राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई By राजेश कुमार2023-10-02

19693

02-10-2023-


उन्नाव। राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के पावन अवसर पर जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों, शासकीय भवनों एवं शैक्षणिक संस्थानों में प्रभात फेरी, स्वच्छता जागरूकता रैली, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ रैली, एक युद्व नशे के विरूद्व, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गोष्ठियां, रक्तदान शिविर आदि विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान शैक्षणिक संस्थानों में गाॅधी जीवन दर्शन पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी, वहीं सभी ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में अभियान चलाकर साफ-सफाई का कार्य कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
कलेक्टेट में आयोजित गाॅधी जयन्ती समारोह में महात्मा गाॅधी व शास्त्री जी के चित्र पर डीएम श्रीमती अपूर्वा दुबे सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित किये गये तथा गाॅधी जी के प्रिय भजन ’’वैष्णव जन तो तैने कहिए जी, पीर पराई जाने रे’’ एवं ’’रघुपति राघव राजा राम’’ की मनमोहक रामधुन का सामूहिक गायन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा गाॅधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला गया। डीएम ने इस मौके पर कहा कि आज का दिन हम सबके लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इस दिन हमारे देश की दो महान विभूतियों का जन्म हुआ है। इन्हीं की वजह से आज हमें गर्व से जीवन जीने का मौका मिला है। इसके लिए हम अपने महापुरूषों के सदैव ऋणी रहेंगे। उन्होने कहा कि अंग्रेजों से आजादी दिलाकर हमारे महापुरूषों ने हमें एक सुन्दर भविष्य दिया है, हमे महापुरूषों द्वारा सुझाए गये रास्ते पर चलकर एक अच्छे एवं समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करना है। हम सभी बहुत सौभाग्यशाली है जो हमे स्वतंत्र भारत में जीने का अवसर मिला है। हम सभी को अपने पद व अपनी क्षमता के अनुसार निर्भीकता व निरन्तरता के साथ कार्य करना चाहिए। हमे किसी भी प्रकार का भेद-भाव नही करना चाहिए। सभी लोग अपने कार्य व व्यवहार से अपनी पहचान बनायंे और सच्ची निष्ठा से कार्य करें। अपनी जीवन शैली में गाॅधी दर्शन को ढालंे, यही हम सबकी बापू को सच्ची श्रृद्धान्जलि होगी। इस मौके पर एडीएम (वि/रा0) नरेन्द्र सिंह ने कहा कि गाॅधी जी ने पूरे विश्व को सत्य एवं अहिंसा का पाठ पढ़ाया। समाज के प्रति गाॅधी जी का दृष्टिकोण हर वर्ग के उत्थान का था। वह नशा मुक्त भारत चाहते थे, क्योंकि नशा शरीर को नष्ट करने के साथ-साथ अर्थतन्त्र को तोड़ता है एवं सामाजिक स्तर को भी गिराता है। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विकास कुमार सिंह ने कहा कि गाॅधी जी की कथनी और करनी में अन्तर नही था। वह दूसरों को वही कार्य करने के लिए प्रेरित करते थे, जिस पर वह स्वयं अमल करते थे। 
गाॅधी जयन्ती के अवसर पर जनपदवासियों को स्वच्छता, बालिका शिक्षा एवं नशामुक्ति का सन्देश देने के उद्देश्य से कलेक्टेट परिसर से जिलाधिकारी द्वारा बालिका जागरूकता रैली एवं एक युद्ध नशे के विरूद्ध अभियान को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा जिला अस्पताल में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारम्भ किया। 
इस अवसर पर नगर मजिस्टेट अरूणमणि तिवारी, डिप्टी कलेक्टर अतुल कुमार सहित समस्त कलेक्टेट भवन में स्थित कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article