छठ महापर्व में खरना का विशेष महत्व By विष्णु सिकरवार 2023-11-18

19923

18-11-2023-


प्रसाद में बनता है गुण और चावल की खीर 

आज डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे व्रती महिलाएं

आगरा। आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत हो गई है. चार दिन तक चलने वाला ये पर्व बेहद खास होता है। छठ पूजा के लिए काफी दिनों पहले से ही तैयारी शुरू हो जाती हैं। छठ पूजा के दूसरे दिन छठी मैया के लिए प्रसाद तैयार होता है, इस दिन को खरना कहा जाता है। छठ पूजा पर खरना का विशेष महत्व होता है. छठ पूजा के दिन घर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है. कहा जाता है जिस घर में जगह गंदगी होती है। वहां पर छठी मैया का वास नहीं होता है, इसलिए छठ पूजा के दौरान घर को गंदा न होने दें. इस व्रत में साफ-सफाई का खास ख्याल रखा जाता है। पूर्वांचल सांस्कृतिक सेवा समिति के अध्यक्ष शंभु नाथ चौबे छठ पूजा समिति कैलाश घाट अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा ने बताया कि 19 नवंबर को छठी मां के भक्त डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देगे तथा 20 को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पर्व का समापन होगा दोनों दिन एडीशनल कमिश्नर केशव देव चौधरी नगर आयुक्त अमित खंडेलवाल जीएसटी कमिश्नर अमित श्रीवास्तव मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे।

होगा भंडारे का आयोजन

कैलाश घाट अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा ने बताया कि कैलाश घाट पर छठ पर्व पर विशाल भंडारे और मां की महिमा के गुणगान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसका शुभारंभ एडिशनल कमिश्नर केशव देव चौधरी करेंगे विशिष्ट अतिथि नगर आयुक्त अमित खंडेलवाल जीएसटी कमिश्नर मौजूद रहेंगे।


साफ सफाई का व्रती ने रखा ध्यान


 पूर्वांचल छठ पूजा महोत्सव समिति महिला सभा अध्यक्ष मालती चौवे सरोज पाठक चुनमुन मिश्रा सुजाता पाठक राखी मिश्रा सीमा मिश्रा संगीता चौरसिया ने बताया कि खरना के दिन व्रत का प्रसाद तैयार किया जाता है, जिसको लेकर साफ-सफाई का काफी ख्याल रखा जाता है, व्रती के साथ-साथ घर के दूसरे सदस्य भी प्रसाद बनाने में मदद करते हैं।

खरना का प्रसाद गुण और चावल की खीर 

छठ पूजा में जुटी संगीता चौरसिया स्वीटी ठाकुर  ने बताया कि छठ पूजा के दूसरे दिन प्रसाद बनाया जाता है, घर की महिलाएं इस दिन व्रत रखती हैं. प्रसाद में गुड़ और चावल की खीर बनाई जाती है। व्रत रखने वाली महिलाएं सूर्य देव को जल देकर ही इस प्रसाद को ग्रहण करती हैं. फिर घर के बाकी सदस्यों में इसे बांट दिया जाता है. माना जाता है कि छठ पर्व की असली शुरुआत इसी दिन से होती है।

खरना का महत्व अनमोल 

गायत्री मधूसुदन सिटी पार्ट एक के निवासी राहुल चौरसिया और संगीता चौरसिया ने बताया कि छठ पर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है। उसके बाद आता है खरना का दिन, माना जाता है इस दिन ही छठी मैया का आगमन घर में होता है. इस विशेष दिन प्रसाद में गुड़ और चावल का खीर बनता है। व्रती इस खीर को खाकर व्रत की शुरुआत करते हैं. करीब 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा जाता है और जब तक उगते सूर्य को अर्घ्य नहीं दिया जाता ये कठिन व्रत जारी रहता है।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article