तीन राज्यों में भाजपा के प्रचंड बहुमत पर अमेठी के भाजपाइयों ने मनाया जीत का जश्न By असद हुसैन2023-12-03

20058

03-12-2023-


गौरीगंज अमेठी। रविवार 3 दिसंबर को हुए चार राज्यों के मतगणना में तीन राज्यों में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुमत से भाजपा की विजय पर अमेठी जनपद के भाजपायों में खुशी की लहर दिखाई दी। वहीं विपक्ष निराश नजर आया भाजपायों में उत्साह इस कदर है कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गिरीश शुक्ला ने लोगों के बीच मिठाई बांटते हुए कहा कि देश की जनता को मोदी सरकार को भरोसा है 2024 में 450 प्लस के साथ एक बार फिर भाजपा इतिहास रचेगी और मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि अमेठी की जनता को अमेठी सांसद स्मृति इरानी पर पूरा भरोसा है 2024 में हम सभी इतिहास रचेंगे और अमेठी से अमेठी की दीदी स्मृति इरानी को प्रचंड मोहब्बत से दोबारा जीता कर दिल्ली में बनने वाली भाजपा सरकार में मोदी जी को एक तोहफा एक कमल अमेठी से भी देंगे। उन्होंने कहा कि देश का सर्वांगीण विकास करने वाले, अंतरराष्ट्रीय पटल पर देश की विशेष छवि बनाने वाले, भारत को विश्व गुरु के पद पर अग्रसर करने वाले, जम्मू कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति करने वाले, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण कराने वाले, पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक कराने वाले, मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के दंश से निजात दिलाने वाले, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ही देश की जनता को पूर्ण भरोसा है। उन्होंने कहा सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी राजनैतिक पार्टी है जो परिवारवाद, जाति-वाद और वंशवाद की राजनीति से दूर है, भारतीय जनता पार्टी का नारा सबका साथ सबका विकास और सबका सम्मान है। गरीबों, महिलाओं का हित भाजपा में ही निहित है उन्होंने कहा किसानों को ससम्मान किसान सम्मन निधि देने वाली भाजपा सरकार लगातार देश के करोड़ों परिवार को निशुल्क राशन उपलब्ध करा रही है, जो की आगे 5 वर्षों तक भी अनवरत जारी रहेगी, सबसे ज्यादा गरीबों को आवास भाजपा की सरकार में मिला है, करोड़ पात्र परिवारों को शौचालय का लाभ भाजपा सरकार में मिला है। स्वच्छ भारत मिशन, हर घर नल योजना जैसी अत्यंत महत्वपूर्ण योजनाएं भाजपा सरकार में फलीभूत हुई है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में आज देश में ऐसी-ऐसी सड़के हैं जो कभी विदेशों में दिखाई देती थे सिक्स लाइन, फोर लाइन, एक्सप्रेस वे जैसे कई मार्गों का निर्माण भाजपा सरकार में हुआ है जन धन योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम किसान योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम आवास योजना जैसी दर्जनों विकास की योजनाएं मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही है। उन्होंने कहा देश में मजबूती के साथ बिकास का बुनियादी ढांचा मजबूत हो रहा है, आज पूरा विश्व भारत की तरफ टकटकी लगाए हुए देख रहा है पूरे विश्व के उद्योगपति भारत में निवेश करने को लालायित है ऐसे में हम सभी का भी फर्ज बनता है कि एक कमल अमेठी से भी खिलाकर 2024 में दिल्ली भेजें जिससे राष्ट्र के विकास में राष्ट्र के नवनिर्माण में हमारी भी अहम भूमिका हो अमेठी की भी अहम भूमिका हो। उन्होंने कहा कभी अमेठी परिवार वाद और वंशवाद के लिए जानी जाती थी लेकिन आज पूरे विश्व में अमेठी अपने विकास के लिए जानी जाती है उन्होंने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा को प्रचंड बहुमत प्राप्त होने पर सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी के रूप में उभरने पर मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जनता का आभार व्यक्त किया और राष्ट्र के निर्माण में इन राज्यों की अहम भूमिका निभाने पर राज्य के लोगों को बधाई दी मिठाई खिलाकर लोगों का मुंह मीठा कराया, खुशी का इजहार किया। इस जीत को लोकतंत्र की जीत बताया, विकास की जीत बताया, भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत बताया, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जनता की जीत बताया।इस दौरान प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र शुक्ला, मंडल अध्यक्ष शंकर बक्स सिंह, सोशल मीडिया जिला संयोजक प्रशांत शुक्ला, मीडिया विभाग जिला सहसंयोजक सुशील कुमार मिश्रा, अशोक टेलर, पत्रकार मनोज त्रिपाठी, मंडल महामंत्री उदय नारायण मिश्रा, मंडल महामंत्री देवेंद्र प्रताप सिंह, सेक्टर संयोजक पंकज त्रिपाठी, प्रेम नारायण मिश्रा, सोशल मीडिया जिला टीम सदस्य सुनील कौशल सिंटू, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article