वीरांगना देवी का 166वा शौर्य दिवस एवं महाराजा बिजली पासी की मूर्ति की 20वा स्थापना दिवस मनाया गया By मोहम्मद फहीम2023-12-07
सम्बंधित खबरें
- महिला के साथ छेड़छाड़ व मकान पर कब्जा करने के आरोपी की गिरफ्तारी
- पुलिस ने गुम हुआ मोबाइल फोन मालिक को लौटाया
- साइबर क्राइम सेल ने शिकायतकर्ता के फ्रॉड से निकाले गए 99,892 रुपये वापस कराए
- रेडक्रॉस सोसाइटी ने 1303 स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित किए, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया शुभारंभ
- अलीगंज पुलिस ने दो व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में किया गिरफ्तार
07-12-2023-
सोहावल अयोध्या। पासी कल्याण परिषद द्वारा महाराजा बिजली पासी का किला बढई का पुरवा सहादतगंज अयोध्या में वीरांगना देवी का 166वा शौर्य दिवस एवं महाराजा बिजली पासी की मूर्ति की 20वा स्थापना दिवस मनाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीयुत जगदीश पूर्व अपर जज मुख्य वक्ता माताफेर पूर्व अपरायुक्त डॉक्टर अशोक कुमार कैथल प्रोफेसर अर्थशास्त्र विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय डॉक्टर जयकरण पूर्व सलाहकार लोक स्वास्थ्य नई दिल्ली । श्री सुरेश चंद्र अध्यक्ष भारतीय नागरिक सेवा समिति लखनऊ विशिष्ट अतिथि श्रीयुत मोतीलाल कश्यप पूर्व चीफ मैनेजर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया ।रमाशंकर भारतीय डिप्टी डायरेक्टर एंप्लॉयमेंट ।राम अभिलाष सरोज महामंत्री पासी समाज विवाह कल्याण समिति उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर दिया गया। तत्पश्चात वीरांगना ऊदा देवी, महाराजा बिजली पासी, महाराजा लाखन पासी, महाराजा सुहेलदेव पासी के चित्र पर मल्यार्पण किया गया। इसी समय महाराजा बिजली पासी के किले पर भी माल्यार्पण मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि के अलावा अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।श्री गंगाराम गायक सांस्कृतिक मंत्री द्वारा अतिथियों का स्वागत गीत के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्ति मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्री राम अवध वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा कार्यक्रम का संचालन श्री राम अवध महामंत्री द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा अपने उत्बोधन में वीरांगना ऊदा देवी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि इस देश की आजादी में अन्य समाज के लोगों के साथ साथ- पासी समाज का बहुत बड़ा योगदान है ।प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 की लड़ाई में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था ।भारतीय सैनिकों द्वारा किए गए 6 हमले में एक हमले में अवध की शासक बेगम हजरत महल स्वयं मौजूद थी ,और वह युद्ध के संचालक पर कड़ी निगाह रखे हुए थी ।पासी योद्धा वीरांगना ऊदा देवी लखनऊ के सिकंदर बाग में एक अज्ञात वीरांगना के रूप में अपनी गौरव गाथा रचा था। सिकंदर बाग के अंदरूनी हिस्से के बीचो-बीच पीपल का एक बहुत बड़ा घना पेड़ था ।उसके नीचे ठंडे पानी के बहुत से मिट्टी के मटके रखे हुए थे जब सिकंदर बाग में हुए युद्ध में रक्तपात का अंत हुआ तो बहुत से सिपाही अपनी प्यास बुझाने पीपल के नीचे ठंडी छांव का आनंद लेने के लिए इकट्ठा हुए थे। इस पीपल के पेड़ के नीचे सेना की 53वी और 93वी फौजी टुकड़ी के बहुत से जवान मरे हुए पड़े थे ।लेकिन एक स्थान पर कैप्टन डासन का ध्यान गया कि इन मृत सिपाहियों के जिस्म के घाव से विदित होता है कि उनकी मृत्यु ऊपर से चलाई गई गोलियों से हुई है। कैप्टन डासन शीघ्र ही उस पीपल की छाया से बाहर निकाला और उसने क्यूकर वालेस को इस उद्देश्य से बुलाया कि वह पीपल पर देखे की वहां तो कोई नहीं है। उसने कहा कि यूरोपीय सिपाहियों की मौत रण क्षेत्र में आमने-सामने से चली गोलियों से न होकर पेड़ के ऊपर बैठे किसी व्यक्ति के द्वारा चलाई गई गोली से हुई है ।वालेस के पास उसकी भरी हुई बंदूक थी सावधानीपूर्वक पीछे हटते हुए पेड़ पर बैठे व्यक्ति की तलाश उसने शुरू की तत्काल ही उसने कैप्टन डासन से कहा मैंने उसे देख लिया और अपनी बंदूक तानते हुए। यह कहते हुए उसने गोली चला दी। उसकी गोली चलते पीपल से किसी व्यक्ति का शरीर नीचे गिरा व्यक्ति लाल रंग की जैकेट और गुलाबी रंग की पेंट पहना था उसे व्यक्ति के नीचे गिरने से जब झटका के साथ जैकेट खुल गई तो पता चला कि पेड़ से गिरने वाली व्यक्ति पुरुष नहीं एक महिला थी। दो पिस्टल लिए हुए यह महिला एक पिस्टल खाली थी तथा दूसरी में गोलियां भरी हुई थी उसकी आधी जेब में भी गोलियां भरी हुई थी ।इस प्रकार वालेस को पश्चाताप हुआ उसने कहा कि यदि मुझे मालूम होता यह औरत है तो मैं हजार बार मर जाता लेकिन उसे नुकसान नहीं पहुंचता। यह महिला कोई और नहीं वीरांगना ऊदादेवी थी। बेगम हजरत महल आजादी के संघर्ष में अपने पति के बंदी बना लिए जाने के पश्चात महिलाओं की फौज तैयार की थी जिसका सेनापति ऊदा देवी को बनाया था ऊदा देवी उजियारी गांव की रहने वाली थी इनका ससुराल नाम जगराना था।पति का नाम मक्का पासी था ।वह भी हजरत महल की फौज में सिपाही थे ,जो चिनहट में अंग्रेजों से लड़ते-लड़ते वीरगति को प्राप्त हुए थे । प्रतिशोध का बदला लेने के लिए वीरांगना ऊदा देवी ने यह कृत किया था। इतिहासकारो द्वारा हमारे इतिहास को दबाया गया है । 16नवंबर 1857 में आज के ही दिन 36 अंग्रेज सिपाहियो को सिकंदरा बाग पर स्थित बाग में पीपल के पेड़ पर चढ़कर मौत के घाट उतारा था। श्री सुरेश चंद्र ने पासी जाति के पतन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपनी अदूरदर्शिता के कारण ही यह जाति पतन की ओर चली गई है ।तत्कालीन शासको द्वारा इनके साथ जुल्म अत्याचार किए गए। आज भी अवध प्रांत के 22 जिले ऐसे हैं जहां पसियो की बहुतायत है ,और उनके किले खंडहर के रूप में विद्यमान है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज के लोगों द्वारा दो प्रमुख बातें रखी गई पहला वीरांगना ऊदा देवी के नाम से उत्तर प्रदेश सरकार एक बड़ा अस्पताल बनवाये जहां गरीबों जरूरतमंदों का निशुल्क इलाज हो तथा दूसरा वीरांगना ऊदा देवी के शौर्य दिवस /शहादत दिवस 16 नवंबर को प्रत्येक वर्ष प्रदेश सरकार राजपत्रित अवकाश घोषित करें ,जिससे इस समाज के वीरांगना का जन-जन में प्रचार प्रसार हो सभी समाज के लोग वीरांगना के इतिहास को जाने तथा पासी समाज का गौरव स्थापित हो । कार्यक्रम में खिरौनी नगर पंचायत की चेयरमैन श्रीमती रेशमा भारती व अतिथि के रूप में पधारे सभी लोगों को गुलदस्ता व शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष द्वारा आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को समाप्त करने की घोषणा की गई। कार्यक्रम में संगठन के निम्न पदाधिकारी उपस्थित रहे सर्व श्री चंद्रबली जी संरक्षक,लल्लन,राम अवध महामंत्री, कोषाध्यक्ष ,हनुमान प्रसाद कल्याण मंत्री, सोहनलाल अतिरिक्त मंत्री ,गुरु प्रसाद सांस्कृतिक मंत्री, साहब सरन विधि सलाहकार ,संजय कुमार संगठन मंत्री,गुरप्रसाद उप मंत्री ,राज्यपाल मंत्री सोहावल, विजय कुमार अध्यक्ष सोहावल तहसील, माता फेर ब्लॉक अध्यक्ष अमानीगंज, रामदीन तहसील अध्यक्ष मिल्कीपुर ,अरविंद कुमार ब्लॉक अध्यक्ष हैरिंगटनगंज शिवराम तहसील अध्यक्ष सदर श्याम बाबू मंत्री तहसील सदर आदि लोग उपस्थित रहे।
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article