भाजपाई सभासदों द्वारा अनियमित ढंग से एस्टीमेट बनवाकर हाई मास्ट लाइट का टेंडर निरस्त कराए जाने की मांग कमिश्नर से By शाहिद सिद्दीकी 2023-12-20

20187

20-12-2023-


रुदौली (अयोध्या) अपर आयुक्त अजयकांत सैनी ने तहसील व नगर पालिका परिषद रुदौली का शीतकालीन निरीक्षण किया। निरीक्षण में अपर आयुक्त ने कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका अधूरी होने और खतौनी का मूल्य एकल खिड़की पर नहीं लिखे जाने पर नाराजगी जताई। नगर पालिका रुदौली में अधिशासी अधिकारी को कार्यलाय में नियमित न बैठने पर फटकार लगाई। मालूम हो कि तहसील में आयुक्त का शीतकालीन निरीक्षण मंगलवार को प्रस्तावित था। आयुक्त के न आने पर अपर आयुक्त ने तहसील और नगर पालिका परिषद का निरीक्षण किया। नगर पालिका पहुंचने पर समाजवादी पार्टी की सभासद बीना बानों पत्नी बचऊ जौहरी, नाजरीन बानो, प्रीति यादव, शहनाज बानो, ने कुछ सभासदों  द्वारा अनियमित ढंग से हाई मास्ट लाइट का एस्टीमेट बनवाकर टेण्डर कराए जाने को लेकर आयुक्त के समक्ष अपनी नाराजगी का इजहार किया। इस दौरान समाजवादी सभासदों ने कमिश्नर को संबोधित एक ज्ञापन अपर आयुक्त को सौंपतें हुए बताया कि अनियमित ढंग से किए गए उक्त टेण्डर की जांच कराकर निरस्त कराए जाने की मांग गयी थी, परन्तु अभी तक न तो टेण्डर निरस्त किया गया है और न ही उनके शिकायती पत्र पर कोई करवाई हो सकी है। सपाई सभासदों ने अपर अयुक्त से इसके अलावा नगर पालिका परिषद रुदौली के विद्युत कर्मचारी की देखरेख में एस्टीमेट बनवा कर जो हाईमास्ट खराब है, उनकी रिपेयरिंग कराए जाने की कार्यवाही किये जाने की भी मांग की। सभासदों ने अपर आयुक्त को बताया कि उनके द्वारा उपरोक्त समस्याओं को लेकर नगर पालिका में शिकायत दर्ज कराई गई जा चुकी है। इसके अलावा जिलाधिकारी अयोध्या को भी खत लिखकर शिकायत की गई है,परन्तु इसके बाद भी अभी तक उनके शिकायती पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है। सभासदों ने अपर अयुक्त से उक्त समस्या को प्राथमिकता के तौर पर निराकरण करायें जाने की मांग की। नगर पालिका रुदौली में निरीक्षण के दौरान सभासदों ने ईओ के नगर पालिका कार्यालय में प्रतिदिन न आने और नगर क्षेत्र में रात्रि प्रवास न करने की शिकायत की। इस पर अपर आयुक्त ने ईओ को फटकार लगायी और उन्हें रात्रि निवास करने के साथ-साथ प्रतिदिन कार्यालय पर मौजूद रहने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम अंशिका दीक्षित, एसडीएम न्यायिक अनामिका श्रीवास्तव, तहसीलदार राजेश वर्मा, नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव, नगर पालिका अध्यक्ष जब्बार अली, सभासद ताजद्दीन पप्पू, मो शाहिद भुलई,बचऊ जौहरी, ईओ सुरेश मौर्य आदि मौजूद रहे।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article