भारत युवाओं का देश,2047 तक भारत बनेगा विकसित राष्ट्र-प्रो. बघेल By विष्णु सिकरवार 2024-01-12

20430

12-01-2024-


आगरा। शुक्रवार को एकलव्य स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मा.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती/राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एपीजेएके प्राविधिक विवि लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में,योगी जी द्वारा युवाओं से संवाद,युवाओं को विवेकानंद यूथ अवॉर्ड, अच्छे स्टार्टअप चलाने वाले युवाओं को प्रोत्साहन राशि तथा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत स्मार्ट टैबलेट वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण तथा मा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्धघाटन समारोह तथा संबोधन का सजीव प्रसारण उपस्थित लोगों, कोच तथा खिलाड़ियों द्वारा देखा व सुना गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मा. केन्द्रीय मंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में सर्व प्रथम राष्ट्रीय युवा दिवस पर मा. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी का लखनऊ से तथा मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का नासिक से कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। तत्पश्चात मा. केंद्रीय मंत्री बघेल  ने एकलव्य स्टेडियम में उपस्थित आमजन,कोच तथा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी तथा वीर प्रसूता माता जीजाबाई की जन्म जयंती के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित करने को मा. प्रधानमंत्री मोदी जी तथा मुख्यमंत्री योगी जी को नमन करता हूं, मा. मंत्री ने कहा कि जिस देश का जैसा युवा होता है वैसा ही वह देश बनता है। अपनी बात स्पष्टता से समझाते हुए कहा युवा नशे की गिरफ्त में होगा तो देश भी नशेबाज, युवा विकसित व शक्तिशाली तो देश भी विकसित व शक्तिशाली बनता है। भारत युवाओं का देश है, उन्होंने उपस्थित युवा शक्ति का आह्वान करते हुए कहा कि देश को विकसित राष्ट्र बनाने का बोझ आपके कंधों पर है। मा. मंत्री ने स्वामी विवेकानंद के कथन को याद रखने को कहा कि उठो, जागो, और तब तक लक्ष्य का पीछा करो जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए। मा. मंत्री ने कहा कि हम सुधरेंगे, युग सुधरेगा, आप अपने से शुरुआत कीजिए जहां भी जिन परिस्थितियों, हालात में रहें देश सेवा करते रहें। उन्होंने कहा कि हमारे देश की सनातन संस्कृति के संस्कार ऐसे हैं कि स्वामी विवेकानंद के शिकांगो के धर्म सम्मेलन में दो शब्द"मेरे भाई बहनों" कहने भर से लोग अचंभित हो गए उन्होंने अपनी संस्कृति में लेडीज- जेंटलमैन ही सुना था। मा. मंत्री ने सर्वे भवन्तु सुखिन के साथ भारत भवतु सुखिन की बात कही, तथा बताया कि हमारी संस्कृति संस्कार,सबकी इज्जत तथा कल्याण चाहते हैं इसलिए लोग भारत की इज्जत करते हैं। उन्होंने विकसित भारत की बात रखते हुए कहा कि अब देश की काला जादू तंत्र, झाड़ फूंक बाली छवि नहीं बल्कि हम विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था हैं।
हम देश की आजादी के शताब्दी वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर हैं।
भारत ने बारह सौ साल की गुलामी झेली है, मा. मंत्री ने संजय-धृतराष्ट्र व रावण के पुष्पक विमान का प्रसंग का उदाहरण देकर बताया कि टेलीविजन तथा हेलीकॉप्टर की परिकल्पना मूलतः हमारी थी।
मा. मंत्री ने सभी को अधिकार के साथ फंडामेंटल राइट भी याद रखने तथा उनका पालन करने की बात कही तथा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के अंत में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में,उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत आयोजित जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कोच तथा खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकंडन, जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन, दिगंबर सिंह धाकरे, पार्षद गौरव शर्मा, नवीन गौतम सहित बड़ी संख्या में आमजन तथा खिलाड़ी उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article