अल्टा रनर कार्तिक जोशी ने भक्ती में इंदौर को बनाया नम्बर वन By केके सिंह 2024-01-21

20495

21-01-2024-


दुनियां के सब से बड़े उत्सव में  शामिल होने के लिए 14 दिन में 1008 किलोमीटर की दौड़ लगाकर पहुचे अयोध्या

सोहावल अयोध्या। तय समय 14 दिन में मध्यप्रदेश के इंदौर से अयोध्या की 1008 किलोमीटर की यात्रा दौड़ कर पूरी करने वाले धावक कार्तिक जोशी के  अयोध्या पहुंचते ही इंदौर और प्रदेश के प्रतिनिधित्व करने वाले कार्तिक ने भारत की सब से लम्बी धार्मिक दौड़ का रेकॉर्ड बना कर इंदौर मध्य प्रदेश को गौरवान्वित किया । कार्तिक के अनुसार राम लक्ष्मण जानकी वीर हनुमान जी और मेरे स्पॉन्सर पाथ इंडिया ली, अलायंस वेकेशन, ओमैक्स इंडिया ली व  समस्त इंदौर वासियों की कृपा व सहयोग से  इंदौर से अयोध्या की 14 दिन की दौड़ में एमपी, यूपी एवं देश भर के कई जिलों, शहरो, नगर, गावों के सभी राम भक्तों के मिले अभूतपूर्व स्नेह आशीर्वाद से इंदौर से अयोध्या 14 दिन में प्रति दिन 72 किलोमीटर दौड़कर 1008 किलोमीटर की एक दौड़ प्रभु श्री राम के नाम निर्विघ्न  सम्पन्न हुई जो शुक्रवार  18 अक्टूबर शाम 5 बजे पुर्ण हुईं। उन्होंने बताया कि अयोध्या में ( रामलला ) के दर्शन के साथ उन्हें चढ़े हुए भोग और राम नाम लिखा आर्शीवाद स्वरूप गमछा प्राप्त कर जीवन धन्य हो गया । कार्तिक के अनुसार अयोध्या नगरी में प्रवेश करते ही पूरे मार्ग पर जय जय सियाराम का उद्घोष भव्य आतिशबाजी पुष्प वर्षा रात्री 2 बजे तक मीडिया कवरेज, स्वागत, का दौर चलता रहा। प्रभू श्री राम जी की ऐसी असीम कृपा रही की कड़ाके की ठंड, कोहरा, बारिश ऊंचे नीचे मिलो लंबे रास्ते, ब्रिज, फ्लाईओवर, कहीं कहीं अस्त व्यस्त ट्रैफिक से गुजरते हमारे काफिले ने कई तरह की विपरित परिस्थितियों का सामना कर राम जी की कृपा से इस लंबे सफर को कब तय कर लिया पता नहीं चला । कोइ अद्भुत शक्ती ही इस यात्रा को संचालित कर रही थी। इंसान की कोइ बिसात नही की इतनी लंबी दुरी की यात्रा तय कर सके। जगह जगह मिले स्नेह आशीर्वाद अभुतपूर्व प्यार की वजह से दौड़ एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने में विलंब से पहुंच रही थी हम जो निश्चीत दूरी तय करना चाहते थे उस से पिछड़ते जा रहे थे । जिसे अंतिम दो दिन में 35 घंटे बिना सोए लगातर दौड़ते 197 किलोमीटर की दूरी तय कर 14 दीन में 1008 किलोमीटर की दौड़ पुरी करने में सफल रहा। 
मौसम बना कालनेमी
हाड़ कंपा देने वाली ठंड, घना कोहरा, बारिश ने रूकावटे पैदा की लेकीन जब इंदौर में विराजमान रणजीत बाबा का आर्शीवाद लेकर निकला था तब ही तय कर लिया था भले प्राण चले जाए पर दौड़ तय में ही पूरी करूंगा और बाबा का आर्शीवाद हर पल साथ था तो हर रुकावटों पर विजय पा कर आगे बढते गए। 
कहर ढाती दौड़ 
14 दिन सतत दौड़ के बावजूद बेजान शरीर में अयोध्या नगरी में प्रवेश करते ही इतनी ऊर्जा उत्पन हुईं की  अंतिम 15 किलोमीटर का मार्ग मात्र 1 घंटे 12 मिनिट में  पूरा किया। 
संत दर्शन
बिनु हरि कृपा मिले नहि संता।
मार्ग में ओजश्वी दिव्य आभा के संत दर्शन तो हुवे ही कई माता पिता स्वरूप कई वयोवृद्ध ओ का भी स्नेह आशिर्वाद प्राप्त हुआ । प्रभू श्री राम जी को प्रसाद चढ़ाने के लिए लोगो ने सैकडो रुपए दिए दान साथ मे चल रहे कार्तिक के पिता ओमप्रकाश जोशी ने बताया कि मार्ग में मिलते राम भक्तो, राहगीरों ने राम जी को प्रसाद चढ़ाने के लिए सैकडो रुपए दिए। जिसे आज दान पेटी को समर्पित कर दिया जाएगा।वैसे तो कार्तिक सात्विक ही हैफिर भी घर से लेकर गए खाद्य सामग्री पर ही दौड़ पुरी की ।प्रति दिन दौड़ के दौरान 8 से 10 लीटर पानी का उपयोग किया।क्रैंप से बचाव के लिए देशी नुस्को का उपयोग करते रहें।डायट और न्यूट्रीशियन का मैनेजमेंट पिता ओम जोशी ने संभाल रखा था।वही एंबुलेंस और पैरा मेडिकल टीम पुरी तरह अलर्ट पर थी जिसकी आवश्यकता नहीं पड़ी।छोटे भाई 19 वर्षीय हिमांशु जोशी पिता ओम जोशी ने पूरी यात्रा की बाग डोर संभाल रखी थी। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस पैट्रोलिंग टीम गुना से अयोध्या तक साथ रही ।टीम में  अल्ट्रा रनर कार्तिक जोशी पिता ओम जोशी भाई हिमांशू जोशी
अरुण चौधरी (पाथ इंडिया के जनरल मैनेजर )
दोस्त रोशन पाटीदार घनश्याम पाटीदार ( राम रथ ड्राइवर )डॉ. मनीष राय (पेरामेडिकल टीम)राहुल जी (एंबुलेंस)सहित 11लोगों की टीम ने कार्तिक जोशी के इस महा भक्ति पथ पर निरंतर आगे बढ़ने में सहयोग किया।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article