आईडीए अभियान को लेकर विभिन्न विद्यालयों में आयोजित हुए जागरुकता कार्यक्रम By असद हुसैन2024-02-07

20588

07-02-2024-


फाइलेरिया प्लेटफ़ॉर्म के सदस्य कर रहे फाइलेरियारोधी दवा खाने के लिए प्रेरित

केंद्रीय विद्यालय  ने फाइलेरिया को खत्म करने की ली शपथ

अमेठी राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 10 से 28 फरवरी तक सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) अभियान चलेगा जिसके तहत लोगों को फाइलेरियारोधी दवा आइवरमेक्टिन, डाईइथाइल कार्बामजीन और एल्बेन्डाजोल खिलाई जाएगी | इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में स्वयंसेवी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) के सहयोग से बुधवार को सात  विद्यालयों में लगभग 1965 बच्चो के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ | जिला मलेरिया अधिकारी शेषधर द्विवेदी ने बताया कि सीफॉर संस्था ने फाइलेरिया मरीजों का प्लेटफ़ॉर्म बनाया है  और यह मरीज अपने अपने क्षेत्रों में लोगों को फाइलेरियारोधी दवा खाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं | वह अपना खुद का उदाहरण देते हुए लोगों को जागरूक कर रहे हैं | इस मौके पर फाइलेरिया मरीज हनुमान प्रसाद ने बताया कि वह पिछले 05 साल से फाइलेरिया से पीड़ित हैं और दैनिक जीवन में इस बीमारी की वजह से उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है | वह नहीं चाहते हैं कि उनकी तरह अन्य लोग भी इन समस्याओं का सामना करें | उन्होंने दवा न खाकर गलती की है लेकिन अब लोग ऐसा न करें और फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन जरूर करें | इसी क्रम में जगदीशपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय में स्वयंसेवी संस्था प्रोजेक्ट कंसर्न इंटेरनेश्नल (पीसीआई) के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें विद्यालय के सभी  विद्यार्थियों और अध्यापकों ने इस अभियान में अपना सहयोग करने एवं फाइलेरिया से बचाव की दवा खाने की शपथ ली |

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अंशुमान सिंह ने जनपद वासियों से यह अपील करते हुए बताया कि आईडीए के तहत आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाएंगी । यह दवा पूरी तरह सुरक्षित और कारगर है। दो साल से छोटे बच्चों, गर्भवती और गंभीर रूप से बीमार को छोड़कर सभी को यह दवा जरूर खानी है । आशा आपके घर पहुंचें और उस वक्त आपकी मुलाक़ात न हो, तो बाद में उनसे सम्पर्क कर दवा जरूर खाएं। यह आपके और आपके परिवार के लिए बेहद जरूरी है। मच्छर के काटने से होने वाली फाइलेरिया लाइलाज और गंभीर बीमारी है। किसी को हो जाए तो जीवन भर ठीक नहीं होती है और व्यक्ति को दिव्यंग बना देती है | इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि दवा खाली पेट नहीं खानी है | संक्रमण के बाद बीमारी का पता चलने में पांच से 15 साल लग सकते हैं, इसलिए कोई भी जोखिम न लें और न ही कोई बहाना करें, क्योंकि आज का यही बहाना आपको जीवनभर के लिए मुसीबत में डाल सकता है। इसलिए दवाओं का सेवन कर समाज को फाइलेरिया मुक्त बनाएं। दवा खाने के बाद जी मिचलाना, चक्कर आना या उल्टी लगे, तो घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा शरीर में फाइलेरिया के परजीवी होने के कारण हो सकता है, जो दवा खाने के बाद मरते हैं, जिससे इस तरह की प्रतिक्रिया हो सकती है, जो कुछ देर में स्वत: ठीक हो जाती है।
आईडीए अभियान के तहत लगातार तीन साल तक साल में एक बार फाइलेरियारोधी  दवा का सेवन करने से इस बीमारी से बचा जा सकता है । जिसमें विद्यालय प्रधानाचार्य एके गुप्ता व लगभग 250 विद्यार्थी मौजूद रही

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article