गोष्ठी का आयोजन कर हुआ बृहद पौधरोपण का कार्यक्रम By प्रद्युम्न कुमार यादव2024-07-22
सम्बंधित खबरें
- आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज का वार्षिकोत्सव "नक्षत्र 2023 -24" सम्पन्न
- कुर्मी समाज ने महाकुंभ करके कुर्मी समाज का शक्ति प्रदर्शन किया
- भारतीय किसान यूनियन (भानु) द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान चलाया,सैकड़ों किसानों ने की सदस्यता
- हड्डी जोड़ व स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सर्वेश कुमार सिंह ने निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया
- वी स्पार्क हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सर्जरी महा मेले का हुआ शुभारंभ
22-07-2024-
खाली स्थानों पर लगाएं पौधा, करें सुरक्षा : सुरेंद्र चौरसिया
पौधों से करें दोस्ती रखे ख्याल : डॉ शलभ मणि त्रिपाठी
देवरिया। प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के हरित क्षेत्र में बढ़ोतरी के लिए चलाये जा रहे वृक्षारोपण जन आंदोलन-2024 में जनपदवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बड़ी संख्या में पौधारोपण किया। सरकारी संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों, व्यापारिक संगठनों, एनसीसी, एनएसएस, विद्यालयों-कॉलेजों सहित विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक पेड़ माँ के नाम अभियान और पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ के आह्वान पर उत्साहपूर्वक पौधारोपण किया। जनपद में शनिवार को हुए विविध पौधारोपण कार्यक्रमों में 32,81,740 पौधों का रोपण हुआ।
जनपद में कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ छोटी गंडक नदी की तलहटी में स्थित बैकुंठपुर धाम में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। यहाँ सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी, विधायक रामपुर कारखाना सुरेंद्र चौरसिया, नोडल अधिकारी अजय कुमार शुक्ल, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, सीएमओ डॉ राजेश झा तथा डीएफओ जगदीश आर ने पौधारोपण किया। इसके बाद गोष्ठी का भी आयोजन हुआ। गोष्ठी को संबोधित करते हुए पौधारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि बच्चे और युवा पौधों से दोस्ती करें, ख्याल रखे। वृक्ष बनकर यही पौधे उनका ख्याल रखेंगे। पेड़ पर्यावरण के अस्तित्व के लिए आवश्यक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक पेड़ माँ के नाम लगाने का आह्वान किया है। सभी लोग अपनी जिम्मेदारी समझे और एक-एक पौधा जरूर लगाएं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रामपुर कारखाना विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने कहा कि इस बार उनकी विधानसभा क्षेत्र में अभियान के तहत पीपल के पौधे अधिक से अधिक लगाए जा रहे हैं। नदी-नहर के किनारे जहां भी खाली स्थान दिखे पौधा जरूर लगाएं।
पौधारोपण कार्यक्रम के लिए जनपद के नोडल अधिकारी एवं सचिव नगर विकास अजय कुमार शुक्ल ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव को रोकने, पर्यावरण संरक्षण तथा भविष्य की पीढ़ियों की रक्षा के लिए आज पौधा लगाए और उसकी सुरक्षा करें तभी हमारा कल सुरक्षित रहेगा। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि सभी बच्चे एक-एक पौधा जरूर लगाये। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम लगाने के जज़्बे की सराहना की और सभी से अनुरोध किया कि धरती माँ के श्रृंगार और अपनी माँ के सम्मान में पौधा जरूर लगाए। पौधा लगाने और उसकी देखभाल करने को अपनी आदत बनाये। छोटे-छोटे प्रयास से बड़े बदलाव आते हैं।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि पेड़ों की कटाई से पर्यावरण पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। पर्यावरण सुधारने के लिए सभी नागरिक अपनी भूमिका को समझें और योगदान दें। सीडीओ प्रत्यूष पांडेय ने पौधों को लगाने के साथ उसकी देखभाल पर जोर दिया।
प्रभागीय वन अधिकारी जगदीश आर ने बताया कि आज वृक्षारोपण जन अभियान-2024 के अंतर्गत जनपद में 32,81,740 पौधों का रोपण किया गया। पौधरोपण के लिए आमजन में भारी उत्साह दिखा। हरीतिमा एप के माध्यम से सभी पौधों की जियो टैगिंग की जा रही है। रोपित पौधों की सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता होगी। कार्यक्रम के उपरांत सभी स्कूली छात्रों को एक-एक पौधा भेंट किया गया। इस अवसर पर एमएलसी प्रतिनिधि राजू मणि, ब्लॉक प्रमुख पिंटू जायसवाल, डीसी मनरेगा आलोक पांडेय, प्रधान राजकुमार गुप्ता सहित विभिन्न लोग मौजूद थे।
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article