जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक आयोजित By प्रद्युम्न कुमार यादव2024-10-03

21970

03-10-2024-

देवरिया। शारदीय नवरात्रि, विजयादशमी एवं मूर्ति विसर्जन के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को सायं पुलिस लाइंस स्थित प्रेक्षागृह में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से आपसी सौहार्द एवं समन्वय की स्थापित परंपरा के अनुरूप पर्व मनाने का अनुरोध किया।
           डीएम ने विभिन्न दुर्गा पूजा आयोजन समितियों से जुड़े पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंडालों को स्थापित करते समय आम जनमानस की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। दुर्गापूजा पंडालों को सड़कों पर न लगाया जाए। पंडाल की वजह से आवाजाही में किसी भी तरह की असुविधा न हो। डीजे एवं अन्य ध्वनि यंत्रों को निर्धारित ध्वनि सीमा के तहत ही बजाया जाए। साथ ही सभी पंडालों में फायर सेफ्टी के निर्धारित मानकों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये, जिससे किसी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि त्योहारों पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
            जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मूर्ति विसर्जन स्थलों को चिह्नित कर लिया गया है। इन स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग व सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। उन्होंने नवरात्रि पर्व सहित अन्य त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए बिजली, पानी, साफ-सफाई, पंडाल एवं दुर्गा प्रतिमा विसर्जन मार्ग को गड्ढा मुक्त करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। शांति, सुरक्षा, कानून व्यवस्था, त्योहारों का मूल उद्देश्य भंग करने व किसी भी अन्य तरीके ह्वाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम व अन्य किसी सोशल मीडिया पर भ्रामक टिप्पणी करने, अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
                   पुलिस अधीक्षक श्री संकल्प शर्मा ने कहा कि त्योहारों के दौरान सभी संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए जाएंगे। पंडालों एवं मेला स्थलों के निकट पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान मूर्ति की ऊंचाई ज्यादा न रखें, डीजे पर अश्लील गाने न चलाएं एवं शांति के साथ मूर्तियों का विसर्जन करें। मूर्ति विसर्जन स्थल पर गोताखोर तैनात किए जाएंगे। एसपी ने दुर्गा पूजा आयोजन समिति के पदाधिकारियों  से पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का अनुरोध भी किया। इससे लोगों में सुरक्षा का भाव बढ़ेगा। 
      एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक जनपद में लगभग 2,770 पंडाल स्थापित किये जाने की सूचना है। इसके अतिरिक्त प्रतिमा विसर्जन के लिए 13 प्रमुख घाट एवं 53 छोटे स्थल चिन्हित किये गए हैं।
        इस अवसर पर सीएमओ डॉ. राजेश झा, एएसपी दीपेंद्रनाथ चौधरी, एसडीएम/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी, एसडीएम सलेमपुर दिशा श्रीवास्तव, एसडीएम बरहज अंगद यादव सहित विभिन्न अधिकारी एवं बड़ी संख्या में धर्म गुरु तथा दुर्गा पूजा आयोजन समिति के पदाधिकारी मौजूद थे।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article