पुलिस संरक्षण में बुकी जुआ माफिया बेख़ौफ़,,पुलिस अधीक्षक का खौफ समाप्त By लखनऊ का अभिमान2024-10-23

22033

23-10-2024-


सदर कोतवाली क्षेत्र में दो स्थानों पर अचलगंज थाना हल्का तीन में बुकी जुआ खेल संचालित

उन्नाव। बुकी माफियाओं में और चौकियों में तैनात सिपाही पुलिस अधीक्षक के चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देकर खुला संरक्षण देकर बुकी जुआ खेल संचालित किए हुए है सूत्रों मिली जानकारी के मुताबिक किला चौकी क्षेत्र में सबलू बुकी माफिया सिपाही शिवपूजन यादव के नेतृत्व में शाम 8 बजे से खेल शुरू होता है सुबह 5 बजे तक संचालित होता है और सरोसी चौकी क्षेत्र में बनकटा में पुलिस की संरक्षण में रामनेश बुकी माफिया खेल संचालित किए हुए हैं जहां पर प्रतिदिन दिन कई लाख रुपए की हार जीत होती हैं और नए अपराधियों की फसल तैयार हो रही हैं।तथा अचलगंज थाना क्षेत्र के हल्का संख्या 3 में दीवान बृजेंद्र कुमार रावत प्रतिदिन एक हजार की वसूली करके सूरज उर्फ बाबा निवासी मवैया रिंकु ,अजय,निवासी बदरका बुकी जुआ खेल संचालित किए हुए हैं अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस अधीक्षक जो बुकी जुआ, सट्टा,लुटेरों के धुर विरोधी क्या ? कार्यवाही करेंगे या यू ही लोगों में साहब के कार्यशैली की चर्चा बनी हुई हैं।

जनपद में पुलिस अधीक्षक का पदभार जिस दिन से दीपक भूकर ने संभाला था बुकी जुआ माफियाओं, सट्टा माफियाओं,मादक पदार्थ तस्करो,लुटेरों तथा गौवंशी मंशा तस्करों अन्य सभी प्रकार के अपराधियों में खौफ समा गया था जो अपने कारोबार को समेट कर भाग खड़े थे तथा महकमे भी खलबली मच गई थी लेकिन धीरे धीरे लोगों और विभागीय लोगों में खौफ कम होता जा रहा ओर भ्रष्टाचार में डूबने लगे जिससे माफिया और अपराधियों से जुगल बंदी करके अपने अपने कारोबार को फैलाने लगे है जिसका जीतजागत उदाहरण सदर कोतवाली क्षेत्र की किला चौकी और सरोसी चौकी तथा अचलगंज थाना के हल्का संख्या 3 है।
जिसमें किला चौकी क्षेत्र में मात्र चौकी से 400 मीटर की दूरी पर बुकी जुआ माफिया सबलू घर के अंदर संचालित करता जो बुकी जुआ खेल वाले मकान सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर लगवा कर प्रत्येक गली में कैमरे लगवाकर निगाह बनी करवाता है जिसका संरक्षण चौकी का सिपाही शिवपूजन यादव करता है क्योंकि यह माफिया रात के अंधेरे में बुकी जुआ खिलवाता है इस लिए बेखौफ होकर संचालित करता चला आ रहा है वहीं चौकी सरोसी क्षेत्र में बनकटा के पास रामनरेश नाम का व्यक्ति पुलिस से मिला कर दिन में बुकी जुआ संचालन करता है जबकि थाना अचलगंज क्षेत्र के हल्का संख्या 3 में जगह बदल बदल कर बुकी जुआ माफिया सूरज उर्फ बाबा निवासी मवैया, रिंकु, अजय निवासी बदरका सिपाही बृजेंद्र कुमार रावत के संरक्षण में संचालित बुकी जुआ संचालित करते हैं जो प्रति दिन के हिसाब के अनुसार एक हजार रुपए का भुगतान करते हैं।अब ऐसे में साहब पर निर्भर हैं कि सिपाहियों और बुकी जुआ माफियाओं पर किस तरह से अंकुश लगाते हैं या नहीं ?



बाक्स 

क्या बोले सीओ 


उन्नाव। बीघापुर सीओ ऋषि कांत शुक्ल ने कहा सिपाही और बुकी जुआ माफियाओं पर बहुत जल्द कार्यवाही होगी और किसी भी प्रकार कानून के विरुद्ध कार्य करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।


बाक्स
घर के भेदी लंका ढाय तो जांच होने पर भी जिम्मेदारों के हाथ क्या लगेगा

उन्नाव।जिम्मेदारों को विभाग ने सीओजी मोबाइल जारी कर रखे जिनके रिचार्ज और इंटरनेट का भी भुगतान किया जाता हैं जिसपर प्रदेश के सीएम ने भी आदेशित कर रखा है कि पत्रकारो नजदीकिया बनाकर रखे तथा सोसल मीडिया पर पैनी नजर रखते हुए गंभीरता से लेकर जांच कर कार्यवाही करे लेकिन जब घर के भेदी लंका ढाय तो जांच होने पर भी जिम्मेदारों के हाथ क्या लगेगा।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article