सचिव, डालसा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ विधान से समाधान कार्यक्रम, महिलाओं को बताए गए उनके अधिकार By फहीम सिद्दीकी2024-12-21
सम्बंधित खबरें
- समाधान दिवस तहसील महाराजगंज में 31 शिकायतों में चार का मौके पर हुआ निस्तारण
- पीसीएस परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी। लगभग 6 हजार परीक्षार्थी 15 केंद्रों पर देंगे परीक्षा। बायो मैट्रिक अटेंडेंस के बाद मिलेंगे प्रवेश
- नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। सुबह-सुबह स्कूली नाबालिक छात्रों को मोटरसाइकिल पर फरत्ता भरते देखा जा रहा
- दो बाइक सवारो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई घटना के दौरान बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई
- अंबेडकर पर शाह की टिप्पणी से सपाइयों का जोरदार प्रदर्शन
21-12-2024-
बाराबंकी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के मंशानुरूप एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के समन्वय से तथा उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं पंकज कुमार सिंह जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में शनिवार को सभागार, विकास खण्ड देवां, बाराबंकी में विधान से समाधान कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्लाक स्तर पर महिलाओं के हितार्थ विधिक जागरूकता कार्यक्रम श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से रिसोर्स पर्सन कुरैशा खातून व हरिहर सिंह के द्वारा प्रतिभाग किया गया। श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिलाओं के अधिकारों के बारें में विस्तार से बताया गया और उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया, शिविर का उदेद्श्य यह कि महिलाएं यदि अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहेगी तो यदि कोई समस्या आती है तो उनका निराकरण करने के लिए वो पहले से जागरूक रहेंगी। इसके अतिरिक्त किसी भी अपराध कारित होने के उपरान्त पुलिस किसी महिला को रात में गिरफतार नही कर सकती तथा महिला को गिरफतार करते समय महिला पुलिस की आवश्यकता होती है। महिलाएं अपनी शिकायतों के समाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी द्वारा फ्री विधिक सेवाये प्रदान की जाती यदि किसी प्रकार महिलाओं के अधिकारों का उल्लघंन होता है तो वह अपने शिकायती प्रार्थना पत्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी दे सकती है, महिलाएं भी पुरूषों की तुलना में कम कमजोर नही होती है। इसके अतिरिक्त केन्द्र स्तर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, राज्य स्तर पर उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ, जिला स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी एवं तहसील स्तर तहसील विधिक सेवा समिति का संचालन किया गया है जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा समय-समय पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है जिसमें सुलह-समझौता के आधार पर निस्तारित होने वाले मामलों का निस्तारण आसानी से कराया जा सकता है तथा समय-समय पर आमजनमानस को जागरूक करने हेतु विधिक जागरूकता एवं साक्षरता का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा किया जाता है तथा महिलाओ को सरकार द्वारा चलायी जा रही हेल्पलाइन नं0 के बारे अवगत कराया गया।
कुरैशा खातून रिसोर्स पर्सन द्वारा महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे एसिड हमला, बलात्कार, अपहरण, किसी भी प्रकार यौन हमला, मानव तस्करी, कू्ररता, पाक्सो अधिनियम, गर्भवस्था अधिनियम व पी0सी0पी0एन0डी0टी0 अधिनियम, कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न व उससे बचने के उपाय के बारें मे बताते हुये महिलाओं को जागरूक किया गया। यह भी बताया गया कि ऐसा होने पर शिकायत कहां दी जा सकती है।
श्रीमती हरिहर सिंह रिसोर्स पर्सन के द्वारा भारतीय संविधान और फैक्ट्री अधिनियम के तहत महिलाओं के लिए समान कार्य के लिए समान वेतन महिलाओं तथा सामान्य जन के हितार्थ सरकारी योजनाओं के संबंध में व सम्पत्ति में महिलाओं के अधिकार, घरेलू हिंसा अधिनियम, भरण-पोषण अधिनियम आदि के बारे में महिलाओं को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर नेहा शर्मा खंड विकास अधिकारी देवां द्वारा सरकार द्वारा महिलाओं के हित चलायी गयी योजनाओं के बारे मे बताया गया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कुरैशा खातून के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर राधेश्याम पाल सहायक विकास अधिकारी,शिव कुमार सिंह ग्राम विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी गीता देवी इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सौरभ शुक्ला, मो0सलमान, मोहित कुमार वर्मा, मोहित कुमार प्रजापति व काफी संख्या में महिलायें उपस्थित रही।
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article