मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ-2025 की तैयारियों की समीक्षा की By शहजान अब्बास 2024-12-31
सम्बंधित खबरें
31-12-2024-
लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद प्रयागराज में महाकुम्भ-2025 की तैयारियों को लेकर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने महाकुम्भ में प्रत्येक तीर्थयात्री और पर्यटक की सुरक्षा और सुविधा को प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता बताते हुए कहा कि महाकुम्भ में सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है, चाहे वह भारतीय हो, विदेशी, प्रवासी भारतीय हो या प्रयागराजवासी।
मुख्यमंत्री ने बैठक में महाकुम्भ के दौरान आपदा प्रबंधन, साइबर सुरक्षा, अग्निशमन, घाट सुरक्षा, और आपातकालीन चिकित्सा तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से इंटेलिजेंस की प्रणाली को सुदृढ़ करने और महाकुम्भ के दौरान एंटी ड्रोन सिस्टम का प्रभावी इस्तेमाल करने की बात की। मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ के नाम पर चल रही फर्जी वेबसाइट्स और ऐप्स की पहचान कर कार्रवाई करने के साथ-साथ आम जनता को इस बारे में जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने अराजक तत्वों द्वारा महाकुम्भ के नाम पर वसूली करने की घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने सभी विभागों से कार्यों की प्रगति की रिपोर्ट ली और खासकर स्ट्रीट वेन्डर, ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा चालकों का पुलिस सत्यापन तेजी से पूरा करने को कहा। उन्होंने प्रयागराज आने वाले सभी अंतर्जनपदीय मार्गों पर ट्रैफिक प्रबंधन को व्यवस्थित करने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, सोशल मीडिया पर फैलने वाली फेक न्यूज को नियंत्रित करने की आवश्यकता पर जोर दिया और उन लोगों को जवाब देने की बात की जो भारतीय संस्कृति और परंपराओं के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं।मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने मुख्यमंत्री को बताया कि सभी प्रमुख अखाड़ों और संस्थाओं को भूमि आवंटन का कार्य पूरा हो चुका है और अन्य संस्थाओं को आवंटन कार्य जारी है। मुख्यमंत्री ने संतों की भावनाओं का सम्मान करने की बात करते हुए अधिकारियों को संतों के साथ निरंतर संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने अगले तीन दिनों में अरैल क्षेत्र में नया स्नान घाट तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, महाकुम्भ में 550 शटल बसों को 05 जनवरी से क्रियाशील करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने दिव्यांग, बुजुर्ग और महिलाओं के लिए अतिरिक्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की बात कही। सभी प्रमुख स्नान पर्वों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी, इसके लिए सभी प्रबंध करने को कहा गया है।
अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को महाकुम्भ के लिए की गई तैयारियों के बारे में जानकारी दी, जिसमें 28 पांटून पुल, 520 किलोमीटर चकर्ड मार्ग, 610 साइनेज, 494.30 किलोमीटर पेयजल पाइपलाइन, 54,700 स्ट्रीट लाइट, 176 किलोमीटर ड्रेनेज लाइन, 3,305 बेड मेला के लिए आरक्षित करना आदि शामिल हैं।मुख्यमंत्री ने सभी कार्यों को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए और स्वच्छ महाकुम्भ-स्वच्छ प्रयागराज की परिकल्पना को साकार करने के लिए सभी प्रयागराजवासियों, संतगण और नागरिकों से सहयोग का आह्वान किया। साथ ही, उन्होंने अतिक्रमण मुक्त प्रयागराज बनाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए।
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article