तहसील खेरागढ़ में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न By विष्णु सिकरवार2025-03-01

22431

01-03-2025-


प्रकरण संज्ञान में होते हुए कार्यवाही न करने वाले अधिकारियों पर होगी सख्त कार्यवाही – जिलाधिकारी

एक मार्च 2025 से जनपद के सभी कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू, सभी पत्रावलियां ऑनलाइन भेजने के निर्देश

आगरा। तहसील खेरागढ़ में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।
भूमि विवाद से जुड़ी शिकायतों पर विशेष ध्यान देते हुए जिलाधिकारी ने राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट किया कि शिकायतकर्ता से संपर्क कर शिकायत के समाधान की स्थिति से अवगत कराया जाए और निस्तारण आख्या पोर्टल पर अपलोड की जाए।
संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 128 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों में विद्युत, पेंशन, राशन, भूमि विवाद, चकरोड निर्माण, नाली निर्माण, अवैध अतिक्रमण जैसी समस्याएं शामिल थीं।
राजस्व विभाग की 56, पुलिस विभाग की 26, विकास विभाग की 27 और अन्य विभागों (शिक्षा, पेंशन, राशन, विद्युत आदि) से संबंधित 19 शिकायतें दर्ज की गईं।
तहसील दिवस के दौरान फरियादी हुकुम सिंह ने गूल खुदवाने की शिकायत प्रस्तुत की। इस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी खेरागढ़ को शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शिकायत के निस्तारण को लेकर संतुष्ट हुकुम सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को अपने खेत में लगे बेर भेंट किए।
जिलाधिकारी ने बताया कि एक मार्च 2025 से जनपद के सभी कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू कर दी गई है। कलेक्ट्रेट, नगर निगम और विकास प्राधिकरण में यह प्रणाली पहले से लागू है। अब सभी विभागाध्यक्षों को एनआईसी से अपनी आईडी और डिजिटल सिग्नेचर प्रमाणपत्र (DSC) तैयार कराना अनिवार्य होगा।
उन्होंने निर्देश दिए कि जो कार्यालय अभी तक गो-लाइव नहीं हुए हैं और भौतिक रूप से पत्रावलियां भेज रहे हैं, उनकी कोई भी पत्रावली अब स्वीकृत नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने कार्यालय में समय से मौजूद रहकर शिकायतें सुनें और अधिकतम मामलों का मौके पर ही निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गंभीरता से निस्तारण किया जाए। यदि कोई अधिकारी संज्ञान में आने के बाद भी आवश्यक कार्यवाही नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) शुभांगी शुक्ला, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार खेरागढ़, नायब तहसीलदार खेरागढ़, उप निदेशक कृषि पी.के. मिश्रा, उपायुक्त मनरेगा रामायन यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी मनीष कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article