Back to homepage

Latest News

कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाला अमौनी का मेला सकुशल सम्पन्न

कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाला अमौनी का मेला सकुशल सम्पन्न732

👤19-11-2021-


मवई अयोध्या  विकास खण्ड मवई के अन्तर्गत ग्राम अमौनी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर महन्त संतोष भारती की याद में गोमती नदी के तट पर लगने वाला विशाल मेला सकुशल सम्पन्न हो गया।करीब एक किमी0 की परिधि में इस मेले में भारी भीड़ जमा थी।मेले में आये श्रद्धालुओ ने गोमती नदी में स्नान कर पूजा अर्चना की तथा महन्त संतोष भारती की समाधि पर फेरी लगा कर मन्नतें मांगी।ज्ञात हो कि अमौनी मेले के लिये क्षेत्र वासियों को काफी उत्सुकता रहती है।मेला लगने से दो दिन पूर्व ही अमौनी के आसपास गांवों में लोगों के यहाँ रिश्तेदारों तथा मित्रों का आना जाना शुरू हो जाता है।इस मेले में क्षेत्र वासियों के अलावा समीपवर्ती जनपदों अमेठी, सुलतानपुर,बाराबंकी तथा रायबरेली से हजारों की संख्या में श्रद्धालु भी शामिल होते हैं।यह मेला प्रातः 8 बजे शुरू होता है जो दिन भर चलता है।मेले में भीड़ का आलम यह था कि मेले से तीन किमी0 पहले से ही सड़क जाम हो गयी थी।मेला क्षेत्र से पांच सौ मीटर पहले ही बैरीकेडिंग कर दी गयी थी।बैरीकेडिंग पर उप निरीक्षक अशोक कुमार तथा रूदौली कोतवाली के सिपाही अशोक यादव तैनात थे।पुलिस कर्मी बैरीकेडिंग के आगे दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों को आगे जाने नही दे रहे थे। उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह गोमती नदी के किनारे नाव से आने जाने वाले मेलार्थियों पर नजर रख रहे थे।मेले में स्थानीय पुलिस के अलावा थाना पटरंगा, रूदौली,खंडासा के अलावा डेढ़ दर्जन पी ए सी के जवान मेले में तैनात थे।चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात थे। प्रभारी निरीक्षक मवई विश्वनाथ यादव एस एस आई राम चेत यादव पुलिस बल के साथ घूम घूम कर मेले का जायजा ले रहे थे।मेले में उप निरीक्षक सुजीत कुमार मौर्या शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये सिपाहियों के साथ गश्त करते रहे। मेले में तीन बच्चे  बिछड़ गये थे जिन्हें मेले में बने खोया पाया केंद्र पर पहुंचाया गया।मेला सकुशल सम्पन्न हो जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।प्रधान प्रतिनिधि परमानन्द शुक्ला ने श्रद्धालुओं को जलपान कराया। मेले में विधायक राम चन्द्र यादव,कांग्रेस नेता दयानन्द शुक्ला,मुस्लिम राजपूत वेलफेयर के मण्डल प्रभारी आफताब आलम,भाजपा नेता महेंद्र पाण्डेय, प्रधान रामपुर जनक राजेश यादव,जैनुल आब्दीन,जन्नू मिश्रा,आनन्द शुक्ला आदि लोग मेला पहुंच कर महन्त सत्यभारती से आशीर्वाद लिया।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-11-2021-



मवई अयोध्या  विकास खण्ड मवई के अन्तर्गत ग्राम अमौनी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर महन्त संतोष भारती की याद में गोमती नदी के तट पर लगने वाला विशाल मेला सकुशल...

Read Full Article
भागवत कथा सुनने से धुलता है जीवन का पाप- ओमानंद

भागवत कथा सुनने से धुलता है जीवन का पाप- ओमानंद546

👤17-11-2021-

सोहावल अयोध्या ।सोहावल क्षेत्र के ग्राम महोली निवासी उदय भान सिंह व उनके बेटे संजय प्रताप सिंह द्वारा आयोजित आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कथा व्यास ओमानंद जी महाराज ने कहा भागवत कथा सुनने से मानव जीवन के समस्त पाप धुल जाते है।  पूज्य ओमानंद जी महाराज ने भागवत कथा के दौरान कहा जहां पर भगवत कथा होती है। वहां सभी देवी देवताओं का वास होता। देवता भागवत कथा में पहुंचकर कथा रसपान करते हैं। भागवत कथा मैं सतयुग, द्वापर,त्रेता और कलयुग सहित चारों युग समाहित है। इसलिए मानव जीवन कल्याण के भागवत कथा श्रवण बहुत जरूरी है। भागवत कथा के दौरान कृष्ण व रुक्मणी के विवाह का प्रसंग सुन श्रोता भाव विभोर हो उठे। कथा के दौरान यजमान उदयभान सिंह व उनकी पत्नी शैल कुमारी सिंह के अलावां विधायक शोभा सिंह चौहान, प्रतिनिधि डा. अमित सिंह चौहान,दीपचंद्र सिंह, मंशाराम सिंह,पूर्व प्रधान बृजेन्द्र नारायण सिंह, गंगा प्रसाद सिंह, राम प्रसाद सिंह,हरिश्चंद्र सिंह, अखंड प्रताप सिंह, गुड्डू सिंह, देव मुनि महाराज,सोभेन्द्र प्रताप सिंह,ऋतु सिंह, ममता सिंह, लक्ष्मी सिंह, संगीता सिंह,सरोजिनी सिंह,बबिता सिंह, अथर्व सिंह सेंगर,सक्षम,निशित कुमार व अदम्य,कमलेश  सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-11-2021-


सोहावल अयोध्या ।सोहावल क्षेत्र के ग्राम महोली निवासी उदय भान सिंह व उनके बेटे संजय प्रताप सिंह द्वारा आयोजित आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कथा व्यास ओमानंद...

Read Full Article
गुरु पूर्णिमा पर गंगा घाटों के किनारे आस्था का सैलाब, श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

गुरु पूर्णिमा पर गंगा घाटों के किनारे आस्था का सैलाब, श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी495

👤24-07-2021-

डलमऊ रायबरेली,गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गंगा घाटों के किनारे आस्था का सैलाब टूट पड़ा। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई इसके बाद गुरु का दर्शन करके आशीर्वाद लिया।शनिवार की सुबह से ही गंगा घाटों पर भारी भीड़ जमा होने लगी थी। पुलिस की ओर से लगाई गई व्यवस्था पूरी तरह से धड़ाम हो गई। जिले के डलमऊ,गेगासो, घाट पर हजारों श्रद्धालु पहुंचे तो पूरी दुनिया पूरी तरह से तार तार हो गए। भक्तों ने गंगा में स्नान किया इसके बाद मंदिर और गुरु के आश्रम में जाकर दर्शन-पूजन किया। कई स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया। किसी ने फल किसी ने अन्य किसी ने धन वितरण करके धूमधाम से गुरु पूर्णिमा का त्यौहार मनाया। खास बात यह रही कि गंगा घाटों पर स्नान के लिए पहुंचे महिला पुरुष और बच्चे किसी ने भी मुंह पर मास्क नहीं लगाया था। भारी भीड़ के आगे सभी व्यवस्थाएं फेल हो चुकी थी।

🕔बलवंत कुमार

24-07-2021-


डलमऊ रायबरेली,गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गंगा घाटों के किनारे आस्था का सैलाब टूट पड़ा। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई इसके बाद गुरु का दर्शन...

Read Full Article
गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया

गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया789

👤24-07-2021-

सोहावलअयोध्या। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अयोध्या में रही धूम अयोध्या के हर मंदिरों में दूरदराज से भक्तगण पहुंचकर किए अपने अपने गुरु के दर्शन वहीं सुरक्षा व्यवस्था के किये गए पुख्ता इंतजाम ।
अयोध्या नयेघाट स्थित  तुलसीदास छावनी मंदिर में हर साल की भांति इस साल भी गुरु पूर्णिमा का पर्व कोविड-19 को देखते हुए मनाया गया। इस दौरान मंदिर के महंत जनार्दन दास ने बताया कि इस साल कोरोना काल के चलते  सीमित दायरे में मंदिर में गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया पूजा अर्चना के साथ भंडारे का आयोजन हुआ, आज का दिन गुरु  शिष्य के लिये बहुत अहम माना गया है गुरु के मार्गदर्शन के रास्ते पर चलकर ही शिष्य सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ता है, आज के दिन सभी शिष्य अपने अपने गुरु से आशीर्वाद लेकर जीवन में आगे बढ़े। 
वहीं दूसरी तरफ राम जन्मभूमि के  पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा की गुरु का सम्मान करना चाहिए उनके आशीर्वाद से जीवन के सभी कार्य सफल होते हैं। गुरु और शिष्य की परंपरा सदियों से चली आ रही है इसे शिष्य बनाए रखें गुरु के द्वारा बताए गए मार्ग पर  चलकर ही शिष्यों का कल्याण होगा। गुरु अपने ज्ञान से शिष्य के सभी  दोषो को दूर कर  बाहर निकालने वाला मार्गदर्शक भी होता है।

🕔 मोहम्मद फहीम संवाददाता

24-07-2021-


सोहावलअयोध्या। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अयोध्या में रही धूम अयोध्या के हर मंदिरों में दूरदराज से भक्तगण पहुंचकर किए अपने अपने गुरु के दर्शन वहीं सुरक्षा व्यवस्था...

Read Full Article
सावन की दूसरी सोमवारी आज, भोले बाबा का नहीं हो पाएगा दर्शन

सावन की दूसरी सोमवारी आज, भोले बाबा का नहीं हो पाएगा दर्शन806

👤12-07-2020-बलिया: आज श्रावण मास का दूसरा सोमवार है। पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए घोषित प्रतिबंध की वजह से भक्तों को एक बार फिर शिवालयों में जलाभिषेक करने का सौभाग्य नहीं मिल पाएगा। शहर के विभिन्न मंदिरों का कपाट पिछले तीन जुलाई से ही बंद चल रहा है। लिहाजा श्रद्धालुगण चाह कर भी भगवान भोले नाथ का दर्शन-पूजन नहीं कर पा रहे हैं। लोग घर पर ही शिव-पार्वती का पूजन-अर्चन करने को मजबूर हैं। पिछले एक पखवारे से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में हो रही लगातार वृद्धि को देखते जिला प्रशासन ने तीन जुलाई से दस जुलाई तक प्रतिबंध घोषित किया था जिसे बाद में बढ़ा कर 21 जुलाई तक कर दिया गया है। यही नहीं नगर समेत ग्रामीणांचलों के विभिन्न मंदिरों में लगने वाली भीड़ को देखते हुए भी विभिन्न शिव मंदिरों के कपाट को बंद कर दिया गया है। इसके चलते शहर के प्राचीन बालेश्वर मंदिर व भृगु मंदिर में श्रद्धालु दर्शन पूजन को नहीं जा पा रहे हैं। सावन मास में खासकर सोमवार को इन मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगती थी। पर इस बार कोरोना महामारी के चलते सन्नाटा छाया पसरा हुआ है। लगभग यही स्थिति जिले के प्रसिद्ध शिवालयों यथा कारो स्थित कामेश्वार धाम, छितेश्वर नाथ मंदिर छितौनी, जिगिरसंड स्थित सिद्धेश्वर नाथ मंदिर व असेगा स्थित शिव मंदिर पर पहले सोमवर को भी श्रद्धालुओं की काफी कम संख्या देखने को मिली थी। इस दौरान इक्का-दुक्का लोग ही भगवान शिव का दर्शन-पूजन करते देखे गये थे। एक बार फिर प्रतिबंध के चलते शिव भक्तों को बाबा के दर्शन पूजन से निराश होना पड़ेगा। जबकि सावन माह में भगवान शिव के जलाभिषेक का विशेष महत्व बताया गया है। त्योहारों का महीना कहलाने वाला यह माह शिव को समर्पित माना जाता है। इस लिए शिव कृपा प्राप्त करने के लिए भक्तजन इस मास में सच्चे मन से शिवाराधना करते हैं।
🕔 एजेंसी

12-07-2020-बलिया: आज श्रावण मास का दूसरा सोमवार है। पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए घोषित प्रतिबंध की वजह से भक्तों को एक बार फिर शिवालयों में जलाभिषेक करने का सौभाग्य नहीं मिल पाएगा।...

Read Full Article
2022 तक के लिए स्थगित हो सकता है T20 World Cup ! तीन में से एक विकल्प ये भी

2022 तक के लिए स्थगित हो सकता है T20 World Cup ! तीन में से एक विकल्प ये भी572

👤15-05-2020-
नई दिल्ली। कोविड 19 महामारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को टाला जा सकता है। आइसीसी की बैठक 28 मई को होना है और इस बैठक मे हिस्सा लेने वाले बोर्ड सदस्यों में से एक ने कहा कि इस टूर्नामेंट को टालने पर विचार किया जा सकता है। उस सदस्य के मुताबिक कोरोना महामारी की वजह से टी20 वर्ल्ड कप पर सस्पेंस बरकरार है और सीए यानी क्रिकेट ऑस्ट्रेेलिया भी आइसीसी के इस प्रस्ताव का समर्थन कर सकता है। बताया जा रहा है कि 2022 तक अब इस टूर्नामेंट को टालने पर विचार किया जा सकता है। टी20 वर्ल्ड कप इस साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जाना है। आइसीसी की बोर्ड समिति की बैठक से पहले क्रिकेट समिति की बैठक होगी। इस बैठक में क्रिस टेटली की अगुआई में आईसीसी की प्रतियोगिता समिति वर्ल्ड कप को लेकर कई विकल्प सामने रखेगी।  बोर्ड के सदस्य ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि हम आइसीसी की प्रतियोगिता समिति से तीन विकल्प की अपेक्षा कर रहे हैं। पहला विकल्प ये है कि 14 दिन के आइसोलेशन पीरियड के साथ टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हो जिसमें दर्शकों को आने की अनुमति मिले। इसमें दूसरा विकल्प ये है कि मैच खाली स्टेडियम में कराए जाएं और तीसरा विकल्प ये है कि टूर्नामेंट को 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया जाए। बोर्ड की बैठक में आइसीसी अध्यक्ष शशांक मनोहर को लेकर चर्चा होगी, लेकिन मुख्य मसला टी20 वर्ल्ड कप ही होगा। सूत्र ने बताया कि अगर ये टूर्नामेंट 2022 में होता है तो इससे आइसीसी को कोई ज्यादा घाटा नहीं होगा। अगर टी20 वर्ल्ड कप टल जाता है तो आइपीएल 2020 के होने की संभावना बढ़ जाएगाी। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आइपीएल के बाद जा सकती है।  उन्होंने कहा कि अगर टी20 वर्ल्ड कप अपने तय वक्त पर कराया जाता है तो बहुत बड़ी संख्या में लोगों को आइसोलेशन में रखना होगा। इसमें टीमों के 16 खिलाड़ियों के अलावा स्टाफ और बड़ी संख्या में ब्रॉडकास्टिंग से जुड़े लोग होंगे जो बहुत ही खर्चीला साबित हो सकता है। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित किए जाने का ज्यादा असर सीए पर भी नहीं हो

🕔 एजेंसी

15-05-2020-
नई दिल्ली। कोविड 19 महामारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को टाला जा सकता है। आइसीसी की बैठक 28 मई को होना है और इस बैठक मे हिस्सा लेने वाले बोर्ड सदस्यों...

Read Full Article
कई घंटे भूखे रहने के बाद कभी न खाएं ये 5 चीजें, फूड पॉयजनिंग का खतरा

कई घंटे भूखे रहने के बाद कभी न खाएं ये 5 चीजें, फूड पॉयजनिंग का खतरा938

👤29-03-2020-
कई घंटे भूखे रहने के बाद कभी न खाएं ये 5 चीजें, सेहत पर आ सकती है मुसीबत तेज भूख लगने पर हमारे पास जो भी उपलब्ध होता है, हम खा लेते हैं लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट की मानें, तो आपको तेज भूख के समय कुछ चीजें खाने से परहेज रखना चाहिए वरना आपका हाजमा खराब होने के साथ आपको कई बीमारियां भी जकड़ सकती है। अमरूद 
अमरूद एक ऐसा फल है, जिसे अलग-अलग स्थितियों में खाने पर अलग-अलग परिणाम देखने को मिलते हैं यानी अगर आप सर्दियों में सुबह के वक्त खाली पेट अमरूद खाएंगे, तो आपको पेट दर्द की शिकायत हो सकती है। वहीं, गर्मी में खाली पेट अमरूद खाएंगे, तो यह फायदा देता है। ऐसे में आपको खाली पेट अमरूद नहीं खाना चाहिए।सेब 
सर्दियों में खाली पेट सेब खाने से बीपी बढ़ सकता है, अगर सुबह सबसे पहले यानी बिना कुछ खाए आप सेब खा लेते हैं, तो इस दिक्कत का सामना आपको करना पड़ सकता है लेकिन गर्मी में आप खाली पेट सेब खा सकते हैं। टमाटर
टमाटर की तासीर गर्म होती है। इसे आप सर्दी के मौसम में तो खाली पेट खा सकते हैं लेकिन गर्मी के मौसम में ऐसा करने पर पेट में या सीने में जलन की समस्या हो सकती है। आपको सुबह के समय टमाटर खाने से परहेज करना चाहिए।चाय-कॉफी 
चाय या कॉफी को खाली पेट पीने से बचना चाहिए।आप चाय या कॉफी को बिस्किट, ब्रेड के साथ ले सकते हैं लेकिन खाली पेट या तेज भूख लगने पर सिर्फ चाय-कॉफी न लें, इससे आपके पेट में गैस बन सकती है।दही 
बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें दही फायदे की जगह पर हानि पहुंचा देती है।ऐसे में दही को सुबह के समय खाली पेट खाने से बचना चाहिए, वर्ना आपकी सेहत बिगड़ सकती है।
🕔 एजेंसी

29-03-2020-
कई घंटे भूखे रहने के बाद कभी न खाएं ये 5 चीजें, सेहत पर आ सकती है मुसीबत तेज भूख लगने पर हमारे पास जो भी उपलब्ध होता है, हम खा लेते हैं लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट की मानें, तो आपको...

Read Full Article
कोरोना फैलने से रोकने के लिए यह तरीका कैसे है कारगर

कोरोना फैलने से रोकने के लिए यह तरीका कैसे है कारगर870

👤25-03-2020-
कोरोना वायरस ने दुनिया भर में कहर बरपाया हुआ है। ऐसे में कोरोना से बचने और इसके संक्रमण से बचने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में 14 दिन सेल्फ आइसोलेशन में रहकर इस बीमारी को रोकने की बात शुरू से कही जा रही है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे 14 दिन की कैलकुलेशन क्या है? पहले यह समझें- सेल्फ आइसोलेशन क्या है?
सेल्फ-आइसोलेशन का मतलब है अपने आप को बाकी दुनिया से काट लेना। सेल्फ आइसोलेशन के दौरान आपको घर पर रहना होता है। काम पर, स्कूल और सार्वजनिक जगहों पर जाने की मनाही होती है। इसके साथ ही आपको पब्लिक ट्रांसपोर्ट या टैक्सी के इस्तेमाल से भी बचना होता है। 
सेल्फ-आइसोलेशन के दौरान ऐसे हवादार कमरे में रहना चाहिए जिसमें एक खिड़की हो और इसे खोला जा सके। साथ ही, दूसरे लोगों को इस घर में नहीं आने देना चाहिए। ये चीजें कुछ सामान्य समझदारी वाले कदमों में आती हैं। जैसे कि अगर आपको रोजमर्रा के सामान, दूसरी खरीदारी या अन्य दवाइयों की जरूरत है तो मदद मांगें।14  दिन के सेल्फ आइसोलेशन के पीछे यह है कैलकुलेशन 
ऐसे हर व्यक्ति को जो कोरोना वायरस से प्रभावित इलाके में होकर आए हैं, या जिनका संपर्क इस वायरस से प्रभावित किसी शख्स से हुआ है, उन्हें पहले ही 14 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में जाने के लिए कहा जाता रहा है। दुनियाभर में 14 दिन के क्वारंटाइन (quarantine) यानी एकांतवास के पीछे की कैलकुलेशन यह है कि इस बीमारी के लक्षण आने में ज्यादातर मामलों में 6 दिन लगते हैं और अगले 8 दिन तक संक्रमित व्यक्ति घातक स्तर पर संक्रमण फैला सकता है यानी बीमारी के लक्षण उजागर होने के पहले के 6 दिन और लक्षण उजागर होने के बाद के 8 दिन, मतलब 6+8=14 दिन।
किसी व्यक्ति में Covid-19 के लक्षण इस वायरस के उनकी बॉडी में एंट्री करने के 2 से 14 दिन के बीच नजर आते हैं। साथ ही यह भी देखा गया कि सिंप्टम्स आने के बाद 8 से 10 दिन तक व्यक्ति कॉन्टेजियस रहता है। इसके बाद उसके जरिए इंफेक्शन होने के चांस लगभग खत्म हो जाते हैं।
किसी व्यक्ति में 14वें दिन इस बीमारी के लक्षण नजर आए हैं और अगले 8 से 10 दिन वह व्यक्ति कॉन्टेजियस रहनेवाला है तो कुल मिलाकर एक संक्रमित व्यक्ति 22 से 24 दिन तक इस बीमारी को फैलाने की क्षमता रखता है।
🕔 एजेंसी

25-03-2020-
कोरोना वायरस ने दुनिया भर में कहर बरपाया हुआ है। ऐसे में कोरोना से बचने और इसके संक्रमण से बचने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में 14 दिन सेल्फ आइसोलेशन...

Read Full Article
बच्चों की किडनी हेल्दी रखने के लिए याद रखना जरूरी हैं ये पांच नियम

बच्चों की किडनी हेल्दी रखने के लिए याद रखना जरूरी हैं ये पांच नियम573

👤20-03-2020-
वयस्कों में किडनी की बीमारी आम है और बच्चों द्वारा सीखी गई कई आदतें उनके बड़े होने के साथ ही किडनी के स्वास्थ्य की स्थिति निर्धारित कर सकती हैं। आप अपने बच्चे को कम उम्र से ही अपने किडनी की रक्षा करने में मदद कर सकते हैं।
www.myupchar.com से जुड़ी एम्स की डॉ. वीके राजलक्ष्मी का कहना है कि स्वास्थ्य संबंधी कई स्थितियां किडनी को प्रभावित करती हैं। इन स्थितियों की रोकथाम करके किडनी की बीमारी होने से बचाव किया जा सकता है। बच्चे के भविष्य में भी किडनी स्वस्थ बनीं रहे, इसलिए इन पांच बातों का ध्यान रखें :नियमित व्यायाम, गतिविधि या कोई खेलनियमित व्यायाम और शारीरिक गतिविधि बच्चे को बेहतर महसूस करने तथा उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं। शारीरिक गतिविधि बच्चे के शरीर के कई हिस्सों को स्वस्थ रखने में मदद करती है, जिसमें उनकी हड्डियां, मांसपेशियां, हृदय और किडनी शामिल हैं। बच्चे के शेड्यूल में अधिक शारीरिक गतिविधि को शामिल करने के कई तरीके हैं। यह पता लगाना भी महत्वपूर्ण है कि उन्हें कौन सी गतिविधियां पसंद हैं। खास बात यह है कि इसे मजेदार बनाए रखें। स्क्रीन टाइम में टेलीविजन,  स्मार्टफोन, टैबलेट और कम्प्यूटर शामिल हो सकते हैं। कोशिश करें कि बच्चें इन डिवाइस के साथ कम से कम समय गुजारें।चीनी कम करेंबच्चे जब बड़े हो जाते हैं, तब बहुत अधिक चीनी मधुमेह का खतरा बढ़ा सकती है। हाई ब्लड शुगर भी उनके किडनी पर दबाव डाल सकती है। मधुमेह वयस्कों में किडनी की विफलता का प्रमुख कारण है। इसलिए बच्चे में चीनी के सेवन को जूस और स्पोर्ट्स ड्रिंक जैसे पेय पदार्थों को कम कर सकते हैं। शुगरी स्नैक्स और सीरियल्स से भी यथासंभव बचना चाहिए। कई अन्य खाद्य पदार्थों में भी अतिरिक्त चीनी मिलाई जाती है, जैसे कि ब्रेड और टोमैटो सॉस। इसलिए चीनी सामग्री के लेबल की जांच जरूर करें।खूब पानी पिएंशर्करा युक्त पेय के बजाय पानी देना चीनी पर कटौती करने का एक अच्छा तरीका है। पानी किडनी की अच्छी सेहत के लिए महत्वपूर्ण है और किडनी को यूरिन के रूप में खून से अपशिष्ट पदार्थों को निकालने में मदद करता है। यह सुनिश्चित करें कि बच्चे पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। डिहाइड्रेशन को रोकने के लिए पर्याप्त पानी होना महत्वपूर्ण है, खासकर बच्चों के लिए। हल्के डिहाइड्रेशन से बच्चे थका हुआ महसूस कर सकते हैं। अधिक गंभीर डिहाइड्रेशन सामान्य शारीरिक कार्यों को बाधित कर सकता है और बहुत गंभीर डिहाइड्रेशन से किडनी खराब हो सकती है।नमक कम करेंशरीर को कार्य करने के लिए सोडियम की आवश्यकता होती है, लेकिन बहुत अधिक सोडियम हानिकारक हो सकता है। सोडियम के कारण शरीर में पानी की मात्रा बढ़ जाती है। यह अतिरिक्त संग्रहित पानी रक्तचाप बढ़ा सकता है और रक्त वाहिकाओं व किडनी सहित शरीर के विभिन्न हिस्सों को तनाव दे सकता है। बच्चों के बड़े होने पर उच्च रक्तचाप किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है। उच्च रक्तचाप वयस्कों में किडनी की विफलता का दूसरा प्रमुख कारण है। उच्च रक्तचाप भी हृदय रोग और स्ट्रोक का खतरा बढ़ाता है। नमकीन स्नैक्स के सेवन में कटौती करना चाहिए। प्रोसेस्ड फूड और फास्ट फूड में भी उच्च मात्रा में सोडियम होता है और इन्हें भी सीमित करना चाहिए।स्वस्थ वजन बनाए रखेंहर किसी को ऊर्जा, हीट इन्सुलेशन और शरीर के अन्य कार्यों के लिए शरीर में वसा की आवश्यकता होती है। यह बच्चों के लिए विशेष रूप से जरूरी है। हालांकि, बहुत अधिक वसा और कैलोरी से वजन बढ़ सकता है। शरीर में बहुत अधिक वसा और वजन होने से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। मधुमेह, किडनी रोग, हृदय रोग और अन्य समस्याओं के लिए उसका जोखिम अधिक होता है। कुछ अध्ययनों से पता चला है कि बचपन का मोटापा समय के साथ किडनी की बीमारी के उच्च जोखिम से जुड़ा हुआ है। स्वस्थ वजन बनाए रखने से मधुमेह और उच्च रक्तचाप सहित कई स्वास्थ्य समस्याओं को रोकने या नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है। एक स्वस्थ आहार और अच्छे पोषण की आदत डालें।
🕔 एजेंसी

20-03-2020-
वयस्कों में किडनी की बीमारी आम है और बच्चों द्वारा सीखी गई कई आदतें उनके बड़े होने के साथ ही किडनी के स्वास्थ्य की स्थिति निर्धारित कर सकती हैं। आप अपने बच्चे को कम उम्र...

Read Full Article
कोरोना से जुड़ी ये हैं कुछ टॉप वायरल अफवाहें, जानें क्या है WHO की लोगों को सलाह

कोरोना से जुड़ी ये हैं कुछ टॉप वायरल अफवाहें, जानें क्या है WHO की लोगों को सलाह371

👤20-03-2020-
लोगों के दिलों में कोरोना वायरस को लेकर दहशत इतनी बढ़ गई  है कि वे इस संक्रमण को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कई अफवाहों पर आसानी से विश्वास करने लगे हैं। ऐसी अफवाहों से होने वाली टेंशन से लोगों को बचाने के लिए डब्लूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन ) ने कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में फैले कुछ वायरल मिथक की सच्चाई बताने की कोशिश की है। हो सकता है इन वायरल अफवाहों के बीच कुछ ऐसी भी अफवाहें हो जिन्हें अब तक आप भी सच ही मान रहे हों। ऐसी ही अफवाहों के बीच आइए जानते हैं आखिर क्या है विश्व स्वास्थ्य संगठन की लोगों को सलाह।गर्म मौसम में नहीं फैल सकता कोरोना?
कोरोना से फैली दहशत के बीच एक अफवाह सुनने को मिल रही है कि तापमान बढ़ने और मौसम के गर्म होने पर कोरोना वायरस खुद खत्म हो जाता है। इसलिए व्यक्ति को दिन में कई बार गुनगुने पानी से नहाना चाहिए। 
सच- डब्लूएचओ की मानें तो कोरोना का वायरस कहीं भी, किसी भी क्षेत्र में फैल सकता है। कोरोना संक्रमण का पर्यावरण या फिर किसी जलवायु से कोई संबंध नहीं है। तापमान बढ़ने से कोरोना के विषाणु का प्रभाव कम होगा या नहीं इसकी पुष्टि अभी तक किसी भी वैज्ञानिक ने नहीं की है। निमोनिया की दवाइयों से रोका जा सकता है कोरोना वायरस?
निमोनिया के टीके जैसे न्यूमोकोकल वैक्सीन और हीमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी वैक्सीन से कोरोना के वायरस नहीं मरते हैं। इसके पीछे वजह यह है कि कोरोना वायरस अभी वैज्ञानिकों के लिए बिल्कुल नया और अलग है। इसे रोकने के लिए उन्हें खास इसी वायरस के लिए टीका बनाना होगा। अल्कोहल या फिर क्लोरीन के छिड़काव से मिलेगी राहत?
अल्कोहल या क्लोरीन फर्श पर कीटाणुओं को मारने का काम कर सकते हैं और ये दोनों ही कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रभावी उपाय नहीं हैं। कोरोना के वायरस को हैंड ड्रायरसे खत्म किया जा सकता है?
जिन लोगों को यह लगता है कि वो कोरोना वायरस को हैंड ड्रायर की मदद से खत्म कर सकते हैं वे गलत हैं। कोरोना वायरस को खुद से दूर रखने के लिए डब्लूएचओ ने व्यक्ति को अपने हाथों को अल्कोहल मिश्रित साबुन या हैंड वॉश से अच्छे से धोने की सलाह दी है। कोरोना वायरस मच्छर के काटने से फैलता है?
कोरोना वायरस किसी मच्छर के काटने से फैलता है या नहीं, अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। कोरोना वायरस एक श्वसन वायरस है जो मुख्य रूप से एक संक्रमित व्यक्ति के खांसने-छींकने, उसकी लार की बूंदों के माध्यम से या नाक से दूसरे व्यक्ति को फैलता है। इस वायरस से खुद को बचाने के लिए अपने हाथों को बार-बार अल्कोहल वाले हैंड वॉश से अच्छे से रगड़कर साफ करें। इसके अलावा, खांसी और छींकने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ निकट संपर्क से बचें।अल्ट्रावायलेट लाइट की मदद से कोरोना को खत्म किया जा सकता है?
बता दें, अल्ट्रावायलेट लाइट स्टरलाइजर का प्रयोग नहीं करना चाहिए। अल्ट्रावायलेट लाइट के अधिक प्रयोग से त्वचा जल सकती है। लहसुन खाने से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सकता हैय़
लहसुन खाने से व्यक्ति को सेहत से जुड़े कई फायदे मिलते हैं। लहसुन में रोगाणुरोधी गुण मौजूद होने से यह शरीर को कई रोग लगने से बचाता है। बावजूद इसके अभी तक ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला है कि लहसुन खाने से लोगों को कोरोनोवायरस से बचाया जा सका है।खारे पानी से नाक साफ करने से कोरोना को रोका जा सकता है?
ऐसा नहीं कहा जा सकता कि खारे पानी से रोजाना नाक साफ करके आप खुद को कोरोना वायरस से बचा सकते हैं। हालांकि ऐसा करने से आपको सामान्य सर्दी से काफी हद तक जल्दी ठीक होने में मदद मिल सकती है। संक्रमित लोगों का पता लगाने में थर्मल स्कैनर कितने प्रभावी हैं?
थर्मल स्कैनर्स उन लोगों का पता लगाने में प्रभावी हैं, जिनमें कोरोनो वायरस के संक्रमण की वजह से बुखार जैसे लक्षण नजर आने लग गए हैं। हालांकि, ये उन लोगों का पता नहीं लगा सकते जो संक्रमित हैं लेकिन अभी तक उनमें बुखार जैसे लक्षण नहीं देखे गए हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि संक्रमित लोगों के बीमार होने और बुखार के विकसित होने से पहले 2 से 10 दिन लगते हैं।
🕔 एजेंसी

20-03-2020-
लोगों के दिलों में कोरोना वायरस को लेकर दहशत इतनी बढ़ गई  है कि वे इस संक्रमण को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कई अफवाहों पर आसानी से विश्वास करने लगे हैं। ऐसी अफवाहों से...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article