Back to homepage

Latest News

मनकेंड़ा में आयोजित चलो गांव की ओर अभियान में पहुंची कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य

मनकेंड़ा में आयोजित चलो गांव की ओर अभियान में पहुंची कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य458

👤10-04-2025-


जन चौपाल में ग्रामीणों से किया संवाद, आरसीसी सड़क मार्ग का किया शिलान्यास

आगरा। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जनप्रतिनिधियों से लेकर पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता गांव में जाकर ग्रामीणों से संवाद कर रहे हैं।
     इसी श्रृंखला में गुरुवार को ग्रामीण विधानसभा की विधायक एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ब्लॉक अकोला के गांव मनकेंड़ा पहुंचीं। ग्राम प्रधान राजवीर सिंह एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य कोमल सिंह चाहर के संयुक्त नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री का साफा एवं माला पहना कर सम्मान किया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने जन चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है। अपने घोषणापत्र में जो वादे करती है, सत्ता में आने पर उनको पूरा भी भाजपा ही करती है। अपराध, भ्रष्टाचार का खात्मा करके सुशासन एवं राष्ट्रवाद की अवधारणा को विकसित करने वाली भाजपा का परिवार अब काफी विस्तृत हो चुका है। पार्टी को इस मुकाम पर पहुंचाने वाले समस्त वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के हम सदैव ऋणी हैं। उनके द्वारा किया गया परिश्रम आज देश की तस्वीर बदल रहा है। युवाओं से लेकर महिलाओं, बुजुर्गों, व्यापारियों और किसानों के सपने साकार हो रहे हैं। प्रत्येक वर्ग के हित में चलाई जा रही योजना का लाभ पात्रों को मिल रहा है। कैबिनेट मंत्री ने घर घर जाकर ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की पत्रक वितरित किए। उनकी समस्याओं को सुनकर मौंके पर ही अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री ने अपनी विधायक निधि से स्वीकृत नवीन आरसीसी सड़क मार्ग के निर्माण हेतु विधि विधान से पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकिशन सिंह एवं संचालन पूर्व ब्लाक प्रमुख देवेंद्र चाहर  ने किया। इस मौंके पर मंडल अध्यक्ष अजय चाहर, प्रतिनिधि यशपाल राणा, अभिनव मौर्या, ब्लॉक प्रमुख रविंद्र सिंह उर्फ राजू प्रधान, धर्मेंद्र उपाध्याय, हिम्मत लोधी, अनिल प्रधान, सौदान सिंह, सुखवीर सिंह, जगदीश सिंह, अशोक गुप्ता, कृष्णा उपाध्याय, ताराचंद वर्मा, जयवीर, देवी सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

10-04-2025-



जन चौपाल में ग्रामीणों से किया संवाद, आरसीसी सड़क मार्ग का किया शिलान्यास

आगरा। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के पखवाड़ा कार्यक्रम के...

Read Full Article
लाखों की लागत से बनने वाली हाट (बाजार)का विधायक सुरेश पासी ने किया भूमि पूजन

लाखों की लागत से बनने वाली हाट (बाजार)का विधायक सुरेश पासी ने किया भूमि पूजन 92

👤10-04-2025-

दर्जनों गांव के हजारों लोगों को मिलेगा लाभ, गांव गरीब और किसान को समर्पित भाजपा सरकार

शुकुल बाजार अमेठी। विकासखंड शुकुल बाजार की ग्राम सभा हरखूमऊ में धर्म, आस्था और विश्वास के केंद्र बिंदु पहलवान बाबा के स्थान पर लाखों की लागत से बनने वाली हाट (बाजार) का 184 विधानसभा जगदीशपुर से विधायक सुरेश पासी ने भूमि पूजन किया। बताते चलें इस हाट बाजार के बनने से आसपास के कई दर्जन गांवों के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। ग्राम सभा के प्रधान राकेश शर्मा ने बताया कि 13 लाख 57 हजार की लागत से हार्ट का निर्माण किया जा रहा है। वहीं भूमि पूजन में बतौर मुख्य अतिथि विधायक जगदीशपुर तथा संगठन मंत्री उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी सुरेश पासी ने विधि, विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार  के साथ भूमि पूजन किया। भूमि पूजन के बाद उपस्थित विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शुकुल बाजार जगदीशपुर, शुकुल बाजार रानीगंज, शुकुल बाजार इन्हौना सहित सभी प्रमुख संपर्क मार्गों का नवीनीकरण तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क मार्गों को बनाने का कार्य किया गया जिससे विधानसभा की सभी सड़के चकाचक हैं। उन्होंने कहा मां कामाख्या धाम पन्ही, नांदी, डंडेश्वर सहित अन्य स्थानों पर पीपे का पुल बनवाने का कार्य किया गया जिससे नदी के उस पर के गांव भी विकास की मुख्य धारा से जुड़ गए। पीपे का पुल जब खुल जाता है तब सरकारी नाव चलवाने का कार्य किया जाता है जिससे नदी के उस पार लोग निःशुल्क जाते हैं और खतरा भी नहीं रहता। उन्होंने कहा पहले छोटी नाव चलती थी जिससे खतरा बना रहता था और लोगों को उतराई के नाम पर पैसा भी देना पड़ता था। उन्होंने बताया कि हमारे विधानसभा के सिर्फ चार गांव ही नदी के उस पार थे जो की पाली ग्राम सभा में लगते हैं लेकिन हमने नदी पर पक्का पुल बनवाने का कार्य किया। आईटीआई इंजीनियरिंग कॉलेज बनवाने का कार्य किया जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके, उन्होंने कहा कि हरखूमऊ में ही करोड़ों की लागत से आवासीय कस्तूरबा गांधी विद्यालय बनाने का कार्य किया गया जिसमें कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की छात्राओं को शिक्षा मिलेगी, बेटियां पढेंगी और आगे बढ़ेंगी। विद्युत के क्षेत्र में सुधार के लिए हसनपुर तिवारी सहित अन्य कई स्थानों पर पावर हाउस का निर्माण कराया गया जिससे आम जनमानस को निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति मिल रही है। महापुरुषों के नाम से द्वारा बनवाए गए, चौराहों पर, देव स्थलों पर,हाट बाजारों में हाई मास्क लाइट लगाई गई जिससे लोगों को सहूलियत मिल रही है तथा विधानसभा जगदीशपुर विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है। उन्होंने कहा अन्य सरकारों ने व अन्य जनप्रतिनिधियों ने जगदीशपुर विधानसभा की जनता को छलने का कार्य किया और विकास की जगह पर जनता के साथ छलावा किया। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। इस दौरान उपस्थित आम जनमानस की समस्याओं को सुनते हुए उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण भी किया। भूमि पूजन के दौरान प्रमुख रूप से अशोक सिंह, प्रधान राजेश मिश्रा, प्रधान मनोराज यादव, पत्रकार सुशील कुमार मिश्रा, समाजसेवी पीके तिवारी, संदीप शर्मा, महेश दुबे, रामजीत पाल, सहित क्षेत्र के हजारों लोग मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

10-04-2025-


दर्जनों गांव के हजारों लोगों को मिलेगा लाभ, गांव गरीब और किसान को समर्पित भाजपा सरकार

शुकुल बाजार अमेठी। विकासखंड शुकुल बाजार की ग्राम सभा हरखूमऊ...

Read Full Article
प्रखर समाजवादी चिन्तक राजनाथ शर्मा का 81वां जन्मदिन सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया

प्रखर समाजवादी चिन्तक राजनाथ शर्मा का 81वां जन्मदिन सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया978

👤10-04-2025-

बाराबंकी। स्थानीय गांधी भवन में गुरूवार को डॉ राममनोहर लोहिया के समाजवादी पथ के अनुगामी रहे प्रखर समाजवादी चिन्तक राजनाथ शर्मा का 81वां जन्मदिन सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर राजनाथ शर्मा के समाजवादी संघर्ष और देश के प्रमुख राजनेताओं से जुड़ी स्मृतियों की तस्वीरों का प्रदर्शन भी हुआ, जहां लोगों ने राजनाथ शर्मा को जन्मदिवस की बधाई देते हुए शुभकामना संदेश भी लिखे। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत नगर पुरोहित पंडित अश्वनी कुमार मिश्र द्वारा श्रीरामचरित मानस का सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। राजनाथ शर्मा सेवार्थ ट्रस्ट द्वारा आयोजित समारोह में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। बता दें कि वयोवृद्ध गांधीवादी चिन्तक राजनाथ शर्मा काफी अस्वस्थ होते हुए भी समर्थकों के साथ अपना 81वां जन्मदिन सादगी के साथ मनाया। इस मौके पर आचार्य नरेन्द्र देव समाजवादी संस्थान के संयुक्त सचिव नवीन चन्द्र तिवारी ने कहा कि राजनाथ जी एक अद्वितीय व्यक्ति हैं। उनको किसी रूढ़िवादिता में फ़िट नहीं किया जा सकता है। लंबे समय के सामाजिक, राजनैतिक संघर्ष और सतत परिश्रम से तप कर तैयार हुआ एक अलग ही किरदार हैं। व्यक्तिगत मित्र हों या बृहत्तर समाज, सभी के हितचिंतक और मित्रों के लिये तो हर समय लाठी लेकर चलने को तैयार राजनाथ जी से मिलना सबको ऊर्जित करता है। पूर्व मंत्री अरविन्द कुमार सिंह गोप ने कहा कि राजनाथ जी ने गांधी और लोहिया के आदर्शों को माना ही नहीं बल्कि उनके विचारों को अपने आचरण में भी लाने का काम किया। पूर्व कारागार मंत्री राकेश कुमार वर्मा ने कहा कि मेरे पिता बेनी प्रसाद वर्मा और राजनाथ जी समकालीन राजनेता ही नहीं बल्कि अच्दे मित्र भी थे। राजनाथ जी आज तक समाजवाद को आमजन से जोड़ने का प्रयास करते आ रहे है। पूर्व एमएलसी राजेश कुमार यादव राजू ने कहा कि राजनाथ दादा से समाजवाद सीखने को मिलता है। उनके व्यक्तित्व और कार्यों में सामजवाद की झलक दिखाई पड़ती है। पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह वर्मा ने कहा कि समाजवादी आन्दोलन का इतिहास राजनाथ शर्मा के बिना अधूरा है। भाजपा जिलाध्यक्ष अरविन्द मौर्य ने कहा कि राजनाथ शर्मा में गांधीवाद और लोहियावाद का समान मिश्रण है। वह एक संत पुरूष हैं जो समाज का चिन्तन करते रहते है और समाज के बारे में सोंचते है। उनका जीवन ही समाज को समर्पित है। वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता अमीर हैदर ने कहा कि आज जरूरत है समाज को राजनाथ जैसा बनने की, जो कर्म से समाजवादी हो और त्याग से भी समाजवादी हो। पूर्व विधायक सरवर अली खान ने कहा कि राजनाथ शर्मा समाजवाद के अभिलेखागार हैं। जो डॉ. लोहिया से जुड़ी उन तमाम विचारधाराओं पर काम करते हैं जो आज समाज की जरूरत बन गई है। वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश वर्मा कर्रा ने कहा कि मेरे व्यवहार मे आज जो स्थायित्व है, जो बात मुझे संघर्षशील बनाती है उसका बड़ा कारण राजनाथ शर्मा है। जिनका बचपन से मेरे व्यक्तित्व पर प्रभाव रहा है। इस मौके पर ने केक काटकर जन्मदिन की खुशियां साझा की। लोगों ने ढेरों उपहार, फूल-माला, शॉल देकर राजनाथ शर्मा के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की प्रार्थन की। जन्मदिवस समारोह में प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ विवेक सिंह वर्मा, रायबरेली से आई राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रियंका सिंह, जिला कोआपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन सिद्धान्त पटेल, वरिष्ठ सपा नेता ज्ञान सिंह यादव, शिक्षाविद अशोक शुक्ला, विनय कुमार सिंह, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, रामकुमारी मौर्या, एडवोकेट राजा सिंह, मृत्युंजय शर्मा, पाटेश्वरी प्रसाद, हुमायूं नईम खान, शऊर कामिल किदवई, सुरेश चन्द्र गौतम, कौशल किशोर त्रिपाठी, आनंत पाण्डेय, मनोज शर्मा, जमील उर रहमान, सलाउद्दीन किदवई, एडवोकेट रोहित सिंह, सभासद मो फैसल, सादिक हुसैन, ताज बाबा राईन, शिवा शर्मा, अरूण यादव, मनीष सिंह, उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, संतोष शुक्ला, परवेज अहमद, इन्दिरा शर्मा, सरिता शर्मा, फहीम सिद्दीकी,रंजय शर्मा, कैलाश नाथ शर्मा, मो उमैर किदवई, विजयपाल गौतम आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

10-04-2025-


बाराबंकी। स्थानीय गांधी भवन में गुरूवार को डॉ राममनोहर लोहिया के समाजवादी पथ के अनुगामी रहे प्रखर समाजवादी चिन्तक राजनाथ शर्मा का 81वां जन्मदिन सद्भावना दिवस के...

Read Full Article
प्राथमिक विद्यालय भटेहटा का वार्षिकोत्सव संपन्न

प्राथमिक विद्यालय भटेहटा का वार्षिकोत्सव संपन्न251

👤10-04-2025-

बाराबंकी। शिक्षा क्षेत्र देवा प्राथमिक विद्यालय भटेहटा के प्रांगण में स्कूल चलो अभियान, शारदा संगोष्ठी , वार्षिकोत्सव एवं वाटर कूलर संयंत्र उद्घाटन का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में धर्मेंद्र यादव ब्लॉक प्रमुख देवा विशिष्ट अतिथि अतुल सिंह डायरेक्टर गणपति उद्योग उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी देवा श्री राम नारायण ने की इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। ब्लॉक प्रमुख द्वारा अतुल सिंह द्वारा प्रदत्त वाटर कूलर संयंत्र का उद्घाटन एवं पुस्तक वितरण किया गया और ब्लॉक प्रमुख के द्वारा सभी अभिभावकों से बच्चों को नामांकन कराने और प्रतिदिन विद्यालय भेजने की अपील की गई अतुल सिंह  ने 2024 25 में कक्षा 5 के उत्तीर्ण बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और आगे भी उच्च शिक्षा में नामांकन के लिए प्रेरित किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने नवोदय विद्यालय एवं विद्याज्ञान प्रारंभिक परीक्षा में चयनित बच्चों को पुरस्कृत किया । विजय प्रताप सिंह (पर्यावरण प्रेमी) के द्वारा सभी बच्चों से अपने जन्मदिन पर एक-एक पौधा रोपित करने का अनुरोध किया ग्राम निवासी अरविंद महाराज के द्वारा विद्यालय के समस्त स्टाफ की कार्यनिष्ठा विद्यालय के प्रति समर्पण की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। श्रीमती फिरदौस हियाज़ द्वारा कक्षा 5 उत्तीर्ण 28 बच्चों के साथ साथ नामांकित 194 बच्चों हेतु गिफ्ट/स्टेशनरी किट विद्यालय  को भेंट की गई।इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अनुज श्रीवास्तव जी एवं प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार मिश्रा ने किया कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ अशोक सिंह जिला अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ राजेश श्रीवास्तव जिला कोषाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ  शिक्षक -शिक्षिकाएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे कार्यक्रम में सहायक सक्रिय सहयोग करने वाले अध्यापक गण  के रूप में नमीता वर्मा कविता वर्मा ,साक्षी सिंह, रमेश चंद्र, नेहा रहमान, दिव्या कश्यप, पूर्णिमा सिंह, डॉ रुचि सिंह नीरज श्रीवास्तव, अनुज श्रीवास्तव, विकास वर्माअनुपम मिश्रा,अनुज वर्मा, विवेक कुमार,अभिभावक अशोक सिंह, अनिल सिंह काशीराम ,आलोक शर्मा मुन्नालाल, बंसीलाल, गुड्डू यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य,कमलेश कुमार एस एम सी अध्यक्ष की उपस्थित सराहनीय रही।

🕔फहीम सिद्दीकी

10-04-2025-


बाराबंकी। शिक्षा क्षेत्र देवा प्राथमिक विद्यालय भटेहटा के प्रांगण में स्कूल चलो अभियान, शारदा संगोष्ठी , वार्षिकोत्सव एवं वाटर कूलर संयंत्र उद्घाटन का आयोजन...

Read Full Article
कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन का बैनामा कराने वाले 08 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन का बैनामा कराने वाले 08 नफर अभियुक्त गिरफ्तार206

👤10-04-2025-

मोहनगंज अमेठी पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी तिलोई अजय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 93/25 धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2), 111 बीएनएस थाना मोहनगंज जनपद अमेठी में प्रकाश में आये/वांछित 08 नफर अभियुक्त/अभियुक्ता 1.अरूण कुमार मिश्रा पुत्र राम बलवान मिश्रा निवासी पूरे गंगाधर मजरे टिकरिया थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 45 वर्ष, 2.दिलीप कुमार सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी गडेहरी थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 32 वर्ष, 3.अनिल पुत्र औसान निवासी पूरे दूबर मजरे गडेहरी थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 36 वर्ष को नवनिर्मित टोल प्लाजा के पास से समय करीब 08.55 बजे दिन में एवं सफारी कार सं0 यूपी 32 ईवी 1020 पर सवार 4.दिनेश कुमार पासी पुत्र सियाराम निवासी मठिया कंचनगिरी मजरे रिछौरा थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 30 वर्ष, 5.वेद नारायण पाण्डेय पुत्र साहस नाथ पाण्डेय निवासी गंगादास कुटी मजरे जमुरवा थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 37 वर्ष, 6.अश्वनी तिवारी पुत्र श्रीकांत तिवारी निवासी पूरे लाल शाह मजरे गडेहरी थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 22 वर्ष, 7.सुरेश कुमार मौर्या पुत्र रामदेव मौर्या निवासी भेलाई कला थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 24 वर्ष एवं 8.रूची सिंह पुत्री चन्द्रभान सिंह निवासी राजापुर मजरे उमराडीह थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 30 वर्ष को नहर पुलिया मटेरवा चौराहे के पास से समय करीब 10.20 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । चालक दिनेश कुमार पासी उपरोक्त से गाड़ी के कागज मांगने पर दिखा सका । तलाशी से अभियुक्त सुरेश कुमार मौर्या के कब्जे से 01 अदद लैपटाप मय चार्जर बरामद हआ । गिरफ्तारी के संबन्ध में थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन

10-04-2025-


मोहनगंज अमेठी पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों...

Read Full Article
सैयद सलाउद्दीन ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को भेंट की मुशायरा एवं कवि सम्मेलन की स्मारिका

सैयद सलाउद्दीन ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को भेंट की मुशायरा एवं कवि सम्मेलन की स्मारिका513

👤10-04-2025-

लखनऊ। बुधवार को दुबई में पिछले लगभग 23 सालों से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर हिंदुस्तान की आजादी का जश्न विदेशी सरजमी (दुबई) में मनाने वाले भारतीय गणतंत्र दिवस कवि सम्मेलन व मुशायरे के संयोजक, उत्तर प्रदेश के किछोछा शरीफ से ताल्लुक रखने वाले सय्यद सलाउद्दीन ने सपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव से लखनऊ मे की शिष्टाचार भेंट।
इस मौके पर श्री सलाउद्दीन ने अखिलेश यादव को दुबई में हिन्दुस्तान के गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 पर आयोजित मुशायरा एवं कवि सम्मेलन की स्मारिका भेंट की एवं विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर विचार विमर्श किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद कवि उदय प्रताप सिंह,सपा प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद चौधरी एवं डॉ संजीव यादव उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

10-04-2025-


लखनऊ। बुधवार को दुबई में पिछले लगभग 23 सालों से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर हिंदुस्तान की आजादी का जश्न विदेशी सरजमी (दुबई) में मनाने वाले भारतीय गणतंत्र दिवस कवि...

Read Full Article
आरपीएस इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर रमेश प्रताप सिंह के नए संस्थान का हुआ शुभारम्भ

आरपीएस इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर रमेश प्रताप सिंह के नए संस्थान का हुआ शुभारम्भ205

👤10-04-2025-

जगदीशपुर अमेठी,संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक विकासखंड शुकुलबाजार अमेठी अन्तर्गत गांव भटमऊ निवासी समाजसेवी पी के तिवारी जो कि सामाजिक कार्यों के अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों मे अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली तथा लोगों के मार्गदर्शन,उत्साहवर्धन एवं सहयोग से उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है तथा उनके नेतृत्व मे संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों को पुनीत कार्य बताते हुए उनका प्रोत्साहन करता रहता है जिसे संस्था प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी अपना परम सौभाग्य समझते हैं वहीं आरपीएस इंस्टीट्यूट रानीगंज के मैनेजिंग डायरेक्टर रमेश प्रताप सिंह के नए संस्थान आरपीएस एकादमी दादूपुर रोड अलीनगर(एलकेजी से कक्षा आठ तक) के शुभारम्भ के अवसर पर समाजसेवी पी के तिवारी ने संस्थान पर पहुंचकर विद्यालय प्रबंधक रमेश प्रताप सिंह को बतौर संस्था प्रबंधक श्री राधाकृष्ण प्रतिमा भेंटकर शुभकामनाएं दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की वहीं प्रबंधक रमेश प्रताप सिंह ने समाजसेवी पी के तिवारी का हार्दिक आभार व्यक्त किया उक्त अवसर पर प्रिंसिपल विमल सिंह,उमेश सिंह,संजीव मिश्रा, प्रवेश कुमार,शहरुख खान,निखिल सिंह,पवन कुमार,राहुल त्रिपाठी सहित अन्य विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति रही बताते चलें कि स्वच्छ वातावरण,कुशल शिक्षकों/शिक्षिकाओं एवं अनुशासन युक्त एवं सुंदर प्लेग्राउंड से युक्त इस विद्यालय का निश्चित ही शिक्षा क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान रहेगा जो कि क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण है!

🕔असद हुसैन

10-04-2025-


जगदीशपुर अमेठी,संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक विकासखंड शुकुलबाजार अमेठी अन्तर्गत गांव भटमऊ निवासी समाजसेवी पी के तिवारी जो कि सामाजिक कार्यों...

Read Full Article
सड़क बिजली पानी समस्या को लेकर लगे नारे राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन

सड़क बिजली पानी समस्या को लेकर लगे नारे राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन40

👤10-04-2025-

रायबरेली =जनपद में जिला प्रशासन द्वारा जिस रायबरेली रमणीय रायबरेली के नाम का टैग दिया गया है।उसी जनपद में नगर पालिका है,जिसके अंतर्गत 34 वार्ड है।उन्ही वार्डो में,वार्ड नंबर 1 भी है। जिसमें वर्षो से यहां बिजली, पानी सड़क व जल निकासी सहित अन्य समस्याओं को लेकर,आज यहां के सैकड़ो ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया।इसी समस्या को लेकर हमारी टीम ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनका दर्द जाना है,हमारे कैमरे पर विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की हैं।
दरसल जनपद के सदर तहसील क्षेत्र के नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले बरखापुर गांव वार्ड नंबर 1 में सुबह से ही ग्रामीण यह हल्की बारिश के बाद बदहाल हुए रास्ते को लेकर धरना प्रदर्शन किया,और कहा कि कई वर्षों से उनके गांव की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। ना तो यहां बिजली सही से आती है ना ही यहां की सड़क सही है हल्की से हुई बारिश में उनके घरों में जल भराव की समस्या हो गई है।जिसको लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को मामले की शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।ग्रामीणों ने कहा है।कि यहां राष्ट्रीय राज्य मार्ग के द्वारा रिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है। जिसको लेकर गांव जो जाने वाले मुख्य मार्ग पर मिट्टी डालने की वजह से कीचड़ हो गया और गांव का नाला बारिश की वजह से भर गया है।जिससे लोगों के घरों में पानी घुस गया है।जिससे स्कूली बच्चों को ग्रामीणों को आने-जाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है क्या कहते हैं यहां के ग्रामीण

🕔उमानाथ यादव

10-04-2025-


रायबरेली =जनपद में जिला प्रशासन द्वारा जिस रायबरेली रमणीय रायबरेली के नाम का टैग दिया गया है।उसी जनपद में नगर पालिका है,जिसके अंतर्गत 34 वार्ड है।उन्ही वार्डो में,वार्ड...

Read Full Article
सरकार ने भारतीय संस्कृति तथा परम्परा के साथ विकास को जोड़ा - वेद गुप्ता

सरकार ने भारतीय संस्कृति तथा परम्परा के साथ विकास को जोड़ा - वेद गुप्ता572

👤10-04-2025-
 अयोध्या विधानसभा के सक्रिय सदस्यों का आयोजित हुआ सम्मेलन

अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनाए जा रहे स्थापना दिवस समारोह में जिले की सभी विधान सभाओं में सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित हुआ। गुरूवार को अयोध्या विधान सभा का सम्मेलन देवकाली स्थित एक गेस्ट हाउस व मिल्कीपुर विधानसभा का सम्मलेन कोटवाधाम शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान इनायत नगर में हुआ। अयोध्या विधान सभा के सम्मेलन में विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में भारतीय संस्कृति तथा परम्परा के साथ विकास को जोड़ा गया है। देश व प्रदेश ने असीमित उपलब्धियों का साक्षात्कार किया है। धारा 370 का निरस्तीकरण, अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण, तीन तलाक के खिलाफ कानून, नागरिकता संसोधन कानून, नारी शक्ति वंदन अधिनियम जैसी कई उपलब्धियां है जो इतिहास में स्वर्णाक्षरां में अंकित रहेगी। सरकार ने प्रदेश में अपराधियों व माफियाओं पर जीरा टालरेंस की नीति से काम किया है। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा संगठन देश हित सर्वोपरि के सिद्धान्त पर कार्य करता है। अपने स्थापना काल से पार्टी ने विपरीत परिस्थितियों में अपने विचारों से कभी भी समझौता नही किया। 
महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा सरकार ने हजारों करोड़ की योजनाओं से अयोध्या का विकास किया है। रामनगरी आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम प्रतिबद्ध है। भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं के सर्मपण से भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनितिक दल है। पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि पार्टी की नीतियों ने विकासवाद को राजनीति के केन्द्र में ला दिया है। पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि देश हित सर्वोपरि के सिद्धान्त को आत्सात कर भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता निरंतर समाज के हित में कार्य करता है। संचालन हरभजन गौड़ ने किया। मौके पर शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, डा राकेश मणि त्रिपाठी, अमल गुप्ता, मंडल अध्यक्ष हेमंत जायसवाल, रवि सोनकर, बाल कृष्ण वैश्य, कपिल देव वर्मा, ब्लाक प्रमुख संघ के अध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह, गन्ना समिति के चेयरमैन दीपेन्द्र सिंह, प्रदीप सिंह, विजय जायसवाल, अनिल सिंह, अभय श्रीवास्तव, शैलेन्द्र मोहन मिश्र छोटे, काशीराम रावत सहित विधान सभा के सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

10-04-2025-

 अयोध्या विधानसभा के सक्रिय सदस्यों का आयोजित हुआ सम्मेलन

अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनाए जा रहे स्थापना दिवस समारोह में जिले की सभी विधान...

Read Full Article
केन्द्रीय मंत्री ने मोहनलालगंज मंडी पहुंचकर गेंहू क्रय केन्द्रो का निरीक्षण

केन्द्रीय मंत्री ने मोहनलालगंज मंडी पहुंचकर गेंहू क्रय केन्द्रो का निरीक्षण631

👤10-04-2025-
केन्द्रीय मंत्री ने गेंहू क्रय के‌न्द्रो पर आये किसानो से किया सवांद

मोहनलालगंज। भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी गुरूवार को उ०प्र० सरकार के खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा के साथ मोहनलालगंज मंडी पहुंचकर यहां पर राज्य सरकार व खाद्य निगम द्वारा संचालित गेहूं क्रय केन्द्रो का निरीक्षण किया।जहाँ उन्होंने गेहूं खरीद की पूरी प्रक्रिया को देखा। ई पाॅश मशीन के माध्यम से हो रही गेंहू खरीद व सफाई व माप की प्रक्रिया को देखा।राजकीय गेंहू क्रय केंद्र पर आए किसानो ने मंत्री जी के समक्ष अपना गेहूं बेचा व आधार नंबर से जुड़ी डिजिटल मशीन पर अंगूठा लगाकर सीधे अपने बैंक खाते में एमएसपी के अनुसार धनराशि प्राप्त की।केन्द्रीय मंत्री ने क्रय केंद्र पर गेंहू बेचने आये किसान अजंनी अवस्थी निवासी उदयपुर व रामनरेश निवासी सल्लाहीखेड़ा  समेत अन्य किसानो बातचीत की तथा उनके सुझाव भी सुने।उन्होने किसान अजंनी अवस्थी व रामनरेश से क्रय केंद्र और बाहर बाजार का रेट और किसी तरीके की समस्या व परेशानी के बारे में भी पूछा।तो दोनो किसानो ने क्रय केंद्रो पर गेहूं का सही मूल्य मिलने की बात कही।मंत्री ने किसानो को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।केंद्रीयमंत्री ने राज्य सरकार तथा भारतीय खाद्य निगम के गेहूं उपार्जन के प्रयासों की सराहना की तथा प्रदेश में गेहूं खरीद के लक्ष्य को प्राप्त करने की कामना की।इस मौके पर भारत सरकार के खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा,भारतीय खाद्य निगम के महाप्रबंधक प्रशांत शर्मा,डीजीएम वी सेंथिल,डिविजनल मैनेजर भानु प्रताप,मंडी परिषद के उपनिदेशक चंदन पटेल,उपजिलाधिकारी अंकित शुक्ला समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

10-04-2025-

केन्द्रीय मंत्री ने गेंहू क्रय के‌न्द्रो पर आये किसानो से किया सवांद

मोहनलालगंज। भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी गुरूवार...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article