Back to homepage

Latest News

समाधान दिवस तहसील महाराजगंज में 31 शिकायतों में चार का मौके पर हुआ निस्तारण

समाधान दिवस तहसील महाराजगंज में 31 शिकायतों में चार का मौके पर हुआ निस्तारण356

👤21-12-2024-

रायबरेली महाराजगंज। संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील महाराजगंज की सभागार में उपजिलाधिकारी सचिन यादव के नेतृत्व में संपन्न हुआ। समाधान दिवस के दौरान कुल 31 शिकायतें आई जिसमें चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया एवं अन्य शिकायतों के लिए निस्तारण हेतु मौके पर टीमों को निर्देशित किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 31 शिकायतों में पुलिस विभाग से तीन, विकास विभाग से आठ, राजस्व विभाग से उन्नीस, एवं अन्य विभागों से संबंधित एक मामला रहा। समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों को शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने के निर्देश दिए। महाराजगंज उपजिलाधिकारी सचिन यादव ने समाधान दिवस में शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

🕔उमानाथ यादव

21-12-2024-


रायबरेली महाराजगंज। संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील महाराजगंज की सभागार में उपजिलाधिकारी सचिन यादव के नेतृत्व में संपन्न हुआ। समाधान दिवस के दौरान कुल 31...

Read Full Article
पीसीएस परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी। लगभग 6 हजार परीक्षार्थी 15 केंद्रों पर देंगे परीक्षा। बायो मैट्रिक अटेंडेंस के बाद मिलेंगे प्रवेश

पीसीएस परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी। लगभग 6 हजार परीक्षार्थी 15 केंद्रों पर देंगे परीक्षा। बायो मैट्रिक अटेंडेंस के बाद मिलेंगे प्रवेश612

👤21-12-2024-

रायबरेली - जिले मेंपीसीएस प्री की कल होने वाली परीक्षा के लिए रायबरेली में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कल होने वाली पीएसएस परीक्षा में लगभग 6 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। रायबरेली में बने 15 परीक्षा केंद्रों  में प्रत्येक केंद्र पर सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए। दो पालियों में कल होने वाली परीक्षा के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस ने आज परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा होगी। 
वही एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ ने बताया की पीसीएस परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है दो पालियों में परीक्षाएं होंगी और अबकी बार बायोमैट्रिक अटेंडेंस के साथ रेडीना स्कैन के साथ परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो पाएंगे कल होने वाली पीसीएस परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी जिले में पहुंच रहे हैं जिला प्रशासन ने रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन सुपर मार्केट में रैन बसेरेकी भी व्यवस्थाओं को लेकर चाक चौबंद कर दिया गया है।
वही सदर कोतवाल राजेश सिंह ने बताया की पीसीएस परीक्षा को लेकर सभी सुरक्षा व्यवस्था कर ली गई है और होटलों को भी खाली करा दी गई है जैसे कोई भी परीक्षार्थियों को दिक्कत ना हो डॉ यशवीर सिंह, एसपी रायबरेली ने बताया की आगामी 22 तारीख को दो पालियों में परीक्षा होनी है जिसमे पन्द्रह सेंटर बनाए गए हैं जिसमें 12 सेंटर कोतवाली में बनाए गए हैं और लालगंज में दो सेंटर बनाए गए है एक लालगंज में है इसी लिए हमने सभी की ड्यूटी लगाई गई है और अपर पुलिस अधीक्षक की भी ड्यूटी लगा दी गई है और अतिरिक्त पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में कही कोई भी दिक्कत न हो इस लिए अभी तक कोई निगेटिव रिपोर्ट नहीं आई है और 22 तारीख को अच्छे से परीक्षा कराई जाएगी।

🕔उमानाथ यादव

21-12-2024-


रायबरेली - जिले मेंपीसीएस प्री की कल होने वाली परीक्षा के लिए रायबरेली में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कल होने वाली पीएसएस परीक्षा में लगभग 6 हजार परीक्षार्थी...

Read Full Article
नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। सुबह-सुबह स्कूली नाबालिक छात्रों को मोटरसाइकिल पर फरत्ता भरते देखा जा रहा

नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। सुबह-सुबह स्कूली नाबालिक छात्रों को मोटरसाइकिल पर फरत्ता भरते देखा जा रहा 943

👤21-12-2024-

रायबरेली- जिले में इन दिनों लगातार यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। सुबह-सुबह स्कूली नाबालिक छात्रों को मोटरसाइकिल पर फरत्ता भरते देखा जा रहा है। इतना ही नहीं बिना हेलमेट के और एक मोटरसाइकिल पर चार छात्र फरट्टा भरते हुए स्कूल की तरफ जा रहे हैं।मामला रायबरेली जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न इंटरमीडिएट कॉलेज का है। जहां पर सुबह स्कूल जाने के दौरान नाबालिक बच्चों द्वारा बिना लाइसेंस बिना हेलमेट और मोटरसाइकिल पर चार बच्चे एक साथ स्कूल जाते देखे जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि यातायात माह के दौरान पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा इंटरमीडिएट विद्यालयों में जाकर के यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाया गया था। जिसके तहत स्कूल प्रबंधन तंत्र को सख्त हिदायत दी गई थी कि विद्यालय में नाबालिक बच्चे मोटरसाइकिल से नहीं आएंगे अगर आते हैं तो उनके माता-पिता को बुलाकर उस  पर रोक लगाई जाए, लेकिन विद्यालय प्रबंधन तंत्र भी इस मामले को लेकर अपनी आंखें बंद किए हुए हैं ।वहीं कुछ दिनों पहले ए आरटीओ प्रवर्तन मनोज सिंह ने विद्यालयों के सामने सघन चेकिंग लगाकर कई गाड़ियों पर चालान भी किया था इसके साथ नाबालिक बच्चों द्वारा विद्यालय आने के बाद उनकी मोटरसाइकिलों को रोक कर बच्चों के माता-पिता को बुलाकर मोटरसाइकिल ना देने की हिदायत भी दी थी।पूरे मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी ट्रैफ़िक अमित सिंह से बात की गई उन्होंने बताया है कि विद्यालयों  के सामने चेकिंग के दौरान कई बार मोटरसाइकिल से नाबालिक बच्चों को आते हुए देखा गया तो उनके माता-पिता को बुलाकर अल्टीमेटम देते हुए छोड़ दिया गया था लेकिन हमारी नाबालिक बच्चों के प्रति मोटरसाइकिल चलाने को लेकर रोकने की मुहिम जारी है पिछले विद्यालयों के सामने ट्रैफिक पुलिस व उप संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा चेकिंग लगाकर दोषियों के खिलाफ जुर्माना लगाते हुए चालान किया जा रहा है।

🕔 उमानाथ यादव

21-12-2024-


रायबरेली- जिले में इन दिनों लगातार यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। सुबह-सुबह स्कूली नाबालिक छात्रों को मोटरसाइकिल पर फरत्ता भरते देखा जा रहा है। इतना...

Read Full Article
दो बाइक सवारो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई घटना के दौरान बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई

दो बाइक सवारो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई घटना के दौरान बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई44

👤21-12-2024-
रायबरेली- जनपद में दो बाइक सवारो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई है। घटना के दौरान बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरी बाइक पर बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसको इलाज के लिए सामुदायिक केंद्र से रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मामला रायबरेली जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरेनी कस्बे का है। जहां पर दो बाइक सवार अनियंत्रित होकर आपस में भिड़ गए हैं । जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि घटना के दौरान जयप्रकाश पुत्र गया प्रसाद, उम्र 30 वर्ष निवासी भगवंत नगर उन्नाव की घटना के दौरान मृत्यु हो गई है। वहीं दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार सीमा निवासी सरेनी उम्र लगभग 31 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिनको सरेनी सामुदायिक केंद्र से इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।वही सरेनी सामुदायिक केंद्र के प्रभारी डॉ गौतम ने बताया है कि बाइक सवारों की आपसी भिड़ंत हुई है जिस दौरान एक युवक की मौके पर मृत्यु हो गई थी जिसको एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल लाया गया था जहां पर जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया है। इसकी जानकारी तत्काल थाने पर दे दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

🕔tanveer ahmad

21-12-2024-

रायबरेली- जनपद में दो बाइक सवारो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई है। घटना के दौरान बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरी बाइक पर बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो...

Read Full Article
अंबेडकर पर शाह की टिप्पणी से सपाइयों का जोरदार प्रदर्शन

अंबेडकर पर शाह की टिप्पणी से सपाइयों का जोरदार प्रदर्शन566

👤21-12-2024-
रायबरेली - जनपद में संविधान रचयिता पर की गई टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।शनिवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन हुआ है। लोकसभा चुनाव के दौरान जहां एक साथ कांग्रेस और सपा मिलकर चुनाव लड़ती है और विजेता को संसद तक पहुंचती है।इसी संसद में सत्र के दौरान जब पार्टियां एक दूसरे पर कटाक्ष करती हैं। और उनके आराधों तक पहुंच कर ठेस पहुंचाने की बात हो जाती है तो संसद की लड़ाई सड़क तक पहुंच जाती है इसी को लेकर केंद्र सरकार में गृहमंत्री अमित शाह ने संसद सत्र के दौरान बाबा साहब भीमराव अंबेडकर संविधान रचयिता के खिलाफ अमर यदि टिप्पणी कर दी है जिसको लेकर कांग्रेस के बाद समाजवादी पार्टी के लोग बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारे लगाते हुए।कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सफाईयों ने कहा है कि जब तक गृहमंत्री माफी नहीं मांगेंगे या इस्तीफा नहीं देंगे तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा वैसे तो यह संसद की लड़ाई थी। कांग्रेस और सपा को एक साथ एकजुट होकर लड़ना चाहिए लेकिन आज इससे साफ जाहिर होता है कि दोनों पार्टियों के बीच काफी गहरा मतभेद चल रहा है लेकिन यहां धरना प्रदर्शन करने पहुंचे सपाइयों ने अपने-अपने स्तर से विरोध व्यक्त किया है।

🕔 उमानाथ यादव

21-12-2024-

रायबरेली - जनपद में संविधान रचयिता पर की गई टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।शनिवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर गृहमंत्री अमित...

Read Full Article
स्वर्गीय अवधेश सिंह की स्मृति में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

स्वर्गीय अवधेश सिंह की स्मृति में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित317

👤21-12-2024- रायबरेली- जनपद में डलमऊ विकासखंड क्षेत्र के बलीपुर बहराना गांव में समाजसेवी विकास सिंह द्वारा अपने बाबा अवधेश सिंह की स्मृति में निशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में क्षेत्र वासियों ने पहुंचकर निशुल्क चिकित्सा शिविर मेले में शामिल होकर मेदांता हॉस्पिटल एवं रायबरेली के मशहूर एवं प्रसिद्ध हॉस्पिटल सिमहंस के कुशल डॉक्टर के द्वारा नाक कान गला हड्डी रोग हृदय रोग सहित कई अन्य बीमारियों का चिकित्सीय परीक्षण करके दवा दी गई है जिसमें क्षेत्र के हजारों गरीब किसान मजदूर एवं निर्धन व सूचित वर्ग के लोगों ने चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया तथा आए हुए लोगों ने अपना आशीर्वाद समाजसेवी विकास सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी व समाजवादी पार्टी की प्रदेश महिला सभा सचिव जूही सिंह को प्रदान किया हमारे संवाददाता उमानाथ यादव ने जब चिकित्सा शिविर में पहुंचकर जायजा लिया तो जमाल नगर मोहद्दीनपुर से आई हुई कांग्रेस नेत्री एवं समाज सेविक राजकुमारी साहू ने बताया कि हमको कमर में दर्द की वजह से बहुत परेशान थे जिसको सिम हंस हॉस्पिटल के कुशल एवं विशेषज्ञ डॉक्टर मनीष सिंह को दिखाया तो उन्होंने मुझे देखकर इलाज किया इसी तरह से उर्मिला सिंह शांति पाठक सुनीता वर्मा राजेश कुमार अनूप यादव संजय पांडे वीरेंद्र वर्मा श्रीमती शमीम बानो सहित कई रोगियों ने बताया कि शिविर में इलाज कराया गया तथा सभी लोगों ने समाज सेवी विकास सिंह एवं सपा नेत्री जूही सिंह को धन्यवाद व्यापित किया।              इस अवसर पर कार्यक्रम में समाजसेवी वीरेंद्र सिंह ओम दत्त सिंह ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद प्रताप सिंह शिव नायक सिंह रामनरेश सिंह अजय सिंह जेहनामऊ गजेंद्र सिंह दिनेश सिंह अनिकेश प्रताप सिंह सूर्यभान सिंह ग्राम प्रधान जितेंद्र पटेल सुरेंद्र चौधरी कांग्रेस नेत्री राजकुमारी साहू धुन्ना सिंह राजेश सिंह राहुल सिंह आशीष कुमार सूरज पांडे डॉक्टर वीरभान सिंह अंकित सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासीगढ़ मौके पर उपस्थित थे
🕔उमानाथ यादव

21-12-2024- रायबरेली- जनपद में डलमऊ विकासखंड क्षेत्र के बलीपुर बहराना गांव में समाजसेवी विकास सिंह द्वारा अपने बाबा अवधेश सिंह की स्मृति में निशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन...

Read Full Article
ओटीएस योजना के कैंप में 155239 रूपये जमा

ओटीएस योजना के कैंप में 155239 रूपये जमा 325

👤21-12-2024-
मिल्कीपुर। विद्युत उपकेन्द्र शाहगंज अंतर्गत मेहदौना गांव में विद्युत कैंप आयोजित किया गया। पंचायत भवन पर आयोजित कैंप में 155239 रूपये का राजस्व जमा किया गया। एक मुश्त समाधान योजना अंतर्गत लगे कैंप में विद्युत उपभोक्ताओं के बकाया बिल,मीटर संबंधी समस्याओं का निस्तारण कराने के साथ ही ओटीएस रजिस्ट्रेशन करवाकर 55 उपभोक्ताओं का विद्युत बकाया बिल जमा कराया गया। कैंप में 7 अदद खराब मीटर बदलवाया गया।कैंप में 23 बिजली बिल के बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं की लाइन विच्छेदित की गई तथा 3 मीटरों को भवन परिसर से बाहर लगवाया गया।कैंप में प्रमुख रूप से अवर अभियंता राजेश प्रसाद,टीजीटू महेंद्र प्रताप,लाइनमैन राकेश कुमार, रोहित गोस्वामी,शिवकुमार,अवधेश कुमार,बीसी सखी राज कुमारी, राजदेव,धीरेंद्र कुमार समेत कई अन्य विद्युत कर्मी मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

21-12-2024-

मिल्कीपुर। विद्युत उपकेन्द्र शाहगंज अंतर्गत मेहदौना गांव में विद्युत कैंप आयोजित किया गया। पंचायत भवन पर आयोजित कैंप में 155239 रूपये का राजस्व जमा किया गया। एक मुश्त...

Read Full Article
सीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित हुई विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक

सीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित हुई विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक846

👤21-12-2024-
बाराबंकी। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में मुख्य विकास अधिकारी अ सुदन की अध्यक्षता में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रा0 वि/उच्च प्रा0 विद्यालयों, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालयों में विद्युत कनेक्शन के कार्य प्राथमिकता के साथ किए जाए। खराब ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलने की कार्यवाही की जाए। तमाम लोगों के विद्युत बिल त्रुटिपूर्ण है उनकी बिलिंग की समस्या दूर करने के निर्देश दिए।  स्कूलों में अविलंब विद्युत कनेक्शन की खामियों को दूर किया जाए। एक्सईएन विद्युत ने बताया कि जिले में ओटीएस के तहत कैम्प लगाकर विद्युत बिलों की वसूली की जा रही है इसमें उपभोक्ताओं को भी सहूलियत रहती है और विभाग का रेवन्यू भी बढ़ रहा है। पेयजल परियोजनाओं में विद्युत कनेक्शन का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने दिये। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता विद्युत ई राजबाला, अधि. अभि. विद्युत प्रथम बाराबंकी ई सुभाष चन्द्र, ए ई जल निगम राम सेवक प्रसाद व एसपी यादव सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

21-12-2024-

बाराबंकी। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में मुख्य विकास अधिकारी अ सुदन की अध्यक्षता में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य...

Read Full Article
सचिव, डालसा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ विधान से समाधान कार्यक्रम, महिलाओं को बताए गए उनके अधिकार

सचिव, डालसा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ विधान से समाधान कार्यक्रम, महिलाओं को बताए गए उनके अधिकार233

👤21-12-2024-
बाराबंकी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के मंशानुरूप एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के समन्वय से तथा उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं पंकज कुमार सिंह जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में शनिवार को सभागार, विकास खण्ड देवां, बाराबंकी में विधान से समाधान कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्लाक स्तर पर महिलाओं के हितार्थ विधिक जागरूकता कार्यक्रम श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से रिसोर्स पर्सन कुरैशा खातून व हरिहर सिंह के द्वारा प्रतिभाग किया गया।  श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिलाओं के अधिकारों के बारें में विस्तार से बताया गया और उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया, शिविर का उदेद्श्य यह कि  महिलाएं यदि अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहेगी तो यदि कोई समस्या आती है तो उनका निराकरण करने के लिए वो पहले से जागरूक रहेंगी। इसके अतिरिक्त किसी भी अपराध कारित होने के उपरान्त पुलिस किसी महिला को रात में गिरफतार नही कर सकती तथा महिला को गिरफतार करते समय महिला पुलिस की आवश्यकता होती है। महिलाएं अपनी शिकायतों के समाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी द्वारा फ्री विधिक सेवाये प्रदान की जाती यदि किसी प्रकार महिलाओं के अधिकारों का उल्लघंन होता है तो वह अपने शिकायती प्रार्थना पत्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी दे सकती है, महिलाएं भी पुरूषों की तुलना में कम कमजोर नही होती है।  इसके अतिरिक्त केन्द्र स्तर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, राज्य स्तर पर उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ, जिला स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी एवं तहसील स्तर तहसील विधिक सेवा समिति का संचालन किया गया है जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा समय-समय पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है जिसमें सुलह-समझौता के आधार पर निस्तारित होने वाले मामलों का निस्तारण आसानी से कराया जा सकता है तथा समय-समय पर आमजनमानस को जागरूक करने हेतु विधिक जागरूकता एवं साक्षरता का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा किया जाता है तथा महिलाओ को सरकार द्वारा चलायी जा रही हेल्पलाइन नं0 के बारे अवगत कराया गया।
कुरैशा खातून रिसोर्स पर्सन द्वारा महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे एसिड हमला, बलात्कार, अपहरण, किसी भी प्रकार यौन हमला, मानव तस्करी, कू्ररता, पाक्सो अधिनियम, गर्भवस्था अधिनियम व पी0सी0पी0एन0डी0टी0 अधिनियम, कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न व उससे बचने के उपाय के बारें मे बताते हुये महिलाओं को जागरूक किया गया। यह भी बताया गया कि ऐसा होने पर शिकायत कहां दी जा सकती है। 
 श्रीमती हरिहर सिंह रिसोर्स पर्सन के द्वारा भारतीय संविधान और फैक्ट्री अधिनियम के तहत महिलाओं के लिए समान कार्य के लिए समान वेतन महिलाओं तथा सामान्य जन के हितार्थ सरकारी योजनाओं के संबंध में व सम्पत्ति में महिलाओं के अधिकार, घरेलू हिंसा अधिनियम, भरण-पोषण अधिनियम आदि के बारे में महिलाओं को जागरूक किया गया।
 इस अवसर पर नेहा शर्मा खंड विकास अधिकारी देवां द्वारा सरकार द्वारा महिलाओं के हित चलायी गयी योजनाओं के बारे मे बताया गया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कुरैशा खातून के द्वारा किया गया।
 इस अवसर पर राधेश्याम पाल सहायक विकास अधिकारी,शिव कुमार सिंह ग्राम विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी गीता देवी इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सौरभ शुक्ला, मो0सलमान, मोहित कुमार वर्मा, मोहित कुमार प्रजापति व काफी संख्या में महिलायें उपस्थित रही।

🕔फहीम सिद्दीकी

21-12-2024-

बाराबंकी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के मंशानुरूप एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के समन्वय से तथा उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार...

Read Full Article
जनता की समस्याओं का समाधान करना हम सबके लिए सर्वाेपरि - जिला अधिकारी, सत्येंद्र कुमार

जनता की समस्याओं का समाधान करना हम सबके लिए सर्वाेपरि - जिला अधिकारी, सत्येंद्र कुमार121

👤21-12-2024-

डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ तहसील फतेहपुर का संपूर्ण समाधान दिवस।

बाराबंकी। जनता की समस्याओं का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण संभव हो सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में तहसील फतेहपुर के लोकसभागार में किया गया। जिलाधिकारी ने समस्याओं को बहुत ही गंभीरता के साथ सुनने के उपरांत मौके पर ही उनका निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी फरियादी समस्या के समाधान के उद्देश्य से ही सरकारी कार्यालयों में आता है इसलिए जनता की समस्या का समाधान करना हम सबके लिए सर्वाेपरि है। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि भूमि विवाद सम्बंधित जन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि शासन द्वारा संचालित समस्त जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनपद के हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। संबंधित विभाग के अधिकारी सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं , जिससे कि आम आदमी भी योजना से सीधे जुड़ सके और लाभान्वित हो सकें। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 74 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 07 शिकायतों का जिलाधिकारी के माध्यम से मौके पर निस्तारण किया गया। राजस्व विभाग से सम्बन्धित 23 प्रार्थना पत्र , पुलिस विभाग से सम्बन्धित 14 प्रार्थना पत्र , विकास से सम्बन्धित 12 प्रार्थना पत्र, खाद्य  एवं रसद विभाग से 08 प्रार्थना पत्र, विद्युत विभाग से 14 प्रार्थना पत्र, नगर निकाय विभाग से 01 प्रार्थना पत्र, स्वास्थ्य विभाग से 01 प्रार्थना पत्र, जिला प्रोबेशन विभाग से 01 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। जिलाधिकारी ने कहा जिन शिकायतों का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका है संबंधित विभाग के अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जन-शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में समय व गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने विकास खंड निन्दूरा की दो ऑगनबाडी कार्यकत्री ब्रजरानी व सावित्री को  कुर्सी मेज का सेट दिया। फतेहपुर विकास खंड की 2 गर्भवती महिलाओं उषा व गुड़िया की गोदभराई कराई और दो बालिकाओं ध्वनि व अनामिका को अन्न प्राशन करवाया। उक्त कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बाल्यावस्था पूर्व अनुभव और शिक्षा का प्रभाव व्यक्ति में जीवन भर रहता है इसलिये आंगनबाड़ी केंद्रों पर अच्छा वातावरण और इन्फ्रास्ट्रक्चर देने का प्रयास किया जा रहा है ताकि इन्हें प्री- प्राइमरी लर्निंग केंद्र के रूप में स्थापित किया जा सके। विभिन्न स्वंय सहायता समूह की 11 महिलाओं को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत सिलाई की मशीन भी भेंट की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी फतेहपुर राजेश कुमार विश्वकर्मा, उप जिलाधिकारी  न्यायिक आनंद कुमार तिवारी, तहसीलदार सुश्री वैशाली अहलावत, क्षेत्राधिकारी फतेहपुर जगतराम कनौजिया, सीओ सुश्री गरिमा पंत,परियोजना निदेशक मनीष कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा,जिला पूर्ति अधिकारी राकेश त्रिपाठी, डीडीओ भूषण कुमार, सीडीपीओ निन्दूरा अरुण पांडेय, सुपरवाइजर पूनम यादव और सीडीपीओ प्रभारी फतेहपुर किरण लता, सुपरवाइजर निशा वर्मा,नीतू सिंह आदि सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

21-12-2024-


डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ तहसील फतेहपुर का संपूर्ण समाधान दिवस।

बाराबंकी। जनता की समस्याओं का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण संभव हो सके इस उद्देश्य...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article