Back to homepage

Latest News

महाकुंभ प्रयागराज 2025 आध्यात्मिकता, संस्कृति और एकता का अद्भुत संगम -जयवीर सिंह

महाकुंभ प्रयागराज 2025 आध्यात्मिकता, संस्कृति और एकता का अद्भुत संगम -जयवीर सिंह559

👤27-11-2024-
लखनऊ। महाकुंभ 2025 केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक समृद्धि का जीवंत उदाहरण भी है। इस मेले के दौरान 4 बड़े मंचों एवं 20 लघु मंचों पर 35 दिनों तक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी। इन प्रस्तुतियों में शास्त्रीय संगीत, लोक नृत्य, नाट्य कला और समकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होंगे। इस आयोजन में विश्व प्रसिद्ध कलाकारों जैसे ए.आर. रहमान, सोनू निगम, श्रेया घोषाल, प्रसिद्ध सितार वादक रिखीराम, रिकी केज और कैलाश खेर की प्रस्तुतियां दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी।
यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री  जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिक आस्था, और सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक महाकुंभ 2025 एक बार फिर प्रयागराज की पवित्र भूमि पर आयोजित होने जा रहा है। यह आयोजन 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक होगा और इसमें देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं और पर्यटकों के भाग लेने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग और भारत सरकार के सहयोग से आयोजित यह महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि भारतीय परंपराओं, कलाओं और एकता का भव्य उत्सव भी है। इस आयोजन के माध्यम से न केवल आध्यात्मिकता को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि भारतीय सांस्कृतिक धरोहर की गहराई और विविधता को भी विश्व के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश की पारंपरिक कलाओं जैसे अवधी, धोबिया, राई, मयूर, और करमा नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा, जो स्थानीय लोक संस्कृति की झलक प्रस्तुत करेंगे। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अलावा, महाकुंभ में विशेष नाट्य प्रस्तुतियां भी आयोजित की जाएंगी, जिनमें रामलीला, कृष्णलीला, और काकोरी महागाथा जैसे नाटक शामिल होंगे। ये नाट्य प्रस्तुतियां भारतीय परंपराओं और ऐतिहासिक गाथाओं को सजीव रूप में प्रस्तुत करेंगी। जयवीर सिंह ने बताया कि महाकुंभ-2025 के आयोजन का एक और महत्वपूर्ण पहलू ’कला कुंभ’ प्रदर्शनी है, जो नागवासुकी क्षेत्र में 2 लाख वर्ग फीट के विशाल क्षेत्र में आयोजित की जाएगी। इस प्रदर्शनी में प्राचीन मूर्तियां, ऐतिहासिक दस्तावेज, और भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ी कलाकृतियां प्रदर्शित की जाएंगी। प्रदर्शनी में 3डी होलोग्राफिक मॉडल्स और वर्चुअल रियलिटी तकनीक के माध्यम से कुंभ मेले की परंपराओं और ऐतिहासिक महत्ता का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही, राज्य ललितकला अकादमी द्वारा महाकुंभ की पौराणिक महत्ता पर आधारित चित्र और म्यूरल्स भी प्रदर्शित किए जाएंगे। यह प्रदर्शनी न केवल कला प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति नई पीढ़ी को जागरूक करने का माध्यम भी बनेगी। पर्यटन मंत्री ने बताया कि महाकुंभ मेले में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा आधुनिक तकनीकों और प्रबंधन की भी झलक देखने को मिलेगी। श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। मेले में आधुनिक सूचना तकनीक का उपयोग करते हुए महाकुंभ प्रशासन द्वारा एक मोबाइल ऐप विकसित किया गया है, जो आगंतुकों को मेले से जुड़ी जानकारी, कार्यक्रमों का समय-सारणी और यातायात व्यवस्था के बारे में जानकारी प्रदान करेगा। इसके अलावा मेले के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अत्याधुनिक निगरानी प्रणाली, ड्रोन कैमरे, और आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। सरकार ने मेले के सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित किया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
 जयवीर सिंह ने बताया कि महाकुंभ-2025 के आयोजन का महत्व केवल भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि यह विश्व के समक्ष भारतीय संस्कृति, परंपराओं, और आध्यात्मिकता की विशिष्टता को प्रस्तुत करने का एक सुअवसर है। यह आयोजन धर्म, कला, और संस्कृति का ऐसा अद्वितीय संगम होगा, जो लोगों को न केवल भारतीय धरोहर से परिचित कराएगा, बल्कि उन्हें एकता और सद्भाव के संदेश से भी प्रेरित करेगा। महाकुंभ 2025 निश्चित रूप से एक ऐसा आयोजन होगा, जो श्रद्धालुओं और पर्यटकों के दिलों में स्थायी छाप छोड़ने के साथ-साथ भारतीय संस्कृति की गहराई और विविधता को भी विश्व मंच पर उजागर करेगा।
🕔tanveer ahmad

27-11-2024-
लखनऊ। महाकुंभ 2025 केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक समृद्धि का जीवंत उदाहरण भी है। इस मेले के दौरान 4 बड़े मंचों एवं 20 लघु मंचों पर 35 दिनों तक सांस्कृतिक...

Read Full Article
शैक्षिक सत्र 2023-24 में विश्वविद्यालय द्वारा मास्टर फीस लॉक करने के उपरान्त पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में फीस एवं सीट शून्य प्रदर्शित हेतु समय सीमा निर्धारित

शैक्षिक सत्र 2023-24 में विश्वविद्यालय द्वारा मास्टर फीस लॉक करने के उपरान्त पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में फीस एवं सीट शून्य प्रदर्शित हेतु समय सीमा निर्धारित591

👤09-05-2024-

वर्ष 2023-24 में फीस सत्यापन हेतु लम्बित डाटा के भुगतान तथा विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेन्सी द्वारा सीट वेरिफिकेशन हेतु लम्बित आवेदनों पर कार्यवाही हेतु समय सारिणी जारी

आगरा। गुरुवार को जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विजय लक्ष्मी मौर्या ने अवगत कराया है कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के सम्बन्ध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विचार-विमर्श के उपरान्त निम्नवत् मत स्थित किये जाने से सम्बन्धित है, अन्य पिछड़े वर्ग छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु आवेदित छात्रों, जिन्हें छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान विश्वविद्यालय/ एफिलियेटिंग एजेंसी/जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा शिक्षण संस्थान की सीट वेरिफकेशन/फीस सत्यापन हेतु कार्यवाही पोर्टल पर लम्बित रहने के कारण नहीं किया गया है। उक्त के सम्बन्ध में राज्य एन०आई०सी० के माध्यम से छात्रवृत्ति पोर्टल खोलकर विश्वविद्यालय/ एफिलियेंटिग एजेंसी/जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा शिक्षण संस्थान का सीट वेरिफिकेशन/फीस सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण कर उन्हें वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु उपलब्ध बजट की सीमा के अन्तर्गत रहते हुए नियमानुसार छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति भुगतान किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है।
अन्य पिछड़े वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में निम्नवत् विवरण के अनुसार अन्य पिछड़े वर्ग के छात्रों हेतु पोर्टल खोला गया हैः- वर्ष 2023-24 में फीस सत्यापन हेतु लम्बित डाटा के भुगतान हेतु समय सारिणी निम्नवत हैः-
जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा फीस आदि का सत्यापनः- प्रदेश के अन्दर सम्बन्धित विश्वविद्यालय / एफिलिऐटिंग एजेन्सी के नोडल अधिकारी द्वारा भी गयी फीस को अथवा स्वयं फीस अंकित कर डिजिटल हस्ताक्षर से ऑनलाइन सत्यापित करके लॉक किये जाने की समयावधि 07 मई से 13 मई 2024 तक, राज्य एन०आई०सी० द्वारा मांग सृजित कर निदेशालय की लॉगिन पर डिमाण्ड उपलब्ध कराये जाने की समयावधि 15 मई 2024 तक तथा  निदेशालय स्तर से धनराशि अन्तरण की कार्यवाही किये जाने की समयावधि 17 मई 2024 तक है। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि वर्ष 2023-24 में विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेन्सी द्वारा सीट वेरिफिकेशन हेतु लम्बित आवेदनों पर कार्यवाही हेतु समय सारिणी जारी कर दी गई है यथा- विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेंसी द्वारा सीट वेरीफिकेशन/फीस आदि का सत्यापनः- प्रदेश के अन्दर विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेंसी के नोडल अधिकारी द्वारा सीट वेरीफिकेशन/फीस आदि का सत्यापन कर डिजिटल हस्ताक्षर से ऑनलाइन सत्यापित करने की समयावधि 07 मई से 13 मई. 2024 तक, जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा फीस आदि का सत्यापनः- प्रदेश के अन्दर सम्बन्धित विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेन्सी के नोडल अधिकारी द्वारा भरी गयी फीस को अथवा स्वयं फीस अंकित कर डिजिटल हस्ताक्षर से ऑनलाइन सत्यापित करके लॉक किये जाने की समयावधि 07 मई से 13 मई, 2024 तक, राज्य एन०आई०सी० द्वारा परीक्षणोपरान्त डाटा जनपदीय लॉगिन पर उपलब्ध कराये जाने की समयावधि 17 मई 2024 तक व जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा डाटा लॉक किये जाने की समयावधि 18 मई से 24 मई 2024 तक एवं राज्य एन०आई०सी० द्वारा मांग सृजित कर निदेशालय की लॉगिन पर डिमाण्ड उपलब्ध कराये जाने की अवधि 28 मई 2024 तक तथा निदेशालय स्तर से धनराशि अन्तरण की कार्यावाही किये जाने की समयावधि 31 मई 2024 तक निर्धारित की गई है।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित किया है कि छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु आवेदित छात्रों, जिन्हें छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेंसी/जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा शिक्षण संस्थान की सीट वेरिफकेशन/फीस सत्यापन हेतु कार्यवाही पोर्टल पर लम्बित रहने के कारण नहीं किया गया है। सीट वेरिफिकेशन/फीस सत्यापन सम्बन्धी कार्य विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेंसी/जिला समाज कल्याण अधिकारी के स्तर से कराये जाने हेतु समन्वय स्थापित कर निर्धारित समयावधि में कराया जाना सुनिश्चित करें।

🕔विष्णु सिकरवार

09-05-2024-


वर्ष 2023-24 में फीस सत्यापन हेतु लम्बित डाटा के भुगतान तथा विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेन्सी द्वारा सीट वेरिफिकेशन हेतु लम्बित आवेदनों पर कार्यवाही हेतु समय सारिणी...

Read Full Article
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से AAP कार्यकर्ताओं में आक्रोश, किया जोरदार विरोध प्रदर्शन

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से AAP कार्यकर्ताओं में आक्रोश, किया जोरदार विरोध प्रदर्शन 158

👤27-02-2023-

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने शराब घोटाले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. सिसोदिया की गरिफ्तारी को आम आदमी पार्टी ने लोकतंत्र के लिए काला दिन बताया. इसी के साथ मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे आप सांसद संजय सिंह समेत कई विधायकों पार्षदों और कार्यकर्ताओं को फतेहपुर बेरी थाने से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से इस गिरफ्तारी को लेकर आज सिविल लाइंस स्थित गांधी पार्क में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट अरविंद द्विवेदी को ज्ञापन सौंपकर दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की तत्काल रिहाई की मांग कीप्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति ने किया।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी चुनाव समिति के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि मनीष बेकसूर हैं और जनता इसका जवाब जरूर देगी. उन्होंने कहा कि इससे हमारा संघर्ष और मजबूत होगा. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी तानाशाही की इंतेहा है.   उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए रात दिन मेहनत करने वाले आम आदमी पार्टी के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करके भाजपा ने साबित कर दिया कि वह आम आदमी पार्टी के सिद्धांतों और उसकी बढ़ती लोकप्रियता से कितना भयभीत है. उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी वास्तव में भ्रष्टाचारियों को सजा देना चाहते हैं तो आज तक अपने मित्र अडानी के ऊपर उन्होंने किसी तरह की जांच क्यों नहीं करवाई?  मोदी जी की तानाशाही चरम सीमा पर है लेकिन हम अरविंद केजरीवाल के सिपाही हैं, हम जेल और लाठियों से डरते नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सारी दुनिया देख रही है कि किस तरह से फर्जी मुकदमों में आम आदमी पार्टी के मंत्रियों को फसाया जा रहा है इसलिए मोदी जी यह न समझें कि उनकी फर्जी कार्रवाई से आम आदमी पार्टी का कारवां थम जाएगा बल्कि हम और मजबूत होंगे और देश का समर्थन हमारे साथ है. भाजपा निराधार और फर्जी मुद्दों में आप के मंत्रियों को जेल भेज कर खुद ही कटघरे में खड़ी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में आज जमकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और हमें जन समर्थन भी प्राप्त है।

 प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति सुनील मौर्या नदीम रजा सियाराम भारती गायत्री मिश्रा जुल्फिकार आलम उर्फ सूरज प्रधान फरीद अहमद राजकुमार गुप्ता सचिन गुप्ता शारजाह मास्टर मोहम्मद इसराइल हर्षवर्धन कोरी गंगा बक्स सिंह गुड़िया राइन विकास वर्मा संदीप पटेल किशन नाथ यादव दिनेश स्वर्णिमा वर्मा रुपेश प्रजापति शिव  प्रकाश संतोष कोरी मनीषा महिमा सुनील श्रीवास्तव शिव प्रकाश मीना उपाध्याय मनीषा लवकुश विश्वकर्मा तुफैल अहमद ज्ञानवती संतोष कोरी राधिका प्रसाद पांडे आदि लोग उपस्थित थे।

🕔तुफैल अहमद

27-02-2023-


दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने शराब घोटाले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. सिसोदिया की गरिफ्तारी को आम आदमी पार्टी ने...

Read Full Article
केंद्र सरकार के मंसूबों पर पानी फेरते हुए अमावा ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारी

केंद्र सरकार के मंसूबों पर पानी फेरते हुए अमावा ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारी732

👤02-12-2021-


रायबरेली/महराजगंज
महराजगंज क्षेत्र के ग्राम सभा अलारगंज में आवास के लिए दर-दर भटक रहा बृजेंद्र सिंह को सिर्फ आश्वासन ही मिला है जहां पर हमारी केंद्र सरकार गरीबों के लिए आवास मुहैया कराती है वहीं पर अमावा ब्लाक में बैठे हुए कुछ जिम्मेदार अधिकारी एवं पूर्व ग्राम प्रधान कमलेश कुमारी पत्नी राम केदार मौर्य के समय 2017 से आवास के लिए दर-दर भटक रहे बृजेंद्र सिंह को आश्वासन दिया जाता है कि तुम्हारा आवास 12 वें नंबर पर है उसके एक महीने बाद उसे पुनः ब्लॉक में बताया जाता है कि 25 वें नंबर पर है उसके बाद ब्लॉक में उसे फिर पुनः से 39 वें नंबर पर और 2019 में उसने फिर जानकारी किया तो उसे पता चला कि उसका नंबर 256 पर था उसके कई लगातार सूचना पत्र देने के बाद भी उसके आवास की नहीं हुई सुनवाई और 2021 की बारिश ने विजेंद्र सिंह के आशियाने पर कहर ढा दिया जो कुछ आवास बचा भी था वह इस बारिश में गिर गया बारिश में गिरे हुए मकानों का मुआवजा हमारी राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया लेकिन बृजेंद्र सिंह के सूचना पर कोई भी अधिकारी मुआवजा देने को तो दूर सही देखने तक नहीं आये बृजेंद्र सिंह का कहना है कि उन्होंने लगातार तीन सूचना पत्र डालें लेकिन उन्हें किसी भी सूचना पत्र का कोई जवाब नहीं मिला और ना ही कोई सूचना पत्र के आधार पर देखने आया है बृजेंद्र सिंह अपने परिवार की जीविका चलाने के लिए एक छोटी सी दुकान चला रहे हैं और हाथों से विकलांग होने की वजह से कोई भी कार्य नहीं कर सकते अब देखना यह है कि इस खबर के बाद रायबरेली जिले में बैठे हैं उच्च अधिकारियों के ऊपर कोई असर होता है या नहीं।

🕔बलवंत कुमार

02-12-2021-



रायबरेली/महराजगंज
महराजगंज क्षेत्र के ग्राम सभा अलारगंज में आवास के लिए दर-दर भटक रहा बृजेंद्र सिंह को सिर्फ आश्वासन ही मिला है जहां पर हमारी केंद्र सरकार...

Read Full Article
विदेश व्यापार का रास्ता खुलेगा:मुक्त व्यापार के लिए फिर बातचीत करेंगे भारत-यूरोपियन यूनियन, दोनों पक्षों में 8 साल बाद होगी वार्ता

विदेश व्यापार का रास्ता खुलेगा:मुक्त व्यापार के लिए फिर बातचीत करेंगे भारत-यूरोपियन यूनियन, दोनों पक्षों में 8 साल बाद होगी वार्ता496

👤09-05-2021-भारत और यूरोपियन यूनियन एक बार फिर संतुलित, महत्वाकांक्षी और व्यापक मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत के लिए तैयार हो गए हैं। इसके अलावा दोनों पक्ष स्टैंडअलोन इन्वेस्टमेंट प्रोटेक्शन पैक्ट को लेकर भी मोलभाव करेंगे। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।वर्चुअल समिट के दौरान हुआ फैसलाविदेश मंत्रालय के मुताबिक, मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत का फैसला एक वर्चुअल समिट के दौरान हुआ है। इस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूरोपियन यूनियन के सभी 27 सदस्य देशों के प्रमुख शामिल थे। समिट के दौरान सभी का ट्रेड, इन्वेस्टमेंट और कनेक्टिविटी में सहयोग के विस्तार पर फोकस रहा। विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्ष ने स्थायी और व्यापक साझेदारी की शुरुआत की है। मंत्रालय ने इस समिट को ऐतिहासिक क्षण बताया है।कोरोना महामारी पर भी विचारों का आदान-प्रदानसमिट के दौरान सभी नेताओं ने कोरोना महामारी और स्वास्थ्य सेवा सहयोग पर भी विचारों का आदान प्रदान किया। भारत और यूरोपियन यूनियन के नेताओं के बीच हुई इस समिट की मेजबानी पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने की। काउंसिल ऑफ यूरोपियन यूनियन की प्रेसीडेंसी इस समय पुर्तगाल के पास है। यूरोपियन काउंसिल के प्रेसीडेंट चार्ल्स मिशेल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि यूरोपियन यूनियन-भारत के बीच रणनीतिक भागीदारी को लेकर हम एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं।पीएम मोदी ने कोरोना का कारण टाली पुर्तगाल यात्राप्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को पुर्तगाल के नेताओं से मिलने के लिए पुर्तगाल की यात्रा पर जाना था। लेकिन कोरोनावायरस संक्रमण बढ़ने के कारण दोनों पक्षों ने इस यात्रा को टाल दिया। इसके बाद दोनों पक्षों ने वर्चुअली समिट करने का फैसला किया था। 2018 में यूरोपियन यूनियन भारत से सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर था। 2018-19 में दोनों पक्षों के बीच 115.6 बिलियन डॉलर का कारोबार हुआ था। इसमें भारत का 57.17 बिलियन डॉलर का निर्यात और 58.42 बिलियन डॉलर का आयात शामिल था।2000 में हुई थी शुरुआतज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा गया कि भारत और यूरोपियन यूनियन की समिट साल 2000 में शुरू हुई थी। दोनों इस बात को मानते हैं कि दुनिया की 2 लोकतांत्रिक शक्तियों के हित एक समान हैं। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल के निमंत्रण पर मोदी ने वर्चुअली (ऑनलाइन) बैठक में हिस्सा लिया। ऐसी बैठक इससे पहले सिर्फ एक बार और हुई है। बैठक की मेजबानी पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने की।
🕔 एजेंसी

09-05-2021-भारत और यूरोपियन यूनियन एक बार फिर संतुलित, महत्वाकांक्षी और व्यापक मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत के लिए तैयार हो गए हैं। इसके अलावा दोनों पक्ष स्टैंडअलोन इन्वेस्टमेंट...

Read Full Article
 असम: लॉकडाउन में हादसे

असम: लॉकडाउन में हादसे550

👤12-06-2020-असम के तिनसुकिया जिले के एक तेल कुएं में लगी आग उस पूरे इलाके के लिए बहुत बड़ा सिरदर्द साबित हो रही है। आग इतनी भयंकर है कि दस किलोमीटर दूर से इसकी लपटें देखी जा सकती हैं। विशाल हरा-भरा इलाका काले धुएं से भर गया है। विशेषज्ञों के मुताबिक इस पर काबू पाने में कम से कम चार हफ्ते लगेंगे। याद रहे, यह कोई आकस्मिक हादसा नहीं है। 27 मई को इसी तेल कुएं में एक विस्फोट हुआ था जिसके बाद से वहां गैस लीक हो रही थी। इससे न सिर्फ यहां के लोगों का बल्कि वन्य जीवों का भी जीना हराम हो गया था। आसमान से तेल की बारिश सी हो रही थी, जिससे जल स्रोत प्रदूषित हो रहे थे। मरी डॉल्फिनें नदी में उतराई दिख रही थीं।

अब 15 दिन बाद इसकी परिणति समूचा तेल कुआं ही धधक उठने के रूप में हुई है। आगे कम से कम एक महीने और जलने वाली यह आग यहां के पर्यावरण को कितना नुकसान पहुंचाएगी, कहा नहीं जा सकता। मगर हाल के दिनों में जनमानस को उद्वेलित करने वाला यह कोई अकेला औद्योगिक हादसा नहीं है। बमुश्किल हफ्ता भर पहले गुजरात के भरूच शहर में एक केमिकल फैक्ट्री का बॉयलर फट जाने से आठ मजदूर मारे गए और 57 लोग बुरी तरह घायल हुए। उससे पहले मई में ही विशाखापत्तनम की एक पॉलिमर कंपनी से रिसी जहरीली गैस के असर में जिस तरह लोग बेहोश होते, लुढ़कते दिखने लगे, उसे भुलाना मुश्किल है। जांच-पड़ताल में इन तमाम हादसों के पीछे अलग-अलग वजहें खोजी जा सकती हैं, लेकिन एक बात इनमें साझा है कि ये हादसे ऐसे समय में हुए जब देश कोरोना वायरस और लॉकडाउन का सामना कर रहा है। तमाम कल-कारखाने पहले लॉकडाउन की वजह से तुरत-फुरत बंद करने पड़े, फिर मजदूरों के गांव चले जाने से आधे-तिहाई स्टाफ के साथ उन्हें खोलना पड़ रहा है। ध्यान रहे, मजदूर शब्द से एकबारगी जिन ईंट ढोते या बोझा उठाते श्रमिकों की तस्वीर मन में उभरती है, उससे इस वर्कफोर्स के कौशल का अंदाजा नहीं मिलता। औद्योगिक काम संभालने वाले ज्यादातर मजदूर किसी खास काम में माहिर होते हैं। उन्हें तत्काल रिप्लेस करना किसी भी मैनेजमेंट के बूते से बाहर है।

ताजा ट्रेंड कंपनियों में कम से कम कर्मचारी रखने का है। नतीजा यह कि कोरोना और लॉकडाउन के चलते मजदूरों के पलायन से बने शून्य को भरना सारे ही उद्यमों के प्रबंधन के लिए लोहे के चने चबाने जैसा है। सारे काम इस जटिलता का आकलन करने के बाद ही शुरू किए जाने चाहिए, वरना आने वाले दिनों में कुछ और दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं का साक्षी होना पड़ सकता है। कुछ दिन पहले मुंबई के चेंबूर इलाके में गैस लीक की खबरों से लोगों में फैला आतंक इसी आशंका की एक बानगी है। वक्त का तकाजा है कि कंपनियों का प्रबंधन और सरकारें हर तरह के सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के साथ ही मजदूरों को गांव से वापस लाने की गंभीर कोशिशें शुरू करें।

🕔 एजेंसी

12-06-2020-असम के तिनसुकिया जिले के एक तेल कुएं में लगी आग उस पूरे इलाके के लिए बहुत बड़ा सिरदर्द साबित हो रही है। आग इतनी भयंकर है कि दस किलोमीटर दूर से इसकी लपटें देखी जा सकती हैं।...

Read Full Article
विश्व योग दिवस विशेष : कोरोना से युद्ध लड़ने की क्षमता आपके अंदर ही है-हितकारी

विश्व योग दिवस विशेष : कोरोना से युद्ध लड़ने की क्षमता आपके अंदर ही है-हितकारी826

👤12-06-2020-
गाजियाबाद। पिछले तीस वर्षों के दौरान लाखों लोगों को निशुल्क योग सिखाकर उन्हें संयमित जीवन जीने की प्रेरणा देने वाले योगाचार्य देवेंद्र हितकारी कहते हैं कि कोरोना से युद्ध लड़ने की शक्ति के लिए आपको कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि यह क्षमता आपके अंदर ही है। जिसे हम रोग प्रतिरोधक क्षमता इम्युनिटी पावर कह सकते हैं। भारत रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़कर ही कोरोना पर काबू पाने में कामयाब होगा। देवेंद्र हितकारी कहते हैं कि रोग प्रतिरोधक क्षमता को हम तीन प्रकार से समझ सकते हैं। पहली जन्मजात (इनबिल्ट) यह इम्युनिटी पावर बच्चे को माता से मिलती है, यानि यदि माँ कहीं कमजोर होती है तो उसका बच्चा भी कमजोर होता है। इसी तरह यदि किसी बिन्दु पर माता के शरीर पर किसी बीमारी का असर कम होता है तो बच्चे के शरीर पर भी यही असर होता है। दूसरे अडॉप्टिंग इम्युनिटी पावर होती है, जिसमें दूसरे शरीर से प्लाज़्मा आदि लेकर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जाती है। इन दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों का प्लाज़्मा चढ़ाकर प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर कोरोना पर काबू पाया जा रहा है। हितकारी कहते हैं कि तीसरी मगर काफ़ी महत्वपूर्ण अक़वायर्ड इम्युनिटी पावर है, जो भारत जैसे देश में बहुत ही कारगर साबित हो सकती है। भारत वर्ष सनातन धर्म से जुडा है। इसके अलावा यहां का हर धर्म का व्यक्ति अपने ईश्वर को बड़ी ही शिद्दत से मानता है और उस पर पूर्ण रुप से विश्वास करता है। वह अनुशासित जीवन भी जीता है। सकारात्मक सोच के साथ उसकी यही जीवन शैली उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी मज़बूत करती है। 
योग हैं इसमें सबसे ज्यादा कारगर 
देवेंद्र हितकारी बताते हैं कि कोरोना या अन्य किसी भी बीमारी से बचने के लिए प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना बेहद जरूरी है, इसके लिए हमें गर्म पानी व गर्म पानी से गरारे करना काफ़ी मुफीद होता है। साथ ही हमें कफ बनाने वाले भोज्य पदार्थों से बचना चाहिए जैसे दूध, दही, अरबी, उर्द की दाल,। 
योग से बढ़ाई जा सकती है रोग प्रतिरोधक क्षमता
हितकारी कहते हैं कि योग आसन करके भी हम इम्युनिटी पावर बढ़ाकर कोरोना को मात दे सकते हैं। इसके लिए बैकवर्ड फीडिंग (पीछे झुकने वाले आसन) नियमित रूप से करने चाहिए । इनमें कोन, भुजंग, अष्ट्र, मकर, मत्स्य की संख्या बढ़ाना व प्राणायाम सबसे ज्यादा लाभकारी है। इसमें प्राणायामसबसे ज्यादा प्रभावशाली है। इसके अभ्यास से आंतरिक इम्युनिटी मज़बूत होती है। यह ओटो इम्युनिटी को मज़बूत करता है इसके लिए हमें यह ध्यान देना होगा की शरीर, श्वास और मन पर ध्यान पूरी तरह से केंद्रित होना चाहिए। इससे भय दूर होता है और इम्युनिटी पावर बढ़ती है। इसके अलावा आंवला, हर्ब्स, हरी पत्तियाँ, दाल, सब्जी गुड़, गलोय व आयुर्वेदिक काढ़ा बेहद लाभप्रद है। 
30 साल से निशुल्क योग सिखा रहे 

देवेंद्र हितकारी पिछले 30 साल से निशुल्क योग सिखाकर लोगों का हित कर रहे हैं। वह पिछले साल से अखिल भारतीय योग संस्थान के लगातार महासचिव पर आसीन है। इसके अलावा वह अनेक समाज सेवी संस्थाओं से भी जुड़े हैं और आजकल ऑनलाइन योग सीखा रहे है जिसका वह कोई शुल्क नहीं लेते हैं और कोई भी उनसे जुड़ सकता है। उन्होंने हिमालय, ऋषिकेश, शांतिकुंज हरिद्वार आदि आश्रमों में आयोजित योग शिविरों में भाग लेकर उन्होंने अपने जीवन में योग को आत्मसात किया है।  

विश्व योग दिवस का इतिहास 
विश्व योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है। पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया। 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस या विश्व योग दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए योग के महत्व पर चर्चा की थी। संयुक्त राष्ट्र में 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को \"अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस\" को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। प्रधानमंत्री मोदी के इस प्रस्ताव को 90 दिन के अंदर पूर्ण बहुमत से पारित किया गया, जो संयुक्त राष्ट्र संघ में किसी दिवस प्रस्ताव के लिए सबसे कम समय है।


🕔 एजेंसी

12-06-2020-
गाजियाबाद। पिछले तीस वर्षों के दौरान लाखों लोगों को निशुल्क योग सिखाकर उन्हें संयमित जीवन जीने की प्रेरणा देने वाले योगाचार्य देवेंद्र हितकारी कहते हैं कि कोरोना से...

Read Full Article
प्रवासियों की ट्रेन को राज्य में घुसने नहीं दे रही बंगाल सरकार, अमित शाह ने ममता को लिखा पत्र

प्रवासियों की ट्रेन को राज्य में घुसने नहीं दे रही बंगाल सरकार, अमित शाह ने ममता को लिखा पत्र643

👤09-05-2020-
नई दिल्ली/कोलकाता।केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच कई मुद्दों पर तनातनी देखने को मिलती रहती है।अब प्रवासी मजदूरों को लेकर दोनों आमने-सामने आ गए हैं। आज गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक पत्र लिखा। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रवासी मजदूरों को ट्रेन से घर पहुंचने में ममता सरकार केंद्र की मदद नहीं कर रही है।इस बाबत उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक पत्र लिखा है।उन्होंने कहा है कि बंगाल सरकार ट्रेन को राज्य में प्रवेश नहीं करने दे रही हैं।

शाह ने लगाई ममता बनर्जी को फटकार
एक तरफ जहां कई राज्य सरकारें प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन कर रही हैं, वहीं बंगाल सरकार ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है। इसे लेकर शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है। इस पत्र में शाह ने कहा, \'प्रवासियों को घर पहुंचने में मदद करने के लिए राज्य सरकार का सहयोग नहीं मिल रहा है। बंगाल सरकार राज्य में प्रवासियों को ट्रेन तक नहीं पहुंचने दे रही है। पश्चिम बंगाल तक ट्रेनों को नहीं आने देना प्रवासी मजदूरों के साथ अन्याय है। यह उनके लिए और अधिक कठिनाई पैदा करेगा।\'केंद्र सरकार द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों से विभिन्न स्थानों तक के लिए प्रवासी मजदूरों के परिवहन की सुविधा के लिए चलाई जा रही \'श्रमिक स्पेशल\' ट्रेनों का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि केंद्र की मदद से दो लाख से ज्यादा मजदूरों को उनके राज्य पहुंचाया गया है। पत्र में शाह ने कहा पश्चिम बंगाल में मौजूद प्रवासी मजदूर भी घर पहुंचने के लिए उत्सुक हैं और केंद्र सरकार भी ट्रेन सेवाओं की सुविधा प्रदान कर रही है। लेकिन हमें पश्चिम बंगाल से अपेक्षित समर्थन नहीं मिल रहा है। राज्य सरकार ट्रेन को बंगाल पहुंचने की अनुमति नहीं दे रही है। यह बंगाल में फंसे मजदूरों के साथ अन्याय है। इससे उनके लिए और मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी।बंगाल के प्रवासी कामगारों को वापस की अपील: अधीर रंजन चौधरीगृह मंत्री अमित शाह के पत्र के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बताया है कि मैंने गुरुवार(7 मई) को गृह मंत्री अमित शाह के साथ चर्चा की थी। उन्होंने मुझे बताया कि वह बंगाल सरकार से लगातार पूछ रहे हैं कि उन्हें प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए कितने ट्रेनों की जरूरत है, लेकिन दो दिन पहले तक राज्य सरकार ने कोई सूची नहीं दी भेजी थी।उन्होंने आगे कहा कि मुझे आज पता चला कि राज्य सरकार ने 8 ट्रेनों की मांग की है। मैं राज्य सरकार और अमित शाह से अपील करता हूं कि वे बंगाल के फंसे हुए प्रवासी कामगारों को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास करें।
🕔 एजेंसी

09-05-2020-
नई दिल्ली/कोलकाता।केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच कई मुद्दों पर तनातनी देखने को मिलती रहती है।अब प्रवासी मजदूरों को लेकर दोनों आमने-सामने आ गए हैं। आज गृह...

Read Full Article
दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग में सपोर्ट के लिए घर आए थे कपिल सिब्बल, मैंने घुसने नहीं दिया: रंजन गोगोई

दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग में सपोर्ट के लिए घर आए थे कपिल सिब्बल, मैंने घुसने नहीं दिया: रंजन गोगोई19

👤22-03-2020-
भारत के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई जब से राज्यसभा सांसद बने हैं, तब से ही सुर्खियों में बने हुए हैं। राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ लेने के बाद पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल पर एक बड़ा आरोप लगाया है। एक टीवी चैनल से बातचीत में रंजन गोगोई ने आरोप लगाया कि साल 2018 में जब सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने ऐतिहासिक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, उसके बाद वह तत्कालीन चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव में सुप्रीम कोर्ट का समर्थन मांगने उनके आवास गए थे। हालांकि, उन्होंने दिग्गज वकील कपिल सिब्बल को घर में घुसने नहीं दिया था। टीवी चैनल टाइमस नाऊ से बातचीत में राज्यसभा सदस्य रंजन गोगोई से जब कपिल सिब्बल को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, \'व्यक्तिगत रूप पर मैं कपिल सिब्बल पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा, मगर मुझे नहीं पता कि मैंने सही किया या गलत, मगर मैं यह जरूर बताना चाहूंगा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस (सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन चार जजों की 18 जनवरी, 2018 की प्रेस कॉन्फ्रेंस) के बाद वो मेरे आवास पर आए थे। वह तत्ककालीन पूर्व चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर सुप्रीम कोर्ट का समर्थन मांगने आए थे। मैंने उन्हें अपने घर में आने ही नहीं दिया था। इसके बाद पत्रकार कहती हैं कि यह बड़ा खुलासा है, तो इस पर रंजन गोगोई ने कहा कि मैं उस वक्त चीफ जज नहीं था। मैं सुप्रीम कोर्ट में तीसरे नंबर का जज था और मेरा आवास 10, तीस जनवरी मार्ग। बता दें कि 12 जनवरी 2018 को सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे देश को चौंका दिया था। इस प्रेस क़ॉन्फ्रेंस में शामिल होने वाले जज थे- जस्टिस चेलमेश्वर, जस्टिस मदन लोकुर, जस्टिस कुरियन जोसेफ, जस्टिस रंजन गोगोई। इसके बाद पत्रकार ने पूछा कि कपिल सिब्बल ने आपको क्या कहा, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें घर में घुसने ही नहीं दिया गया। क्या आपको उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर कहा कि वह दीपक मिश्रा के प्रस्ताव पर आपका सपोर्ट मांग रहे हैं? तो इस पर रंजन गोगोई कहते हैं कि उन्हें घर में एंट्री ही नहीं मिली। जब उनसे पत्रकार पूछती हैं, जब उन्होंने कपिल सिब्बल को घर में घुसने ही नहीं दिया और न उनसे बात ही नहीं हो पाई तो उन्हें पता कैसे चला कि वह क्या कहनेआए थे? इस पर पूर्व रंजन गोगोई ने कहा, \'क्योंकि शाम में ही एक फोन आया था और मुझसे कहा गया था कि वह इस मुद्दे पर बात करने के लिए मेरे यहां आएंगे। मैंने फोन करने वाले व्यक्ति से कह दिया था कि उन्हें मेरे घर में किसी तरह एंट्री नहीं दीजिए।\'कपिल सिब्बल ने रंजन गोगोई को लेकर क्या कहा था
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने को लेकर कहा था कि गोगोई न्यायपालिका और खुद की ईमानदारी से समझौता करने के लिए याद किए जाएंगे। कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया था, \'न्यायमूर्ति एच आर खन्ना अपनी ईमानदारी, सरकार के सामने खड़े होने और कानून का शासन बरकरार रखने के लिए याद किए जाते हैं। न्यायमूर्ति गोगोई राज्यसभा जाने की खातिर सरकार के साथ खड़े होने और सरकार एवं खुद की ईमानदारी के साथ समझौता करने के लिए याद किए जाएंगे।\'दरअसल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को गोगोई का नाम राज्यसभा के लिए मनोनीत किया था। गोगोई 17 नवंबर 2019 को उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके सेवानिवृत्त होने से पहले उन्हीं की अध्यक्षता में बनी पीठ ने अयोध्या मामले तथा कुछ अन्य महत्वपूर्ण मामलों में फैसला सुनाया था।
🕔 एजेंसी

22-03-2020-
भारत के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई जब से राज्यसभा सांसद बने हैं, तब से ही सुर्खियों में बने हुए हैं। राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ लेने के बाद पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगी...

Read Full Article
जे पी नड्डा का 20 जनवरी को निर्विरोध भाजपा अध्यक्ष चुना जाना तय

जे पी नड्डा का 20 जनवरी को निर्विरोध भाजपा अध्यक्ष चुना जाना तय14

👤18-01-2020-
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा का 20 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया जाना तय माना जा रहा है। पार्टी ने शुक्रवार (17 जनवरी) को अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव की तारीख की घोषणा की। संगठन के भीतर होने वाली चुनाव प्रक्रिया के अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता राधा मोहन सिंह ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन पत्र 20 जनवरी को भरा जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर अगले दिन मतदान होगा।पार्टी सूत्रों ने कहा कि संगठन की परंपरा के अनुसार दशकों तक संगठन का अनुभव रखने वाले नड्डा को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया जाएगा। सोमवार (20 जनवरी) को नड्डा के समर्थन में नामांकन करने के लिए भाजपा मुख्यालय पर केंद्रीय मंत्रियों समेत पार्टी के उच्च नेताओं का जमावड़ा होने की उम्मीद है।मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अमित शाह के गृह मंत्री बनने के बाद भाजपा ने उनका उत्तराधिकारी चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी क्योंकि पार्टी में “एक व्यक्ति एक पद” का नियम है। राधा मोहन सिंह ने कहा कि पार्टी की 36 राज्य और केंद्र शासित इकाईयों में से 21 में पार्टी की आतंरिक चुनाव प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।भाजपा का संविधान कहता है कि कुल राज्य और केंद्र शासित इकाइयों में से कम से कम आधे में संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जा सकता है। नड्डा को पिछले साल जुलाई में कार्यकारी अध्यक्ष बनाने से यह संकेत मिला था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें अध्यक्ष के रूप में देखना चाहते हैं। नड्डा को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से भी समर्थन प्राप्त है। 
🕔 एजेंसी

18-01-2020-
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा का 20 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया जाना तय माना जा रहा है। पार्टी ने शुक्रवार (17 जनवरी) को अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article