Back to homepage

Latest News

थाना पीपरपुर पुलिस द्वारा आलाकत्ल 01 अदद लाठी के साथ 02 अभियुक्त व 01 बाल अपचारी गिरफ्तार

थाना पीपरपुर पुलिस द्वारा आलाकत्ल 01 अदद लाठी के साथ 02 अभियुक्त व 01 बाल अपचारी गिरफ्तार 322

👤13-07-2022-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार यादव थानाध्यक्ष पीपरपुर मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन व तलाश वारण्टी/वांछित अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 98/22 धारा 147,149,304,504 भादवि में वांछित 02 नफर अभियुक्त 1.हुबलाल कोरी पुत्र स्व0 विजयी उम्र करीब 70 वर्ष, 2. किस्मती पुत्री हुबलाल पत्नी  ऊदल  व एक नफर अपचारी किशोर महिला को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तों के घर ग्राम खानापुर से समय़ करीब 01:45 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । थाना पीपरपुर द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔 असद हुसैन, इसराक अहमद

13-07-2022-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार यादव थानाध्यक्ष पीपरपुर मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र...

Read Full Article
पुलिस ने 3 चैन स्नैचर को किया  गिरफ्तार, एक चैन बरामद

पुलिस ने 3 चैन स्नैचर को किया गिरफ्तार, एक चैन बरामद 402

👤13-07-2022-

 पुलिस ने चैन स्नैचिंग गिरोह के  तीन सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चैन स्नैचर के पास से  लूटी गई एक चैन, दस हजार रुपये व एक तमंचा बरामद हुआ । ये लोग मार्निग वाक पर निकली महिलाओं को अपना निशाना बना कर घटना को देते थे अंजाम। प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने बताया कि चैन स्नैचिंग की घटनाओं के खुलासे के लिए 17 पुलिस कर्मियों की तीन टीमें गठित की गई थीं। चैन स्नैचिंग करने वाले गिरोह के सरगना सहित 03 अभियुक्त को  जीआईसी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि  सभी आरोपियों पर पहले से ही कई गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कोतवाली नगर के आशीष पासी उर्फ गुड्डू निवासी शिवनगर पहाड़गंज, अर्जुन चौहान  दालमण्डी फतेहगंज और  मोनू खान दालमण्डी के रूप में हुई। तीनों के पास से एक बाइक भी बरामद की गई है। इसके अलावा लूटी गई एक चैन और दस हजार रुपये नगद, कट्टा व चाकू भी बरामद किया गया है।

🕔 राकेश सिंह

13-07-2022-


 पुलिस ने चैन स्नैचिंग गिरोह के  तीन सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चैन स्नैचर के पास से  लूटी गई एक चैन, दस हजार रुपये व एक तमंचा बरामद हुआ । ये लोग...

Read Full Article
सदर कोतवाली प्रभारी का पद ग्रहण करते ही प्रभारी निरीक्षक को मिली बड़ी सफलता

सदर कोतवाली प्रभारी का पद ग्रहण करते ही प्रभारी निरीक्षक को मिली बड़ी सफलता210

👤06-07-2022-
 उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण मे अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है,  इसी क्रम में थाना कोतवाली सदर प्रभारी राजेश पाठक के नेतृत्व में पुलिस द्वारा तीन शातिर चोरों को चोरी की 04 अंगूठी, 08 जोड़ी बिछिया, 02 जोड़ी पायल, 01 टीका, 01 नथ, 01 चैन, 01 मंगलसूत्र, 01 जोड़ी तोड़िया, 01 जंजीर व 20,300/- रु0  बरामद कर  गिरफ्तार किया गया।जिनके ऊपर कई मुकदमे पहले से विचाराधीन थे और कई हुई चोरी की घटनाओं में चोरों की तलास पुलिस कर रही थी गिरफ्तार शतीरो से पूछताछ में बताया कि मु0अ0सं0 0214/2022 धारा 379 भादवि वादिनी श्रीमती शशी पत्नी मनोज निवासिनी 416 सिंगरौसी थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव व दिनांक 05.06.2022 को मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 441/2022 धारा 380 भादवि वादिनी श्रीमती रामजानकी पत्नी रमेश नि0 म0नं0 380 मो0 शेखपुर शान्तीनगर थाना कोतवाली तथा 01.06.2022 को मु0अ0सं 419/2022  धारा  457/380  भादवि  वादिनी  श्रीमती
 श्रीमती मीरा पत्नी पृथ्वीपाल नि0 सेक्सन सी म0न0 226 पी0डी0 नगर थाना कोतवाली सदर जिला उन्नाव द्वारा थाना कोतवाली में चोरी के अभियोग पंजीकृत कराये गये। जिनमें थाना कोतवाली पुलिस के अथक प्रयास के बाद आज दिनांक 06.07.2022 को मुखबिर की सूचना पर उक्त अभियोगों से सम्बन्धति तीन अभियुक्तगणों को चोरी के माल (सफेद धातु व पीली धातु) सहित बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया । जिनसे कड़ाई व गहनता से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगण द्वारा उपरोक्त अभियोगों से सम्बन्धित चोरी करने की बात बतायी गयी तथा भानु फर्म में हुयी चोरी की बात कबूली जिसके सम्बन्ध में थाना गंगाघाट में मु0अ0सं0 293/2022 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत है । अभियुक्तगणों की तलाशी से अभियुक्त फिरोज से बरामद एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी तोड़िया सफेद धातु, दो अंगूठी पीली धातु, एक चैन पीली धातु व नकद 20,300 रूपया सम्बन्धित मु0अ0सं0 293/2022 धारा 457/380/411/413 भादवि थाना गंगाघाट  02. अभियुक्त जावेद से बरामद एक जोड़ी पायल सफेद धातु, 04 जोडी बिछिया सफेद धातु सम्बन्धित मु0अ0सं0 441/2022 धारा 380/411/413 भादवि 03. अभियुक्त फिरोज से बरामद एक अंगूठी पीली धातु, एक टीका पीली धातु, एक नथ पीली धातु सम्बन्धित मु0अ0सं0 214/2022 धारा 379/411/413 भादवि व अभियुक्त जावेद से बरामद एक जोड़ी पायल सफेद धातु , 04 जोड़ी बिछिया सफेद धातु, एक अदद चैन पीली धातु, एक अदद मंगलसूत्र पीली धातु, एक अदद अंगूठी पीली धातु सम्बन्धित मु0अ0सं0 419/2022 धारा 457/380/411/413 भादवि की बरामदगी की गयी । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त  को जेल भेजा गया ।

🕔राजेश कुमार

06-07-2022-

 उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण मे अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरन्तर अभियान चलाया...

Read Full Article
  प्रेमी निकला शिक्षिका का हत्यारा

प्रेमी निकला शिक्षिका का हत्यारा570

👤04-07-2022-

डीआईजी एके सिंह व एसएसपी शैलेश पांडे ने किया खुलासा 

शिक्षिका सुप्रिया वर्मा हत्याकांड का खुलासा। डीआईजी एपी सिंह व एसएसपी शैलेश पांडे ने किया खुलासा । नाबालिक प्रेमी ने की थी शिक्षिका सुप्रिया वर्मा की हत्या।गहने व कैश चोरी कर हत्या को टर्न देने का किया था प्रयास। पुलिस के मुताबिक शिक्षिका से संबंध तोड़ने के लिए नाबालिक प्रेमी ने की हत्या।शिक्षिका संबंध बनाए रखने के लिए नाबालिक प्रेमी पर डाल रही थी दबाव। बदनामी के डर से अवैध संबंध से निकलना चाहता था नाबालिग प्रेमी। कोतवाली अयोध्या के श्रीराम पुरम कॉलोनी में 01 जून को दिनदहाड़े घर में घुसकर हुई थी हत्या। नाबालिक प्रेमी के टीशर्ट से पुलिस पहुंची खुलासे के करीब। 2 साल से संबंध में था नाबालिग प्रेमी। प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीआईजी एके सिंह, एसएसपी शैलेश पांडे व खुलासा करने वाली टीम का किया सम्मान। प्रेस वार्ता में ssp शैलेश पांडेय ने अपने सभी अधिकारियों की किया तारीफ, पत्रकारों को भी दी बधाई, कहा यह मेरी अयोध्या की आखिरी प्रेस है, रात में प्रयाग निकलना है। प्रेस वार्ता में उन्होंने आर रात हुए मिल्कीपुर में हत्या का भी खुलासा kr दिया। इस अवसर पर sp सिटी विजय पाल सिंह, sp ग्रामीण अतुल सोनकर, co अयोध्या डा राजेश तिवारी, co सदर sk गौतम, कैंट so रत्न शर्मा, सिटी कोतवाल अश्वनी पांडेय, स्वाट प्रभारी अरशद खान, बीकापुर कोतवाल, रुदौली सहित तमाम प्रभारी शामिल रहे।

🕔तुफ़ैल अहमद

04-07-2022-


डीआईजी एके सिंह व एसएसपी शैलेश पांडे ने किया खुलासा 

शिक्षिका सुप्रिया वर्मा हत्याकांड का खुलासा। डीआईजी एपी सिंह व एसएसपी शैलेश पांडे ने किया खुलासा...

Read Full Article
पुलिस ने हत्यारे को किया गिरफ्तार

पुलिस ने हत्यारे को किया गिरफ्तार 549

👤28-06-2022-
अयोध्या। एक युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया था। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही हत्यारे को किया गिरफ्तार। नगर कोतवाली क्षेत्र के रिकाबगंज स्थित मुकुट काम्प्लेक्स के सामने पवन बिल्डिंग में थाना खंडासा क्षेत्र बेहटा के सौरभ सिंह की ईंट पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही हत्यारा रिकाबगंज निवासी अर्जित सिंह उर्फ निक्की को गिरफ्तार किया।मृतक के भाई ने बताया कि वे दोनों भाई जिला अस्पताल में साइकिल स्टैंड का काम देखते हैं। दो दिन पहले भाई के साथ आरोपी से किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी। वही एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि बीती रात किसी ने  सौरभ सिंह के सर पर प्रहार करके हत्या कर दी थी, पुलिस को जानकारी मिलते ही चंद घंटों में ही आरोपी निक्की सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है अन्य आरोपियों के शामिल होने पर उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।

🕔 राकेश सिंह

28-06-2022-

अयोध्या। एक युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया था। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही हत्यारे को किया गिरफ्तार। नगर कोतवाली क्षेत्र के रिकाबगंज स्थित...

Read Full Article
जनपद न्यायाधीश, डीएम व एसएसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

जनपद न्यायाधीश, डीएम व एसएसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण350

👤28-06-2022-

बहराइच 28 जून। जनपद न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ जिला कारागार बहराइच का संयुक्त रूप से निरीक्षण कर कारागार प्रशासन द्वारा बन्दियों को मुहैय्या करायी जा रही सुविधाओं व कारागार की साफ-सफाई आदि का जायजा लिया। जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान उच्चाधिकारियों ने पाकशाला, कारागार अस्पताल, महिला एवं बाल बैरक सहित अन्य बैरकों का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान कारागार की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गयी। जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान सीजेएम जगन्नाथ, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच की सचिव श्रीमती शिखा यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, प्रभारी अधीक्षक आनन्द कुमार शुक्ला, डिप्टी जेलर देवकान्त वर्मा, एस.के. त्रिपाठी व श्रीमती रीना तिवारी, चिकित्सक डॉ. आभास अंकुर श्रीवास्तव व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

28-06-2022-


बहराइच 28 जून। जनपद न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ जिला कारागार बहराइच का संयुक्त रूप...

Read Full Article
सुरीर पुलिस ने 15 हजार के वांक्षित ईनामी को किया गिरफ्तार

सुरीर पुलिस ने 15 हजार के वांक्षित ईनामी को किया गिरफ्तार670

👤27-06-2022-

गैस एजेंसी में डकैती के मामले में चल रहा था फरार

मथुरा । सुरीर कोतवाली पुलिस व एसओजी व सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गैस एजेंसी में डकैती के मामले में फरार चल रहे 15 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।अभियुक्त के पास से पुलिस ने तमंचा कारतूस भी बरामद किया।
 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सुरीर पुलिस को उस वक्त सफलता हाथ लगी जब सुरीर कोतवाली प्रभारी अमर सिंह परमार ,एसओजी प्रभारी धीरज गौतम ,सर्विलांस प्रभारी सोनू सिंह, उप निरीक्षक धीरज कुमार मय फोर्स के सोमवार सुबह गश्त पर थे तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि 1 साल से फरार चल रहा वांछित ईनामी अपराधी यमुना एक्सप्रेस वे के हरनौल अंडरपास के समीप खड़ा है इनपुट मिलने के बाद तुरंत तीनों टीमें बताई हुई जगह पर पहुंची जहां उन्होंने 15  हजार के ईनामी अपराधी कान्हा निवासी हलैया थाना मुरसान जिला हाथरस को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है ।
प्रभारी निरीक्षक सुरीर अमर सिंह ने बताया कि पकड़ा गया शातिर अपराधी है इस ने पिछले साल खायरा चौकी क्षेत्र स्थित गैस एजेंसी से डकैती डालकर सिलेंडर लूट लिए थे तभी से यह फरार चल रहा था ।
 इस वक्त भी वह हरनौल अंडरपास के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था लेकिन समय रहते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया ।

🕔परवेज अहमद

27-06-2022-


गैस एजेंसी में डकैती के मामले में चल रहा था फरार

मथुरा । सुरीर कोतवाली पुलिस व एसओजी व सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गैस एजेंसी में डकैती के...

Read Full Article
कार चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश, फर्जी तरीके से नाम कराकर कार को चला रहे थे चोर

कार चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश, फर्जी तरीके से नाम कराकर कार को चला रहे थे चोर2

👤26-06-2022-

आगरा। खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में सैयां पुलिस के हाथ एक बढ़ी सफलता हाथ लगी है। बीते करीब एक माह पूर्व कार को चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने कार समेत एक आरोपी को भी पकड़ लिया है। बाकी बचे आरोपियों को पकड़ने में पुलिस टीम जुट गई है। थाना प्रभारी सैंया योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पुलिस बीते मई माह की  23 तारीख को कार चोरी की घटना पर वह लगातार कार्य कर रही थी। इसी दौरान रविवार सुबह उन्हें मुखबिर खास से जानकारी मिली कि चोरी हुई कार ग्वालियर हाइवे से होकर गुजरने वाली है। जिस पर पुलिस टीम सक्रिय हो गई और योजनाबद्ध तरीके से पकड़ने में जुट गई। पुलिस ने इस दौरान जाजऊ कट के पास से सफेद कलर की स्विफ्ट डिजायर कार को शक होने पर रोक लिया। कार चला रहे युवक ने अपना नाम बृजराज पुत्र राजवीर सिंह निवासी मिरघान, थाना दिमनी जिला मुरैना एमपी बताया। उसके पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ।कढ़ाई से पूछताछ करने पर उसने सारा राज उगल दिया। पकड़े गए अभियुक्त बृजराज ने बताया है कि 23 मई को वह और उसके तीन साथियों आशीष भदौरिया पुत्र गजेन्द्र भदौरिया, छोटू उर्फ अनुज तोमर पुत्र नरेन्द्र उर्फ पटेल निवासीगण ग्राम मिरघान थाना दिमनी, सन्नू तोमर पुत्र कल्याण सिंह निवासी ग्राम लल्लू बसई, थाना सोनिया जिला मुरैना एमपी ने दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के सामने से शाम करीब 05.30 से चारों ने यह स्विफ्ट डिजायर कार 6500 रुपये में आगरा होते हुए मुरैना एमपी के लिए तय की थी। जब रात्रि समय करीब साढ़े दस बजे सैंया से पहले वाले पुल के पास पहुंचे थे तो उन्होंने गाडी के ड्राईवर से कहा था कि हमें यहीं पुल के नीचे उतरना है। जिस पर कार चालक पुल के नीचे ले गया। वह कार से उतरकर पेशाब करने चला गया, तभी ये लोग इस कार को चोरी करके ले गए।कार चुराने वाले गैंग ने मिलकर गुड़गांव का ही एक फर्जी पता देकर फर्जी कागजात तैयार करा कर आरटीओ ऑफिस गुड़गांव से इस कार को अपने नाम करा लिया और मजे से उसे चलाने लगे।  पुलिस ने बताया है कि उन्हें जानकारी मिली कि ये गैंग एमपी के दिमनी में शराब का कार्य करता है। चोरी की कार से शराब को इधर से उधर ले जाते है। जिन पर थाना दिमनी में मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिल रही है। पुलिस बाकी के बचे आरोपियों को पकड़ने में जुट गई है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह, एसआई जितेंद्र सिंह, प्रविंद्र कुमार, मोहित शर्मा, कास्टेबल अशवंत और विवेक उपाध्याय शामिल रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

26-06-2022-


आगरा। खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में सैयां पुलिस के हाथ एक बढ़ी सफलता हाथ लगी है। बीते करीब एक माह पूर्व कार को चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने कार समेत...

Read Full Article
अवैध रूप से मृत पशु शव निस्तारण एवं भण्डारण स्थल का संचालन करने वाला गिरफ्तार

अवैध रूप से मृत पशु शव निस्तारण एवं भण्डारण स्थल का संचालन करने वाला गिरफ्तार145

👤26-06-2022-
उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक तथा  क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण मे अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है,  इसी क्रम में थाना दही पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से मृत पशु शव निस्तारण एवं भण्डारण स्थल चलाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। थाना दही प्रभारी राघवेंद्र सिंह को मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 173/22 धारा 420/419/417/202 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त दानिश अहमद पुत्र मो0 असलम नि0 ऊंटसार कंजी थाना कोतवाली सदर को स्टेडियम के पास  थाना दही से गिरफ्तार किया गया । जिसे थाने लाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है अभियुक्त के द्वारा छल व प्रपंच करके दूसरे स्थान का अधिकार पत्र
 लगाकर दुर्घटनाग्रस्त / मृत पशु का भंडारण करने का कार्य किया जा रहा था ।

🕔 राजेश कुमार

26-06-2022-

उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक तथा  क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण मे अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरन्तर अभियान...

Read Full Article
दो पशु तस्कर गिरफ्तार

दो पशु तस्कर गिरफ्तार559

👤26-06-2022-

20 लंगूर बंदर, एक एटीएम कार्ड ,एक आधार कार्ड , एक पैन कार्ड, एक की-पैड मोबाइल फोन बरामद

उन्नाव। बीघापुर सर्किल क्षेत्र में बीते कई वर्षों से लोगों में चर्चा का विषय बना था कि हिंदुओं के पूज्य और आस्था का प्रतीक माने जाने वाले जीव बन्दर जो की हिंदू महाबली बजरंग बली का स्वरूप मानकर पूजते है जिनको पकड़ का लोग तस्करी करते आ रहे हैं लेकिन कुछ सटीक जानकारी के अभाव में समाचार पत्रों में प्रकाशित नही हो पा रहा था लेकिन मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ लखनऊ ने जनपदीय वनरक्षक तथा थाना पुलिस को लेकर घेराबंदी करते हुए जनपदीय और गैर जनपदीय कई तस्करो को पकड़ा जिनके पास करीब दो दर्जन लगूरी बनरो के साथ अन्य कागज मोबाइल आदि बरामद हुए और अभिलेख भी बरामद हुए जिनके विरुद्ध थाना में सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर जेल भेजा गया। थाना बिहार पुलिस व स्थानीय वन संरक्षक टीम मय एस0टी0एफ0 टीम लखनऊ  द्वारा 02 पशु तस्करों को 20 लंगूर बंदर, एक एटीएम कार्ड ,एक आधार कार्ड , एक पैन कार्ड, एक की-पैड मोबाइल फोन बरामद कर गिरफ्तार किया गया। थाना बिहार पुलिस व स्थानीय वन संरक्षक टीम मय एस0टी0एफ0 टीम लखनऊ द्वारा दिनांक 25/06/2022 को प्राप्त मुखबिर की सूचना पर ग्राम पाटन के रामप्यारे वर्मा पुत्र शिवआधार के पुराने खडहरनुमा मकान से दो नंफर अभियुक्त वन्य जीव तस्कर 1.सद्दाम पुत्र शकील बेग निवासी त्रिलोकीपुर पो0 तेलियानी थाना कोतवाली फतेहपुर जनपद फतेहपुर 2.नदीम  खान पुत्र लल्लू बेग नि0 अस्ती पो0  तेलियानी थाना कोतवाली फतेहपुर जनपद फतेहपुर के कब्जे से जालीनुमा पिंजरे में 20 राशि लंगूर बन्दर वन्य जीव बरामद किये गये एवं पशु तस्करों के कब्जे से एक अदद एटीएम कार्ड ,एक अदद आधार कार्ड , एक पैन कार्ड , एक अदद काले रंग का की-पैड मोबाइल फोन बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 192/2022 धारा 2/9/39/49/50/51(a) वन्य जीव संरक्षण अधि0 1972 पंजीकृत किया गया ।      

इनसेट

गिरफ्तार करने वाली  टीम
1.उ0नि0 विनोद कुमार चौकी इंचार्ज पाटन थाना बिहार ।    
2.कां0 जितेश कुमार थाना बिहार उन्नाव ।                   
वन संरक्षक टीम-
गौरव सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी 
श्रीमती प्रीती पटेल  बीट प्रभारी                
शरद बाजपेयी वन दरोगा 
एस0टी0एफ0 लखनऊ टीम-
निरीक्षक दिलीप कुमार तिवारी              
हे0का0 अशोक कुमार एसटीएफ 
हे0का0 संतोष सिंह –एसटीएफ ,                                          
 हे0का0 रुद्र नारायण उपाध्याय 
हे0का0 अंजनी यादव एसटीएफ

🕔राजेश कुमार

26-06-2022-


20 लंगूर बंदर, एक एटीएम कार्ड ,एक आधार कार्ड , एक पैन कार्ड, एक की-पैड मोबाइल फोन बरामद

उन्नाव। बीघापुर सर्किल क्षेत्र में बीते कई वर्षों से लोगों में चर्चा का विषय...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article