Back to homepage

Latest News

 जॉगिंग के लिए घर से बाहर निकलते वक्त इन 5 बातों का रखें ख़्याल

जॉगिंग के लिए घर से बाहर निकलते वक्त इन 5 बातों का रखें ख़्याल93

👤18-06-2020-नई दिल्ली। इससे पहले की आप अपने रनिंग शूज़ पहनकर खुले आसमान में दौड़ने के लिए तैयार हो जाएं, कुछ ऐसी सावधानियां हैं, जिनका आपको ध्यान रखने की ज़रूरत है, ताकि आप और आपके साथ बाकी लोग भी सुरक्षित रह सकें। खासकर उन लोगों के लिए जो हाई-रिस्क कैटेगरी में आते हैं। यानी जिन्हें पहले से डायबिटीज़, दिल की या फिर हाई बीपी की समस्या है। आइए जानें कि घर से बाहर वॉक या रनिंग के लिए निकलते वक्त किन 5 बातों का ख्याल रखना ज़रूरी है।  आधिकारिक रूप से सभी को आपस में कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखने के लिए कहा गया है, लेकिन मुंह या नाक से निकली बूंदें तेज़ी से संक्रमण फैला सकती हैं, अगर कोई व्यक्ति वॉक कर रहा हो, जॉगिंग या फिर साइक्लिंग। Ansys नाम की एक टेक कंपनी का मानना है कि अगर कोई व्यक्ति 4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा हो, तो उसके मुंह या नाक से निकली बूंदे 5 मीटर की दूरी तक फैल सकती हैं।  जब आप किसी महामारी के वक्त दौड़ लगा रहे हों, तो आप इयरफोन्स लगाकर मदहोश नहीं रह सकते। आपको अपने आस पास ध्यान रखने की ज़रूरत है, कि कहीं आप किसी व्यक्ति से टकरा न जाएं। रास्ता को अच्छी तरह देख लें ताकि अगर आपके सामने से कोई लोग आते हैं, तो आप दूसरा रास्ता अपना सकें। हमेशा ऐसी जगह वॉक या रनिंग करें जहां कम लोग हों।  ये जानना ज़रूरी है कि कार्डियोवेस्कुलर एक्टीविटी के दौरान ऑक्सीजन की ज़रूरत बढ़ जाती है, इसलिए इस वक्त मास्क नहीं पहनना चाहिए। मास्क एक व्यक्ति के चेहरे को ढक देता है, जिसकी वजह से मुंह औप नाक से सांस लेना मुश्किल हो जाता है।
🕔 एजेंसी

18-06-2020-नई दिल्ली। इससे पहले की आप अपने रनिंग शूज़ पहनकर खुले आसमान में दौड़ने के लिए तैयार हो जाएं, कुछ ऐसी सावधानियां हैं, जिनका आपको ध्यान रखने की ज़रूरत है, ताकि आप और आपके साथ...

Read Full Article
परिवार पर करियर बर्बाद करने का आरोप लगने के बाद अभिनेता सुहैल खान ने अभिनव कश्यप पर ठोका मुकदमा

परिवार पर करियर बर्बाद करने का आरोप लगने के बाद अभिनेता सुहैल खान ने अभिनव कश्यप पर ठोका मुकदमा35

👤18-06-2020-नई दिल्लीl फिल्म अभिनेता सोहेल खान ने अनुराग कश्यप के भाई अभिनव के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया हैंl अभिनव ने उनपर करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया थाl फिल्म निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप ने सलमान खान और उनके भाइयों पर करियर को बर्बाद करने का आरोप लगाया थाl अब सोहेल खान ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। सलमान खान की फिल्म \'दबंग\' के निर्देशक अभिनव कश्यप ने हाल ही में अपने फेसबुक अकाउंट पर एक लंबे नोट में सलमान खान और उनके भाइयों पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए फिल्म निर्देशक के तौर पर उनके करियर को खराब करने का आरोप लगाया था। सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड में चल रहे भाई-भतीजावाद की बात को तूल दे दिया है। एक लम्बे पोस्ट में उन्होंने सलमान खान, सोहेल खान और अरबाज़ खान के बारे में लिखा कि उन्हें एक सफल करियर नहीं बनाने दिया गया। अब रिपोर्ट्स की माने तो सोहेल खान ने अभिनव के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया है। मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट बताती है कि सोहेल खान ने कानूनी रास्ता अपना लिया है और अदालत में अभिनव कश्यप के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। इस मानहानि मामले का विवरण अभी तक हासिल नहीं हो पाया है। इससे पहले सलमान खान के पिता सलीम खान ने अभिनव द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था, \'जी हां, हमने ही सब खराब किया है नाl आप पहले जाकर उनकी फिल्में देखिये और फिर हम बात करते हैl उन्होंने मेरा नाम डाला है ना स्टेटमेंट मेंl उन्हें शायद मेरे पिता का नाम नहीं पताl उनका नाम है राशिद खानl उन्हें हमारे दादाओं और परदादाओं के नाम भी डालना चाहिएl उन्हें जो करना है वह करने दीजियेl मैं उनपर प्रतिक्रिया देकर अपना समय खराब नहीं करूंगाl।\'
🕔 एजेंसी

18-06-2020-नई दिल्लीl फिल्म अभिनेता सोहेल खान ने अनुराग कश्यप के भाई अभिनव के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया हैंl अभिनव ने उनपर करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया थाl फिल्म निर्माता...

Read Full Article
सुशांत की याद में श्रद्धा कपूर ने जो लिखा, वो पढ़कर आपका दिल भी रो पड़ेगा!

सुशांत की याद में श्रद्धा कपूर ने जो लिखा, वो पढ़कर आपका दिल भी रो पड़ेगा!591

👤18-06-2020-नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत के निधन से पूरी इंटस्ट्री सकते में है। उन लोगों के दुख का कोई पारावार नहीं है, जिन्होंने सुशांत के साथ काम किया है या उनके नज़दीक रहे। किसी को यक़ीन नहीं हो रहा कि सुशांत नहीं रहे। इस बात का ग़म अधिक है कि वो इस तरह से गये, जिसकी किसी ने सपने में भी कल्पना नहीं की होगी। सुशांत के साथ छिछोरे में काम कर चुकीं श्रद्धा कपूर की हालत कुछ ऐसी ही है। चार दिन बाद भी वो श्रद्धा इस ग़म में डूबी हैं। थोड़ा सम्भलने के बाद श्रद्धा सुशांत से जुड़ी अपनी यादों को इंस्टाग्राम पर साझा किया, एक बेहद इमोशनल नोट के ज़रिए।\r\nजिन लोगों की वो कद्र करते थे, उन्हें खुश देखना चाहते थे। उसकी मीठी मुस्कान। शूटिंग के दौरान हम खगोल शास्त्र, विभिन्न फलसफों पर बात करते थे। वो लम्हे जो हमने साथ गुज़ारे, वो जादू से भरे थे। उनके घर पर कविता और संगीत की शाम। उन्होंने अपनी टेलीस्कोप से चांद दिखाया था और मैं इस ख़ूबसूरती को इतने क़रीब से देखकर नि:शब्द हो गयी थी।\r\nहमारा छिछोरे गैंग उनके घर गया था, जहां शांति और प्रकृित ने मन मोह लिया। उन्हें प्रकृति से बहुत प्यार था। सामान्य-सी बातें उन्हें मोह लेती थीं और वो उन्हें अपने जीनियस अंदाज़ में देखते थे। वाकई, वो अपनी तरह के अकेले थे। बहुत याद आएगी। सबसे प्यारे सुश। जगमगाते रहना।\'\r\nश्रद्धा ने लिखा- \'\'जो हुआ है, उसे स्वीकार करने की कोशिश कर रही हूं। बहुत मुश्किल है। एक बड़ा खालीपन हो गया है, सुशांत। प्यारे सुश। विनम्र, बुद्धिमान, जीवन के लिए जिज्ञासु, हर चीज़ में सौन्दर्य देखने वाला, हर जगह। अपनी ही मस्ती में नाचने वाला। सेट पर हमेशा आशान्वित रहना। सोच रही हूं, हमारी अगली बातचीत किस विषय पर होती। एक बेहतरीन साथी कलाकार होने के साथ वो एक शानदार व्यक्तित्व थे।
🕔 एजेंसी

18-06-2020-नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत के निधन से पूरी इंटस्ट्री सकते में है। उन लोगों के दुख का कोई पारावार नहीं है, जिन्होंने सुशांत के साथ काम किया है या उनके नज़दीक रहे। किसी...

Read Full Article
टीवी की यह एक्ट्रेस करना चाहती थी सुसाइड, प्रेग्नेंसी की वजह से बदला इरादा

टीवी की यह एक्ट्रेस करना चाहती थी सुसाइड, प्रेग्नेंसी की वजह से बदला इरादा808

👤15-06-2020-नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सोशल मीडिया के ज़रिए ऐसे कई लोग सामने आये हैं, जिन्होंने जीवन में कभी अवसाद का सामना किया है। टीवी एक्ट्रेस सौम्या सेठ ने भी अपने अनुभव साझा किये। उन्होंने बताया कि उनकी ज़िंदगी में एक वक़्त ऐसा आया था, जब वो ख़ुद को मारने के तरीके ढूंढ रही थीं। मगर, उस वक़्त प्रेग्नेंट थीं, इसलिए इरादा बदल दिया। सौम्या ने तीन पेज का नोट लिखकर कुछ सलाह दी है। अपने नोट्स के साथ सौम्या ने लिखा- कभी सोचा नहीं था कि अपने निजी नोट शेयर करूंगी। लेकिन इस उम्मीद में कि अगर कोई सुनना चाहता है तो उसकी मदद हो जाए। सौम्या की शादी अरुण कपूर से हुई थी। बेटे आयडेन के जन्म के बाद 2018 में उनकी मुश्किलें शुरू हो गयी थीं। सौम्या इंस्टाग्राम पोस्ट में बताती हैं कि अगर किसी चीज़ से मदद नहीं मिलती तो शीशे के सामने खड़े होकर महसूस कीजिए कि आप ख़ुद इस मुश्किल वक़्त से निकलने की हिम्मत रखते हैं।  सौम्या बताती हैं कि एक वक़्त था जब वो ख़ुद भी सुसाइड करना चाहती थीं। लेकिन प्रेग्नेंट हो गयी थीं। उन्होंने पार्टियों में जाना जारी रखा। लोगों से गले मिलती थीं और हंसती थीं। लेकिन उन्हें अकेलापन महसूस होता था। सौम्या कहती हैं कि अगल आप दूसरों से मदद नहीं ले सकते तो ख़ुद की मदद कीजिए। ख़ुद मजबूत बनिए और दूसरों को मजबूत बनने के लिए प्रेरित कीजिए।  सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को आत्महत्या की थी, जिसने पूरी इंडस्ट्री को ज़बरदस्त शॉक दिया। सुशांत के करियर और हालिया कामयाबी को देखते हुए किसी ने नहीं सोचा था कि वो ऐसा आत्मघाती क़दम भी उठा सकते हैं। सुशांत के निधन से टीवी और फ़िल्म इंडस्ट्री गहरे सदमे में हैं। उन्हें जानने वाले हैरान होने के साथ इस बात को सोचकर दुखी हैं कि सुशांत की हालत समझ नहीं सके। बताते हैं कि सुशांत छह महीनों से डिप्रेशन में थे।
🕔 एजेंसी

15-06-2020-नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सोशल मीडिया के ज़रिए ऐसे कई लोग सामने आये हैं, जिन्होंने जीवन में कभी अवसाद का सामना किया है। टीवी एक्ट्रेस सौम्या सेठ ने भी...

Read Full Article
श्वेता तिवारी ने लग रहे आरोपों के बीच शेयर की बच्चों के साथ तस्वीरें, लिखी दिल छू लेने वाली बात

श्वेता तिवारी ने लग रहे आरोपों के बीच शेयर की बच्चों के साथ तस्वीरें, लिखी दिल छू लेने वाली बात816

👤15-06-2020-\r\nनई दिल्ली l एक्ट्रेस श्वेता तिवारी पति अभिनव कोहली के साथ बिगड़ रहे रिश्ते को लेकर खबरों में हैंl अभिनव सोशल मीडिया पर प्रतिदिन कुछ न कुछ खुलासे करते रहते हैंl हाल ही में उन्होंने अपनी सौतेली बेटी पलक तिवारी पर भी निशाना साधा था और एक पोस्ट शेयर कर पूछा था कि उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट क्यों किया हैl अब श्वेता तिवारी ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो अपलोड किए हैl इसमें उनके अलावा बेटी पलक और बेटा रेयांश कोहली नजर आ रहे हैंl इन फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने इसे अपनी \'पूरी दुनिया\' करार दिया हैंl पिछले कुछ दिनों से \'मेरे डैड की दुल्हन\' की अभिनेत्री श्वेता तिवारी अपने पति अभिनव कोहली के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं। श्वेता के एस्ट्रेंजर्ड पति उन्हें टारगेट कर कई विस्फोटक पोस्ट कर रहे हैं और यह सब श्वेता के एक वीडियो के साथ शुरू हुआ है। बाद में अभिनव ने सौतेली बेटी पलक के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए थे। उन्होंने पलक से पूछा था कि उन्होंने अकाउंट से लेटर क्यों डिलीट कर दिया। अब श्वेता तिवारी ने अपनी \'पूरी दुनिया\' की एक मनमोहक तस्वीर शेयर की है। खास बात यह है कि इसमें से अभिनव कोहली गायब हैंl  श्वेता तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम पर पति अभिनव कोहली के साथ चल रहे विवाद के बीच एक मनमोहक पोस्ट शेयर की है। उन्हें अपने बच्चों पलक तिवारी और बेटे रेयांश कोहली के साथ तस्वीर में देखा जा सकता हैंl श्वेता और पलक छोटे रेयांश के साथ बैठकर खेल रहे है। तस्वीर में पलक और श्वेता कैजुअल कपड़ो में हैं, जबकि रेयांश अपने नाइट सूट में मनमोहक लग रहे है।
🕔 एजेंसी

15-06-2020-\r\nनई दिल्ली l एक्ट्रेस श्वेता तिवारी पति अभिनव कोहली के साथ बिगड़ रहे रिश्ते को लेकर खबरों में हैंl अभिनव सोशल मीडिया पर प्रतिदिन कुछ न कुछ खुलासे करते रहते हैंl हाल ही...

Read Full Article
शाहरुख खान इस एक्टर की फिल्म में बनेंगे जर्नलिस्ट, दो किरदार में आएंगे नज़र!

शाहरुख खान इस एक्टर की फिल्म में बनेंगे जर्नलिस्ट, दो किरदार में आएंगे नज़र!501

👤06-06-2020-नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं और 2018 में आई फिल्म जीरो के बाद से उन्होंने कोई फिल्म नहीं की है। लंबे समय से उनके फैंस से भी उनसे अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में पूछ रहे हैं और ट्विटर पर भी उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कई बार हैशटैग ट्रेंड हो चुके हैं। अभी तक शाहरुख खान और उनकी टीम की ओर अपकमिंग फिल्म को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। हालांकि, उनकी अपकमिंग को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं और कई रिपोर्ट्स में उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर दावे किए जा चुके हैं। काफी दिनों से यह खबर आ रही है कि शाहरुख, राजकुमार हिरानी के साथ अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए तैयारी कर रहे हैं और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणाएं हो जाएगी। हालांकि, अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अब बताया जा रहा है कि शाहरुख खान आर माधवन की फिल्म \'रॉकेटरी\' में भी दिखाई दे सकते हैं, लेकिन यह उनका कैमियो होगा और मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान ने इसके लिए कुछ सीन शूट भी किए हैं। बताया जा रहा है शाहरुख इस फिल्म में एक पत्रकार के तौर पर दिखाई दे सकते हैं। आर माधवन की ये फिल्म इसरो के मशहूर रॉकेट साइंटिस्ट नाम्बी नारायणन की बायॉपिक है। बताया जा रहा है कि शाहरुख काफी पहले इसके लिए शूटिंग कर चुके हैं और शाहरुख दो भूमिका में फिल्म में नज़र आएंगे। इसके अलावा एक खबर भी कई दिनों चल रही है और काफी पहले आ चुकी है कि अयान मुखर्जी की फिल्म \'ब्रह्मास्त्र\' में भी शाहरुख खान नज़र आएंगे। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन समेत, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर नज़र आने वाले हैं।बता दें कि पिछले साल अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस से बातचीत करते हुए शाहरुख खान एक मोस्ट अवेडेट सवाल का भी जवाब दिया, जिसे लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे। इस दौरान शाहरुख ने बता दिया था कि साल 2020 में उनकी एक फिल्म जरूर आने वाली है और जल्द ही इस फिल्म को लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी। हालांकि अभी फिल्म के नाम को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन फिल्म के नाम को लेकर कई खबरें आ रही हैं। 
🕔 एजेंसी

06-06-2020-नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं और 2018 में आई फिल्म जीरो के बाद से उन्होंने कोई फिल्म नहीं की है। लंबे समय से उनके फैंस से भी उनसे...

Read Full Article
'द सोर्ड ऑफ़ टीपू सुल्तान' के सेट पर पर लगी आग से मसाबा की वजह से बची थी जान: नीना गुप्ता

'द सोर्ड ऑफ़ टीपू सुल्तान' के सेट पर पर लगी आग से मसाबा की वजह से बची थी जान: नीना गुप्ता305

👤04-06-2020-
नई दिल्ली। नीना गुप्ता इन दिनों उत्तराखंड में मुक्तेश्वर स्थित अपने घर में हैं। वह वहां 20 मार्च को घूमने के लिए गई थीं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से पिछले ढाई महीनों से वही हैं। यह बात नीना ने अनुपम खेर के साथ लाइव आने के दौरान बताई। बातचीत के दौरान नीना ने संजय खान के धारावाहिक \'द स्वार्ड ऑफ टीपू सुल्तान\' के सेट पर हुए हादसे के बारे में बताया। नीना ने बताया कि वह बाल-बाल बची थीं और इसकी वजह उनकी बेटी मसाबा थीं। नीना ने बताया कि मैं यह शो नहीं करना चाहती थी, लेकिन मेरी बेटी छोटी थी। पैसों की जरूरत थी, इसलिए शो कर लिया था। इस शो की शूटिंग मैसूर में चल रही थी। मैं और कुछ कलाकार एक फ्लैट में रहते थे। उस दिन मेरी ही शादी का एक दृश्य शूट होना था। उस समय मसाबा को बुखार था, इसलिए उन्हें सेट पर नहीं ले गई थी। कुछ देर बाद मन नहीं लगा तो मैंने कार भेज कर अपनी घरेलू सहायिका के साथ मसाबा को सेट पर बुला लिया। शूट के दौरान मैं चुपके से सेट से निकलकर मसाबा को दूध पिलाने के लिए बाहर आई। उसी दौरान वहां आग लग गई। अगर मसाबा को दूध पिलाने के लिए बाहर नहीं निकलती, तो मैं भी वहीं होती, जहां आग लगी थी।\' नीना गुप्ता 4 जून को जन्मदिन मना रही हैं। नीना 61 साल की हो गयी हैं। मसाबा ने नीना की पुरानी तस्वीर शेयर करके उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दी है। मसाबा ने लिखा- जन्मदिन की बधाई मॉम। इस बात के लिए शुक्रिया कि मुझे कभी यह नहीं लगा कि सूरज मेरे पीछे निकलता है। यह सबसे बड़ा संदेश है। 

🕔 एजेंसी

04-06-2020-
नई दिल्ली। नीना गुप्ता इन दिनों उत्तराखंड में मुक्तेश्वर स्थित अपने घर में हैं। वह वहां 20 मार्च को घूमने के लिए गई थीं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से पिछले ढाई महीनों से वही हैं।...

Read Full Article
बर्थडे पर नीना गुप्ता ने फैंस को दीं ढेर सारा फ्लाइंग किस, इस अंदाज़ में कहा शुक्रिया

बर्थडे पर नीना गुप्ता ने फैंस को दीं ढेर सारा फ्लाइंग किस, इस अंदाज़ में कहा शुक्रिया568

👤04-06-2020-
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता आज अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। नीना फिलहाल लॉकडाउन के कारण उत्तराखंड के मुक्तेश्वर हिल स्टेशन स्थित अपने घर में पति विवेक मेहरा के साथ रह रही हैं। नीना ने अपना 60वां जन्मदिन यहीं सेलिब्रेट किया है। एक्ट्रेस ने इस खास दिन पर अपने फैंस को भी शुक्रिया कहा है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके इर्द-गिर्द ढेर सारे फूल नज़र आ रहे हैं। वीडियो में नीना कहती हैं, ‘शुक्रिया.. शुक्रिया..शुक्रिया... इस प्यार और दुआओं के लिए आप सभी का शुक्रिया। आप सभी को ढेर सारा प्यार\'। इसके बाद नीना अपने फैंस को फ्लाइंग किस देती हैं। नीना कि वीडियो पर कई सेलेब्स ने भी कमेंट करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मैम। आपने मुझे इंस्पायर किया है और मुझे यकीन है यहां मौजूद कई लड़कियों को भी। आपकी अच्छी सेहत और खुशियों की कामना करती हूं’। नेहा के अलावा दिया मिर्जा, सोनी राज़दान, सुनील ग्रोवर ने भी एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाई दी है। 

🕔 एजेंसी

04-06-2020-
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता आज अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। नीना फिलहाल लॉकडाउन के कारण उत्तराखंड के मुक्तेश्वर हिल स्टेशन स्थित अपने घर में पति...

Read Full Article
'बेहद 2' के बाद एक और टीवी शो हुआ बंद, मेकर ने कहा-'ये कोविड-19 मौत है'

'बेहद 2' के बाद एक और टीवी शो हुआ बंद, मेकर ने कहा-'ये कोविड-19 मौत है'250

👤04-06-2020-
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मामले भी इस वक्त देश में लगातार बढ़ रहे हैं। इसके अलावा उसका असर अब आर्थिक क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है। टीवी इंडस्ट्री को इसकी वजह से काफी बड़ा झटका लगा है। एक बाद एक कई टीवी शोज़ की बंद होने की ख़बर सामने आ रही हैं। अब सोशल ड्रामा सीरीज़ विद्या अब बंद होने जा रहा है। सीरियल को दर्शक पसंद कर रहे थे, लेकिन इसके एक झटके में ऑफ़ एयर कर दिया गया।  इस सीरियल के बंद होने की ख़बर इसके मेकर महेश पांडे ने खुद सोशल मीडिया की जरिए दी। उन्होंने शो के ऑफ़ एयर होने पर एक लंबी-सी पोस्ट लिखी। अपने ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम पेज पर उन्होंने लिखा, \'एक जून को मुझे बताया गया कि आपके शो विद्या को तुरंत बंद किया जा रहा है। मैं शॉक्ड था और मुझे बुरा भी लग रहा था। कई तरह के सवाल मेरे मन में उठ रह थे कि ऐसा निर्णय क्यों लिया गया है। विद्या जब से शुरू हुआ, हम 7 बजे के शो में सबसे आगे थे। सीरियल की कहानी भी अधूरी रह गई है। विद्या अभी टीचर भी नहीं बन पाई है। लेकिन मुझे अहसास हुआ कि विद्या कोरोना की वजह से प्रभावित हुई है। ये कोरोना की वजह से मौत हुई है। और कोई दूसरा कारण नज़र नहीं आता है।\r\nबेहद 2 हो गया बंद\r\nविद्या से ठीक पहले बेहद 2 भी बंद करने का फैसला लिया गया। इसके अलावा कई और ऐसे शो हैं, जो लॉकडाउन से पहले आ रहे थे, लेकिन अब उन्हें बंद करने का फैसला लिया गया है। इसमें पटियाला बेब्स, इशारों इशारों में, दिल दैसे धड़के धड़कने दो, नजर 2, दादी अम्मा और इश्क सुभान अल्लाह जैसे शो शामिल हैं। कुल मिलाकर इसकी वजह से टीवी इंडस्ट्री का काफी बड़ा झटका लगा है। 
🕔 एजेंसी

04-06-2020-
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मामले भी इस वक्त देश में लगातार बढ़ रहे हैं। इसके अलावा उसका असर अब आर्थिक क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है। टीवी इंडस्ट्री को इसकी वजह से काफी...

Read Full Article
भाई वाजिद को याद कर भावुक हुए साजिद ख़ान, कहा- 'मैं मम्मी के साथ हूं, तुम पापा के पास'

भाई वाजिद को याद कर भावुक हुए साजिद ख़ान, कहा- 'मैं मम्मी के साथ हूं, तुम पापा के पास'178

👤04-06-2020-
नई दिल्ली। बॉलीवुड के बेहतरीन संगीत निर्देशकों में से एक साजिद-वाजिद की जोड़ी टूट गयी। भाई वाजिद ख़ान के निधन के बाद साजिद अब अकेले रह गये हैं और रह-रह कर उन्हें याद कर रहे हैं। वाजिद को याद करते हुए साजिद ने बेहद इमोशनल पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की। साजिद ने वाजिद के साथ अपनी एक तस्वीर लगाई और लिखा- मैं इस दुनिया में मम्मी के साथ हूं। तुम उस दुनिया में पापा के साथ। मेरे जन्नत के रॉकस्टार। वाजिद का निधन सोमवार को हार्ट अटैक से हुआ था। वो पिछले कुछ दिनों से किडनी की समस्या की वजह से चेम्बूर के एक अस्पताल में भर्ती थे। वाजिद को बाद में कोराना वायरस का संक्रमण भी हो गया था। वाजिद महज़ 42 साल के थे। बता दें कि साजिद की मां को भी कोविड 19 का संक्रमण हो गया।  वाजिद ख़ान ने साजिद के साथ 1998 की फ़िल्म प्यार किया तो डरना क्या से बतौर म्यूज़िक कंपोज़र अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद सलमान के साथ उन्होंने कई फ़िल्में कीं। गर्व, तेरे नाम, तुमको ना भूल पाएंगे, पार्टनर और लेटेस्ट दबंग फ्रेंचाइजी। वाजिद ने कुछ फ़िल्मों में प्लेबैक सिंगिंग भी की। सलमान के लिए उन्होंने मेरा ही जलवा, फेविकोल से और अक्षय कुमार के लिए चिंता ता चिंता चिंता आवाज़ गाने में आवाज़ दी थी।

🕔 एजेंसी

04-06-2020-
नई दिल्ली। बॉलीवुड के बेहतरीन संगीत निर्देशकों में से एक साजिद-वाजिद की जोड़ी टूट गयी। भाई वाजिद ख़ान के निधन के बाद साजिद अब अकेले रह गये हैं और रह-रह कर उन्हें याद कर रहे...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article