Back to homepage

Latest News

उत्तर प्रदेश विधानमंडल सत्र: मुख्यमंत्री ने विपक्ष से सार्थक चर्चा की अपील की

उत्तर प्रदेश विधानमंडल सत्र: मुख्यमंत्री ने विपक्ष से सार्थक चर्चा की अपील की75

👤18-02-2025-
लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान भवन परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि आज से विधानमंडल की कार्रवाई प्रारंभ हो रही है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समवेत सदन में अपना अभिभाषण प्रस्तुत करेंगी, जिस पर कल चर्चा होगी। आगामी 20 फरवरी को उत्तर प्रदेश सरकार का 2025-26 का बजट प्रस्तुत किया जाएगा। इस बार का सत्र 18 फरवरी से 5 मार्च तक प्रस्तावित किया गया है, जो प्रदेश के इतिहास में सबसे लंबे सत्रों में से एक है।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की शुरुआत में राज्यपाल के अभिभाषण के साथ विधानमंडल सत्र प्रारंभ होता है। इस दौरान राज्य सरकार का वार्षिक बजट पारित करने के साथ-साथ विभिन्न विधायी कार्यों और जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होती है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की छवि में व्यापक बदलाव आया है और प्रदेश अब देश और दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। बीते आठ वर्षों में सरकार ने विकास के नए और अभूतपूर्व प्रतिमान स्थापित किए हैं, जिनकी झलक राज्यपाल के अभिभाषण और सदन की चर्चा में देखने को मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने विपक्ष से सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से संचालित करने में सकारात्मक योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सार्थक चर्चा से बजट सत्र को प्रभावी बनाया जा सकता है। सदन को आरोप-प्रत्यारोप का मंच नहीं बनाना चाहिए, बल्कि मर्यादित और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने वाला मंच बनना चाहिए। उन्होंने विश्वास जताया कि विपक्ष राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा से स्वस्थ संसदीय परंपरा की शुरुआत करेगा।सत्र के दौरान सभी सदस्यों को अपनी बात रखने, बजट और अनुदान मांगों पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले हर मुद्दे का तथ्यात्मक जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है, ताकि जनहित से जुड़े विषयों पर प्रभावी संवाद स्थापित किया जा सके।
🕔tanveer ahmad

18-02-2025-
लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान भवन परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि आज से विधानमंडल की कार्रवाई प्रारंभ हो रही है। राज्यपाल आनंदीबेन...

Read Full Article
'सम्पूर्ण समाधान दिवस' में मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने सुनीं फरियादियों की समस्याएँ

'सम्पूर्ण समाधान दिवस' में मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने सुनीं फरियादियों की समस्याएँ151

👤15-02-2025-

आगरा। शनिवार को तहसील एत्मादपुर में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने जनसमस्याओं और शिकायतों को सुना। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को उचित और त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस समाधान दिवस में कुल 62 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 7 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
समाधान दिवस में मौजा खांडा, खंदौली निवासी मायाराम ने शिकायत की कि उनके घर की गली अत्यधिक खराब और दलदल युक्त है, जिससे कोई भी वाहन नहीं निकल पाता। इस पर मंडलायुक्त ने बीडीओ खंदौली को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। ग्राम मोहसनाबाद, मौजा खास निवासी प्रवेंद्र सिंह त्यागी ने ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जे को मुक्त कराने और वहां आईसीसी सेंटर निर्माण की मांग की। इस पर डीपीआरओ को जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
जमाल नगर, भैंस बरहन निवासी अशोक कुमार, जो पीएस कोल्ड स्टोरेज के डायरेक्टर हैं, ने थाना बरहन के पुलिस अधिकारियों पर पक्षपातपूर्ण कार्यवाही करने और उनके धर्मकांटे के संचालन में बाधा डालने की शिकायत की। मंडलायुक्त ने एसीपी एत्मादपुर को इस मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
एत्मादपुर वार्ड 21 के सभासद मुफीज खान ने कस्बा एत्मादपुर तहसील चौराहा पर फ्लाईओवर निर्माण और ट्रैफिक लाइट लगाने का अनुरोध किया। इस पर एडीए वीसी को जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। ग्राम सुजानपुर निवासी समिति कुमार ने ग्राम चमरोला में ग्राम सभा की भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत की, जिस पर एसडीएम एत्मादपुर को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए।
मंडलायुक्त ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिकायतों के निस्तारण और आईजीआरएस रैंकिंग में आगरा की प्रगति संतोषजनक नहीं है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का गंभीरता से और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें, जिससे शिकायतकर्ता की समस्या का वास्तविक समाधान सुनिश्चित हो सके।

🕔विष्णु सिकरवार

15-02-2025-


आगरा। शनिवार को तहसील एत्मादपुर में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने जनसमस्याओं और शिकायतों को सुना।...

Read Full Article
तहसील किरावली में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ

तहसील किरावली में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ 83

👤15-02-2025-

प्रकरण संज्ञान में होते हुये कार्यवाही न करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध की जायेगी सख्त कार्यवाही-जिलाधिकारी

एक मार्च 2025 से जनपद के सभी कार्यालयों में ई ऑफिस प्रणाली की गई है अनिवार्य

आगरा। शनिवार को तहसील किरावली में जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। 
समाधान दिवस में जिलाधिकारी महोदय ने फरियादियों की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना। उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों को राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करने के साथ साथ सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतकर्ता से संपर्क करें तथा उनसे वार्ता कर शिकायत को निस्तारण कराना सुनिश्चित करें, साथ ही स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण होने के बाद शिकायतकर्ता को अवगत कराया जाए, जिससे उनको भी निस्तारण स्थिति का पता चल सके और निस्तारण आख्या में सम्पूर्ण घटनाक्रम को अंकित करते हुए पोर्टल पर अपलोड की जाए। 
तहसील दिवस के दौरान कुल 98 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिसमें 13 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों में चकरोड निर्माण/अतिक्रमण, नाली निर्माण, अवैध अतिक्रमण आदि की राजस्व से सम्बन्धित थीं, जिसमें राजस्व विभाग की 45, पुलिस विभाग 07, राजस्व एवं पुलिस (संयुक्त) की 08, विकास विभाग की 12, विद्युत विभाग की 07, शिक्षा विभाग की 03 तथा अन्य की 17 शिकायतें रहीं।
तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने बताया कि 01 मार्च 2025 से शासन द्वारा जनपद के सभी कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली के निर्देश प्रदान किए गए हैं। कलेक्ट्रेट, नगर निगम तथा विकास प्राधिकरण में ई-ऑफिस प्रणाली को पूर्व में लागू किया गया है तथा 90 प्रतिशत फाइल ई-ऑफिस से संचालित की जा रही है, उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से एनआईसी से अपनी आईडी डीएससी बनाया जाना सुनिश्चित करें तथा ऐसे सभी चिन्हित कार्मिक जो पत्रावली के संचालन में भूमिका रखते हैं, उन्हें मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के द्वारा प्रशिक्षित भी किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि जो कार्यालय गो-लाइव हो गए हैं, उनके द्वारा पत्रावलियों का ई-परिचालन 20.2.2025 से अनिवार्य रूप से प्रारंभ किया जाना है, कोई भी पत्रावली भौतिक रूप से स्वीकार नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में समय से जनता की शिकायते सुनें और ज्यादा से ज्यादा मौके पर ही निस्तारण कराएं तथा शेष शिकायतों को भी जल्द से जल्द निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि आइजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को सभी अधिकारी गंभीरता से निस्तारण करें तथा शिकायत को क्लोज करने से पहले निस्तारण आख्या का अध्ययन अवश्य करें। उन्होंने समस्त अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि कोई भी शिकायत या जानकारी उनके संज्ञान में आने पर सम्बन्धित अधिकारी द्वारा आवश्यक कार्यवाही न करने पर ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अजय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी अरूण कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी किरावली राजेश कुमार, तहसीलदार किरावली, नायब तहसीलदार किरावली, जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन, उप निदेशक कृषि पी के मिश्रा, उपायुक्त मनरेगा रामायन यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी मनीष कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गोड सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

15-02-2025-


प्रकरण संज्ञान में होते हुये कार्यवाही न करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध की जायेगी सख्त कार्यवाही-जिलाधिकारी

एक मार्च 2025 से जनपद के सभी कार्यालयों...

Read Full Article
बीआरसी सैयां पर हुआ हमारा आँगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन

बीआरसी सैयां पर हुआ हमारा आँगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन935

👤15-02-2025-

आगरा। ब्लॉक संसाधन केंद्र सैयां पर शासन की मंशाअनुरूप “हमारा आंगन हमारे बच्चे” कार्यक्रम का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी सैयां दीपक कुमार की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मुख्यत: आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों का उन्मुखीकरण करना होता है और जो अपने केंद्रों पर अच्छा कर रही हैं उनको सम्मानित करने का रहता है। इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार एवं ग्राम प्रधान तेहरा राजेश मौर्या द्वारा प्रति न्याय पंचायत से पांच बच्चे,तीन आंगनवाड़ी से और दो बच्चे कक्षा एक और दो से उनको सम्मानित किया गया। इन निपुण बच्चे को प्रमाण पत्र और एक बॉक्स, पेंसिल रबर, इरेजर, वर्णमाला ज्ञान के लिए स्टेशनरी इत्यादि देकर सम्मानित किया और आशीर्वाद के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं जिन आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों और नोडल शिक्षकों ने इन बच्चों के साथ मेहनत की, उनको प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार ने 52 सप्ताह के कैलेंडर के बारे में प्रकाश डाला और आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना, भूरि भूरि प्रशंसा की। इस कार्यक्रम के प्रभारी ए आर पी अजय कुमार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों को मोटिवेट किया और उनको बच्चों के मौखिक भाषा पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में  ए आर पी दिवेश कुमार ने आंगनवाड़ी केंद्रों पर उनके द्वारा प्रयोग में लाई जाने वाली सामग्री वण्डर बॉक्स के बारे में विस्तार से बताया और जानकारी दी गई। वहीं कार्यक्रम में मंच संचालन ए आर पी हेमंत कुमार  ने किया और आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा किस प्रकार एनबीटी की पुस्तकें प्रयोग में लाई जाए बताया। कार्यक्रम में एआरपी अजय कुमार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों को मोटिवेट करते हुए कहा कि आपकी वजह से ही बुनियादी शिक्षा मजबूत होगी और उनसे निपुण भारत मिशन में भागीदार बनने का आव्हान किया गया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक के वरिष्ठ शिक्षक धर्मेंद्र कसाना एव डील चन्द त्यागी के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई वही स्वागत गीत प्राथमिक विद्यालय लादुखेरा द्वितीय की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया ।कार्यक्रम में अशोक शर्मा,मुनेन्द्र राठौर,शेलेन्द्र सिंह,गिरीश कुमार,विजय मुदगल, रुपाली बंसल,पूजा पसरिजा, निधि श्रीवास्तव, पूनम चंद्रा, ज्योति,प्रीति वर्मा, आदि शिक्षकों के साथ कॉलोकेटेड आँगनवाड़ी केंद्रों की आँगन वाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में महेशसिंह,देवेश,चंद्रशेखर,अमरेश का योगदान रहा।

🕔 विष्णु सिकरवार

15-02-2025-


आगरा। ब्लॉक संसाधन केंद्र सैयां पर शासन की मंशाअनुरूप “हमारा आंगन हमारे बच्चे” कार्यक्रम का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी सैयां दीपक कुमार की अध्यक्षता में किया...

Read Full Article
बीआरसी सैयां पर हुआ हमारा आँगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन

बीआरसी सैयां पर हुआ हमारा आँगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन463

👤15-02-2025-

आगरा। ब्लॉक संसाधन केंद्र सैयां पर शासन की मंशाअनुरूप “हमारा आंगन हमारे बच्चे” कार्यक्रम का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी सैयां दीपक कुमार की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मुख्यत: आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों का उन्मुखीकरण करना होता है और जो अपने केंद्रों पर अच्छा कर रही हैं उनको सम्मानित करने का रहता है। इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार एवं ग्राम प्रधान तेहरा राजेश मौर्या द्वारा प्रति न्याय पंचायत से पांच बच्चे,तीन आंगनवाड़ी से और दो बच्चे कक्षा एक और दो से उनको सम्मानित किया गया। इन निपुण बच्चे को प्रमाण पत्र और एक बॉक्स, पेंसिल रबर, इरेजर, वर्णमाला ज्ञान के लिए स्टेशनरी इत्यादि देकर सम्मानित किया और आशीर्वाद के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं जिन आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों और नोडल शिक्षकों ने इन बच्चों के साथ मेहनत की, उनको प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार ने 52 सप्ताह के कैलेंडर के बारे में प्रकाश डाला और आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना, भूरि भूरि प्रशंसा की। इस कार्यक्रम के प्रभारी ए आर पी अजय कुमार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों को मोटिवेट किया और उनको बच्चों के मौखिक भाषा पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में  ए आर पी दिवेश कुमार ने आंगनवाड़ी केंद्रों पर उनके द्वारा प्रयोग में लाई जाने वाली सामग्री वण्डर बॉक्स के बारे में विस्तार से बताया और जानकारी दी गई। वहीं कार्यक्रम में मंच संचालन ए आर पी हेमंत कुमार  ने किया और आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा किस प्रकार एनबीटी की पुस्तकें प्रयोग में लाई जाए बताया। कार्यक्रम में एआरपी अजय कुमार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों को मोटिवेट करते हुए कहा कि आपकी वजह से ही बुनियादी शिक्षा मजबूत होगी और उनसे निपुण भारत मिशन में भागीदार बनने का आव्हान किया गया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक के वरिष्ठ शिक्षक धर्मेंद्र कसाना एव डील चन्द त्यागी के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई वही स्वागत गीत प्राथमिक विद्यालय लादुखेरा द्वितीय की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया ।कार्यक्रम में अशोक शर्मा,मुनेन्द्र राठौर,शेलेन्द्र सिंह,गिरीश कुमार,विजय मुदगल, रुपाली बंसल,पूजा पसरिजा, निधि श्रीवास्तव, पूनम चंद्रा, ज्योति,प्रीति वर्मा, आदि शिक्षकों के साथ कॉलोकेटेड आँगनवाड़ी केंद्रों की आँगन वाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में महेशसिंह,देवेश,चंद्रशेखर,अमरेश का योगदान रहा।

🕔 विष्णु सिकरवार

15-02-2025-


आगरा। ब्लॉक संसाधन केंद्र सैयां पर शासन की मंशाअनुरूप “हमारा आंगन हमारे बच्चे” कार्यक्रम का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी सैयां दीपक कुमार की अध्यक्षता में किया...

Read Full Article
महिलाओं ने लगाई माता पार्वती और माता जानकी के नाम की मेहंदी

महिलाओं ने लगाई माता पार्वती और माता जानकी के नाम की मेहंदी100

👤15-02-2025-

 आगरा। बल्केश्वर नाथ महादेव भक्त मंडल द्वारा आयोजित बल्केश्वर मंदिर प्रांगण में शनिवार को गीत संगीत के साथ सीताराम और भगवान शंकर पार्वती के नाम की मेहंदी लगाई गई , जिसमें सैकडों महिलाओं की सहभागिता रही। मंदिर परिसर में मेहंदी लगवाने के लिए दोपहर को महिला एकत्रित हुई और उन्होंने अपने हाथों पर भगवान शंकर पार्वती के नाम अंकित कराए , वहीं कुछ महिलाओं ने उनके चित्र बनवाए।  इसी प्रकार राम और सीता के भी नाम की मेहंदी लगाई गई। उनके नाम लिखवाए और छवि अंकित कराई। इस दौरान महिलाओं ने भक्ति गीत गए,,, हमने मेहंदी लगाई राम के नाम की,  सीता मैया के नाम की। शबरी का गीत भी गया, रामा रामा रटते रटते बीती रे उमरिया। यह भी भजन गया, मेरे तन में राम, मेरे मन में राम।
कार्यक्रम में मौजूद श्रीमती माया देवी निर्मला अग्रवाल शशि कंसल विनीता गुप्ता कुसुम अग्रवाल नीतू गुप्ता रेखा अग्रवाल कीर्ती बंसल सुमन गोयल कमल गोयल,सोनिया अग्रवाल सुशीला देवी मनीषा अग्रवाल मीडिया प्रभारी ऋषि अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
मंदिर के महंत कपिल नागर ने बताया कि बल्केश्वर महादेव मंदिर पर 17 फरवरी से विख्यात कथावाचक राजन जी महाराज द्वारा श्री राम कथा श्रवण कराई जाएगी। इसकी कलश यात्रा 17 फरवरी को प्रात सात बजे सांई बाबा मन्दिर कमला नगर से निकाली जाएगी। इसमें करीब एक हज़ार महिलाएं कलश लेकर चलेंगी।

🕔विष्णु सिकरवार

15-02-2025-


 आगरा। बल्केश्वर नाथ महादेव भक्त मंडल द्वारा आयोजित बल्केश्वर मंदिर प्रांगण में शनिवार को गीत संगीत के साथ सीताराम और भगवान शंकर पार्वती के नाम की मेहंदी लगाई...

Read Full Article
18वीं चौधरी आसिफ अली ऑल इंडिया प्राइस मनी क्रिकेट लीग 2025 का हुआ उदघाटन

18वीं चौधरी आसिफ अली ऑल इंडिया प्राइस मनी क्रिकेट लीग 2025 का हुआ उदघाटन514

👤15-02-2025-

बाराबंकी।  खेल हमारे जीवन को बेहतर बनाने का एक शक्तिशाली माध्यम हैं खेल हमें खुशी उत्तम स्वस्थ उपलब्ध कराने के साथ हमें टीमवर्क अनुशासन निष्पक्षता जैसे मूल्य भी सिखाते हैं इसलिये क्रिकेट फुटबॉल या कोई अन्य खेल नियमित रूप से हमें खेलते हुए दूसरों को भी खेल के प्रति प्रोत्साहित करना चाहिए मौजूदा वक्त में बाराबंकी क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी यह काम बखूबी निभा रहे हैं इसके लिए बाराबंकी क्रिकेट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों की जितनी भी सराहना की जाए वह काम है। उक्त विचार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने बाबू केडी सिंह स्टेडियम मे क्रिकेट एसोसिएशन बाराबंकी द्वारा आयोजित 18वीं चौधरी आसिफ अली ऑल इंडिया प्राइस मनी क्रिकेट लीग 2025 के शुभारंभ मे बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होकर जालौन क्रिकेट एसोसिएशन टीम एवं क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ की टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट की पहली गेंद खेल कर क्रिकेट लीग का शुभारंभ कर खिलाड़ियों के बीच व्यक्त किये।
पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि बाराबंकी क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी निरंतर जनपद के नवेदित खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने एवं उच्च स्तर के क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने में अहम भूमिका निभाते हुए पूरे देश के नौजवान खिलाड़ियों को बाराबंकी में आमंत्रित कर रहे हैं इसके लिए सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं।
आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि अपर्णा मिश्रा सहित अन्य अतिथियों को प्रतीक चिन्ह गुलदस्ता बैच लगाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर को बाराबंकी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर अख्तर अजीज खान, महासचिव डॉक्टर चौधरी जावेद, टूर्नामेंट आयोजक अंकुर माथुर, डॉ कुलदीप सिंह, सपा जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, अजय वर्मा बबलू, नसीम कीर्ति, हुमायूं नईम खान,राजेश अरोड़ा,जतिन चौधरी, हसमत अली, तारिक जिलानी, अदनान चौधरी, सुजीत चतुर्वेदी, वीरेंद्र यादव, जावेद अहमद, आदि प्रमुख पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

15-02-2025-


बाराबंकी।  खेल हमारे जीवन को बेहतर बनाने का एक शक्तिशाली माध्यम हैं खेल हमें खुशी उत्तम स्वस्थ उपलब्ध कराने के साथ हमें टीमवर्क अनुशासन निष्पक्षता जैसे मूल्य...

Read Full Article
वाटर शेड यात्रा को विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

वाटर शेड यात्रा को विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 856

👤15-02-2025-

बदलापुर जौनपुर  बदलापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महमूदपुर में जलागम विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के अंतर्गत वॉटर शेड यात्रा और गोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र सम्मलित होकर यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उन्नतशील किसानों को सम्मानित किया और भूमि संरक्षण की शपथ दिलाया गया।कम्पोजिट खाद निर्माण हेतु वर्मी कम्पोस्ट यूनिट का लोकार्पण व वृक्षारोपण किया।इस मौके पर उप कृषि निदेशक हिमांशु पाण्डेय, पीडी आत्मा रमेश यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम और द्वितीय, सत्यनारायण सिंह, ग्राम प्रधान संजय सिंह, रणजीत सिंह, अजय रजक आदि मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

15-02-2025-


बदलापुर जौनपुर  बदलापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महमूदपुर में जलागम विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के अंतर्गत वॉटर शेड यात्रा और गोष्ठी...

Read Full Article
इंटरमीडिएट के बच्चों का विदाई समारोह संपन्न

इंटरमीडिएट के बच्चों का विदाई समारोह संपन्न182

👤15-02-2025-

सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मीरपुर कांटा में स्थित ज्ञान काली इंटर कॉलेज में शनिवार को इंटरमीडिएट के बच्चों का विदाई समारोह संपन्न हुआ जिसमें कक्षा 11 की बच्चों ने कक्षा 12 के बच्चों के माथे पर चंदन का टीका लगाकर उनका मुंह मीठा करते भी भावभीनी विदाई दी।समारोह में यह दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे के गीत की धुन  ने बच्चों को भाव विभोर कर दिया जिससे कक्षा 12 के बच्चे आज स्कूल के अंतिम दिन विदाई समारोह में अपने आंसू रोक नहीं सके जिससे माहौल थोड़ा गमगीन हो गया ।इस गमगीन माहौल को विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक समरेंद्र कुमार सिंह दीपक ने संभाला और बच्चों को समझाते हुए कहा कि आप हमसे दूर नहीं हैं हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं हम आपसे हमेशा मिलते-जुलते रहेंगे उन्होंने बच्चों को बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त करने की टिप्स भी दी ।कार्यक्रम को विद्यालय के शिक्षक सौरभ सिंह महेश चंद्र दुबे अतुल मणि सिंह रेखा प्रिया मिश्रा नैंसी सिंह ज्योति यादव ने संबोधित करते हुए बच्चों को भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। अंत में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए के के सिंह ने कहा कि आज तो आप लोगों की विदाई है इसलिए हमें दुख है लेकिन हमें आज इस बात की खुशी भी है कि आप लोग हमारे विद्यालय का नाम रोशन करने के बाद उच्च शिक्षा की ओर बढ़ रहे हैं हमारा आशीर्वाद आप सबके लिए हमेशा बना रहेगा। उन्होंने बच्चों भविष्य में निरंतर आगे बढ़ाने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ व बच्चे उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

15-02-2025-


सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मीरपुर कांटा में स्थित ज्ञान काली इंटर कॉलेज में शनिवार को इंटरमीडिएट के बच्चों का विदाई समारोह संपन्न...

Read Full Article
बीकापुर विधायक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

बीकापुर विधायक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात 269

👤15-02-2025-

सोहावल अयोध्या। बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर अमित सिंह चौहान ने उत्तर प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से उनके आवास पर मुलाकात की।विधायक डॉक्टर अमित सिंह चौहान ने सबसे पहले मुख्यमंत्री जी को मिल्कीपुर विधानसभा की ऐतिहासिक जीत की बधाई एवम महाकुंभ मेला के सफल आयोजन की बधाई दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मिल्कीपुर जीत सबके सहयोग से हुई है उसके लिए आप सभी को इस ऐतिहासिक जीत के लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। विधायक ने  मुख्यमंत्री जी से विधानसभा क्षेत्र बीकापुर के महत्वपूर्ण सड़क महोली-बड़ागांव-ड्योढ़ी मार्ग के अवशेष भाग के चौड़ीकरण उच्चीकरण, मुबारकगंज पिलखावा मार्ग के नवनिर्माण ,धेमवा घाट की सड़क का निर्माण सहित बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में मिनी स्टेडियम,भरत जी की तपोस्थली भरतकुंड के जीर्णोद्धार आदि की मांग की।जिसको मुख्यमंत्री जी ने शीघ्र ही अनुमति प्रदान करने की बात कही। मुख्यमंत्री से मुलाकात में विधायक डॉक्टर अमित सिंह चौहान के साथ उनकी माता पूर्व विधायक शोभा सिंह चौहान भी मौजूद रहीं।

🕔tanveer ahmad

15-02-2025-


सोहावल अयोध्या। बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर अमित सिंह चौहान ने उत्तर प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article