Back to homepage

Latest News

सिंचाई विभाग एक्शन में ताबड़तोड़ कारवाई से अवैध कब्जे हो रहे ध्वस्त

सिंचाई विभाग एक्शन में ताबड़तोड़ कारवाई से अवैध कब्जे हो रहे ध्वस्त704

👤25-05-2024-

गामरी पैराशूट के समीप मलपुरा नाला पर कालोनाइजर की बाउंड्रीवाल को किया ध्वस्त

आगरा। जनपद के मलपुरा में सिंचाई विभाग फुल एक्शन में है। दशकों बाद सिंचाई विभाग की तेजतर्रर कार्यशैली से विभाग की तस्वीर बदली हुई दिख रही है। उच्चाधिकारियों से लेकर अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के समन्वय से विभाग की जमीनों को कब्जा मुक्त कराने की मुहिम कारगर साबित हो रही है। आपको बता दें कि बरारा में आगरा रजवाहा पर विभाग की जमीन को मुक्त कराने के दौरान विभागीय कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट के बावजूद विभागीय कर्मियों का उत्साह कमजोर नहीं हुआ। उच्चाधिकारियों की हौसला अफजाई से कर्मचारी पहले से अधिक सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। इसी का परिणाम है कि पूरे आगरा जनपद में विभाग की जमीनों को चिन्हित किया जा रहा है, जिन पर अवैध कब्जा किया गया है। इसी कड़ी में बीते दिनों गांव गढ़सानी में विभाग ने अवैध कब्जे को ध्वस्त किया था। अभियान को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को सिंचाई विभाग का बुलडोजर गांव गामरी पैराशूट के समीप जमकर चला। बताया जाता है कि यहां पर विभाग के अधीन मलपुरा नाला की जमीन पर सुरेश चंद शर्मा पुत्र गणेशी लाल शर्मा निवासी अर्जुन नगर द्वारा अपनी कालोनी हेतु नाले को पाटकर बाउंड्रीवाल खड़ी कर ली गई थी। जिलेदार विपिन कुमार और सींचपाल विजय कसाना की अगुवाई में भारी पुलिस बल के साथ बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया गया। विभागीय टीम के कड़े तेवरों को देखकर अवैध कब्जेदारों की एक नहीं चली। बताया जा रहा है कि दबंग सुरेश चंद शर्मा द्वारा इससे पूर्व दो बार मौके पर ही अवैध कब्जा किया गया था, जिसे विगत में विभाग ने ध्वस्त किया था। कथित रूप से राजनीतिक संरक्षण के बलबूते सुरेश चंद शर्मा ने फिर से नाले पर अवैध बाउंड्रीवाल खड़ी कर ली अभियान में ये रहे मौजूद  विवेक शशि शर्मा और अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे।

बिचपुरी में सुनारी तिराहे पर सदरवन नाला की जमीन पर जल्द चलेगा बुल्डोजर

सिंचाई संध सचिव एवं सींचपाल विजय कसाना ने बताया कि बिचपुरी क्षेत्र स्थित बहुचर्चित सदरवन नाला की जमीन पर सुनारी तिराहे पर दबंगों द्वारा बनाई गई अवैध मार्केट एवं दुकानें को ध्वस्त करने की रणनीति तैयार की जा रही है। मौके पर विभाग की काफी बेशकीमती जमीन दबंगों के कब्जे में है। पूरे आगरा जनपद में अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया है। सुनारी तिराहे पर भी पूरे दलबल के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। आपको बता दें कि सुनारी तिराहे पर दबंग द्वारा सदरवन नाले का अस्तित्व पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। मौके पर नाले के पानी का प्रवाह पूरी तरह समाप्त हो चुका है। नाले की जमीन पर मार्केट एवं दुकानें बन चुकी हैं। इसको ध्वस्त करने के लिए क्षेत्रीय ग्रामीण और किसान काफी समय से मांग उठा रहे हैं। अपनी दबंगई के बलबूते मार्केट मालिक द्वारा विभाग को ठेंगा दिखाया जाता रहा है। वर्तमान में विभाग द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाइयों से उम्मीद जगी है कि सदरवन नाला पर भी विभाग की कार्रवाई अंजाम तक पहुंचेगी। करनपाल सिंह अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग का कहना है कि 
शिकायतों का त्वरित संज्ञान लिया जा रहा है। विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी एकजुटता के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। प्रदेश सरकार की नीति के अनुरूप हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। विगत एक माह में हमने लगातार तीन स्थानों पर कार्रवाई को अंजाम देकर विभाग की जमीनों को कब्जा मुक्त कराया है। अभियान आगामी दिनों में जारी रहेगा।

🕔विष्णु सिकरवार

25-05-2024-


गामरी पैराशूट के समीप मलपुरा नाला पर कालोनाइजर की बाउंड्रीवाल को किया ध्वस्त

आगरा। जनपद के मलपुरा में सिंचाई विभाग फुल एक्शन में है। दशकों बाद सिंचाई...

Read Full Article
एसीपी ने दिया चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश

एसीपी ने दिया चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश187

👤25-05-2024-

आगरा। फतेहपुर सीकरी थाने के दुल्हारा गांव निवासी दो भाई रिन्कू सोनू ने शुक्रवार को किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह के नेतृत्व में एसीपी अछनेरा पूनम सिरोही से मुलाकत की। पुलिस को बताया कि बीते 21 और 22 मई की रात अज्ञात चोर उनके घर का ताला तोड़कर अंदर रखे बीस हजार रुपये नकद के साथ सोने, चांदी के आभूषण चुरा ले गए। एसीपी ने थाना प्रभारी फतेहपुर सीकरी को घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिया है।

🕔 विष्णु सिकरवार

25-05-2024-


आगरा। फतेहपुर सीकरी थाने के दुल्हारा गांव निवासी दो भाई रिन्कू सोनू ने शुक्रवार को किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह के नेतृत्व में एसीपी अछनेरा पूनम सिरोही से मुलाकत...

Read Full Article
खाटू श्याम के जागरण में जमकर झूमे श्याम प्रेमी भक्त

खाटू श्याम के जागरण में जमकर झूमे श्याम प्रेमी भक्त 99

👤25-05-2024-

आगरा। फतेहपुर सीकरी नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वयंसेवक के मधुकर क्रीडा स्थल पर शुक्रवार की देर शाम आयोजित श्री खाटू श्याम संकीर्तन महोत्सव में खाटू श्याम के भजनों पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद श्याम प्रेमी जमकर झूमे। आगरा के भजन सम्राट राजा सांवरिया ने जैसे ही हारा हूं बाबा पर तुझ पर भरोसा है भजन प्रस्तुत किया तो कार्यक्रम स्थल खाटू श्याम जी के जयकारों से गूंज उठा। श्याम जागरण स्थल इत्र छिड़काब की खुशबू से महकता रहा। श्री खाटू श्याम के विशाल जागरण की शुरुआत पराक्रम के आयोजकों ने बाबा श्याम की पुजा अर्चना आरती के साथ की। बरेली से आई मशहूर भजन गायिका अर्पणा मिश्रा,अनंत मिश्रा ने श्याम चरणों में दे दो ठिकाना मुझे ना कुछ और चाहिए। श्यामां प्रीत में तोसे लगा बैठा हूं आदि भजन प्रस्तुत किया तो कार्यक्रम स्थल तालियों से गूंजता रहा महिलाएं नृत्य करने को मजबूर हो गई। वहीं भजन गायक विकास वर्मा ने मेरे सर पर सदा तेरा हाथ रहे खाटू बाबा हमेशा तू मेरे साथ रहे भजन प्रस्तुत किया। इस दौरान प्रमुख रूप से खाटू श्याम भजन संध्या के आयोजन सुरेंद्र मित्तल ,विशाल गोयल,हनी गोयल सभासद ,लाला डाबर,अमित सिंघल ,रीतेश शर्मा , नरेश सिंघल, सोनू मंगल,हरिओम मंगल, नितिन गर्ग, आदित्य फौजदार ,मनीष बंसल सभासद , सौरभ अग्रवाल अर्जित गर्ग समेत बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी भक्तगण शामिल हुए। सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया पुलिस , कस्बा चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार पुलिस बल सहित कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

25-05-2024-


आगरा। फतेहपुर सीकरी नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वयंसेवक के मधुकर क्रीडा स्थल पर शुक्रवार की देर शाम आयोजित श्री खाटू श्याम संकीर्तन महोत्सव में...

Read Full Article
हर घर जल योजना विकास को कर रहा है स्वाहा

हर घर जल योजना विकास को कर रहा है स्वाहा39

👤25-05-2024-

सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिरखौली में हर घर,जल योजना को परवान चढ़ाने के लिए मजरे सौरी बीच   गांव में तीन माह पूर्व बनी इंटरलॉकिंग सड़क को मानक के विपरीत जेसीबी मशीन से  खोद कर ठेकेदार द्वारा सड़क को तहस-नहस कर डाला। ठेकेदार सरकार के विकास के दावे को खोखला साबित कर रहे हैं गांवों में ग्राम पंचायतों व अन्य एजेंसियों द्वारा बनाई गईं सीसी,इंटर लॉकिंग,खड़ंजा,डामर आदि सड़कों को जेसीबी मशीन से सरकारी मानक के विपरीत खोद कर विकास की धज्जियाँ उडा रहें हैं और सरकारी धन का बदरबाँट कर रहें हैं सड़क को मानक के विपरीत खोद कर पाइप लाइन डालकर अधूरी पटाई व समतलीकरण कर भाग खडा  होते हैं जिसकी वजह से सड़क गड्ढे में तब्दील होकर विखर जाती है और रह गीर आएदिन चोटिल होते रहतें हैं । जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान रियाज अली ने मुख्य मंत्री पोर्टल पर कई बार किया लेकिन कुछ अधिकारियो एंव ठेकेदार की मिली भगत से कार्य वही नहीं हुई  प्रधान प्रतिनिधि कप्तान तिवारी ने बताया की (1) सौरी गांव  सहीम  के घर से चंद्रभान सिंह के घर तक लगभग 200  मीटर इंटरलॉकिंग सड़क (2) रंजीत के पुरवा में डामर रोड से गांव के अंदर तक 100 मीटर इंटर लॉकिंग सड़क  (3) पिरखौली में झुरहु रैदास के घर से फूल चंद के घर तक इंटर लॉकिंग कार्य (4)गुड्डू के घर से गांव के अंदर 200 मीटर डामर सीसी रोड आदि को  इसी तरह पिरखौली ग्राम पंचायत में दर्जनों सड़कों को खोद कर छतिग्रस्त कर दिया गया है जिससे ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्य गड्ढा युक्त होकर परवाना चढ़ गए हैं इस वजह से विकास कार्य दिखाई नहीं दे रहें हैं जिसकी शिकायत आज चौकी प्रभारी सत्ती चौरा अरविन्द अग्रवाल से भी की गई है एंव मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई है जिकी वजह से ग्राम वासियों  में आक्रोश व्याप्त है

🕔tanveer ahmad

25-05-2024-


सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिरखौली में हर घर,जल योजना को परवान चढ़ाने के लिए मजरे सौरी बीच   गांव में तीन माह पूर्व बनी इंटरलॉकिंग...

Read Full Article
वाटर कूलर मे करंट उतरने से किशोर घायल,ठेकदार द्वारा की गई मानकों की अनदेखी,जनता मे रोष

वाटर कूलर मे करंट उतरने से किशोर घायल,ठेकदार द्वारा की गई मानकों की अनदेखी,जनता मे रोष136

👤25-05-2024-

किशोर की मां ने ठेकेदार के विरुद्ध की शिकायत।

फतेहपुर बाराबंकी। सार्वजनिक वाटर कूलर से पानी लेने गया किशोर करंट लगने से घायल। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा फतेहपुर के मोहल्ला नालापार दक्षिणी निवासी युवक शाहनवाज गुरुवार सांय काल मे मोहल्ले में लगे वाटर कूलर से पानी लेने गया जैसे ही उसने वाटर कूलर की टोटी खोली वाटर कूलर मे आ रहे करंट के कारण चिपक गया। युवक की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने लाठी डंडों से छुड़ाया आनन फानन में किशोर को निजी चिकित्सक के यहां इलाज के लिए भर्ती किया गया।
मालूम हो कि आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर द्वारा विभिन्न वार्डों मे 25 स्थानों पर सार्वजनिक उपयोग के लिए ड्रिंकिंग वाटर कूलर लगाए गए थे। लोगों मे यह चर्चा आम है कि ठेकेदार द्वारा ड्रिंकिंग वाटर कूलर लगाने मे मानकों की अनदेखी की गई है यही कारण है कि अक्सर कोई न कोई समस्या ड्रिंकिंग वाटर कूलर मे बनी रहती है जिसको लेकर जनता में काफी रोष देखा जा रहा है।
घायल किशोर की मां चांदबीबी ने नगर पंचायत अध्यक्ष को वाटर कूलर लगाने वाले ठेकेदार के विरुद्ध शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। नगर पंचायत अध्यक्ष इरशाद अहमद कमर ने बताया अधिशाषी अधिकारी द्वारा संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी की गई,युवक के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गई है। आवश्यकता पड़ी तो संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी नगर पंचायत द्वारा अभी तक एक रुपए का भुगतान नहीं किया गया है। जब तक मानक के अनुरूप कार्य नहीं होगा और नगर पंचायत की जनता सन्तुष्ट नहीं हो जाती कोई पेमेंट मेरे रहते नहीं होगा।

🕔फहीम सिद्दीकी

25-05-2024-


किशोर की मां ने ठेकेदार के विरुद्ध की शिकायत।

फतेहपुर बाराबंकी। सार्वजनिक वाटर कूलर से पानी लेने गया किशोर करंट लगने से घायल। प्राप्त जानकारी के...

Read Full Article
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में बने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में बने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण935

👤24-05-2024-

अमेठी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी निशा अनंत ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में बनाये गये स्ट्रांग रूम के आउटर कार्डन का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं ड्यूटी में तैनात अधिकारी/कर्मचारीगण को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने के संबन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार त्यागी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मोहम्मद असलम सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

24-05-2024-


अमेठी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी निशा अनंत ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में बनाये गये स्ट्रांग रूम के आउटर कार्डन...

Read Full Article
संस्था प्रबंधक ने लू से बचाव हेतु गौआश्रय केन्द्र पर तिरपाल की व्यवस्था की

संस्था प्रबंधक ने लू से बचाव हेतु गौआश्रय केन्द्र पर तिरपाल की व्यवस्था की412

👤24-05-2024-

बाजार शुक्ल,अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि. के प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम मे विकासखंड शुकुलबाजार अमेठी अन्तर्गत ग्राम पंचायत किसनी मे पूरे दयाल स्थित गौआश्रय केंद्र पहुंचकर गोवंश को भीषण गर्मी पर धूप, ताप एवं लूप्रकोप से बचाव हेतु तिरपाल की व्यवस्था की शुरुआत की और कहा कि यह प्रक्रिया यथासंभव आगे भी जारी रहेगी वहीं गौआश्रय केन्द्र के कर्मियों से लूप्रकोप से बचाव हेतु चर्चा की बताते चलें कि संस्था प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी सर्दी से बचाव हेतु प्रत्येक वर्ष यथासंभव गौआश्रय केन्द्रों पर गोवंशों को जूटकोट पहनवाने का भी कार्य करते हैं और वह इसे अपना परमकर्तव्य समझते हैं समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि वह प्रबुद्धजनों के सहयोग एवं मार्गदर्शन मे भविष्य मे और भी बेहतर से बेहतरीन करने की कोशिश करेंगें और समाज के प्रति समर्पित रहेंगे।

🕔असद हुसैन

24-05-2024-


बाजार शुक्ल,अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी...

Read Full Article
डा.पूनम पटेल के सौजन्य से संस्था प्रबंधक ने डा.प्रत्यूष पटेल के जन्मदिन पर जरूरतमंदों मे अंगवस्त्र भेंट किया

डा.पूनम पटेल के सौजन्य से संस्था प्रबंधक ने डा.प्रत्यूष पटेल के जन्मदिन पर जरूरतमंदों मे अंगवस्त्र भेंट किया131

👤24-05-2024-

बाजार शुक्ल,अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि. के प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम मे इण्डोरामा जन सेवा ट्रस्ट हास्पिटल औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर मे कार्यरत वरिष्ठ चिकित्सक हास्पिटल सीएमओ डा.पी.पी.पटेल एवं स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ वरिष्ठ चिकित्सक डा पूनम पटेल के होनहार सुपुत्र डा.प्रत्यूष पटेल के जन्मदिन पर डा.पी.पी.पटेल एवं डा.पूनम पटेल के सौजन्य से समाजसेवी पी.के.तिवारी ने बतौर संस्था प्रबंधक जरुरतमंदों को अंगवस्त्र भेंट किया वहीं पात्रों ने डा.प्रत्यूष पटेल को दुआएं देते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि वह प्रबुद्धजनों के सहयोग एवं मार्गदर्शन मे भविष्य मे और भी बेहतर से बेहतरीन करने की कोशिश करेंगें और समाज के प्रति समर्पित रहेंगे।

🕔असद हुसैन

24-05-2024-


बाजार शुक्ल,अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी...

Read Full Article
जलभराव रोकने को नगर निगम ने नालों से हटवाए अतिक्रमण

जलभराव रोकने को नगर निगम ने नालों से हटवाए अतिक्रमण5

👤24-05-2024-

आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने जलभराव की  समस्या को देखते हुए नाले नालियों पर से हर हाल में अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश दिये हैं। इसी के अनुपालन में निगम प्रवर्तनदल की टीम कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को निगम के प्रवर्तन दल ने बोदला से सिकंदरा तक दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटवाया। इस दौरान हजारों रुपये जुर्माना वसूलने के साथ आधा दर्जन लोगों को नोटिस जारी किये गये। कार्रवाई के कारण दुकानदारों में हडकंप मचा रहा। पशुचिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी नगर निगम डाक्टर अजय सिंह ने बताया कि जलभराव की समस्या से निपटने के लिए मानसून से पूर्व सभी नाले नालियों से अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देष नगरायुक्त की ओर से दिये गये हैं। इसी के अनुपालन में आज सुबह बोदला रोड़ से सिकंदरा तक अभियान चलाया गया। इस दौरान आधा दर्जन दुकानदारों को नोटिस जारी किये गये जबकि लगभग तीस हजार रुपये जुमाना वसूल किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान जारी रहेगा।

🕔विष्णु सिकरवार

24-05-2024-


आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने जलभराव की  समस्या को देखते हुए नाले नालियों पर से हर हाल में अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश दिये हैं। इसी के अनुपालन में निगम...

Read Full Article
यमुना नदी की सफाई को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौपा

यमुना नदी की सफाई को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौपा722

👤24-05-2024-

आगरा। किरावली में रैणुका धाम घाट पर यमुना नदी की गंदगी की सफाई को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौपा। बताया कि पचास हजार लोगों के गंगा दशहरे के मेले में भाग लेने की संभावना है। शुक्रवार को रालोद नेता चौधरी दिलीप सिंह व समाज सेविका आशा धाकरे की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने गंगा दशहरे के पर्व पर रैणुका धाम पर लगने वाले मेले पर यमुना नदी घाट पर फैली गंदगी की साफ़ सफाई की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी किरावली दिव्या सिंह को ज्ञापन सौंपा। उपजिलाधिकारी दिव्या सिंह ने सफाई कराने का आश्वस्त दिया। रालोद नेता चौधरी दिलीप सिंह ने बताया कि रैणुका धाम पर गंगा दशहरे पर सैंकड़ों वर्षों से मेले का आयोजन होता है। गत वर्षों की तरह 15 जून को दशहरे मेले का आयोजन में करीब पचास हजार लोगों के भाग लेने की संभावना है। ज्ञापन देने वालों में  रालोद नेता दाताराम लोधी, गंगाराम माहौर, भूपेंद्र इंदौलिया, किशन शर्मा,गोपाल नाथ, गंभीर बघेल, भोला पंडित, रतन सिंह कुशवाह आदि लोग शामिल रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

24-05-2024-


आगरा। किरावली में रैणुका धाम घाट पर यमुना नदी की गंदगी की सफाई को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौपा। बताया कि पचास हजार लोगों के गंगा दशहरे के मेले में भाग लेने की संभावना...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article