Back to homepage

Latest News

एकेटीयू ने कहा, सभी इंजीनियरिंग -मैनेजमेंट कॉलेज की क्लास और हॉस्टल होंगे सैनिटाइज, फिर रहेंगे छात्र

एकेटीयू ने कहा, सभी इंजीनियरिंग -मैनेजमेंट कॉलेज की क्लास और हॉस्टल होंगे सैनिटाइज, फिर रहेंगे छात्र744

👤24-03-2020-
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने छात्रों की सेहत के लिए कड़ा कदम उठाया है। विश्वविद्यालय ने सभी सरकारी व निजी इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट व बीफार्मा संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने हॉस्टलों को पूरी तरह से सैनिटाइज कराए ताकि छात्र यहां पर जब भी आए तो उनको किसी तरह का संक्रमण ने हो। इसे लेकर कुलपति ने निर्देश जारी कर दिए हैं। कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश के सभी तकनीकी व मैनेजमेंट संस्थान बंद हैं। संस्थानों ने छात्रों को उनके घर भेज दिया है। सीतापुर रोड स्थित इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में सभी 11 हॉस्टल खाली हो चुके है। ऐसे में कुलपति ने संस्थानों को दोबारा कॉलेज खुलने से पहले हॉस्टलों को पूरी तरह से सेनिटाइज करने को कहा है। कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने बताया कि आईईटी के हॉस्टलों को सेनिटाइज करने काम शुरू हो गया है। साथ ही दूसरे सरकारी संस्थानों ने भी अपने यहां पर सेनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है। प्रवक्ता आशीष मिश्र के मुताबिक सरकारी संस्थाओं के साथ निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने यहां पर सेनिटाइजेशन काम कराएं ताकि छात्र जब हॉस्टल में रहने के लिए आए तो उनको संक्रमण का खतरा न हो। कक्षाएं भी होंगी सैनिटाइज
आशीष मिश्र ने बताया कि हॉस्टल के साथ कक्षाओं को भी सैनिटाइज कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। कक्षाओं में एक साथ सभी छात्र बैठते है। इसके अलावा छात्र जहां पर जाते हैं। इनमें लाइब्रेरी, प्रयोगशालाएं आदि को भी इन छुट्टियों में सेनिटाइज कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। 
🕔tanveer ahmad

24-03-2020-
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने छात्रों की सेहत के लिए कड़ा कदम उठाया है। विश्वविद्यालय ने सभी सरकारी व निजी इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट व बीफार्मा संस्थानों...

Read Full Article
यूपी में दिख रहा जनता कर्फ्यू का असर, सीएम बोले- आगे भी रहें इसके लिए तैयार

यूपी में दिख रहा जनता कर्फ्यू का असर, सीएम बोले- आगे भी रहें इसके लिए तैयार770

👤23-03-2020-

नरेंद्र मोदी की अपील पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित तमाम शहरों में रविवार सुबह सात बजे से जनता कर्फ्यू शुरू हो गया और सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखा। गोरखपुर, रायबरेली, आजमगढ़, गोंडा, बहराइच, कानपुर, बरेली और झांसी सहित तमाम जिलों से मिल रही खबरों के मुताबिक जनता कर्फ्यू का पूरा असर है और लोग अपने घरों में ही बंद हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। दुकानें और बाजार पूरी तरह बंद है। आज रविवार है, सरकारी कार्यालय पहले से बंद हैं। मगर, जो संस्थाएं रविवार को सेवाएं देती हैं उन्होंने भी रविवार को सेवाएं बंद करने का ऐलान कर दिया है। इसमें मेट्रो, मॉल और बड़े बाजार तक शामिल हैं।\r\n2.32 PM : रात नौ बजे के बाद मुख्यमंत्री करेंगे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, लॉकडाउन या जनता कर्फ्यू बढ़ाने का लिया जा सकता है निर्णय \r\n2.30 PM : गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर शाम लखनऊ जाने का लिया निर्णय \r\n2:00 PM - बुन्देलखण्ड और सेंट्रल यूपी के कानपुर समेत 9 जिलों में कोरोना के खिलाफ जनता दोपहर दो बजे तक कर्फ्यू अभूतपूर्व सन्नाटा रहा। लोगों ने अपने को घरों में कैद रखा।\r\n1:00 PM - शाहजहांपुर जिले से 10 दिन पहले हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में आई किशोरी की शनिवार रात खांसी व जुकाम से मौत हो गई। कोराना की आशंका से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हड़कंप मच गया।\r\n12:30 PM - बुलंदशहर में जम्मू से आये युवक की तबियत बिगड़ी, कोरोना की अफवाह से मचा हड़कंप।\r\n12:20 PM - कोरोना से जंग में सहारनपुर पूरी तरह से एकजुट होग गया है। जनता कर्फ्यू के दौरान शहर से लेकर देहात तक पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। लोग सात बजे के बाद से कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहा।\r\n12:10 PM - वाराणसी जनता कर्फ्यू के कारण पूरी तरह सन्नाटे में डूबा हुआ है। गंगा घाट और गलियां तक पहली बार सूने पड़े हैं। इस तरह से सन्नाटा बनारस वालों ने कभी नहीं देखा था।\r\n12:00 PM - पीलीभीत में कतर से लौटे 6 लोगो को पुलिस ने ले जाकर qrentine वार्ड में सौपा है। इनकी जांच की जाएगी।\r\n11:40 AM - उत्तर रेलवे मुरादाबाद डिवीजन ने कुछ दिन पहले ही डॉक्टर केशव रेलवे सामुदायिक केंद्र बरेली जंक्शन पर तैनाती दी गई है। कोरोना को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया। डॉक्टर केशव इलेक्ट्रिक उपकरण लेकर जंक्शन पर घूमते रहे। \r\n11:10 AM - मथुरा में जनता कर्फ्यू का असर मथुरा में पूरी तरह दिख रहा है। सड़कें वीरान पड़ी हुई हैं। लोग दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं। \r\n11:00 AM - फिरोजाबाद में जनता कर्फ्यू का पूरा असर सुहागनगरी में रहे इसके लिए पुलसि की गाड़ियां लगातार दौड़ती रहीं। इसके अलावा माइकों से भी लोगों से कहा जा रहा था कि वे अपने घरों पर ही रहें।\r\n10:50 AM - जनता कर्फ्यू को सफल बनाने और कोरोना वायरस को मात देने के लिए खीरी जिले में लोग अपने घरों में बंद हैं। गलियां, सड़कें सब सुनसान हैं। दुकानें सब बंद हैं। ट्रेन यातायात से लेकर बस-ऑटो परिचालन तक बंद है।\r\n10:45 AM - लखनऊ में रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और मेट्रो स्टेशनों पर डीएम और उनकी टीम कर रही निरीक्षण। लोगों को घरों में रहने का संदेश। सफाई कर्मी शहर को विसंक्रमित करने में जुटे।\r\n10:30 AM - हापुड़ में सुबह 5 से 7 बजे तक सब काम निपटाने के बाद घरों के दरवाजे लगा लिए गए। जिसके बाद सड़के सुनी हो गई तो गलियों में बस पक्षियों के चहकने की आवाज सुनाई दे रही थी।\r\n10:15 AM - साहित्य नगरी उन्नाव में हर किसी ने सुबह से ही जनता कर्फ्यू का समर्थन बढ़ चढ़कर किया। शहर से लेकर गांव तक हजारों घरों के दरवाजे नहीं खुले।\r\n10:00 AM - बरेली जक्शन पर टिकट और रिजर्वेशन काउंटर खाली पड़े।\r\n9:55 AM - कोरोना से लड़ाई के लिए एकजुट नजर आए बागपत के लोग। समूचे जिले की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। दुकानों से लेकर पैट्रोल पंप तक बंद पड़े है।\r\n9:50 AM - मुरादाबाद में प्रधानमंत्री के आवाहन पर जनता कर्फ्यू लोग घरों से नहीं निकले। तमाम लोगों ने तो परिवार के साथ पार्टी की और गेम खेले। प्रमुख चौराहे जो सुबह से ही भीड़ से भर जाते थे वहां सन्नाटा पसरा रहा।\r\n9:45 AM - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आने वाले दिनों में भी जनता कर्फ्यू के लिए तैयार रहें. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के 27 में से 11 मरीज ठीक हुए हैं।
🕔tanveer ahmad

23-03-2020-

नरेंद्र मोदी की अपील पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित तमाम शहरों में रविवार सुबह सात बजे से जनता कर्फ्यू शुरू हो गया और सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखा। गोरखपुर, रायबरेली,...

Read Full Article
राम मंदिर निर्माण: दिल्ली व हरिद्वार के वैदिक आचार्य आज से शुरू करेंगे अनुष्ठान

राम मंदिर निर्माण: दिल्ली व हरिद्वार के वैदिक आचार्य आज से शुरू करेंगे अनुष्ठान146

👤23-03-2020-
अयोध्या स्थित रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के स्थान परिवर्तन को लेकर दिल्ली व हरिद्वार से आए वैदिक आचार्य सोमवार को प्रात: अनुष्ठान का श्रीगणेश करेंगे। इस अनुष्ठान में कारसेवकपुरम स्थित वेद विद्यालय के प्रधानाचार्य इन्द्रदेव मिश्र सहित अन्य आचार्यगण भी  शामिल होंगे। यह अनुष्ठान गर्भगृह व रामलला के लिए निर्मित अस्थाई मंदिर दोनों में एक साथ आरम्भ होगा। 27 मार्च तक चलने वाले इस अनुष्ठान के प्रथम तीन दिवस में भूमि शुद्धीकरण एवं प्रतिष्ठापन के अलावा नये स्थान पर वैदिक रीति से देवता के पधारने के लिए प्रार्थना की जाएगी। शेष तीन दिवस में स्थानीय आचार्य स्थान की जागृति का अनुष्ठान पूर्ण कर हवन करेंगे।वेद विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मिश्र ने बताया कि अनुष्ठान के निमित्त दिल्ली के आचार्य कृतकांत शर्मा एवं चंद्रभानु शर्मा एक दिन पूर्व यहां आ चुके हैं। इसी तरह हरिद्वार के भी तीन आचार्यगण आ चुके हैं। शेष दस आचार्य स्थानीय हैं। इस पूजन में आचार्यों के अलावा रामजन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्टी व अयोध्या राज परिवार के अगुवा विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र, ट्रस्टी डा. अनिल मिश्र, निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेन्द्र दास, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, गृह विभाग एवं प्रशासनिक अमले के अधिकारी शामिल रहेंगे। इसके अतिरिक्त रामलला के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येन्द्र दास, ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास व सीमित संख्या में संत-महंत भी रहेंगे।निर्माणाधीन अस्थाई मंदिर में रात-दिन जारी है काम
रामजन्मभूमि परिसर में निर्माणाधीन अस्थाई मंदिर में शिखर व दरवाजों के अलावा एयर कंडीशनर व चबूतरे के पत्थर लगाने के अधूरे निर्माण के चलते देर रात तक काम चलता रहा। यह निर्माण रविवार को भी जारी रहा। इसके अतिरिक्त गैंग-वे का निर्माण कार्य भी जारी है। नये स्थान पर रामलला के दर्शनार्थियों के लिए बनाए जा रहे गैंग-वे में षडकोणीय लाल पत्थर की टाइल्स लगाई जा रही है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं की वापसी के लिए अरविंदो साधनालय तक गैलरी का भी निर्माण कराया जा रहा। इस गैलरी में वाटर कनेक्शन के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी चल रहा है।मुख्यमंत्री के आगमन पर असमंजस बरकरार
विराजमान रामलला के स्थान परिवर्तन के अवसर पर पूजन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर अभी असमंजस बना हुआ है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बदली परिस्थिति को लेकर रामजन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का कहना है  राष्ट्रीय आपदा की स्थिति में शासक वर्ग की बड़ी जिम्मेदारी है। ऐसे में मुख्यालय छोड़ना उचित नहीं हो सकता। फिर भी 24 मार्च की शाम तक की परिस्थिति के अनुसार ही निर्णय हो सकेगा। उनका कहना है कि अयोध्या-लखनऊ की दूरी मुख्यमंत्री के लिए नगण्य है। फिलहाल मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम के अनुसार  उनका आगमन 24 मार्च को प्रस्तावित है। इसके तहत वह यहां मंडलीय समीक्षा बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद भोर में चार बजे रामलला को नये स्थान पर प्रतिष्ठित करने के अनुष्ठान में शामिल होंगे।
🕔tanveer ahmad

23-03-2020-
अयोध्या स्थित रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के स्थान परिवर्तन को लेकर दिल्ली व हरिद्वार से आए वैदिक आचार्य सोमवार को प्रात: अनुष्ठान का श्रीगणेश करेंगे। इस अनुष्ठान...

Read Full Article
मौसम ने बिगाड़ा आलू का खेल, उत्पादन 10 से 12 प्रतिशत कम होने के आसार

मौसम ने बिगाड़ा आलू का खेल, उत्पादन 10 से 12 प्रतिशत कम होने के आसार481

👤23-03-2020-
फरवरी से मार्च के मध्य तक बार-बार बिगड़े मौसम के मिजाज से आलू उत्पादन का ग्राफ अबकि बिगड़ने जा रहा है। विशेषज्ञों की माने तो प्रदेश के आलू उत्पादन वाले बेल्ट में तेज बरसात के साथ-साथ गिरे ओलों की वजह से आलू का उत्पादन 10 से 12 फीसदी तक गिर सकता है। कारण काफी आलू बरसात के कारण खेतों में ही खराब हो गया जबकि आलू की खुदाई 15 से 20 दिन तक लेट हो गई। इस दौरान कोल्डस्टोरों में भण्डारित आलू में से करीब 05 से 07 प्रतिशत मांग को पूरा करने के लिए बाहर निकालना पड़ा। नतीजा भण्डारण का ग्राफ नीचे गिरा और खराब होने के साथ-साथ खुदाई में विलम्ब से उत्पादन एवं उत्पादकता भी कम होती नजर आ रही। इससे इसके दामों में भी वृद्धि हुई है।पिछले साल मार्च के तीसरे सप्ताह में थोक बाजार में आलू के मूल्य 07 से 08 रुपये प्रति किलो था जबकि इस साल इस समय थोक बाजार में आलू का रेट 15 से 16 रुपये प्रतिकिलो है। आगरा के मिडाकुर गांव के आलू उत्पादक यदुवीर सिंह कहते हैं कि मौसम की गड़बड़ी की वजह से अबकि आलू लेट हो गया, क्वालिटी भी खराब हुई और क्वांटिटी भी कम हो गई। बकौल यदुवीर सिंह, आमतौर पर 15 मार्च तक आलू की खुदाई पूरी हो जाती थी बेढ़ब मौसम के कारण अब यह 05 अप्रैल तक चली गई। नतीजा स्टाक 20 फीसद तक कम हो गया है। उद्यान विभाग के अपर निदेशक डॉ. आर के तोमर कहते है कि उत्पादन-उत्पादकता का ग्राफ गड़बड़ाने की वजह से ही अब तक कोल्ड स्टोरों में बमुश्किल 50 से 52 प्रतिशत तक ही आलू का भण्डारण हुआ है।वे कहते हैं, अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कोल्ड स्टोरों में अभी तक 78 से 80 लाख टन आलू का खण्डारण हो सका है जबकि पिछले साल इस समय तक पूरे 100 लाख टन के करीब आलू का भण्डारण हो चुका था। डा. तोमर कहते हैं कि आलू की स्थिति गड़बड़ाने के पीछे एक कारण यह भी है कि बीते जनवरी में जब कोल्डस्टोरों से आलू की आवक कम थी तो अच्छी रेट पाने के लिए बहुत से किसानों ने समय से पहले ही अपना आलू खोसकर बेचना शुरु कर दिया।यूपी में पैदा होने वाली आलू की किस्में : कुफरी बहार, कुफरी आनन्द, कुफरी चिप्सोना-1, 3, 4, कुफरी बादशाह, कुफरी पुखराज, कुफरी सतलज, कुफरी सूर्या, कुफरी ख्याति, कुफरी गरिमा, तथा कुफरी सिन्दूरी आदि के नाम प्रमुख हैं।प्रदेश में आलू उत्पादन की स्थितियूपी में देश में पैदा होने वाले आलू का 32 से 33 प्रतिशत आलू का उत्पादन होता है।पिछले साल प्रदेश में 147.77 लाख टन आलू का का उत्पादन हुआ था।जबकि कोल्डस्टोरों में करीब 121 लाख टन आलू का भण्डारण  हुआ था।मौसम की खराबी के कारण अबकि आलू के उत्पादन का ग्राफ 131 से 133 लाख टन तक रहने की उम्मीद है।इसी तरह अबकि भण्डारण भी 110 से 112 लाख टन ही रहने के आसार हैं।प्रदेश में प्रमुख आलू उत्पादक जिले : आगरा, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, बुलन्दशहर, कन्नौज, अलीगढ़, हाथरस, इटावा, कानपुर, बदायूं, बरेली, इलाहाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, तथा फैजाबाद आदि।
🕔tanveer ahmad

23-03-2020-
फरवरी से मार्च के मध्य तक बार-बार बिगड़े मौसम के मिजाज से आलू उत्पादन का ग्राफ अबकि बिगड़ने जा रहा है। विशेषज्ञों की माने तो प्रदेश के आलू उत्पादन वाले बेल्ट में तेज बरसात...

Read Full Article
कोरोना का डर : गर्मी की छुट्टियों में विदेश घूमने वालों ने बुकिंग रद्द कराई

कोरोना का डर : गर्मी की छुट्टियों में विदेश घूमने वालों ने बुकिंग रद्द कराई4

👤23-03-2020-
कोरोना वायरस का असर गर्मी की छुट्टियों तक पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश से विदेश घूमने जाने वाले 90 फीसदी पर्यटकों ने अपनी बुकिंग रद्द करा दी है। इससे टूर एंड ट्रेवल इंडस्ट्री को पांच करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। वहीं घरेलू पर्यटन के लिए एक भी पैकेज बुक नहीं हुआ है।बीते पांच वर्षों से अप्रैल से जून तक के महीने में यूपी से गर्मी की छुट्टियों में विदेश जाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही थी। बीते 5 वर्षों में लखनऊ और वाराणसी से थाईलैंड मॉरीशस, दुबई, सिंगापुर, मलेशिया आदि की सीधी फ्लाइट होने से यहां से छुट्टियां बिताने के लिए विदेश जाने वालों का आंकड़ा बढ़ गया था। अप्रैल, मई-जून के महीने में यूपी से रोजाना लगभग 500 लोग विदेश घूमने जाते हैं लेकिन इस बार यह सारी बुकिंग बीते 15 दिनों में कैंसिल कर दी गई है।सितंबर तक की बुकिंग भी रद्द करने के लिए पर्यटक ट्रैवल एजेंटों से संपर्क कर रहे हैं। इसके अलावा घरेलू पर्यटन पर जाने वाले पर्यटकों की बुकिंग फरवरी और मार्च से आना शुरू हो जाती है लेकिन इस बार इसके बारे में पूछताछ तक नहीं हो रही है। यूपी से 70 फीसदी लोग मिडिल ईस्ट की तरफ जाते हैं। वहीं 30 फीसदी लोग यूएस, यूके, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया जाते हैं।यूपी से जबसे सीधी फ्लाइट शुरू हुई थी, ये सारा बिजनेस हमें मिलने लगा था। इससे पहले लोग सीधे दिल्ली से जाते थे। नोटबन्दी के बाद हमारा काम नहीं उठ पा रहा। जनवरी से हम अपने खर्चे तक नहीं निकाल पा रहे। कोरोना के चलते ये साल भी निराशाजनक है। -विवेक पांडेय, अध्यक्ष, यूपी ट्रेवल ट्रेड एसोसिएशन
🕔tanveer ahmad

23-03-2020-
कोरोना वायरस का असर गर्मी की छुट्टियों तक पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश से विदेश घूमने जाने वाले 90 फीसदी पर्यटकों ने अपनी बुकिंग रद्द करा दी है। इससे टूर एंड ट्रेवल इंडस्ट्री...

Read Full Article
कोरोना पॉजिटिव कनिका कपूर के खिलाफ दर्ज FIR में किए गए बदलाव, धाराओं पर असर नहीं

कोरोना पॉजिटिव कनिका कपूर के खिलाफ दर्ज FIR में किए गए बदलाव, धाराओं पर असर नहीं143

👤23-03-2020-
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ दर्ज एफआईआर में यूपी पुलिस ने कई बदलाव किए हैं। पुलिस ने कनिका के लखनऊ आने की तारीख पुलिस ने पहले ही संशोधित कर ली थी पर बाकी तथ्य विवेचना में सही कर लिए जाएंगे। इसके लिए सारे तथ्य सरोजनीनगर थाने में विवेचक को दे दिए गए। इसी कड़ी में गलत हुई जानकारियों को सही करते हुए एक पत्र सीएमओ ने पुलिस कमिश्नर को शनिवार को भेजा था। दरअसल एफआईआर में पहले दिन ही यह तथ्य गलत हो गया था कि कनिका कपूर 14 मार्च को लखनऊ आई थीं। हालांकि यह बात एफआईआर दर्ज करने वाले दिन ही पकड़ में आ गई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की तहरीर में लिखी इस बात ने तूल पकड़ लिया था कि कनिका कपूर को लखनऊ एयरपोर्ट पर ही जांच में कोरोना संक्रमित बता दिया गया था। जबकि वह 20 मार्च की सुबह हुई जांच में सक्रंमित पाई गईं। तूल पकड़ने पर ही सीएमओ ने अपनी गलती मानते हुए नया पत्र पुलिस कमिश्नर को दिया गया था। इस मामले में पुलिस अफसरों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की तहरीर में कुछ गलतियां थीं पर, उससे विवेचना पर कोई असर नहीं पड़ेगा। धाराएं भी वहीं रही। जो गलतियां थी, उन्हें विवेचना में सही कर लिया जाएगा। सरोजनीनगर इंस्पेक्टर आनन्द कुमार शाही ने बताया कि इसकी विवेचना शुरू कर दी गई है। इसमें सारे तथ्य सही कर लिए जाएंगे। कनिका के साथ होटल में रुके ओजस देसाई की तलाशलखनऊ के सैकड़ों लोगों की जान सांसत में डालने वाली गायिका कनिका कपूर को लेकर एक और खुलासा हुआ है। अब सामने आया है कि कनिका के साथ मुम्बई के ओजस देसाई भी होटल पहुंचे थे और वह भी दो दिन होटल ताज में रुके थे। 16 मार्च को ओजस ने भी कनिका के जाने के कुछ देर बाद ही होटल \'चेक आउट\' किया था। ओजस के बारे में अब पुलिस पता लगा रही है। ओजस कनिका प्रकरण के तूल पकड़ने के बाद भी सामने नहीं आये हैं। ऐसे में पुलिस यह जानना चाह रही है कि ओजस भी तो कहीं संक्रमित नहीं हो गये। उन्होंने खुद को कोरनटाइन कर रखा है या नहीं।ओजस मुम्बई का आर्कीटेक
पुलिस के मुताबिक ओजस आर्कीटेक है और मुम्बई में रहता है। होटल ताज बंद होने की वजह से उसके बारे में ज्यादा ब्योरा पुलिस को नहीं मिल सका है। वहीं पुलिस पार्टी में शामिल हुए 198 लोगों को चिन्हित कर चुकी थी। इनके बारे में भी सभी जानकारी नहीं मिल पा रही है। रविवार को पुलिस जनता कफर्यू के दौरान सुरक्षा में व्यस्त रही। 
🕔tanveer ahmad

23-03-2020-
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ दर्ज एफआईआर में यूपी पुलिस ने कई बदलाव किए हैं। पुलिस ने कनिका के लखनऊ आने की तारीख पुलिस ने पहले ही संशोधित कर ली थी पर बाकी तथ्य विवेचना...

Read Full Article
हाउस टैक्स देने के लिए एक माह का और समय , नहीं देना पड़ेगा ब्याज

हाउस टैक्स देने के लिए एक माह का और समय , नहीं देना पड़ेगा ब्याज327

👤23-03-2020-
कोरोना संक्रमण को देखते हुए हाउस टैक्स जमा करने के लिए मकान मालिकों को एक माह का और समय मिल सकता है। इससे मार्च के बाद लगाने वाला ब्याज एक महीने तक नहीं लगेगा।नगर विकास विभाग इस पर गंभीरता से विचार कर रहा है। विभागीय मंत्री से अनुमति के बाद इस संबंध में आदेश जारी किए जाने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष समाप्त होने को है, लेकिन अधिकतर निकायों में 60 से 70 फीसदी ही हाउस टैक्स जमा हो पाया है।
नगर विकास विभाग शहरी क्षेत्रों में रहने वालों से हाउस टैक्स वसूली के लिए निकायों को हर वर्ष वित्तीय वर्ष का लक्ष्य निर्धारित करता है। अधिकतर निकाय फरवरी से लेकर मार्च तक इस लक्ष्य को पाने के लिए वसूली अभियान तेज करते हैं। कोरोना संक्रमण के चलते भीड़ लगाने पर प्रतिबंध लगा दिए जाने की वजह से हाउस टैक्स की वसूली प्रभावित हो रही है। नगर स्थानीय निकाय निदेशालय ने निकायों से हाउस टैक्स वसूली के बारे में जानकारी मांगी थी।लक्ष्य के मुताबिक वसूली ना हो पाने का कारण पूछने पर अधिकतर निकायों ने इसकी वजह कोरोना संक्रमण को बताया है। निकायों का कहना है कि लोग डर से मारे कहीं निकल नहीं रहे हैं। इसके चलते वसूली प्रभावित हो रही है। स्थानीय निकाय निदेशालय ने नगर विकास विभाग को पूरी जानकारी दे दी है। सूत्रों का कहना है कि इसके आधार पर ही हाउस टैक्स वसूली के लिए समय सीमा बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। शासन स्तर से इस संबंध में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही इस संबंध में निर्देश जारी करने की तैयारी है।
🕔tanveer ahmad

23-03-2020-
कोरोना संक्रमण को देखते हुए हाउस टैक्स जमा करने के लिए मकान मालिकों को एक माह का और समय मिल सकता है। इससे मार्च के बाद लगाने वाला ब्याज एक महीने तक नहीं लगेगा।नगर विकास...

Read Full Article
लखनऊ घंटाघर पर प्रदर्शन खत्म, पुलिस ने महिलाओं को उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाया

लखनऊ घंटाघर पर प्रदर्शन खत्म, पुलिस ने महिलाओं को उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाया 107

👤23-03-2020-
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते घंटाघर पर सीएए के विरोध में 66 दिनों से चल रहा महिलाओं का प्रदर्शन सोमवार सुबह खत्म हो गया। वहीं पुलिस ने महिलाओं को सुरक्षित उनके घर तक पहुचाया। महिलाओं का कहना है कि हालात सही होने पर वह दुबारा प्रदर्शन करेंगी। इससे पहले हिन्दुस्तान के माध्यम से प्रदर्शन में शामिल रही महिलाओं ने इसे खत्म करने की अपील की थी।घंटाघर सुबह 7 बजे अचानक महिलाओ ने प्रदर्शन को खत्म कर दिया। प्रदर्शन खत्म करने की पुलिस की कोशिश भले ही कामयाब न हुई हो लेकिन उलमा और अन्य लोगों की अपील के बाद महिलाएं अपने घर लौट गई। महिलाओं की ओर से पुलिस कमिश्नर को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि कोरोना वायरस के चलते वह अपना प्रदर्शन खत्म कर रही है। सरकार जब हालात के बेहतर हो जाने का एलान करेगी। उसके बाद महिलाएं  दोबारा सीएए, एनआरसी के विरोध में घंटाघर पर प्रदर्शन करेंगी। वही, देर शाम आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष डॉ मौलाना कल्बे सादिक ने भी प्रदर्शन खत्म करने की अपील की थी। इसके अलावा टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना फजलुल रहमान भी देर रात महिलाओं से मिलने गए थे और उनको कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया था।हम अपने दुप्पट्टे व बैनर छोड़ कर जा रहे
महिलाओं ने कहा कि हम अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के चलते यहां से हट रहे है, लेकिन सांकेतिक तौर पर अपने दुप्पटे और बैनर को यही छोड़ कर जा रहे है। महिलाओं ने पुलिस कमिशनर से अपील की है के वह महिलाओं की इन चीज़ों को यहां से न हटाये।
🕔tanveer ahmad

23-03-2020-
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते घंटाघर पर सीएए के विरोध में 66 दिनों से चल रहा महिलाओं का प्रदर्शन सोमवार सुबह खत्म हो गया। वहीं पुलिस ने महिलाओं को सुरक्षित उनके घर तक पहुचाया।...

Read Full Article
16 जिलों में लॉकडाउन, जानिए किन चीजों पर रहेगी पाबंदी और किन पर नहीं

16 जिलों में लॉकडाउन, जानिए किन चीजों पर रहेगी पाबंदी और किन पर नहीं778

👤23-03-2020-
कोरोना वायरस के बढ़त कहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के 16 जिलों में लॉकडाउन घोषित कर दिया है। प्रदेश सरकार के निर्देश के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ्य व खाद्य सामग्री से जुड़ी सेवाएं, समाचार पत्र आदि खुले रहेंगे। उन्हें लॉकडाउन से छूट रहेगी।इन पर रहेगी पाबंदीसभी नागरिक आपातकालीन स्थिति को छोड़कर अपने घरों में बंद रहेंगे।सार्वजनिक परिवहन आपातकालीन व जरूरी सेवाओं को छोड़कर पूरी तरह बंद रहेगा।सभी वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, दुकानें, शैक्षणिक संस्थान, निजी प्रतिष्ठान, रेस्टोरेंट, होटल आदि बंद रहेंगे।विदेश से आने वाले नागरिकों की निगरानी की जाएगी। उन्हें होम कोरनटाइन में रखना होगा।सोशल डिस्टेंसिंग गाइड लाइन का करें पालन।टैक्सी, आटो-रिक्शा के संचालन समेत किसी भी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं की अनुमति नहीं दी जाएगी।सभी दुकानें, ‌वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, कार्यालय व कारखाने, कार्यशालाएं व गोदाम बंद रहेंगे।सार्वजनिक स्थल पर पांच से ज्यादा लोग जुटने पर धारा-144 के तहत कार्रवाई की जाएगी।इन सेवाओं को रहेगी छूटदवा की दुकानें, किराने का सामान, होमडिलीवरी का ई-कामर्स।दैनिक वस्तुओं की आपूर्ति।स्वास्थ्य सेवाएं।समाचार पत्र एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया।अस्पताल, हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, टर्मिनलों, खाद्य एवं आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले मालवाहक के सभी प्रकार के परिवहन पर छूट होगी।बिजली पानी से संबंधित कार्यालय एवं बिलिंग सेंटर।अग्नि नागरिक सुरक्षा और आपातकालीन सेवाएं।ताजे फल एवं सब्जियों की आपूर्ति एवं पेय पदार्थों की आपूर्ति।पशुओं के लिए चारे की आपूर्ति खुली रहेंगी।खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी इकाइयां खुली रहेंगी।पेट्रोल पंप व सीएनजी पंप खुलें रहेंगे।दूध एवं डेयरी प्लांट, स्वास्थ्य उपकरण से जुड़ी निर्माण इकाइयां।बैंक एवं एटीएम, बीमा कंपनियां, दूरसंचार सेवा प्रदाता एवं अन्य संचार सेवाएं।पोस्ट आफिस, गेहूं व चावल से जुड़ा आवागमन पर।आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं से जुड़ी सेवाएं व संबंधित कार्य।
🕔tanveer ahmad

23-03-2020-
कोरोना वायरस के बढ़त कहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के 16 जिलों में लॉकडाउन घोषित कर दिया है। प्रदेश सरकार के निर्देश के मुताबिक लॉकडाउन...

Read Full Article
यूपी में लॉकडाउन, दुकानों पर जुटी भीड़, डीएनडी पर फंसी गाड़ियां

यूपी में लॉकडाउन, दुकानों पर जुटी भीड़, डीएनडी पर फंसी गाड़ियां952

👤23-03-2020-
कोरोना की महामारी से बचने और रोकथाम के लिए यूपी के 16 जिलों में आज से लॉकडाउन है। इस दौरान लोग घरों से बाहर नहीं निकल सकते हैं, बहुत जरूरी होने पर ही लोग बाहर आ सकेंगे।  सरकार ने कुछ जरूरी चीजों की दुकानों को खोलने के आदेश जारी किए हैं। आज से जिन जिलों में लॉकडाउन हैं उनमें लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, नोएडा, मुरादाबाद, आगरा, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, सहारनपुर, मेरठ, आजमगढ़, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत शामिल है। अधिकांश शहरों में लोग सुबह-सुबह ही खरीददारी करने निकल पड़े। लोगों को डर है कि कहीं पूरी तरह से सब बंद ना हो जाए। हालांकि सरकार और स्थानीय जिला प्रशासन बार बार इस बात को कह रहा है कि एक साथ घर से बाहर ना निकले लेकिन लोग मानने को तैयार ही नहीं है। गोरखपुर के अलीनगर में सब्जी की दुकानों पर सुबह लोगों की भारी भीड़ दिखी। इसी तरह दवा की दुकानों पर भी लोग पहुंचे। वैसे सभी जिलों में मॉर्निंग वॉक करने वालों की संख्या में भी भारी कमी दिखी। लोग घर में ही योग करते दिखे।आगरा : आगरा में लॉक डाउन का एलान होने के बाद आज सुबह दुकानें खुलीं और तुरन्त वहां भीड़ जुट गई। मजदूर काम पर निकले, लेकिन बसें नहीं मिल रहीं। ट्रकों का सहारा लेकर जा रहे हैं लोग।नोएडा : पूरी तरह से लॉक डाउन नोएडा की सड़कों पर पसरा सन्नाटा। वहीं, दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले DND पर नोएडा की सीमा सील होने के चलते कई गाड़ियां DND बॉर्डर पर फंसी, पुलिस की लोगों से हो रही नोकझोंक।गोरखपुर : 21 मार्च को गोरखपुर उद्योग व्यापार मंडल ने निर्णय लिया था कि 23 मार्च से सभी दुकानें मध्यान्ह 12 बजे से शाम 6 बजे तक खोली जाएंगी लेकिन 22 मार्च की शाम लॉक डाउन का एलान होने के बाद आज सुबह दुकानें खुलीं और तुरन्त वहां भीड़ जुट गई।लखीमपुर-खीरी :  आजादी के बाद पहली बार हुए लॉक डाउन को लेकर प्रशासन खासा सख्त है। सुबह से छोटी-छोटी दुकानें भी नहीं खुलीं। रोडवेज बस डिपो पर सन्नाटा पसरा रहा। एक भी वाहन सड़क पर चलता नजर नहीं आया। अभी तक प्रशासन उन दुकानों, पेट्रोल पम्प की लिस्ट तैयार नहीं कर सका है, जिनको खोलने की छूट दी जाएगी। प्रशासन ने जिले की सभी सीमाओं पर सुबह 6 बजे बैरिकेटिंग कर दी है। किसी बाहरी व्यक्ति या वाहन को जिले में घुसने की अनुमति नहीं है।बरेली : बरेली में सोमवार को सुबह से ही सब्जी और किराना स्टोर खुल गए। लोग घरों से सामान लेने के लिए दुकानों पर पहुंच गए। दूध और जरूरत का सामान खरीदने के लिए खासी भीड़ दुकानों पर लग गई। हालांकि दवा सब्जी और किराना स्टोरों को छोड़कर बाकी मार्केट बंद है। सड़कों पर भी आवाजाही शुरू हुई है। एटीएम सुबह 8 बजे ही खोल दिए गए।मेरठ : मेरठ में सोमवार सुबह दिन निकलते ही लोग खरीददारी के लिए सब्जी और गल्ला मंडी में पहुंच गए। दिल्ली रोड स्थित नवीन मंडी और हापुड़ रोड स्थित लोहिया नगर में खरीदारी के लिए लोगों के साथ ही दुकानदारों की भी भीड़ उमड़ी।  इससे पहले सुबह पार्क तो सुने रहे लेकिन लोगों ने गलियों में ही मॉर्निंग वॉक की। औघड़नाथ मंदिर,  ॉवैशाली कॉलोनी समेत कई कॉलोनियों में कोरोना वायरस के चलते मंदिर के कपाट फिलहाल बंद करने की सूचना चस्पा करने के साथ ही बंद कर दिए। कॉलोनियों में दूध और सब्जी बेचने वाले पहुंचे।  सब्जी वालों ने अधिक कीमतों पर सब्जियां बेची।इन पर रहेगी पाबंदीसभी नागरिक आपातकालीन स्थिति को छोड़कर अपने घरों में बंद रहेंगे।सार्वजनिक परिवहन आपातकालीन व जरूरी सेवाओं को छोड़कर पूरी तरह बंद रहेगा।सभी वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, दुकानें, शैक्षणिक संस्थान, निजी प्रतिष्ठान, रेस्टोरेंट, होटल आदि बंद रहेंगे।विदेश से आने वाले नागरिकों की निगरानी की जाएगी। उन्हें होम कोरनटाइन में रखना होगा।सोशल डिस्टेंसिंग गाइड लाइन का करें पालन।टैक्सी, आटो-रिक्शा के संचालन समेत किसी भी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं की अनुमति नहीं दी जाएगी।सभी दुकानें, ‌वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, कार्यालय व कारखाने, कार्यशालाएं व गोदाम बंद रहेंगे।सार्वजनिक स्थल पर पांच से ज्यादा लोग जुटने पर धारा-144 के तहत कार्रवाई की जाएगी।इन सेवाओं को रहेगी छूटदवा की दुकानें, किराने का सामान, होमडिलीवरी का ई-कामर्स।दैनिक वस्तुओं की आपूर्ति।स्वास्थ्य सेवाएं।समाचार पत्र एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया।अस्पताल, हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, टर्मिनलों, खाद्य एवं आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले मालवाहक के सभी प्रकार के परिवहन पर छूट होगी।बिजली पानी से संबंधित कार्यालय एवं बिलिंग सेंटर।अग्नि नागरिक सुरक्षा और आपातकालीन सेवाएं।ताजे फल एवं सब्जियों की आपूर्ति एवं पेय पदार्थों की आपूर्ति।पशुओं के लिए चारे की आपूर्ति खुली रहेंगी।खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी इकाइयां खुली रहेंगी।पेट्रोल पंप व सीएनजी पंप खुलें रहेंगे।दूध एवं डेयरी प्लांट, स्वास्थ्य उपकरण से जुड़ी निर्माण इकाइयां।बैंक एवं एटीएम, बीमा कंपनियां, दूरसंचार सेवा प्रदाता एवं अन्य संचार सेवाएं।पोस्ट आफिस, गेहूं व चावल से जुड़ा आवागमन पर।आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं से जुड़ी सेवाएं व संबंधित कार्य।
🕔tanveer ahmad

23-03-2020-
कोरोना की महामारी से बचने और रोकथाम के लिए यूपी के 16 जिलों में आज से लॉकडाउन है। इस दौरान लोग घरों से बाहर नहीं निकल सकते हैं, बहुत जरूरी होने पर ही लोग बाहर आ सकेंगे।  सरकार...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article