Back to homepage

Latest News

लखनऊ में पार्टी के लिए कनिका का मेकअप करने वाली का नहीं लगा पता

लखनऊ में पार्टी के लिए कनिका का मेकअप करने वाली का नहीं लगा पता625

👤24-03-2020-
लखनऊ में पूर्व सांसद अकबर अहमद उर्फ डंपी के घर हुई पार्टी में टेंट का काम करने वाले संचालक ने 47 कर्मचारियों की सूची पुलिस को दी है। इसमें अधिकतर लोग कोरोना वायरस की दहशत में अपने गांव जा चुके हैं। इनके बारे में अब जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं कनिका की कानपुर पार्टी के मामले में भी पुलिस बयान लेने जा सकती है। इसके अलावा पुलिस यह भी जानकारी ले रही है कनिका के पार्टी में जाने से पहले उनका मेकअप कौन करता है। 
कनिका कपूर के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आते ही लखनऊ में हड़कम्प मच गया था। कनिका जिन हाईप्रोफाइल पार्टी में शामिल हुई थी वहां कई मंत्री, अधिकारी समेत कई बड़े लोग भी थे। इसके बाद ही इनमें से कई लोग खुद को आइसोलेट कर लिये थे। कनिका पर स्वास्थ्य विभाग के मानकों का पालन न करने पर सरोजनीनगर थाने में एफआईआर भी करायी गई है। पुलिस इसकी विवेचना कर रही है। हालांकि अभी तक कई लोगों का पूरा ब्योरा नही मिल सका है। स्वास्थ्य विभाग यह आशंका जता चुका है कि पार्टी में शामिल लोगों पर कोरोना संक्रमित होने का खतरा है। लिहाजा सभी की जांच जरूरी है और उनका आइसोलेट होना भी आवश्यक है।कानपुर जायेगी लखनऊ पुलिस
कनिका कपूर कानुपर में अपने मामा के गृहप्रवेश पर हुई पार्टी में भी शामिल हुई थी। इस सम्बन्ध में पहले कानपुर में भी मुकदमा दर्ज होना था। पर, वहां पर प्रशासन ने कोई एफआईआर नहीं करायी। कानपुर कार्यालय के मुताबिक एसपी पश्चिमी डा. अनिल कुमार ने बताया कि लखनऊ पुलिस को मौखिक रूप से घटना की जानकारी दे दी गई है। अगले 72 घंटे में लिखापढ़ी में मामला भेज दिया जाएगा। विवेचना लखनऊ पुलिस द्वारा की जाएगी।  
🕔tanveer ahmad

24-03-2020-
लखनऊ में पूर्व सांसद अकबर अहमद उर्फ डंपी के घर हुई पार्टी में टेंट का काम करने वाले संचालक ने 47 कर्मचारियों की सूची पुलिस को दी है। इसमें अधिकतर लोग कोरोना वायरस की दहशत...

Read Full Article
यूपी में 51 मेडिकल कॉलेजों में 11 हजार बेड के कोविड -19 अस्पताल बनेंगे

यूपी में 51 मेडिकल कॉलेजों में 11 हजार बेड के कोविड -19 अस्पताल बनेंगे799

👤24-03-2020-
प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि 51 मेडिकल कॉलेजों में कोविड-19 अस्पताल बनाए जाएंगे। इन अस्पतालों में 11 हज़ार आइसोलेशन बेड स्थापित किए जाएंगे। यह अस्पताल 24 राजकीय मेडिकल कॉलेज व चिकित्सा संस्थान और 27 निजी मेडिकल कॉलेजों में बनेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रदेश के सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्यों, सरकारी चिकित्सा संस्थानों के प्रमुखों व निजी मेडिकल कॉलेजों के संचालकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इस कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चिकित्सा शिक्षा मंत्री को बताया गया कि प्रदेश में 51 मेडिकल कॉलेजों में कोरोना वायरस के इलाज के लिए मौजूदा समय में 4500 बेड हैं। 
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए  मेडिकल कॉलेजों में एक हफ्ते के अंदर 11 हज़ार आइसोलेशन बेड बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में न्यूनतम 20 आइसोलेशन बेड व 2 वेंटीलेटर एवं अधिकतम 200 आइसोलेशन बेड और 20 वेंटीलेटर स्थापित किए जाएं। 
लखनऊ के पीजीआई में भी बनेगा कोविड अस्पताल
लखनऊ के पीजीआई में प्रदेश का आधुनिक कोविड हॉस्पिटल बनाया जा रहा है। इसमें 80 से 100 वेंटीलेटर के साथ 210 आइसोलेशन बेड कि व्यवस्था हाईरिस्क रोगियों के लिए रखी जाएगी। प्रदेश में 13 बड़े (200 बेड वाले आइसोलेशन वार्ड ) कोविड अस्पताल व 38 माध्यम दर्जे के कोविड अस्पताल बनाए जा रहे हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने सभी मेडिकल कॉलेजों व संस्थानों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया है कि अपने यहां कोविड -19 अस्पताल के लिए भवन चिन्हित करें। आइसोलेशन बेड के लिए मेडिकल स्टाफ उपलब्ध कराएं। साथ ही अन्य मानव संसाधन व उपकरण कि तत्काल व्यवस्था करें । श्री खन्ना ने कहा कि सभी निजी मेडिकल कॉलेजों के कोविड अस्पतालों का उनके जिलों के जिला अधिकारिओं द्वारा पर्यवेक्षण किया जाएगा। सरकारी आदेशों को न मानने वाले निजी मेडिकल कॉलेजों के खिलाफ महामारी एक्ट और आईपीसी के तहत कार्रवाई की जाएगी। 
🕔tanveer ahmad

24-03-2020-
प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि 51 मेडिकल कॉलेजों में कोविड-19 अस्पताल बनाए जाएंगे। इन अस्पतालों में 11 हज़ार आइसोलेशन बेड स्थापित किए जाएंगे। यह अस्पताल 24 राजकीय मेडिकल कॉलेज...

Read Full Article
कोरोना संकट से निपटने में लगी सरकार की मदद के लिए कई सांसद, एमएलसी और संगठन आगे आए

कोरोना संकट से निपटने में लगी सरकार की मदद के लिए कई सांसद, एमएलसी और संगठन आगे आए945

👤24-03-2020-
कोरोना संकट से निपटने में लगी यूपी सरकार की मदद को कई सांसद, एमएलसी और संगठन सामने आने लगे हैं। अम्बेडकरनगर से बसपा सांसद रितेश पांडे ने सांसद निधि से 50 लाख देने की पेशकश की है। उन्होंने अम्बेडकरनगर व अयोध्या के डीएम को इस संबंध में पत्र लिखा है।  इसी तरह बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी ने बस्ती के डीएम को पत्र लिख कर अपनी निधि से 20 लाख देने को कहा है। मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने अपनी सांसद निधि से 25 लाख देने का एलान किया है। सुल्तानपुर के कमला नेहरू मेमोरियल ट्रस्ट ने कहा है कि वह अपनी शहर के बाहर लगभग 120 एकड़ भूमि जमीन को कोरोना मरीजों के आइसोलेशन के लिए देने को तैयार है। इस संबंध में ट्रस्ट के सचिव विनोद सिंह ने सुल्तानपुर के डीएम को पत्र लिखा पर है, जहां प्राध्यापकों, विद्यार्थियों या कर्मचारियों के सिवा अन्य नागरिकों का आवागमन शून्य है। कैंपस में 130 कमरों का छात्रावास है और मैस की सेवा भी उपलब्ध है। इस समय कैंपस को शासकीय निर्देशों के अनुरूप खाली करा लिया गया है। छात्रों को घर भेज दिया गया है।  यदि जनपद प्रशासन को आइसोलेशन जैसी सुविधाओं के लिए कैंपस और उसमें उपलब्ध सुविधाओं की किंचित मात्र भी आवश्यकता महसूस हो तो हम संकल्प के साथ तत्पर हैं। सांसद हरीश ने कहा कि रोकथाम एवं बचाव के लिए संबंधित सामग्री जैसे- मास्क, सैनिटाइजर, दवा व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए सांसद निधि के वर्ष 2018-19 से अविलंब 20 लाख मंजूर करने को कहा है।

🕔tanveer ahmad

24-03-2020-
कोरोना संकट से निपटने में लगी यूपी सरकार की मदद को कई सांसद, एमएलसी और संगठन सामने आने लगे हैं। अम्बेडकरनगर से बसपा सांसद रितेश पांडे ने सांसद निधि से 50 लाख देने की पेशकश...

Read Full Article
यूपी में लॉकडाउन का दूसरा दिन, मंडियों में उमड़ी भीड़, बेवजह घर से निकले लोगों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां

यूपी में लॉकडाउन का दूसरा दिन, मंडियों में उमड़ी भीड़, बेवजह घर से निकले लोगों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां198

👤24-03-2020-
कोरोना वायरस के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में 25 मार्च तक लॉकडाउन है। इसके चलते लॉकडाउन के दूसरे दिन मंगलवार को लोग सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले और जरुरतमंद की चीजें खरीद लाएं। वहीं, बरेली में पुलिस ने कड़ा रुक अपानाया और बेवजह घर से बाहर निकले लोगों पर लाठियां बरसाई। धर्मनगरी चित्रकूट में आज अमावस्या मेला के दिन सन्नाटा छाया रहा।मेरठ में लॉकडाउन के दूसरे दिन भी दिल्ली रोड और लोहिया नगर मंडी में खरीदारी को भीड़ उमड़ी। कुछ लोग सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले तो खरीदारी कर लाए। मंडियों को 12 बजे तक खोलने के प्रशासन ने व्यापारियों की सहमति से निर्देश जारी कर दिए थे। मंडियों में लोगों की भीड रही। हालांकि शहर के बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग व्रत के लिए भी खरीदारी करते नजर आए। फल और पूजा आदि का सामान खरीदा। काँलोनियों में पार्कों में सुबह सावधानी बरतते हुए चहलकदमी की। कुछ दुकानों को पुलिस कर्मियों ने बंद कराया। पेट्रोल पंप खुले। दूध और अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति रही।राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में पार्कों में टहलने आने वालों पर रोक लगा दी गई और कई जगह पर ताला लगा दिया गया। गाजियाबाद की सीमाओं पर पुलिस ने सख्त दिखाई। सुबह के वक्त थोड़ी ढील रही तो फर्राटा भरकर निकले वाहन लेकिन 8 बजे के बाद पुलिस सख्त हुई और कई वाहनों के चालान काटे।लॉकडाउन के दूसरे बरेली शहर में पुलिस ने कड़ा रुक अपनाते हुए बेवजह घर से बाहर निकले लोगों पर लाठियां बरसाईं। इसके बाद बरेली की सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। बरेली में पुलिस ने सुबह 10 बजे तक 250 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। कानपुर में मंगलवार सुबह लोगों ने जरूरत की सामग्री खरीदी, दूध, ब्रेड के लिए जनरल स्टोरों पर लोगों की भीड़ देखी गई। सबसे बड़ी सब्जी मंडी रामादेवी में ज्यादा भीड़ रही। बेवजह निकलने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।सूनी रही राम की तपोस्थली
कोरोना वायरस के खौफ को देखते हुए धर्मनगरी चित्रकूट में अमावस्या मेला के दौरान उमड़ने वाली भीड़ इस बार नजर नहीं आई। रामघाट से लेकर कामतानाथ मंदिर व परिक्रमा मार्ग में इक्का-दुक्का स्थानीय लोग ही दिखे। एमपी प्रशासन की ओर से लॉक डाउन का पूरी तरह असर रहा। वहीं यूपी की तरफ वाहन बंद होने के कारण लोग नहीं पहुंच पाए। ऐसे में लाखों की संख्या में हर बार उमड़ने वाली भीड़ सैकडों में ही सिमटकर रह गई।
🕔tanveer ahmad

24-03-2020-
कोरोना वायरस के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में 25 मार्च तक लॉकडाउन है। इसके चलते लॉकडाउन के दूसरे दिन मंगलवार को लोग सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले और जरुरतमंद की चीजें...

Read Full Article
एकेटीयू ने कहा, सभी इंजीनियरिंग -मैनेजमेंट कॉलेज की क्लास और हॉस्टल होंगे सैनिटाइज, फिर रहेंगे छात्र

एकेटीयू ने कहा, सभी इंजीनियरिंग -मैनेजमेंट कॉलेज की क्लास और हॉस्टल होंगे सैनिटाइज, फिर रहेंगे छात्र245

👤24-03-2020-
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने छात्रों की सेहत के लिए कड़ा कदम उठाया है। विश्वविद्यालय ने सभी सरकारी व निजी इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट व बीफार्मा संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने हॉस्टलों को पूरी तरह से सैनिटाइज कराए ताकि छात्र यहां पर जब भी आए तो उनको किसी तरह का संक्रमण ने हो। इसे लेकर कुलपति ने निर्देश जारी कर दिए हैं। कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश के सभी तकनीकी व मैनेजमेंट संस्थान बंद हैं। संस्थानों ने छात्रों को उनके घर भेज दिया है। सीतापुर रोड स्थित इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में सभी 11 हॉस्टल खाली हो चुके है। ऐसे में कुलपति ने संस्थानों को दोबारा कॉलेज खुलने से पहले हॉस्टलों को पूरी तरह से सेनिटाइज करने को कहा है। कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने बताया कि आईईटी के हॉस्टलों को सेनिटाइज करने काम शुरू हो गया है। साथ ही दूसरे सरकारी संस्थानों ने भी अपने यहां पर सेनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है। प्रवक्ता आशीष मिश्र के मुताबिक सरकारी संस्थाओं के साथ निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने यहां पर सेनिटाइजेशन काम कराएं ताकि छात्र जब हॉस्टल में रहने के लिए आए तो उनको संक्रमण का खतरा न हो। कक्षाएं भी होंगी सैनिटाइज
आशीष मिश्र ने बताया कि हॉस्टल के साथ कक्षाओं को भी सैनिटाइज कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। कक्षाओं में एक साथ सभी छात्र बैठते है। इसके अलावा छात्र जहां पर जाते हैं। इनमें लाइब्रेरी, प्रयोगशालाएं आदि को भी इन छुट्टियों में सेनिटाइज कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। 
🕔tanveer ahmad

24-03-2020-
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने छात्रों की सेहत के लिए कड़ा कदम उठाया है। विश्वविद्यालय ने सभी सरकारी व निजी इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट व बीफार्मा संस्थानों...

Read Full Article
यूपी में दिख रहा जनता कर्फ्यू का असर, सीएम बोले- आगे भी रहें इसके लिए तैयार

यूपी में दिख रहा जनता कर्फ्यू का असर, सीएम बोले- आगे भी रहें इसके लिए तैयार201

👤23-03-2020-

नरेंद्र मोदी की अपील पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित तमाम शहरों में रविवार सुबह सात बजे से जनता कर्फ्यू शुरू हो गया और सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखा। गोरखपुर, रायबरेली, आजमगढ़, गोंडा, बहराइच, कानपुर, बरेली और झांसी सहित तमाम जिलों से मिल रही खबरों के मुताबिक जनता कर्फ्यू का पूरा असर है और लोग अपने घरों में ही बंद हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। दुकानें और बाजार पूरी तरह बंद है। आज रविवार है, सरकारी कार्यालय पहले से बंद हैं। मगर, जो संस्थाएं रविवार को सेवाएं देती हैं उन्होंने भी रविवार को सेवाएं बंद करने का ऐलान कर दिया है। इसमें मेट्रो, मॉल और बड़े बाजार तक शामिल हैं।\r\n2.32 PM : रात नौ बजे के बाद मुख्यमंत्री करेंगे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, लॉकडाउन या जनता कर्फ्यू बढ़ाने का लिया जा सकता है निर्णय \r\n2.30 PM : गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर शाम लखनऊ जाने का लिया निर्णय \r\n2:00 PM - बुन्देलखण्ड और सेंट्रल यूपी के कानपुर समेत 9 जिलों में कोरोना के खिलाफ जनता दोपहर दो बजे तक कर्फ्यू अभूतपूर्व सन्नाटा रहा। लोगों ने अपने को घरों में कैद रखा।\r\n1:00 PM - शाहजहांपुर जिले से 10 दिन पहले हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में आई किशोरी की शनिवार रात खांसी व जुकाम से मौत हो गई। कोराना की आशंका से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हड़कंप मच गया।\r\n12:30 PM - बुलंदशहर में जम्मू से आये युवक की तबियत बिगड़ी, कोरोना की अफवाह से मचा हड़कंप।\r\n12:20 PM - कोरोना से जंग में सहारनपुर पूरी तरह से एकजुट होग गया है। जनता कर्फ्यू के दौरान शहर से लेकर देहात तक पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। लोग सात बजे के बाद से कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहा।\r\n12:10 PM - वाराणसी जनता कर्फ्यू के कारण पूरी तरह सन्नाटे में डूबा हुआ है। गंगा घाट और गलियां तक पहली बार सूने पड़े हैं। इस तरह से सन्नाटा बनारस वालों ने कभी नहीं देखा था।\r\n12:00 PM - पीलीभीत में कतर से लौटे 6 लोगो को पुलिस ने ले जाकर qrentine वार्ड में सौपा है। इनकी जांच की जाएगी।\r\n11:40 AM - उत्तर रेलवे मुरादाबाद डिवीजन ने कुछ दिन पहले ही डॉक्टर केशव रेलवे सामुदायिक केंद्र बरेली जंक्शन पर तैनाती दी गई है। कोरोना को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया। डॉक्टर केशव इलेक्ट्रिक उपकरण लेकर जंक्शन पर घूमते रहे। \r\n11:10 AM - मथुरा में जनता कर्फ्यू का असर मथुरा में पूरी तरह दिख रहा है। सड़कें वीरान पड़ी हुई हैं। लोग दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं। \r\n11:00 AM - फिरोजाबाद में जनता कर्फ्यू का पूरा असर सुहागनगरी में रहे इसके लिए पुलसि की गाड़ियां लगातार दौड़ती रहीं। इसके अलावा माइकों से भी लोगों से कहा जा रहा था कि वे अपने घरों पर ही रहें।\r\n10:50 AM - जनता कर्फ्यू को सफल बनाने और कोरोना वायरस को मात देने के लिए खीरी जिले में लोग अपने घरों में बंद हैं। गलियां, सड़कें सब सुनसान हैं। दुकानें सब बंद हैं। ट्रेन यातायात से लेकर बस-ऑटो परिचालन तक बंद है।\r\n10:45 AM - लखनऊ में रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और मेट्रो स्टेशनों पर डीएम और उनकी टीम कर रही निरीक्षण। लोगों को घरों में रहने का संदेश। सफाई कर्मी शहर को विसंक्रमित करने में जुटे।\r\n10:30 AM - हापुड़ में सुबह 5 से 7 बजे तक सब काम निपटाने के बाद घरों के दरवाजे लगा लिए गए। जिसके बाद सड़के सुनी हो गई तो गलियों में बस पक्षियों के चहकने की आवाज सुनाई दे रही थी।\r\n10:15 AM - साहित्य नगरी उन्नाव में हर किसी ने सुबह से ही जनता कर्फ्यू का समर्थन बढ़ चढ़कर किया। शहर से लेकर गांव तक हजारों घरों के दरवाजे नहीं खुले।\r\n10:00 AM - बरेली जक्शन पर टिकट और रिजर्वेशन काउंटर खाली पड़े।\r\n9:55 AM - कोरोना से लड़ाई के लिए एकजुट नजर आए बागपत के लोग। समूचे जिले की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। दुकानों से लेकर पैट्रोल पंप तक बंद पड़े है।\r\n9:50 AM - मुरादाबाद में प्रधानमंत्री के आवाहन पर जनता कर्फ्यू लोग घरों से नहीं निकले। तमाम लोगों ने तो परिवार के साथ पार्टी की और गेम खेले। प्रमुख चौराहे जो सुबह से ही भीड़ से भर जाते थे वहां सन्नाटा पसरा रहा।\r\n9:45 AM - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आने वाले दिनों में भी जनता कर्फ्यू के लिए तैयार रहें. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के 27 में से 11 मरीज ठीक हुए हैं।
🕔tanveer ahmad

23-03-2020-

नरेंद्र मोदी की अपील पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित तमाम शहरों में रविवार सुबह सात बजे से जनता कर्फ्यू शुरू हो गया और सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखा। गोरखपुर, रायबरेली,...

Read Full Article
राम मंदिर निर्माण: दिल्ली व हरिद्वार के वैदिक आचार्य आज से शुरू करेंगे अनुष्ठान

राम मंदिर निर्माण: दिल्ली व हरिद्वार के वैदिक आचार्य आज से शुरू करेंगे अनुष्ठान600

👤23-03-2020-
अयोध्या स्थित रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के स्थान परिवर्तन को लेकर दिल्ली व हरिद्वार से आए वैदिक आचार्य सोमवार को प्रात: अनुष्ठान का श्रीगणेश करेंगे। इस अनुष्ठान में कारसेवकपुरम स्थित वेद विद्यालय के प्रधानाचार्य इन्द्रदेव मिश्र सहित अन्य आचार्यगण भी  शामिल होंगे। यह अनुष्ठान गर्भगृह व रामलला के लिए निर्मित अस्थाई मंदिर दोनों में एक साथ आरम्भ होगा। 27 मार्च तक चलने वाले इस अनुष्ठान के प्रथम तीन दिवस में भूमि शुद्धीकरण एवं प्रतिष्ठापन के अलावा नये स्थान पर वैदिक रीति से देवता के पधारने के लिए प्रार्थना की जाएगी। शेष तीन दिवस में स्थानीय आचार्य स्थान की जागृति का अनुष्ठान पूर्ण कर हवन करेंगे।वेद विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मिश्र ने बताया कि अनुष्ठान के निमित्त दिल्ली के आचार्य कृतकांत शर्मा एवं चंद्रभानु शर्मा एक दिन पूर्व यहां आ चुके हैं। इसी तरह हरिद्वार के भी तीन आचार्यगण आ चुके हैं। शेष दस आचार्य स्थानीय हैं। इस पूजन में आचार्यों के अलावा रामजन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्टी व अयोध्या राज परिवार के अगुवा विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र, ट्रस्टी डा. अनिल मिश्र, निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेन्द्र दास, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, गृह विभाग एवं प्रशासनिक अमले के अधिकारी शामिल रहेंगे। इसके अतिरिक्त रामलला के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येन्द्र दास, ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास व सीमित संख्या में संत-महंत भी रहेंगे।निर्माणाधीन अस्थाई मंदिर में रात-दिन जारी है काम
रामजन्मभूमि परिसर में निर्माणाधीन अस्थाई मंदिर में शिखर व दरवाजों के अलावा एयर कंडीशनर व चबूतरे के पत्थर लगाने के अधूरे निर्माण के चलते देर रात तक काम चलता रहा। यह निर्माण रविवार को भी जारी रहा। इसके अतिरिक्त गैंग-वे का निर्माण कार्य भी जारी है। नये स्थान पर रामलला के दर्शनार्थियों के लिए बनाए जा रहे गैंग-वे में षडकोणीय लाल पत्थर की टाइल्स लगाई जा रही है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं की वापसी के लिए अरविंदो साधनालय तक गैलरी का भी निर्माण कराया जा रहा। इस गैलरी में वाटर कनेक्शन के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी चल रहा है।मुख्यमंत्री के आगमन पर असमंजस बरकरार
विराजमान रामलला के स्थान परिवर्तन के अवसर पर पूजन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर अभी असमंजस बना हुआ है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बदली परिस्थिति को लेकर रामजन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का कहना है  राष्ट्रीय आपदा की स्थिति में शासक वर्ग की बड़ी जिम्मेदारी है। ऐसे में मुख्यालय छोड़ना उचित नहीं हो सकता। फिर भी 24 मार्च की शाम तक की परिस्थिति के अनुसार ही निर्णय हो सकेगा। उनका कहना है कि अयोध्या-लखनऊ की दूरी मुख्यमंत्री के लिए नगण्य है। फिलहाल मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम के अनुसार  उनका आगमन 24 मार्च को प्रस्तावित है। इसके तहत वह यहां मंडलीय समीक्षा बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद भोर में चार बजे रामलला को नये स्थान पर प्रतिष्ठित करने के अनुष्ठान में शामिल होंगे।
🕔tanveer ahmad

23-03-2020-
अयोध्या स्थित रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के स्थान परिवर्तन को लेकर दिल्ली व हरिद्वार से आए वैदिक आचार्य सोमवार को प्रात: अनुष्ठान का श्रीगणेश करेंगे। इस अनुष्ठान...

Read Full Article
मौसम ने बिगाड़ा आलू का खेल, उत्पादन 10 से 12 प्रतिशत कम होने के आसार

मौसम ने बिगाड़ा आलू का खेल, उत्पादन 10 से 12 प्रतिशत कम होने के आसार672

👤23-03-2020-
फरवरी से मार्च के मध्य तक बार-बार बिगड़े मौसम के मिजाज से आलू उत्पादन का ग्राफ अबकि बिगड़ने जा रहा है। विशेषज्ञों की माने तो प्रदेश के आलू उत्पादन वाले बेल्ट में तेज बरसात के साथ-साथ गिरे ओलों की वजह से आलू का उत्पादन 10 से 12 फीसदी तक गिर सकता है। कारण काफी आलू बरसात के कारण खेतों में ही खराब हो गया जबकि आलू की खुदाई 15 से 20 दिन तक लेट हो गई। इस दौरान कोल्डस्टोरों में भण्डारित आलू में से करीब 05 से 07 प्रतिशत मांग को पूरा करने के लिए बाहर निकालना पड़ा। नतीजा भण्डारण का ग्राफ नीचे गिरा और खराब होने के साथ-साथ खुदाई में विलम्ब से उत्पादन एवं उत्पादकता भी कम होती नजर आ रही। इससे इसके दामों में भी वृद्धि हुई है।पिछले साल मार्च के तीसरे सप्ताह में थोक बाजार में आलू के मूल्य 07 से 08 रुपये प्रति किलो था जबकि इस साल इस समय थोक बाजार में आलू का रेट 15 से 16 रुपये प्रतिकिलो है। आगरा के मिडाकुर गांव के आलू उत्पादक यदुवीर सिंह कहते हैं कि मौसम की गड़बड़ी की वजह से अबकि आलू लेट हो गया, क्वालिटी भी खराब हुई और क्वांटिटी भी कम हो गई। बकौल यदुवीर सिंह, आमतौर पर 15 मार्च तक आलू की खुदाई पूरी हो जाती थी बेढ़ब मौसम के कारण अब यह 05 अप्रैल तक चली गई। नतीजा स्टाक 20 फीसद तक कम हो गया है। उद्यान विभाग के अपर निदेशक डॉ. आर के तोमर कहते है कि उत्पादन-उत्पादकता का ग्राफ गड़बड़ाने की वजह से ही अब तक कोल्ड स्टोरों में बमुश्किल 50 से 52 प्रतिशत तक ही आलू का भण्डारण हुआ है।वे कहते हैं, अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कोल्ड स्टोरों में अभी तक 78 से 80 लाख टन आलू का खण्डारण हो सका है जबकि पिछले साल इस समय तक पूरे 100 लाख टन के करीब आलू का भण्डारण हो चुका था। डा. तोमर कहते हैं कि आलू की स्थिति गड़बड़ाने के पीछे एक कारण यह भी है कि बीते जनवरी में जब कोल्डस्टोरों से आलू की आवक कम थी तो अच्छी रेट पाने के लिए बहुत से किसानों ने समय से पहले ही अपना आलू खोसकर बेचना शुरु कर दिया।यूपी में पैदा होने वाली आलू की किस्में : कुफरी बहार, कुफरी आनन्द, कुफरी चिप्सोना-1, 3, 4, कुफरी बादशाह, कुफरी पुखराज, कुफरी सतलज, कुफरी सूर्या, कुफरी ख्याति, कुफरी गरिमा, तथा कुफरी सिन्दूरी आदि के नाम प्रमुख हैं।प्रदेश में आलू उत्पादन की स्थितियूपी में देश में पैदा होने वाले आलू का 32 से 33 प्रतिशत आलू का उत्पादन होता है।पिछले साल प्रदेश में 147.77 लाख टन आलू का का उत्पादन हुआ था।जबकि कोल्डस्टोरों में करीब 121 लाख टन आलू का भण्डारण  हुआ था।मौसम की खराबी के कारण अबकि आलू के उत्पादन का ग्राफ 131 से 133 लाख टन तक रहने की उम्मीद है।इसी तरह अबकि भण्डारण भी 110 से 112 लाख टन ही रहने के आसार हैं।प्रदेश में प्रमुख आलू उत्पादक जिले : आगरा, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, बुलन्दशहर, कन्नौज, अलीगढ़, हाथरस, इटावा, कानपुर, बदायूं, बरेली, इलाहाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, तथा फैजाबाद आदि।
🕔tanveer ahmad

23-03-2020-
फरवरी से मार्च के मध्य तक बार-बार बिगड़े मौसम के मिजाज से आलू उत्पादन का ग्राफ अबकि बिगड़ने जा रहा है। विशेषज्ञों की माने तो प्रदेश के आलू उत्पादन वाले बेल्ट में तेज बरसात...

Read Full Article
कोरोना का डर : गर्मी की छुट्टियों में विदेश घूमने वालों ने बुकिंग रद्द कराई

कोरोना का डर : गर्मी की छुट्टियों में विदेश घूमने वालों ने बुकिंग रद्द कराई144

👤23-03-2020-
कोरोना वायरस का असर गर्मी की छुट्टियों तक पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश से विदेश घूमने जाने वाले 90 फीसदी पर्यटकों ने अपनी बुकिंग रद्द करा दी है। इससे टूर एंड ट्रेवल इंडस्ट्री को पांच करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। वहीं घरेलू पर्यटन के लिए एक भी पैकेज बुक नहीं हुआ है।बीते पांच वर्षों से अप्रैल से जून तक के महीने में यूपी से गर्मी की छुट्टियों में विदेश जाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही थी। बीते 5 वर्षों में लखनऊ और वाराणसी से थाईलैंड मॉरीशस, दुबई, सिंगापुर, मलेशिया आदि की सीधी फ्लाइट होने से यहां से छुट्टियां बिताने के लिए विदेश जाने वालों का आंकड़ा बढ़ गया था। अप्रैल, मई-जून के महीने में यूपी से रोजाना लगभग 500 लोग विदेश घूमने जाते हैं लेकिन इस बार यह सारी बुकिंग बीते 15 दिनों में कैंसिल कर दी गई है।सितंबर तक की बुकिंग भी रद्द करने के लिए पर्यटक ट्रैवल एजेंटों से संपर्क कर रहे हैं। इसके अलावा घरेलू पर्यटन पर जाने वाले पर्यटकों की बुकिंग फरवरी और मार्च से आना शुरू हो जाती है लेकिन इस बार इसके बारे में पूछताछ तक नहीं हो रही है। यूपी से 70 फीसदी लोग मिडिल ईस्ट की तरफ जाते हैं। वहीं 30 फीसदी लोग यूएस, यूके, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया जाते हैं।यूपी से जबसे सीधी फ्लाइट शुरू हुई थी, ये सारा बिजनेस हमें मिलने लगा था। इससे पहले लोग सीधे दिल्ली से जाते थे। नोटबन्दी के बाद हमारा काम नहीं उठ पा रहा। जनवरी से हम अपने खर्चे तक नहीं निकाल पा रहे। कोरोना के चलते ये साल भी निराशाजनक है। -विवेक पांडेय, अध्यक्ष, यूपी ट्रेवल ट्रेड एसोसिएशन
🕔tanveer ahmad

23-03-2020-
कोरोना वायरस का असर गर्मी की छुट्टियों तक पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश से विदेश घूमने जाने वाले 90 फीसदी पर्यटकों ने अपनी बुकिंग रद्द करा दी है। इससे टूर एंड ट्रेवल इंडस्ट्री...

Read Full Article
कोरोना पॉजिटिव कनिका कपूर के खिलाफ दर्ज FIR में किए गए बदलाव, धाराओं पर असर नहीं

कोरोना पॉजिटिव कनिका कपूर के खिलाफ दर्ज FIR में किए गए बदलाव, धाराओं पर असर नहीं208

👤23-03-2020-
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ दर्ज एफआईआर में यूपी पुलिस ने कई बदलाव किए हैं। पुलिस ने कनिका के लखनऊ आने की तारीख पुलिस ने पहले ही संशोधित कर ली थी पर बाकी तथ्य विवेचना में सही कर लिए जाएंगे। इसके लिए सारे तथ्य सरोजनीनगर थाने में विवेचक को दे दिए गए। इसी कड़ी में गलत हुई जानकारियों को सही करते हुए एक पत्र सीएमओ ने पुलिस कमिश्नर को शनिवार को भेजा था। दरअसल एफआईआर में पहले दिन ही यह तथ्य गलत हो गया था कि कनिका कपूर 14 मार्च को लखनऊ आई थीं। हालांकि यह बात एफआईआर दर्ज करने वाले दिन ही पकड़ में आ गई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की तहरीर में लिखी इस बात ने तूल पकड़ लिया था कि कनिका कपूर को लखनऊ एयरपोर्ट पर ही जांच में कोरोना संक्रमित बता दिया गया था। जबकि वह 20 मार्च की सुबह हुई जांच में सक्रंमित पाई गईं। तूल पकड़ने पर ही सीएमओ ने अपनी गलती मानते हुए नया पत्र पुलिस कमिश्नर को दिया गया था। इस मामले में पुलिस अफसरों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की तहरीर में कुछ गलतियां थीं पर, उससे विवेचना पर कोई असर नहीं पड़ेगा। धाराएं भी वहीं रही। जो गलतियां थी, उन्हें विवेचना में सही कर लिया जाएगा। सरोजनीनगर इंस्पेक्टर आनन्द कुमार शाही ने बताया कि इसकी विवेचना शुरू कर दी गई है। इसमें सारे तथ्य सही कर लिए जाएंगे। कनिका के साथ होटल में रुके ओजस देसाई की तलाशलखनऊ के सैकड़ों लोगों की जान सांसत में डालने वाली गायिका कनिका कपूर को लेकर एक और खुलासा हुआ है। अब सामने आया है कि कनिका के साथ मुम्बई के ओजस देसाई भी होटल पहुंचे थे और वह भी दो दिन होटल ताज में रुके थे। 16 मार्च को ओजस ने भी कनिका के जाने के कुछ देर बाद ही होटल \'चेक आउट\' किया था। ओजस के बारे में अब पुलिस पता लगा रही है। ओजस कनिका प्रकरण के तूल पकड़ने के बाद भी सामने नहीं आये हैं। ऐसे में पुलिस यह जानना चाह रही है कि ओजस भी तो कहीं संक्रमित नहीं हो गये। उन्होंने खुद को कोरनटाइन कर रखा है या नहीं।ओजस मुम्बई का आर्कीटेक
पुलिस के मुताबिक ओजस आर्कीटेक है और मुम्बई में रहता है। होटल ताज बंद होने की वजह से उसके बारे में ज्यादा ब्योरा पुलिस को नहीं मिल सका है। वहीं पुलिस पार्टी में शामिल हुए 198 लोगों को चिन्हित कर चुकी थी। इनके बारे में भी सभी जानकारी नहीं मिल पा रही है। रविवार को पुलिस जनता कफर्यू के दौरान सुरक्षा में व्यस्त रही। 
🕔tanveer ahmad

23-03-2020-
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ दर्ज एफआईआर में यूपी पुलिस ने कई बदलाव किए हैं। पुलिस ने कनिका के लखनऊ आने की तारीख पुलिस ने पहले ही संशोधित कर ली थी पर बाकी तथ्य विवेचना...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article