Back to homepage

Latest News

असम में एक और कोरोना पॉजटिव मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 31

असम में एक और कोरोना पॉजटिव मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 31 657

👤14-04-2020-
गुवाहाटी। असम में कोरोना संक्रमित एक और मरीज की पुष्टि सोमवार की मध्य रात्रि 11.55 बजे हुई है। इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 31 हो गई है। जिसमें एक मरीज की मौत हो चुकी है। इसकी जानकारी असम के स्वास्थ्य आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने ट्वीट कर दी है। डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने बताया है कि ग्वालपारा जिला में एक ओर कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। मरीज दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज में आयोजित तब्लीगी जमात में पिछले दिनों शामिल व्यक्ति के संपर्क में आया। मरीज घर से बाहर नहीं गया था इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 31 हो गई है।\r\nजिलेवार मरीजों की संख्या- जोरहाट में 08, कामरूप (मेट्रो) 05, नलबारी 03, ग्वालपारा 04, धुबरी 03, कछार 02, दक्षिण सालमारा-मानकचार 01, मोरीगांव 01, लखीमपुर 01, कामरूप 01, हैलाकांदी 01 व गोलाघाट में 01 मरीज का इलाज चल रहा है। हैलाकांदी के मरीज की मौत हो चुकी है। असम के अलावा पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में मणिपुर में दो मरीजों में एक स्वस्थ हो चुका है। त्रिपुरा में दो, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड व मेघालय में एक-एक कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं।
🕔 एजेंसी

14-04-2020-
गुवाहाटी। असम में कोरोना संक्रमित एक और मरीज की पुष्टि सोमवार की मध्य रात्रि 11.55 बजे हुई है। इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 31 हो गई है। जिसमें एक मरीज की...

Read Full Article
डेयरी दूध की मांग बढ़ने पर पैकेट वाली कम्पनियों का बना बाजार 

डेयरी दूध की मांग बढ़ने पर पैकेट वाली कम्पनियों का बना बाजार 287

👤14-04-2020-
लखनऊ। लॉक डाउन के वक्त लखनऊ और आसपास के जिलों में डेरी पर बिकने वाले खुलता दूध की मांग कई गुना बढ़ गयी है। मांग के बराबर डेयरी संचालक दूध नहीं दे पा रहे हैं। ऐसी परि​स्थितियों में पैकेट दूध की कम्पनियां बाजार की मांग को पूरा करने में कामयाब हैं। पराग कम्पनी के सेल्स मैनेजर पार्थ ने न्यूज़ एजेंसी को बताया कि बाजार में पराग की दूध की मांग बढ़ी है और पहले की तरह ही 50 हजार लीटर दूध बेचा जा रहा है। जबकि चाय की दुकानें और होटल में सप्लाई बंद है। जो सप्लाई वहां नहीं हो रही है, उसकी भरपाई बाहर बाजार से हो जा रही है। उन्होंने बताया कि एक राष्ट्रीय कम्पनी का लखनऊ और आसपास हरदोई, उन्नाव, सीतापुर, बाराबंकी, लखीमपुर के बाजार में दो लाख लीटर बेचने का दावा है। लॉक डाउन में बाजार की मांग को पूरा करने में वो भी पीछे रह गयी है। लखनऊ और आसपास सिर्फ पराग ही मांग को पूरा करने में सफल है। अमूल कम्पनी के दूध सप्लायर अमित ने कहा कि अमूल कल भी लखनऊ और आसपास में नम्बर वन थी और आज भी है। लॉक डाउन में लोग अपने घरों में पैक है और चाय बनानी हो या खीर, सिर्फ अमूल के दूध को पसन्द कर रहे हैं। विशेष रूप से बाजार में अमूल गोल्ड की मांग है। बाकि बाजार में नजर दौड़ाइए तो मालूम हो जायेगा ज्ञान कम्पनी 60 हजार लीटर, पराग कम्पनी 50 हजार लीटर ही दूध बेच पा रही है। नमस्ते इंडिया या मदर डेरी कम्पनियां तो बहुत ही पीछे हैं। लखनऊ में भारत डेयरी दो भाई मिलकर चलाते हैं, उसमें से एक सुमित ने हिन्दुस्थान समाचार को  बताया कि डेयरी की एक दुकान से औसतन रोजाना 80 लीटर दूध बिक रहा है। इस तरह लखनऊ में दो सौ दुकानें है। बहुत सारे लोग तो अपने घर के पास की डेयरी पर सीधे दूध लेने पहुँच जाते हैं। डेयरी की दुकानों तक जाते ही नहीं। उन्होंने कहा कि उनकी डेयरी भारत की दुकान पर सुबह 11 बजे दूध आता है और शाम 5 बजे तक बिक जाता है। फिर दही, पनीर ही बेचना रह जाता है। दूध को बेचने के लिये फ्रीजर में रखते हैं। इस तरह पहले नहीं होता था, पहले तो दुकान बंद होने तक दूध बेचते थे। यह सब लॉक डाउन के कारण हुआ है। 

🕔tanveer ahmad

14-04-2020-
लखनऊ। लॉक डाउन के वक्त लखनऊ और आसपास के जिलों में डेरी पर बिकने वाले खुलता दूध की मांग कई गुना बढ़ गयी है। मांग के बराबर डेयरी संचालक दूध नहीं दे पा रहे हैं। ऐसी परि​स्थितियों...

Read Full Article
मुख्यमंत्री योगी ने डॉ.अम्बेडकर को जयंती पर दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री योगी ने डॉ.अम्बेडकर को जयंती पर दी श्रद्धांजलि14

👤14-04-2020-
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय संविधान के शिल्पी डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा कि आज डॉ. अम्बेडकर की पावन जयंती है। देश और दुनिया के वंचितों, दलितों की आवाज के साथ ही भारत को दुनिया का सबसे बड़ा संविधान देने का श्रेय उन्हें जाता है। बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर की पावन जयंती के अवसर पर उन्हें कोटि कोटि नमन करते हुए मैं अपने श्रद्धांजलि देता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर के ही प्रयासों का परिणाम है कि न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आवाज उठी। दलितों, वंचितों को समाज की मुख्य धारा में जुड़ने और शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचानें में इसके जरिए मदद मिली। उन्होंने पूरे प्रदेशवासियों की तरफ से डॉ. अम्बेडकर को कोटि-कोटि नमन किया। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से अपील की थी कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अम्बेडकर जयन्ती पर घर पर रह कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें। इससे हम कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने में सफल होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने सामाजिक असमानता को दूर करने तथा वंचित वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाने के उद्देश्य से भारत के संविधान में अनेक प्राविधान किए। भारतीय संविधान के निर्माण में बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर के योगदान के लिए देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे। उन्होंने आजीवन अनुसूचित जाति वर्ग सहित सभी उपेक्षित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। भेदभाव रहित एवं समरस समाज का निर्माण ही हम सभी की डॉ. अम्बेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 

🕔 एजेंसी

14-04-2020-
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय संविधान के शिल्पी डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा कि आज डॉ. अम्बेडकर...

Read Full Article
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने अंबेडकर को 129वीं जयंती पर किया याद

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने अंबेडकर को 129वीं जयंती पर किया याद 166

👤14-04-2020-
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर को उनकी 129वीं जयंती पर याद करते हुए कहा कि ऐसे महापुरुषों का चिंतन हमें नई प्रेरणा और ताकत देता है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट संदेश में कहा कि बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि। हमारे संविधान-शिल्पी डॉक्टर आंबेडकर, न्याय व समता पर आधारित समाज के लिए सदा प्रयत्नशील रहे। आइए, हम सब उनके महान व्यक्तित्व और जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेते हुए, उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लें।\r\nउपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, भारतीय संविधान के शिल्पी, विधिज्ञ, अर्थशास्त्री, मूर्धन्य राजनेता, विचारक तथा समाज सुधारक भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर, पुण्य स्मृति को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर ने भारत के समकालीन इतिहास पर अमिट छाप छोड़ी।आप अद्भुत विद्वान और दूरदर्शी व्यक्ति थे जिन्होंने आगे बढ़ कर मानवाधिकारों के सरंक्षण के लिए अभियान को नेतृत्व प्रदान किया।\r\nउपराष्ट्रपति ने कहा कि अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में आप सदैव सामाजिक न्याय तथा समानता के पक्षधर रहे। उन्होंने जाति प्रथा को समाप्त करने की वकालत की तथा निरंतर सामाजिक रूढ़ियों के विरुद्ध लड़ते रहे। आजन्म समाज के हाशिए पर खड़े दुर्बल शोषित वर्गों के उत्थान के लिए प्रयासरत रहे। वेंकैया ने कहा आज यह आवश्यक है कि नागरिक विशेषकर युवा, बाबा साहब जैसे देश के महान नायकों से प्रेरणा लें तथा गरीबी,अशिक्षा तथा जाति और लैंगिक विभेद जैसी सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए अग्रणी भूमिका निभाएं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को उनकी जयंती पर सभी देशवासियों की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ऐसे महापुरुषों का चिंतन हमें नई प्रेरणा और ताकत देता है। प्रधानमंत्री ने एक वीडियो भी साझा किया। इसमें उन्होंने कहा बाबासाहेब मानवता के पक्षकार थे। अमानवीयता की हर चीज को वह नकारते थे। डॉ अंबेडकर ने स्वतंत्रता के बाद के भारत के लिए नई नई नीतियां और नया विजन दिया। उनकी विचारधारा के मूल में समानता अनेक रूपों में निहित है। सम्मान की समानता के साथ-साथ कानून, अधिकार, मानवीय गरिमा और अवसर की समानता ऐसे ही अनेक विषयों की समानता बाबासाहेब ने अपने जीवन में लगातार व्याख्या की और उन विषयों को उठाते रहे। 
🕔 एजेंसी

14-04-2020-
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर को उनकी 129वीं जयंती पर याद...

Read Full Article
सोनिया की अपील : हम एकजुट प्रयास से कोरोना को हरा सकते हैं

सोनिया की अपील : हम एकजुट प्रयास से कोरोना को हरा सकते हैं 844

👤14-04-2020-
नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को एक अपील जारी करते हुए कहा कि हम सभी लोग एकजुट प्रयास कर कोरोना को हरा सकते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस संकट के दौरान सभी देशवासी अपने-अपने घरों में सुरक्षित होंगे और लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कर रहे होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने कोरोना के प्रकोप के बीच लोगों को शांति, धैर्य और संयम बनाए रखने के लिए धन्यवाद भी दिया। \r\nसोनिया गांधी ने कहा कि कि कोरोना महामारी से निपटने की लड़ाई में आप सभी के खड़े रहने से बड़ी देशभक्ति और क्या हो सकती है। हम इस मुश्किल समय में आपके परिजनो, पति-पत्नी-बच्चों, माता-पिता के त्याग और बलिदान को कभी नहीं भूल सकते। जोखिम होने के बावजूद अपनों के सहयोग और समर्थन से ही आप इस लड़ाई को लड़ पा रहे हैं। ऐसे में इस वीरता के लिए आप सबका धन्यवाद करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। \r\nउन्होंने कहा कि हमारे डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मचारी और समाज सेवी संगठन व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की कमी होने के बावजूद इलाज कर रहे हैं। पुलिस और जवान पहरा देकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करवा रहे हैं। सफाई कर्मचारी इस मुश्किल समय में भी संसाधनों की कमी के बाद भी संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगातार सफाई बनाए हुए हैं। सरकारी अफसर भी चौबीसों घंटे वायरस पर नियंत्रण पाने और लोगों तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। लेकिन आपके-हमारे सहयोग के बिना इनकी लड़ाई कमजोर पड़ सकती है और हमें ऐसा नहीं होने देना है। हमें इन सभी को सम्मान देना है। \r\nडॉक्टरों के साथ कुछ जगहों पर अनुचित व्यवहार को दुखद बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सभ्यता और संस्कृति ऐसी नहीं है। हमें इन सबका सहयोग और समर्थन करना चाहिए। इस संकट में आप ही में से कई लोग अपने स्तर पर व्यक्तिगत प्रयास कर रहे हैं। कोई लोगों को खाना खिला रहा हैं, कोई मास्क बॉंट रहा है, कोई सेनेटाइजर बांट रहा है तो कोई गरीबों तक सूखा राशन पहुंचा रहा है। मतलब हर हिंदुस्तानी कोरोना से इस लड़ाई को जीतने में एकजुट होकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है। आप सभी लोग धन्यवाद के पात्र हैं। 
🕔 एजेंसी

14-04-2020-
नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को एक अपील जारी करते हुए कहा कि हम सभी लोग एकजुट प्रयास कर कोरोना को हरा सकते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि...

Read Full Article
जयपुर में 48 नये संक्रमित, अब राजस्थान में 945 कोरोना मरीज

जयपुर में 48 नये संक्रमित, अब राजस्थान में 945 कोरोना मरीज 345

👤14-04-2020-
जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 945 तक पहुंच गया है। प्रदेश में मंगलवार को जयपुर में 48 नये मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। राजधानी जयपुर के रामगंज में सबसे ज्यादा हालात खराब है। अल्पसंख्यक बहुल रामगंज में 370 से अधिक कोरोना संक्रमित हैं। जांच के दायरे के साथ ही यह आंकड़ा बढ़ रहा है। पूरे जयपुर में संक्रमितों की संख्या 418 तक पहुंच गई है। रामगंज इलाके को पुलिस ने कफ्र्यू लगाकर सील कर रखा है। जयपुर के बाद प्रदेश में कोरोना के लिहाज से जोधपुर, बांसवाड़ा, टोंक व कोटा सर्वाधिक संवेदनशील बने हुए हैं। इन शहरों में भी कोरोना संक्रमितों की तादाद लगातार तेजी से बढ़ रही है। 

चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार मंगलवार सवेरे 9 बजे तक जयपुर में 418, जोधपुर में 82, टोंक में 59, बांसवाड़ा में 59 व कोटा में 49 कोरोना रोगी है। इसके अलावा बीकानेर में 34, झुंझुनूं में 31, जैसलमेर में 29, भीलवाड़ा में 28, भरतपुर में 20, झालावाड़ में 15, चूरू में 14, दौसा में 11, अलवर में 7, नागौर में 6, अजमेर व डूंगरपुर में 5-5, उदयपुर में 4, करौली में 3, पाली, सीकर, हनुमानगढ़ व प्रतापगढ़ में 2-2 तथा धौलपुर व बाड़मेर में 1-1 संक्रमित है। प्रदेश में अब तक 31 हजार 804 नमूनों में से 945 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि, 28 हजार 657 नमूनों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी 2 हजार 202 नमूनों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
राजस्थान के कुल 945 संक्रमितों में से तब्लीगी जमातियों समेत 889 राज्य के है। दो इटली के नागरिक और 54 ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर व जैसलमेर लाए गए भारतीय नागरिक है।
🕔 एजेंसी

14-04-2020-
जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 945 तक पहुंच गया है। प्रदेश में मंगलवार को जयपुर में 48 नये मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। राजधानी जयपुर के रामगंज...

Read Full Article
कानपुर: हैलट अस्पताल में अब सेनिटाइज होकर पहुंचेगें मरीज, लगा सेनिटाइजर टनल

कानपुर: हैलट अस्पताल में अब सेनिटाइज होकर पहुंचेगें मरीज, लगा सेनिटाइजर टनल162

👤14-04-2020-
कानपुर। लाला लाजपत राय अस्पताल (हैलट) में बने कोविड-19 हॉस्पिटल को देखते हुए यहां पर संक्रमण का खतरा अधिक है। इसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहता और अस्पताल के मुख्य गेट पर ही सेनिटाइजर टनल लगवा दी है। अब जो भी मरीज या आम लोग अस्पताल जाएंगे तो पहले इस मशीन से उन्हे गुजरना पड़ेगा। महज 10 सेकेंड में यह मशीन पूरे शरीर को सेनिटाइज कर देगी। इसके चालू होने से अस्पताल में एक तरफ जहां संक्रमण का खतरा कम हो जाएगा तो वहीं लोगों में कोरोना को लेकर खौफ भी कम होगा। वैश्विक महामारी बना कोराना का खतरा कानपुर में लगातार बढ़ रहा है और यहां पर जिला अस्पताल और हैलट अस्पताल में कोविड-19 के वार्ड बनाये गये हैं। कानपुर का पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसका 15 दिनों तक इलाज चला था। इसके बाद जनपद और 10 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये जिन्हे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया। यही नहीं बराबर यहां पर कोरोना संदिग्ध मरीज पहुंच रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतना चाहता और अस्पताल के मुख्य गेट के पास सेनिटाइजर टनल मशीन लगवा दी। प्रमुख अधीक्षक आरके मौर्या ने बताया कि ऑटोमेटिक सेनिटाइजर टनल को चालू कर दिया गया है और अस्पताल में अब जो भी मरीज या अन्य लोग आएंगे तो उन्हे पहले इस मशीन से ही गुजरना होगा। बताया कि एक व्यक्ति को सेनिटाइज करने में 10 सेकेंड का समय लगेगा, यानी 10 सेकेंड में व्यक्ति का पूरा शरीर विसंक्रमित हो जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि स्वास्थ्यकर्मी हर रोज संक्रमित व संदिग्ध लोगों के संपर्क में आते हैं। इसे देखते हुए उन्हें सैनिटाइज किया जाना बेहद जरूरी है। प्रमुख अधीक्षक ने बताया कि लॉकडाउन में भी अस्पताल में इन दिनों करीब दो सौ से तीन सौ लोग प्रतिदिन आते हैं। \r\n \r\nचार लीटर सेनिटाइजर में तीन सौ लोग होंगे सेनिटाइज\r\nप्रमुख अधीक्षक ने बताया कि यहां पर संक्रमण का खतरा अधिक है और अस्पताल आने-जाने वालों को सेनिटाइज किया जाना बहुत जरूरी था। इसे देखते हुए ऑटोमाटिक सैनिटाइजर टनल लगवाया गया है। ये मशीन चार लीटर सैनिटाइजर में 300 लोगों को सैनिटाइज करेगी। वहीं सीएमओ डा. अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि यहां के अलावा काशीराम अस्पताल और प्रमुख कार्यालयों में इस तरह की मशीन लगवायी जाएंगी। \r\n \r\nउर्सला में भी लगी मशीन\r\nकोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला अस्पताल उर्सला के मुख्य गेट के पास ऑटोमेटिक सेनिटाइजेशन मशीन लगवा दी गयी है। सीएमएस डा. शैलेन्द्र तिवारी ने बताया कि इस मशीन को सिग्मा कंपनी से लिया गया है, जिसकी कीमत एक लाख 60 हजार रुपये है। अस्पताल में अब जो भी मरीज या अन्य लोग आएंगे तो उन्हे पहले इस मशीन से ही गुजरना होगा। बताया कि एक व्यक्ति को सेनिटाइज करने में 10 सेकेंड का समय लगेगा, यानी 10 सेकेंड में व्यक्ति का पूरा शरीर विसंक्रमित हो जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि स्वास्थ्यकर्मी हर रोज संक्रमित व संदिग्ध लोगों के संपर्क में आते हैं। इसे देखते हुए उन्हें सैनिटाइज किया जाना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही शहर में फजलगंज स्थित रेलवे के इलेक्ट्रिक शेड में भी टनल लगा हुआ है। इस टनल को हालांकि रेलवे के इंजीनियरों ने खुद तैयार किया है। इसके बाद से रेलवे अब इस दिशा में प्रयास कर रहा है कि लॉकडाउन खुलने से पहले प्रमुख स्टेशनों पर भी ऐसे टनल लगाये जा सके और इसकी तैयारियां भी शुरु हो गयी हैं। इस प्रकार देखा जा रहा कि शहर में अब बराबर ऐसे टनल लग रहे हैं।
🕔tanveer ahmad

14-04-2020-
कानपुर। लाला लाजपत राय अस्पताल (हैलट) में बने कोविड-19 हॉस्पिटल को देखते हुए यहां पर संक्रमण का खतरा अधिक है। इसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं करना...

Read Full Article
कोरोना में मदद : सामाजिक योद्धाओं ने जरुरतमंदों को कराया भोजन

कोरोना में मदद : सामाजिक योद्धाओं ने जरुरतमंदों को कराया भोजन717

👤14-04-2020-
कानपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन में रोजाना कमाकर खाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी समस्याओं को देखते हुए शहरवासी सामाजिक योद्धा बनकर बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और उन्हे भोजन के साथ राशन भी उपलब्ध करा रहे हैं। इसी क्रम में रोजाना की भांति मंगलवार को सामाजिक योद्धाओं ने नवाबगंज में जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया।  कोरोना वायरस की महामारी से पूरे देश मे लॉक डाउन है। इस दौरान जरूरतमंदों की रोजी रोटी पूरी तरह प्रभावित जो गई है। जिसको लेकर सामाजिक संस्थाएं जरूरतमन्दों के लिए जगह-जगह राशन वितरण कर रही हैं। आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र में भी विधायक अमिताभ वाजपेयी के निर्देशानुसार लॉकडाउन व्यवस्था की शुरुआत से ही हाजी जिया के साथियों द्वारा गरीबां को कच्चा राशन व लन्च पैकेट वितरित करने का अभियान अनवरत जारी हैं। इसी तरह समाजसेवी माज रहमान भी लॉकडाउन जारी होने के बाद से शहर में बराबर जरुरतमंदों को भोजन कराने के साथ ही राशन भी उपलब्ध करा रहे हैं। रोजाना की भांति मंगलवार को माज रहमान ने नवाबगंज क्षेत्र में वेज बिरयानी बांटकर गरीबों की मदद की। यह वही समाज सेवक माज़ रहमान है जिन्होंने लॉकडाउन शुरु होते ही कानपुर शहर के अलग-अलग इलाकों में सबसे पहले लोगों को भोजन कराने का काम किया था। इनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें लगातार कई दिनों से खाना न मिलने के कारण एक युवक रो पड़ा था और उसे भोजन कराया गया था। 

🕔 एजेंसी

14-04-2020-
कानपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन में रोजाना कमाकर खाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी समस्याओं को देखते हुए शहरवासी सामाजिक...

Read Full Article
व्‍यापारियों ने लॉकडाउन बढ़ाने के निणर्य का किया समर्थन

व्‍यापारियों ने लॉकडाउन बढ़ाने के निणर्य का किया समर्थन961

👤14-04-2020-
नई दिल्‍ली। व्‍यापारियों के शीर्ष संगठन कन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल  इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में लागू लॉकडाउन को जारी रखने के निर्णय को तार्किक और जरूरी बताते हुए पूरा समर्थन किया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है। कैट ने प्रधानमंत्री को आश्वासन देते हुए कहा है कि देश का व्यापारी समुदाय हर परिस्थिति में देश के हरेक हिस्‍से में जरूरी सामानों की आपूर्ति में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं होने देंगे, ताकि लॉकडाउन के चलते नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी हो। हालांकि, कैट ने कहा कि  देश में गत 21 दिनों के लॉकडाउन के चलते लगभग 3.15 लाख करोड़ के व्यापार का नुकसान हुआ है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि देशभर में लगभग 7 करोड़ व्यापारी हैं, जिनमें से करीब 1.5 करोड़ व्यापारी जरूरी वस्तुओं का व्यापार करते  हैं। लेकिन उनमें से केवल 40 लाख व्यापारी देशभर में जरूरी सामानों की आपूर्ति श्रृंखला को जारी रखे हुए हैं। खंडेलवाल ने कहा कि इसकी वजह केंद्र सरकार के स्पष्ट दिशा-निर्देशों के बावजूद राज्यों में अभी तक ट्रांसपोर्ट सुविधा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पाई है। कैट महामंत्री ने कहा कि लगभग 80 फीसदी कर्मचारी लॉकडाउन के कारण अपने गांव  चले गए हैं, जबकि केवल 20 फीसदी कर्मचारियों के साथ ही देशभर में व्‍यापारियों ने आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को जारी रखें हुए है।  खंडेलवाल ने देश के सभी राज्‍य सरकारों और केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि सभी राज्यों में व्यापारियों को कर्फ्यू पास सुविधापूर्वक मिले और पर्याप्त मात्रा में ट्रांसपोर्ट सुविधा आवश्यक सामानों की निर्बाध सप्लाई के लिए मुहैया कराई जाए ताकि लोगों के पास खाने-पीने के समान उपलब्‍ध कराया जा सके।   

🕔 एजेंसी

14-04-2020-
नई दिल्‍ली। व्‍यापारियों के शीर्ष संगठन कन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल  इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में लागू लॉकडाउन को जारी रखने के निर्णय को...

Read Full Article
अंबेडकर जंयती के अवसर पर बंद रहा बाजार, 15 अप्रैल को होगा कारोबार 

अंबेडकर जंयती के अवसर पर बंद रहा बाजार, 15 अप्रैल को होगा कारोबार 948

👤14-04-2020-
नई दिल्‍ली। आबंडेकर जयंती के अवसर पर मंगलवार को शेयर बाजार बंद रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सेंचज (बीएसई) के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में कोई कारोबार नहीं हुआ, जबकि कमोडिटी और फॉरेक्‍स बाजार में भी इस अवसर कामकाज नहीं हुआ। अब शेयर बाजार 15 अप्रैल, बुधवार को खुलेगा और कामकाज होगा।  \r\nएक्‍सपर्ट का मानना है कि 15 अप्रैल के शुरुआती कारोबार में सीपीआई के आंकड़ों पर निवेशकों का रिएक्शन देखने को मिलेगा। उनका कहना है कि शेयर बाजार में जोरदार उतार-चढ़ाव बना रहेगा। ट्रेडर्स को इस बात को ध्यान में रखते हुए अपनी पोजिशन बनानी होगी। गौरतलब है कि सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन को सेंसेक्स 469.60 अंक गिरकर 30690.02 के स्‍तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी में भी गिरावाट रहा और 118.05 अंक लुढ़कर 8993.85 के स्तर पर बंद हुआ। 
🕔 एजेंसी

14-04-2020-
नई दिल्‍ली। आबंडेकर जयंती के अवसर पर मंगलवार को शेयर बाजार बंद रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सेंचज (बीएसई) के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में कोई कारोबार नहीं हुआ, जबकि कमोडिटी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article