Back to homepage

Latest News

औरैया : साइकिल से निकले एएसपी ने लोगों को दी चेतावनी

औरैया : साइकिल से निकले एएसपी ने लोगों को दी चेतावनी 379

👤12-04-2020-
औरैया। लॉक डाउन के दौरान पुलिस व प्रशासन के नित्य नये-नये तरीके अपनाकर जनता से सोशल डिस्टेंसिंग व घरों में रहने की अपील कर रहा है। ताकि खतरनाक संक्रमण की जंग जीती जा सके। उनके ऐसे कार्यशैली से हर देशवासी को न केवल प्रेरणा मिल रही है बल्कि अपने देश के प्रशासन के प्रति सम्मान और गौरव से उनका सीना चौड़ा हो जाता है।   ऐसी ही एक मिसाल शनिवार को औरैया जिला के एएसपी कमलेश दीक्षित ने पेश की। लॉक डाउन के दौरान प्रशासन के द्वारा प्राइवेट दो पहिया व चार पहिया वाहनों को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है लेकिन आम जनमानस द्वारा प्रायः नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। लोगों को जागरुक करने के लिए आज सुबह एएसपी ने नई सोच के साथ वह स्वयं अपने वाहन का त्याग कर साधारण व्यक्ति की तरह सादे कपड़ों साइकिल की सवारी कर शहर के विभिन्न मार्गों का निरीक्षण करने निकले। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की, कि अति आवश्यक कार्य होने पर ही प्रशासन से अनुमति लेकर अपने कार्य करें एवं अपने घरों पर ही रहें और सुरक्षित रहें। अपर पुलिस अधीक्षक का यह अवतार देखकर उनके सहकर्मियों में उनका सम्मान और भी बढ़ गया।  आपको बता दे कि, ये वही एएसपी कमलेश दीक्षित है जिन्होंने पिछले दिनों सफाई कर्मियों के अपमान किए जाने पर गहरा रोष व्यक्त किया था और संबंधित लोगों की फटकार भी लगाई थी। एएसपी का एक बार फिर से यह नया अवतार देखकर लोगों ने उनके द्वारा किए गए कार्य की फिर से सराहना की है। इसमें सबसे खास बात यह रही कि शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा दो पहिया व चार पहिया वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिए गए थे। रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित द्वारा यह कदम उठाकर लोगों के दिलों में एक बार फिर से स्थान बना लिया है।
🕔 एजेंसी

12-04-2020-
औरैया। लॉक डाउन के दौरान पुलिस व प्रशासन के नित्य नये-नये तरीके अपनाकर जनता से सोशल डिस्टेंसिंग व घरों में रहने की अपील कर रहा है। ताकि खतरनाक संक्रमण की जंग जीती जा सके।...

Read Full Article
पूर्व चेयरमैन ने गरीब असहाय 500 लोगों को आटे के पैकेट किए वितरित 

पूर्व चेयरमैन ने गरीब असहाय 500 लोगों को आटे के पैकेट किए वितरित 116

👤12-04-2020-
 \r\nअलीगढ़। खैर तहसील की जट्टारी नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन ने रविवार को अपने आवास पर जरूरतमंद, गरीब व असहाय लोगों को आटा के पैकेट वितरित किए। पूर्व चेयरमैन चौधरी मनवीर सिंह ने बताया कि जनपद में लॉक डाउन चल रहा है। जिससे लोगों को कुछ परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। इसी के चलते आज अपने आवास पर करीब 500 गरीब परिवारों को 5-5 किलो के आटे के पैकेट वितरण किये गए। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया गया। उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब असहाय भूखा नहीं सोएगा। ये दूसरे चरण की तैयार की गई लिस्ट में शामिल लोग थे। तीसरे चरण की लिस्ट तैयार हो रही है। जो भी गरीब और जरूरतमंद लोग दूसरे चरण से भी वंचित रह गए हैं उनको तीसरे चरण में राशन दिया जाएगा। इस दौरान राजपाल सिंह, सचिन अग्रवाल, नारायण  वर्मा, चेतन तायल, चौधरी बीरेंद्र सिंह मामा आदि लोग मौजूद रहे।
🕔 एजेंसी

12-04-2020-
 \r\nअलीगढ़। खैर तहसील की जट्टारी नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन ने रविवार को अपने आवास पर जरूरतमंद, गरीब व असहाय लोगों को आटा के पैकेट वितरित किए। पूर्व चेयरमैन चौधरी मनवीर...

Read Full Article
संकट मोचन संगीत समारोह का आगाज, कलाकारों ने डिजिटल प्रस्तुति दी

संकट मोचन संगीत समारोह का आगाज, कलाकारों ने डिजिटल प्रस्तुति दी387

👤12-04-2020-
वाराणसी। काशी का विश्व प्रसिद्ध सांगीतिक महाकुंभ श्री संकट मोचन संगीत समारोह का आगाज रविवार की शाम हो गया। लॉकडाउन के बीच छह दिनों तक चलने वाले ‘संगीत महाकुंभ’ में कलाकार डिजिटल प्रस्तुति दे रहे है। समारोह की पहली निशा में पं. कृष्ण मोहन व पं. राममोहन (नई दिल्ली) ने फेसबु​क,इंस्ट्राग्राम व यू ट्यूब चैनल के जरिए घर बैठे कथक नृत्य की प्रस्तुति दी। पूरी रात चलने वाले समारोह में वाराणसी के पं. देवाशीष डे का शास्त्रीय गायन, पं. रोनू मजूमदार (मुंबई) का बांसुरी वादन, पं. समर साहा (कोलकाता) का तबला वादन, अनंत कृष्णन चेन्नई का मृदंगम वादन, शाकिर खान (पुणे) का सितार वादन, पं. उल्लास कासलकर का गायन आनलाइन होगा। इसके पहले मंदिर के महंत प्रो. विश्वम्भरनाथ ने समारोह की औपचारिक घोषणा की।  उन्होंने कहा कि इस प्रांगण में संगीत शुरु से ही रही है। तुलसीदास जी ने भी \'विनय पत्रिका\' में बिना राग के कोई चौपाई तक नहीं लिखी है। कोरोना वायरस के चलते हो सकता है कि इस बार हनुमान जी महराज को अकेले संगीत सुनने का मन हो, यह हमारे लिए संगीत का ही नहीं बल्कि एक धार्मिक अनुष्ठान है जो हनुमान जी के निमित होता है।

🕔tanveer ahmad

12-04-2020-
वाराणसी। काशी का विश्व प्रसिद्ध सांगीतिक महाकुंभ श्री संकट मोचन संगीत समारोह का आगाज रविवार की शाम हो गया। लॉकडाउन के बीच छह दिनों तक चलने वाले ‘संगीत महाकुंभ’ में कलाकार...

Read Full Article
नर सेवा ही नारायण सेवा के भाव से कार्य कर रही है अक्षयपात्र फाउंडेशन संस्था : आरएसएस 

नर सेवा ही नारायण सेवा के भाव से कार्य कर रही है अक्षयपात्र फाउंडेशन संस्था : आरएसएस 246

👤12-04-2020-
मथुरा। कोरोना वायरस के कारण देशभर में व्याप्त इस वैश्विक महामारी के चलते आपातकालीन स्थिति में अक्षय पात्र फाउंडेशन वृंदावन द्वारा पक्की एवं कच्ची खाद्य सामग्री गरीब और असहाय परिवारों को उपलब्ध कराई जा रही है। जो आरएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा वितरित किया जा रहा है।  रविवार को अक्षयपात्र फाउंडेशन के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते आरएसएस के विभाग प्रचारक गोविंदजी ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और उसमें भी सबसे अच्छी सेवा वह है जो जकरूरतमंदों को सही समय पर उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा कि अक्षयपात्र द्वारा की जा रही निस्वार्थ सेवा सराहनीय है। गौरतलब हो कि,कोरोना महामारी को लेकर हुए लॉकडाउन में गरीब, असहाय और मजदूर वर्ग के लोगों के भोजन की समस्या उत्पन्न हुई थी जिसे अक्षयपात्र फाउंडेशन संस्था ने आरएसएस के सहयोग से सामग्री का वितरण कार्य शुरू किया है। अक्षय पात्र फाउंडेशन के वृंदावन प्रमुख सर्वेश्वर दास प्रभु ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी स्वयंसेवकों की कार्यशैली को सराहनीय बताते हुए कहा की स्वयंसेवकों द्वारा अक्षय पात्र फाउंडेशन के उस सपने को साकार करने का सहयोग किया है जो अक्षय पात्र फाउंडेशन के उपाध्यक्ष चंचलापति प्रभु द्वारा देखा गया था कि प्रत्येक जरूरतमंद को भोजन उपलब्ध हो सके और देश भर का कोई भी नागरिक भूखा ना सोए। रविवार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक मनोज ने बताया कि जनपद मथुरा में कोशिश की जा रही है कि कोई भी गरीब असहाय भोजन से वंचित ना रहे। इस भोजन वितरण के अभियान में मथुरा विभाग के सैकड़ों स्वयंसेवक पदाधिकारी अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। जिसके चलते अक्षय पात्र फाउंडेशन का हर जरूरतमंद को भोजन पहुंचाने का सपना भी साकार होता नजर आ रहा है। \r\n \r\nस्वयंसेवक संघ के सदस्यों में \r\nअक्षयपात्र फाउंडेशन द्वारा भोजन सामग्री वितरण में मुख्य रूप से विभाग सह कार्यवाह डॉक्टर संजय, जिला कार्यवाह अरुण दीक्षित, मुख्य शिक्षक गौरव, खंड संपर्क प्रमुख संजय, सदर खंड शारीरिक प्रमुख मोहित, खंड कार्यवाह करणपाल, गण शिक्षक अंकित, धर्म जागरण प्रमुख सत्यवीर, सेवा प्रमुख हेमंत, व्यवस्था प्रमुख लक्ष्मण सोनी, भगवत गौतम, राधा बल्लभ शर्मा सहित अन्य स्वयंसेवकों और अक्षय पात्र फाउंडेशन के अभिषेक, श्रीकांत, शिवम, उमाशंकर, राजीव की अहम भूमिका इस सपने को साकार करती नजर आ रही है ।
🕔 एजेंसी

12-04-2020-
मथुरा। कोरोना वायरस के कारण देशभर में व्याप्त इस वैश्विक महामारी के चलते आपातकालीन स्थिति में अक्षय पात्र फाउंडेशन वृंदावन द्वारा पक्की एवं कच्ची खाद्य सामग्री गरीब...

Read Full Article
अयोध्या:रामलला के दरबार में स्थापित की गई नई हनुमान मूर्ति

अयोध्या:रामलला के दरबार में स्थापित की गई नई हनुमान मूर्ति845

👤12-04-2020-
अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिषद में 1992 से खंडित हनुमत लला की मूर्ति को हटाकर नई मूर्ति को रामलला दरबार में स्थापित कर रविवार से पूजा शुरू कर दी गई है। नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा संस्कृत के मूर्धन्य विद्वान कौशलेश सदन के महंत जगतगुरु स्वामी वासुदेवाचार्य विद्या भास्कर के साथ दो वैदिक आचार्यों द्वारा करके पूजन आराधना शुरु कर दिया गया है। रामलला के अस्थायी गर्भगृह में हनुमान जी की पुरानी खंडित मूर्ति को शनिवार को सरयू में विसर्जित कर दिया गया है। अब भगवान राम लला अपने तीन अनुज भाईयों और भक्त हनुमत लला के साथ विराजमान हैं। राम जन्मभूमि परिसर स्थित रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि एक मार्च 1992 को ढांचा विध्वंस के बाद उन्हें रामलला की पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य मिला। उसी समय उन्होंने देखा कि गर्भगृह में प्राचीन हनुमान जी की दो मूर्तियां है। एक संगमरमर से बनी दो फिट की और दूसरी पत्थर से बनी एक फिट की मूर्ति विराजमान है और छोटी मूर्ति खंडित थी। इसको लेकर उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत रिसीवर को देकर उसे हटाने की अनुमति मांगी थी, जो उस समय नहीं मिली थी। इसके बाद से न्यायालय के आदेश से गर्भगृह में रखी सभी मूर्तियों का निरीक्षण कर उनकी गणना अधिकारी रोजाना करते आए। सुप्रीम कोर्ट में निर्णय आने के बाद अब रामलला के अस्थायी मंदिर में विराजमान होने पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों को इस बात से अवगत कराया गया। वैदिक रीति-रिवाज से श्रीरामलला के बगल में लगभग चार इंच के हनुमान जी को स्थापित किया गया है। 

🕔 एजेंसी

12-04-2020-
अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिषद में 1992 से खंडित हनुमत लला की मूर्ति को हटाकर नई मूर्ति को रामलला दरबार में स्थापित कर रविवार से पूजा शुरू कर दी गई है। नई मूर्ति की...

Read Full Article
बस्ती में कोरोना संक्रमित और 4 नए मामले सामने आए, संख्या 13 पहुँची

बस्ती में कोरोना संक्रमित और 4 नए मामले सामने आए, संख्या 13 पहुँची124

👤12-04-2020-
बस्ती। जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में 4 और ब्यक्ति बढ़ जाने से आज कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या 13 हो गई है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज में 30 मार्च को इलाज के दौरान मौत होने के बाद मृतक हसनैन के परिवार के लोगों की कोरोना संक्रमित की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को 4 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है। जिसमें फातिया अंजुम, सूफियाना निवासी कंजर टोला तथा गुलफ़्ता व मो अयूब निवासी छोटी मस्जिद के रहने वाली है, इससे पहले हसनैन की माँ रोशन जहां भाई साबिर अली, छोटा भाई हसन अली, चाचा अब्दुल वाहिद, चाची सारिका, बहनोई हजरत अली, द सेराज व मुख्तार अली कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जिनका इलाज चल रहा है।जिला प्रशासन के द्वारा तीन हॉट स्पॉट बनाकर उन्हें सील किया गया है।

🕔tanveer ahmad

12-04-2020-
बस्ती। जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में 4 और ब्यक्ति बढ़ जाने से आज कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या 13 हो गई है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने इसकी पुष्टि करते...

Read Full Article
लाकडाउन में भी पिछले वर्ष से 362.4 लाख टन ज्यादा हुआ गन्ना क्रय

लाकडाउन में भी पिछले वर्ष से 362.4 लाख टन ज्यादा हुआ गन्ना क्रय488

👤12-04-2020-
लखनऊ। वैश्विक महामारी के बीच भी इस वर्ष प्रदेश में पिछले वर्ष से अभी तक किए गये गन्ना क्रय की अपेक्षा इस वर्ष 362.4 लाख टन अधिक क्रय हुआ है। इसके साथ ही चीनी उत्पादन भी अभी तक 27.25 लाख कुंतल अधिक हुआ है। प्रदेश के गन्ना आयुक्त के अनुसार प्रदेश में 101 चीनी मिलें अभी भी संचालित हैं, जबकि चीनी मिलों को आपूर्ति योग्य गन्ने का केवल प्रतिशत ही शेष बचा है और वह सब क्रय करने की प्रक्रिया में है। गन्ना आयुक्त के अनुसार इस वर्ष कुल संचालित 119 चीनी मिलों में से 18 चीनी मिलें अपने क्षेत्र का समस्त गन्ना पेराई करने के बाद बंद हुई हैं। जबकि 101 गन्ना मिलें अभी भी चल रही हैं। कोरोना संक्रमण काल में एक और जहां प्रदेश लॉकडाउन की स्थिति का सामना कर रहा है वहीं किसानों की चिंता से अवगत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  द्वारा लॉकडाउन की अवधि में भी चीनी मिलों को संचालित रखने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में मंत्री चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास सुरेश राणा ने चीनी मिलों का संचालन तब तक जारी रखने का निर्देश दिया है, जब तक चीनी मिल क्षेत्र के किसानों का सम्पूर्ण गन्ना समाप्त न हो जाए। इसी क्रम में प्रदेश के आयुक्त, गन्ना एवं चीनी संजय आर. भूसरेड्डी ने सभी चीनी मिलों को निर्देश जारी किया है कि अपने क्षेत्र में गन्ना समाप्त होने का सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद ही किसी चीनी मिल का संचालन बंद किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान पेराई सत्र में कुल 119 चीनी मिलों द्वारा पेराई कार्य किया जा रहा है, जिनमें से 18 चीनी मिलें अपने क्षेत्र का समस्त गन्ना पेराई कर बंद हुई। 101 चीनी मिलें अभी भी संचालित हैं तथा चीनी मिलों को आपूर्ति योग्य गन्ने का केवल 15 प्रतिशत ही शेष बचा है। भूसरेड्डी ने बताया कि चीनी मिलों द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2019-2020 में अब तक 9320.83 लाख टन गन्ने की पेराई कर 1054.09 लाख कुन्तल चीनी का उत्पादन किया जा चुका है। 2018-2019 में 8958.43 लाख टन गन्ने की पेराई कर 1026.84 लाख कुन्तल चीनी का उत्पादन किया गया था। भूसरेड्डी ने यह भी बताया कि गन्ना विभाग के अनुमान के अनुसार चीनी मिलों को आपूर्ति योग्य गन्ने का केवल 15 प्रतिशत ही शेष बचा है। कृषकों के पास उपलब्ध एवं पेराई योग्य गन्ने की समय से चीनी मिलों को आपूर्ति सुनिश्चित कराने एवं समस्त गन्ने की पेराई करने के उपरान्त ही चीनी मिलों को सत्र समाप्त करने की अनुमति दी जाएगी। खरीद केंद्रों पर लॉकडाउन के नियमों एवं सोशल डिस्टेंसिंग की कड़ाई से पालन कराए जाने के निर्देश भी गन्ना आयुक्त द्वारा दिए गए हैं।

🕔tanveer ahmad

12-04-2020-
लखनऊ। वैश्विक महामारी के बीच भी इस वर्ष प्रदेश में पिछले वर्ष से अभी तक किए गये गन्ना क्रय की अपेक्षा इस वर्ष 362.4 लाख टन अधिक क्रय हुआ है। इसके साथ ही चीनी उत्पादन भी अभी...

Read Full Article
लॉकडाउन पर भारत सरकार की गाइडनलाइन का पालन करेगी योगी सरकार

लॉकडाउन पर भारत सरकार की गाइडनलाइन का पालन करेगी योगी सरकार251

👤12-04-2020-
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि लाॅकडाउन पर प्रदेश सरकार पूरी तरह से भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन करेगी, क्योंकि यह प्रदेश की 23 करोड़ जनता के स्वास्थ्य व सुरक्षित भविष्य के लिए आवश्यक है। 19 मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री ने की चर्चा उन्होंने रविवार को कैबिनेट स्तर के 19 मंत्रियों के साथ बैठक कर चर्चा की। लाॅकडाउन के कारण बहुत से मंत्री अपने क्षेत्रों या गृह जनपद में हैं। इस वजह से जो राजधानी में उपस्थित थे उनके साथ लाॅकडाउन के दौरान और लाॅकडाउन के बाद की स्थिति पर मंथन किया।  इसमें मुख्यमंत्री ने दोनों उपमुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ मंत्रियों की अध्यक्षता में छह कमेटियों का गठन किया है। जो 15 अप्रैल के बाद से किस प्रकार की हमारी कार्रवाई होनी है, इसका ध्यान रखेंगी। ये कमेटियां अपने-अपने विषय से सम्बन्धित कार्यों को गति प्रदान करेंगी, जिससे लॉकडाउन के दौरान सुरक्षित माहौल के बीच सम्बन्धित कार्य सुचारू रूप से चलते रहें।  निर्माण कार्यों को गति प्रदान करेगी केशव की अध्यक्षता में गठित कमेटी मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग यह भी तय करने जा रहे हैं कि कुछ रूटीन कार्यों को व आवश्यक सेवाओं को, कैसे किया जा सकता है। इसके लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में गठित कमेटी लॉकडाउन के दौरान निर्माण कार्य कैसे आगे बढ़ें और श्रमिकों को काम मिले, इस पर मंथन करेगी। प्रदेश में कई फैक्टरियां ऐसी हैं, जिनके परिसर में श्रमिक मौजूद हैं। ऐसे में वहां कोरोना संक्रमण को लेकर सर्तकता बरतने के साथ कार्य शुरू कराया जा सकता है। इसके साथ ही एक्स्प्रेस वे प्रोजेक्ट को मौजूदा परिस्थितियों में किस तरह संचालित किया जाए, कैसे सप्लाई चेन बने, आदि को लेकर काम करने के लिहाज से भी कमेटी काम करेगी। पाठ्यक्रम ऑनलाइन करने पर काम करेंगे डॉ. दिनेश शर्मा  उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में गठित कमेटी विभिन्न पाठ्यक्रम ऑनलाइन करने को लेकर काम करेगी। लॉकडाउन के मद्देनजर प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थायें बन्द हैं। ऐसे में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित नहीं हो, इसके लिए बेसिक, माध्यमिक, उच्च, मेडिकल, तकनीकी आदि शिक्षा से सम्बन्धित पाठ्यक्रम कैसे ऑनलाइन करके विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाया जा सकता है, इस पर कमेटी काम करेगी। राजस्व गतिविधि देखेगी सुरक्षा खन्ना वाली कमेटी  वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में गठित कमेटी राजस्व सम्बन्धित कार्यों को गति प्रदान करने की दिशा में काम करेगी। दरअसल लॉकडाउन के दौरान आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं। राज्य के विकास के लिए राजस्व के मोर्चे पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। इसलिए यह कमेटी औद्योगिक विकास, एमएसएमई सेक्टर पर भी ध्यान देगी। इन दोनों विभागों के मंत्रियों के साथ बैठक कर उचित निर्णय किया जाएगा, जिससे राजस्व सम्बन्धित कार्यों को गति मिल सके। किसानों की समस्या दूर करेंगे शाही कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में गठित कमेटी किसानों की समस्या के निराकरण पर काम करेगी। इस समय खेतों में फसल तैयार है। इसकी सुविधाजनक तरीके से कैसे खरीद हो सके, खेतों से ही फसल उठान किया जा सके, आदि को लेकर कमेटी काम करेगी। कमेटी खासतौर से इस बात का ध्यान रखेगी कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम राशि नहीं मिले। । मेडिकल टीम को सुरक्षित रखने का जिम्मा स्वास्थ्य मंत्री के हवाले स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गठित कमेटी सरकारी, निजी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में विभिन्न आवश्यक कार्यों को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करेगी। खास तौर से चिकित्सक व अन्य मेडिकल स्टॉफ को कोरोना संक्रमण के दौरान सुरक्षित रखने की दिशा में कदम उठाने को लेकर महत्वपूर्ण कार्य का इसका जिम्मा होगा। मेडिकल उपकरणों की खरीद को लेकर भी कमेटी काम करेगी। वहीं लॉकडाउन में डायलिसिस, कीमो, रेडियोथेरेपी, न्यूरो आदि सेवाओं का किस तरह संचालन किया जा सके, इस पर ध्यान देगी।  जल संकट दूर करने पर काम करेंगे डॉ. महेन्द्र सिंह जल शक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में गठित कमेटी जल की उपलब्धता निरन्तर बनाये रखने के लिए उठाये जाने वाले जरूरी कदमों को लेकर कार्य करेगी। गर्मी का प्रकोप बढ़ने पर बुन्देलखण्ड में पानी का संकट हो जाता है। ऐसे में किस तरह आम जनजीवन के बीच इसकी उपलब्धता बनाये रखने के लिए काम किया जाये, यह इस कमेटी का जिम्मा होगा। शेल्टर होम में 14 दिन पूरा करने वालो को मिलेगा राशन इसके अलावा सरकार ने फैसला किया है कि शेल्टर होम में 14 दिन पूरा करने वाले जो लोग अपने ही जनपदों में हैं, उन्हें घर भेजने की व्यवस्था करने के साथ राशन दिया जाए। इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।  धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर सामूहिक आयोजन नहीं करने की अपील  मुख्यमंत्री ने 13-14 अप्रैल को खालसा पंथ की स्थापना, बैसाखी, डॉ. आम्बेडकर जयंती आदि पर्वों-कार्यक्रमों के मद्देनजर सामूहिक आयोजन नहीं करने को कहा है। उन्होंने कहा किआम्बेडकर जयंती पर कार्यालयों पर अकेले ही पुष्पांजलि दी जाए। इसके साथ ही उन्होंने 23 अप्रैल से रमजान को लेकर धर्मगुरुओं से सामूहिक आयोजन नहीं करने की अपील की।    अब कार्यालयों में बैठकर काम करेंगे मंत्री-वरिष्ठ अफसर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके साथ ही मंत्री 15 अप्रैल से अपने कार्यालयों में बैठकर सामान्य कार्य को निपटायेंगे। जिन जनपदों के वह प्रभारी हैं, वहां केन्द्र-राज्य सरकार की योजनाओं का किस तरह संचालन किया जाए, इस पर काम करेंगे। वहीं विशेष सचिव से ऊपर स्तर के अधिकारियों के कार्यालय में आने को लेकर मंत्री सम्बन्धित प्रमुख सचिव के साथ बैठक कर फैसला करेंगे।  लॉकडाउन में इस तरह हर वर्ग का रखा जा रहा ध्यान मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन के दौरान सरकार के अहम निर्णयों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो \'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज\' की घोषणा की थी, उससे बहुत लोग लाभान्वित हुए हैं। राज्य में 2.34 करोड़ किसानों को 2,000 रुपये सीधे उनके बैंक खातों में देने की व्यवस्था हुई तथा 3.46 करोड़ से अधिक जनधन खाताधारक महिला लाभार्थी इससे लाभान्वित हुईं, जिन्हें 500 रुपये उनके बैंक अकाउंट में उपलब्ध हुए हैं। कोरोना के उपचार के लिए इस पूरी व्यवस्था में \'कोरोना योद्धा\' के रूप में केंद्र व प्रदेश के जो स्वास्थ्यकर्मी कार्य कर रहे हैं, भारत सरकार ने उन सभी कर्मियों को 50 लाख का बीमा कवर भी दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजना में जो लोग छूट गए थे, उन्हें 50 लाख का बीमा कवर हम लोगों ने उपलब्ध करवाया है। पुलिस, होमगार्ड, सफाई कर्मियों को प्रदेश सरकार की ओर से कवर करने की व्यवस्था की गई है और सभी ने इसे बहुत अच्छे ढंग से स्वीकारा भी है। प्रदेश में 20 लाख निर्माण श्रमिकों को एवं पटरी व्यवसाइयों, ठेला, खोमचा, कुली, पल्लेदार, रिक्शा, ई-रिक्शा चलाने वाले, विश्वकर्मा श्रम सम्मान से जुड़े 15 श्रेणियों के 15 लाख कामगारों को भी 1,000 रुपये का भरण-पोषण भत्ता देने की व्यवस्था प्रदेश सरकार ने की है। उन्होंने कहा कि हमने, प्रदेश में रहने वाले 3.54 करोड़ से अधिक परिवारों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराने की व्यवस्था का प्रथम चरण संपन्न कर दिया है और 15 तारीख से पुनः हम इस कार्य को आगे बढ़ाने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग को लेकर कहा कि देश के नाम संदेश में पहले उन्होंने कहा था, हमें जनता कर्फ्यू लगाना पड़ रहा है क्योंकि \'जान है तो जहान है।\' कल उन्होंने कहा \'जान भी\' जहान भी।\' हम लोगों की जान को बचाएं, कोरोना वायरस के संक्रमण को तो हमें रोकना ही रोकना है लेकिन साथ ही सामान्य कार्यों को भी इस रूप में आगे बढ़ाने की कार्रवाई करनी है कि कहीं भी कोई समस्या न आने पाए। इस दृष्टि से हमने प्रदेश में तत्काल इन कमेटियों का गठन किया है।
🕔tanveer ahmad

12-04-2020-
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि लाॅकडाउन पर प्रदेश सरकार पूरी तरह से भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन करेगी, क्योंकि यह प्रदेश की 23 करोड़ जनता के स्वास्थ्य...

Read Full Article
कोरोना में मददः पीएसआईटी के चेयरमैन दी 20 लाख रुपये की सहायता राशि

कोरोना में मददः पीएसआईटी के चेयरमैन दी 20 लाख रुपये की सहायता राशि340

👤12-04-2020-
कानपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया है। जिससे रोजाना कमाने खाने वालों की रोजी रोटी छिन गयी और वह लोग भूख मिटाने को लेकर परेशान हो गये। बाहर से आने वाले ऐसे बहुत से लोग पलायन कर गये पर जो बचे हैं और जो यहीं के रहने वाले हैं उनकी मदद के लिए अब शहरवासी आगे आ रहे हैं। हालांकि जिला प्रशासन अपने स्तर से पूरी मदद कर रहा है, पर यह संभव नहीं है कि सभी की मदद की जाये। इसको लेकर जिला प्रशासन ने शहरवासियों से मदद की अपील की और अब शहरवासी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। इसी के चलते रविवार को पीएसआईटी इंजीनियरिंग संस्थान के चेयरमैन प्राणवीर सिंह ने जिलाधिकारी से मुलाकात की और 20 लाख रुपये की सहायता राशि की चेक सौंपी। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए उक्त धनराशि दी है। कानपुर फाइट्स कोरोना की अपील अब पूरे तरह से अपना असर दिखा रही है। एक तरफ जहां विभिन्न संस्थाएं गरीब और निर्धनों की भूख मिटाने में जंग छेड़े हुए हैं, वहीं कोविड-19 कोरोना वायरस से लड़ने के लिए विभिन्न संस्थाएं भी इस लड़ाई में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आगे आ रहे हैं। इस कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपनी सामर्थ्य के हिसाब से बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है और जनपद कानपुर वासी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर जरूरतमन्दों की मदद भी कर रहे हैं। यही नहीं कोविड 19 आपदा से लड़ने के लिए समस्त देशवासी इस संकट की घड़ी में मिल कर लड़ाई लड़ रहे हैं। इस आपदा में लोग कही भूखों को खाना खिला रहे है तो कही कच्चा राशन बाट रहे हैं तो कही स्वयं से लोग मेडिकल एक्यूमेंट पीपीई, मास्क इत्यादि खरीद कर प्रशासन को दान कर सहयोग कर रहे है। इसी क्रम में रविवार को पीएसआईटी के चेयरमैन प्रणवीर सिंह ने जिलाधिकारी डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी को 20 लाख रुपये की चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष के नाम से सौंपी। \r\n \r\nहर हाल में लॉकडाउन का करें पालन\r\n \r\nजिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में कानपुर की विभिन्न संस्थाएं और लोग पूरी शिद्दत से जुटे हुए हैं। सड़क किनारे रहने वाले लोगों और गरीबों को इनकी तरफ से पूरी तन्मयता से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी क्रम में अब विभिन्न समूह भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए सावधानी ही बचाव है, लोग परेशानी सह लें पर लॉक डाउन के नियमों का जरुर पालन करें, अपने घरों पर ही रहें, साबुन से 20 सेकेण्ड तक हाथों को धोयें और घर में सफाई रखें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इस महामारी से बचने के लिए उक्त बातों का सभी को विशेष ध्यान रखना है। देश सेवा करने के लिए कानपुर के लोग खुले दिल से मदद कर रहे हैं। इस महामारी से लड़ने के लिए जिस तरह से कानपुरवासी तन मन धन से सेवा कर रहे हैं मैं समस्त कानपुर वासियों को बहुत बधाई देता हूं यही ही सच्ची देश सेवा है। \r\n \r\nगरीबों का बराबर हो सहयोग \r\nजिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस कोविड -19 महामारी से लड़ने के लिए समस्त व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार इस लड़ाई में मदद करें। जिलाधिकारी ने विभिन्न संगठनों से तथा अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों तथा अन्य शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी क्षमता के हिसाब से इस महामारी में लड़ने के लिए और आगे आएं और अपनी-अपनी क्षमता के हिसाब से एक व्यक्ति, दो व्यक्ति व अपनी सामर्थ्य के हिसाब से सूखा राशन जैसे आटा, दाल, चावल, तेल आदि के पैकेट बनाकर प्रशासन को दें, इन प्राप्त सामग्री को जरूरतमंदों को पहुंचा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य मे उद्योगपति भी आगे आएं। सूखा राशन आटा, दाल, चावल, नमक तेल के पैकेट बनाएं तथा कोविड-19 से लड़ने के लिए मास्क सैनिटाइजर पीपीई किट एकत्र करके अन्य जनपदों को कानपुर वासियां की ओर से भी भेजा जाए, जिससे कि अन्य छोटे जिले जहां आवश्यक वस्तुओं की कमी है उसको दूर किया जा सके।\r\n \r\nमहामारी में करें रक्तदान \r\n \r\nजिलाधिकारी डा. ब्रह्म देव राम तिवारी ने समस्त जनपदवासियों के स्वस्थ्य व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान अवश्य करें, क्योंकि एक यूनिट रक्त तीन अंजान व्यक्ति की जान बचाता है। लोगों का जीवन बचाने के लिए लोग आगे आएं। इस महामारी के समय रक्तदान कर देश सेवा करें। जिस तरह जनपद वासी भोजन, पानी वितरण करने में इस महामारी से लड़ने के लिए आगे आ रहे उसी तरह से रक्तदान करने में भी लोग आगे आएं।
🕔tanveer ahmad

12-04-2020-
कानपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया है। जिससे रोजाना कमाने खाने वालों की रोजी रोटी छिन गयी...

Read Full Article
यंत्रित होकर पलटी कार, हरियाणा में तैनात होमगार्ड की मौत, दो सिपाही गंभीर 

यंत्रित होकर पलटी कार, हरियाणा में तैनात होमगार्ड की मौत, दो सिपाही गंभीर 313

👤12-04-2020- \r\nअलीगढ़। हरियाणा राज्य के जनपद सोनीपत से एटा जा रही कार जीटी रोड पर रविवार देर शाम गभाना इलाके में ओगर मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पंजाब पुलिस के होमगार्ड की मेडिकल कॉलेज ले जाते समय मौत हो गई। जबकि कार में सवार कांस्टेबल व निजी चालक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। अलीगढ़ के थाना गभाना प्रभारी निरीक्षक संजय जायसवाल ने बताया कि रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे एक कार हाईवे पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। कार में सवार तीन लोग हादसे में घायल हो गए। लॉक डाउन के चलते घटना की जानकारी में कुछ समय लगा। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त कार में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला। उन्हें एंबुलेंस के जरिए मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि, जहां डॉक्टरों ने सोनीपत जनपद में होमगार्ड के पद पर तैनात 22 वर्षीय संजीव कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि हादसे में घायल कांस्टेबल सोमपाल (32) व निजी कार चालक गोविंदा (30) को गंभीर हालत में भर्ती करते हुए डॉक्टरों ने इलाज शुरु किया। डॉक्टरों के मुताबिक दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतक व घायलों के परिजनों को घटना की सूचना देते हुए स्थानीय पुलिस कार्यवाही में जुट गई है। 
🕔 एजेंसी

12-04-2020- \r\nअलीगढ़। हरियाणा राज्य के जनपद सोनीपत से एटा जा रही कार जीटी रोड पर रविवार देर शाम गभाना इलाके में ओगर मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पंजाब पुलिस के होमगार्ड...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article