कोरोना में मददः पीएसआईटी के चेयरमैन दी 20 लाख रुपये की सहायता राशि By tanveer ahmad2020-04-12

11919

12-04-2020-
कानपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया है। जिससे रोजाना कमाने खाने वालों की रोजी रोटी छिन गयी और वह लोग भूख मिटाने को लेकर परेशान हो गये। बाहर से आने वाले ऐसे बहुत से लोग पलायन कर गये पर जो बचे हैं और जो यहीं के रहने वाले हैं उनकी मदद के लिए अब शहरवासी आगे आ रहे हैं। हालांकि जिला प्रशासन अपने स्तर से पूरी मदद कर रहा है, पर यह संभव नहीं है कि सभी की मदद की जाये। इसको लेकर जिला प्रशासन ने शहरवासियों से मदद की अपील की और अब शहरवासी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। इसी के चलते रविवार को पीएसआईटी इंजीनियरिंग संस्थान के चेयरमैन प्राणवीर सिंह ने जिलाधिकारी से मुलाकात की और 20 लाख रुपये की सहायता राशि की चेक सौंपी। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए उक्त धनराशि दी है। कानपुर फाइट्स कोरोना की अपील अब पूरे तरह से अपना असर दिखा रही है। एक तरफ जहां विभिन्न संस्थाएं गरीब और निर्धनों की भूख मिटाने में जंग छेड़े हुए हैं, वहीं कोविड-19 कोरोना वायरस से लड़ने के लिए विभिन्न संस्थाएं भी इस लड़ाई में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आगे आ रहे हैं। इस कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपनी सामर्थ्य के हिसाब से बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है और जनपद कानपुर वासी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर जरूरतमन्दों की मदद भी कर रहे हैं। यही नहीं कोविड 19 आपदा से लड़ने के लिए समस्त देशवासी इस संकट की घड़ी में मिल कर लड़ाई लड़ रहे हैं। इस आपदा में लोग कही भूखों को खाना खिला रहे है तो कही कच्चा राशन बाट रहे हैं तो कही स्वयं से लोग मेडिकल एक्यूमेंट पीपीई, मास्क इत्यादि खरीद कर प्रशासन को दान कर सहयोग कर रहे है। इसी क्रम में रविवार को पीएसआईटी के चेयरमैन प्रणवीर सिंह ने जिलाधिकारी डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी को 20 लाख रुपये की चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष के नाम से सौंपी। \r\n \r\nहर हाल में लॉकडाउन का करें पालन\r\n \r\nजिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में कानपुर की विभिन्न संस्थाएं और लोग पूरी शिद्दत से जुटे हुए हैं। सड़क किनारे रहने वाले लोगों और गरीबों को इनकी तरफ से पूरी तन्मयता से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी क्रम में अब विभिन्न समूह भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए सावधानी ही बचाव है, लोग परेशानी सह लें पर लॉक डाउन के नियमों का जरुर पालन करें, अपने घरों पर ही रहें, साबुन से 20 सेकेण्ड तक हाथों को धोयें और घर में सफाई रखें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इस महामारी से बचने के लिए उक्त बातों का सभी को विशेष ध्यान रखना है। देश सेवा करने के लिए कानपुर के लोग खुले दिल से मदद कर रहे हैं। इस महामारी से लड़ने के लिए जिस तरह से कानपुरवासी तन मन धन से सेवा कर रहे हैं मैं समस्त कानपुर वासियों को बहुत बधाई देता हूं यही ही सच्ची देश सेवा है। \r\n \r\nगरीबों का बराबर हो सहयोग \r\nजिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस कोविड -19 महामारी से लड़ने के लिए समस्त व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार इस लड़ाई में मदद करें। जिलाधिकारी ने विभिन्न संगठनों से तथा अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों तथा अन्य शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी क्षमता के हिसाब से इस महामारी में लड़ने के लिए और आगे आएं और अपनी-अपनी क्षमता के हिसाब से एक व्यक्ति, दो व्यक्ति व अपनी सामर्थ्य के हिसाब से सूखा राशन जैसे आटा, दाल, चावल, तेल आदि के पैकेट बनाकर प्रशासन को दें, इन प्राप्त सामग्री को जरूरतमंदों को पहुंचा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य मे उद्योगपति भी आगे आएं। सूखा राशन आटा, दाल, चावल, नमक तेल के पैकेट बनाएं तथा कोविड-19 से लड़ने के लिए मास्क सैनिटाइजर पीपीई किट एकत्र करके अन्य जनपदों को कानपुर वासियां की ओर से भी भेजा जाए, जिससे कि अन्य छोटे जिले जहां आवश्यक वस्तुओं की कमी है उसको दूर किया जा सके।\r\n \r\nमहामारी में करें रक्तदान \r\n \r\nजिलाधिकारी डा. ब्रह्म देव राम तिवारी ने समस्त जनपदवासियों के स्वस्थ्य व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान अवश्य करें, क्योंकि एक यूनिट रक्त तीन अंजान व्यक्ति की जान बचाता है। लोगों का जीवन बचाने के लिए लोग आगे आएं। इस महामारी के समय रक्तदान कर देश सेवा करें। जिस तरह जनपद वासी भोजन, पानी वितरण करने में इस महामारी से लड़ने के लिए आगे आ रहे उसी तरह से रक्तदान करने में भी लोग आगे आएं।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article