Back to homepage

Latest News

महिला दिवस पर आज जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस चलाएंगी महिलाएं

महिला दिवस पर आज जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस चलाएंगी महिलाएं530

👤08-03-2020-
आज के दौर में महिलाएं पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। ये पंक्तियां विश्व महिला दिवस पर रविवार को टूंडला रेलवे स्टेशन से 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस को प्रयागराज रेलवे स्टेशन तक ले जाकर टूंडला हेडक्वार्टर की लोको पायलट, गार्ड एवं आरपीएफ महिला दल चरितार्थ करेगा। जिनको प्रयागराज स्टेशन पहुंचने पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।रविवार को विश्व महिला दिवस पर टूंडला हेड क्वार्टर से जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस को पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन तक टूंडला हेड क्वार्टर की गार्ड संचालित करेंगी। इसके अलावा ट्रेन में चालक दल, चेकिंग दल एवं महिला सुरक्षा बल तैनात होकर नया इतिहास बनाएगा। टूंडला के रेल अधिकारियों का कहना है कि अभी तक 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, जोकि लंबी दूरी की ट्रेन है। इसे टूंडला से प्रयागराज स्टेशन तक पुरुष गार्ड एवं ड्राइवर ही संचालित किया करते थे।विश्व महिला दिवस पर महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए इतने लंबे ट्रैक पर महिलाओं द्वारा ट्रेन का संचालन किया जाएगा। जो अपने आप में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। ट्रेन के प्रयागराज रेलवे स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन की महिला दल की टीम को प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ रेल अधिकारियों द्वारा सम्मानित भी किया।लोको पायलट
1-अर्चना कुमारी-(टूंडला से कानपुर तक)
2-जूली सचान- (कानपुर से प्रयागराज तक)
3-रेनू देवी यादव-(प्रयागराज से पंडित दीनदयाल उपाध्याय)गार्ड
1-भानू क्षेत्री-(टूंडला से प्रयागराज)
2-प्रज्ञा पाठक-प्रयागराज से दीनदयाल उपाध्याय तकटीटीई
1-कृष्णा शर्मा एवं पूनम सिंह(टूंडला से प्रयागराज)
2-पुष्पलता जयसवाल एवं आशा कुमारी(प्रयागराज से दीनदयाल उपाध्याय)आरपीएफ स्कॉयड
1-नेहा पाल, पुष्पा देवी, अर्चना पटेल एवं लक्ष्मी बिंद (टूंडला से दीनदयाल उपाध्याय)महिलाएं देंगी समाज को संदेश: सीपीआरओ
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह का कहना है कि विश्व महिला दिवस पर महिलाएं इस ट्रेन को चलाकर नया कीर्तिमान बनाएंगी। समाज को एक नया संदेश भी देंगी, कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में अब पीछे नहीं हैं। जिनका प्रयागराज स्टेशन पर अधिकारियों द्वारा सम्मान किया जाएगा।
🕔tanveer ahmad

08-03-2020-
आज के दौर में महिलाएं पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। ये पंक्तियां विश्व महिला दिवस पर रविवार को टूंडला रेलवे स्टेशन से 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस को प्रयागराज...

Read Full Article
CAA: सड़क किनारे पोस्टर पर इलाहाबाद हाईकोर्ट गंभीर, आज होगी सुनवाई

CAA: सड़क किनारे पोस्टर पर इलाहाबाद हाईकोर्ट गंभीर, आज होगी सुनवाई703

👤08-03-2020-
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लखनऊ में सीएए के विरोध के दौरान पिछले दिनों हिंसक झड़प के बाद आरोपियों की फोटो व पोस्टर सड़क किनारे लगाने की घटना को गंभीरता से लिया है। आज छुट्टी के दिन इस मामले की सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस गोविंद माथुर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने इस मामले का स्वतः संज्ञान लेकर लखनऊ के डीएम व डिवीजनल पुलिस कमिश्नर से पूछा है कि कानून के किस प्रावधान के तहत लखनऊ में इस प्रकार के पोस्टर सड़क पर लगाए गए।  कोर्ट ने कहा है कि पोस्टरों में इस बात का कहीं जिक्र नहीं है कि ये पोस्टर किस कानून के तहत लगाए गए हैं। हाईकोर्ट का मानना है कि पब्लिक प्लेस पर संबंधित व्यक्ति की अनुमति बिना उसका फोटो या पोस्टर लगाना गलत है और यह राइट टू प्राइवेसी (निजता के अधिकार) का उल्लंघन है। बता दें कि नागरिकता कानून के विरोध में हिंसा के आरोपियों की फोटो वाली होर्डिंग लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर लगाई गई है। इनमे सार्वजनिक और निजी सम्पत्तियों को हुए नुकसान का विवरण है। साथ ही लिखा है कि सभी से नुकसान की भरपाई की जाएगी।\r\n30 दिन में जमा करनी होगी धनराशि\r\nडीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि यह भी लिखा गया है कि मजिस्ट्रेट की कोर्ट से आदेश जारी होने के 30 दिनों में हिंसा के दोषी पाए गए लोगों ने धनराशि जमा नही की तो उनकी संपत्तियां कुर्क कर इसकी वसूली की जाएगी। ऐसी होर्डिंगे उन सभी थाना क्षेत्रों में लगाई जाएंगी जहां जहां हिंसा हुई थी। बीती 19 दिसम्बर को राजधानी में सीएए के विरोध में 10 हजार लोग सड़कों पर उतरे थे। इस दौरान बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ और आगजनी भी हुई थी। आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमों के आधार पर शहर के तीन क्षेत्रो की कोर्ट से अलग अलग निर्णय सुनाया गया। खदरा और डालीगंज में हुई हिंसा पर एडीएम टीजी, हजरतगंज और परिवर्तन चौक पर एडीएम सिटी पूर्वी, कैसरबाग और ठाकुरगंज में हुई हिंसा पर दर्ज मुकदमों के बारे में एडीएम सिटी पश्चिम की कोर्ट से फैसला सुनाया जा चुका है।
🕔tanveer ahmad

08-03-2020-
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लखनऊ में सीएए के विरोध के दौरान पिछले दिनों हिंसक झड़प के बाद आरोपियों की फोटो व पोस्टर सड़क किनारे लगाने की घटना को गंभीरता से लिया है। आज छुट्टी...

Read Full Article
यूपी कैडर में आईपीएस के 41 पद बढ़ाने का प्रस्ताव

यूपी कैडर में आईपीएस के 41 पद बढ़ाने का प्रस्ताव60

👤08-03-2020-
उत्तर प्रदेश के दो जिलों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने के बाद यूपी कैडर में आईपीएस के पद बढ़ाने की कवायद शुरू हो गई है। डीजीपी मुख्यालय ने शासन को आईपीएस के 41 पद बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है। गृह विभाग के परीक्षण के बाद इसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।सूत्रों के अनुसार इन 41 पदों में डीजी स्तर के दो, एडीजी स्तर के छह, डीआईजी स्तर के दो और एसपी स्तर के 31 पद शामिल किए गए हैं। इसमें 12 पदों को प्रांतीय पुलिस सेवा से भरे जाने का प्रस्ताव है। इस तरह यदि इन पदों को मंजूरी मिल गई तो पीपीएस सेवा के 12 अफसरों को आईपीएस पद पर प्रोन्नत होने का मौका मिल सकेगा। इससे पीपीएस एसोसिएशन की नाराजगी भी दूर की जा सकेगी। पीपीएस संवर्ग में इस समय प्रोन्नतियों को लेकर खासी नाराजगी है। उन्हें इस बात का मलाल है कि वे अपने बैच के पीसीएस अफसरों की तुलना में काफी पीछे हो गए हैं।यूपी कैडर के लिए आईपीएस के कुल 517 पद मंजूर हैं, जिसमें से 157 पद प्रांतीय पुलिस सेवा से आने वाले अफसरों के लिए हैं। मौजूदा समय में 435 आईपीएस कार्यरत हैं, जिसमें से चार दूसरे राज्यों से प्रति नियुक्ति से आए हुए  हैं। इसी तरह यूपी कैडर के 56 आईपीएस इस समय प्रति नियुक्ति पर केंद्र व दूसरे राज्यों की सेवा में हैं।
🕔tanveer ahmad

08-03-2020-
उत्तर प्रदेश के दो जिलों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने के बाद यूपी कैडर में आईपीएस के पद बढ़ाने की कवायद शुरू हो गई है। डीजीपी मुख्यालय ने शासन को आईपीएस के 41 पद बढ़ाने...

Read Full Article
 बारिश और ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान के लिए 19.68 करोड़ रुपये

बारिश और ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान के लिए 19.68 करोड़ रुपये846

👤08-03-2020-
शुक्रवार व शनिवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि से उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में करीब साढ़े तीन लाख किसानों की कुल 1,77,184.59 हेक्टेयर फसलों का नुकसान हुआ है। राहत आयुक्त कार्यालय ने इन जिलों में फसलों की नुकसान की भरपाई का निर्देश देने के साथ 15 जिलों को 19.68 करोड़ रुपये दिए हैं।राहत आयुक्त संजय गोयल के मुताबिक कुछ जिलों में फसलों की नुकसान की भरपाई के लिए अग्रिम पैसे हैं। शेष 15 जिलों में जालौन को 106.40 लाख, सीतापुर 37.20 लाख, सोनभद्र 36 लाख, आगरा 1377.54 लाख, फतेहपुर 5.87 लाख रुपये दिए गए हैं। झांसी 4.5 लाख, फर्रुखाबाद 1.38 लाख, कानपुर देहात 174.89 लाख, औरैया 104.42 लाख दिए गए हैं। फिरोजाबाद, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, झांसी व उन्नाव को 20-20 लाख रुपये दिए गए हैं।राज्य में बारिश व ओलावृष्टि से 17 जिलों में 3,45,786 किसानों की कुल 1,77,184.59 हेक्टेयर फसलें प्रभावित हुई हैं। पांच जिलों फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, औरैया, आगरा व फतेहपुर में 12381.77 हेक्टेयर क्षेत्र में 33 प्रतिशत से अधिक फसलों का नुकसान हुआ है।फसल नुकसान के आधार पर 41,357 किसानों को 1668.60 लाख रुपये की कृषि निवेश अनुदान राशि देय है। पीड़ित किसानों को कृषि निवेश अनुदान राशि बांटने की कार्यवाही की जा रही है। प्रदेश के 58 जिलों से मिली सूचना के अनुसार वहां किसी तरह की कोई फसल का नुकसान नहीं हुआ है। वर्ष 2019-20 में जिलों को ओलावृष्टि के लिए 24.49 करोड़ रुपये अग्रिम धनराशि के रूप में दी जा चुकी जा चुकी है।
🕔tanveer ahmad

08-03-2020-
शुक्रवार व शनिवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि से उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में करीब साढ़े तीन लाख किसानों की कुल 1,77,184.59 हेक्टेयर फसलों का नुकसान हुआ है। राहत आयुक्त कार्यालय...

Read Full Article
दीपक त्रिवेदी बने यूपी आईएएस एसोसिएशन के नए अध्यक्ष

दीपक त्रिवेदी बने यूपी आईएएस एसोसिएशन के नए अध्यक्ष215

👤08-03-2020-यूपी राजस्व परिषद के चेयरमैन दीपक त्रिवेदी यूपी आईएएस एसोसिएशन के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं। यह फैसला एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक में किया गया। एसोसिएशन का अध्यक्ष पद संजीव सरन के रिटायर होने के बाद से खाली था। परंपरा के अनुसार यूपी में तैनात आईएएस काडर का वरिष्ठतम अधिकारी एसोसिएशन का अध्यक्ष होता है। इस समय यूपी में तैनात वरिष्ठतम अधिकारी आरके तिवारी हैं, लेकिन वह मुख्य सचिव पद पर तैनात होने के कारण एसोसिएशन के अध्यक्ष नहीं हो सकते। इसलिए उनके बाद वरिष्ठतम तिवारी के बैच के ही दीपक त्रिवेदी को अध्यक्ष बनाया गया है। एसोसिएशन के सचिव रंजन कुमार ने दीपक त्रिवेदी को अध्यक्ष बनाए जाने की पुष्टि की है।एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस और मार्च महीने के कारण फिलहाल आईएएस वीक का आयोजन करने का कोई फैसला नहीं किया गया है। वहीं सूत्रों का कहना है कि आईएएस काडर के कुछ अधिकारी कमिश्नर सिस्टम लागू किए जाने को लेकर आईएएस वीक बुलाने पर जोर दे रहे हैं। देखना यह होगा कि आईएएस वीक होता या नहीं।
🕔tanveer ahmad

08-03-2020-यूपी राजस्व परिषद के चेयरमैन दीपक त्रिवेदी यूपी आईएएस एसोसिएशन के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं। यह फैसला एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक में किया गया। एसोसिएशन का अध्यक्ष पद...

Read Full Article
मामूली विवाद के बाद पति ने दांस से पत्नी की काटी नाक, केस दर्ज

मामूली विवाद के बाद पति ने दांस से पत्नी की काटी नाक, केस दर्ज136

👤07-03-2020-
उत्तर प्रदेश के औरेया में राशन लेने जाते समय हुए विवाद के दौरान पति ने दांत से पत्नी की नाक काट ली। घायलावस्था में महिला थाने पहुंची और घटना की जानकारी दी। पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज पति को हिरासत में ले लिया है।अछल्दा थाना के ग्राम लालपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार के अपनी पत्नी रजनी देवी से संबंध ठीक नही हैं। साल भर पहले रजनी उसे छोड़कर चली गई थी। हालांकि कुछ दिन पहले वह फिर से अछल्दा में आकर रहने लगी। इसकी जानकारी धर्मेंद्र को हुई। रजनी शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे गांव के डीलर से राशन लेने जा रही थी। तभी धर्मेंद्र ने उसे पकड़ लिया और रास्ते में ही दोनों का विवाद होने लगा। धर्मेंद्र ने दांतों से उसकी नाक काट ली। इससे रजनी घायल हो गई। घटना के बाद धर्मेंद्र मौके से भाग निकला। घटना के बाद रजनी अछल्दा थाने पहुंची। यहां एसओ राजेश कुमार ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। रजनी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज धर्मेंद्र को हिरासत में ले लिया है।
🕔tanveer ahmad

07-03-2020-
उत्तर प्रदेश के औरेया में राशन लेने जाते समय हुए विवाद के दौरान पति ने दांत से पत्नी की नाक काट ली। घायलावस्था में महिला थाने पहुंची और घटना की जानकारी दी। पुलिस ने उसे...

Read Full Article
कोरोना वायरस : संदिग्ध मरीजों की जांच बीएचयू में भी शुरू, गोरखपुर से प्रयागराज तक के सैंपल अब यहीं आएंगे

कोरोना वायरस : संदिग्ध मरीजों की जांच बीएचयू में भी शुरू, गोरखपुर से प्रयागराज तक के सैंपल अब यहीं आएंगे157

👤07-03-2020-
कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की जांच बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान में भी की जायेगी। यहां पूर्वांचल के 14 जिलों में मिलने वाले सैम्पल भेजे जायेंगे। संस्थान के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में इसके लिए तैयारी की गयी है। जांच के लिए एनआईवी पुणे से भी जरूरी मंजूरी ले ली गयी है।माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. गोपालनाथ ने बताया कि वायरल रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक प्रयोगशाला (वीआरडीएल) में यह जांच होगी। लेबोरेटरी को कोरोन वायरस के संदिग्ध मामलों के नमूने के परीक्षण के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे (एनआईवी) से अनुमति मिल गई है। सर सुन्दरलाल अस्पताल में भी शुक्रवार को कोरोना वायरस का सेम्पल एकत्र करने के लिए काउंटर खोल दिया गया। एनआईवी पुणे ने गुणवत्ता नियंत्रण परीक्षण और प्रयोगशाला के मानक की जांच कर ली है। कोरोना वायरस का एक संदिग्ध नमूना जांच के लिए यहां भेजा गया था। परीक्षण के बाद इसकी रिपोर्ट एनआईवी को भेज दी गयी। प्रो. गोपाल नाथ ने बताया कि एनआईवी, पुणे से मंजूरी मिलने के बाद अब प्रयोगशाला जांच के लिए पूरी तरह से तैयार है।कोरोना वायरस का कोई संदिग्ध मामला बस्ती, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, सोनभद्र, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही, प्रयागराज में सामने आता है तो उसकी जांच बीएचयू में ही होगी। स्वास्थ्य विभाग नमूने एकत्र कर वीआरडीएल को भेज सकता है। 
🕔 एजेंसी

07-03-2020-
कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की जांच बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान में भी की जायेगी। यहां पूर्वांचल के 14 जिलों में मिलने वाले सैम्पल भेजे जायेंगे। संस्थान के...

Read Full Article
रातभर विश्वनाथ मंदिर में रोकी चल प्रतिमा, प्रमुख सचिव के निर्देश पर खत्म हुई जिच

रातभर विश्वनाथ मंदिर में रोकी चल प्रतिमा, प्रमुख सचिव के निर्देश पर खत्म हुई जिच89

👤07-03-2020-
रंगभरी एकादशी पर विश्वनाथ मंदिर पहुंची शिव-पार्वती की चल प्रतिमा और रजत सिंहासन परंपरा से इतर वहीं रोक ली गई। इसे वापस टेढ़ीनीम स्थित पूर्व महंत आवास लाने के लिए परिवार के सदस्यों को सारी रात मंदिर परिसर में धरना देना पड़ा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी ज्ञानवापी ने परिक्षेत्र में रात में धारा 144 लागू कर दी। रेड जोन से ग्रीन जोन की सीमा तक तैनात सुरक्षाकर्मियों के वायरलेस सेट पर आधी रात में धारा 144 लागू होने का संदेश गूंजने लगा था। फिर भी पूर्व महंत परिवार के सदस्य मौके पर डटे रहे। सुबह प्रमुख सचिव के निर्देश पर जिलाधिकारी का हस्तक्षेत्र हुआ और प्रतिमा महंत परिवार को दी गई। अब तक रंगभरी एकादशी पर शयन आरती के बाद ही बाबा और मां की चल प्रतिमाएं और रजत सिंहासन महंत आवास ले आया जाता था।मामला यह था कि रंगभरी एकादशी पर गुरुवार की शाम परंपरागत तौर पर राजशाही अंदाज में बाबा की पालकी यात्रा विश्वनाथ मंदिर गई। पालकी यात्रा से पूर्व बाबा का रजत सिंहासन मंदिर भेजा गया। इसे सप्तऋषि आरती के अर्चकों ने बाबा के हौदे के ऊपर व्यवस्थित किया। उसके कुछ देर बाद शिव-पार्वती की चल प्रतिमा मंदिर ले जाई गई। शयन आरती के बाद पूर्व महंत परिवार के सदस्य परंपरानुसार चल प्रतिमाएं और रजत सिंहासन लेने रात्रि 11:35 बजे मंदिर पहुंचे। उस वक्त सेवादार तपन और पुजारी रामरुचि ने परिवार को चल प्रतिमाएं और रजत सिंहासन ले जाने से यह कहते हुए रोक दिया कि बड़े साहब (सीईओ विश्वनाथ मंदिर) का आदेश है।इस पर उन दोनों और पूर्व महंत परिवार के सदस्यों हिमांशु शंकर त्रिपाठी, उदय शंकर त्रिपाठी और मनीष त्रिपाठी के बीच नोकझोंक होने लगी। महंत परिवार के सदस्यों ने इसकी सूचना परिवार के अन्य सदस्यों को दी। चंद मिनट में कई अन्य सदस्य मंदिर पहुंच गए। मां और बाबा की चल प्रतिमाएं गर्भगृह से निकाल कर बैकुंठ मंडप में रख दी गईं लेकिन रजत सिंहासन नहीं निकाला जा सका। इस बीच पुजारी रामरुचि ने पहले गर्भगृ़ह का दरवाजा बंद कर किया, फिर मंदिर के अंदर आने वाला चैनल गेट भी बंद कर दिया। मंदिर के अंदर मौजूद परिवार के कुछ सदस्यों ने प्रस्ताव दिया कि मंगला आरती के समय बाबा के हौदे से रजत सिंहासन न हटाया जाय। इसकी जानकारी जब फोन पर परिवार के वरिष्ठ सदस्यों को दी गई तो उन्होंने ऐसा कोई भी कदम उठाने से स्पष्ट मना किया। ऐसे में जब ढाई बजे मंगला आरती के लिए गर्भगृह खोला गया तो परिवार के सदस्यों ने ही रजत सिंहासन गर्भगृह से निकाल कर ताड़केश्वर के बारामदे में रख दिया।सुबह होते ही पूर्व महंत परिवार के सदस्यों की संख्या बढ़ने लगी। ईमेल से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कार्यालय में इस घटनाक्रम की सूचना दी गई। महंत परिवार के सदस्यों ने प्रमुख सचिव धर्मार्थ अवनीश अवस्थी को पूरे प्रकरण से अवगत कराया। इसके कुछ देर बाद पूर्वाह्न करीब साढ़े दस बजे पूर्व महंत परिवार को जिलाधिकारी के हवाले से सूचित किया गया कि चल प्रतिमा और सिंहासन उन्हें भोग आरती के बाद सौंप दिया जाएगा। इसके बाद प्रतिमा सौंप दी गई।जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि महंत परिवार की ओर से सूचना मिलने के बाद मंदिर प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से बातचीत की लेकिन उन्होंने प्रतिमा नहीं रोकने की बात कही। मंदिर के किसी सेवादार ने बिना निर्देश के रोक दिया था। इस पर मंदिर प्रशासन से बात की गई है। प्रतिमा महंत परिवार को लौटा दी गई है। वहीं मंदिर के सीईओ विशाल सिंह का कहना है कि पूर्व में मंदिर में रखी गई पारंपरिक प्रतिमा महंत परिवार के लोकपति तिवारी ले गए थे। वहां सेवादारों को निर्देश दिया गया था कि पारंपरिक प्रतिमा मंदिर में आने पर उसे रख लिया जाएगा। लेकिन सेवादारों ने पूर्व महंत कुलपति तिवारी की दूसरी प्रतिमा को रखवा लिया। जानकारी पर उनसे बात कर प्रतिमा लौटा दी गई।
🕔 एजेंसी

07-03-2020-
रंगभरी एकादशी पर विश्वनाथ मंदिर पहुंची शिव-पार्वती की चल प्रतिमा और रजत सिंहासन परंपरा से इतर वहीं रोक ली गई। इसे वापस टेढ़ीनीम स्थित पूर्व महंत आवास लाने के लिए परिवार...

Read Full Article
रातभर विश्वनाथ मंदिर में रोकी चल प्रतिमा, प्रमुख सचिव के निर्देश पर खत्म हुई जिच

रातभर विश्वनाथ मंदिर में रोकी चल प्रतिमा, प्रमुख सचिव के निर्देश पर खत्म हुई जिच984

👤07-03-2020-
रंगभरी एकादशी पर विश्वनाथ मंदिर पहुंची शिव-पार्वती की चल प्रतिमा और रजत सिंहासन परंपरा से इतर वहीं रोक ली गई। इसे वापस टेढ़ीनीम स्थित पूर्व महंत आवास लाने के लिए परिवार के सदस्यों को सारी रात मंदिर परिसर में धरना देना पड़ा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी ज्ञानवापी ने परिक्षेत्र में रात में धारा 144 लागू कर दी। रेड जोन से ग्रीन जोन की सीमा तक तैनात सुरक्षाकर्मियों के वायरलेस सेट पर आधी रात में धारा 144 लागू होने का संदेश गूंजने लगा था। फिर भी पूर्व महंत परिवार के सदस्य मौके पर डटे रहे। सुबह प्रमुख सचिव के निर्देश पर जिलाधिकारी का हस्तक्षेत्र हुआ और प्रतिमा महंत परिवार को दी गई। अब तक रंगभरी एकादशी पर शयन आरती के बाद ही बाबा और मां की चल प्रतिमाएं और रजत सिंहासन महंत आवास ले आया जाता था।मामला यह था कि रंगभरी एकादशी पर गुरुवार की शाम परंपरागत तौर पर राजशाही अंदाज में बाबा की पालकी यात्रा विश्वनाथ मंदिर गई। पालकी यात्रा से पूर्व बाबा का रजत सिंहासन मंदिर भेजा गया। इसे सप्तऋषि आरती के अर्चकों ने बाबा के हौदे के ऊपर व्यवस्थित किया। उसके कुछ देर बाद शिव-पार्वती की चल प्रतिमा मंदिर ले जाई गई। शयन आरती के बाद पूर्व महंत परिवार के सदस्य परंपरानुसार चल प्रतिमाएं और रजत सिंहासन लेने रात्रि 11:35 बजे मंदिर पहुंचे। उस वक्त सेवादार तपन और पुजारी रामरुचि ने परिवार को चल प्रतिमाएं और रजत सिंहासन ले जाने से यह कहते हुए रोक दिया कि बड़े साहब (सीईओ विश्वनाथ मंदिर) का आदेश है।इस पर उन दोनों और पूर्व महंत परिवार के सदस्यों हिमांशु शंकर त्रिपाठी, उदय शंकर त्रिपाठी और मनीष त्रिपाठी के बीच नोकझोंक होने लगी। महंत परिवार के सदस्यों ने इसकी सूचना परिवार के अन्य सदस्यों को दी। चंद मिनट में कई अन्य सदस्य मंदिर पहुंच गए। मां और बाबा की चल प्रतिमाएं गर्भगृह से निकाल कर बैकुंठ मंडप में रख दी गईं लेकिन रजत सिंहासन नहीं निकाला जा सका। इस बीच पुजारी रामरुचि ने पहले गर्भगृ़ह का दरवाजा बंद कर किया, फिर मंदिर के अंदर आने वाला चैनल गेट भी बंद कर दिया। मंदिर के अंदर मौजूद परिवार के कुछ सदस्यों ने प्रस्ताव दिया कि मंगला आरती के समय बाबा के हौदे से रजत सिंहासन न हटाया जाय। इसकी जानकारी जब फोन पर परिवार के वरिष्ठ सदस्यों को दी गई तो उन्होंने ऐसा कोई भी कदम उठाने से स्पष्ट मना किया। ऐसे में जब ढाई बजे मंगला आरती के लिए गर्भगृह खोला गया तो परिवार के सदस्यों ने ही रजत सिंहासन गर्भगृह से निकाल कर ताड़केश्वर के बारामदे में रख दिया।सुबह होते ही पूर्व महंत परिवार के सदस्यों की संख्या बढ़ने लगी। ईमेल से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कार्यालय में इस घटनाक्रम की सूचना दी गई। महंत परिवार के सदस्यों ने प्रमुख सचिव धर्मार्थ अवनीश अवस्थी को पूरे प्रकरण से अवगत कराया। इसके कुछ देर बाद पूर्वाह्न करीब साढ़े दस बजे पूर्व महंत परिवार को जिलाधिकारी के हवाले से सूचित किया गया कि चल प्रतिमा और सिंहासन उन्हें भोग आरती के बाद सौंप दिया जाएगा। इसके बाद प्रतिमा सौंप दी गई।जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि महंत परिवार की ओर से सूचना मिलने के बाद मंदिर प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से बातचीत की लेकिन उन्होंने प्रतिमा नहीं रोकने की बात कही। मंदिर के किसी सेवादार ने बिना निर्देश के रोक दिया था। इस पर मंदिर प्रशासन से बात की गई है। प्रतिमा महंत परिवार को लौटा दी गई है। वहीं मंदिर के सीईओ विशाल सिंह का कहना है कि पूर्व में मंदिर में रखी गई पारंपरिक प्रतिमा महंत परिवार के लोकपति तिवारी ले गए थे। वहां सेवादारों को निर्देश दिया गया था कि पारंपरिक प्रतिमा मंदिर में आने पर उसे रख लिया जाएगा। लेकिन सेवादारों ने पूर्व महंत कुलपति तिवारी की दूसरी प्रतिमा को रखवा लिया। जानकारी पर उनसे बात कर प्रतिमा लौटा दी गई।
🕔 एजेंसी

07-03-2020-
रंगभरी एकादशी पर विश्वनाथ मंदिर पहुंची शिव-पार्वती की चल प्रतिमा और रजत सिंहासन परंपरा से इतर वहीं रोक ली गई। इसे वापस टेढ़ीनीम स्थित पूर्व महंत आवास लाने के लिए परिवार...

Read Full Article
यस बैंक पर रोकः वाराणसी की शाखा पर कतार, 6500 खाते, 4000 ने निकाले रुपये

यस बैंक पर रोकः वाराणसी की शाखा पर कतार, 6500 खाते, 4000 ने निकाले रुपये532

👤07-03-2020-
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से यस बैंक पर पाबंदी लगाए जाने के बाद वाराणसी में सिगरा स्थित गुलाब बाग के बैंक शाखा के खाताधारक अपनी जमा धनराशि को लेकर सशंकित हैं। इसकी सूचना शुक्रवार को जैसे ही मिली, उपभोक्ताओं में हड़कंप में मच गया। लोग पासबुक व आईडी लेकर सुबह ही बैंक पहुंच गए। फिर वहां पता चला कि महज 50 हजार रुपये ही एक माह में निकाल सकते हैं। सुबह-सुबह जैसे ही बैंककर्मी और अधिकारी पहुंचे, खाताधारक उनसे निकासी के बाबत पूछताछ करने लगे। थोड़ी ही देर में शाखा के बाहर आरबीआई का निर्देश चस्पा कर दिया गया। इसके मुताबिक महज 50 हजार रुपये की निकासी की जानकारी मिलने पर उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। फिर इतनी ही रकम निकासी के लिए लोग कतार में लग गए। बैंक के दो काउंटरों से चेक के जरिये लोगों को रुपये दिये जाने लगे। दूसरी ओर बैंककर्मी लोगों को समझाने में जुटे रहे।सुबह 35 मिनट बंद हुआ सर्वर तो बढ़ गई धड़कनें
सुबह 10 बजे से 35 मिनट तक सर्वर बंद रहा। इस दौरान निकासी भी बंद हो गई। उपभोक्ताओं को लगा कि 50 हजार रुपये भी उनके हाथ नहीं आएंगे। हालांकि 35 मिनट बाद जब सर्वर शुरू हुआ, तो लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान बैंक अधिकारी मुंबई स्थित मुख्य शाखा पर लगातार बात करते रहे।दोनों एटीएम से सेवाएं बंद
शहर में यस बैंक के दो एटीएम हैं। दोनों एटीएम से गुरुवार रात 12 बजे के बाद निकासी बंद हो गई। बैंक शाखा पहुंचने पर उपभोक्ता पहले यहां एटीएम बूथ पर ही पहुंच रहे थे। जब पता चल रहा था कि निकासी नहीं होगी तो फिर कतार में लग रहे थे।सबसे अधिक करेंट और सैलरी एकाउंट
यस बैंक में सबसे अधिक करेंट और सैलरी अकाउंट है। इस बैंक में लल्लापुरा, लाजपतनगर, सिगरा, मलदहिया व आसपास के इलाके के लोगों ने खाते खोले हैं। शुक्रवार को लोग रुपये निकालने पहुंचते रहे। किसी के घर में शादी है, तो किसी को कारोबार के लिए रुपये निकालने थे। कुछ के परिजन अस्पताल में हैं। रुपये न निकल पाने से लोग हताश नजर आये। 6500 खाते, आठ करोड़ का रोज टर्नओवर
यस बैंक की गुलाब बाग शाखा से 6500 खाताधारक जुड़े हैं। रोज सात से आठ करोड़ रुपये का लेन-देन होता है। इस बैंक से सबसे अधिक छोटे व्यवसायी जुड़े हैं। करीब 3800 करेंट अकाउंट हैं।यस बैंक को लेकर पहले से ही ऊहापोह की स्थिति रही है। डेढ़ साल पहले तक इस शाखा में करीब 10 हजार खाते थे। साल भर से लोग अपने रुपये निकालकर खाता बंद कराने लगे। इस दौरान तीन हजार लोगों ने खाते बंद करा दिए। शाखा की मीडिया प्रवक्ता स्वाति ने बताया कि शुक्रवार को करीब चार हजार लोगों ने नेटबैंकिंग और चेक के जरिये रुपये निकाले। 80 फीसदी उपभोक्ताओं ने शाखा में संपर्क किया। उन्हें समझाया गया है कि उनकी धनराशि सुरक्षित है। 
🕔tanveer ahmad

07-03-2020-
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से यस बैंक पर पाबंदी लगाए जाने के बाद वाराणसी में सिगरा स्थित गुलाब बाग के बैंक शाखा के खाताधारक अपनी जमा धनराशि को लेकर सशंकित हैं। इसकी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article