Back to homepage

Latest News

कोरोना वायरस : संदिग्ध मरीजों की जांच बीएचयू में भी शुरू, गोरखपुर से प्रयागराज तक के सैंपल अब यहीं आएंगे

कोरोना वायरस : संदिग्ध मरीजों की जांच बीएचयू में भी शुरू, गोरखपुर से प्रयागराज तक के सैंपल अब यहीं आएंगे893

👤07-03-2020-
कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की जांच बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान में भी की जायेगी। यहां पूर्वांचल के 14 जिलों में मिलने वाले सैम्पल भेजे जायेंगे। संस्थान के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में इसके लिए तैयारी की गयी है। जांच के लिए एनआईवी पुणे से भी जरूरी मंजूरी ले ली गयी है।माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. गोपालनाथ ने बताया कि वायरल रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक प्रयोगशाला (वीआरडीएल) में यह जांच होगी। लेबोरेटरी को कोरोन वायरस के संदिग्ध मामलों के नमूने के परीक्षण के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे (एनआईवी) से अनुमति मिल गई है। सर सुन्दरलाल अस्पताल में भी शुक्रवार को कोरोना वायरस का सेम्पल एकत्र करने के लिए काउंटर खोल दिया गया। एनआईवी पुणे ने गुणवत्ता नियंत्रण परीक्षण और प्रयोगशाला के मानक की जांच कर ली है। कोरोना वायरस का एक संदिग्ध नमूना जांच के लिए यहां भेजा गया था। परीक्षण के बाद इसकी रिपोर्ट एनआईवी को भेज दी गयी। प्रो. गोपाल नाथ ने बताया कि एनआईवी, पुणे से मंजूरी मिलने के बाद अब प्रयोगशाला जांच के लिए पूरी तरह से तैयार है।कोरोना वायरस का कोई संदिग्ध मामला बस्ती, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, सोनभद्र, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही, प्रयागराज में सामने आता है तो उसकी जांच बीएचयू में ही होगी। स्वास्थ्य विभाग नमूने एकत्र कर वीआरडीएल को भेज सकता है। 
🕔 एजेंसी

07-03-2020-
कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की जांच बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान में भी की जायेगी। यहां पूर्वांचल के 14 जिलों में मिलने वाले सैम्पल भेजे जायेंगे। संस्थान के...

Read Full Article
रातभर विश्वनाथ मंदिर में रोकी चल प्रतिमा, प्रमुख सचिव के निर्देश पर खत्म हुई जिच

रातभर विश्वनाथ मंदिर में रोकी चल प्रतिमा, प्रमुख सचिव के निर्देश पर खत्म हुई जिच444

👤07-03-2020-
रंगभरी एकादशी पर विश्वनाथ मंदिर पहुंची शिव-पार्वती की चल प्रतिमा और रजत सिंहासन परंपरा से इतर वहीं रोक ली गई। इसे वापस टेढ़ीनीम स्थित पूर्व महंत आवास लाने के लिए परिवार के सदस्यों को सारी रात मंदिर परिसर में धरना देना पड़ा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी ज्ञानवापी ने परिक्षेत्र में रात में धारा 144 लागू कर दी। रेड जोन से ग्रीन जोन की सीमा तक तैनात सुरक्षाकर्मियों के वायरलेस सेट पर आधी रात में धारा 144 लागू होने का संदेश गूंजने लगा था। फिर भी पूर्व महंत परिवार के सदस्य मौके पर डटे रहे। सुबह प्रमुख सचिव के निर्देश पर जिलाधिकारी का हस्तक्षेत्र हुआ और प्रतिमा महंत परिवार को दी गई। अब तक रंगभरी एकादशी पर शयन आरती के बाद ही बाबा और मां की चल प्रतिमाएं और रजत सिंहासन महंत आवास ले आया जाता था।मामला यह था कि रंगभरी एकादशी पर गुरुवार की शाम परंपरागत तौर पर राजशाही अंदाज में बाबा की पालकी यात्रा विश्वनाथ मंदिर गई। पालकी यात्रा से पूर्व बाबा का रजत सिंहासन मंदिर भेजा गया। इसे सप्तऋषि आरती के अर्चकों ने बाबा के हौदे के ऊपर व्यवस्थित किया। उसके कुछ देर बाद शिव-पार्वती की चल प्रतिमा मंदिर ले जाई गई। शयन आरती के बाद पूर्व महंत परिवार के सदस्य परंपरानुसार चल प्रतिमाएं और रजत सिंहासन लेने रात्रि 11:35 बजे मंदिर पहुंचे। उस वक्त सेवादार तपन और पुजारी रामरुचि ने परिवार को चल प्रतिमाएं और रजत सिंहासन ले जाने से यह कहते हुए रोक दिया कि बड़े साहब (सीईओ विश्वनाथ मंदिर) का आदेश है।इस पर उन दोनों और पूर्व महंत परिवार के सदस्यों हिमांशु शंकर त्रिपाठी, उदय शंकर त्रिपाठी और मनीष त्रिपाठी के बीच नोकझोंक होने लगी। महंत परिवार के सदस्यों ने इसकी सूचना परिवार के अन्य सदस्यों को दी। चंद मिनट में कई अन्य सदस्य मंदिर पहुंच गए। मां और बाबा की चल प्रतिमाएं गर्भगृह से निकाल कर बैकुंठ मंडप में रख दी गईं लेकिन रजत सिंहासन नहीं निकाला जा सका। इस बीच पुजारी रामरुचि ने पहले गर्भगृ़ह का दरवाजा बंद कर किया, फिर मंदिर के अंदर आने वाला चैनल गेट भी बंद कर दिया। मंदिर के अंदर मौजूद परिवार के कुछ सदस्यों ने प्रस्ताव दिया कि मंगला आरती के समय बाबा के हौदे से रजत सिंहासन न हटाया जाय। इसकी जानकारी जब फोन पर परिवार के वरिष्ठ सदस्यों को दी गई तो उन्होंने ऐसा कोई भी कदम उठाने से स्पष्ट मना किया। ऐसे में जब ढाई बजे मंगला आरती के लिए गर्भगृह खोला गया तो परिवार के सदस्यों ने ही रजत सिंहासन गर्भगृह से निकाल कर ताड़केश्वर के बारामदे में रख दिया।सुबह होते ही पूर्व महंत परिवार के सदस्यों की संख्या बढ़ने लगी। ईमेल से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कार्यालय में इस घटनाक्रम की सूचना दी गई। महंत परिवार के सदस्यों ने प्रमुख सचिव धर्मार्थ अवनीश अवस्थी को पूरे प्रकरण से अवगत कराया। इसके कुछ देर बाद पूर्वाह्न करीब साढ़े दस बजे पूर्व महंत परिवार को जिलाधिकारी के हवाले से सूचित किया गया कि चल प्रतिमा और सिंहासन उन्हें भोग आरती के बाद सौंप दिया जाएगा। इसके बाद प्रतिमा सौंप दी गई।जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि महंत परिवार की ओर से सूचना मिलने के बाद मंदिर प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से बातचीत की लेकिन उन्होंने प्रतिमा नहीं रोकने की बात कही। मंदिर के किसी सेवादार ने बिना निर्देश के रोक दिया था। इस पर मंदिर प्रशासन से बात की गई है। प्रतिमा महंत परिवार को लौटा दी गई है। वहीं मंदिर के सीईओ विशाल सिंह का कहना है कि पूर्व में मंदिर में रखी गई पारंपरिक प्रतिमा महंत परिवार के लोकपति तिवारी ले गए थे। वहां सेवादारों को निर्देश दिया गया था कि पारंपरिक प्रतिमा मंदिर में आने पर उसे रख लिया जाएगा। लेकिन सेवादारों ने पूर्व महंत कुलपति तिवारी की दूसरी प्रतिमा को रखवा लिया। जानकारी पर उनसे बात कर प्रतिमा लौटा दी गई।
🕔 एजेंसी

07-03-2020-
रंगभरी एकादशी पर विश्वनाथ मंदिर पहुंची शिव-पार्वती की चल प्रतिमा और रजत सिंहासन परंपरा से इतर वहीं रोक ली गई। इसे वापस टेढ़ीनीम स्थित पूर्व महंत आवास लाने के लिए परिवार...

Read Full Article
रातभर विश्वनाथ मंदिर में रोकी चल प्रतिमा, प्रमुख सचिव के निर्देश पर खत्म हुई जिच

रातभर विश्वनाथ मंदिर में रोकी चल प्रतिमा, प्रमुख सचिव के निर्देश पर खत्म हुई जिच437

👤07-03-2020-
रंगभरी एकादशी पर विश्वनाथ मंदिर पहुंची शिव-पार्वती की चल प्रतिमा और रजत सिंहासन परंपरा से इतर वहीं रोक ली गई। इसे वापस टेढ़ीनीम स्थित पूर्व महंत आवास लाने के लिए परिवार के सदस्यों को सारी रात मंदिर परिसर में धरना देना पड़ा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी ज्ञानवापी ने परिक्षेत्र में रात में धारा 144 लागू कर दी। रेड जोन से ग्रीन जोन की सीमा तक तैनात सुरक्षाकर्मियों के वायरलेस सेट पर आधी रात में धारा 144 लागू होने का संदेश गूंजने लगा था। फिर भी पूर्व महंत परिवार के सदस्य मौके पर डटे रहे। सुबह प्रमुख सचिव के निर्देश पर जिलाधिकारी का हस्तक्षेत्र हुआ और प्रतिमा महंत परिवार को दी गई। अब तक रंगभरी एकादशी पर शयन आरती के बाद ही बाबा और मां की चल प्रतिमाएं और रजत सिंहासन महंत आवास ले आया जाता था।मामला यह था कि रंगभरी एकादशी पर गुरुवार की शाम परंपरागत तौर पर राजशाही अंदाज में बाबा की पालकी यात्रा विश्वनाथ मंदिर गई। पालकी यात्रा से पूर्व बाबा का रजत सिंहासन मंदिर भेजा गया। इसे सप्तऋषि आरती के अर्चकों ने बाबा के हौदे के ऊपर व्यवस्थित किया। उसके कुछ देर बाद शिव-पार्वती की चल प्रतिमा मंदिर ले जाई गई। शयन आरती के बाद पूर्व महंत परिवार के सदस्य परंपरानुसार चल प्रतिमाएं और रजत सिंहासन लेने रात्रि 11:35 बजे मंदिर पहुंचे। उस वक्त सेवादार तपन और पुजारी रामरुचि ने परिवार को चल प्रतिमाएं और रजत सिंहासन ले जाने से यह कहते हुए रोक दिया कि बड़े साहब (सीईओ विश्वनाथ मंदिर) का आदेश है।इस पर उन दोनों और पूर्व महंत परिवार के सदस्यों हिमांशु शंकर त्रिपाठी, उदय शंकर त्रिपाठी और मनीष त्रिपाठी के बीच नोकझोंक होने लगी। महंत परिवार के सदस्यों ने इसकी सूचना परिवार के अन्य सदस्यों को दी। चंद मिनट में कई अन्य सदस्य मंदिर पहुंच गए। मां और बाबा की चल प्रतिमाएं गर्भगृह से निकाल कर बैकुंठ मंडप में रख दी गईं लेकिन रजत सिंहासन नहीं निकाला जा सका। इस बीच पुजारी रामरुचि ने पहले गर्भगृ़ह का दरवाजा बंद कर किया, फिर मंदिर के अंदर आने वाला चैनल गेट भी बंद कर दिया। मंदिर के अंदर मौजूद परिवार के कुछ सदस्यों ने प्रस्ताव दिया कि मंगला आरती के समय बाबा के हौदे से रजत सिंहासन न हटाया जाय। इसकी जानकारी जब फोन पर परिवार के वरिष्ठ सदस्यों को दी गई तो उन्होंने ऐसा कोई भी कदम उठाने से स्पष्ट मना किया। ऐसे में जब ढाई बजे मंगला आरती के लिए गर्भगृह खोला गया तो परिवार के सदस्यों ने ही रजत सिंहासन गर्भगृह से निकाल कर ताड़केश्वर के बारामदे में रख दिया।सुबह होते ही पूर्व महंत परिवार के सदस्यों की संख्या बढ़ने लगी। ईमेल से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कार्यालय में इस घटनाक्रम की सूचना दी गई। महंत परिवार के सदस्यों ने प्रमुख सचिव धर्मार्थ अवनीश अवस्थी को पूरे प्रकरण से अवगत कराया। इसके कुछ देर बाद पूर्वाह्न करीब साढ़े दस बजे पूर्व महंत परिवार को जिलाधिकारी के हवाले से सूचित किया गया कि चल प्रतिमा और सिंहासन उन्हें भोग आरती के बाद सौंप दिया जाएगा। इसके बाद प्रतिमा सौंप दी गई।जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि महंत परिवार की ओर से सूचना मिलने के बाद मंदिर प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से बातचीत की लेकिन उन्होंने प्रतिमा नहीं रोकने की बात कही। मंदिर के किसी सेवादार ने बिना निर्देश के रोक दिया था। इस पर मंदिर प्रशासन से बात की गई है। प्रतिमा महंत परिवार को लौटा दी गई है। वहीं मंदिर के सीईओ विशाल सिंह का कहना है कि पूर्व में मंदिर में रखी गई पारंपरिक प्रतिमा महंत परिवार के लोकपति तिवारी ले गए थे। वहां सेवादारों को निर्देश दिया गया था कि पारंपरिक प्रतिमा मंदिर में आने पर उसे रख लिया जाएगा। लेकिन सेवादारों ने पूर्व महंत कुलपति तिवारी की दूसरी प्रतिमा को रखवा लिया। जानकारी पर उनसे बात कर प्रतिमा लौटा दी गई।
🕔 एजेंसी

07-03-2020-
रंगभरी एकादशी पर विश्वनाथ मंदिर पहुंची शिव-पार्वती की चल प्रतिमा और रजत सिंहासन परंपरा से इतर वहीं रोक ली गई। इसे वापस टेढ़ीनीम स्थित पूर्व महंत आवास लाने के लिए परिवार...

Read Full Article
यस बैंक पर रोकः वाराणसी की शाखा पर कतार, 6500 खाते, 4000 ने निकाले रुपये

यस बैंक पर रोकः वाराणसी की शाखा पर कतार, 6500 खाते, 4000 ने निकाले रुपये119

👤07-03-2020-
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से यस बैंक पर पाबंदी लगाए जाने के बाद वाराणसी में सिगरा स्थित गुलाब बाग के बैंक शाखा के खाताधारक अपनी जमा धनराशि को लेकर सशंकित हैं। इसकी सूचना शुक्रवार को जैसे ही मिली, उपभोक्ताओं में हड़कंप में मच गया। लोग पासबुक व आईडी लेकर सुबह ही बैंक पहुंच गए। फिर वहां पता चला कि महज 50 हजार रुपये ही एक माह में निकाल सकते हैं। सुबह-सुबह जैसे ही बैंककर्मी और अधिकारी पहुंचे, खाताधारक उनसे निकासी के बाबत पूछताछ करने लगे। थोड़ी ही देर में शाखा के बाहर आरबीआई का निर्देश चस्पा कर दिया गया। इसके मुताबिक महज 50 हजार रुपये की निकासी की जानकारी मिलने पर उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। फिर इतनी ही रकम निकासी के लिए लोग कतार में लग गए। बैंक के दो काउंटरों से चेक के जरिये लोगों को रुपये दिये जाने लगे। दूसरी ओर बैंककर्मी लोगों को समझाने में जुटे रहे।सुबह 35 मिनट बंद हुआ सर्वर तो बढ़ गई धड़कनें
सुबह 10 बजे से 35 मिनट तक सर्वर बंद रहा। इस दौरान निकासी भी बंद हो गई। उपभोक्ताओं को लगा कि 50 हजार रुपये भी उनके हाथ नहीं आएंगे। हालांकि 35 मिनट बाद जब सर्वर शुरू हुआ, तो लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान बैंक अधिकारी मुंबई स्थित मुख्य शाखा पर लगातार बात करते रहे।दोनों एटीएम से सेवाएं बंद
शहर में यस बैंक के दो एटीएम हैं। दोनों एटीएम से गुरुवार रात 12 बजे के बाद निकासी बंद हो गई। बैंक शाखा पहुंचने पर उपभोक्ता पहले यहां एटीएम बूथ पर ही पहुंच रहे थे। जब पता चल रहा था कि निकासी नहीं होगी तो फिर कतार में लग रहे थे।सबसे अधिक करेंट और सैलरी एकाउंट
यस बैंक में सबसे अधिक करेंट और सैलरी अकाउंट है। इस बैंक में लल्लापुरा, लाजपतनगर, सिगरा, मलदहिया व आसपास के इलाके के लोगों ने खाते खोले हैं। शुक्रवार को लोग रुपये निकालने पहुंचते रहे। किसी के घर में शादी है, तो किसी को कारोबार के लिए रुपये निकालने थे। कुछ के परिजन अस्पताल में हैं। रुपये न निकल पाने से लोग हताश नजर आये। 6500 खाते, आठ करोड़ का रोज टर्नओवर
यस बैंक की गुलाब बाग शाखा से 6500 खाताधारक जुड़े हैं। रोज सात से आठ करोड़ रुपये का लेन-देन होता है। इस बैंक से सबसे अधिक छोटे व्यवसायी जुड़े हैं। करीब 3800 करेंट अकाउंट हैं।यस बैंक को लेकर पहले से ही ऊहापोह की स्थिति रही है। डेढ़ साल पहले तक इस शाखा में करीब 10 हजार खाते थे। साल भर से लोग अपने रुपये निकालकर खाता बंद कराने लगे। इस दौरान तीन हजार लोगों ने खाते बंद करा दिए। शाखा की मीडिया प्रवक्ता स्वाति ने बताया कि शुक्रवार को करीब चार हजार लोगों ने नेटबैंकिंग और चेक के जरिये रुपये निकाले। 80 फीसदी उपभोक्ताओं ने शाखा में संपर्क किया। उन्हें समझाया गया है कि उनकी धनराशि सुरक्षित है। 
🕔tanveer ahmad

07-03-2020-
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से यस बैंक पर पाबंदी लगाए जाने के बाद वाराणसी में सिगरा स्थित गुलाब बाग के बैंक शाखा के खाताधारक अपनी जमा धनराशि को लेकर सशंकित हैं। इसकी...

Read Full Article
मंत्रियों को लेकर लखनऊ से दिल्ली के लिए उड़ा विमान पहुंचा जयपुर

मंत्रियों को लेकर लखनऊ से दिल्ली के लिए उड़ा विमान पहुंचा जयपुर917

👤07-03-2020-
लखनऊ से दिल्ली के लिए उड़ा विस्तारा का विमान वहां मौसम खराब होने के कारण नहीं उतर सका। इस विमान में अन्य यात्रियों के अलावा यूपी कैबिनेट के दो मंत्री, सहकारी समिति चेयरमैन, सांसद और एमएलसी भी सवार थे। दिल्ली से विमान को जयपुर एयरपोर्ट भेज दिया गया। विमान जयपुर उतरा तो मंत्री ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की। इन सभी नेताओं को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के यहां शादी समारोह में शामिल होना था।विस्तारा की उड़ान संख्या यूके 879 यहां तय समय से 20 मिनट लेट रवाना हुई। इसको दिन में 3:25 बजे उड़ान भरनी थी लेकिन दिल्ली में मौसम ठीक न होने की वजह से रुकना पड़ा। 3:45 बजे विमान ने उड़ान भरी। इसके बाद जब दिल्ली पहुंचा तो वहां से जयपुर भेज दिया गया। करीब सात बजे विमान जयपुर उतरा। इसके बाद एक घंटे तक सभी यात्री विमान में रहे। दिल्ली का मौसम सुधरने के बाद दोबारा विमान जयपुर से रवाना हुआ और रात के 9:00 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा।इस विमान में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन गोपालजी के साथ कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, पैक्सफेड के चेयरमैन वीरेन्द्र तिवारी, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद डॉ. अनिल जैन, भाजपा के प्रदेश महासचिव एमएलसी विजय पाठक समेत अन्य कुछ नेता भी थे। एयर ट्रैफिक कंट्रोल के अनुसार दिल्ली में सुबह से ही मौसम खराब था। कभी दृश्यता की कमी तो कभी रनवे के पास उल्टी दिशा से तेज हवाएं चलने के कारण विमानों को नजदीक के दूसरे एयरपोर्टों पर भेजा गया।इतनी देर में तो सड़क मार्ग से पहुंच जाते
सोशल मीडिया पर विमान डायवर्ट होने के बाद लोगों ने कमेंट में चुटकी भी ली। एक ने कमेंट किया कि भाजपा मंत्री और नेता दिल्ली जाने के लिए बोर्डिंग के लिए 45 मिनट पहले ही एयरपोर्ट पहुंच गए। इसके बाद पहले उड़ान लेट हुई, फिर डायवर्ट हो गई। जितना समय नेताओं को विमान से पहुंचने में लगा उतनी देर में तो सड़क के रास्ते भी पहुंच सकते थे।

🕔tanveer ahmad

07-03-2020-
लखनऊ से दिल्ली के लिए उड़ा विस्तारा का विमान वहां मौसम खराब होने के कारण नहीं उतर सका। इस विमान में अन्य यात्रियों के अलावा यूपी कैबिनेट के दो मंत्री, सहकारी समिति चेयरमैन,...

Read Full Article
होली से पहले रेल यात्रियों को झटका, नौचंदी एक्सप्रेस समेत 34 ट्रेनें आज से 46 दिनों के लिए रद्द

होली से पहले रेल यात्रियों को झटका, नौचंदी एक्सप्रेस समेत 34 ट्रेनें आज से 46 दिनों के लिए रद्द188

👤07-03-2020-
होली से ठीक तीन दिन पहले रेल यात्रियों को जोर का झटका लगा है। रेलवे ने नौचंदी समेत 34 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें नौचंदी के अलावा हरिहर, दिल्ली-सियालदाह समेत दस मेल ट्रेनें है। मुरादाबाद रूट की प्रमुख सहारनपुर-लखनऊ समेत 24 पैसेंजर ट्रेनें को भी रद्द किया गया है। लखनऊ में प्लेटफार्म नंबर पांच पर वाशेबल एप्रिन का काम होगा।जिसके कारण सहारनपुर के अलावा लखनऊ के आसपास दोनों ओर यानी प्रतापगढ़, फैजाबाद, बालामऊ,वाराणसी समेत 24 ट्रेनों का संचालन रद्द रहेगा। ट्रेनों का 7 मार्च से 21 अप्रैल तक ट्रेनें नहीं चलेगी। हालांकि इन ट्रेनों के रद्द होने से होली पर छुट्टी पर जाने वाले यात्रियों को अब परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ऐन मौके पर मेल व एक्सप्रेस के रद्द से यात्रियों के होली पर अपने घर जाने की तैयारी ध्वस्त हो गई है। सबसे बड़ा झटका मेरठ से प्रयाग के बीच चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन के रद्द होने से लगा है। रद्द ट्रेनों में रोजाना और हफ्ते में दो दिन चलने वाली ट्रेनें है। होली तक यह ट्रेन पूरी तरह से पैक थी। पर इनमें जनता और बरेली-वाराणसी ट्रेनें पहले से ही कोहरे के कारण रद्द चली आ रही है।रद्द ट्रेनों पर एक नजर-हरिहर एक्सप्रेस -145231-24  नौचंदी एक्सप्रेस -14511-12दिल्ली-सियालदाह - 13119-20रद्दबरेली-वाराणसी - 14235-36 (पहले सेजनता एक्सप्रेस - 14265-66 (कोहरे के कारण पहले से रद्द)रद्द पैसेंजर ट्रेनें
सहारनपुर-लखनऊ, बरेली-प्रयाग, शाहजहांपुर-लखनऊ मेमू, लखनऊ-बालामऊ समेत लखनऊ में झांसी, प्रतापगढ़, फैजाबाद, वाराणसी से आने- जाने वाली कुल 24 पैसेंजर ट्रेनें है।अब स्पेशल ट्रेनों में मचेगी मारामारी
10 मार्च को रंग का त्योहार है। इस बार छुटटियां भी होने से लोगों ने पहले से ही रेल से सफर करने की तैयारी कर ली थी। सभी ट्रेनें में यात्रियों के आरक्षण थे। पर होली से ठीक तीन दिन पहले रेल मुख्यालय को लखनऊ में वाशेबल एप्रिन के काम के लिए डेढ़ महीन का ब्लाक मंजूर कर दिया। ट्रेन रद्द से अब यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हालांकि अब स्पेशल ट्रेनों पर यात्रियों की निगाह टिक गई है। रेल मुख्यालय ने करीब 18 जोड़ी ट्रेनों को चला रहा है। ट्रेन रद्द से परेशान यात्री अब स्पेशल ट्रेनों का रुख करेंगे।
🕔 एजेंसी

07-03-2020-
होली से ठीक तीन दिन पहले रेल यात्रियों को जोर का झटका लगा है। रेलवे ने नौचंदी समेत 34 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें नौचंदी के अलावा हरिहर, दिल्ली-सियालदाह समेत दस मेल...

Read Full Article
सचिवालय संघ ने बायोमैट्रिक उपस्थिति पर रोक लगाने की मांग की

सचिवालय संघ ने बायोमैट्रिक उपस्थिति पर रोक लगाने की मांग की32

👤07-03-2020-
लखनऊ ,कोरना  वायरस  के चलते उ.प्र. सचिवालय कम्प्यूटर सहायक एवं सहायक समीक्षा  संघ ने अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन को पत्र  लिखकर मांग की  उक्त संक्रमण को फैलने  से रोकने के द्रष्टिकोण से उत्तर प्रदेश सचिवालय  में जहाँ  बड़ी संख्या  कार्मिक प्रतिदिन ऑफिस  आते है , इस  प्रकार  संक्रमण  से बचने की नैतिक जिम्मेदारी  समझते  हुए संघ एक मांग करता है की सचिवालय में बायोमैट्रिक उपस्थिति  प्रणाली पर एक अनुभाग  के सभी लोग ओसतन -8  से 10  कार्मिक प्रतिदिन अंगूठा   लगाकर अपनी  उपस्थिति  दर्ज करते है , जिससे  उक्त  वाइरस  का संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती  है | \r\nइसलिए उ.प्र. सचिवालय कम्प्यूटर सहायक एवं सहायक समीक्षा  संघ  यह   मांग  करता है की बायोमैट्रिक उपस्थिति  प्रणाली  कुछ समय के  लिए  रोक  दी जाये  साथ ही पर्याप्त मात्रा  सैनिटीज़र  की वयवस्था  की जाये |  उपरोक्त जानकारी  संघ के   महामंत्री  संजेश  कुमार ने दी |
🕔tanveer ahmad

07-03-2020-
लखनऊ ,कोरना  वायरस  के चलते उ.प्र. सचिवालय कम्प्यूटर सहायक एवं सहायक समीक्षा  संघ ने अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन को पत्र  लिखकर मांग की  उक्त संक्रमण को फैलने ...

Read Full Article
सचिवालय संघ ने बायोमैट्रिक उपस्थिति पर रोक लगाने की मांग की

सचिवालय संघ ने बायोमैट्रिक उपस्थिति पर रोक लगाने की मांग की327

👤07-03-2020-
लखनऊ ,कोरना  वायरस  के चलते उ.प्र. सचिवालय कम्प्यूटर सहायक एवं सहायक समीक्षा  संघ ने अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन को पत्र  लिखकर मांग की  उक्त संक्रमण को फैलने  से रोकने के द्रष्टिकोण से उत्तर प्रदेश सचिवालय  में जहाँ  बड़ी संख्या  कार्मिक प्रतिदिन ऑफिस  आते है , इस  प्रकार  संक्रमण  से बचने की नैतिक जिम्मेदारी  समझते  हुए संघ एक मांग करता है की सचिवालय में बायोमैट्रिक उपस्थिति  प्रणाली पर एक अनुभाग  के सभी लोग ओसतन -8  से 10  कार्मिक प्रतिदिन अंगूठा   लगाकर अपनी  उपस्थिति  दर्ज करते है , जिससे  उक्त  वाइरस  का संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती  है | \r\nइसलिए उ.प्र. सचिवालय कम्प्यूटर सहायक एवं सहायक समीक्षा  संघ  यह   मांग  करता है की बायोमैट्रिक उपस्थिति  प्रणाली  कुछ समय के  लिए  रोक  दी जाये  साथ ही पर्याप्त मात्रा  सैनिटीज़र  की वयवस्था  की जाये |  उपरोक्त जानकारी  संघ के   महामंत्री  संजेश  कुमार ने दी |
🕔tanveer ahmad

07-03-2020-
लखनऊ ,कोरना  वायरस  के चलते उ.प्र. सचिवालय कम्प्यूटर सहायक एवं सहायक समीक्षा  संघ ने अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन को पत्र  लिखकर मांग की  उक्त संक्रमण को फैलने ...

Read Full Article
ड्राइवर को आई नींद तो महिला खुद कैब चलाकर घर पहुंची

ड्राइवर को आई नींद तो महिला खुद कैब चलाकर घर पहुंची632

👤05-03-2020-
महाराष्ट्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पुणे से उबर कैब से मुंबई जा रही एक महिला को कैब खुद ड्राइव कर घर पहुंचना पड़ा। ड्राइवर गाड़ी चलाते समय सो रहा था। घटना 21 फरवरी की है।इस मामले का पता तब चला जब तेजस्विनी दिव्या नाइक नामक महिला ने इससे संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। उसने 21 फरवरी की दोपहर एक कैब बुक करवाई थी। उसे मुंबई के अंधेरी स्थित अपने घर जाना था।महिला ने कहा कि शुरुआत में ड्राइवर लगातार मोबाइल पर बात करता रहा। उसके आपत्ति जताने पर उसने फोन रख दिया। इसके बाद उसने झपकी लेनी शुरू कर दी। आरोप है कि नींद में ऊंघ रहा ड्राइवर कैब को डिवाइडर से टकराते-टकराते बचा। स्थिति को भांपते हुए महिला ने गाड़ी चलाने की बात कही। ड्राइवर ने उसकी बात मान ली। महिला ने वीडियो से कैब कंपनी को भी टैग किया है।उबर के प्रवक्ता ने ईमेल के जरिये घटना पर अफसोस जताया है। आरोपी ड्राइवर की उबर एप तक पहुंच को निलंबित कर दिया गया है।
🕔 एजेंसी

05-03-2020-
महाराष्ट्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पुणे से उबर कैब से मुंबई जा रही एक महिला को कैब खुद ड्राइव कर घर पहुंचना पड़ा। ड्राइवर गाड़ी चलाते समय सो रहा था।...

Read Full Article
विधायकों ने नहीं उठाई BJP पर ऊंगली, तो कमलनाथ के खिलाफ किसने की साजिश?

विधायकों ने नहीं उठाई BJP पर ऊंगली, तो कमलनाथ के खिलाफ किसने की साजिश?399

👤05-03-2020-
गुरुग्राम के एक होटल में कुछ विधायकों को लाने की खबरों के बीच मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिरने की साजिश का आरोप लगाया गया। लेकिन, जिन विधायकों को बीजेपी की तरफ से खरीद-फरोख्त के प्रयास का इल्जाम लगाया गया, उन विधायकों में से किसी ने भी बीजेपी का नाम नहीं लिया। इसके बाद अब राजनीतिक हलकों में अब यह सवाल उठ रहा है कि आखिर इन सबके पीछे किसका दिमाग था और इसका क्या उद्देश्य था। जिन आठ विधायकों के खरीद-फरोख्त का आरोप लगा उनमें से पांच विधायकों ने घर वापसी की है और किसी ने भी बीजेपी पर आरोप नहीं लगाया। बल्कि, कांग्रेस के विधायक एइंदल सिंह कंसाना, बीएसपी विधायक संजीव सिंह कुशवाहा और एसपी के विधायक राजेश शुक्ला सभी ने यही कहा कि वे दिल्ली कुछ काम से गए थे और किसी भी पक्ष की तरफ से उन्हें कोई ऑफर नहीं किया गया था। कुछ बीजेपी विधायकों ने अपनी बंदूक की नोक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की ओर घुमा दी। सबसे दिलचस्प बात ये है कि कमलनाथ सरकार में वन मंत्री उमंग सिंघर की तरफ से किए गए ट्विटर पर पोस्ट ने बीजेपी को कांग्रेस नेता पर हमला करने का एक मौका दे दिया। उमंग सिंघर ने ट्वीट करते हुए कहा- “कमलनाथ सरकार पूरी से सुरक्षित है। यह राज्यसभा में एंट्री की एक लड़ाई है। बाकी, आप लोग खुद समझदार हैं।” दिग्विजय सिंह के राज्यसभा का कार्यकाल इस साल अप्रैल में खत्म हो रहा है। खास बात ये है कि उमंग सिंघर, जिन्होंने पिछले सात सितंबर में पर्दे के पीछे रहकर कमनाथ सरकार को चलाने का आरोप लगाया था, इस वजह से सरकार और सत्तधारी पार्टी के बीच बहस चल पड़ी थी। सिंघर ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखते हुए उनसे सरकार के मामलों में दिग्विजय सिंह के हस्तक्षेप रोकने तक का अनुरोध कर दिया था सिंघर के ट्वीट पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी विधायक और प्रवक्ता रामेश्वर शर्मा ने कहा- “इसका मतलब ये है कि वह (दिग्विजय सिंह) खुद विधायकों को बिकाऊ की तरफ पेश किया है और वह राज्यभा के लिए पार्टी को ब्लैकमेल किया है।”

🕔 एजेंसी

05-03-2020-
गुरुग्राम के एक होटल में कुछ विधायकों को लाने की खबरों के बीच मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिरने की साजिश का आरोप लगाया गया। लेकिन, जिन विधायकों को बीजेपी की तरफ से खरीद-फरोख्त...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article