Back to homepage

Latest News

ट्रंप दौरा : आज आगरा की सीमाएं रहेंगी सील, नौ घंटे नहीं घुस सकेंगे भारी वाहन

ट्रंप दौरा : आज आगरा की सीमाएं रहेंगी सील, नौ घंटे नहीं घुस सकेंगे भारी वाहन16

👤24-02-2020-
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोमवार को आगरा यात्रा के मद्देनजर सुबह 10 बजे से भारी वाहनों के लिए जनपद की सीमाएं सील कर दी जाएंगी। शाम को 7 बजे ट्रंप की वापसी के बाद ही सीमाएं खोली जाएंगी। उसके बाद ही भारी वाहन जनपद में घुस सकेंगे। इसके अलावा महानगर में आतंरिक डायवर्जन प्लान भी लागू किया जाएगा। करीब एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर यातायात रोक दिया जाएगा।फीरोजाबाद, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, इटावा, धौलपुर, भरतपुर के बार्डर पर पुलिस बल तैनात रहेगा। इन जनपदों से आने वाले भारी वाहनों पर भी पुलिस की नजर रहेगी। सोमवार सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक इन जनपदों की सीमाओं से भारी वाहन आगरा की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। उन वाहनों को रुकवाने के निर्देश शासन ने उक्त जनपदों के अधिकारियों को जारी कर दिए हैं। यह जानकारी आईजी रेंज ए सतीश गणेश ने दी है। उन्होंने बताया कि एनएच टू, यमुना एक्सप्रेस वे और लखनऊ एक्सप्रेस वे पर इस दौरान छोटे वाहनों को नहीं रोका जाएगा और यातायात चालू रहेगा।आज न जाएं फतेहाबाद मार्ग पर
आप चाहते हैं कि कोई परेशानी नहीं हो तो आज को अजीतनगर गेट, सराय ख्वाजा रेलवे पुल, माल रोड, फतेहाबाद मार्ग, शिल्पग्राम मार्ग और ताजमहल पूर्वी गेट की तरफ नहीं आएं। ट्रंप के आगमन के चलते 14 किलोमीटर के दायरे में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वीआईपी मार्ग पर लोग अपने घर, दुकान और होटल के बाहर भी वाहनों को खड़ा नहीं करें। पुलिस उन्हें उठा ले जाएगी। वीआईपी के लिए एक वैकल्पिक मार्ग भी चिन्हित किया गया है। इस पर भी फोर्स रहेगा। ट्रंप के आने से पहले इस पर भी ट्रैफिक रोक दिया जाएगा।इस मार्ग से गुजरेंगे ट्रंप
अजीतनगर गेट से सराय ख्वाजा रेलवे पुल, ईदगाह चौराहा, माल रोड, फतेहाबाद मार्ग, टीडीआई मॉल, ट्राईडेंट कट से शिल्पग्राम।खाली रहेगा यह रास्ता भी
टाटा गेट, शंकरगढ़ की पुलिया, साकेत कालोनी, कोठी मीना बाजार, पचकुइयां, सुभाष पार्क तिराहा, प्रतापपुरा, पीडब्ल्यूडी चौराह, माल रोड, फतेहाबाद मार्ग, ट्राईडेंट कट और शिल्पग्राम।
🕔tanveer ahmad

24-02-2020-
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोमवार को आगरा यात्रा के मद्देनजर सुबह 10 बजे से भारी वाहनों के लिए जनपद की सीमाएं सील कर दी जाएंगी। शाम को 7 बजे ट्रंप की वापसी के बाद...

Read Full Article
अयोध्या में मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन स्वीकार कर सकता है सुन्नी वक्फ बोर्ड

अयोध्या में मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन स्वीकार कर सकता है सुन्नी वक्फ बोर्ड118

👤24-02-2020-
उत्तर प्रदेश सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड मस्जिद बनाने के लिए अयोध्या में पांच एकड़ जमीन स्वीकार करेगा। बोर्ड के चेयरमैन जुफर फारुकी ने ऐसे संकेत दिए हैं। सोमवार को लखनऊ में बोर्ड की बैठक होने वाली है। बैठक में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अयोध्या में दी गई जमीन को स्वीकार करने या न करने पर भी विचार किया जाना है। फारुकी ने जमीन स्वीकार करने के सवाल पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 9 नवंबर को अयोध्या विवाद पर अपने फैसले में ये नहीं कहा है कि मस्जिद के लिए जमीन स्वीकार न करने का भी अधिकार बोर्ड के पास होगा। जब बोर्ड को जमीन स्वीकार करने का अधिकार ही नहीं है तो फिर बोर्ड और कर भी क्या सकता है। उन्होंने कहा कि सदियों से दिलों को बांटने वाले इस विवाद का अब पूरी तरह अंत हो जाना चाहिए। आखिर हम कब तक ऐसे विवादों को ढोते रहेंगे। फारुकी ने कहा कि इस बात का अधिकार जरूर दिया है कि वहां मस्जिद बने या कुछ और। इस बारे में निर्णय बोर्ड करेगा। उन्होंने अयोध्या में बोर्ड को मिली 5 एकड़ जमीन को लेने या लेने पर विवाद खड़ा करने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जमीन जिसको दी गई है, फैसला उसे ही करने का हक भी है। जमीन स्वीकार होने के बाद उस जमीन की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित होने की अपेक्षा भी उन्होंने जताई है। सुन्नी वक्फबोर्ड के यहां माल एवेन्यू स्थित बोर्ड के दफ्तर में होगी। चेयरमैन समेत बोर्ड में कुल आठ सदस्य हैं। इनमें से दो सदस्य जमीन लेने के पक्ष में हैं। 

🕔tanveer ahmad

24-02-2020-
उत्तर प्रदेश सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड मस्जिद बनाने के लिए अयोध्या में पांच एकड़ जमीन स्वीकार करेगा। बोर्ड के चेयरमैन जुफर फारुकी ने ऐसे संकेत दिए हैं। सोमवार को लखनऊ...

Read Full Article
वेरिफिकेशन के बाद 11 दिन में घर पहुंच जाएगा पासपोर्ट

वेरिफिकेशन के बाद 11 दिन में घर पहुंच जाएगा पासपोर्ट456

👤24-02-2020-
वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद अब लोगों के घर पर 11 दिन में पासपोर्ट पहुंच जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने एम पासपोर्ट एप सेवा वाले जिलों के लिए नई गाइड लाइन जारी कर दी है।कानपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में एम पासपोर्ट एप की शुरुआत हो गई है। यहां आवेदन करते ही एक दिन में पासपोर्ट सेवा केन्द्र में सत्यापन का समय मिलेगा। कागजात के सत्यापन के बाद आवेदनकर्ता का ब्योरा उसी शाम 6 बजे से पहले जिले के एम पासपोर्ट एप पर भी पहुंच जाएगा। पुलिस को तीन दिन में सत्यापन कर आवेदनकर्ता की फाइल को पासपोर्ट विभाग को भेजना होगा। ऐसा न करने पर पुलिस को नोटिस दिया जाएगा।आवेदनों के निस्तारण पर ही जिलावार पुलिस को रैंकिंग दी जाएगी। नए बदलाव में यह भी प्रावधान रखा गया है कि अगर सत्यापन के 11 दिन के अंदर पुलिस ने अपनी रिपोर्ट नहीं लगाई तो यह मान लिया जाएगा कि उसने आवेदनकर्ता का सत्यापन कर दिया है और पासपोर्ट जारी कर दिया जाएगा।30 रुपए से ज्यादा फीस ली तो कार्रवाई
विदेश मंत्रालय ने जन सुविधा केन्द्रों को पासपोर्ट के लिए आवेदन कराने के अधिकार दिए हैं। आवेदनकर्ता की पासपोर्ट फीस भी केन्द्र संचालक अपने लॉगइन से जमा कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन फॉर्म भरने की फीस 30 रुपए से ज्यादा नहीं ले सकेंगे। अभी केन्द्र संचालक किसी से 100 तो किसी से 500 रुपए तक ले रहे हैं। इसी मनमानी पर हिदायत दी गई है। आगे शिकायत आएगी तो केन्द्र के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी। जिन जिलों में एम पासपोर्ट एप शुरू हो रहा है, वहां के आवेदनों पर 11 दिन की निश्चित अवधि में घर तक पासपोर्ट पहुंचाने के निर्देश जारी किए गए हैं। -मुकेश वर्मा, एपीओ
🕔tanveer ahmad

24-02-2020-
वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद अब लोगों के घर पर 11 दिन में पासपोर्ट पहुंच जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने एम पासपोर्ट एप सेवा वाले जिलों के लिए नई गाइड लाइन जारी कर दी है।कानपुर...

Read Full Article
दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई के लिए बना App, सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन

दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई के लिए बना App, सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन849

👤24-02-2020-
दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विकसित की गई समर्थ तकनीकी प्रणाली का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 मार्च को करेंगे। इस प्रणाली के तहत दिव्यांग बच्चों की ट्रैकिंग ऑनलाइन की जाएगी।राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद ने इस संबंध में सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिए हैं कि कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में जिले में कार्यरत सभी स्पेशल एजूकेटर्स (इंटीनरेंट/ रिसोर्स टीचर्स) व फिजियोथेरेपिस्ट को प्रशिक्षण 25 फरवरी तक प्रशिक्षित कर दिया जाए। साथ ही मोबाइल एप में डाटा अपलोड किया जाएगा।समर्थ तकनीकी प्रणाली के ऑनलाइन होने से दिव्यांग बच्चों की शिक्षा पर नजर रखी जा सकेगी। ऐसे बच्चों के लिए लर्निंग मैटीरियल विकसित किया जाएगा। अभी तक दिव्यांग बच्चों को समेकित शिक्षा में शामिल करने के लिए अलग से कैम्प लगाए जाते हैं। लेकिन अब इनके लिए ऑनलाइन ट्रैकिंग प्रणाली विकसित की गई है। वहीं दिव्यांग बच्चों के लिए कुछ शर्तों के तहत 500 रुपये एस्कार्ट एलाउंस दिया जाता हैं। दिव्यांग बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 200 रुपये प्रतिमाह का भत्ता भी दिया जा रहा है।अब ऐसे बच्चों को दो तरीकों से चिह्नित किया जाएगा। पहला शारदा यानी आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए प्रचलित प्रणाली के डाटाबेस से ऐसे बच्चों का चिह्नांकन होगा और दूसरे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से इस कार्यक्रम को जोड़ा जाएगा। इसके तहत चिह्नित बच्चों को भी इस प्रणाली के तहत लाया जाएगा। हर बच्चे का एक पहचान नंबर दिया जाएगा और फिर इसे समर्थ तकनीकी प्रणाली में दर्ज किया जाएगा। इसके बाद इन बच्चों के लिए लर्निंग मैटीरियल विकसित किया जाएगा।
🕔tanveer ahmad

24-02-2020-
दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विकसित की गई समर्थ तकनीकी प्रणाली का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 मार्च को करेंगे। इस प्रणाली के तहत दिव्यांग...

Read Full Article
दुनिया का आठवां अजूबा बनेगा अयोध्या का राम मंदिर

दुनिया का आठवां अजूबा बनेगा अयोध्या का राम मंदिर783

👤24-02-2020-
देश के कई भव्य मंदिरों के वास्तुकार और रामलला मंदिर का नक्शा तैयार करने वाले चंद्रकांत सोमपुरा ने कहा कि राम मंदिर को बहुमंजिला बनाने का निर्णय होता है तो वह उसके लिए डिजाइन में बदलाव के लिए तैयार हैं। सोमपुरा ने कहा कि राममंदिर का प्रारूप जिस तरह का है वैसा उदाहरण दुनिया में कहीं नहीं है। जिस तरह तीर्थ स्थल विकास पर तैयारी हो रही है इसमें कोई शक नहीं कि यह मंदिर भारतीय स्थापत्य कला का अद्वितीय उदाहरण होगा। चंद्रकांत सोमपुरा ने ‘हिन्दुस्तान\' के अमरीश कुमार त्रिवेदी से राम मंदिर के डिजाइन से जुड़ी हर एक बारीकी पर विस्तार से चर्चा की।\r\nक्या मंदिर को दो-तीन मंजिला बनाया जा सकता है?
अगर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट निर्देश देती है तो मंदिर को दो से तीन मंजिला बनाया जा सकता है और इसके लिए डिजाइन में परिवर्तन करने को वह तैयार हैं। इससे मंदिर की भव्यता में कोई फर्क नहीं आएगा। द्वाका मंदिर सात मंजिला है और देश-दुनिया विदेश के उत्कृष्ट मंदिरों में से एक है। मंदिर को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। दर्शनाथियों को कठिनाई नहीं होगी। मूर्ति तो एक जगह रहेगी।\r\nमंदिर परिसर का विस्तार हो तो नया डिजाइन क्या होगा?
अगर मंदिर परिसर क्षेत्र को 67 एकड़ की जगह 100-1200 एकड़ में विस्तारित कर दिया जाए और हम उस हिसाब से मंदिर निर्माण का नया डिजाइन तैयार कर देंगे। ट्रस्ट का निर्देश मिलने के 15 दिन के भीतर ही हम डिजाइन में बदलाव के साथ नया मास्टरप्लान तैयार कर देंगे। हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुरूप स्थापत्य कला, निर्माण शैली में पूरा बदलाव किया जा सकता है।\r\nमंदिर निर्माण में कितनी लागत आएगी?
मंदिर के मौजूदा डिजाइन के हिसाब से करीब 100 करोड़ रुपये की लागत आएगी। अगर डिजाइन में बदलाव होता है तो खर्च बढ़ सकता है। लागत इस बात पर भी निर्भर करेगी कि मंदिर को किस समयसीमा में पूरा करना है। निर्माण को समय सीमा में पूरा करने के लिए ज्यादा संसाधन और बजट की जरूरत होगी।\r\nमंदिर निर्माण में कितना वक्त और लगेगा?
मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने के दो साल के भीतर इसे पूरा किया जा सकता है, लेकिन अभी यह ट्रस्ट को तय करना है कि कितना जमीर पर मंदिर बनेगा। कितनी जगह में अन्य सुविधाएं विकसित होंगी। बजट, संसाधन, तकनीक और जिम्मेदारी जितनी जल्दी तय होगी, उतनी जल्दी निर्माण कार्य हो सकती है। वहीं, पूरे तीर्थ स्थल को विकसित करने के लिए टाउन प्लानिंग की जरूरत होगी। सरकार, ट्रस्ट और प्रशासनिक अमले को पूरे तीर्थ स्थल का खाका तैयार करने के साथ तय करना है कि किसे क्या जिम्मेदारी दी जाए। अहमदाबाद में 27 छोटे मंदिर का निर्माण कार्य तो हमने 15 महीने में पूरा कर दिया था। गांधीनगर स्थित अक्षरधाम मंदिर हैं तो काफी लंबा चला था, क्योंकि एक साथ बजट नहीं मिला।\r\nक्या भगवान राम की सबसे ऊंची मूर्ती बनेगी?
भगवान राम की प्रतिमा की ऊंचाई तय करना हमारा काम नहीं है। यह 100-200 फीट या इससे ज्यादा हो सकती है। हम मूर्ति को केंद्र में रखकर मंदिर निर्माण कार्य शुरू कर देंगे। हम मूर्ति के आकार, वास्तु के हिसाब से चीजें तय कर देंगे।\r\nपुराने पत्थरों के इस्तेमाल में दिक्कत तो नहीं?
मंदिर में पुराने तराशे हुए पत्थर का इस्तेमाल किया जा सकता है और इसमें समय भी कम लगेगा। 100 क्या 500 साल पुराना पत्थर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे मंदिर की मजबूती पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।\r\nक्या राम की पूरी गौरवगाथा दिखाई जा सकत है?
मंदिर की मुख्य इमारत के अलावा राम की पूरी कहानी को भी मूर्त रूप दिया जा सकता है। हमने गुजरात में अक्षरधाम कॉरिडोर इसी तर्ज पर तैयार किया था।\r\nपरिक्रमा पथ बढ़ाने के साथ शिखर की ऊंचाई 128 फीट से ज्यादा की जा सकती है?
देखिए नागरशैली में तैयार मंदिर के मौजूदा नक्शे में परिक्रमा पथ, मंदिर के शिखर के लिए जो भी मानक तय किए गए हैं, उसमें बदलाव संभव हैं। लेकिन यह निर्भर करेगा कि हमें मुख्य मंदिर के निर्माण के लिए कितनी जमीन मिलती है। तिरुपति बालाजी की तर्ज पर बाहरी परिक्रमा पथ भी इसी पर निर्भर करता है।\r\nआरती दर्शन के लिए क्या रंगमंडप का आकार बढ़ाया जा सकता है?
एक साथ करीब 20 हजार भक्तों द्वारा आरती दर्शन की व्यवस्थआ मौजूदा नक्शे में भी है। इसे जरूरत के हिसाब से और बड़ा किया जाना संभव है। अगर आकार बढ़ता है तो यह संख्या और बढ़ जाएगी।
🕔tanveer ahmad

24-02-2020-
देश के कई भव्य मंदिरों के वास्तुकार और रामलला मंदिर का नक्शा तैयार करने वाले चंद्रकांत सोमपुरा ने कहा कि राम मंदिर को बहुमंजिला बनाने का निर्णय होता है तो वह उसके लिए डिजाइन...

Read Full Article
100 करोड़ के खर्च पर ताज का दीदार करेंगे डोनाल्ड ट्रंप, 7 हेलीकॉप्टर आसमान से रखेंगे नजर

100 करोड़ के खर्च पर ताज का दीदार करेंगे डोनाल्ड ट्रंप, 7 हेलीकॉप्टर आसमान से रखेंगे नजर470

👤22-02-2020-अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताज दीदार पर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्च आएगा। इसमें 70 फीसदी खर्च सुरक्षा व्यवस्था पर होगा। शेष खर्च आवास से लेकर अन्य व्यवस्थाओं पर होगा। यूपी सरकार का भी लगभग 16 करोड़ रुपए खर्च करेगी। पांच सितारा होटलों में 500 कमरे अमेरिकी दल के लिए बुक कराए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से 14 किलोमीटर लंबे रास्ते में 10 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है। ट्रंप के आने से पहले अमेरिकी दल के चार सौ सदस्य आगरा पहुंच चुके हैं। उनके लिए पांच सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था की गई है। उनके आने-जाने के लिए परिवंहन की व्यवस्था प्रदेश सरकार द्वारा की गई है। आठ दिनों के लिए आरक्षित किए गए होटल के कमरों और खानपान पर लगभग आठ करोड़ रुपए का खर्च आ रहा है। \r\nएयरफोर्स वन का एक घंटे का खर्च 70 लाख रुपए
अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान एयरफोर्स वन का एक घंटे का खर्च 70 लाख रुपए है। वह यहां लगभग ढाई घंटे रुकेंगे। इस पर दो करोड़ का खर्च आएगा। दो कार्गो विमान एक दिन पहले आ जाएंगे। एक विमान का चार घंटों का खर्च 30 लाख रुपये होगा। इन पर लगभग ढाई करोड़ का खर्च आएगा। इसके अलावा ट्रंप के साथ दो विशेष विमान और आएंगे। उनका भी खर्च लगभग दो करोड़ आएगा।\r\nसात हेलीकॉप्टर आसमान से निगरानी करेंगे
वैसे तो ट्रंप सड़क मार्ग से ताजमहल देखने जाएंगे, लेकिन अमेरिका के सात हेलीकॉप्टर आसमान से उनकी निगरानी करेंगे। इस पर भी कई करोड़ का खर्च आएगा। इसके अलावा डेढ़ हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी भी पूरे रूट पर मौजूद रहेंगे। ‌उनका भी खर्च करोड़ों में होगा। वहीं प्रदेश सरकार द्वारा 14 किलोमीटर लंबे इस वीवीआईपी मार्ग पर नई सड़कें बनाने, सौंदर्यीकरण करने, रगाई-पुताई, सुरक्षा के जवानों की तैनाती करने के अलावा अन्य कार्यों पर लगभग 16 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। ये राशि अभी और बढ़ सकती है। पुरातत्व विभाग तद्वरारा ताजमहल में लगभग तीन करोड़ रुपए से अतिरिक्त कार्य कराए जा रहे हैं।\r\n100 अरब कीमत का है ताजमहल
ताजमहल की वर्तमान कीमत का आकलन किया जाए तो ये 100 अरब रुपए का होता है। प्रतिदिन ताजमहल में सात हजार विदेशी और 22 हजार देसी पर्यटक दीदार करने के लिए आते हैं। इन सैलानियों से प्रतिदिन लगभग 90 लाख रुपए की टिकट की बिक्री होती है। यानी जितनी आय ताजमहल को साढ़े तीन माह में होती है, ट्रंप की दो घंटे की विजिट में खर्च हो रही है।\r\nअहम बातें
* 500 कमरे अमेरिकी दल के लिए पंचसितारा होटलों में बुक कराए गए।
* 90 लाख रुपए की एक माह में ताज से होती है आय।
* 14 किलोमीटर लंबे वीवीआईपी मार्ग पर तैनात होंगे हजारों सुरक्षाकर्मी।
* 1500 से ज्यादा अमेरिका के सुरक्षाकर्मी करेंगे ट्रंप की निगरानी।
🕔 एजेंसी

22-02-2020-अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताज दीदार पर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्च आएगा। इसमें 70 फीसदी खर्च सुरक्षा व्यवस्था पर होगा। शेष खर्च आवास से लेकर अन्य व्यवस्थाओं...

Read Full Article
अतीक अहमद के बेटे उमर की तलाश में सीबीआई का छापा

अतीक अहमद के बेटे उमर की तलाश में सीबीआई का छापा294

👤22-02-2020-
पूर्व सांसद अतीक के बड़े बेटे उमर की तलाश में पहुंची सीबीआई ने बुधवार को शहर में कई जगहों पर छापेमारी की और उसकी फोटो चस्पा की। सीबीआई ने अतीक के बेटे पर दो लाख रुपये का इनाम रखा है। देवरिया जेल में प्रॉपर्टी डीलर की पिटाई मामले की सीबीआई जांच कर रही है। वारदात के बाद से उमर फरार चल रहा है।रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल ने दिसंबर 2018 में लखनऊ के कृष्णानगर थाने में पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके बेटे उमर, गुर्गे फारूक, जकी अहमद, जफर उल्लाह, गुलाब सरवर आदि के खिलाफ लूट, गुंडा टैक्स वसूलने व अन्य संगीन धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आरोप लगाया था कि देवरिया जेल में बंद माफिया अतीक अहमद ने अपने बेटे व गुर्गों के साथ उसको डरा-धमकाकर 75 लाख रुपये वसूल किया था। अतीक के इशारे पर उसके गुर्गों ने मोहित को अगवा कर देवरिया जेल में बंधक बनाकर यातनाएं दीं। लखनऊ पुलिस ने जांच की लेकिन अतीक के बेटे को बचाने में लगी थी।सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर 
इस प्रकरण को सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान में लिया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने 12 जून 2019 को माफिया अतीक अहमद समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश के जेल से बाहर भेजा गया। वर्तमान में अतीक अहमद अहमदाबाद जेल में बंद है। इस प्रकरण में फरार अतीक के बेटे उमर की तलाश में सीबीआई लगी है। उस पर दो लाख का इनाम घोषित किया है। मंगलवार को प्रयागराज पहुंची सीबीआई ने धूमनगंज पुलिस से संपर्क किया और बुधवार को शहर के विभिन्न इलाकों में इनामी उमर की फोटो चस्पा की।  
🕔 एजेंसी

22-02-2020-
पूर्व सांसद अतीक के बड़े बेटे उमर की तलाश में पहुंची सीबीआई ने बुधवार को शहर में कई जगहों पर छापेमारी की और उसकी फोटो चस्पा की। सीबीआई ने अतीक के बेटे पर दो लाख रुपये का...

Read Full Article
वक्फ बोर्ड ने कहा- अयोध्या में जमीन लेने से नहीं कर सकते इनकार, मगर...

वक्फ बोर्ड ने कहा- अयोध्या में जमीन लेने से नहीं कर सकते इनकार, मगर...389

👤22-02-2020-
उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जुफर फारुकी ने राज्य सरकार द्वारा अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिये दी गई जमीन लेने के मुद्दे पर कहा कि वह इसे लेने से इनकार नहीं कर सकते लेकिन यह बोर्ड पर निर्भर करता है कि वह उस भूमि पर मस्जिद बनाये या नहीं। फारुकी ने कहा कि उन्होंने अयोध्या मामले में फैसला आने से पहले ही कहा था कि वह सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सम्मान करेंगे। अब कोर्ट ने ही सरकार से मस्जिद के लिए जमीन देने को कहा है तो वह इससे इनकार नहीं कर सकते। इस बारे में अंतिम फैसला 24 फरवरी को होने वाली बोर्ड की अगली बैठक में लिया जाएगा।उन्होंने कहा, \'न्यायालय के आदेश में हमें यह आजादी नहीं दी गई है कि हम आवंटित जमीन को खारिज कर दें। मगर यह जरूर लिखा है कि सुन्नी वक्फ बोर्ड इस बात के लिये स्वतंत्र होगा कि वह उस जमीन पर मस्जिद बनाये या नहीं।\' फारुकी ने कहा, \'हमारा शुरू से ही रुख है कि हम उच्चतम न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) के आदेश का पालन करेंगे। इसलिए हमने उसके आदेश को लेकर पुनरीक्षण याचिका भी नहीं दाखिल की।\' उन्होंने बताया, \'बोर्ड की बैठक में सरकार की तरफ से जमीन आवंटन के बारे में आये पत्र पर विचार-विमर्श किया जाएगा।\'फारुकी ने मस्जिद के लिए ट्रस्ट बनाने की उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की पेशकश के बारे में पूछे जाने पर कहा, \'सरकार ने अयोध्या में मंदिर के लिए ट्रस्ट का गठन उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर किया है। मस्जिद के लिए तो ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है।\' बहरहाल, बोर्ड की बैठक में इस पेशकश पर भी गौर किया जाएगा।
मस्जिद के लिये जमीन जिला मुख्यालय से काफी दूर सोहावल में दिये जाने पर सुन्नी वक्फ बोर्ड के पूर्व वकील जफरयाब जीलानी की आपत्ति के बारे में पूछे जाने पर फारुकी ने कहा, \'जीलानी ने इस बारे में उनसे तो कुछ नहीं कहा। अगर कहते तो हम सोच सकते थे।\'गौरतलब है कि जीलानी ने वर्ष 1994 के इस्माइल फारुकी मामले का हवाला देते हुए कहा था कि सरकार को मस्जिद के लिये जमीन उसी 67 एकड़ भूमि में से ही दी जानी चाहिये थी। मस्जिद के लिए जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर जमीन देना \'एक्विजीशन ऑफ सर्टेन एरिया ऐट अयोध्या एक्ट 1993\' का उल्लंघन है।उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल नौ नवम्बर को अयोध्या मामले में फैसला सुनाते हुए विवादित स्थल पर राम मंदिर का निर्माण करने और मुसलमानों को मस्जिद निर्माण के लिये किसी प्रमुख स्थान पर पांच एकड़ जमीन देने के आदेश दिये थे। राज्य के योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल ने गत पांच फरवरी को अयोध्या जिले के सोहावल इलाके में सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ जमीन देने का फैसला किया था।
🕔 एजेंसी

22-02-2020-
उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जुफर फारुकी ने राज्य सरकार द्वारा अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिये दी गई जमीन लेने के मुद्दे पर कहा कि वह इसे लेने...

Read Full Article
24 को सुबह ही देख लें ताज, बाद में नहीं मिलेगा मौका

24 को सुबह ही देख लें ताज, बाद में नहीं मिलेगा मौका92

👤22-02-2020-
24 फरवरी को यदि ताजमहल देखना है तो सुबह ही देख लें। दोपहर 12 बजे सभी सैलानियों से स्मारक को खाली करा लिया जाएगा। अमेरिका की सुरक्षा टीम ताजमहल को अपने घेरे में ले लेगी।शुक्रवार को अमेरिका के सुरक्षा अधिकारियों ने प्रशासनिक, पुलिस और एयरफोर्स के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कुछ प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की गई। अमेरिकी टीम ने ताजमहल बंद होने की बात पूछी। उस पर उन्हें बताया गया कि सुबह 10.30 बजे ताजमहल की टिकट बुकिंग विंडो बंद कर दी जाएगी। दोपहर 12 बजे तक ताज का दीदार करने गए सभी सैलानियों को बाहर निकलवा दिया जाएगा। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि उसके बाद अमेरिका की टीम ताजमहल को अपने घेरे में ले लगी। वहां के हर हिस्से में चेकिंग की जाएगी।उन्होंने बताया कि ट्रंप के जाने तक किसी भी सैलानी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यदि समय बचेगा तो सैलानी प्रवेश कर पाएंगे अन्यथा ताजमहल सूर्यास्त के बाद बंद हो जाएगा। अमेरिका की सुरक्षा टीम ने ट्रंप के आने-जाने वाले मार्ग और एयरपोर्ट पर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि किस गेट से वह ताज के लिए प्रस्थान करेंगे और किस गेट से बाहर आएंगे।खुले रहेंगे मेडिकल स्टोर
आगरा। डीएम ने बताया कि अजीत नगर गेट के पास के बाजार सोमवार होने के कारण बंद रहेंगे। हालांकि मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। ये निर्णय आपातकालीन सेवा के तहत किया गया है।वैकल्पिक मार्ग का ही करें इस्तेमाल
डीएम ने बताया कि 14 किमी इलाके में 24 फरवरी को ट्रैफिक के लिहाज से आम लोगों को थोड़ी परेशानी हो सकती है। सभी लोग कोशिश करें कि इन इलाकों से निकलने वाले वैकल्पिक मार्ग का ही प्रयोग करें तो बेहतर रहेगा।
🕔 एजेंसी

22-02-2020-
24 फरवरी को यदि ताजमहल देखना है तो सुबह ही देख लें। दोपहर 12 बजे सभी सैलानियों से स्मारक को खाली करा लिया जाएगा। अमेरिका की सुरक्षा टीम ताजमहल को अपने घेरे में ले लेगी।शुक्रवार...

Read Full Article
यूपी संस्कृत बोर्ड के छात्रों के आंतरिक अंक ऑनलाइन होंगे अपलोड

यूपी संस्कृत बोर्ड के छात्रों के आंतरिक अंक ऑनलाइन होंगे अपलोड476

👤22-02-2020-
यूपी बोर्ड की तर्ज पर अब माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद भी छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन के अंक ऑनलाइन अपलोड करेगा। फिलहाल इसकी शुरूआत कक्षा 9 व 10वीं के छात्रों के अंकों से की जाएगी। इसे लेकर बोर्ड के सचिव दीपचंद ने सभी संस्कृत पाठशालाओं के उप निरीक्षकों को जारी कर दिए हैं।माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद भी अब ऑनलाइन व्यवस्थाएं शुरू करने जा रहा है। परिषद छात्रों ने छात्रों के ऑफलाइन भेजे जाने पर रोक लगा दी है। अब स्कूलों को आंतरिक मूल्यांकन के अंक परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। परिषद की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार संस्कृत पाठशालाओं को 
http://sanskriteb.gov.in/ पर 20 से 28 फरवरी के बीच छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन के अंक अपलोड करना होंगे। बोर्ड के सचिव के निर्देशों के अनुसार पहले चरण में कक्षा 9 व 10 के छात्रों के मूल्यांकन अंक पोर्टल पर अपलोड करना होंगे। एक लाख छात्र होते हैं शामिल
माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की कक्षा आठ से 12वीं तक की परीक्षाओं में एक लाख से अधिक छात्र शामिल होते हैं। इससे पहले छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन के अंक शीट पर चढ़ा कर परिषद को भेजे जाते थे। परिषद की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार छात्रों के आंतरिक अंक सीधे पोर्टल पर अपलोड करना होंगे। 
🕔tanveer ahmad

22-02-2020-
यूपी बोर्ड की तर्ज पर अब माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद भी छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन के अंक ऑनलाइन अपलोड करेगा। फिलहाल इसकी शुरूआत कक्षा 9 व 10वीं के छात्रों के अंकों...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article