Back to homepage

Latest News

जिंदगी में बदलाव के लिए सुबह 8 बजे से पहले करें ये 8 काम

जिंदगी में बदलाव के लिए सुबह 8 बजे से पहले करें ये 8 काम257

👤30-03-2020-
आप सभी अपनी जिंदगी में बेहद व्यस्त हैं, जिसके कारण आपको अपने सपनों को साकार करना असंभव लगता है। लेकिन कुछ आसान तरीकों को अपनाकर अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं। आप सुबह आठ बजे से पहले आठ काम जरूर करें, जिससे कि आपकी जिंदगी में तेजी से बदलाव आएगा। सुबह-सुबह आठ काम काफी ज्यादा लग सकते हैं लेकिन ये बेहद ही आसान हैं। तो आइए जानते हैं ये आठ काम-1- कम-से-कम सात घंटे की नींद अवश्य लें 
स्वस्थ शरीर के लिए पर्याप्त नींद खाने-पीने के जितनी ही जरूरी है। लेकिन इसके बावजूद लाखों लोग पर्याप्त नींद नहीं लेते हैं और इसके चलते वे मानसिक समस्याओं के शिकार हो जाते हैं। इसलिए आप इन समस्याओं से बचने के लिए सात घंटे की नींद जरूर लें। पर्याप्त नींद लेने से यादाश्त तेज होती है, जिंदगी लंबी होती है।2- प्रार्थना और ध्यान योग करें
एक अच्छी नींद लेकर जगने के बाद प्रार्थना और ध्यान योग करें। ये जीवन में सकारात्मकता लाने के लिए काफी महत्वपूर्ण है। आपने यह नोटिस किया होगा कि जब आप सुबह उठते हैं तो दिमागमें बहुत सारे कामों को निनपटटाने की एक लंबी सूी होती है इन कामों के बोझ से मन विचलित हो जाता है। लेकिन जब आप सुबह उठने के बाद नियमित रूप से प्रार्थना और ध्यान योग करते हैं तो मन विचलित नहीं होता।3- कसरत करें 
कसरत भी जरूरी है। प्रतिदिन कसरत करने से शरीर मजबूत रहता है। सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल नेशनल हेल्थ के एक सर्वे के मुताबिक, 25 से 64 वर्ष की उम्र के एक-तिहाई अमेरिकी पुरुष और महिलाएं नियमित रूप से शारीरिक गतिविधि या कसरत करते हैं। नियमित कसरत करने से आप न केवल स्वस्थ व खुश रहते हैं, बल्कि आपकी उत्पादकता भी बढ़ती है।4- 30 ग्राम प्रोटीन अवश्य लें 
पूरे दिन भर के कार्यों को करने के लिए शरीर में ऊर्जा होना बेहद जरूरी है। इसलिए सुबह नाश्ते में पौष्टिक आहार को महत्व दें। इसमें प्रोटीन से भरपूर खाद्य पदार्थों को जरूर शामिल करें। इलिनोइस यूनिवर्सिटी में न्यूट्रिशन के प्रोफेसर एमेरिटस नाश्ते में30 ग्राम प्रोटीन का सेवन करने की सलाह देते हैं।
 
5- ठंडे पानी से नहाएं
सुबह नियमित रूप से ठंडे पानी से नहाएं, इससे शारीरिक और मानसिक को बेहद आराम मिलेगा। एक अध्ययन के मुताबिक ठंडे पानी से नहाना अवसाद को कम करता है। ठंडा पानी मूड अच्छा करता है जिससे आप खुश रहते हैं।6- मनोबल बढ़ाने वाला संगीत सुनें
दिनभर काम के चलते आपको पढ़ने का समय नहीं मिल पाता। ऐसे में सुबह 15-20 मिनट सुबह अच्छा संगीत जरूर सुनें। अच्छी किताबें भी पढ़ सकते हैं।7- जीवन संघर्ष की समीक्षा करें
एक डायरी में अपने छोटे-बडे़ लक्ष्यों के बारे में लिखें और उनकी समीक्षा करें। इससे आपको अपने जीवन के दृष्टिकोण के बारे में पता चलता है।8- लंबी योजना पर अवश्य काम करें-
रोजमर्रा के जरूरी कामों के साथ जीवन में कुछ महत्वपूर्ण करना भी जरूरी है। इसीलिए किसी एक लंबी योजना अवश्य काम करें। बहाना बनाकर अपने लक्ष्य को पीछे न छोड़ें।
🕔 एजेंसी

30-03-2020-
आप सभी अपनी जिंदगी में बेहद व्यस्त हैं, जिसके कारण आपको अपने सपनों को साकार करना असंभव लगता है। लेकिन कुछ आसान तरीकों को अपनाकर अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं। आप सुबह आठ...

Read Full Article
लॉकडाउन : पिता की तेरहवीं में भोज की जगह पैदल घर आ रहे लोगों को खाना खिलाया

लॉकडाउन : पिता की तेरहवीं में भोज की जगह पैदल घर आ रहे लोगों को खाना खिलाया136

👤30-03-2020-
कोरोना वायरस इन दिनों पूरी दुनियां पर कहर बन कर टूट पड़ा है। इसके चलते लॉकडाउन के चलते विभिन्न संस्कार आयोजित करना भी लोगों के लिए मुसीबत साबित हो रहा है। मिर्जापुर के बुढ़ादेयी निवासी उमाशंकर प्रजापति ने अपने पिता और समाज सेवी दीनानाथ प्रजापति की तेरहवीं पर ब्राह्मण भोज कराने की बजाय कोरोना के डर के साये में भूखे-प्यासे जिंदगी गुजर बसर कर रहे गरीबों को भोजन कराने की की बजाय पैकेट वितरित किए। पुलिस के सहयोग से भोजन का पैकेट पूड़ी-सब्जी,लड्डू वितरीत किया। साथ में कोरोना वायरस से बचाव  के लिए मास्क और सेनेटाइजर भी लोगों में बांटा।नगर के बुढ़ादेयी में गरीब बच्चों के पढ़ने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद को मल्टीस्टोरी स्कूल भवन निर्माण के लिए अपनी जमीन दान देने वाले स्व. दीनानाथ प्रजापति का 17 मार्च को निधन हो गया। तेरहवीं के दिन ब्राम्हण भोज की बात आई तो समाज सेवी नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुके उनके पुत्र उमाशंकर प्रजापति ने अपना फैसला बदल दिया। ब्राम्हण भोज में जुटने वाली भीड़ से बचने के लिए गरीबों को भोजन कराया।इस दौरान राजेश सिंह, संजय केसरी,राजू प्रजापति, अमित प्रजापति, कृ पाशंकर, रविप्रसाद आदि रहे। गरीब बस्ती वितरित किया भोजन पैकेट क्षेत्र पहाड़ी एरिया में स्थित छातो,हिनौता, दुर्गाजी पहाड़ी पर मजदूर, मुसहर बस्ती, आसरा आवास, मानीकपुर दलित बस्ती में टेंपो में खाद्य सामग्री भरकर वितरित किया।    
🕔 एजेंसी

30-03-2020-
कोरोना वायरस इन दिनों पूरी दुनियां पर कहर बन कर टूट पड़ा है। इसके चलते लॉकडाउन के चलते विभिन्न संस्कार आयोजित करना भी लोगों के लिए मुसीबत साबित हो रहा है। मिर्जापुर के...

Read Full Article
कोरोना लॉकडाउन : सीएम योगी आदित्यनाथ ने 27.5 लाख मनरेगा मजदूरों के खाते में भेजे 611 करोड़ रुपये

कोरोना लॉकडाउन : सीएम योगी आदित्यनाथ ने 27.5 लाख मनरेगा मजदूरों के खाते में भेजे 611 करोड़ रुपये446

👤30-03-2020-
कोरोना लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राज्यों के मनरेगा मजदूरों के लिए बड़ी मदद दी है। उन्होंने ने आज प्रदेश के 27.5 लाख मनरेगा मजदूरों के खाते में 611 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए है। सीएम ने लखनऊ से एक क्लिक के जरिए पैसे ट्रांसफर किए। इस दौरान सीएम योगी प्रदेश के मनरेगा मजदूरों से वीडियो कॉल में बात की। संवाद के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मजदूरों का हाल जाना। इसी दौरान उन्होंने मजदूरों से कहा कि आपको घबराने की कोई जरूर नहीं है। आप लोगों को तीन महीन का राशन-पानी मुफ्त में दिया जाएगा। \r\nस्काइप एप के जरिए मनरेगा मजदूर से की बात
सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मनरेगा मजदूरों से उनके मोबाइल पर इंस्टाल किए गए स्काइप एप के जरिए बात की। गोरखपुर के बनटांगिया राजस्व ग्राम चिलबिलवा में आयोजित कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण के खतरे का ध्यान रखते हुए इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से अनुपालन किया जाएगा।\r\nमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही इस तोहफे का ऐलान कर चुके हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले प्रदेश के 20 लाख से अधिक दिहाड़ी मजदूरों को एक हजार रुपये की पहली किस्त डीबीटी के माध्यम से उनके अकाउंट में भेज चुके हैं। सीएम ने बीते मंगलवार को 5 कालीदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास से श्रमिक भरण-पोषण योजना की शुरुआत की थी।\r\nएक अप्रैल से मजदूरों को मिलेगा मुफ्त राशन
उत्तर प्रदेश सरकार एक अप्रैल से दिहाड़ी मजदूरों और अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी (खाद्य सुरक्षा) के कार्डधारकों को एकमुश्त तीन माह का अनाज देगी। इसमें दिहाड़ी मजदूरों और अन्त्योदय कार्ड धारकों को मुफ्त राशन मिलेगा। वायरस के फैलाव को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन को देखते हुए सरकार ने दिहाड़ी मजदूरों को मुफ्त राशन देने की घोषणा की थी।\r\nयोगी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कोरोना के खिलाफ जंग में सहयोग मांगा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 1.63 लाख भाजपा कार्यकर्ताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा संवाद किया। कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफार्म का प्रयोग करते हुए जनता को  अवगत करवाएं। इस पैकेज के माध्यम से 1.70 लाख करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। कार्यकर्ता  कोविड-19 की महामारी के दृष्टिगत लोगों को अधिक से अधिक आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाएं।
🕔 एजेंसी

30-03-2020-
कोरोना लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राज्यों के मनरेगा मजदूरों के लिए बड़ी मदद दी है। उन्होंने ने आज प्रदेश के 27.5 लाख मनरेगा मजदूरों...

Read Full Article
मजदूरों के पलायन पर केजरीवाल को केंद्र की दो टूक, आपके पास है पूरी ताकत

मजदूरों के पलायन पर केजरीवाल को केंद्र की दो टूक, आपके पास है पूरी ताकत289

👤30-03-2020-
कोरोना वायरस के दौरान लागू लॉकडाउन में दिल्ली से उत्तर प्रदेश, बिहार आदि गए कई हजार मजदूरों को लेकर दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने पूरे मामले पर चिंता जाहिर की है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह भी लॉकडाउन के समय हुए पलायन पर केजरीवाल से गहरी चिंता व्यक्त कर चुके हैं। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने के बाद रविवार शाम पत्र भेजा गया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को स्पष्ट निर्देश देने के लिए कहा गया कि किसी भी प्रवासी मजदूर को अनुमति नहीं दी जाए। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से इसको लेकर बात की। उत्तर प्रदेश की सीमा तक लोगों को ले जाने के लिए डीटीसी बसों के इस्तेमाल पर गृह सचिव अजय भल्ला ने दिल्ली के मुख्य सचिव को दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को लॉकडाउन लागू करने में चूक के लिए निलंबित करने के लिए कहा है। मजदूरों के पलायन के बाद केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि वे इनको 14 दिनों के लिए अलग रखें और फिर उसके बाद ही उन्हें घर जाने दिया जाए। गृह मंत्रालय के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि इसे पूरी तरह से टालना चाहिए था। उन्होंने कहा कि सरकार के अंदर चिंता है कि पलायन से देश को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। अधिकारी ने कहा कि दिल्ली सरकार के पास लॉकडाउन लागू कराने की पूरी छूट थी और उनके पास इससे जुड़ी सभी शक्तियां भी थीं। अधिकारी ने कहा कि भविष्य के लिए उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार से कहा है कि वह सभी मजदूरों को सही तरीके से रखें। जरूरत पड़ने पर उन्हें शेल्टर होम में शिफ्ट किया जाए, जहां पर सभी मूलभूत सुविधाएं हों। इसके अलावा बैजल ने यह भी बताया है कि केंद्र के आदेश के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान किसी के भी रुपए न काटे जाएं और पूरा भुगतान किया जाए। वहीं, दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव पहले ही दिल्ली परिवहन निगम को आदेश दे चुके हैं कि लॉकडाउन के दौरान बसों में केवल उन्हीं लोगों को यात्रा करने दिया जाए, जिन्हें 21 दिनों के लॉकडाउन में इजाजत मिली हुई है।

🕔 एजेंसी

30-03-2020-
कोरोना वायरस के दौरान लागू लॉकडाउन में दिल्ली से उत्तर प्रदेश, बिहार आदि गए कई हजार मजदूरों को लेकर दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को एक पत्र...

Read Full Article
मोदी सरकार के कैबिनेट सचिव राजीव गौबा बोले- लॉकडाउन के 21 दिन से आगे बढ़ाने की योजना नहीं

मोदी सरकार के कैबिनेट सचिव राजीव गौबा बोले- लॉकडाउन के 21 दिन से आगे बढ़ाने की योजना नहीं651

👤30-03-2020-
कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन के कारण लोग घरों में कैद हैं। वहीं लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की खबरें भी आ रही है। ऐसे में केंद्रीय मंत्रिमंडल सचिव राजीव गौबा ने कहा कि लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की खबरें चौंकाने वाली हैं, हमारा ऐसा कोई प्लान नहीं है। गौरतलब है कि कोरोना ने इस  समय दुनियाभर में तबाही मचाई हुई है। कोरोना वायरस के चलते विश्व में इस वायरस से 33,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है जिसमें अकेले यूरोप में 20,000 लोगों की मौत हुई है। वहीं विश्व में कुल 7 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। स्पेन और इटली में एक दिन में 800 से अधिक मौतें हुई हैं। इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए दुनिया की आबादी का लगभग एक तिहाई लॉकडाउन में है।\r\nबता दें कि अमेरिका इस वायरस के प्रकोप से सबसे अधिक प्रभावित है। अमेरिका में अब तक 142,000 से अधिक केस सामने आए हैं जबकि 2400 से ज्यादा मौतें हुई हैं। भारत की बात करें तो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर रविवार को 1000 के पार पहुंच गई और इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 27 हो गया। \r\nइसी बीच, केंद्र सरकार ने प्रवासी श्रमिकों द्वारा कोरोना वायरस के सामुदायिक संचरण को रोकने के लिए देशभर में राज्य और जिलों की सीमाओं को सील करने का आदेश दिया और पहले ही सीमाएं पार कर चुके लोगों को 14 दिन पृथक रहने को कहा। भारतीय सेना के एक डॉक्टर और एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) के रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। कर्नल रैंक के डॉक्टर कोलकाता में कमान अस्पताल में सेवा दे रहे हैं, जबकि जेसीओ देहरादून में सेना के एक बेस में तैनात हैं।
🕔 एजेंसी

30-03-2020-
कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन के कारण लोग घरों में कैद हैं। वहीं लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की खबरें भी आ रही है। ऐसे में केंद्रीय मंत्रिमंडल सचिव राजीव गौबा ने कहा...

Read Full Article
लॉकडाउन के बीच मजदूरों को खाना उपलब्ध कराने वाली याचिका पर SC में सुनवाई जारी

लॉकडाउन के बीच मजदूरों को खाना उपलब्ध कराने वाली याचिका पर SC में सुनवाई जारी892

👤30-03-2020-
कोरोना के चलते लॉकडाउन के बीच सुप्रीम कोर्ट, वकील अलख आलोक श्रीवास्तव द्वारा दायर याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई कर रहा है। याचिका में अपने गांवों में पैदल चल कर जा रहे मजदूरों के लिए भोजन, पानी, आश्रय उपलब्ध कराने की मांग है। बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना ने दैनिक मजदूरों के काम पर ब्रेक लगा दिया है। मजदूरों के बीच भयावह स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। मजदूर वर्ग के लोग खाने-पीने के मोहताज हो गए हैं। आर्थिक रूप से पूरी तरह टूट चुके हैं।  नौबत यह आ गई है कि किसी-किसी से हजार-दो हजार कर्ज लेकर अपना गुजर-बसर करने पर मजबूर हैं। कुछ मजदूर शहर छोड़ गांव की ओर पलायन करने की जद्दोजहद में हैं। शहर के हर चौक-चौराहे पर रोजाना सुबह-सुबह मजदूरों की चौकड़ी लगती थी। ये मजदूर काम की तलाश में आते हैं। कोई इनमें राजमिस्त्री होता तो कोई मजदूर। इनकी मजदूरी 400 से 600 रुपए तक होती है। इससे इनका गुजर-बसर चलता है। आज कोरोना वायरस की वजह से इनके रोजगार पर एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है। कोरोना के चलते लॉकडाउन के बीच सुप्रीम कोर्ट, वकील अलख आलोक श्रीवास्तव द्वारा दायर याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई कर रहा है। याचिका में अपने गांवों में पैदल चल कर जा रहे मजदूरों के लिए भोजन, पानी, आश्रय उपलब्ध कराने की मांग है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि भारत के संघ और सभी राज्य सरकार स्थिति को ठीक करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह वकील अलख आलोक श्रीवास्तव द्वारा दायर याचिका का जवाब देते हुए एक हलफनामा दायर करना चाहते हैं।

🕔tanveer ahmad

30-03-2020-
कोरोना के चलते लॉकडाउन के बीच सुप्रीम कोर्ट, वकील अलख आलोक श्रीवास्तव द्वारा दायर याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई कर रहा है। याचिका में अपने गांवों...

Read Full Article
देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 1071 पहुंची, अब तक 29 की मौत

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 1071 पहुंची, अब तक 29 की मौत434

👤30-03-2020-
भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के 1071 मामले आ चुके हैं जिनमें से 29 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर सोमवार की सुबह 10.30 बजे अपडेट की गई जानकारी के अनुसार, देश में कोराना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1071 हो चुकी है जिनमें से 100 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि इस घातक वायरस ने 29 लोगों की जान ले ली है। सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले केरल में सामने आए हैं जहां 194 मामले की पुष्टि हो चुकी है जिनमें एक की मौत हो चुकी है। दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र है जहां कोरोनावायरस से संक्रमित 193 मामले सामने आए हैं, जिनमें से आठ लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के 53 मामले सामने आए हैं जिनमें से दो की मौत हो चुकी है जबकि गुजरात में 58 मामले सामने आए हैं जिनमें पांच की मौत हो चुकी है। कनार्टक में 80 मामले आए हैं जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है। उत्तरप्रदेश में 75 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 11 ठीक हो चुके हैं जबकि बाकी उपचाराधीन हैं। बिहार में 11 मामले सामने आए हैं, जिनमें से एक की मौत हो गई है।  पंजाब में कोरोना वायरस के 38 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें से एक की मौत हो चुकी है। तेलंगाना में 69 मामले सामने आए हैं जिनमें से एक की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में सामने आए 50 संक्रमित मरीजों में से एक की मौत हो गई है। पश्चिम बंगाल में 19 मामलों में से एक की मौत हो गई है।

🕔tanveer ahmad

30-03-2020-
भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के 1071 मामले आ चुके हैं जिनमें से 29 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर सोमवार की सुबह 10.30...

Read Full Article
एम्स का बड़ा फैसला, ट्रामा सेंटर को कोरोना अस्पताल में बदला, पीएम केयर्स में देंगे एक दिन की सैलरी

एम्स का बड़ा फैसला, ट्रामा सेंटर को कोरोना अस्पताल में बदला, पीएम केयर्स में देंगे एक दिन की सैलरी701

👤30-03-2020-
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई तेज करते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने अपनी ट्रॉमा सेंटर इमारत को कोविड-19 के अस्पताल में तब्दील करने का निर्णय किया है। ट्रॉमा सेंटर में ज्यादातर सड़क दुर्घटना का शिकार होने वाले लोगों का इलाज होता है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अब इसे कोविड-19 अस्पताल के रूप में तैयार किया जा रहा है। शुरुआत में इसमें 260 बिस्तर होंगे। एम्स प्रशासन जल्द ही इस संबंध में आधिकारिक घोषणा करेगा। एक सूत्र ने बताया, \'पूरे ट्रॉमा सेंटर की हताहत और आपात सेवा को एम्स मुख्य आपात विभाग में स्थानांतरित किया जा रहा है। इसमें से ज्यादातर मरीजों को पहले ही मुख्य एम्स अस्पताल के विभिन्न वॉर्डों में भेजा जा चुका है।\' इसके अलावा एम्स के यूनिटी ऑफ एलाइड हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स ने पीएम केयर्स फंड में एक दिन की सैलरी देंगे। \r\n18 बिस्तर और जोड़े जाएंगे
ट्रॉमा सेंटर में अभी 242 बिस्तर हैं तथा इसमें 18 और जोड़े जाएंगे। कुल बिस्तरों में से 50 आईसीयू के बिस्तर हैं और 30-40 उच्च निर्भरता वाली इकाई के हैं। सेंटर के पास करीब 70 वेंटिलेटर है। सूत्र ने बताया कि जरूरत के हिसाब से इस क्षमता को और भी बढ़ाया जा सकता है। एम्स ने कोविड-19 के प्रबंधन प्रोटोकॉल के लिए एक कार्यबल गठित किया है और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए आने वाले दिनों में पेश होने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए कई समितियां भी गठित की हैं । अस्पताल पहले ही अपनी ओपीडी बंद कर चुका है।\r\nदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 1071 पहुंची
भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के 1071 मामले आ चुके हैं जिनमें से 29 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर सोमवार की सुबह 10.30 बजे अपडेट की गई जानकारी के अनुसार, देश में कोराना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1071 हो चुकी है जिनमें से 100 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि इस घातक वायरस ने 29 लोगों की जान ले ली है।  सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले केरल में सामने आए हैं जहां 194 मामले की पुष्टि हो चुकी है जिनमें एक की मौत हो चुकी है। दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र है जहां कोरोनावायरस से संक्रमित 193 मामले सामने आए हैं, जिनमें से आठ लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के 53 मामले सामने आए हैं जिनमें से दो की मौत हो चुकी है जबकि गुजरात में 58 मामले सामने आए हैं जिनमें पांच की मौत हो चुकी है। 
🕔tanveer ahmad

30-03-2020-
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई तेज करते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने अपनी ट्रॉमा सेंटर इमारत को कोविड-19 के अस्पताल में तब्दील करने का निर्णय किया है। ट्रॉमा...

Read Full Article
 सीएम योगी ने मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र, यूपी के लोगों का रखें ख्याल

सीएम योगी ने मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र, यूपी के लोगों का रखें ख्याल 874

👤30-03-2020-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखकर कहा है, यूपी में दूसरे राज्यों की पूरी हिफाजत रखी जा रही है। अन्य राज्य अपने यहां उत्तर प्रदेश के लोगों का वह भी ख्याल रखें।                        सीएम ने हिंदी भाषी राज्यों को हिंदी में तथा गैर हिंदी भाषी राज्यों के मुख्यमंत्री को अंग्रेजी में पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि आपदा के वक़्त में उत्तर प्रदेश की भूमि पर जहां के भी नागरिक हैं उन सबकी सुविधाओं का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है, हम उनकी हिफ़ाज़त कर रहे हैं, हमें इस आपदा से मिलकर लड़ना है। मुख्यमंत्री ने अपनी चिट्ठी में बाक़ी राज्यों की सरकारों से अपील की है कि वे उनके राज्यों में रह रहे उत्तर प्रदेश के निवासियों की भी देखरेख करें और उनकी हिफ़ाज़त करें। हाल में केरल समेत कुछ राज्यों से वहां कार्यरत यूपी के कामगार वहां से अपने राज्य लौटने की तैयारी में हैं। इन्हें वही रोकने के लिये मुख्यमंत्री ने नोडल अधिकारी भेजे हैं और वहां के अधिकारियों से तालमेल रखें हैं।
🕔tanveer ahmad

30-03-2020-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखकर कहा है, यूपी में दूसरे राज्यों की पूरी हिफाजत रखी जा रही है। अन्य राज्य अपने यहां उत्तर प्रदेश...

Read Full Article
 सीएम योगी ने मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र, यूपी के लोगों का रखें ख्याल

सीएम योगी ने मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र, यूपी के लोगों का रखें ख्याल 257

👤30-03-2020-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखकर कहा है, यूपी में दूसरे राज्यों की पूरी हिफाजत रखी जा रही है। अन्य राज्य अपने यहां उत्तर प्रदेश के लोगों का वह भी ख्याल रखें।                        सीएम ने हिंदी भाषी राज्यों को हिंदी में तथा गैर हिंदी भाषी राज्यों के मुख्यमंत्री को अंग्रेजी में पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि आपदा के वक़्त में उत्तर प्रदेश की भूमि पर जहां के भी नागरिक हैं उन सबकी सुविधाओं का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है, हम उनकी हिफ़ाज़त कर रहे हैं, हमें इस आपदा से मिलकर लड़ना है। मुख्यमंत्री ने अपनी चिट्ठी में बाक़ी राज्यों की सरकारों से अपील की है कि वे उनके राज्यों में रह रहे उत्तर प्रदेश के निवासियों की भी देखरेख करें और उनकी हिफ़ाज़त करें। हाल में केरल समेत कुछ राज्यों से वहां कार्यरत यूपी के कामगार वहां से अपने राज्य लौटने की तैयारी में हैं। इन्हें वही रोकने के लिये मुख्यमंत्री ने नोडल अधिकारी भेजे हैं और वहां के अधिकारियों से तालमेल रखें हैं।
🕔tanveer ahmad

30-03-2020-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखकर कहा है, यूपी में दूसरे राज्यों की पूरी हिफाजत रखी जा रही है। अन्य राज्य अपने यहां उत्तर प्रदेश...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article