Back to homepage

Latest News

भारतीय वन्य जीव संस्थान के सौजन्य से अयोध्या ग्राम सभा धन्नीपुर सरयू नदी के किनारे प्लास्टिक मुक्त स्वच्छता अभियान चलाया गया

भारतीय वन्य जीव संस्थान के सौजन्य से अयोध्या ग्राम सभा धन्नीपुर सरयू नदी के किनारे प्लास्टिक मुक्त स्वच्छता अभियान चलाया गया272

👤18-05-2024-

सोहावल अयोध्या । भारतीय वन्यजीव संस्थान नमामि गंगे एनएमसीजी जलज टीम गंगा प्रहरी एवं स्थानीय समुदाय द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त भविष्य के और बढ़ते हुए एसडीसी फाउंडेशन देहरादून के साथ मिलकर जिला अयोध्या ग्राम सभा धन्नीपुर सरयू नदी के किनारे स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें नदियों से विभिन्न प्रकार के प्लास्टिक बोतल अलग-अलग चिप्स के रैपर को एकत्रित किया  गया साथ में स्थानीय लोगों को प्लास्टिक से होने वाले हानि जो कभी ना खत्म  वाले कैंसर से भी घातक प्लास्टिक जो हमारे कृषि भूमि क्षेत्र नदियों और उनमें रहने वाले जीवों एवं हमारे पर्यावरण के लिए बहुत ही हानिकारक है स्थानीय लोगों से अनुरोध किया गया जल है तो जीवन है और इनकी रक्षा हमें स्वयं सबको मिलकर करनी होगी । गंगा प्रहरियों एवं स्थानीय समुदाय द्वारा नदियों से एकत्रित किए गए प्लास्टिक को NMCG _Jalaj  टीम  हेमा पंत जी. प्रियंका सिंहजी  नीरज साहू के द्वारा बताया गया इकट्ठा किए गए प्लास्टिक एसडीसी फाउंडेशन को डाक द्वारा देहरादून भेजा जाएगा स्वच्छता अभियान में उपस्थित भारतीय वन्यजीव संस्थान से उपस्थित _ हेमा पंत, प्रियंका सिंह, नीरज साहू एवं स्थानीय गंगा प्रहरी. डोली ,जया, सीमा, शिवकुमारी, रूपा, सुनीता, रोली, नेहा, ममता, ज्योति, आंचल, कुमारी डोली, मधु, नंदिनी, अतुल । भारतीय वन्य जीव संस्थान विगत 3 वर्षों से अयोध्या सरयू नदी के किनारे रहने वाले विभिन्न गांवों में रहने वाले समुदाय के साथ मिलकर आजीविका संबंधित गतिविधि साथ में  जल संरक्षण जलीय जीव संरक्षण पर्यावरण संरक्षण पर निरंतर काम कर रही है।

🕔मोहम्मद फहीम

18-05-2024-


सोहावल अयोध्या । भारतीय वन्यजीव संस्थान नमामि गंगे एनएमसीजी जलज टीम गंगा प्रहरी एवं स्थानीय समुदाय द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त भविष्य के और बढ़ते हुए...

Read Full Article
मतदान जागरूकता हेतु निकाला गया मशाल जुलूस

मतदान जागरूकता हेतु निकाला गया मशाल जुलूस504

👤18-05-2024-

तहसील प्रशासन  और लायंस क्लब रुदौली की अनूठी पहल 

रुदौली (अयोध्या) सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, और अद्भुतअयोध्या करेगा मतदान, के गगन भेदी नारे जब रात में लगना शुरू हुए तो सोए हुए लोग भी जाग गए,ये दृश्य था  रुदौली में  मशाल जुलूस का, जिसकी अगवानी सब डिविजनल मजिस्ट्रेट अंशिका दीक्षित एवं डिस्ट्रिक्ट स्वीप आईकान डॉक्टर निहाल रजा कर रहे थे। सैकड़ों नागरिक और दो दर्जन से अधिक एनसीसी के छात्रों  की भीड़ और बुलंद आवाज ने लोगों को झकझोर कर रख दिया और मजबूर कर दिया ये कहने को के सभी लोग 20 मई को लोकसभा चुनाव में  खुद मतदान करने के साथ ही लोगो को प्रेरित भी करेंगे। कोतवाली पर बने अरुणिमा सिन्हा  के कट आउट की बनी सेल्फी पर लोगों ने खूब फोटो खिचाये।  कुम्हार और उसके बर्तन बनाने के तरीके को लोगों ने पहली बार देख कर  वाह- वाह किया और कहा यही है अदभुत अयोध्या, कुम्हार की परिकल्पना एक मतदाता के रूप में की गई जैसे वो मिट्टी को जो चाहे रूप दे सकता है, वैसे ही मतदाता  देश को जैसा चाहे बना सकता है ।  रईस नाम के कुम्हार ने एस.डी. एम अंशिका दीक्षित को  अपना बनाया हुआ एक घड़ा भेंट करते हुए कहा के ये गरीबों का फ्रिज है।  एस.डी.एम ने चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप नैतिक मतदान पर जोर देते हुए शत प्रतिशत मतदान का आश्वासन  उपस्थित जन समूह से लिया ।  स्वीप आईकान निहाल रजा ने रुदौली की एकता प्रेम और सद्भावना का वास्ता देते हुए मतदान में अयोध्या को नंबर वन बनाने की विनती की। स्वीप अयोध्या द्वारा हिंदू इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर नए मतदाताओं का स्वागत , चॉकलेट और एक - एक पौधा  देकर किया जाएगा साथ ही मतदान के लिए आए हुए 80 प्लस बुजुर्ग मतदाताओं को  गुलाब का फूल देकर उनका भी अभिनंदन किया जायेगा  ।
लायंस क्लब रुदौली ने राम सेवक यादव इंटर कॉलेज को एयर कूलर भी भेंट किया । कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जय प्रकाश यादव और डी.एस.एम लायंस पब्लिक स्कूल के  शिक्षक जितेंद्र मिश्रा, नीरज दिवेदी, अजय सिंह, शशांक.मिश्र, अरविंद यादव  एवं  हिंदू इंटर कॉलेज के आशीष शर्मा, शाह सलमान अहमद, मुजफ्फर अली उस्मानी,राम आशीष , शिवाजी अग्रवाल, रघुकुल अग्रवाल, अतुल वर्मा ,डॉक्टर अनवर हुसैन, वीरेंद्र मिश्रा, मुजीब रुदौलवी, इमरान हमजा, टोनी डालमिया,शचींद्र शास्त्री ,नीलम गौतम, खुर्शेद आलम अंसारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।

🕔tanveer ahmad

18-05-2024-


तहसील प्रशासन  और लायंस क्लब रुदौली की अनूठी पहल 

रुदौली (अयोध्या) सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, और अद्भुतअयोध्या करेगा मतदान, के गगन भेदी नारे...

Read Full Article
 तहसील प्रशासन ने विवादित चक रोड़ को कराया अतिक्रमण मुक्त

तहसील प्रशासन ने विवादित चक रोड़ को कराया अतिक्रमण मुक्त303

👤17-05-2024-

आगरा। तहसील किरावली अंतर्गत ब्लॉक अकोला के गांव जिटोरा पहुंची राजस्व की टीम ने लंबे समय से चले आ रहे सरकारी चक मार्ग को अतिक्रमणकारियों के चंगुल से मुक्त करा लिया। चक्र मार्ग पैमाइश के दौरान अतिक्रमणकर्ताओं और राजस्व टीम के बीच काफी विवाद हुआ लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की सख्ती के चलते अतिक्रमण करने वालों के हौसले पस्त हो गए। प्रशासनिक टीम ने विवादित चक्र मार्ग की पैमाइश करते हुए जेसीबी के माध्यम से विवादित  चक मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करा लिया। विकास खंड अकोला के अंतर्गत गांव जिटोरा स्थित भूमि गाटा  संख्या 150 सरकारी अभिलेखों में चक्र मार्ग की भूमि के रूप में अंकित  है। इस चक मार्ग पर गांव के ही दबंग लोगों का कब्जा था। इस मामले में नायब तहसीलदार एचएल चौधरी, नायक तहसीलदार अमित कुमार मुद्गल तथा राजस्व निरीक्षक और लेखपालों की टीम गुरुवार को गांव जिटोरा पहुंच गई। राजस्व टीम ने जैसे ही चक्र मार्ग की पैमाइश शुरू की तो दबंगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान अतिक्रमणकर्ताओं और राजस्व अधिकारियों के बीच काफी कहा सुनी हो गई। नायब तहसीलदार अमित कुमार मुद्गल ने बताया कि विवादित चक मार्ग पर लंबे समय से नामजद दबंगों का कब्जा था। राजस्व टीम को परेशान करने के उद्देश्य से दबंगों द्वारा न्यायालय में कई वाद भी दायर किए लेकिन न्यायालय ने दबंगों के बाद की सुनवाई करते हुए उसे खारिज कर दिया था। प्रशासनिक अधिकारियों ने जेसीबी के माध्यम से विवादित चक मार्ग को दबंगों के कब्जे से मुक्त करा लिया। अतिक्रमण अभियान के दौरान राजस्व निरीक्षक जेंगारा क्षेत्रीय लेखपाल उजरई , लेखपाल जेंगारा , लेखपाल बेमन करारा आदि के अलावा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

🕔 विष्णु सिकरवार

17-05-2024-


आगरा। तहसील किरावली अंतर्गत ब्लॉक अकोला के गांव जिटोरा पहुंची राजस्व की टीम ने लंबे समय से चले आ रहे सरकारी चक मार्ग को अतिक्रमणकारियों के चंगुल से मुक्त करा...

Read Full Article
हसेला में दबंग व्यक्ति ने किया सरकारी तालाब को पानी विहीन, गांव के पशु तरसें पानी को

हसेला में दबंग व्यक्ति ने किया सरकारी तालाब को पानी विहीन, गांव के पशु तरसें पानी को 222

👤17-05-2024-

आगरा। ब्लॉक अछनेरा के अंतर्गत ग्राम सभा हसेला में एक दबंग व्यक्ति ने सरकारी तालाब को पानी विहीन करते हुए गांव के पशुओं को पानी के लिए तरसा दिया है। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ पूरे प्रदेश में तालाबों का सुंदरीकरण करा पानी भरवा कर जल स्तर को | बढ़ावा व॑ पशुओं के पीने का पानी की व्यवस्था कर रहे है दूसरी तरफ गांव के ही दबंग व्यक्ति सरकार के विपरीत कार्य करने में लगे हुए हैं। आगे बता दें ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि ने बताया उक्त दबंग व्यक्ति को कई बार गांव के मौजूदा व्यक्तियों ने तालाब में आने वाले पानी की नाली रोकने से मना किया लेकिन बार-बार मना करने पर भी दबंग व्यक्ति बाज नहीं आ रहा है। इसी क्रम में बुधवार सुबह उक्त दबंग व्यक्ति ने तालाब में जेसीबी चलवा कर तालाब में आने वाले पानी की नाली को अवरुद्ध करना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी 112 नंबर पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने अवैध कार्य करती जेसीबी को रुकवाया और हमने श्यामवीर पुत्र कुंदन सिंह निवासी हसेला के खिलाफ सरकारी तालाब से पानी को सुखाने से संबंधित तहसीलदार किरावली को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है तहसीलदार ने जांच करा कर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। वही जब हसेला पर कार्यरत लेखपाल कृष्णा यादव से संपर्क कर जानकारी करने पर लेखपाल ने बताया सरकारी तालाब से संबंधित शिकायती प्रार्थना पत्र मिला है आज छुट्टी पर होने के कारण मौके पर नहीं जा सका।

🕔विष्णु सिकरवार

17-05-2024-


आगरा। ब्लॉक अछनेरा के अंतर्गत ग्राम सभा हसेला में एक दबंग व्यक्ति ने सरकारी तालाब को पानी विहीन करते हुए गांव के पशुओं को पानी के लिए तरसा दिया है। उत्तर प्रदेश...

Read Full Article
धोखाधड़ी कर डेढ़ कुंटल चांदी चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

धोखाधड़ी कर डेढ़ कुंटल चांदी चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार94

👤17-05-2024-

आगरा। आगरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना हरी पर्वत पुलिस ने सर्राफा व्यापारी की 145 किलो चांदी के गवन के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने लगभग तीस किलो चांदी बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
पिछले साल हुई थी वारदात
26 अगस्त 2023 को वादी सोनू वर्मा ने अपने नौकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उसमें आरोप लगाया गया था कि नौकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर 145 किलो चांदी का गबन कर दिया है। तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया और चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उस समय गबन की कुछ चांदी बरामद हुई थी।
चांदी गबन में दो आरोपी दबोचे
शुक्रवार को इसी मामले में थाना पुलिस ने दो और आरोपी शिवा सोनी और हरीश वर्मा को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लगभग तीस किलो चांदी बरामद हुई है। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 21 लाख रुपये है। डीसीपी सिटी सूरज राय का कहना है कि चांदी गबन में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से शिवा शातिर अपराधी है। इसके खिलाफ पहले से ही आठ मुकदमें दर्ज हैं। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

🕔विष्णु सिकरवार

17-05-2024-


आगरा। आगरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना हरी पर्वत पुलिस ने सर्राफा व्यापारी की 145 किलो चांदी के गवन के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े...

Read Full Article
एक ही नंबर की दो कारें फर्जी प्लेट लगा कर चल रहीं कारें किरावली पुलिस ने पकड़ी

एक ही नंबर की दो कारें फर्जी प्लेट लगा कर चल रहीं कारें किरावली पुलिस ने पकड़ी891

👤17-05-2024-

आगरा। जगदीशपुरा थाना क्षेत्र निवासी सतीश कुमार मुखिया पुत्र चरन सिंह किरावली थाने पर गुरवार को एक ही नंबर की दो टाटा जेस्ट कार लेकर पहुंचे। उन्होंने तहरीर देकर बताया कि उनके पास यूपी-80 डीजेड 1227 नंबर की टाटा जेस्ट कार है। पूर्व में 25 अप्रैल को उनकी कार घर पर खड़ी थी। लेकिन दोपहर तीन बजे करीब कोरई टोल प्लाजा पर 65 रुपये का टोल कटने का मैसेज उनके मोबाइल पर आया। जिसकी शिकायत फास्टैग कंपनी को दर्ज कराई। टोल पर कैमरे देखने पर उनके नंबर की टूसरी कार निकलती टिखाई दी। इस पर पीड़ित ने डाक द्वारा आगरा पुलिस कमिश्नर को सूचित किया। उनके रिश्तेदार हाकिम सिंह ने बुधवार को फोन कर बताया कि उनकी गाड़ी किरावली में खड़ी है। इस पर सतीश मौके पर पहुंचे उस समय गाड़ी में चाबी लगी हुई थी। जिसे लेकर वह थाने पहुंच गए। थाने पर गाड़ी का चैसिस नंबर डालकर थाना पुलिस द्वारा ई-चालान एप से गाड़ी के स्वामी का पता किया तो वह भूपेंद्र सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी रोझोली थाना फतेहपुर सीकरी के नाम पर निकली। इस पर पुलिस ने वाहन स्वामी के खिलाफ जालसाजी में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी किरावली ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक जांच कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

🕔विष्णु सिकरवार

17-05-2024-


आगरा। जगदीशपुरा थाना क्षेत्र निवासी सतीश कुमार मुखिया पुत्र चरन सिंह किरावली थाने पर गुरवार को एक ही नंबर की दो टाटा जेस्ट कार लेकर पहुंचे। उन्होंने तहरीर देकर...

Read Full Article
कायस्थ समाज ने लल्लू सिंह को दिया समर्थन

कायस्थ समाज ने लल्लू सिंह को दिया समर्थन729

👤17-05-2024-

अयोध्या आम चुनाव में फैजाबाद (अयोध्या )सीट से चुनाव लड़ रहे वर्तमान सांसद लल्लू सिंह को कायस्थ समाज ने अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है ।इस बात की घोषणा आज  कायस्थ जागरण संस्थान द्वारा आयोजित कायस्थ संगठनों के संयुक्त  प्रेस कांफ्रेंस में संगठन के पदाधिकारियों ने अयोध्या महापौर की उपस्थित में की ।कायस्थ नेत्री एकता भटनागर ने कहा की अयोध्या में कायस्थों की अच्छी खासी संख्या को देखते हुए ये निर्णय काफी निर्णायक माना जा रहा है।उन्होंने बताया कि अयोध्या में सांसद लल्लू सिंह के प्रयास से काफी विकास हुआ है। अयोध्या को विश्व की सुंदरतम नगरी बनाने में योगी सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किया है।जिसमे सांसद लल्लू सिंह का योगदान सराहनीय है।कायस्थ नेत्री एकता भटनागर ने कहा कि वर्तमान  सांसद सर्व सुलभ हैं ,हर सुख दुख में जनता के बीच में हमेशा उपलब्ध रहते हैं । बिना किसी तामझाम के हमेशा अयोध्या के लिए दिन रात लगे रहते हैं ।कायस्थ जागरण संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार श्रीवास्तव ने राष्ट्रहित में मोदी सरकार द्वारा किए गए  कार्यों की सराहना करते हुए कहा की मोदी जी ने अयोध्या में विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यों को पूरा करके दिखाया है।युवा प्रदेश अध्यक्ष निखिल श्रीवास्तव ने  कहा कि अयोध्या को संजारने संवारने में सांसद जी के योगदान को देखते हुए कायस्थ समाज ने उन्हें एक बार फिर जिताने का मन बनाया है।कायस्थ सेवा समाज के बिजेश श्रीवास्तव ने कहा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ,एवम अयोध्या का चहुमुखी विकास करके विश्व पटल पर नाम किया है।विकास कायस्थ जागरण संस्थान के प्रावक्ता राजन श्रीवास्तव ने बताया कि प्रेस कांफ्रेंस में कायस्थ समाज के विभिन्न संगठनों के स्वप्निल श्रीवास्तव महामंत्री देवकाली मंडल प्रेस कांफ्रेंस संयोजक ,, प्रीति श्रीवास्तव,महेश श्रीवास्तव ,मनोज कुमार श्रीवास्तव , पार्षद अनूप कुमार ,दिनेश श्रीवास्तव, मनीष सरकार,नीति श्रीवास्तव, गुंजन प्रकाश,पल्लवी वर्मा अध्यक्षा कायस्थ धर्म सभा, नीति श्रीवास्तव, स्मृता श्रीवास्तव, रूबी,रंजिता, स्वाति, मनीषा पार्षद अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, अखिल भारतीय चित्रांश महासभा,कायस्थ धर्मसभा , चित्रांश वेलफेयर सभा, अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ संघ ,कायस्थ समाज ,चित्रांश पीठ सहित अयोध्या के अनेक कायस्थ संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे जिन्होंने एक मत से अयोध्या के चहुमुखी विकास के लिए लल्लू सिंह को समर्थन दिया है।

🕔आजम खान

17-05-2024-


अयोध्या आम चुनाव में फैजाबाद (अयोध्या )सीट से चुनाव लड़ रहे वर्तमान सांसद लल्लू सिंह को कायस्थ समाज ने अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है ।इस बात की घोषणा आज  कायस्थ...

Read Full Article
कथा के पांचवें दिन श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का हुआ वर्णन

कथा के पांचवें दिन श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का हुआ वर्णन321

👤17-05-2024-

जगदीशपुर अमेठी। श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का कथा व्यास जी द्वारा बहुत ही सुंदर वर्णन किया गया जिसको सुनकर सभी भक्त भाव विभोर हो गए।जी हां आपको बताते चलें कि विकास क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा अंकरा में पत्रकार शिवांशु मिश्रा के यहां आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन कथा व्यास आचार्य श्री पंडित देवानंद मिश्रा जी द्वारा श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का सुंदर वर्णन किया गया जिसमें श्री कृष्ण की बाल लीलाओं के बारे में सभी भक्तों को विस्तार से बताया गया।जिसको सुनकर सभी भक्त भाव विभोर हो गए।वही पांचवें दिवस की कथा श्रवण करने पहुंचे  शिवम अवस्थी,पत्रकार दिलीप तिवारी पत्रकार अमित मिश्रा,पत्रकार अनुप तिवारी,पत्रकार वी पी तिवारी व दशरथ लाल फौजी और अभिषेक तिवारी को कथा व्यास जी द्वारा आशीर्वाद स्वरूप अंगवस्त्र भेंट किया गया।उक्त अवसर पर मुख्य यजमान पंडित कैलाश नाथ मिश्रा सहित मुकेश मिश्रा,राजेश मिश्रा,श्याम शरण तिवारी व अन्य भक्त उपस्थित रहे।

🕔असद हुसैन

17-05-2024-


जगदीशपुर अमेठी। श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का कथा व्यास जी द्वारा बहुत ही सुंदर वर्णन किया गया जिसको सुनकर सभी भक्त भाव विभोर हो...

Read Full Article
नंद महर धाम पर इंडिया गठबंधन की हुई रैली

नंद महर धाम पर इंडिया गठबंधन की हुई रैली932

👤17-05-2024-

रैली में अखिलेश ने भरी हुंकार

भाजपा सरकार किसान नौजवान विरोधी....अखिलेश

शाहगढ़ अमेठी जिले में पांचवे चरण के होने वाले चुनाव में अपने प्रत्याशी की जीत को लेकर नंद महर धाम पर इंडिया गठबंधन की रैली आयोजित हुई। जिसमें हजारों की संख्या चिलचिलाती धूप में जनता और पार्टियों के कार्यकर्ता अपने महबूब नेता के विचारों को सुनने के लिए इंतजार करते दिखे, तयशुदा कार्यक्रम से आधा घंटा विलंब दोनों नेताओं का हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतरा। जिसे जनता की गगनचुंबी नारों से बुलंद कर दिया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पूर्व मुख्यमंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पूर्व अमेठी सांसद पूर्व कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने नंदमहर धाम पहुंचकर नंद बाबा का दर्शन किया। उसके बाद मंच पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि इस जनविरोधी सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी हैं। उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सिलेंडर की राजनीति करने वाले सरेंडर हो चुके हैं, ये सरकार किसान नौजवान विरोधी सरकार हैं। इसे गरीब और गरीबों से कोई सरोकार नहीं हैं, ये चन्द पूजीपतियों की पोषक बन चुकी हैं। अमेठी में मीठी चीनी के लिए कड़वा झूठ बोला गया था अब उन्हें स्मृति करने का समय आ गया है यह आवाज लखनऊ से दिल्ली तक जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवक पेपर लीक को कैसे भूल सकता है। सत्ता में आने के बाद भर्ती का कार्य किया जाएगा उन्होंने कहा कि 400 पार का नारा देने वाले नारा भूल गए हैं। 543 लोक सभा सीट में 400 नहीं 143 सीट पाना मुश्किल हो गया है। संविधान बदलकर हमारे अधिकारों को भाजपा के लोग खत्म करना चाहते हैं समाजवादी पार्टी के विधायकों द्वारा धोखा देने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इनको सबक सिखाना है।
अमेठी पूर्व सांसद राहुल गांधी ने कहा कि 2024 का चुनाव देश बचाने का है संविधान बचाने का है। भाजपा इस संविधान व आरक्षण खत्म कर रही हैं। यह गोदी मीडिया महंगाई बेरोजगारी पर कुछ नहीं बोलती, देश में गरीब गरीब तथा अमीर अमीर हो रहा हैं। प्रधानमंत्री ने अपने उद्योगपति मित्रो को 16 लाख करोड रुपए माफ कर दिए,जबकि  इतने पैसे से 24 वर्ष तक मनरेगा का कार्य हो सकता था। 4 जून के बाद गरीब परिवार के महिला के खाते में ₹100000 खटाखट दिए जाएंगे। आशा आंगनवाड़ी की मानदेय दुगने किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अमेठी में मैंने बहुत सारे विकास के कार्य कार्य किया है। एच ए एल, बी एच ए एल, सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट बनवाई। उन्होंने कहा कि सेना में दो तरह के जवान नहीं होंगे, सत्ता में आते ही अग्निवीर योजना को कूड़ेदान में डाल दिया जाएगा। आज अमेठी का युवा परेशान है उसे ₹100000 अप्रेंटिसशिप के लिए दिए जाएंगे, राहुल गांधी ने कहा कि किशोरी लाल शर्मा 40 वर्ष तक कार्य किए हैं, अपना खून पसीना बहाया है, रायबरेली और अमेठी का विकास समान रूप से किया जाएगा राहुल गांधी आपके हैं और हमेशा रहेंगे। अमेठी का प्रत्याशी के एल शर्मा ने कहा कि गांधी परिवार और अमेठी की जनता का मुझे जो आशीर्वाद मिला है उसे पूरी ईमानदारी के साथ सजोने का कार्य करता रहूंगा। इस मौके पर पूर्व मुख्य मंत्री अशोक गहलोत, मीर साहब, प्रियंक हरि विजय तिवारी धीरू, सपा जिला सचिव डॉ सी पी यादव, विजय प्रकाश यादव पूर्व प्रधान, पूर्व एमएलसी दीपक सिंह, आर के यादव, सनी चौरसिया आदि रहे।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

17-05-2024-


रैली में अखिलेश ने भरी हुंकार

भाजपा सरकार किसान नौजवान विरोधी....अखिलेश

शाहगढ़ अमेठी जिले में पांचवे चरण के होने वाले चुनाव में अपने प्रत्याशी...

Read Full Article
इण्डोरामा पब्लिक स्कूल की होनहार छात्रा ने सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा मे किया जिला टाप, संस्था प्रबंधक ने किया सम्मानित

इण्डोरामा पब्लिक स्कूल की होनहार छात्रा ने सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा मे किया जिला टाप, संस्था प्रबंधक ने किया सम्मानित264

👤17-05-2024-

जगदीशपुर अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि. के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, चिकित्सा, खेल,शिक्षा, कृषि क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान देते हुए देखे जाते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम मे सीबीएसई बोर्ड परीक्षा मे जनपद अमेठी अन्तर्गत इण्डोरामा पब्लिक स्कूल औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर मे अध्ययनरत हाईस्कूल की होनहार छात्रा वैशाली सिंह ने 98% अंक अर्जित कर जनपद मे प्रथम स्थान प्राप्त कर टाप किया जिससे विद्यालय,परिवार एवं जनपद मे खुशी का माहौल है और लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं वहीं उसी क्रम मे संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि. के प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी ने इण्डोरामा कालोनी पहुंचकर उनके आवास पर होनहार छात्रा की माता अपूर्वा सिंह एवं पिता संजय सिंह जो कि इण्डोरामा फर्टिलाइजर्स मे फोरमैन पद पर कार्यरत हैं की उपस्थिति मे बतौर संस्था प्रबंधक छात्रा वैशाली सिंह को प्रोत्साहन प्रमाण पत्र, डायरी एवं पेन भेंटकर सम्मानित किया एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि वह यूपी बोर्ड परीक्षा मे सम्मानजनक अंकों के साथ उत्तीर्ण छात्रों एवं छात्राओं को भी प्रोत्साहित कर चुके हैं और कहा कि बच्चों का प्रोत्साहन करने पर उनका मनोबल बढ़ता है, समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि वह प्रबुद्धजनों के सहयोग एवं मार्गदर्शन मे भविष्य मे और भी बेहतर से बेहतरीन करने की कोशिश करेंगे और समाज के प्रति समर्पित रहेंगे।

🕔असद हुसैन

17-05-2024-


जगदीशपुर अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article