Back to homepage

Latest News

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत की तैयारियों में जुटी योगी सरकार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत की तैयारियों में जुटी योगी सरकार662

👤17-02-2020-
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को आगरा आएंगे। वह यहां शाम साढ़े चार बजे आएंगे और विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का दीदार करेंगे। उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी होंगी।राष्ट्रपति के रुकने की व्यवस्था आगरा के अमर विलास होटल में की गई है। उत्तर प्रदेश सरकार उनके स्वागत के लिए जोरदार स्वागत में जुट गई है। ट्रंप दंपति के समक्ष कई सांस्कृतिक कलाओं का प्रर्दशन होगा। इसमें मथुरा का मयूर नृत्य भी पेश होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस दौरान मौजूद रह सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ट्रंप की आगरा यात्रा के दौरान सुरक्षा व अन्य तैयारियों की समीक्षा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी थे। दौरान अहमदाबाद से भी वरिष्ठ अधिकारी इस वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह सारी तैयारियों का जिम्मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर छोड़ते हैं।राष्ट्रपति ट्रंप का मुख्य कार्यक्रम अहमदाबाद में ही है। इसके साथ ही वह आगरा आने को भी तैयार हो गए। डोनाल्ड ट्रंप व उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप 24 व 25 फरवरी को भारत यात्रा पर होंगे। अहमदाबाद में श्री ट्रंप के स्वागत में उनके लिए भव्य तैयारियां की जा रही हैं। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां अहमदाबाद से आगरा तक हवाई  सुरक्षा के लिए अभी चौकचौबंद हो गई हैं। सोमवार को अमेरिकी दूतावास के अधिकारी व सुरक्षा अधिकारी आगरा का दौरा कर सकते हैं। वीडिया कांफ्रेंसिंग में मुख्य सचिव आरके तिवारी, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, डीजीपी हितेश अवस्थी व मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद व अन्य अधिकारी मौजूद थे। 
🕔 एजेंसी

17-02-2020-
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को आगरा आएंगे। वह यहां शाम साढ़े चार बजे आएंगे और विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का दीदार करेंगे। उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप...

Read Full Article
महाशिवरात्रि पर 117 साल बाद अद्भुत संयोग, शनि मकर राशि में, राशि के अनुसार करें ये उपाय, मिलेगी हर काम में सफलता

महाशिवरात्रि पर 117 साल बाद अद्भुत संयोग, शनि मकर राशि में, राशि के अनुसार करें ये उपाय, मिलेगी हर काम में सफलता554

👤17-02-2020-
फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि शुक्रवार 21 फरवरी को महाशिवरात्रि का महापर्व मनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्य शिल्पा जैन के अनुसार जब सूर्य कुंभ राशि और चंद्र मकर राशि में होता है, तब फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की रात ये पर्व मनाया जाता है। 21 फरवरी की शाम 5:20 मिनट पर चतुर्दशी तिथि शुरू होगी। जो कि 22 फरवरी को शाम सात बजकर दो मिनट पर समाप्त होगी। रात्रि में पूजन का समय 12 बजकर नौ मिनट से रात्रि एक के बीच रहेगा।ज्योतिषाचार्य शिल्पा जैन ने बताया कि महाशिवरात्रि को इस बार 117 साल बाद फागुन मास कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को एक अद्भुत संयोग बन रहा है। शनि स्वयं की राशि मकर में है और शुक्र अपनी उच्च की राशि मीन में होंगे जो कि एक दुर्लभ योग है। उन्होंने बताया कि अगर किसी को अपना सूर्य मजबूत करना है सरकारी कामों में सफलता प्राप्त करनी है तो तांबे के लोटे में जल मिश्रित गुण से शिवलिंग का अभिषेक करें, वैवाहिक जीवन मधुर बनाने के लिए जोड़े से पति पत्नी शिवलिंग का अभिषेक करें, अगर आपकी कुंडली में मंगल पीड़ित है तो शिवलिंग का अभिषेक हल्दी मिश्रित जल से करें, अगर आपकी कुंडली में बुध की स्थिति खराब है तो शिव पार्वती की पूजा करें पूजन के बाद 7 कन्याओं को भोजन कराएं एवं जल और तुलसी पत्र चढ़ाएं, कुंडली में शुक्र को मजबूत करने के लिए दूध-दही से अभिषेक करें, कुंडली में शनि ग्रह पीड़ित है तो सरसों के तेल से अभिषेक करें, राहु ग्रह को मजबूत करने के लिए जल में 7 दाना जो मिलाकर अभिषेक करें।केतु को मजबूत करने के लिए जल में शहद मिलाएं
ज्योतिषाचार्य शिल्पा जैन ने बताया कि केतु ग्रह को मजबूत करने के लिए जल में शहद मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें। कुंडली में चंद्रमा को मजबूत करने के लिए कच्चे दूध से अभिषेक करें। गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए अपने माथे पर और नाभि पर केसर का तिलक लगाएं। केसर मिश्रित जल चढ़ाएं शिवलिंग में सबसे ज्यादा एनर्जी पाई जाती है। इसके साथ 108 बार ओम नम: शिवाय का जाप करें।\' मेष : बेलपत्र अर्पित करें।\' वृष : दूध मिश्रित जल चढ़ाएं।\' मिथुन : दही मिश्रित जल चढ़ाएं।\' कर्क : चंदन का इत्र अर्पित करें।\' सिंह : घी का दीपक जलाएं।\' कन्या : काला तिल और जल मिलाकर अभिषेक करें।\' तुला: जल में सफेद चंदन मिलाएं।\' वृश्चिक : जल और बेलपत्र चढ़ाए।\' धनु : अबीर या गुलाल चढ़ाएं।\' मकर : भांग और धतूरा चढ़ाएं।\' कुंभ : पुष्प चढ़ाएं।\' मीन : गन्ने के रस और केसर से अभिषेक करें।
🕔 एजेंसी

17-02-2020-
फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि शुक्रवार 21 फरवरी को महाशिवरात्रि का महापर्व मनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्य शिल्पा जैन के अनुसार जब सूर्य कुंभ राशि और चंद्र मकर...

Read Full Article
उन्नाव सड़क हादसा : वैन में जले लोगों का सिर्फ कंकाल ही बचा

उन्नाव सड़क हादसा : वैन में जले लोगों का सिर्फ कंकाल ही बचा198

👤17-02-2020-
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे हुए रविवार देर शाम हुए हादसे ने हर किसी का दिल दहल उठा। वैन सवार आग का गोला बन चुके थे। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे थे। भीषण आग की चपेट में आई वैन सवार लोगों में किसी के भी बचने की उम्मीद वहां मौजूद हर कोई छोड़़ चुका था। एक घंटे तक कयास लगाता रहा कि कार में कितने लोग हो सकते थे। कोई चार तो कोई पांच बता रहा था।\r\nदमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए दो बार पानी भरना पड़ा। आग बुझने के बाद वैन के पास रेस्क्यू टीम पहुंची। अंदर देखकर उनके भी रोंगटे खड़े हो गए। कार के पीछे की सीट पर पांच लोग सवार थे। किसी तरह गेट तोड़कर उन्हें बाहर निकाला जाने लगा। शव इतनी बुरी तरह जल चुके थे कि पहचान पाना कठिन था। वैन में मांस के लोथड़े पड़े थे। शरीर के कुछ अंग गिर जा रहे थे। किसी तरह से पुलिस ने पांच लोगों के शव बाहर निकाले। ट्रक की टक्कर से आगे बैठे चालक और एक अन्य व्यक्ति का शव वैन में फंस चुका था। उन्हें निकालने के लिए कटर का इस्तेमाल किया गया।\r\nबुरी तरह जले शवों में यह पहचान भी नहीं हो पा रही थी कि इसमें महिला कौन है और कौन पुरुष। सिर्फ हड्डियों का ढांचा ही बचा था। कार सवार कहां के थे, इसका भी पता नहीं चल पा रहा था। सिर्फ वैन के नंबर से अंकित बाजपेयी के नाम गाड़ी होने की शिनाख्त की जा सकी थी। एसपी विक्रांतवीर ने मौका मुआयना किया। उन्होंने बताया कि सात लोगों की मौत हुई है। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।\r\nसीएनजी और पेट्रोल दोनों में लगी आग
हादसे के बाद वैन के पेट्रोल और सीएमजी टैंक में आग लग गई थी। इससे आग ने विकराल रूप धारण कर दिया, जिसे बुझाने में एक घंटा लग गया।  वैन पूरी तरह से जल गई थी। ट्रक का केबिन जल गया। \r\nआगे का दाहिना टायर फटने से ट्रक में घुसी थी वैन
हादसे की मुख्य वजह वैन का टायर फटना बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कार तेज रफ्तार थी। अचानक कार के आगे का दाहिना टायर फट गया। इससे वैन डिवाइडर से टकराकर सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी। सड़क में रिम रगड़ने से चिनगारी उठ रही थी, जिससे कार में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज हुई। इसके बाद ट्रक में भी आग लग गई। ट्रक चालक और खलासी मौका पाकर भाग निकले। पुलिस को पहुंचने में 15 से 20 मिनट लग गए। रेस्क्यू ऑपरेशन भी आधे घंटे बाद शुरू हो सका। इतने में कार सवार आग का गोला बन गए थे। आग की लपटों के आगे कोई नजदीक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। ट्रक का केबिन भी जल चुका था। गनीमत थी कि ट्रक के पिछले हिस्से में आग नहीं लगी वर्ना उसमें लदा सरसों का तेल स्थिति और बिगाड़ देता। \r\nक्रेन से ट्रक हटवाया, लगा रहा लंबा जाम 
क्षतिग्रस्त वाहनों के आगरा एक्सप्रेस-वे पर खड़े होने से ढाई घंटे तक भीषण जाम लगा रहा। आवागमन बाधित होने से एक्सप्रेस-वे की दोनों लेन पर वाहनों की दो किमी तक वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। ट्रक को क्रेन से हटवाकर यातायात चालू कराया जा सका।\r\nकुछ इस तरह रहा घटनाक्रम\r\n\r\n7.10 PM पर वाहनों की भिड़ंत के बाद लगी आग\r\n7.15 PM पर जानकारी पर पहुंची पीआरवी \r\n7.30 PM पर दमकल वाहन व कर्मी पहुंचे और आग बुझाने में लगे\r\n7.40 PM पर दमकल वाहन से आग बुझाने से पहले ही पानी हुआ खत्म\r\n8.00 PM पर पुलिस से रेस्क्यू ऑपेरशन चलाया, लेकिन आग के आगे नहीं चला बस\r\n8.20 PM बजे दमकल की मदद से आग को बुझाया गया \r\n8.30 PM पर वैन के अंदर से जले शव निकालना शुरू किया गया\r\n8.35 PM पर पहला शव निकाला गया\r\n8.36 PM पर दूसरा शव निकाला गया\r\n8.37 PM पर तीसरा शव निकाला गया\r\n8.38 PM पर दो और शव निकाले गए\r\n8.48 PM पर छठवां शव निकाला गया\r\n8.55 PM पर सातवां शव निकला गया\r\n9.00 PM पर क्रेन से क्षतिग्रस्त वाहन को हटवा कर सड़क किनारे किया\r\n9.10 PM पर आवागमन चालू करवाया जा सका \r\n\r\nये हुए बड़े हादसे \r\n\r\n12/02/19 को आगरा एक्सप्रेसवे पर बोरिंग मशीन से ट्रक टकराया-दो की मौत, छह घायल\r\n21/02/19 को डीसीएम व बस की भिड़ंत में छह की मौत व एक दर्जन हुए थे जख्मी\r\n18/05/19 को एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर ट्राली को बचने में सवारियों से भरी बस डिवाइडर से टकराई। चार बच्चे व एक युवक समेत 5 की मौत को आधा सैकड़ा हुए थे घायल।\r\n11/07/19 को आगरा एक्सप्रेसवे पर ट्रक से बस टकराई। एक की मौत, नौ घायल।\r\n06/08/19 को आगरा एक्सप्रेसवे पर बस ने लोधेश्वर मंदिर दर्शन के लिए जा रहे दर्शनार्थियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मारने से दो की मौत, 22 घायल हुए।\r\n07/10/19 आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कंटेनर ने कार में टक्कर मारी। 4 की मौत, दो गंभीर रूप से घायल।
🕔 एजेंसी

17-02-2020-
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे हुए रविवार देर शाम हुए हादसे ने हर किसी का दिल दहल उठा। वैन सवार आग का गोला बन चुके थे। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे थे। भीषण...

Read Full Article
परीक्षा में कॉपी के हर पन्ने पर परीक्षार्थियों को लिखना होगा रोल नंबर

परीक्षा में कॉपी के हर पन्ने पर परीक्षार्थियों को लिखना होगा रोल नंबर440

👤17-02-2020-
यूपी बोर्ड की मंगलवार से शुरू हो रही परीक्षा में छात्र-छात्राओं को हर पन्ने पर उत्तर पुस्तिका का क्रमांक और अपना रोल नंबर लिखना होगा।  बोर्ड ने 2019 की परीक्षा से यह व्यवस्था लागू की थी।  हाईस्कूल और इंटर दोनों परीक्षाओं की ए और बी प्रकार की चारों कॉपियों में अलग-अलग रंग की लाइन छपवाई गई है ताकि हेरफेर न हो सके। सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ जिलों में सिलाई की गई कॉपियां भेजी गई हैं। उधर, प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने भी परीक्षार्थियों के लिए सुझाव और निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड परीक्षा की कॉपी पर मत लिखना ओम या 786 : बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए चेतावनी है। यदि उन्हें नई कॉपी पर लिखावट शुरू करने से पहले ओम, 786 या कोई अन्य धार्मिक चिह्न अंकित करने की आदत है तो वे इस आदत को फिलहाल बदल लें। परीक्षार्थी  उत्तर पुस्तिकाओं में कभी भी अपना नाम न लिखें और न ही कॉपी के ऊपर या भीतर ओम, 786, अन्य चिह्न या कोई ऐसी बात लिखें जिससे उनका नाम अथवा धर्म प्रकट हो सके। यदि किसी परीक्षार्थी की उत्तरपुस्तिका में इस प्रकार के कोई चिह्न पाए गए तो उन्हें बाहर किया जा सकता है।
🕔tanveer ahmad

17-02-2020-
यूपी बोर्ड की मंगलवार से शुरू हो रही परीक्षा में छात्र-छात्राओं को हर पन्ने पर उत्तर पुस्तिका का क्रमांक और अपना रोल नंबर लिखना होगा।  बोर्ड ने 2019 की परीक्षा से यह व्यवस्था...

Read Full Article
परीक्षा में कॉपी के हर पन्ने पर परीक्षार्थियों को लिखना होगा रोल नंबर

परीक्षा में कॉपी के हर पन्ने पर परीक्षार्थियों को लिखना होगा रोल नंबर740

👤17-02-2020-
यूपी बोर्ड की मंगलवार से शुरू हो रही परीक्षा में छात्र-छात्राओं को हर पन्ने पर उत्तर पुस्तिका का क्रमांक और अपना रोल नंबर लिखना होगा।  बोर्ड ने 2019 की परीक्षा से यह व्यवस्था लागू की थी।  हाईस्कूल और इंटर दोनों परीक्षाओं की ए और बी प्रकार की चारों कॉपियों में अलग-अलग रंग की लाइन छपवाई गई है ताकि हेरफेर न हो सके। सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ जिलों में सिलाई की गई कॉपियां भेजी गई हैं। उधर, प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने भी परीक्षार्थियों के लिए सुझाव और निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड परीक्षा की कॉपी पर मत लिखना ओम या 786 : बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए चेतावनी है। यदि उन्हें नई कॉपी पर लिखावट शुरू करने से पहले ओम, 786 या कोई अन्य धार्मिक चिह्न अंकित करने की आदत है तो वे इस आदत को फिलहाल बदल लें। परीक्षार्थी  उत्तर पुस्तिकाओं में कभी भी अपना नाम न लिखें और न ही कॉपी के ऊपर या भीतर ओम, 786, अन्य चिह्न या कोई ऐसी बात लिखें जिससे उनका नाम अथवा धर्म प्रकट हो सके। यदि किसी परीक्षार्थी की उत्तरपुस्तिका में इस प्रकार के कोई चिह्न पाए गए तो उन्हें बाहर किया जा सकता है।
🕔tanveer ahmad

17-02-2020-
यूपी बोर्ड की मंगलवार से शुरू हो रही परीक्षा में छात्र-छात्राओं को हर पन्ने पर उत्तर पुस्तिका का क्रमांक और अपना रोल नंबर लिखना होगा।  बोर्ड ने 2019 की परीक्षा से यह व्यवस्था...

Read Full Article
एक्सप्रेसवे की रफ्तार के लिए योगी सरकार खोलेगी बड़ा खजाना

एक्सप्रेसवे की रफ्तार के लिए योगी सरकार खोलेगी बड़ा खजाना241

👤17-02-2020-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार इस बार चार एक्सप्रेसवे के काम की रफ्तार और बढ़ाने जा रही है। वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट दो रोज बाद विधानसभा में पेश होना है। इसके जरिए सरकार अपना बड़ा  खजाना खोलने जा रही है। इसके अलावा डिफेंस एक्सपो के बाद डिफेंस कारीडोर के लिए बड़ी रकम का इंतजाम किया जाएगा। यूपीडा ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे व गंगा एक्सप्रेसवे के काम के लिए 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम बजट में मांगी है। इसमें सबसे ज्यादा रकम तो गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि इसी साल के आखिरी में गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास कराके उसका निर्माण शुरू होना है। इसके लिए 5 हजार करोड़ की रकम मांगी गई है। इसका उपयोग एक्सप्रेसवे के लिए जमीन खरीद में होगा।पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का तोहफा इस साल दीपावली पर मिलेगा। इसका निर्माण कार्य काफी तेज गति से चल रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिए यूपीडा को जमीन खरीद, ब्याज भुगतान, निर्माण कार्य व यूटीलिटी शिफ्टिंग आदि मदों में 3218.81 करोड़ की जरूरत है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लिए 664.33 करोड़ की जरूरत है। यह एक्सप्रेसवे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के लिए आधारशिला इसी महीने 29 को प्रधानमंत्री रखेंगे। बुंदेलखंड एक्सप्रेस के लिए 1803. 76 करोड़ रुपये की जरूरत है।बजट में इन परियोजनाओं को मिल सकती है जगह गोरखपुर, मेरठ, प्रयागराज व वाराणसी में मोनो रेल प्रोजेक्ट बुंदेलखंड हर घर जल योजना पर जोर अटल आवासीय विद्यालयों के लिए खुलेगा खजाना दूसरे राज्यों से शराब की तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग की ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम के लिए धन की जरूरत होगी। कृषि के बजट में सारी माथापच्ची 1200 करोड़ बचाने की
कृषि विभाग का इस साल का बजट भी पिछले साल की भांति 6000 करोड़ रुपये के आसपास ही है। कृषि के बजट में सारी माथापच्ची बिजली विभाग को एकमुश्त दिए जाने वाले 1200 करोड़ रुपये बचाने की है। विभाग इस राशि को केंद्र सरकार द्वारा शुरू करने वाले सोलर पंप की कुसुम्ब योजना में राज्यांश के रूप में परिवर्तित करना चाहता है।  लगेंगे दो लाख सोलर पंप
केंद्र सरकार ने अपने बजट में देश में कुसुम्ब योजना के तहत 20 लाख सोलर पम्प लगाने का लक्ष्य रखा है। आकार और जनसंख्या को आधार माने तो भी यूपी के हिस्से में उसका 10 प्रतिशत हिस्सा तो कम से कम आएगा ही। इसके अनुसार 10 फीसदी हिस्से के अनुसार यूपी में दो लाख सोलर पम्प लगेंगे। योजना में 30 प्रतिशत राशि किसान को तो 30 फीसदी राज्य सरकार और 40 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार को लगानी है।कृषि विभाग राज्यांश के इसी 30 फीसदी राशि को बचाना चाहता है। यह राशि भी उसी के बजट से जाएगी। विभाग हर साल बिना किसी हिसाब-किताब के किसानों को नलकूप के लिए अनुदानित दर पर बिजली आपूर्ति के नाम पर विद्युत विभाग को 1200 करोड़ रुपये का भुगतान करता है। हालांकि विभाग इस राशि के भुगतान को लेकर सरकार के समक्ष हमेशा आपत्तियां दर्ज कराता रहा है कि उसे इस भुगतान का कोई लेखा-जोखा बिजली विभाग से प्राप्त नहीं होता जबकि उसका अधिकार है कि उसने जो भुगतान किया उस राशि का इस्तेमाल बिजली विभाग ने किस मद में और कहां-कहां किया है उसके बारे में बताए।कृषि विभाग इस बड़ी राशि के भुगतान को फालतू का भुगतान मानकर इसे देने से हर बार मना करता है लेकिन सरकार दबाव बनाकर उससे यह भुगतान करा देती है। इस बार कृषि विभाग ने बिजली विभाग को दी जाने वाली राशि को कुसुम्ब योजना में दिए जाने वाले राज्यांश में परिवर्तित कराने का जोर लगाया है।
🕔 एजेंसी

17-02-2020-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार इस बार चार एक्सप्रेसवे के काम की रफ्तार और बढ़ाने जा रही है। वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट दो रोज बाद विधानसभा में पेश होना है। इसके जरिए...

Read Full Article
मेरठ में आबूलेन पर जूते के शोरूम में भीषण आग

मेरठ में आबूलेन पर जूते के शोरूम में भीषण आग283

👤16-02-2020-आबूलेन पर जॉन्स शूज के शोरूम में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार शोरूम के सेकंड फ्लोर पर गोदाम बना हुआ है। दोपहर करीब 2:30 बजे इस में अचानक आग लग गई। हवा से चलने से आग नहीं पल भर में ही विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगते ही फौरन पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दे दी गई। इसके बावजूद करीब आधे घंटे की देरी से दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ है। फिलहाल फायर फाइटर आग पर काबू पाने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
🕔 एजेंसी

16-02-2020-आबूलेन पर जॉन्स शूज के शोरूम में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार शोरूम के सेकंड...

Read Full Article
जय श्री राम के नारे पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- BJP वालों से जान का खतरा

जय श्री राम के नारे पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- BJP वालों से जान का खतरा577

👤16-02-2020-
कन्नौज में पार्टी कार्यालय में शनिवार को हुए महिला सम्मेलन में अखिलेश यादव के सामने एक युवक ने बखेड़ा खड़ा कर दिया। अखिलेश ने इसे साजिश बताते हुए कहा कि भाजपा वालों से जान का खतरा है। दरअसल, सम्मेलन के दौरान अचानक पहुंचे एक युवक ने उनके सवाल किया और अखिलेश के बुलाने पर जय श्री राम के नारे लगाने लगा। इसपर मौजूद लोगों से युवक को दबोचने की कोशिश की तो युवक धक्का-मुक्की करने लगा। मंच पर मौजूद अखिलेश ने पुलिस से बीच-बचाव करने को कहा और मंच से ही आरोप लगाया कि दो दिन पहले उनके मोबाइल पर एक भाजपा नेता ने धमकी दी थी। अब सभा में भाजपा वाले अपने लोगों को भेजकर माहौल खराब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे भाजपा वालों से खतरा है। जिस तरह यह युवक यहां आकर उलझा उससे खतरा हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।भाजपा की सरकार में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा
महिला सम्मेलन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार में प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है, रोज प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से माताओं-बहनों के खिलाफ अत्याचार की खबरें आ रही हैं, इस सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। मेरठ में मेडिकल छात्रा संग वारदात का उदाहरण देते हुए सरकार पर हमला किया। अमेरिका के राष्ट्रपति से छिपाई जा  रही गरीबी
अखिलेश यादव ने अमेरिका के राष्ट्रपति के आगमन से पहले गुजरात में झुग्गियों के आगे दीवार खड़ा करने पर तंज कसते हुए कहा कि गरीबों का भला नहीं करने वाले अब उनके आगे दीवार खड़ी कर रहे हैं, लेकिन अमेरिका को सब पता रहता है, उकसे राडार में सबकुछ कैद होता है, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति हमारे देश के लिए नहीं अपने हित के लिए व्यापार के लिए आ रहे हैं। चुनाव में 780 दिन बाकी, उसके बाद समाजवादी सरकार
अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में अब 780दिन बाकी हैं। उसमें 200 दिन तो चुनाव में ही बितेगा, इसलिए अब कमर कस लीजिए। कहा कि पार्टी की ओर से हर जगह कार्यक्रम चलाया जाएगा। नए कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी जाएगी।घर में कैलेंडर टांगिए, रोज एक तारीख काटिए। इस सरकार को बदलिए और अपनी सरकार लाइए।
🕔tanveer ahmad

16-02-2020-
कन्नौज में पार्टी कार्यालय में शनिवार को हुए महिला सम्मेलन में अखिलेश यादव के सामने एक युवक ने बखेड़ा खड़ा कर दिया। अखिलेश ने इसे साजिश बताते हुए कहा कि भाजपा वालों...

Read Full Article
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले, भाजपा राज में दलितों पर अत्याचार, हक की लड़ाई लड़ेंगे

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले, भाजपा राज में दलितों पर अत्याचार, हक की लड़ाई लड़ेंगे781

👤16-02-2020-
कानपुर देहात के गजनेर के मंगता गांव में दबंगों की पिटाई से घायल दलितों को देखने शनिवार को कांग्रेस नेताओं का दल उर्सला अस्पताल पहुंचा। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पीएल पुनिया और विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा मोना ने भर्ती घायलों का हाल जाना और भरोसा दिलाया कि कांग्रेस दलितों पर हो रहे अत्याचार की लड़ाई सड़कों पर लड़ेगी। विधानसभा में भी इस घटना को उठाया जाएगा। 
उर्सला में घायलों से मिलने के बाद प्रदेश अध्यक्ष लल्लू ने कहा कि जबसे भाजपा सरकार आई है तबसे दलितों और पिछड़ों की उपेक्षा हो रही है। दबंग उनका उत्पीड़न कर रहे हैं। गजनेर में दलितों को घर से निकालकर दबंगों ने पीटा। महिलाओं पर अत्याचार कर 6 साल के बच्चे को पटक दिया गया और उसका हाथ टूट गया। कांग्रेस गरीबों, दलितों और पिछड़ों की लड़ाई सड़क पर उतरकर लड़ेगी। भाजपा सरकार में सामंतीवादी लोग हावी हो गए हैं। घटना बड़ी है जिसे विधानसभा में उठाया जाएगा। प्रियंका गांधी ने घटना पर ट्वीट किया है। उन्हीं की निर्देश पर पार्टी के नेता घायलों से मिले। कांग्रेस सड़क पर संघर्ष के लिए कमर कस चुकी है। सरकार से मांग है कि घायलों को दस लाख मुआवजा दिया जाए। आरोपियों और लापरवाह पुलिस पर सरकार कार्रवाई करे। अभी तक 11 आरोपी पकड़े गए हैं। 18 आरोपी अभी भी फरार हैं। पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने कहा कि कानपुर देहात की पुलिस समय से एक्शन ले लेती तो दलितों को बचाया जा सकता था।

🕔 एजेंसी

16-02-2020-
कानपुर देहात के गजनेर के मंगता गांव में दबंगों की पिटाई से घायल दलितों को देखने शनिवार को कांग्रेस नेताओं का दल उर्सला अस्पताल पहुंचा। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू,...

Read Full Article
महाकाल एक्सप्रेस से ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करें

महाकाल एक्सप्रेस से ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करें573

👤16-02-2020-
महाकाल एक्सप्रेस के जरिए आम लोग अयोध्या के राममंदिर से लेकर ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर और काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के साथ ही संगम में भी डुबकी लगा सकेंगे। इसके लिए रेल टूरिज्म कैटरिंग कारपोरेशन ने अलग-अलग टूर पैकेज भी शुरू किए हैं। 16 फरवरी से शुरू होने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस 20 फरवरी से नियमित सप्ताह में तीन दिन चलेगी।    महाकाल एक्सप्रेस रविवार को शाम 19:20 बजे कानपुर आएगी। इसकी अगवानी के लिए स्टेशन को सजाया और संवारा गया है। इस दौरान रेलवे अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। कानपुर से गुजरने वाली यह दूसरी कॉरपोरेट ट्रेन होगी।  मोदी दिखाएंगे झंडी, सेंट्रल पर पचौरी करेंगे अगवानी: उद्घाटन मौके पर महाकाल एक्सप्रेस बदले शेड्यूल पर वाराणसी से स्पेशल ट्रेन बनकर चलेगी। इस ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखा रवाना करेंगे। ये रहे अलग-अलग दर्शन के टूर पैकेजउज्जैन-ओंकारेश्वर दर्शन टूर: महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग मंदिर, भैरव मंदिर, राम मंदिर घाट, ओंकारेश्वर मंदिर और ज्योतिर्लिंग दर्शन। पैकेज भाड़ा- 9420 रुपए प्रति यात्रीउज्जैन-ओंकारेश्वर, माहेश्वर, इंदौर भ्रमण: 3 रात, 4 दिन का टूर पैकेज। 12450 रुपए प्रति यात्रीभोपाल-सांची, भीमबेटका-उज्जैन दर्शन : 14950 रुपए प्रति यात्री पड़े़गा किरायाभोपाल, सांची-भीमबेटका दर्शन : प्रति यात्री टूर पैकेज भाड़ा 8480 रुपए लगेगा किराया।अयोध्या और सारनाथ भी जा सकेंगेकाशी दर्शन: वाराणसी के घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर, संकटमोचन मंदिर, दशाश्वमेधघाट घाट पर गंगा आरती के दर्शन, सारनाथ के दर्शन। प्रति यात्री 8110 रुफए प्रति यात्रीकाशी- प्रयाग दर्शन: प्रयाग में संगम स्नान और लेटे वाले हनुमान मंदिर दर्शन। 10050 रुपए प्रति यात्रीकाशी-प्रयाग-अयोध्या दर्शन: विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन मंदिर, वाराणसी के घाट, दशाश्वमेधघाट की आरती, सारनाथ, हनुमान मंदिर दर्शन, अयोध्या में श्रीराम मंदिर और हनुमानगढ़ी मंदिर के दर्शन। 14770 रुपए प्रति यात्री। 
🕔 एजेंसी

16-02-2020-
महाकाल एक्सप्रेस के जरिए आम लोग अयोध्या के राममंदिर से लेकर ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर और काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के साथ ही संगम में भी डुबकी लगा सकेंगे। इसके लिए रेल...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article