Back to homepage

Latest News

लार्सन एण्ड टुब्रो कंपनी ही करेगी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण

लार्सन एण्ड टुब्रो कंपनी ही करेगी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण36

👤28-02-2020-
राममंदिर निर्माण का कार्य लार्सन एंड टुब्रो कंपनी ही कराएगी। कंपनी के डिजाइन एवं निर्माण के प्रमुख वीरप्पन ने रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय से दूरभाष पर वार्ता कर यह जिम्मेदारी स्वीकार की है।मंदिर निर्माण के लिए विभिन्न कंपनियों के नाम सामने आए थे। हालांकि तब मामला सुप्रीम कोर्ट, सरकार और ट्रस्ट के बीच फंसा हुआ था इसलिए अंतिम तौर पर नाम फाइनल नहीं हो सका था। अब इसकी औपचारिक तौर पर स्वीकृति कंपनी ने दे दी है।कंपनी ने अपनी ओर से प्रस्ताव दिया है कि वह रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का कांटैक्ट नहीं लेगी बल्कि सेवाभाव से कार्य करना चाहती है। नब्बे के दशक में जब राम मंदिर आन्दोलन अपने चरम अवस्था में था, उस समय तत्कालीन विहिप सुप्रीमो अशोक सिंहल ने कंपनी के प्रबंधन से मुलाकात कर मंदिर निर्माण कराने में सहयोग मांगा था। ट्रस्ट महासचिव श्री राय के मुताबिक कंपनी प्रबंधन अपने उसी वायदे को पूरा करना चाहता है।रामलला का स्थान परिवर्तन जल्द
वहीं रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला का स्थान परिवर्तन वासंतिक नवरात्र से पहले ही करने का मन बना लिया है। ट्रस्ट के न्यासी  इसे एक उपलब्धि मानते हैं क्योंकि विराजमान रामलला के स्थान से ही निर्माण का शुभारम्भ होना है। यह निर्माण तभी प्रारम्भ हो सकेगा जब रामलला को नियत स्थान पर विधि विधान के साथ प्रतिष्ठित कर दिया जाए। इसी के चलते रामजन्मभूमि परिसर में नियत स्थल पर युद्धस्तर पर कार्य कराया जा रहा है। यह कार्य रामजन्मभूमि परिसर के सुरक्षा अधिकारियों की देखरेख एवं नवगठित ट्रस्ट के न्यासी अयोध्या नरेश विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र एवं संघ के प्रांत कार्यवाह डॉ. अनिल मिश्र के निर्देशन में चल रहा है।राम जन्मभूमि परिसर के निकट सुंदर भवन में खुलेगा ट्रस्ट का कार्यालय
अयोध्या। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट जल्द ही अयोध्या में अपना कार्यालय खोलने जा रहा है। यह कार्यालय रामजन्मभूमि परिसर के निकट ही स्थित सुंदर भवन में खोला जाएगा। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने आसपास के क्षेत्र का सर्वे करने के बाद इसी स्थान को उपयुक्त माना है। इस सम्बन्ध में मंदिर प्रबंधन से वार्ता की जिम्मेदारी ट्रस्ट की ओर से न्यासी व संघ के प्रांत कार्यवाह डॉ. अनिल मिश्र को सौंपी गई है। सुंदर भवन बहराइच स्टेट का मंदिर है जिसका निर्माण महारानी सुंदरी देवी ने कराने के उपरांत अपने ही गुरु को मंदिर दान कर दिया था।
🕔 एजेंसी

28-02-2020-
राममंदिर निर्माण का कार्य लार्सन एंड टुब्रो कंपनी ही कराएगी। कंपनी के डिजाइन एवं निर्माण के प्रमुख वीरप्पन ने रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय से दूरभाष...

Read Full Article
CAA के विरोध में आए प्रदर्शनकारियों को पेंशन देने की मांग, उत्तर प्रदेश विधानसभा में हंगामा

CAA के विरोध में आए प्रदर्शनकारियों को पेंशन देने की मांग, उत्तर प्रदेश विधानसभा में हंगामा291

👤28-02-2020-
उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में आए प्रदर्शनकारियों को पेंशन देने के मुद्दे पर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि ये कहते हैं कि सीएए के प्रदर्शनकारियों को पेंशन देंगे। सीएए में कौन सी ऐसी बात है जिसको लेकर इतना हंगामा हो रहा है। नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र व संविधान बचाने वालों को पेंशन देने में गलत क्या है?वित्त मंत्री ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस अराकता पैदा कर रही है। चौधरी ने कहा, \"हम वसुधैव कुटुंबकम की बात करते हैं। ये हिंदू-मुसलमान की बात करते हैं। हम दुनिया को एक करने की बात करते हैं ये गोली मारने की बात करते हैं। भाजपा की नीति हिंदू-मुसलमान बांटने की है।\"महंगाई पर सपा का सदन से वाकआउट
सपा सदस्यों ने महंगाई के मुद्दे पर सदन का वाकआउट किया। नेता विरोध दल राम गोविंद चौधरी ने नियम 56 में कहा कि प्रदेश में महंगाई चरम पर है। खाद पदार्थों के दाम बढ़ने से गरीब जनता को दाल, चावल सब्जी, रोटी की व्यवस्था करना मुश्किल हो रहा है। सब्जियों के दाम 75 प्रतिशत और प्याज के दाम तो 128 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। सरकार ने 10 पैसे प्रति किमी बसों का किराया बढ़ा दिया है।डीजल, पेट्रोल के दाम रोज बढ़ते जा रहे हैं। कृषि यंत्र, बिजली सब महंगी हो गई है। प्रदेश की जनता में महंगाई को लेकर त्राहि-त्राहि मची हुई है। नेता बसपा लाल जी वर्मा ने भी बढ़ती महंगाई पर चर्चा कराए जाने की मांग की। वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद बहुत से परिवर्तन आए हैं। इस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में नोकझोक होने के बाद सपा सदस्यों ने सदन का बहिष्कार किया।यूपी सदन की अहम बातें
- ये कहते हैं आंदोलनकारियों को पेंशन देंगे: सुरेश खन्ना
- संविधान बचाने वालों को पेंशन देने में गलत क्या: रामगोविंद चौधरी
- सपा, बसपा और कांग्रेस अराजकता पैदा कर रही हैं
🕔tanveer ahmad

28-02-2020-
उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में आए प्रदर्शनकारियों को पेंशन देने के मुद्दे पर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा...

Read Full Article
रेलवे स्टेशन मास्टर को 5400 रुपये वेतनमान की मंजूरी, 2018 से मिलेगा बढ़ा हुआ पैसा

रेलवे स्टेशन मास्टर को 5400 रुपये वेतनमान की मंजूरी, 2018 से मिलेगा बढ़ा हुआ पैसा691

👤28-02-2020-
रेलवे के स्टेशन मास्टर जल्द ही सहायक परिचालन प्रबंधक बन सकेंगे। इसके साथ ही इनके राजपत्रित होने का रास्ता भी साफ हो गया है। रेलवे बोर्ड ने स्टेशन मास्टर को एमएसीपी के तहत 5400 रुपये वेतनमान को मंजूरी दे दी है। स्टेशन मास्टर को यह बढ़ा हुआ वेतनमान वर्ष 2018 से मिलेगा। बोर्ड के इस फरमान के बाद पूरे भारतीय रेल में तैनात करीब 40 हजार स्टेशन मास्टरों में खुशी की लहर दौड़ गई है।स्टेशन मास्टर को रेलवे बोर्ड ने उच्च वेतनमान देने के लिए सभी मंडलों को निर्देश जारी कर दिए हैं। एमएसीपी (संशोधित सुनिश्चित कैरियर प्रोन्नयन) के तहत 10, 20 और 30 वर्ष की सेवा के बाद अब स्टेशन मास्टरों को प्रोन्नत कर 5400 का वेतनमान भी मिलेगा। उत्तर रेलवे के मंडल सचिव अनूप कुमार के मुताबिक भारती रेलवे में स्टेशन मास्टर लंबे समय से इसके लिए संघर्ष कर रहे थे।सातवें वेतनमान के बाद स्टेशन मास्टर को 4200 रुपये ग्रेड पे में 10 वर्ष पूर्ण होने पर 4600 रुपये वेतनमान, 20 वर्ष पूर्ण होने पर 4800 रुपये और 30 वर्ष पूर्ण होने पर 5400 रुपये वेतनमान मिलना था। स्टेशन मास्टर को 4800 रुपये का वेतनमान तो मिल रहा था लेकिन 30 वर्ष पूर्ण होने के बाद उन्हें 5400 रुपये वेतनमान नहीं मिल पा रहा था। रेलवे बोर्ड की स्वीकृति के बाद बुधवार को रेलवे बोर्ड की उप निदेशक पे कमीशन सुधा ए. कुजर ने इसका आदेश जारी कर दिया है। वर्ष 2018 से मिलेगा लाभ 
मंडल सचिव अनूप कुमार के मुताबिक एमएसीपी 5400 रुपये वेतनमान का लाभ वर्ष 2018 को 30 साल की नौकरी पूरी कर चुके और सेवानिवृत्त हो चुके सभी कर्मियों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार को स्टेशन मास्टर नई दिल्ली में यूनियन लीडर स्व. पी. सीवन पिल्लई की स्मृति में स्टेशन मास्टर डे मनाकर रेलभवन तक रैली निकालने पहुंचे थे लेकिन नई दिल्ली में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की दिल्ली यात्रा और बिगड़े हालात के चलते रैली को रद्द करना पड़ा।
🕔 एजेंसी

28-02-2020-
रेलवे के स्टेशन मास्टर जल्द ही सहायक परिचालन प्रबंधक बन सकेंगे। इसके साथ ही इनके राजपत्रित होने का रास्ता भी साफ हो गया है। रेलवे बोर्ड ने स्टेशन मास्टर को एमएसीपी के...

Read Full Article
7 मार्च को अयोध्या आएंगे उद्धव ठाकरे, रामलला के करेंगे दर्शन

7 मार्च को अयोध्या आएंगे उद्धव ठाकरे, रामलला के करेंगे दर्शन721

👤28-02-2020-
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सात मार्च को अयोध्या आएंगे व रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला का दर्शन करेंगे। सीएम ठाकरे के आगमन की तैयारियों को लेकर गुरुवार को अयोध्या पहुंचे शिवसेना प्रवक्ता व सांसद संजय राउत ने डीएम अनुज कुमार झा से भेंट की और सीएम के कार्यक्रम की जानकारी भी साझा की।उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सीएम ठाकरे के साथ महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के सदस्य, कुछ सांसद और विधायकों का समूह भी आएगा। उन्होंने कहा कि इसमें कोई राजनीति नहीं है। तीन दलों के समर्थन से महाराष्ट्र सरकार कामन मिनिमम प्रोग्राम के आधार पर चल रही है। शिवसेना ने न अपना चेहरा बदला है और न ही आत्मा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रभु राम के आदर्श पर ही चल रही है। उन्होंने दिल्ली की हिंसा पर केन्द्र सरकार को घेरते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री पर निशाना साधा।उद्धव ठाकरे ने कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगा है तो इस्तीफा स्वाभाविक रूप से मांगा जाएगा। उन्होंने संसद में इस पर सवाल उठाने की भी बात कही। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी ने धार्मिक आधार पर चुनाव लड़ने की कोशिश की थी लेकिन केजरीवाल ने काम के आधार पर चुनाव लड़ा और सफलता भी पाई।
🕔tanveer ahmad

28-02-2020-
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सात मार्च को अयोध्या आएंगे व रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला का दर्शन करेंगे। सीएम ठाकरे के आगमन की तैयारियों...

Read Full Article
यूपी बोर्ड परीक्षा 2020: परीक्षा खत्म होने के आधा घंटा बाद तक बंद रखें फोन

यूपी बोर्ड परीक्षा 2020: परीक्षा खत्म होने के आधा घंटा बाद तक बंद रखें फोन914

👤28-02-2020-
यूपी के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी जिलों को चेताया है कि 29 फरवरी को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की विज्ञान व गणित की परीक्षा है लिहाजा सतर्क रहे। अधिकारी सचेत रहे और मॉनिटरिंग दुरुस्त रखें। परीक्षा खत्म होने से आधे घण्टे पहले भी यदि पर्चा वायरल हुआ तो उसे पेपर आउट होने की श्रेणी में रखा जाएगा। मुख्य सचिव ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सभी जिलाधिकारियों के साथ यूपी बोर्ड परीक्षाओं की समीक्षा करते हुए ये निर्देश दिए। मऊ, बलिया, कौशांबी, गाजीपुर, बस्ती से नकल, पेपर वायरल आदि की घटनाओं के मद्देनजर मुख्य सचिव ने इनके समेत शाहजहांपुर, बलिया, मथुरा, प्रयागराज, देवरिया आदि के जिलाधिकारियों से अलग-अलग बात की। उन्होंने कार्रवाइयों और एफआईआर का ब्यौरा पूछा। देवरिया के डीएम द्वारा यह कहने पर कि वहां कोई नकल की घटना नहीं हुई तो उस पर मुख्य सचिव ने बताया कि बलिया में जो पेपर व्हाट्सऐप पर वायरल (आउट) हुआ, उसका स्रोत देवरिया में है। इसकी जांच कराएं। बलिया में भौतिक विज्ञान इंटरमीडिएट का पेपर वायरल हो गया, वहीं अंग्रेजी की परीक्षा के दिन लिखी हुईं कॉपियां परीक्षा शुरू होते ही वायरल हो गईं। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर पर्चा शुरू होने से एक घण्टा पहले से लेकर पर्चा खत्म होने के आधा घण्टा बाद तक मोबाइल बंद रखा जाए। केन्द्र के अंदर कोई भी स्मार्ट फोन लेकर न जाए। 
🕔tanveer ahmad

28-02-2020-
यूपी के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी जिलों को चेताया है कि 29 फरवरी को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की विज्ञान व गणित की परीक्षा है लिहाजा सतर्क रहे। अधिकारी सचेत...

Read Full Article
यूपी में 3 साल से अधर में 32022 अनुदेशक व 4000 उर्दू शिक्षक भर्ती

यूपी में 3 साल से अधर में 32022 अनुदेशक व 4000 उर्दू शिक्षक भर्ती755

👤28-02-2020-
\r\nउत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 32022 अनुदेशक और 4000 उर्दू शिक्षक तीन साल से अधर में हैं। अभ्यर्थियों की याचिकाओं पर उच्च न्यायालय ने खाली पदों पर भर्ती का आदेश दिया था। इसके खिलाफ प्रदेश सरकार ने जून 2019 में सर्वोच्च न्यायालय में एसएलपी दायर की थी।  32022 अंशकालिक अनुदेशक: परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों में शारीरिक शिक्षा विषय के 32022 अंशकालिक अनुदेशकों की भर्ती के लिए सपा शासनकाल में 19 सितंबर 2016 को प्रक्रिया शुरू हुई थी। 11 महीने के लिए सात हजार रुपये मानदेय पर प्रस्तावित भर्ती के लिए 1.5 लाख से अधिक बीपीएड, सीपीएड और डीपीएड योग्यताधारी अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। 4 से 9 अप्रैल 2017 तक काउंसिलिंग होनी थी लेकिन 23 मार्च 2017 को ही भर्ती पर रोक लग गई। इसकी सुनवाई 17 मार्च को होनी है।  4000 उर्दू शिक्षक: परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में उर्दू विषय के 4000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए भी सपा शासनकाल के अंतिम दौर दिसंबर 2016 में प्रक्रिया शुरू हुई थी। लेकिन यह भी 23 मार्च 2017 को रोक दी गई थी। इसमें उच्च न्यायालय ने भर्ती का आदेश दिया लेकिन बाद में यह मामला भी सर्वोच्च न्यायालय में पहुंच गया। इससे पूर्व 17 अगस्त 2013 में शुरू हुई उर्दू विषय के 4,280 सहायक अध्यापक भर्ती में 2341 पद भरे गए थे। धीरेन्द्र यादव (प्रदेश अध्यक्ष बीपीएड संघ) ने कहा- डीपीएड, बीपीएड और सीपीएड डिग्रीधारी बेरोजगार सालों से नौकरी के लिए भटक रहे हैं। अधिकांश अभ्यर्थी ओवरएज हो रहे हैं। नौकरी के सारे विकल्प खत्म होते जा रहे हैं। क्या करें कुछ समझ नहीं आ रहा। अब तक उच्चतम न्यायालय से ही उम्मीद है।
🕔tanveer ahmad

28-02-2020-
\r\nउत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 32022 अनुदेशक और 4000 उर्दू शिक्षक तीन साल से अधर में हैं। अभ्यर्थियों की याचिकाओं पर उच्च न्यायालय ने खाली पदों पर भर्ती का...

Read Full Article
स्टेट हाइवे पर कामर्शियल वाहनों से टोल टैक्स वसूलेगी यूपी सरकार

स्टेट हाइवे पर कामर्शियल वाहनों से टोल टैक्स वसूलेगी यूपी सरकार601

👤28-02-2020-
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधानसभा में गुरुवार को एक-एक करके ताबड़तोड़ कई घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि सड़कों के रख-रखाव के लिए स्टेट हाइवे पर चलने वाले कामर्शियल वाहनों से टोल टैक्स वसूला जाएगा। मगर, घरेलू गाड़ियों से किसी प्रकार का टैक्स नहीं लिया जाएगा। उप मुख्यमंत्री ने विधानसभा में लोक निर्माण का विभागीय बजट पेश करने के दौरान यह जानकारी दी।उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि विधायकों के प्रस्ताव पर 10 करोड़ रुपये की लागत से नई सड़कें बनाने के साथ सुधारीकरण का काम कराया जाएगा। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि मगर यह मत करिएगा कि केवल नई सड़कों का प्रस्ताव दें। सड़क सुधारीकरण का काम न होने से सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हो पाएंगी। उनके इस घोषणा का सत्ता पक्ष और विपक्षी दल के सदस्यों ने मेज थप-थपाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड के मेधावी बच्चों के घरों तक अभी सड़कें बनवाई जा रही हैं। अब सीबीएसई और आईसीएससी के मेधावियों के घरों तक भी सड़कें बनवाई जाएंगी। मेधावी बच्चे देने वाले स्कूलों की सड़कें भी बनवाई जाएंगी। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल पद जीतने वाले खिलाड़ियों के घरों तक मेजर ध्यान चंद के नाम पर सड़कें बनवाई जाएंगी।प्रस्ताव दें पीपे का पुल प्राथमिकता पर बनाएंगे
केशव प्रस्ताव मौर्य ने कहा कि गांवों में छोटे-छोटे पुलों की बहुत जरूरत होती है। उनकी सरकार ऐसे पुलों को प्राथमिकता के आधार पर बनवा रही है। उनके पास 1000 से अधिक पुल हैं। पीपे का पुल बनवाने का प्रस्ताव दें इसे प्राथमिकता के आधार पर बनवाया जाएगा। सेतु निगम यूपी के बाहर भी पुलों का निर्माण कर रहा है। देश के बाद दुनियाभर में पुलों का निर्माण कराएगा।लोक निर्माण विभाग में पारदर्शी व्यवस्था लागू की गई है। चाणाक्य साफ्टवेयर पर ठेकेदारी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण सभी के लिए खोल दिया गया है। विश्वकर्मा साफ्टवेयर से चल रहे प्रोजेक्टों की ऑनलाइन मानीटरिंग की जा रही है। लोक निर्माण विभाग ने पहली बार गांवों में सीसी रोड बनवाने के साथ ड्रेनेज का काम भी शुरू कराया है।
🕔tanveer ahmad

28-02-2020-
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधानसभा में गुरुवार को एक-एक करके ताबड़तोड़ कई घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि सड़कों के रख-रखाव के लिए स्टेट हाइवे पर चलने वाले कामर्शियल...

Read Full Article
खनन घोटाला: आईएएस अभय व विवेक से दोबारा पूछताछ करेगा ईडी

खनन घोटाला: आईएएस अभय व विवेक से दोबारा पूछताछ करेगा ईडी900

👤28-02-2020-
खनन घोटाले में फंसे आईएएस अभय और विवेक से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दोबारा पूछताछ करेगा। दोनों को जल्द ही बुलाया जाएगा। जांच में सामने आए कुछ तथ्यों पर दोनों से सवाल-जवाब किया जाएगा।सीबीआई दिल्ली की स्पेशल क्राइम ब्रांच की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के आधार पर ईडी के लखनऊ जोन कार्यालय ने प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया हुआ है। इसमें हमीरपुर, फतेहपुर व देवरिया में हुए अवैध खनन के मामले को लेकर मामले दर्ज किए गए हैं। हमीरपुर की डीएम रहीं बी. चंद्रकला, फतेहपुर के जिलाधिकारी रहे अभय, देवरिया के जिलाधिकारी रहे विवेक के अलावा खनिज विभाग में विशेष सचिव रहे संतोष कुमार राय से ईडी पहले दौर की पूछताछ कर चुका है। ईडी ने अभय व विवेक से फतेहपुर व देवरिया में दिए गए खनन पट्टों के संबंध में लंबी पूछताछ की थी।एफआईआर दर्ज करने के बाद सीबीआई ने अभय और विवेक के घर पर छापा मारा था। छापे के समय अभय बुलंदशहर के डीएम थे। उनके सरकारी आवास से सीबीआई ने नकद 47 लाख रुपये की बरामद किए थे, जबकि इसमें विवेक के आवास से सपंत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए थे। ईडी ने संपत्तियों के बारे में भी जानकारी मांगी थी। 

🕔tanveer ahmad

28-02-2020-
खनन घोटाले में फंसे आईएएस अभय और विवेक से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दोबारा पूछताछ करेगा। दोनों को जल्द ही बुलाया जाएगा। जांच में सामने आए कुछ तथ्यों पर दोनों से सवाल-जवाब...

Read Full Article
जानकीपुरम विस्तार में थाने के पास अनियोजित विकास का दंश झेल रही जनता,

जानकीपुरम विस्तार में थाने के पास अनियोजित विकास का दंश झेल रही जनता,201

👤26-02-2020-
जानकीपुरम थाने से अर्जुन पार्क की तरफ जाने वाली सड़क को  *लखनऊ विकास प्राधिकरण जोन। 5  के द्वारा बनाए हुए लगभग 10 दिन ही हुआ है और सीवर की सफाई शुरू कर* *बीचों बीच सड़क पुनः खोद दी* गई जिससे एक बार फिर जल संस्थान जैसे विभागों का गैर जिम्मेदाराना कार्य दिखने लगा है और जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ेगा जिससे क्षेत्रीय जनता में घनघोर नाराजगी व्याप्त है।  विभागों द्वारा किये जाने वाले गैरजिम्मेदाराना कार्य का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है जैसे ही क्षेत्र का विकास होता है  वैसे ही  सीवर की सफाई के बारे में  विभाग को याद आने लगता है  *इसी तरह  जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर  3 4 5 6 7 8 9 में भी पूरी पूरी सड़क को जल संस्थान अलीगंज के द्वारा खोद कर पाइप लाइन डाली गई है परंतु बरसात के पहले से जल संस्थान द्वारा खोदी गई सड़क को अभी तक बनाया नहीं गया है और लखनऊ विकास प्राधिकरण जोन 5 के द्वारा इस तरफ स्वयं भी कोई ध्यान नहीं दिया है * कि हमारी बनाई गई सड़क को जब जिसका मन हो काट सकता है* लखनऊ विकास प्राधिकरण जोन 5 से जब संपर्क किया गया  तो *मात्र एक पत्र अधिशाषी अभियंता जल संस्थान अलीगंज  को प्रेषित कर अपनी खानापूर्ति  पूरी करके फिर  अपनी आंख बंद करके बैठ गया है और  *जल संस्थान  अपना काम संपूर्ण करके काटी गई सड़क को बगैर बनाए हुए छोड़कर आम जनता को परेशान होने के लिए* मजबूर कर देता है  *लखनऊ जनविकास महासभा* *प्रमुख सचिव नगर विकास एवं आवास विकास एक ही  अधिकारी के पास  उक्त विभाग को मौजूद होने के कारण  बहुत ही अच्छा सामंजस* *है  ताकि  दोनों विभागों को एक साथ बुलाकर  उसकी प्राथमिकता तय कर दी जाए  जिसके* *साथ ही साथ इसके लिये माननीय  मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर माँग करेगी* *कि ऐसे गैरजिम्मेदाराना कार्यो के* *प्रति विभागों की सार्वजनिक जवाबदेही तय करे.

🕔tanveer ahmad

26-02-2020-
जानकीपुरम थाने से अर्जुन पार्क की तरफ जाने वाली सड़क को  *लखनऊ विकास प्राधिकरण जोन। 5  के द्वारा बनाए हुए लगभग 10 दिन ही हुआ है और सीवर की सफाई शुरू कर* *बीचों बीच सड़क पुनः...

Read Full Article
69000 शिक्षक भर्ती: 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती पर सुनवाई आज

69000 शिक्षक भर्ती: 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती पर सुनवाई आज349

👤26-02-2020-
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती मामले में विशेष अपीलों पर बुधवार को सुनवाई होगी।
   
न्यायमूर्ति पंकज कुमार जायसवाल और न्यायमूर्ति करुणेश सिंह पवार की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई जारी है। इनमें एकल न्यायाधीश के उस फैसले व आदेश को चुनौती दी गई है, जिसमें भर्ती परीक्षा में न्यूनतमअर्हता अंक सामान्य वर्ग के लिए 45%और आरक्षित वर्ग के लिए 40% रखे जाने के निर्देश सरकार को दिए थे। इसके बाद से दोनों पक्षकारों के अधिवक्ताओं की बहस जारी है। विदित हो कि बीते  साल की शुरुआत में हुई भर्ती परीक्षा के बाद राज्य सरकार ने इसमें अर्हता अंक समान्य वर्ग के लिए 65%और आरक्षित वर्ग के लिए 60% तय किए थे। इसके खिलाफ एकल पीठ में कई याचिकाएं दायर हुयी और इसमें निर्देश दिए गए थे। 

🕔 एजेंसी

26-02-2020-
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती मामले में विशेष अपीलों पर बुधवार को सुनवाई होगी।
   
न्यायमूर्ति...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article