Back to homepage

Latest News

आज से पूरे उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी लागू

आज से पूरे उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी लागू965

👤05-02-2020-
बलिया में रहने वाला रामकुमार अब हापुड़ की किसी भी राशन की दुकान से अनाज ले सकेगा। राज्य सरकार बुधवार से पूरे प्रदेश में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी योजना लागू कर रही है। मुख्यमंत्री के सचिव आलोक कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। वहीं राज्य सरकार राष्ट्रीय स्तर पर राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी की तैयारी कर रही है। राज्य सरकार ने बाराबंकी, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ व बाराबंकी में पायलट के तहत राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी योजना लागू की गई थी। इसके तहत लगभग 5 लाख लोगों ने दूसरी दुकानों से राशन खरीदा था। यहां परीक्षण सफल रहने के बाद इसे पूरे प्रदेश में लागू किया गया है।खाद्य आयुक्त मनीष चौहान ने जानकारी दी है कि अब राज्य सरकार अगले कदम के रूप में पूरे देश में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी लागू करेगी ताकि प्रदेश का कोई भी व्यक्ति दूसरे प्रदेश जाने पर वहां की सार्वजनिक दर की दुकान से राशन ले सके। ई-पॉश मशीन के माध्यम से सत्यापित होने के बाद ही राशन दिया जा रहा है। ई-पॉश मशीन लागू होने के बाद 1552 करोड़ रुपये की खाद्यान्न सब्सिडी की बचत की गई है।राशन पोर्टबिलिटी शुरू होने के बाद कोटेदारों का एकाधिकार खत्म हो जाएगा। इससे सीधे तौर पर गरीबों को फायदा होगा। अक्सर सामने आता है कि गांवों में प्रधान और शहरों में पार्षद, सभासद से कोटेदारों के मजबूत गठजोड़ के चलते गरीबों को अनाज मिलने में दिक्कत होती है। वहीं जब गरीब आदमी रोजगार की आस में पलायन करता है तो उसे अपने कोटे का राशन नहीं मिल पाता।
🕔tanveer ahmad

05-02-2020-
बलिया में रहने वाला रामकुमार अब हापुड़ की किसी भी राशन की दुकान से अनाज ले सकेगा। राज्य सरकार बुधवार से पूरे प्रदेश में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी योजना लागू कर रही है। मुख्यमंत्री...

Read Full Article
दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा, शरजील इमाम देश छोड़कर भाग चुका होता

दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा, शरजील इमाम देश छोड़कर भाग चुका होता452

👤03-02-2020-
विवादास्पद वीडियो सामने आने के बाद देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार शरजील इमाम, पुलिस का शिकंजा कसने के बाद बिहार में अपने घर के पास स्थित एक इमामबाड़े में जाकर छिप गया था, जबकि कई राज्यों की पुलिस उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में तलाश रही थी। अंतत: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एक टीम ने उसे उसके घर के पास वाले इमामबाड़े से दबोच लिया। दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की एसआईटी से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि शरजील के पीछे अरुणाचल, दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश और असम की टीमें पड़ी हुई थीं। पुलिस से बचने के लिए शरजील इमाम हर रास्ता अपना रहा था, इसीलिए वह किसी के हाथ नहीं लग रहा था। अधिकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस अपराध शाखा ने भी अगर शरजील के भाई को पहले न दबोच लिया होता, तो हो सकता है कि शरजील देश छोड़कर भाग चुका होता। शरजील के भाई ने ही पुलिस को सुराग दिया कि शरजील इमाम भागा नहीं है, बल्कि घर के पास ही मौजूद (जहानाबाद, बिहार) इमामबाड़े में छिपा हुआ है। भाई खुद दिल्ली पुलिस के शिकंजे में था, लिहाजा वह झूठ बोलने की हालत में नहीं था। बिहार पुलिस और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त रूप से जैसे ही इमामबाड़े पर छापा मारा, कंबल ओढ़े हुए एक कोने में दुबके पड़े शरजील को पुलिस टीमों ने दबोच लिया। पुलिस को इमामबाड़े में सामने खड़ा देख शरजील गर्दन झुकाए हुए पुलिस के साथ चल दिया। गौरतलब है कि दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के स्कॉलर शरजील इमाम ने भारत के टुकड़े-टुकड़े करवाने जैसा भाषण दिया था। इस भाषण के वीडियो कई राज्यों की पुलिस के हाथ भी लग गए। असम, अरुणाचल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश की पुलिस ने देशद्रोह के मामले दर्ज कर शरजील की तलाश शुरू कर दी। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एसआईटी बिहार से उसे गिरफ्तार करके दिल्ली ले आई। फिलहाल आरोपी पांच दिनों की पुलिस हिरासत में है। दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की एसआईटी में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि शरजील का दिल्ली वाले ठिकाने से लैपटॉप मिल गया है। उसके वसंतकुंज वाले किराये के कमरे से छापे के दौरान तमाम आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। जानने की कोशिश की जा रही है कि शरजील विवादित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई के कितने करीब था।

🕔tanveer ahmad

03-02-2020-
विवादास्पद वीडियो सामने आने के बाद देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार शरजील इमाम, पुलिस का शिकंजा कसने के बाद बिहार में अपने घर के पास स्थित एक इमामबाड़े में जाकर छिप गया था,...

Read Full Article
यूपी पुलिस की दहशत से सुधरे हिस्ट्रीशीटर, अब एक लगा रहा पान तो दूसरा बेच रहा बैट्री और इन्वर्टर

यूपी पुलिस की दहशत से सुधरे हिस्ट्रीशीटर, अब एक लगा रहा पान तो दूसरा बेच रहा बैट्री और इन्वर्टर567

👤03-02-2020-
जरायम के धंधे में जिनका नाम सुनकर लोग थर्राते थे। उनही दहशत आम शहरियों के रोंगटे खड़ी कर देती थी। योगी सरकार आने के बाद खाकी के आपरेशन क्लीन ने उन हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की नींद उड़ा दी है। फुल एनकाउंटर (फुल फ्राइ), हाफ, क्वार्टर एनकाउंटर (हाफ फ्राइ) की दहशत के कारण दिनदहाड़े हत्या, लूट और डकैती की वारदात कर गुंडा टैक्स वसूलने वाले बदमाशों ने अब जरायम के धंधे से तौबा कर ली है। आये दिन पुलिस की गोली के खौफ से हिस्ट्रीशीटरों ने चाय, पान और बैट्री की दुकानें खोल ली हैं। मंडियों में पल्लेदारी करने लगे हैं। कोतवाली पुलिस का एक हिस्ट्रीशीटर सुम्मेरी लाल तो धर्म का चोला ओढकर चर्च का पादरी बन गया है। इसके अलावा सिकलापुर का रहने वाला बारादरी थाने का हिस्ट्रीशीटर बालमुकुंद इन दिनों जंक्शन से सेटेलाइट आटो चला रहा है।313 हिस्ट्रीशीटर लापता44 लाख की आबादी के बीच जिले में 2296 हिस्ट्रीशीटर हैं। इनमें से 313 हिस्ट्रीशीटर लापता चल रहे हैं। उनका आज तक सुराग नहीं लगा है। हिस्ट्रीशीटर जिले में हैं या कहीं बाहर हैं। पुलिस के अब तक के उन्हें ढूंढने के दावे खोखले निकले हैं। फरार 313 हिस्ट्रीशीटर बरेली पुलिस के लिये सिर दर्द बन गये हैं, तमाम कोशिशों के बावजूद उनका कुछ पता नहीं लग 
रहा है। चिता के साथ ही राख हुई 366 की हिस्ट्रीशीट: पुलिस ने करीब 366 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट बंद कर दी। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के आदेश से पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन किया तो पता लगा कि हिस्ट्रीशीटरों की मौत हो चुकी है। हिस्ट्रीशीटरों की मौत के बाद पुलिस ने भी उनकी हिस्ट्रीशीट को जला दिया है। थानों में अपराध के काले पन्नों से अब उन बदमाशों के नाम मिटा दिये गये हैं। जिनकी धमक से कभी मोहल्ले और कालोनियां थर्राती थीं।संजयनगर का हिस्ट्रीशीटर सोनू लभेड़ा हो गया पल्लेदारसंजयनगर का रहने वाला सोनू लभेड़ा बारादरी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। गुंडई छोड़कर सोनू लभेड़ा अब मंडी में पल्लेदारी कर रहा है। इंस्पेक्टर बारादरी नरेश त्यागी ने बताया कि उसने अपराध और अपराधियों से किनारा कर लिया है। हालांकि उसकी निगरानी की जा रही है।मौलानगर के हिस्ट्रीशीटरों ने खोली बैट्री की दुकानप्रेमनगर में मौलानगर के रहने वाले शोबी उर्फ वाजिद मस्जिद के पास रहते थे। चेन स्नेचिंग समेत लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं। इंस्पेक्टर प्रेमनगर बलवीर सिंह ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर शोबी कई साल पहले दिल्ली चला गया था। वहां उसने एक बैट्री की दुकान पर नौकरी कर ली है। मौला नगर का दूसरा हिस्ट्रीशीटर अली पाशा की रामपुर मे ससुराल है। उसने रामपुर में रोडवेज पर बैट्री की दुकान खोल ली है। भोजीपुरा का हिस्ट्रीशीटर बन गया कबाड़ीभोजीपुरा में जटुआ गांव का रहने वाल किशोर उर्फ नंद किशोर हिस्ट्रीशीटर है। उस पर करीब दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के डर से उसने अब शराफत का चोला ओढ़ लिया है। इंस्पेक्टर भोजीपुरा मनोज त्यागी ने बताया कि नंद किशोर अब कबाड़, चाली और फट्टे की दुकान करता है।  
🕔tanveer ahmad

03-02-2020-
जरायम के धंधे में जिनका नाम सुनकर लोग थर्राते थे। उनही दहशत आम शहरियों के रोंगटे खड़ी कर देती थी। योगी सरकार आने के बाद खाकी के आपरेशन क्लीन ने उन हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की...

Read Full Article
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पीएफआई के 11 सदस्य गिरफ्तार, हापुड़ में भड़काऊ पर्चे मिले

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पीएफआई के 11 सदस्य गिरफ्तार, हापुड़ में भड़काऊ पर्चे मिले217

👤03-02-2020-
पुलिस ने  वेस्ट यूपी में अलग-अलग स्थानों से पिछले 24 घंटों में  पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया)के  11 लोगों को गिरफ्तार किया। मेरठ में 20 दिसंबर की हिंसा में शामिल होने के शक में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के छह गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। रविवार को इनको स्पेशल मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। पांच अभियुक्तों को हाथोंहाथ जमानत मिल गई, जबकि एक को जेल भेज दिया गया। पुलिस अब इनके बैंक खाते खंगाल रही है। उधर, हापुड़  में  एक व्यक्ति के गिरफ्तार किया गया है। उससे भारी मात्रा में सीएए से जुड़े भड़काऊ पर्चे मिले हैं। मुजफ्फरनगर में  भी चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बिजनौर में  12 लोगों को हिरासत लिया।
मेरठ पुलिस ने शनिवार को पीएफआई सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया। देर रात तक जिलेभर में छह गिरफ्तारियां हुईं। इसमें परतापुर से कारी इरफान निवासी सैलाना, सरूरपुर से मुस्तकीम निवासी खिवाई, इंचौली से कारी ओसामा निवासी लावड़ और लिसाड़ी गेट से अय्यूब निवासी श्यामनगर, महताब निवासी अहमदनगर व शोएब निवासी इस्लामनगर को गिरफ्तार किया गया। इनसे बरामदगी कुछ नहीं हुई। पुलिस का दावा है कि ये सभी पीएफआई के सदस्य हैं। शांतिभंग की आशंका के मद्देनजर सभी के विरुद्ध धारा-151 में मुकदमा दर्ज हुआ।
रविवार को पुलिस ने छह अभियुक्तों को स्पेशल मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया। यहां से कारी इरफान को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया। शेष पांचों को हाथोंहाथ जमानत दे दी गई। पुलिस यह साबित नहीं कर पाई कि इन युवकों से किस तरह की शांतिभंग होने का खतरा था। या फिर 20 दिसंबर की हिंसा में इनकी क्या भूमिका रही। फिलहाल फंडिंग की बात भी पुख्ता नहीं हो पाई। यही वजह रही कि पुलिस को महज 151 में कार्रवाई करनी पड़ी।
 हापुड़ कोतवाली में  मुकदमा दर्ज 
 हापुड़ कोतवाली पुलिस ने नदीम निवासी गांव अठसैनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, नदीम का संबंध पीएफआई से है। पुलिस ने धर्म के नाम पर लोगों में नफरत फैलाने, दंगा भड़काने, गैर कानूनी तरीके से सभा एवं बैठक करने के साथ साथ सरकारी कर्मचारियों पर हमला करने और दूसरों की जान को खतरे में डालने के मामलें में आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
🕔tanveer ahmad

03-02-2020-
पुलिस ने  वेस्ट यूपी में अलग-अलग स्थानों से पिछले 24 घंटों में  पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया)के  11 लोगों को गिरफ्तार किया। मेरठ में 20 दिसंबर की हिंसा में शामिल होने...

Read Full Article
चंदौली में तीन किलो विदेशी सोने के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कामाख्या से कानपुर जा रहे थे

चंदौली में तीन किलो विदेशी सोने के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कामाख्या से कानपुर जा रहे थे900

👤03-02-2020-
\r\nराजस्व आसूचना निदेशालय की वाराणसी इकाई ने चंदौली के पीडीडीयू (मुगलसराय) स्टेशन पर तीन किलो सोना के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस से बरामदगी और गिरफ्तारी हुई। सोना  17 टुकड़े में लाया गया था। इसका मूल्य एक करोड़ 19 लाख रुपये है। सोना के साथ पकड़े गए तस्करों को जेल भेज दिया गया है। पकड़े गये तस्करों में कानपुर का अब्दुल सलाम और हुगली का अजीजुल रहमान है। सोना कमरबंद मे छिपा कर ले जाया जा रहा था I विदेशी सोने को कस्टम एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है। यूनिट के वरिष्ठ आसूचना अधिकारी आनंद राय ने बताया कि शनिवार सुबह नोर्थ ईस्ट एक्स्प्रेस की ए-1 बोगी से दोनों तस्करों को दबोचा गया। दोनों असम के कामाख्या से विदेशी सोना डिलिवरी के लिए कानपुर ले जा रहे थे। तस्करों ने बताया कि उनके गिरोह के लोग म्यांमार के रास्ते पूर्वोत्तर के राज्यों में तस्करी के जरिए सोना लाते हैं। फिर वहां से भारत के अन्य शहरो में भेजते हैं।
🕔tanveer ahmad

03-02-2020-
\r\nराजस्व आसूचना निदेशालय की वाराणसी इकाई ने चंदौली के पीडीडीयू (मुगलसराय) स्टेशन पर तीन किलो सोना के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस से बरामदगी...

Read Full Article
अच्छी पहल: पानी की खाली बोतल के बदले मिलेगा कूपन, फूड स्टाल पर लें 5% की छूट

अच्छी पहल: पानी की खाली बोतल के बदले मिलेगा कूपन, फूड स्टाल पर लें 5% की छूट714

👤03-02-2020-
रेल सफर के दौरान पानी की खाली बोतलों को स्टेशन परिसर में अब जहां-तहां मत फेंकिए। बल्कि स्टेशन पर लगी बॉटल क्रशर मशीन में डालिए। पानी की खाली बोतल इस मशीन में डालने पर आपको कूपन मिलेगा। यह कूपन रेलवे के खानपान स्टॉल पर दिखाकर आप पांच फीसदी की छूट पा सकते हैं। जंक्शन को साफ-सुथरा रखने के लिए उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद मंडल ने इलाहाबाद जंक्शन समेत छह स्टेशनों पर बॉटल क्रशर मशीनें लगाई हैं। इससे मिलने वाले कूपन पर खानपान सामग्री की खरीद में पांच फीसद की छूट मिलेगी। रेलवे सफर पर निकले मुसाफिर अक्सर पानी की खाली बोतल ट्रैक के किनारे, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया समेत जहां-तहां फेंक देते हैँ। अवैध वेंडिंग करने वाले इन खाली बोतलों को उठाकर इसमें पानी भरकर मुसाफिरों को दोबारा बेच देते हैँ। गंदगी से बचाव और बोतल का दोबारा इस्तेमाल रोकने के लिए रेलवे ने नया प्रयोग शुरू किया है। इलाहाबाद जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक और 10 पर एक-एक बॉटल क्रशर मशीन लगाई गई है। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मुख्य यात्री हॉल और प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर वाटर वेंडिंग मशीन के पास मशीन लगाई गई है। इस मशीन में बोतल डालने वाले मुसाफिर को एक कूपन दिया जा रहा है। इसे प्लेटफॉर्म नंबर एक के जनआहार केंद्र पर दिखाकर खानपान का सामान पांच फीसदी रियायत पर खरीदा जा सकता है। इलाहाबाद जंक्शन के अतिरिक्त अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल और मिर्जापुर स्टेशन पर मशीन लगाई गई है। अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल और इलाहाबाद जंक्शन पर दो-दो मशीनें लगी हैं जबकि शेष स्टेशनों पर अभी एक-एक मशीन लगाई गई है।  

🕔tanveer ahmad

03-02-2020-
रेल सफर के दौरान पानी की खाली बोतलों को स्टेशन परिसर में अब जहां-तहां मत फेंकिए। बल्कि स्टेशन पर लगी बॉटल क्रशर मशीन में डालिए। पानी की खाली बोतल इस मशीन में डालने पर आपको...

Read Full Article
स्पोर्ट्स और एजूकेशन का हब बनेगा अमेठी: अमीता

स्पोर्ट्स और एजूकेशन का हब बनेगा अमेठी: अमीता265

👤03-02-2020-
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में 25 बच्चों को बंधक बनाने वाले क्रूर सुभाष बाथम की बेटी को पुलिस विभाग गोद ले सकता है। सुभाष ने फर्रुखाबाद के करथिया गांव में 25 बच्चों को बंदी बना लिया था। कई घंटों के संघर्ष के बाद पुलिस ने उसे मार गिराया था। आईजी कानपुर (रेंज) मोहित अग्रवाल ने कहा, \"बाथम के परिवार के सदस्यों में से किसी ने भी उसकी एक वर्षीय बेटी को अपनाने के लिए हमसे संपर्क नहीं किया है। यदि कोई नहीं पहुंचता है, तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि बच्चे को हमारे ऐसे कर्मी द्वारा अपनाया जाए जिसके पास कोई संतान नहीं है। ”आईजी ने कहा कि बच्ची जब तक वह पुलिस कस्टडी में रहेगी, तब तक उसका सारा खर्च विभाग वहन करेगा। उन्होंने घोषणा की कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बच्ची के पढ़ाई का खर्च भी पुलिस विभाग द्वारा वहन किया जाए और उसे अच्छी शिक्षा मिल सके। पुलिस ने बाथम की मां सुरजा देवी से भी संपर्क किया, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है। याद दिला दें कि बाथम ने बीती गुरुवार रात बेटी के जन्मदिन के बहाने 25 बच्चों को आमंत्रित कर उन्हें बंदी बना लिया था। बाद में उसी रात पुलिस ऑपरेशन में बाथम मारा गया था। गुस्साई भीड़ ने सुभाष बाथम की पत्नी रूबी को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया था। ऑपरेशन खत्म होने केबाद पुलिस ने बाथम के घर से उसकी बेटी को बचाया था।क्रूर की मां बोली-काहे का बिटवा, हमका मारत-पीटत रहा, मर गवा होई-भागो इहां सेकाहेका बिटवा, हमका मारत-पीटत रहा, मर गवा होई-भागो इहां से। यह शब्द थे पुलिस एनकाउंटर में मारे गए बदमाश सुभाष बाथम की बूढ़ी मां के। मैनपुरी के अहकरियापुर गांव में रहने वाले सुभाष की मां सुरजादेवी को बेटे के अंतिम संस्कार के लिए लेने पहुंचे मोहम्मदाबाद के दरोगा रामसरन मां का आक्रोश सुन दंग रह गई। लाख समझाने के बाद भी वह बेटे का शव देखने तक को तैयार न हुई। थक हारकर पुलिस को लौटना पड़ा।चलने-फिरने में लाचार, पैरासिसिस रोग से पीड़ित सुरजादेवी ने कहा, हमका गांव वाले बताइन कि सुभषवा गांवन के बच्चन का कैद कै लीस है। बताओ नान-नान बच्चन का भूखे-प्यासे धरा रहा। कौनन की सुनिस तक नाही। हमऊ का बहुत मारत रहा। काहे का बिटवा। बूढ़ी मां के ये शब्द सुनकर गांव वाले तक हैरान हो गए। रविवार को उसे मानाने पहुंचे दरोगा ने गांव वालों और अन्य रिश्तेदारों से भी मां को माने के लिए कहा, लेकिन सभी ने भी हाथ खड़े कर दिया। लोगों ने कहा, एेसे बेटे का क्या फायदा जो मां-बाप की सेवा तक न कर सके। अंत में दल बल के साथ पहुंचे दरोगा रामसन ने जानकारी इंस्पेक्टर को दी और लौट आए।
🕔tanveer ahmad

03-02-2020-
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में 25 बच्चों को बंधक बनाने वाले क्रूर सुभाष बाथम की बेटी को पुलिस विभाग गोद ले सकता है। सुभाष ने फर्रुखाबाद के करथिया गांव में 25 बच्चों को बंदी...

Read Full Article
अमेठी में चंदवा ताल में पक्षियों का कलरव देख चहक उठे बच्चे

अमेठी में चंदवा ताल में पक्षियों का कलरव देख चहक उठे बच्चे527

👤03-02-2020-
विश्व वेटलैंड दिवस पर वन एवं वन्यजीव प्रभाग द्वारा जिला मुख्यालय गौरीगंज स्थित चंदवा ताल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों को तालाब में मौजूद पक्षी दिखाए गए। बच्चों को पक्षियों के बारे में जानकारी भी दी गई।रविवार की सुबह एसपी आवास के पीछे हरखपुर में स्थित चंदवा ताल पर प्रभागीय वनाधिकारी यूपी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों के साथ ही स्कूली बच्चों को वेटलैंड के महत्व के बारे में बताया गया। प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि वेटलैंड यानी आद्रभूमि वह भूभाग होता है जिसका बड़ा हिस्सा साल भर जल से भरा होता है। उन्होंने बताया कि हरखपुर, मिश्रौली व नगरपालिका गौरीगंज के कुल 46 गाटाओं की 32.944 हेक्टेअर भूमि में फैला चंदवा तालाब प्राकृतिक रूप से बना तालाब है। पहले इस तालाब से आसपास के 22 गांवों के किसान खेतों की सिंचाई किया करते थे। वहीं तालाब में विदेशी साइबेरियन पक्षी भी आया करते थे। आज भी इस तालाब में बतख, बगुला, गौरैया, कौआ, कोयल, मोर, धनेश व सारस सहित 32 प्रकार के लगभग 941 पक्षी देखे जाते हैं। उन्होंने बताया कि दो वर्ष पूर्व पर्यटन की दृष्टि से तालाब का विकास 27.785 लाख रुपए से कराया गया है। कार्यक्रम में शामिल हुए प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरे मान सिंह के बच्चों को तालाब में मौजूद पक्षियों को दिखाकर उनके बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर सभासद अखिलेश श्रीवास्तव, एके द्विवेदी, एसपी मिश्र के साथ ही वनकर्मी व ग्रामीण मौजूद रहे।
🕔tanveer ahmad

03-02-2020-
विश्व वेटलैंड दिवस पर वन एवं वन्यजीव प्रभाग द्वारा जिला मुख्यालय गौरीगंज स्थित चंदवा ताल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों को तालाब में मौजूद पक्षी दिखाए गए। बच्चों...

Read Full Article
हिंदू नेता रणजीत बच्चन की पहली पत्नी ने उन पर दर्ज कराया था केस

हिंदू नेता रणजीत बच्चन की पहली पत्नी ने उन पर दर्ज कराया था केस584

👤03-02-2020-
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह विश्व हिन्दू महासभा के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत बच्चन की गोली मार कर हत्या कर दी गई। गोरखपुर के चिल्लुपार विधानसभा क्षेत्र के लाला लोगो की अहिरौली का मूल निवासी रणजीत बच्चन सरकार के हिसाब से अपना झंड़ा बदल लेता था। कभी बसपा के साथ भी उसकी करीबी रही। बाद में सपा की सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीब रहा। रविवार को हत्या की हत्या की जानकारी मिलने के बाद गोरखपुर जिले की पुलिस ने आदित्य कुमार श्रीवास्तव के जटेपुर रेलवे कॉलोनी के आवास पर भी जाकर पूछताछ की। इसके अलावा गुलरहिया पतरका टोला में निर्माणाधीन मकान पर पहुंच कर पुलिस ने पूछताछ की। वहां काम कर रहे लोगों ने बताया कि रणजीत बच्चन मकान की छत डालने के समय निर्माणाधीन मकान पर आया था। यह लगभग दो माह पहले की बात है। पता चला कि उनके सपा नेताओं के साथ काफी अच्छे रिश्ते थे। 20 साल पहले उसने जमीन खरीद था। 20 डिसमिल जमीन पर उसने बाद में कटरैन डाल कर कौशल्या आश्रम वृद्धा एवं अनाथ आश्रम खोल दिया। उदघाटन के समय सपा की सरकार थी। जिलाधिकारी से लेकर जिले के काफी संख्या में वरिष्ठ अधिकारी उदघाटन समारोह में शामिल हुए थे।  गोरखपुर जिले के मूल निवासी रणजीत बच्चन मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। तभी हजरतगंज इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। रणजीत बच्चन की मौके पर ही मौत हो गई। बदमाशों ने रणजीत बच्चन के नाक और सिर में गोली मारी थी। उनके भाई आदित्य कुमार श्रीवास्तव के बाएं हाथ पर गोली लगी है जिसे उपचार दिया जा रहा है। गोरखपुर जिले की पुलिस ने उसके लाला लोगो की अहिरौली स्थित पैतृक आवास पर पहुंच कर भी जानकारी जुटा रही है। रणजीत बच्चन ने दो शादियां की थी। पहली पत्नी ने उसके खिलाफ गोरखपुर के महिला थाने में एफआईआर भी दर्ज करा रखा है। इसके अलावा शाहपुर थाना क्षेत्र में असुरन की रहने वाली एक अन्य महिला ने भी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों मुकदमें दर्ज होने के बाद गोरखपुर की पुलिस ने उसके कथिक वृद्धाश्रम का बोर्ड भी उखाड़ दिया था।  रणजीत बच्चन हजरतगंज इलाके की ओसीआर बिल्डिंग के बी ब्लॉक में रहते थे। सीडीआरआई के पास बदमाशों ने गोली उन्हें गोली मार दी। इस घटना में उनके भाई के हाथ में भी गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में एडमिट किया गया है। राजधानी के सबसे व्यस्त इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग से सनसनी फैल गई है। सुबह-सुबह हुई गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल है।

🕔tanveer ahmad

03-02-2020-
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह विश्व हिन्दू महासभा के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत बच्चन की गोली मार कर हत्या कर दी गई। गोरखपुर के चिल्लुपार विधानसभा क्षेत्र...

Read Full Article
हिंदू नेता रणजीत बच्चन की पहली पत्नी ने उन पर दर्ज कराया था केस

हिंदू नेता रणजीत बच्चन की पहली पत्नी ने उन पर दर्ज कराया था केस7

👤03-02-2020-
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह विश्व हिन्दू महासभा के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत बच्चन की गोली मार कर हत्या कर दी गई। गोरखपुर के चिल्लुपार विधानसभा क्षेत्र के लाला लोगो की अहिरौली का मूल निवासी रणजीत बच्चन सरकार के हिसाब से अपना झंड़ा बदल लेता था। कभी बसपा के साथ भी उसकी करीबी रही। बाद में सपा की सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीब रहा। रविवार को हत्या की हत्या की जानकारी मिलने के बाद गोरखपुर जिले की पुलिस ने आदित्य कुमार श्रीवास्तव के जटेपुर रेलवे कॉलोनी के आवास पर भी जाकर पूछताछ की। इसके अलावा गुलरहिया पतरका टोला में निर्माणाधीन मकान पर पहुंच कर पुलिस ने पूछताछ की। वहां काम कर रहे लोगों ने बताया कि रणजीत बच्चन मकान की छत डालने के समय निर्माणाधीन मकान पर आया था। यह लगभग दो माह पहले की बात है। पता चला कि उनके सपा नेताओं के साथ काफी अच्छे रिश्ते थे। 20 साल पहले उसने जमीन खरीद था। 20 डिसमिल जमीन पर उसने बाद में कटरैन डाल कर कौशल्या आश्रम वृद्धा एवं अनाथ आश्रम खोल दिया। उदघाटन के समय सपा की सरकार थी। जिलाधिकारी से लेकर जिले के काफी संख्या में वरिष्ठ अधिकारी उदघाटन समारोह में शामिल हुए थे।  गोरखपुर जिले के मूल निवासी रणजीत बच्चन मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। तभी हजरतगंज इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। रणजीत बच्चन की मौके पर ही मौत हो गई। बदमाशों ने रणजीत बच्चन के नाक और सिर में गोली मारी थी। उनके भाई आदित्य कुमार श्रीवास्तव के बाएं हाथ पर गोली लगी है जिसे उपचार दिया जा रहा है। गोरखपुर जिले की पुलिस ने उसके लाला लोगो की अहिरौली स्थित पैतृक आवास पर पहुंच कर भी जानकारी जुटा रही है। रणजीत बच्चन ने दो शादियां की थी। पहली पत्नी ने उसके खिलाफ गोरखपुर के महिला थाने में एफआईआर भी दर्ज करा रखा है। इसके अलावा शाहपुर थाना क्षेत्र में असुरन की रहने वाली एक अन्य महिला ने भी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों मुकदमें दर्ज होने के बाद गोरखपुर की पुलिस ने उसके कथिक वृद्धाश्रम का बोर्ड भी उखाड़ दिया था।  रणजीत बच्चन हजरतगंज इलाके की ओसीआर बिल्डिंग के बी ब्लॉक में रहते थे। सीडीआरआई के पास बदमाशों ने गोली उन्हें गोली मार दी। इस घटना में उनके भाई के हाथ में भी गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में एडमिट किया गया है। राजधानी के सबसे व्यस्त इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग से सनसनी फैल गई है। सुबह-सुबह हुई गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल है।

🕔tanveer ahmad

03-02-2020-
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह विश्व हिन्दू महासभा के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत बच्चन की गोली मार कर हत्या कर दी गई। गोरखपुर के चिल्लुपार विधानसभा क्षेत्र...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article