Back to homepage

Latest News

डिफेंस एक्सपो : एयर शो का अभ्यास शुरू, ‘सुखोई’ और ‘तेजस’ का रोमांच

डिफेंस एक्सपो : एयर शो का अभ्यास शुरू, ‘सुखोई’ और ‘तेजस’ का रोमांच550

👤03-02-2020-
डिफेंस एक्सपो शुरू होने में दो दिन बाकी हैं, लेकिन एयर शो का अभ्यास शुरू हो चुका है। राजधानी में बच्चों युवाओं और बुजुर्गों को दिन में दो बार हो रहे एयर शो का अभ्यास रोमांचित कर रहा है। बीकेटी निवासी छात्रा रेखा सिंह ने जब फाइटर जेट की गर्जना सुनी तो लपक कर छत पर पहुंच गईं। इतने नजदीक से तेजस और सुखोई विमान देखकर वह खुशी से उछल पड़ी। फोटो खींचकर रेखा ने विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ साझा की। वृंदावन योजना में भी बड़ी संख्या में छात्र छतों से विमानों के करतब देखते दिखाई दिए। तेलीबाग निवासी अमित ने बताया कि एक विमान ने हवा में कलाबाजियां खाईं। सेकंड भर में वह ओझल हो गया। जैसे स्टार ट्रैक मूवी में स्पेस शिप लाइट ईयर की गति पकड़ता है, ठीक वैसे ही।क्या रहा खास8000 फुट की ऊंचाई से कूदे  पैराट्रूपर्सतीन एलयूएच हेलीकॉप्टर सेना के तीनों अंगों का झंडा लेकर उड़ेचिनूक हेलीकॉप्टर व तीन डोनियर विमान ने किया प्लाईपास्टदो तेजस विमानों के सुरक्षा कवच में गुजरा ग्लोब मास्टरतीन सुखोई विमान ने तिरंगे व त्रिशूल का रोमांचक फार्मेशन पेश कियाछह सूर्य किरण लड़ाकू विमानों ने दिखाए हैरतअंगेज करतबगोमती रिवर फ्रंट पर नौसेना के मार्कोज कमांडो ने दमखम दिखाकर किया चकित  
🕔tanveer ahmad

03-02-2020-
डिफेंस एक्सपो शुरू होने में दो दिन बाकी हैं, लेकिन एयर शो का अभ्यास शुरू हो चुका है। राजधानी में बच्चों युवाओं और बुजुर्गों को दिन में दो बार हो रहे एयर शो का अभ्यास रोमांचित...

Read Full Article
निजी मेडिकल कॉलेजों के शुल्क सरकार तय करेगी, ऐसे होगी निगरानी

निजी मेडिकल कॉलेजों के शुल्क सरकार तय करेगी, ऐसे होगी निगरानी 559

👤03-02-2020-
प्रदेश सरकार एक बार फिर निजी मेडिकल कालेजों की फीस तय करने जा रही है। इस बार केवल शैक्षणिक शुल्क ही नहीं, निजी मेडिकल कालेजों के हर तरीके के शुल्क का निर्धारण सरकार करेगी।इस सिलसिले में चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव चार फरवरी को बैठक कर फीस निर्धारण पर अपनी राय देने के लिए कन्सलटेंट की रिपोर्ट पर विचार करेंगे। फीस निर्धारण की अवधि खत्म: उ.प्र.निजी व्यवसायिक शैक्षणिक संस्थान (प्रवेश का विनियमन और फीस का नियतन ) अधिनियम-2006 के तहत 27 निजी मेडिकल कालेजों की पहले निर्धारित की गई फीस की दो साल की अवधि खत्म हो गई है। 
हालांकि, आगे से यह काम नेशनल मेडिकल कौंसिल (एनएमसी) को करना था। लेकिन एनएमसी ने अभी काम करना ही नहीं शुरू किया है।   इसीलिए मेडिकल कालेजों के  जुलाई से शुरू होने वाले नए सत्र में प्रवेश लेने वाले एमबीबीएस छात्रों की फीस प्रदेश सरकार ही तय करेगी। निजी एजेन्सी देगी अपनी रिपोर्ट
इस बार शैक्षणिक शुल्क, हॉस्टल फीस, सिक्योरिटी की रकम, लैबोरेट्री फीस समेत सभी प्रकार के शुल्क का निर्धारिण चिकित्सा शिक्षा विभाग करेगा। विभाग ने पहले ही नई दिल्ली की केपीएमजी कन्सलटेंट एजेन्सी को  फीस निर्धारण पर अपनी रिपोर्ट देने का जिम्मा दे दिया था। इस एजेन्सी ने गुजरात और मध्यप्रदेश की सरकारों द्वारा निजी मेडिकल कालेज की फीस नियंत्रण के बारे में अपनाए गए तरीकों का अध्यन्न किया है।    कुछ सीटें मैनेजमेंट कोटे की हो सकती हैंचिकित्सा शिक्षा विभाग फीस नियंत्रण को व्यवहारिक बनाने के लिए निजी मेडिकल कालेजों को मैनेजमेंट कोटे की कुछ सीटें देने पर भी विचार कर रहा है। ताकि उन सीटों पर अपने हिसाब से शुल्क लेकर कालेज अपने खर्चों की भरपाई कर सकें। कॉलेज अन्य मदों में मनमानी फीस वसूलते थे अभी तक  निजी मेडिकल कालेज सरकार द्वारा तय किए गए शैक्षणिक शुल्क साढ़े आठ लाख से लेकर साढ़े 11 लाख सालाना फीस लेने के लिए बाध्य थे। लेकिन ये कालेज शैक्षणिक शुल्क तो सरकार के मुताबिक लेते थे। जबकि हॉस्टल फीस व सिक्योरिटी रकम सरीखे शुल्क मनमाने ढंग से बढ़ा कर सरकार द्वारा कम किए शैक्षणिक शुल्क की भरपाई करने के लिए छात्रों का उत्पीड़न करते थे। छात्रों की शिकायत पर ही पिछले साल चिकित्सा शिक्षा विभाग को हॉस्टल शुल्क एक लाख सालाना और सिक्योरिटी की रकम एक बार ढाई लाख लेने का अलग से आदेश जारी करना पड़ा था।  
🕔tanveer ahmad

03-02-2020-
प्रदेश सरकार एक बार फिर निजी मेडिकल कालेजों की फीस तय करने जा रही है। इस बार केवल शैक्षणिक शुल्क ही नहीं, निजी मेडिकल कालेजों के हर तरीके के शुल्क का निर्धारण सरकार करेगी।इस...

Read Full Article
टीईटी-19 में एक प्रश्न गलत, गलत प्रश्न के लिए मिलेगा एक अंक

टीईटी-19 में एक प्रश्न गलत, गलत प्रश्न के लिए मिलेगा एक अंक587

👤01-02-2020-
आठ जनवरी को आयोजित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2019 की संशोधित उत्तरमाला शुक्रवार दोपहर बाद जारी हो गई। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से गठित विषय विशेषज्ञों की कमेटी ने प्राथमिक स्तर के दो प्रश्नों के दो-दो उत्तर सही माने हैं जबकि उच्च प्राथमिक स्तर के एक प्रश्न को गलत माना है। जो प्रश्न गलत है उसमें सभी अभ्यर्थियों को एक-एक अंक मिलेंगे। प्राथमिक स्तर के जिन दो प्रश्नों के दो-दो उत्तर सही है उनमें उन अभ्यर्थियों को एक-एक अंक मिलने की संभावना है जिन्होंने दोनों में से किसी भी एक सही विकल्प पर गोला काला किया है। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय 7 फरवरी को रिजल्ट जारी होने से पहले परीक्षा समिति की बैठक में लिया जाएगा। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि प्राथमिक स्तर की टीईटी के दो प्रश्नों के दो-दो सही उत्तर की रिपोर्ट विषय विशेषज्ञों ने दी है। उच्च प्राथमिक स्तर के एक प्रश्न को गलत मानते हुए उसे डिलीट कर दिया गया है। \r\nकिन प्रश्नों में मिली गड़बड़ी : प्राथमिक स्तर की टीईटी की बुकलेट सिरीज सी में प्रश्नसंख्या 63 अशनि शब्द है-के चार विकल्प र्पुंलग, नपुसंर्क ंलग, स्त्र्रींलग और उपर्युक्त सभी दिया था। 16 नवंबर को जारी उत्तरमाला में र्पुंलग को सही विकल्प माना गया था। लेकिन विषय विशेषज्ञों ने र्पुंलग एवं स्त्र्रींलग दोनों विकल्प को सही माना है। 
इसी प्रकार बुकलेट सीरीज सी में पर्यावरण अध्ययन खंड के प्रश्नसंख्या 124 भारत में थारू जनजाति कहां निवास करती है के चार विकल्प उत्तराखंड में, झारखंड में, थार मरुस्थल में और उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में, दिया था। पहली उत्तरमाला में उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में विकल्प को सही माना गया था। लेकिन संशोधित उत्तरमाला में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में दोनों विकल्पों को सही माना गया है। उच्च प्राथमिक स्तर की बुकलेट सी में प्रश्नसंख्या 123 पौधों में होने वाली घटनाओं का मिलान करें, को गलत मानते हुए इसे डिलीट कर दिया गया है। संशोधित उत्तरमाला के आधार पर 7 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा। उसके एक महीने के अंदर अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र दिए जाएंगे।\r\n
संशोधित उत्तरमाला से संतुष्ट नहीं अभ्यर्थी
यूपी-टीईटी 2019 के 64 प्रश्नों पर 1034 आपत्तियां हुई थी। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के क्रमश: 40 व 24 प्रश्नों के जवाब से अभ्यर्थी सहमत नहीं है। विषय विशेषज्ञों ने प्राथमिक स्तर में दो प्रश्नों के उत्तरों में संशोधन किया है और उच्च प्राथमिक स्तर के एक प्रश्न को गलत मानते हुए डिलीट कर दिया गया है। लेकिन अभ्यर्थी संशोधित उत्तरमाला से संतुष्ट नहीं है और हाईकोर्ट में याचिका करने की तैयारी कर रहे हैं।  \r\n
तीन प्रश्नों पर अभी भी विवाद की स्थिति
प्रयागराज। अभ्यर्थियों की मानें तो तीन प्रश्नों पर अभी भी विवाद बना हुआ है। अखंड प्रतार्प ंसह व विनय प्रतार्प ंसह ने बताया कि पर्यावरण के एक प्रश्न- रेंडियर कहां पाया जाता है?, का उत्तर टुंड्रा प्रदेश माना गया है जबकि अभ्यर्थियों ने टुंड्रा व टैगा प्रदेश दोनों ही विकल्पों के सही होने का दावा किया है। अभ्यर्थियों ने अपने दावे के समर्थन में कक्षा 7 की पुस्तक को आधार बनाया है, लेकिन विषय विशेषज्ञों ने उनका दावा खारिज कर दिया है। वर्ही ंहदी के राष्ट्रभाषा प्रचार समिति वर्धा वाले मिलान संबंधित प्रश्न पर तथा पर्यावरण के राइजोबियम संबंधित प्रश्न पर कुछ अभ्यर्थी अभी भी आपत्ति जता रहे है।  
🕔tanveer ahmad

01-02-2020-
आठ जनवरी को आयोजित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2019 की संशोधित उत्तरमाला शुक्रवार दोपहर बाद जारी हो गई। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से...

Read Full Article
अब हवाई सफर का इंतजार हुआ खत्म, सात फरवरी को होगा ऐलान फिर बरेली से शुरू हो जाएगी उड़ान

अब हवाई सफर का इंतजार हुआ खत्म, सात फरवरी को होगा ऐलान फिर बरेली से शुरू हो जाएगी उड़ान 508

👤01-02-2020-
लखनऊ में पांच से 9 फरवरी तक डिफेंस एक्सपो आयोजित होगा। 70 देशों की 165 विदेशी कंपनियां डिफेंस एक्सपो में शामिल होंगी। डिफेंस एक्सपो में बरेली को उड़ान को तोहफा देगा। सात फरवरी को डिफेंस एक्सपो की बिजनेस कांफ्रेंस में बरेली से लखनऊ की उड़ान का ऐलान किया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी की मौजूदगी में अप्रैल में शुरू होने वाली बरेली से लखनऊ की उड़ान की शेड्यूल जारी होगा। यूपी के कई और रूट पर भी फ्लाइट के प्रोग्राम की घोषणा होगी। टर्बो एविएशन ने तैयारी तेज कर दी है। सात फरवरी के बाद टर्बो के अधिकारी वरेली एयर टर्मिनल की तैयारियां को परखने बरेली आएंगे। पिछले साल दिसंबर में लखनऊ और दिल्ली में टर्बो एविएशन के प्रतिनिधियों के साथ नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों ने मीटिंग की थी। मीटिंग में अप्रैल में उड़ान शुरू कराने पर सहमति बनी थी। टर्बो एविशन के सीईओ ने अप्रैल में उड़ान शुरू कराने का लिखित भरोसा दिया था। करीब डेढ़ से महीने से अप्रैल में बरेली से लखनऊ की फ्लाइट शुरू कराने की तैयारी चल रहीं हैं। बरेली का एयर टर्मिनल उड़ान के लिए कई महीने से तैयार है। सरकार अपनी विमानन सर्विस का प्रदर्शन डिफेंस एक्सपो में करेगी। पांच फरवरी से लखनऊ में डिफेंस एक्सपो शुरू होगा। कई देशों के रक्षा मंत्री भी डिफेंस एक्सपो में हिस्सा लेने लखनऊ आ रहे हैं। डिफेंस एक्सपो पांच दिन तक लगातार कार्यक्रम आयोजित होंगी। रक्षा उपकरण बनाने वाली कंपनियां अपने उत्पादों का प्रदर्शन भी करेंगी। इस डिफेंस एक्सपो में बरेली को उड़ान का तोहफा मिलेगा। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में होगी बिजनेस कॉन्फ्रेंसरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी की मौजूदगी में सात फरवरी को बिजनेस कॉन्फ्रेंस होगी। विमानन कंपनियों अपनी अपनी उपलब्धियों के बारे में जानकारी देंगी। बिजनेस कांफ्रेंस में बरेली से लखनऊ समेत प्रदेश के कई रूट पर उड़ान का शेड्यूल जारी किया जाएगा। टर्बो एविशन अप्रैल से उड़ान शुरू करने को तैयार है। टर्बो ने खरीद लिए विमान टर्बो एविएशन ने बरेली-लखनऊ और दूसरे रूट पर उड़ान शुरू कराने के लिए विमानों की खरीददारी कर ली है। विमानों की जानकारी भी डिफेंस एक्सपो में टर्बो के अधिकारी जारी करेंगे। दिल्ली उड़ान की हो सकती है घोषणा बरेली से लखनऊ के साथ दिल्ली की घोषणा भी डिफें स एक्सपो में हो सकती है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय विमानन कंपनी तय करने की प्रक्रिया पूरी करने में लगा है। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक डिफेंस एक्सपो में बरेली-दिल्ली उड़ान के बारे में भी ऐलान होनी की उम्मीद है।हाफ मैराथन प्रतियोगिता कल अयोध्या मेंराज्य स्तरीय तृतीय हाफ मैराथन पुरुष महिला दौड़ का आयोजन 2 फरवरी को सुबह 6 बजे से अयोध्या में होने जा रहा है। आरएसओ विजय कुमार ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी समय से अयोध्या पहुंचकर दौड़ में भाग ले सकते हैं।आज से मिलेंगे प्रवेश पत्रराजकीय हाईस्कूल बीजामऊ नवाबगंज में यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 के प्रवेश पत्र आ गए हैं। संबंधित छात्र शनिवार से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। मार्च में हो चुका एयर टर्मिनल का लोकार्पण बरेली का एयर टर्मिनल का पिछले साल मार्च में लोकार्पण हो चुका है। मंत्री और एएआई की अधिकारियों की मौजूदगी में भव्य आयोजन में एयर टर्मिनल का लोकार्पण किया गया था। करीब 10 महीने में सरकार विमानन कंपनी फाइनल नहीं कर सकी। 5 को महिला जनसुनवाई  सात फरवरी को लखनऊ के डिफेंस एक्सपो से बरेली एयर टर्मिनल से उड़ान का शेड्यूल जारी किया जाएगा। यूपी के कई और रूट पर भी बरेली के साथ अप्रैल में उड़ान शुरू की जाएगी। केंद्र और प्रदेश के मंत्रियों की मौजूदगी में कई और घोषणाएं की जाएंगी। हम उड़ान शुरू कराने के लिए तैयार हैं। - रवि शंकर, सीईओ, टर्बो एविएशन  
🕔tanveer ahmad

01-02-2020-
लखनऊ में पांच से 9 फरवरी तक डिफेंस एक्सपो आयोजित होगा। 70 देशों की 165 विदेशी कंपनियां डिफेंस एक्सपो में शामिल होंगी। डिफेंस एक्सपो में बरेली को उड़ान को तोहफा देगा। सात फरवरी...

Read Full Article
योगी सरकार ने शिक्षकों और शिक्षामित्रों को दिया तोहफा, मिलेगा सामूहिक बीमा का लाभ

योगी सरकार ने शिक्षकों और शिक्षामित्रों को दिया तोहफा, मिलेगा सामूहिक बीमा का लाभ439

👤01-02-2020-
बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व शिक्षणेतर कर्मचारियों को सामूहिक बीमा पॉलिसी का लाभ अगले सत्र से मिलने लगेगा। बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने योजना को मंजूरी दे दी है। इससे बेसिक शिक्षा के लगभग 6 लाख कर्मियों को फायदा होगा।आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ ने 11 जनवरी को खबर प्रकाशित की थी कि जल्द ही शिक्षा मित्रों व शिकों को सामूहिक बीमा का लाभ दिया जाएगा। प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि सामूहिक बीमा को किसी सरकारी संस्था के उपक्रम के माध्यम से लागू किया जाएगा और इसमें भागीदारी स्वैच्छिक होगी यानी शिक्षक यदि चाहेंगे तो इस योजना का लाभ ले सकेंगे। योजना को मंजूरी मिलने के बाद महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद एक कमेटी बनाएंगे जो योजना के नियम व शर्तों को तय करने के साथ ही बीमा कंपनियों से प्रस्ताव के लिए टेंडर जारी करेगी।  टेंडर के बाद ही बीमा कंपनी का चयन किया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में एक महीने का समय लगना तय है लिहाजा इस योजना को अप्रैल में नये सत्र से ही लागू किया जा सकेगा।
🕔 एजेंसी

01-02-2020-
बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व शिक्षणेतर कर्मचारियों को सामूहिक बीमा पॉलिसी का लाभ अगले सत्र से मिलने लगेगा। बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य...

Read Full Article
डिफेंस एक्सपो की सुरक्षा के लिए पांच जोन और 20 सेक्टर में बंटा इलाका

डिफेंस एक्सपो की सुरक्षा के लिए पांच जोन और 20 सेक्टर में बंटा इलाका343

👤01-02-2020-एक्सपो की सुरक्षा के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा का खाका तैयार करते हुए शुक्रवार को सभी अफसरों की जिम्मेदारी तय कर दी। डिफेंस एक्सपो में कार्यक्रम स्थल पर सीआईएसएफ तैनात रहेगी। जबकि, आउटर कार्डन समेत अन्य जगहों पर पुलिस का पहरा होगा। इसके लिए चार अस्थायी थाने और 16 चौकियां बनाई गई हैं।पांच जोन और 20 सेक्टर में बंटा इलाकाकार्यक्रम के आयोजन के दौरान पूरे क्षेत्र को पांच जोन और 20 सेक्टर में बांटा जाएगा। जोन का प्रभारी पुलिस अधीक्षक रैंक और सेक्टर का प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक रैंक का होगा। सुरक्षा में 9 अपर पुलिस अधीक्षक, 26 पुलिस उपाधीक्षक, 93 इंस्पेक्टर, 401 दरोगा, 33 महिला दरोगा, 163 हेड कांस्टेबल, 2076 सिपाही और 313 महिला सिपाही तैनात किए गए हैं।सीएम ने परखीं एक्सपो की तैयारियां  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कानपुर से लौटने के बाद डिफेंस एक्सपो की तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने वृंदावन योजना में चल रही एक्सपो की तैयारियों के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। सीएम ने  पवेलियन, यूपीडा पवेलियन, एमएसएमई पवेलियन तथा अन्य पवेलियनों का निरीक्षण किया तथा इस सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। मौके पर मंत्री  सतीश महाना, कृषि मंत्री  सूर्य प्रताप शाही, मुख्य सचिव  आर के तिवारी, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश  अवस्थी उपस्थित थे।  मेहमानों की विशेष सुरक्षामुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने डिफेन्स एक्सपो में शिरकत करने के लिए आने वाले विदेशी रक्षा मंत्रियों, रक्षा सचिवों इत्यादि को ठहराने के लिए की जा रही व्यवस्था की भी समीक्षा की।  इनके लिए उच्च स्तर की ठहरने और खानपान की व्यवस्था की जाए। साथ ही, इनकी सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की जाए। उन्होंने बर्ड मीनेस को रोकने के निर्देश दिए।
🕔tanveer ahmad

01-02-2020-एक्सपो की सुरक्षा के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा का खाका तैयार करते हुए शुक्रवार को सभी अफसरों की जिम्मेदारी तय कर दी। डिफेंस एक्सपो में कार्यक्रम...

Read Full Article
ट्रक की चपेट में आकर महिला की मौत, एक घायल

ट्रक की चपेट में आकर महिला की मौत, एक घायल245

👤01-02-2020-
सीतापुर जिले में शनिवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में बाइक सवार आ गए। सड़क हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा मामूली रूप से घायल हुवा है। हादसे के बाद चालक अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया ।बताया जाता है कि मिश्रिख इलाके की 30 वर्षीय परवीन परिवार के एक व्यक्ति के साथ सीतापुर आई थी। यह जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर रामकोट के भगवानपुर की ओर जा रही थी। सुबह करीब 9:00 बजे कोतवाली नगर क्षेत्र में मुंशीगंज के करीब सामने से अचानक आ गया और बाइक सवार चपेट में आ गए। परवीन पत्नी शमशाद की मौके पर मौत हो गई , जबकि बाइक चला रहे युवक को मामूली चोट आई  है। हादसे के बाद चालक अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई पूरी की है।
🕔tanveer ahmad

01-02-2020-
सीतापुर जिले में शनिवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में बाइक सवार आ गए। सड़क हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा मामूली रूप से घायल हुवा है। हादसे के बाद चालक...

Read Full Article
कामर्शियल गैस सिलेंडर 225 रुपए हुआ महंगा, जानें नई कीमत

कामर्शियल गैस सिलेंडर 225 रुपए हुआ महंगा, जानें नई कीमत253

👤01-02-2020-
आम बजट से पहले कामर्शियल गैस सिलेंडर पर रिकॉर्ड 224.98 रुपए का इजाफा किया गया है। कारोबारियों को अब कामर्शियल सिलेंडर के लिए 1550.02 रुपए चुकाने होंगे। बढ़े हुए दाम शनिवार सुबह से लागू हो गए हैं।वहीं, घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। लगातार पिछले पांच महीने से बढ़ रहे दाम में रोक लगी है। मासिक रेट रिवीजन में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के बाजार भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी फरवरी माह में भी लोगों को (14.2 किलो) वाला सिलेंडर 749 रुपए का ही मिलेगा। उपभोक्ताओं के खातों में 238.10 रुपए की सब्सिडी आएगी।सिलेंडर              दाम 
14.2 किलो -   749.00 रुपए    
19 किलो    -  1550.02 रुपएपिछले तीन महीनों में गैस सिलेंडर के दामएलपीजी गैंस सिलेंडर के दामजनवरी 2020दिसंबर 2019नवंबर 201914.2 किलो749.00 रुपये730.00 रुपये716.50 रुपये19 किलो1325.00 रुपये1295.50 रुपये716.50 रुपये5 किलो276.00 रुपये269.00 रुपये264.50 रुपये 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है सरकार
वर्तमान में सरकार एक वर्ष में प्रत्येक घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है। अगर इससे अधिक सिलेंडर चाहिए तो बाजार मूल्य पर खरीदारी करनी होती है। हालांकि सरकार हर साल 12 सिलेंडरों पर जो सब्सिडी देती है, उसकी कीमत भी महीने-दर-महीने बदलती रहती है। औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक सब्सिडी की राशि निर्धारित करते हैं।
🕔tanveer ahmad

01-02-2020-
आम बजट से पहले कामर्शियल गैस सिलेंडर पर रिकॉर्ड 224.98 रुपए का इजाफा किया गया है। कारोबारियों को अब कामर्शियल सिलेंडर के लिए 1550.02 रुपए चुकाने होंगे। बढ़े हुए दाम शनिवार सुबह...

Read Full Article
डिफेंस एक्सपो : लाइव शो में हवा-पानी में दिखेगी टैंक की ताकत, रोमांच पैदा करेंगे भारतीय सैनिक

डिफेंस एक्सपो : लाइव शो में हवा-पानी में दिखेगी टैंक की ताकत, रोमांच पैदा करेंगे भारतीय सैनिक946

👤01-02-2020-
वृंदावन स्थित डिफेंस एक्सपो के लाइव शो एरिया में सेना के टैंक अब हवा में उड़ते नजर आएंगे। इसके लिए एक रैम्प को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है। साथ ही पानी में कूदते व पहाड़ पर चढ़ते टैंकों का भी नजारा दिखने को मिलेगा।टैंक को हवा में फर्राटा भरे इसके लिए सीमेंटेड रैम्प बनाया गया था। इसमें दोनों ओर रैम्प होने से टैंक को हवा में उड़ाने में परेशानी हो रही थी। गुरुवार को अभ्यास के दौरान टैंक को जब तेजी से दौड़ाते हुए रैम्प से हवा में उड़ाने की कोशिश हुई तो दूसरी ओर बना रैम्प रोड़ा बन गया। रैम्प पर टैंक के टकराने से टैंक चालक को तेज झटका भी लगा। लिहाजा अब नई डिजाइन में रैम्प बनाने को कहा गया है।  शुक्रवार को त्वरित कार्रवाई हुई। एक तरफ का रैम्प तोड़ दिया गया। मजबूत रैम्प को तोड़ने के लिए दिनभर जेसीबी मशीन लगी रही। लिहाजा अब तेजी से दौड़ता हुआ टैंक सीधे जमीन पर कूदेगा। ऐसे में कुछ देर के लिए टैंक हवा में टंगा नजर आएगा। पानी में भी कूदेगा टैंक: लाइव शो के दौरान टैंक को पानी में कुदाने का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए दो पिट बनाए गए हैं। उसमें पानी भरा गया है। एक रैम्प पैवेलियन के ठीक सामने है तो दूसरा एक किनारे पर है। लाइव शो के दौरान पानी को रंग डालकर रंगीन किया जाएगा जिससे जब टैंक तेजी से पिट में कूदे तो पानी की बौछार दूर तक दिखाई दे। लाइव शो के दौरान सेना के टैंक पहाड़ पर भी चढ़ता नजर आएगा। पैवेलियन के सामने एक मिट्टी का टीला तैयार कर युद्ध के दौरान आने वाली अढ़चनों को दिखाने का पूरा प्रयास किया गया है। दुश्मन पर हमला करने के दौरान कितनी तेजी से टैंक पहाड़ों पर चढ़कर दुश्मन पर टूट पड़ती है इसका प्रदर्शन होगा। 8 और 9 फरवरी को आम लोग भी देख सकेंगे लाइव शो
डिफेंस एक्सपो का लाइव शो प्रतिदिन सुबह और शाम दोनों टाइम होगा। खासबात यह की 8 और 9 फरवरी को इस शो को आम लोग भी देख सकेंगे। 
🕔tanveer ahmad

01-02-2020-
वृंदावन स्थित डिफेंस एक्सपो के लाइव शो एरिया में सेना के टैंक अब हवा में उड़ते नजर आएंगे। इसके लिए एक रैम्प को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है। साथ ही पानी में कूदते व पहाड़...

Read Full Article
तालाब में नाव पलटी, डूबकर तीन युवकों की मौत

तालाब में नाव पलटी, डूबकर तीन युवकों की मौत606

👤01-02-2020-अंबेडकरनगर जिले के टांडा कोतवाली क्षेत्र के प्रसिद्ध देवहट तालाब में शुक्रवार की रात को चार युवक डूब गए। एक निकल कर बचने में सफल रहा। सुबह जानकारी होने पर तीनों शवों को  किसी तरह बाहर निकाला गया। पोस्टमार्टम के लिए शवों को भेज दिया गया। चौथे युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। तीनों युवकों की मौत से गांव में कोहराम मच गया है।टांडा कोतवाली क्षेत्र के कोड़रा गांव के निषाद बस्ती के शोभी 27  पुत्र मिट्ठू लाल, तुलसी 21 पुत्र अनंतू , अपने साथियों के साथ संतोष 23 पुत्र अर्जुन निषाद और सुजीत निषाद 26 पुत्र राजाराम गांव में ही शुक्रवार को एक वरीछा कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद चारों युवक रात करीब 11 बजे विशालकाय तालाब में नाव पर सवार होकर उस पार मुकामपुर गांव गए। वहां से लोट रहे थे कि असंतुलित होकर नाव पलट गई। नाव में सवार चारो डूब गए। एक किसी तरह निकलकर बचने में सफल रहा। सुबह लोगों को जानकारी हुई। सूचना पर पहुंचे सीओ अमर बहादुर, टांडा कोतवाल संतोष पांडे दलबल के साथ पहुंचे । पुलिस ने शोभी, तुलसी, संतोष के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जख्मी सुजीत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक संतोष और घायल सुजीत पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के थाना कप्तानगंज के गांव चौबेपुर के निवासी हैं। दोनों रिश्तेदारी मे आए थे।टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष पांडे ने बताया कि चारों युवक ताड़ी पीकर नाव में सवार थे। नशे की हालत में देवहट तालाब में डूब गए थे। तीन युवकों की मौत से परिजनों मे कोहराम मच गया है। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
🕔tanveer ahmad

01-02-2020-अंबेडकरनगर जिले के टांडा कोतवाली क्षेत्र के प्रसिद्ध देवहट तालाब में शुक्रवार की रात को चार युवक डूब गए। एक निकल कर बचने में सफल रहा। सुबह जानकारी होने पर तीनों शवों को...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article