Back to homepage

Latest News

ताजमहल समेत देश के सभी स्मारक 31 मार्च तक बंद

ताजमहल समेत देश के सभी स्मारक 31 मार्च तक बंद202

👤17-03-2020-
कोरोना का दायरा सोमवार को और व्यापक हो गया। ताजमहल सहित देशभर के सभी स्मारक और संग्रहालय 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने ट्वीट करके यह जानकारी दी।\r\nकोरोना के प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले ही 15 अप्रैल तक कई देशों के सैलानियों के वीजा रद्द करने के आदेश दिए थे। उसके बाद से ही ताज और अन्य स्मारक निहारने वालों की संख्या में कमी आई थी। अभी भी कुछ विदेशी पर्यटक ताजमहल देखने आ रहे थे। पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने सोमवार को अपने ट्वीट में कहा- सभी संबंधित अधिकारी तत्परता और सावधानी बरतें।\r\nकोरोना को लेकर आगरा काफी संवेदनशील रहा है क्योंकि शुरुआत दौर में 22 कोरोना संक्रमित लोगों का ताल्लुक ताजनगरी से ही निकला था। आगरा के मेयर नवीन जैन ने भी बड़ी संख्या में विदेशी सैलानियों के मद्देनजर ताजमहल समेत अन्य स्मारक बंद किए जाने की मांग की थी।\r\nएएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने कहा कि पर्यटन मंत्री के आदेश प्राप्त हो गए हैं। स्मारकों को मंगलवार से ही बंद कर दिया जाएगा। बंद करने की अधिसूचना भी मंगलवार तक जारी हो जाएगी।
🕔 एजेंसी

17-03-2020-
कोरोना का दायरा सोमवार को और व्यापक हो गया। ताजमहल सहित देशभर के सभी स्मारक और संग्रहालय 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद...

Read Full Article
सीएसजेएमयू की परीक्षा में धड़ल्ले से हो रही नकल, पकड़े गए 34 नकलची

सीएसजेएमयू की परीक्षा में धड़ल्ले से हो रही नकल, पकड़े गए 34 नकलची483

👤17-03-2020-
सीएसजेएमयू की वार्षिक परीक्षा में धड़ल्ले से नकल हो रही है। सोमवार को जब विवि की टीम ने शहर के परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की तो एक, दो नहीं बल्कि 34 नकलची पकड़े गए। विवि की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने लखीमपुर खीरी व हरदोई और रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव ने कानपुर देहात के परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की। अधिकांश केंद्रों पर मिश्रित सीटिंग प्लान, ऑडियो-वीडियो रिकार्डिंग की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त मिली। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) की वार्षिक परीक्षाएं 25 फरवरी से चल रही हैं। परीक्षा में नकल का खेल चल रहा है, इस बात को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से लखीमपुर के एक कॉलेज के वीडियो के जरिए उजागर किया था। जिसमें बोल-बोल कर नकल कराई जा रही थी। विवि प्रशासन ने उस कॉलेज को परीक्षा केंद्र की सूची से हटा दिया। अब सोमवार को विवि की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव समेत चार सचल दस्ते की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। प्रो. नीलिमा गुप्ता ने लखीमपुर खीरी के गुरु हरिकिशन डिग्री कॉलेज, सरस्वती पटेल डिग्री कॉलेज, मोहम्मदी महाविद्यालय और हरदोई के सीएसएन पीजी कॉलेज का निरीक्षण किया। परीक्षा सुचारू रूप से चल रही थी। डॉ. अनिल कुमार यादव ने कानपुर देहात के श्री राम जानकी महाविद्यालय और कृपा राम लक्ष्मी बालिका महाविद्यालय का निरीक्षण किया। श्री राम जानकारी महाविद्यालय में एक छात्रा के हाथ में चोट लगने के कारण दूसरी छात्रा परीक्षा दे रही थी। वे मानक के अनुरूप नहीं थी। रजिस्ट्रार ने कक्ष निरीक्षक को मानक का ख्याल रखने का निर्देश दिया। कृपा राम लक्ष्मी बालिका महाविद्यालय में एक छात्र को नकल सामग्री के साथ पकड़ा। इसी तरह, चार सचल दस्ते ने शहीद भगत सिंह महाविद्यालय बिठूर में 16, राम प्रकाश विद्यार्थी स्मारक महाविद्यालय में दस, श्री नारायन डिग्री कॉलेज घाटमपुर में सात छात्र-छात्राएं नकल करते पकड़े गए। इन सभी को यूएफएम कर दिया गया है।

🕔 एजेंसी

17-03-2020-
सीएसजेएमयू की वार्षिक परीक्षा में धड़ल्ले से नकल हो रही है। सोमवार को जब विवि की टीम ने शहर के परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की तो एक, दो नहीं बल्कि 34 नकलची पकड़े गए। विवि...

Read Full Article
 प्राथमिक स्कूलों में पढ़ा रहे 1.90 लाख शिक्षामित्रों का कटेगा पीएफ

प्राथमिक स्कूलों में पढ़ा रहे 1.90 लाख शिक्षामित्रों का कटेगा पीएफ558

👤17-03-2020-
उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में पढ़ा रहे तकरीबन 1.60 शिक्षामित्रों और उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत लगभग 30 हजार अनुदेशकों के लिए राहतभरी खबर है। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त, लखनऊ ने 28 फरवरी को सरकार को आदेश दिया है कि संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत सभी शिक्षामित्र व अनुदेशक कर्मचारी भविष्य निधि पाने के हकदार हैं। सभी को एक अप्रैल 2015 से भविष्य निधि के बकाए अंशदान का भुगतान करते हुए कर्मचारी भविष्य निधि अधिनियम के प्रदत्त संवैधानिक अधिकार प्रदान किए जाएं। शिक्षामित्रों ने महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद को 12 मार्च को ज्ञापन देकर कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम 1952 के प्रावधानों को लागू करने और उनकी पीएफ कटौती शुरू करने का अनुरोध किया है। कटौती होने पर शिक्षामित्रों के न रहने पर उनके परिजन न्यूनतम पेंशन के हकदार होंगे और 4 से 6 लाख का क्लेम भी मिलेगा। इधर, प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह ने कहा कि समायोजन रद्द होने के बाद से सैकड़ों शिक्षामित्रों की मौत परिवारिक चिंता, बीमारी व अवसाद से हो चुकी है। शिक्षामित्रों के परिवारों की स्थिति दयनीय होती जा रही है। पीएफ कटौती से उन्हें सामाजिक सुरक्षा मिल सकेगी।

🕔tanveer ahmad

17-03-2020-
उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में पढ़ा रहे तकरीबन 1.60 शिक्षामित्रों और उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत लगभग 30 हजार अनुदेशकों के लिए राहतभरी...

Read Full Article
कोरोना के चलते लखनऊ-आगरा समेत 11 जिलों के सिनेमा हॉल और क्लब रहेंगे बंद, CM योगी ने दिए निर्देश

कोरोना के चलते लखनऊ-आगरा समेत 11 जिलों के सिनेमा हॉल और क्लब रहेंगे बंद, CM योगी ने दिए निर्देश351

👤16-03-2020-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि दिल्ली एनसीआर (गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद), नेपाल सीमा से लगे सात जिले, आगरा और लखनऊ समेत कुल 11 जिलों के मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर और क्लब बंद कराए जाएं। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम बनाए जाएं। जिलाधिकारी और एसपी अपने जिले, नेपाल सीमा के चेकपोस्ट व एयरपोर्ट नियमित भ्रमण करें। वहां डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ व एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था कराएं। जिलाधिकारी अपने जिले में नोवल कोरोना वायरस की रोकथाम, बचाव व इलाज से संबंधित गतिविधियों के नोडल अधिकारी होंगे।मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को ये निर्देश दिए। इस कॉन्फ्रेंसिंग में अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहाकि ऐसे जिले जिनमें मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉल नहीं बंद किए जा रहे हैं, वहां सिनेमा व मल्टीप्लेक्स में प्रत्येक शो के बाद उसे विसंक्रमित किया जाए। मंडलायुक्त व जिलाधिकारी रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक कर ट्रेन को विसंक्रमित करने के निर्देश दें। यात्रा कर लौटने वालों की स्क्रीनिंग की जाए। परिवहन निगम बसों व स्टेशनों को भी विसंक्रमित करें। सभी सरकारी व प्राइवेट क्षेत्र के कार्यालय के अफसर यह सुनिश्चित करें कि विदेश यात्रा से लौटने वालों को 14 दिन क्वेरेंटाइन अवधि पूरा होने के बाद ही काम पर लौटने की इजाजत दें।मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी स्वास्थ्य, गृह, पंचायतीराज व अन्य संबंधित विभागों के साथ नियमित रूप से बैठक करें। सभी की जिम्मेदारी तय करें। उन्होंने ने कहा कि सभी कार्यालयों में फर्नीचर, सीढ़ियों की रेलिंग, लिफ्ट के बटन, दरवाजे के हैंडिल, नियमित रूप से विसंक्रमित कराएं, ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।सभी अस्पतालों में फीवर क्लीनिक बने
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अस्पतालों में फीवर क्लीनिक अलग बनाया जाए। इसमें सर्दी-जुकाम और बुखार के मरीजों को इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। ये क्लीनिक सामान्य ओपीडी से अलग होंगे। इससे संक्रमण के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी। जिलाधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी जिला अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड व ओपीडी का निरीक्षण करें। प्रदेश में नोवल कोरोना वायरस सेकंड स्टेज में है। इसमें तीसरे स्टेज में जाने से रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने महामारी एक्ट 1897 को सभी जिलों में 14 मार्च से लागू कर दिया है।लखनऊ में सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, डिस्को क्लब 31 तक बंद
कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। राजधानी के सभी सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्वीमिंग पूल, क्लब, डिस्को और जिम बंद करा दिए गए हैं। डीएम की ओर से रविवार की रात इस आशय का आदेश जारी किया गया है।डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि शासन से दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह निर्देश जारी किया गया है। फिलहाल 31 मार्च तक इनको बंद रखने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद की स्थितियों को देखते हुए निर्देश की समीक्षा की जाएगी। इसके पूर्व डीएम ने शहर के सभी कोचिंग संस्थानों को 22 मार्च तक के लिए बंद करने का निर्देश दिया था। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी दिशा निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए जिलाधिकारियों को दिए थे। इसके तुरंत बाद कमिश्नर मुकेश मेश्राम और डीएम अभिषेक प्रकाश ने राजधानी की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की। इस बैठक में ऐसे सार्वजनिक स्थानों को बंद करने का निर्णय हुआ जहां से वायरस का फैलावा हो सकता है।
🕔 एजेंसी

16-03-2020-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि दिल्ली एनसीआर (गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद), नेपाल सीमा से लगे सात जिले, आगरा और लखनऊ समेत कुल 11 जिलों के मल्टीप्लेक्स...

Read Full Article
बारिश से हफ्तेभर राहत, पारा जाएगा 30 डिग्री के पार

बारिश से हफ्तेभर राहत, पारा जाएगा 30 डिग्री के पार652

👤16-03-2020-
पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पंजाब के ऊपर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के निष्प्रभावी होने के बाद रविवार को उत्तर प्रदेश के अधिकांश भागों में धूप निकली। हल्के बादलों के बावजूद हल्की ठंड कायम रही। अगले एक हफ्ते तक मैदानों में बारिश से राहत रहेगी और पारा जल्द ही 30 डिग्री के पार चला जाएगा। ऐसे में दिन में गर्मी की जल्द शुरुआत होने की उम्मीद है।पिछले 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर और मेरठ सहित वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की गई। इससे दिन के तापमान में गिरावट हुई और फसलों को भारी नुकसान हुआ। रविवार को मैदानों के ऊपर बने सभी मौसमी सिस्टम निष्प्रभावी हो गए। ऐसे में बारिश से राहत मिली। मौसम वैज्ञानिक डॉ.एन सुभाष के अनुसार रविवार को दिन का तापमान 24.1 और रात का 11.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।फिलहाल दिन का तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम और रात का दो डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है। डॉ. सुभाष के अनुसार अगले 72 घंटे में दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी और यह 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा। 20 मार्च को वेस्ट यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन अधिकांश स्थानों पर इस दौरान मौसम पूरी तरह से शुष्क रहेगा।मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो हफ्तों में मैदानों में बारिश की व्यापक संभावना नहीं है। ऐसे में दिन में मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी। इससे दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी और यह सामान्य से ऊपर चला जाएगा। रात के तापमान में भी 72 घंटे बाद बढ़ोतरी के आसार हैं। ऐसे में आने वाले हफ्ते में मैदानों में गर्मी दस्तक दे सकती है।
🕔tanveer ahmad

16-03-2020-
पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पंजाब के ऊपर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के निष्प्रभावी होने के बाद रविवार को उत्तर प्रदेश के अधिकांश भागों में धूप निकली। हल्के...

Read Full Article
मुख्य सूचना आयुक्त के पद की नियुक्ति की जाए

मुख्य सूचना आयुक्त के पद की नियुक्ति की जाए277

👤16-03-2020-
लखनऊ। सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार शुक्ला के नेतृत्व में राज्य सूचना आयोग उत्तर प्रदेश में रिक्त मुख्य सूचना आयुक्त के पद की नियुक्ति प्रक्रिया अविलम्ब पूरी किये जाने एवं कार्यभार ग्रहण कराने जाने एवं मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने तक राज्य सूचना आयोग उत्तर प्रदेश में तत्काल कार्यवाहक मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति किये जाने की मांग के सम्बन्ध में हजरतगंज जीपीओ लखनऊ के निकट महात्मा गांधी पार्क में दोपहर 1.00 बजे से धरना प्रर्दशन किया गया। इस धरने के माध्यम से एसोसिएशन द्वारा राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव प्रशासनिक सुधार विभाग , नेता विपक्ष विधान सभा, सचिव राज्य सूचना आयोग उत्तर प्रदेश को सम्बोधित निम्न मांगों के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया गया है। वर्तमान में मुख्य सूचना आयुक्त की सुनवाई कक्ष एस. 1(रिक्त) के समक्ष सूचीबद्ध अपीलों को सुनवाई हेतु राज्य सूचना आयोग में वर्तमान में नियुक्त सूचना आयुक्तों के समक्ष विभाग वार स्थानांतरित किये जायें। उच्च न्यायालय इलाहाबाद लखनऊ खण्डपीठ के आदेश के अनुपालन में तत्काल मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाये और सम्बन्धित व्यक्ति को कार्यभार ग्रहण कराया जाये। मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर आवेदित व्यक्तियों की सूची विवरण सहित वेबसाइट पर डाली जाये। जिससे नियुक्ति प्रक्रिया पारदर्शी रूप से सम्पन्न हो सके। मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर आवेदित व्यक्तियों में से प्रख्यात व्यक्ति को मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्त किया जाये। उपरोक्त ज्ञापन के माध्यम से उपरोक्त प्राधिकारियों से यह मांग की गयी कि उपरोक्त मांगों को 15 दिनों में पूरी न होने की स्थिति में एसोसिएशन अग्रिम कार्यवाही किये जाने के लिए निर्णय लेने में एवं सक्षम फोरम में जाने को बाध्य होगी। उपरोक्त धरने में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार शुक्ला, सचिव तनवीर अहमद सिद्दीकी, प्रदेश अध्यक्ष उ0प्र0 राजेश चर्तुवेदी, संजय आजाद, अभिषेक मिश्रा, राजकमल प्रजापति, केदारनाथ सैनी, शिशिर अवस्थी, प्रद्युमन यादव, राम स्वरूप यादव, राम सरन, सुन्दर लाल, विजय दास, राजवीर सिंह,आनन्द प्रसाद,दिलीप कुमार, देवेश मणि त्रिपाठी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

🕔shahzan abbas naqvi

16-03-2020-
लखनऊ। सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार शुक्ला के नेतृत्व में राज्य सूचना आयोग उत्तर प्रदेश में रिक्त मुख्य सूचना आयुक्त के पद की...

Read Full Article
बुलेटप्रूफ जर्मन लकड़ी का है रामलला का अस्थाई मंदिर

बुलेटप्रूफ जर्मन लकड़ी का है रामलला का अस्थाई मंदिर662

👤16-03-2020-
रामजन्मभूमि के परिसर में विराजमान रामलला के स्थान परिवर्तन के लिए तैयार किए गए अस्थाई मंदिर के ढांचे का तिलिस्म रविवार को टूट गया। अब तक इस मेक शिफ्ट स्ट्रक्चर को फाइबर का बताया जा रहा था जबकि यह वास्तव में जर्मन लकड़ी का है, जो कि फाइबर की ही तरह से दिखता है। इसका खुलासा रामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने \'हिन्दुस्तान\' से दूरभाष पर किया। बताया गया कि इस स्ट्रक्चर का निर्माण सुरक्षा की दृष्टि से गृह विभाग की ओर से कराया गया है।यह स्ट्रक्चर पूरी तरह से बुलेटप्रूफ है। इस स्ट्रक्चर के सामने से शटरयुक्त बूलेटप्रूफ शीशा लगाया जाएगा। इसकी छत 24 फिट ऊंची और प्लेटफॉर्म 24 गुणा 17 फिट का बनाया गया है। इस स्ट्रक्चर को खड़ा करने के लिए प्लेटफॉर्म के तीन तरफ से  लोहे की जाली लगाई गई है। स्ट्रक्चर को एसेम्बल करने के साथ भूमिगत इलेक्ट्रीफिकेशन भी कराया जा रहा है, इसी में एयरकंडीशनर भी लगाया जाएगा। इसके साथ ही दर्शनार्थियों के लिए बनाए जा रहे गैंग-वे में भी लोहे की जालियां लगाई जा रही हैं और फर्श पर टाइल्स लगाई जाएगी। फिलहाल स्ट्रक्चर की एसेम्बलिंग की पूरी प्रक्रिया उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह के ओएसडी अशोककुमार सिंह की देखरेख में पूरी की जा रही है।बंगलुरु से वापस लौटे रामजन्मभूमि ट्रस्ट पदाधिकारी
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय एवं दूसरे ट्रस्टी  व संघ के अवध प्रांत कार्यवाह डॉ. अनिल मिश्र बंगलुरु से वापस लौट आए हैं। ट्रस्ट के दोनों पदाधिकारी बंगलुरु स्थित चेतनहल्ली नामक स्थान पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तीन दिवसीय बैठक में हिस्सा लेने गए थे लेकिन कोरोना के आतंक के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया। तीन दिवसीय इस बैठक में रामजन्मभूमि का मुख्य विषय शामिल था। श्रीराय फिलहाल दिल्ली में ही रुक गए हैं और वह यहां 19 मार्च को लौटेंगे जबकि डॉ. मिश्र अयोध्या पहुंच गए हैं।विराजमान रामलला के गर्भगृह में भी 20 मार्च से होगा अनुष्ठान
रामलला का स्थान परिवर्तन करने से पहले 20 मार्च से एकादश वैदिक आचार्य भूमि पूजन के साथ प्रतिष्ठा का अनुष्ठान आरम्भ करेंगे। इसके साथ ही विराजमान रामलला के गर्भगृह में भी अलग से अनुष्ठान शुरू होगा। रामजन्मभूमि  ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि देवता का स्थान परिवर्तन होना है, तो पहले उनका आदेश भी लेना होगा। इसके लिए उन्हें नए स्थान पर पधारने का आमन्त्रण देने और उन्हें मनाने के लिए अतिरिक्त अनुष्ठान भी जरुरी है।
🕔 एजेंसी

16-03-2020-
रामजन्मभूमि के परिसर में विराजमान रामलला के स्थान परिवर्तन के लिए तैयार किए गए अस्थाई मंदिर के ढांचे का तिलिस्म रविवार को टूट गया। अब तक इस मेक शिफ्ट स्ट्रक्चर को फाइबर...

Read Full Article
लखनऊ : कोरोना संक्रमित मरीजों की सेहत में सुधार, दो संदिग्ध भर्ती

लखनऊ : कोरोना संक्रमित मरीजों की सेहत में सुधार, दो संदिग्ध भर्ती130

👤16-03-2020-
लखनऊ के केजीएमयू में भर्ती नोवल कोरोना वायरस संक्रमित दोनों मरीजों की तबीयत स्थिर बनी हुई है। दोनों मरीजों को अलग-अलग कमरे में भर्ती किया गया है। रविवार को स्पेन से लौटे युवक को भी केजीएमयू में भर्ती किया गया है। लोहिया संस्थान में जॉर्डन से लौटे कोरोना के संदिग्ध मरीज को भर्ती किया गया है।कनाडा से लखनऊ गोमतीनगर में परिवारीजनों से मिलने आई महिला डॉक्टर कोरोना की चपेट में है। उनका इलाज केजीएमयू के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती है। वहीं महिला डॉक्टर के संपर्क में आए युवक को भी कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद केजीएमयू में भर्ती कराया गया है। केजीएमयू मेडिसिन विभाग के डॉ. डी हिमांशु के मुताबिक दोनों मरीजों की तबीयत में सुधार है। महिला डॉक्टर की फिर से जांच कराई गई है। उन्होंने बताया कि स्पेन से लौटे युवक को कोरोना के लक्षणों के आधार पर भर्ती किया गया है। जांच के लिए नमूना भेज दिया गया है।लोहिया में एक संदिग्ध मरीज भर्ती
लोहिया संस्थान के प्रवक्ता व नोडल ऑफिसर डॉ. विक्रम सिंह के मुताबिक कोरोना संक्रमण की आशंका में एक युवक को भर्ती किया गया है। वह जॉर्डन में नौकरी कर रहा है। जॉर्डन से लौटने के बाद सर्दी-जुकाम की परेशानी हुई। लक्षणों के आधार पर संदिग्ध मरीज को लोहिया संस्थान के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। कोरोना वायरस की पहचान के लिए नमूना एकत्र कर जांच के लिए केजीएमयू भेज दिया गया है। मरीज के संपर्क में आए परिवारीजनों के मोबाइल नम्बर व पते आदि की जानकारी एकत्र कर ली गई है।रविवार को बंगलुरू की एक महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। उसका जांच के लिए नमूना आगरा से आया था। कुल 60 नमूनों की जांच हुई है। एक को छोड़ बाकी किसी में भी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। -डॉ. सुधीर सिंह, प्रवक्ता, केजीएमयू
🕔 एजेंसी

16-03-2020-
लखनऊ के केजीएमयू में भर्ती नोवल कोरोना वायरस संक्रमित दोनों मरीजों की तबीयत स्थिर बनी हुई है। दोनों मरीजों को अलग-अलग कमरे में भर्ती किया गया है। रविवार को स्पेन से लौटे...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश के हर जिलों में तैनात होगी पुलिस रैपिड एक्शन टीम

उत्तर प्रदेश के हर जिलों में तैनात होगी पुलिस रैपिड एक्शन टीम500

👤16-03-2020-
उत्तर प्रदेश के डीजीपी एचसी अवस्थी ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिलों में पुलिस रैपिड एक्शन टीम बनाने का निर्देश दिया है। यह टीम जिले में कम से कम एक और जरूरत पड़ने पर एक से अधिक भी बनाई जा सकती है।डीजीपी ने कहा है कि जिला स्तर पर एक राजपत्रित अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया जाए, जो निरन्तर जनपदीय हेल्पलाइन एवं राज्य की हेल्पलाइन के संपर्क में रहेगा। यदि जिले में संक्रमण का कोई प्रकरण डीएम या सीएमओ द्वारा प्रकाश में लाया जाता है तो नोडल अधिकारी पुलिस से अपेक्षित सहयोग उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि डीएम एवं सीएमओ से संपर्क कर पुलिस के सभी थानाध्यक्ष एवं राजपत्रित अधिकारी, 112 के प्रभारी, एलआईयू, ट्रैफिक, मीडिया प्रभारी व रैपिड एक्शन टीम के प्रत्येक सदस्य को समुचित प्रशिक्षण कराया जाए।रैपिड एक्शन टीम के कभी-कभी पीड़ितों के संपर्क में आने की संभावना रहेगी, इस कारण उन्हें मॉक ड्रिल आदि के संबंध में विशेष प्रशिक्षण दिया जाए। इस टीम को हैज-मैट सूट, ओवरआल सूट, संक्रमण रोधक ड्रेस मेडिकल ग्लब्स और मास्क आदि आवश्यक संसाधन प्रदान किए जाएं। डीजीपी ने कहा है कि एलआईयू एवं थाना स्तर के अभिसूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए अफवाहों पर नजर रखी जाए, जिससे अनावश्यक घबराहट पैदा न हो। सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखते हुए किसी गलत या भ्रामक सूचना के प्रसारित होने पर उसका प्रभावी खंडन किया जाए। उन्होंने यह भी कहा है कि आइसोलेशन में रखे व्यक्तियों एवं उनकी चिकित्सा में लगे चिकित्साकर्मियों की सुरक्षा के लिए प्रभावी पुलिस ड्यूटी लगाई जाए। 
🕔tanveer ahmad

16-03-2020-
उत्तर प्रदेश के डीजीपी एचसी अवस्थी ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिलों में पुलिस रैपिड एक्शन टीम बनाने का निर्देश दिया है। यह टीम जिले में कम से कम एक और जरूरत...

Read Full Article
प्रदेश के सभी कस्तूरबा विद्यालयों में लगेंगी स्मार्ट क्लास

प्रदेश के सभी कस्तूरबा विद्यालयों में लगेंगी स्मार्ट क्लास73

👤15-03-2020-
उत्तर प्रदेश के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों, प्रत्येक बीआरसी के एक विद्यालय और दो हजार अन्य परिषदीय स्कूलों में सालभर में स्मार्ट क्लास लगाई जाएंगी। महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद ने शनिवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के ऑडिटोरियम में मिशन प्रेरणा के उन्मुखीकरण के लिए आयोजित गोष्ठी में इसकी जानकारी दी।सभी शिक्षकों से दीक्षा अभियान से मन से जुड़ने को कहा और कहा कि ऐप डाउनलोड कर इसकी मदद से बच्चों को अगले दिन जो पढ़ाना है, उस विषय का अवलोकन कर सकते है। निष्ठा का प्रशिक्षण अप्रैल अंत तक शत-प्रतिशत पूरा कर लिया जाए। उन्होंने हर स्कूल में पुस्तकालय एवं खेल उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।  सुझाव दिया कि एक पीरियड लाइब्रेरी का हो जिससे बच्चों में पढ़ने की जिज्ञासा उत्पन्न हो। कहा कि 15 हजार विद्यालयों को आदर्श इंगलिश मीडियम स्कूल के अनुरूप बनाने के लिए जो गतिविधियां चल रही है इसमें तेजी लाकर अप्रैल तक इस कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। अध्यक्षता करते हुए कमिश्नर डॉ. आशीष गोयल ने कहा कि जो शिक्षक सकारात्मक पहल करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने का निरंतर प्रयास कर रहे है उनको किसी ना किसी रूप में पुरस्कृत किया जाना चाहिए। साथ ही उनके कार्यों को उदाहरण स्वरूप सभी के समक्ष प्रस्तुत करें ताकि सभी को प्रेरणा मिले। बच्चों की शिक्षा में अभिभावक, टीचर्स व माहौल का बड़ा योगदान होता है।गोष्ठी में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद रूबी सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त शिव कुमार पांडेय, उपनिदेशक पंचायती राज जयदीप त्रिपाठी, मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक रमेश कुमार तिवारी, उप सचिव अनिल कुमार, डीएम प्रयागराज भानुचन्द्र गोस्वामी, डीएम कौशाम्बी मनीष कुमार वर्मा, डीएम प्रतापगढ़ डॉ. रुपेश कुमार, डीएम फतेहपुर संजीव सिंह, सीडीओ आशीष कुमार, इन्द्रसेन सिंह, डॉ. अमितपाल शर्मा व सत्य प्रकाश, बीएसए संजय कुमार कुशवाहा, राजकुमार पंडित, अशोक कुमार सिंह व शिवेन्द्र प्रताप सिंह रहे। संचालन खंड शिक्षाधिकारी मुख्यालय अर्जुन सिंह ने किया। 
🕔 एजेंसी

15-03-2020-
उत्तर प्रदेश के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों, प्रत्येक बीआरसी के एक विद्यालय और दो हजार अन्य परिषदीय स्कूलों में सालभर में स्मार्ट क्लास लगाई जाएंगी।...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article