Back to homepage

Latest News

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले, भाजपा राज में दलितों पर अत्याचार, हक की लड़ाई लड़ेंगे

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले, भाजपा राज में दलितों पर अत्याचार, हक की लड़ाई लड़ेंगे838

👤16-02-2020-
कानपुर देहात के गजनेर के मंगता गांव में दबंगों की पिटाई से घायल दलितों को देखने शनिवार को कांग्रेस नेताओं का दल उर्सला अस्पताल पहुंचा। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पीएल पुनिया और विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा मोना ने भर्ती घायलों का हाल जाना और भरोसा दिलाया कि कांग्रेस दलितों पर हो रहे अत्याचार की लड़ाई सड़कों पर लड़ेगी। विधानसभा में भी इस घटना को उठाया जाएगा। 
उर्सला में घायलों से मिलने के बाद प्रदेश अध्यक्ष लल्लू ने कहा कि जबसे भाजपा सरकार आई है तबसे दलितों और पिछड़ों की उपेक्षा हो रही है। दबंग उनका उत्पीड़न कर रहे हैं। गजनेर में दलितों को घर से निकालकर दबंगों ने पीटा। महिलाओं पर अत्याचार कर 6 साल के बच्चे को पटक दिया गया और उसका हाथ टूट गया। कांग्रेस गरीबों, दलितों और पिछड़ों की लड़ाई सड़क पर उतरकर लड़ेगी। भाजपा सरकार में सामंतीवादी लोग हावी हो गए हैं। घटना बड़ी है जिसे विधानसभा में उठाया जाएगा। प्रियंका गांधी ने घटना पर ट्वीट किया है। उन्हीं की निर्देश पर पार्टी के नेता घायलों से मिले। कांग्रेस सड़क पर संघर्ष के लिए कमर कस चुकी है। सरकार से मांग है कि घायलों को दस लाख मुआवजा दिया जाए। आरोपियों और लापरवाह पुलिस पर सरकार कार्रवाई करे। अभी तक 11 आरोपी पकड़े गए हैं। 18 आरोपी अभी भी फरार हैं। पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने कहा कि कानपुर देहात की पुलिस समय से एक्शन ले लेती तो दलितों को बचाया जा सकता था।

🕔 एजेंसी

16-02-2020-
कानपुर देहात के गजनेर के मंगता गांव में दबंगों की पिटाई से घायल दलितों को देखने शनिवार को कांग्रेस नेताओं का दल उर्सला अस्पताल पहुंचा। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू,...

Read Full Article
रिक्शा चालक ने बेटी की शादी में दिया प्रधानमंत्री मोदी को न्योता, जवाब मिलने से गदगद

रिक्शा चालक ने बेटी की शादी में दिया प्रधानमंत्री मोदी को न्योता, जवाब मिलने से गदगद459

👤16-02-2020-
वाराणसी के रिक्शा चालक अपनी बिटिया की शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुभकामना संदेश पाकर गदगद हैं।  डोमरी गांव निवासी एक रिक्शा चालक का परिवार आज भी खुशी से झूम रहा है। विवाह बीतने के बाद भी परिवार पड़ोसियों, दोस्तों और रिश्तेदारों को पत्र दिखाकर गर्व महसूस कर रहा है। 
प्रधानमंत्री के सांसद आदर्श गांव के रूप में चयनित डोमरी गांव निवासी मंगल केवट रिक्शा चालक है। उन्होंने बताया कि बेटी की शादी 12 फरवरी को थी। कुछ दोस्तों ने मुझे प्रधानमंत्री मोदी को निमंत्रण भेजने के लिए कहा तो मैंने एक न्योता दिल्ली और एक उनके वाराणसी स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में भेज दिया था। मंगल ने बताया कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि प्रधानमंत्री मोदी की ओर से प्रतिक्रिया आएगी, लेकिन आठ फरवरी को हमें उनका पत्र मिला। पत्र में प्रधानमंत्री ने बिटिया और मेरे परिवार को आशीर्वाद और शुभकामना दी थी। मैंने शादी में आए मेहमानों को पीएम मोदी की ओर से भेजा गया पत्र दिखाया था।
🕔 एजेंसी

16-02-2020-
वाराणसी के रिक्शा चालक अपनी बिटिया की शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुभकामना संदेश पाकर गदगद हैं।  डोमरी गांव निवासी एक रिक्शा चालक का परिवार आज भी खुशी से...

Read Full Article
महाकाल एक्सप्रेस से ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करें

महाकाल एक्सप्रेस से ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करें292

👤16-02-2020-
महाकाल एक्सप्रेस के जरिए आम लोग अयोध्या के राममंदिर से लेकर ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर और काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के साथ ही संगम में भी डुबकी लगा सकेंगे। इसके लिए रेल टूरिज्म कैटरिंग कारपोरेशन ने अलग-अलग टूर पैकेज भी शुरू किए हैं। 16 फरवरी से शुरू होने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस 20 फरवरी से नियमित सप्ताह में तीन दिन चलेगी।    महाकाल एक्सप्रेस रविवार को शाम 19:20 बजे कानपुर आएगी। इसकी अगवानी के लिए स्टेशन को सजाया और संवारा गया है। इस दौरान रेलवे अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। कानपुर से गुजरने वाली यह दूसरी कॉरपोरेट ट्रेन होगी।  मोदी दिखाएंगे झंडी, सेंट्रल पर पचौरी करेंगे अगवानी: उद्घाटन मौके पर महाकाल एक्सप्रेस बदले शेड्यूल पर वाराणसी से स्पेशल ट्रेन बनकर चलेगी। इस ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखा रवाना करेंगे। ये रहे अलग-अलग दर्शन के टूर पैकेजउज्जैन-ओंकारेश्वर दर्शन टूर: महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग मंदिर, भैरव मंदिर, राम मंदिर घाट, ओंकारेश्वर मंदिर और ज्योतिर्लिंग दर्शन। पैकेज भाड़ा- 9420 रुपए प्रति यात्रीउज्जैन-ओंकारेश्वर, माहेश्वर, इंदौर भ्रमण: 3 रात, 4 दिन का टूर पैकेज। 12450 रुपए प्रति यात्रीभोपाल-सांची, भीमबेटका-उज्जैन दर्शन : 14950 रुपए प्रति यात्री पड़े़गा किरायाभोपाल, सांची-भीमबेटका दर्शन : प्रति यात्री टूर पैकेज भाड़ा 8480 रुपए लगेगा किराया।अयोध्या और सारनाथ भी जा सकेंगेकाशी दर्शन: वाराणसी के घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर, संकटमोचन मंदिर, दशाश्वमेधघाट घाट पर गंगा आरती के दर्शन, सारनाथ के दर्शन। प्रति यात्री 8110 रुफए प्रति यात्रीकाशी- प्रयाग दर्शन: प्रयाग में संगम स्नान और लेटे वाले हनुमान मंदिर दर्शन। 10050 रुपए प्रति यात्रीकाशी-प्रयाग-अयोध्या दर्शन: विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन मंदिर, वाराणसी के घाट, दशाश्वमेधघाट की आरती, सारनाथ, हनुमान मंदिर दर्शन, अयोध्या में श्रीराम मंदिर और हनुमानगढ़ी मंदिर के दर्शन। 14770 रुपए प्रति यात्री। 
🕔 एजेंसी

16-02-2020-
महाकाल एक्सप्रेस के जरिए आम लोग अयोध्या के राममंदिर से लेकर ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर और काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के साथ ही संगम में भी डुबकी लगा सकेंगे। इसके लिए रेल...

Read Full Article
यूपी में ट्रिपल तलाक पीड़िताओं को मिलेगा पेंशन, बजट में 500 करोड़ का इंतजाम

यूपी में ट्रिपल तलाक पीड़िताओं को मिलेगा पेंशन, बजट में 500 करोड़ का इंतजाम399

👤16-02-2020-उत्तर प्रदेश के बजट में सभी धर्मों की परित्यक्त महिलाओं के लिए पेंशन की व्यवस्था किए जाने की सूचना है। प्रदेश सरकार ने इसके लिए बजट में 500 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि का प्रावधान किया है। बजट मंगलवार को विधानमंडल में प्रस्तुत किया जाएगा।संसद में तीन तलाक बिल पास होने के बाद से ही राज्य में तीन तलाक पीड़िताओं को पेंशन दिए जाने की चर्चाएं चल रही थीं। बताया जा रहा है कि तीन तलाक पीड़िताओं को 500 रुपये प्रति महीने यानी साल में 6000 रुपये देने की योजना तैयार की गई है।2020-21 के बजट में इस योजना को शामिल कर लिया गया है। तीन तलाक पीड़िताओं के साथ ही सभी धर्मों की परित्यक्त महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। राज्य में करीब पांच हजार तीन तलाक पीड़ित महिलाएं हैं। सीएम योगी ने की थी मदद की बात
तीन तलाक कानून बन जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि उनकी सरकार तीन तलाक पीड़ित बहनों को सरकारी मदद देगी। तभी से समय-समय पर यह विषय चर्चाओं में आता रहा है। राज्य सरकार तीन तलाक पीड़िताओं के साथ ही अन्य धर्मों की परित्यक्त महिलाओं को अब पेंशन देने की तैयारी में है। महिला सुरक्षा पर 40 फीसदी अधिक धनराशि
सूत्र बताते हैं कि राज्य सरकार इस बजट में महिलाओं की सुरक्षा को भी प्रमुखता से रखने की तैयारी में है। महिला सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं में इस बार पिछले वर्ष के मुकाबले करीब 40 फीसदी अधिक धनराशि दिए जा सकते हैं। महिलाओं के कल्याण से जुड़ी अन्य योजनाओं के लिए भी भारी भरकम धनराशि दी जा सकती है। 
🕔tanveer ahmad

16-02-2020-उत्तर प्रदेश के बजट में सभी धर्मों की परित्यक्त महिलाओं के लिए पेंशन की व्यवस्था किए जाने की सूचना है। प्रदेश सरकार ने इसके लिए बजट में 500 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि का प्रावधान...

Read Full Article
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस चालकों को मिलेगी मुफ्त चाय

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस चालकों को मिलेगी मुफ्त चाय976

👤16-02-2020-
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस व ट्रक चालकों को मुफ्त में चाय-काफी मिलेगी। यात्रा की थकान के चलते नींद के झोंके के कारण होने वाले हादसों को रोकने के लिए यह व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए टोल प्लाजा पर इस तरह की कैंटीन खोली जाएंगी।यूपीडा ने इस संबंध में निजी कंपनियों से कैंटीन खोलने के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं। इन कैंटीन में चालकों के लिए रात दस बजे से सुबह छह बजे तक कैंटीन में चाय व काफी नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा कैंटीन में पानी, नीबू, स्नैक्स व अन्य खाने पीने की चीजें उपलब्ध रहेंगी। यह कैंटीन एक्सप्रेस वे के दोनो ओर उपलब्ध होती हैं। असल में एक्सप्रेस के दोनों ओर कैटेफेरिया हैं जहां चाय काफी के रेट काफी ऊंची दर पर मिलती है। सामान्य यात्रियों को इसी दर पर खरीदना होता है। थकान व लंबी यात्रा के चलते बस व ट्रक चालकों को अचानक नींद का झोंका आ जाने के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। एक्सप्रेस वे हादसे के कई कारणों में एक बड़ा कारण यह भी माना जा रहा है। इसलिए एक्सप्रेस वे का निमांण, रखरखाव व संचालन करने उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने बस चालकों को तरोताजा रखने के लिए यह पहल की है। एक्सप्रेस वे पर रोजाना परिवहन निगम व निजी बसें यात्रियों को लेकर आती जाती हैं। 
🕔tanveer ahmad

16-02-2020-
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस व ट्रक चालकों को मुफ्त में चाय-काफी मिलेगी। यात्रा की थकान के चलते नींद के झोंके के कारण होने वाले हादसों को रोकने के लिए यह व्यवस्था की जाएगी।...

Read Full Article
आज वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी, करेंगे 30 से ज्यादा परियोजनाओं का उद्घाटन

आज वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी, करेंगे 30 से ज्यादा परियोजनाओं का उद्घाटन160

👤16-02-2020-
पीएम के आने का ये है पूरा कार्यक्रमप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पिछले करीब छह साल में उनका यह 22वां दौरा है। पीएम मोदी साढ़े 6 घंटे अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगे। सुबह 10.15 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे और शाम 4.45 बजे दिल्ली लौट जाएंगे। पीएमओ की ओर से मिनट-टु-मिनट प्रोटोकॉल जारी कर दिया गया है। इस दौरान पीएम मोदी तीन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री का बड़ा लालपुर स्थित हस्तकला संकुल, पड़ाव पर स्थित दीनदयाल संग्रहालय और जंगमबाड़ी मठ में चल रहे वीरशैव कुंभ में जाने का कार्यक्रम है।1200 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे  :प्रधानमंत्री पड़ाव में आयोजित क्रार्यक्रम के दौरान 1195.29 करोड़ रुपये की 48 विकास परियोजनाओं का शुभारम्भ करेंगे। इसमें बीएचयू में 430 बिस्तर का सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल व वैदिक विज्ञान केंद्र, कबीरचौरा में 100 बेड का मैटर्निटी विंग, लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर, काशी विश्वनाथ अन्न क्षेत्र सहित 34 प्रोजेक्ट का लोकार्पण शामिल है। इसके अलावा स्मार्ट सिटी, हेरिटेज डेवलपमेंट व आधा दर्जन सड़कों सहित 14 परियोजनाओं का शिलान्यास होना है।
 
देशी की तीसरी निजी ट्रेन महाकाल को हरी झंडी दिखाएंगे 
पीएम पड़ाव में कार्यक्रम स्थल से देश की तीसरी निजी ट्रेन महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन का संचालन आईआरसीटीसी कर रही है। यह ट्रेन ज्योर्तिलिंग के तीन धार्मिक नगरों वाराणसी, उज्जैन और ओमकालेश्वर को जोड़ेगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री बड़ालालपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में \'काशी एक रूप अनेक\' नामक तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इसमें शिल्पकारों, बुनकरों और बेरोजगार युवकों को जॉब लेटर देंगे।
 
पीएम साढ़े छह घंटे काशी में बिताएंगे  
सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी वायुसेना के विशेष विमान से सुबह 10.15 बजे लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा पहुंचेंगे। यहां से वायुसेना के हेलीकाप्टर से 10:45 बजे बीएचयू हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से जंगमबाड़ी मठ जाएंगे। जन्मशती समारोह में हिस्सा लेने के बाद सड़क मार्ग से ही बीएचयू लौटेंगे और चंदौली के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। दोपहर एक बजे पड़ाव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण व विभिन्न परियोजनाओ का शिलान्यास करेंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद 2.15 बजे बड़ालालपुर टीएफसी के लिए उड़ान भरेंगे। प्रधानमंत्री यहां तीन बजे पहुंचेंगे। एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। करीब सवा घंटा बिताने के बाद बाबतपुर लौटेंगे। एयरपोर्ट से 5.45 बजे दिल्ली को रवाना होंगे।
🕔tanveer ahmad

16-02-2020-
पीएम के आने का ये है पूरा कार्यक्रमप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पिछले करीब छह साल में उनका यह 22वां दौरा है। पीएम मोदी साढ़े 6 घंटे अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगे। सुबह...

Read Full Article
आज वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी, करेंगे 30 से ज्यादा परियोजनाओं का उद्घाटन

आज वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी, करेंगे 30 से ज्यादा परियोजनाओं का उद्घाटन934

👤16-02-2020-
पीएम के आने का ये है पूरा कार्यक्रमप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पिछले करीब छह साल में उनका यह 22वां दौरा है। पीएम मोदी साढ़े 6 घंटे अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगे। सुबह 10.15 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे और शाम 4.45 बजे दिल्ली लौट जाएंगे। पीएमओ की ओर से मिनट-टु-मिनट प्रोटोकॉल जारी कर दिया गया है। इस दौरान पीएम मोदी तीन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री का बड़ा लालपुर स्थित हस्तकला संकुल, पड़ाव पर स्थित दीनदयाल संग्रहालय और जंगमबाड़ी मठ में चल रहे वीरशैव कुंभ में जाने का कार्यक्रम है।1200 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे  :प्रधानमंत्री पड़ाव में आयोजित क्रार्यक्रम के दौरान 1195.29 करोड़ रुपये की 48 विकास परियोजनाओं का शुभारम्भ करेंगे। इसमें बीएचयू में 430 बिस्तर का सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल व वैदिक विज्ञान केंद्र, कबीरचौरा में 100 बेड का मैटर्निटी विंग, लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर, काशी विश्वनाथ अन्न क्षेत्र सहित 34 प्रोजेक्ट का लोकार्पण शामिल है। इसके अलावा स्मार्ट सिटी, हेरिटेज डेवलपमेंट व आधा दर्जन सड़कों सहित 14 परियोजनाओं का शिलान्यास होना है।
 
देशी की तीसरी निजी ट्रेन महाकाल को हरी झंडी दिखाएंगे 
पीएम पड़ाव में कार्यक्रम स्थल से देश की तीसरी निजी ट्रेन महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन का संचालन आईआरसीटीसी कर रही है। यह ट्रेन ज्योर्तिलिंग के तीन धार्मिक नगरों वाराणसी, उज्जैन और ओमकालेश्वर को जोड़ेगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री बड़ालालपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में \'काशी एक रूप अनेक\' नामक तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इसमें शिल्पकारों, बुनकरों और बेरोजगार युवकों को जॉब लेटर देंगे।
 
पीएम साढ़े छह घंटे काशी में बिताएंगे  
सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी वायुसेना के विशेष विमान से सुबह 10.15 बजे लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा पहुंचेंगे। यहां से वायुसेना के हेलीकाप्टर से 10:45 बजे बीएचयू हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से जंगमबाड़ी मठ जाएंगे। जन्मशती समारोह में हिस्सा लेने के बाद सड़क मार्ग से ही बीएचयू लौटेंगे और चंदौली के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। दोपहर एक बजे पड़ाव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण व विभिन्न परियोजनाओ का शिलान्यास करेंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद 2.15 बजे बड़ालालपुर टीएफसी के लिए उड़ान भरेंगे। प्रधानमंत्री यहां तीन बजे पहुंचेंगे। एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। करीब सवा घंटा बिताने के बाद बाबतपुर लौटेंगे। एयरपोर्ट से 5.45 बजे दिल्ली को रवाना होंगे।
🕔tanveer ahmad

16-02-2020-
पीएम के आने का ये है पूरा कार्यक्रमप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पिछले करीब छह साल में उनका यह 22वां दौरा है। पीएम मोदी साढ़े 6 घंटे अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगे। सुबह...

Read Full Article
घर में किराएदार हैं तो आयकर विभाग को देना होगा ब्योरा

घर में किराएदार हैं तो आयकर विभाग को देना होगा ब्योरा419

👤16-02-2020-
अगर आपने मकान में एक भी किराएदार रखे हैं या हॉस्टल और लॉज के मालिक हैं तो इसकी जानकारी अब आयकर विभाग को देनी होगी। मकान मालिक को आयकर रिटर्न भरते समय किराएदार का पैन या आधार नंबर देना होगा। लॉज मालिक हैं तो सभी किराएदार का ब्योरा आयकर रिटर्न में देना होगा।वित्तीय वर्ष 2020-21 के आयकर रिटर्न में किराएदारों का पैन या आधार नंबर देना अनिवार्य कर दिया गया है। रिटर्न में किराए की राशि का भी जिक्र करना होगा। केंद्र सरकार के कर व वित्त सलाहकार डॉ. पवन जायसवाल ने बताया कि अबतक आयकर रिटर्न भरते समय मकान में किराएदारी दिखाना अनिवार्य नहीं था। नए वित्तीय वर्ष से किराएदारी पर आयकर में किया गया बदलाव अप्रैल 2020 से प्रभावी हो जाएगा।  30 प्रतिशत की मिलेगी छूट
आयकर रिटर्न में किराएदारों का ब्योरा देने वालों को 30 प्रतिशत की सीधे छूट देने का प्रावधान किया गया है। इसमें भवन स्वामी किराएदारी से होने वाली जो भी आय रिटर्न में दर्शाएंगे उसकी 70 फीसदी राशि पर आयकर देना होगा। कर्ज लेकर बनाए मकान में भी आयकर में छूट मिलेगी। किराएदारी छिपाई तो पकड़े जाएंगे
मकान मालिक किराएदारी से होने वाली आय छिपाते हैं तो पकड़े जाएंगे। खासकर कर्मचारियों को किराए पर रखने वाले मकान मालिक आयकर विभाग से बच नहीं सकते। कर व वित्त विशेषज्ञ डॉ. पवन जायसवाल कहते हैं कि आयकर में छूट पाने के लिए कर्मचारी किराएदारी की रशीद अपने रिटर्न में लगाते हैं। किराए से आय रिटर्न में नहीं दर्शाने पर किराएदारी को जारी रशीद से आयकर विभाग मकान मालिक को नोटिस भेज देगा।आर्थिक गणना में लिया जा रहा घरों का ब्योरा
मकान, लॉज और हॉस्टलों में रहने वाले किराएदारों का ब्योरा आयकर विभाग आर्थिक गणना से मिलने वाले आंकड़ों से भी लेगा। आर्थिक गणना 2020 में सभी घरों के आंकड़े लिए जा रहे हैँ। इसके बाद जनगणना भी होगी। दोनों गणना से मिलने वाले आंकड़े के बाद किराएदारी छिपाने वाले मकान मालिकों की पहचान की जाएगी।सवा लाख से अधिक मकान होंगे किराएदारी की जद में
आयकर में किराएदारी पर हुए बदलाव की जद में संगमनगरी के सवा लाख से अधिक मकान होंगे। इनमें 30 हजार से अधिक लॉज हैं जहां प्रतियोगी या सामान्य छात्र रहते हैं। बाकी एक लाख मकानों में सरकारी, गैर सरकारी या अन्य किराएदार रहते हैं। नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के लॉज में कमरों की संख्या डेढ़ लाख से ऊपर हो सकती है।
🕔 एजेंसी

16-02-2020-
अगर आपने मकान में एक भी किराएदार रखे हैं या हॉस्टल और लॉज के मालिक हैं तो इसकी जानकारी अब आयकर विभाग को देनी होगी। मकान मालिक को आयकर रिटर्न भरते समय किराएदार का पैन या आधार...

Read Full Article
यूपी विधानसभा : प्रश्नकाल शुरू होने से पहले ही हंगामा, सदन स्थगित करना पड़ा

यूपी विधानसभा : प्रश्नकाल शुरू होने से पहले ही हंगामा, सदन स्थगित करना पड़ा604

👤15-02-2020-
उत्तर प्रदेश विधानसभा में शनिवार को खूब हंगामा हुआ। सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई और सदन की कार्यवाही दो बार रोकनी पड़ी। 11 बजे सदन शुरू होते ही सपा ने खराब कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाना चाहा जबकि कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू लखनऊ कचहरी में देशी बम से वकील पर हमले पर चर्चा की मांग करते हुए वेल में आ गए। सपा ने किया सदन से वाकआउट
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने उत्तेजित सदस्यों से बैठने का इशारा करते हुए कहा पहले प्रश्नकाल हो जाने दें। यह मुद्दे बाद में उठा लीजिएगा। पर हंगामा बढ़ने  लगा। इस पर अध्यक्ष ने कहा कि प्रश्नोत्तर काल का समय बाधित करना वरिष्ठ सदस्यों को शोभा नहीं देता है। वह विधानसभा के सदन को चौराहा नहीं बनने देंगे। नेता विपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार की बात नहीं सुनी जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष इन मुद्दों को उठाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। इसलिए उनके दल के सदस्य सदन से वाकआउट करते हैं। बसपा ने भी किया वाकआउट
बसपा नेता लालजी वर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से ब्रिटिश हुकूमत में जलियावाला बाग कांड हुआ था, वैसे ही यह सरकार शांतिप्रिय आंदोलनकारियों पर अत्याचार कर रही है। उनके कंबल छीने जा रहे हैं, उनको जेल में भेजा जा रहा है। इसके बाद बसपा सदस्य भी वाकआउट कर गए। सपा के मुकाबले कानून-व्यवस्था हजार गुना बेहतर
शोरशराबे के बीच संसदीय कार्य मंत्री खन्ना ने कहा कि सपा हमेशा अपराधियों का साथ देती है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था व्यवस्था सपा के कार्यकाल के मुकाबले हजार गुना अच्छी है। सदन व्यवस्थित न होते देख कर अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 20 मिनट के लिए स्थगित कर दी। शून्य काल में भी विपक्ष के हंगामे के कारण  सदन बाधित हुआ और कार्यवाही  स्थगित करनी पड़ी। 
🕔tanveer ahmad

15-02-2020-
उत्तर प्रदेश विधानसभा में शनिवार को खूब हंगामा हुआ। सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई और सदन की कार्यवाही दो बार रोकनी पड़ी। 11 बजे सदन शुरू होते ही सपा ने खराब...

Read Full Article
पहले बच्चों और पत्नी की जान ली, फिर कारोबारी ने की आत्महत्या

पहले बच्चों और पत्नी की जान ली, फिर कारोबारी ने की आत्महत्या445

👤15-02-2020-
उत्तर प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अपने व्यापार में घाटे और बकाए से व्यापारी इस कदर परेशान हो गया कि पहले बीवी-बच्चों की हत्या कर दी और बाद में  खुद आत्महत्या कर ली। घटना वाराणसी में आदमपुर के नचनी कुंआ (मुकीमगंज) की है। यहां एक कमरे में बेड पर बच्चों का शव और दूसरे कमरे में बेड पर पत्नी व बगल में फांसी पर लटका पति का शव मिला।। मरने से पहले बिजनेसमैन ने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को बताया कि वह परिवार सहित जान देने जा रहा है। जब तक पुलिस पहुंची चारों ने जान दे दी थी। घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस के साथ एसएसपी भी पहुंचे हैं। घटना के अन्य कारणों की पड़ताल की जा रही है। परिवार में काले पंखे की जाली बनाने का काम होता था। पुलिस के अनुसार, नचनी कुंआ निवासी चेतन तुलस्यान ने डायल 112 पर सूचना दी कि हम लोग आत्महत्या करने जा रहे हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची। प्रथम दृष्टया लगता है कि आर्थिक समस्या के कारण परिवार ने आत्मघाती कदम उठाया।पुलिस ने मकान का दरवाजा खुलवा कर बिजनेसमैन चेतन के बारे में पूछा तो उसके पिता ने कहा कि ऊपर छत वाले कमरे में लोग सो रहे हैं। पति ने बच्चों और पत्नी की हत्या के बाद खुद फांसी लगा ली। एक कमरे में बेड पर बच्चों का शव और दूसरे कमरे में बेड पर पत्नी व बगल में फांसी पर लटका पति का शव मिला। फॉरेंसिक विभाग की टीम भी बुलाई गई। अधिकारी घटना के कारणों की पड़ताल में जुटे हैं।
🕔 एजेंसी

15-02-2020-
उत्तर प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अपने व्यापार में घाटे और बकाए से व्यापारी इस कदर परेशान हो गया कि पहले बीवी-बच्चों की हत्या कर दी और बाद में  खुद...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article