Back to homepage

Latest News

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन186

👤16-05-2024-

देवरिया। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप नोडल के नेतृत्व में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत ए.एन.डी. बालिका विद्या मंदिर पथरदेवा में बच्चों द्वारा रंगोली एवं मेहंदी के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों को उनके अभिभावक को मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा गया। अवसर पर विद्यालय की प्रभारी संध्या श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव विनोद पांडेय एवं लिपिक तूलिका श्रीवास्तव उपस्थित रहे। 
           लार विकास क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में मतदाता जागरूकता से संबंधित रैली निकाली गई एवं मतदाताओं से डोर टू डोर संपर्क किया गया। प्राथमिक विद्यालय सहींयागढ़,  प्राथमिक विद्यालय सजाव, प्राथमिक विद्यालय सरैया, प्राथमिक विद्यालय सरकड़ा, प्राथमिक विद्यालय सियरही, एक्सरहा प्राथमिक विद्यालय सहजौर,  कंपोजिट विद्यालय सतौतर, कंपोजिट विद्यालय सरैया में मतदाता कार्यक्रम आयोजित किया गया।  कार्यक्रम के ब्लॉक नोडल अवनीश कुमार मिश्रा,  प्रधानाध्यापक संदीप कुमार सिंह, श्याम नारायण सिंह, नृपेंद्र सिंह, अभय कुमार मिश्रा, विनय कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह इत्यादि अध्यापकों ने कार्यक्रम में भाग लेकर के बच्चों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया।
         भलुअनी ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरवा बभनौली, और रारि छोट, कम्पोजिट विद्यालय खिरसर, एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवधारिया,  ब्लॉक भलुअनी में विविध कार्यक्रम जैसे पोस्टर, बैनर, मेहंदी, रंगोली और नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आयोजन का मुख्य लक्ष्य एक जून को होने वाले मतदान में जिलाधिकारी की मंशानुसार सभी बूथों पर 75% से  अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक अध्यापक सुमन कुमारी, धीमांशु सिंह, सुधा मल्ल, आसमां ख़ातून, अनुदेशक प्रीती यादव, कंचन सिंह प्रधानाध्यापक उषा पाल उपस्थित रहे। प्रतिभागी छात्रों में अर्निका, रागिनी, ज्योति, कृष्णा, विकास, संदीप,अन्नू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
           भागलपुर विकास क्षेत्र में के उच्च प्राथमिक विद्यालय अंडीला में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मतदाता सेल्फी प्वाइंट बनाकर छात्रों ने सेल्फी के माध्यम से लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया। बैतालपुर विकास खंड में कंपोजिट विद्यालय परसा जंगल, बनकटा के प्राथमिक विद्यालय सिसवनिया, भाटपार रानी के प्राथमिक विद्यालय पैकौली में मतदाता जागरूकता संबंधित विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर एक जून को मतदान हेतु प्रेरित किया गया।
         कंपोजिट विद्यालय मानिकपुर, ब्लाक लार के बच्चो ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली और सभी लोगो से आगामी एक जून 2024 को मतदान करने की अपील की। बच्चो ने नारे लगाते हुए लोगो को मतदान करने के लिए जागरूक कर रहे थे। विद्यालय के शिक्षक सहित कई अभिभावकगण रैली में शामिल हुए। विद्यालय के बच्चो ने रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित कर सभी मतदाता को मतदान हेतु जागरुक किया गया।
विद्यालय परिवार के तरफ से पूरे गांव में घर घर जाकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपना बहुमूल्य मतदान करने हेतु सभी मतदाता गण को जागरुक किया गया। विद्यालय के शिक्षक सत्येंद्र सिंह, अभय कुमार सिंह, दीपक गुप्ता वेद त्रिपाठी सुरजीत श्रीवास्तव रामबिलास प्रसाद आंगनबाड़ी केंद्र से गोदावरी देवी विद्यालय की रसोइया सहित विद्यालय के बच्चे आंचल, मधु, प्रियांशु, निशु ,प्रीति , रानी, राधिका, खुशी सहित सभी बच्चे उपस्थित रहे।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

16-05-2024-


देवरिया। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप नोडल के नेतृत्व में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत ए.एन.डी. बालिका विद्या मंदिर पथरदेवा...

Read Full Article
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक का उदघाटन संपन्न

महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक का उदघाटन संपन्न872

👤16-05-2024-

बाराबंकी। सिविल लाइन स्थित महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक का पूर्व सांसद डा0 पी0एल पुनिया,पूर्व एम एल सी राजेश यादव राजू,फवाद किदवई तथा डॉ. कुलदीप सिंह ने उदघाटन किया। उदघाटन के पश्चात पूर्व सांसद डा0 पुनिया ने फिजियोथेरेपिस्ट डा0 महिमा सिंह को शुभकामनाये दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर फिजियोथेरेपिस्ट डा0 सिंह ने बताया कि मौजूदा दौर में ज्यादातर लोग जहां जरूरत के अनुसार अपने शरीर से श्रम नहीं कर पा रहे हैं। वहीं अधिक देर तक कंप्यूटर व मोबाइल पर बैठकर काम करने से उनके हड्डियों और मांसपेशियों में भी खिंचाव आना शुरू हो जाता है। ऐसे तमाम तरह के शारीरिक समस्याओं के लिए फिजियोथेरेपी पद्धति काफी कारगर और लाभकारी पद्धति है। डा0 सिंह ने आगे बताया कि अधिकांश लोग दवाइयों से बचने के लिए अपना रुख फिजियोथेरेपी की ओर कर रहे है। यह पद्धति न केवल कम खर्चीला है। बल्कि इस पद्धति का कोई दुष्प्रभाव भी नही होता है। इस अवसर पर पूर्व शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी सपा वी0पी0 सिंह,वरिष्ठ अधिवक्ता रणधीर सिंह सुमन, अधिवक्ता दानिश सिद्दीक़ी राष्ट्रीय सचिव - यूथ ब्रिगेड सपा, राजेश सिंह, राजेन्द्र वर्मा, डा0 बी0पी सिंह, डा0 अंकिता राव, राजकुमार सिंह, अधिवक्ता पवन कुमार सिंह, विवेक कुमार वर्मा,दिनेश वैश्य आदि मौजूद रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

16-05-2024-


बाराबंकी। सिविल लाइन स्थित महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक का पूर्व सांसद डा0 पी0एल पुनिया,पूर्व एम एल सी राजेश यादव राजू,फवाद किदवई तथा डॉ. कुलदीप सिंह ने उदघाटन किया।...

Read Full Article
डेंगू के प्रति जागरूकता बहुत जरुरी - सीडीओ

डेंगू के प्रति जागरूकता बहुत जरुरी - सीडीओ351

👤16-05-2024-

कलेक्ट्रेट सभागार में डेंगू दिवस पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

देवरिया। राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ प्रत्युष पाण्डेय की अध्यक्षता में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों ने डेंगू के प्रति सचेत किया। सीडीओ ने व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश दिए। 
           राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर सीडीओ ने कहा कि डेंगू एक खतरनाक बीमारी है। यदि व्यक्ति जागरूक रहे तो इस भयानक बीमारी से बच सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि डेंगू लाइलाज बीमारी हो। डेंगू का उपचार है। यदि व्यक्ति समय से जांच कराकर उपचार लेता है तो उसके जीवन को आसानी से बचाया जा सकता है। सीडीओ ने कहा कि महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज से सम्बद्ध जिला अस्पताल में 20 बेड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पांच बेड मच्छरदानी सहित आरक्षित किए जायेंगे, जरूरत पड़ने पर बेड बढ़ाएं जायेंगे। वार्ड में मरीजों के लिए पर्याप्त दवा उपलब्धता रहेगी। उन्होंने कहा कि ब्लॉक क्षेत्रों में जागरूकता संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जाए। लोगों के बीच यह संदेश दिया जाए कि डेंगू का वाहक एडीज मच्छर साफ पानी में पैदा होता है।
           सीएमओ डॉ राजेश झा ने कहा कि डेंगू के लक्षणों के बावजूद समय से जांच न होने की स्थिति में जब इसका बुखार छठवें से आठवें दिन में पहुंचता है तो खतरा भी ज्यादा बढ़ जाता है, लेकिन ऐसे मरीज भी समय से अस्पताल आएं तो भर्ती कर ठीक हो जाते हैं । सीएमओ ने बताया कि सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर डेंगू की जांच किट निःशुल्क उपलब्ध है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू को लेकर अर्बन देवरिया के आठ वार्ड सहित भाटपार रानी, भटनी और सलेमपुर ब्लॉक के एक-एक गांवों को पिछले साल अधिक केस होने के कारण संवेदनशील श्रेणी में रखा है। जहां लोगों को डेंगू से बचाव की जानकारी देने के साथ-साथ साफ-सफाई, लार्वा सर्वे, सोर्स रिडक्शन, एंटीलार्वा छिड़काव की कार्यवाही स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अन्य विभाग के सहयोग से किया जायेगा। सीएमओ ने बताया कि आमतौर पर बारिश का मौसम शुरू होने के बाद जुलाई से लेकर नवंबर तक डेंगू का पीक सीजन होता है, हालांकि साफ पानी का स्‍टोरेज किसी भी महीने में और कहीं भी होने पर वहां डेंगू के मच्‍छर का लार्वा पनपने की संभावना होती है। विभाग सभी तैयारियों को करने में जुटा है ताकि आने वाले दिनों में डेंगू से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में प्रतिदिन 10 से 12 यूनिट प्लेटलेट्स तैयार हो रही है। डेंगू संक्रमण के दौरान ब्लड बैंक में 20 से 25 यूनिट प्लेटलेट्स तैयार किया जाता है। 
          कार्यक्रम में एसीएमओ वेक्टर बार्न डीजीज डॉ संजय गुप्ता, एसीएमओ डॉ सुरेंद्र चौधरी, डीपीआर सर्वेश कुमार पाण्डेय, डीपीओ कृष्णकांत राय, बीएसए शालिनी श्रीवास्तव, डीएमओ सीपी मिश्रा, डिप्टी सीएमओ डॉ आरपी यादव, ईओ अंकिता शुक्ला, एफआई रितेश शाही, यूनिसेफ़ के डीएमसी अरशद जमाल सहित सीफार और पाथ के प्रतिनिधि मौजूद रहे। 



सभी मिल कर करें प्रयास



          जिला मलेरिया अधिकारी सीपी मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर गुरूवार को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।  उन्होंने कहा कि छत एवं घर के आसपास अनुपयोगी सामग्री इकट्ठा न होने दें। हफ्ते में एक बार टीन, डब्बा, बाल्टी का पानी खाली कर दें और दोबारा उपयोग के लिए उनको सुखाएं। प्रत्येक सप्ताह कूलर का पानी खाली कर दें और सूखा कर ही पानी भरें। पानी के बर्तन और टंकी आदि को ढंग कर रखें। हैंडपम्प के आसपास पानी इकट्ठा न होने दें। घर के आसपास के गड्ढों को मिट्टी से ढक दें। साफ जमा पानी में मिट्टी का तेल या जला हुआ इंजन का तेल डालें। दिन में भी पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें। इस साल राष्ट्रीय डेंगू दिवस की थीम है-’’कनेक्ट विद कम्युनिटी, कंट्रोल डेंगू’’ । यह थीम इस तथ्य का समर्थन करती है कि सभी के प्रयासों से ही डेंगू से बचाव, नियंत्रण और इसके प्रसार पर जटिलताओं को रोका जा सकता है।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

16-05-2024-


कलेक्ट्रेट सभागार में डेंगू दिवस पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

देवरिया। राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ प्रत्युष पाण्डेय...

Read Full Article
सपा नगर अध्यक्ष जफरूल इस्लाम ने जनसंपर्क कर तनुज पुनिया के लिए की वोट की अपील

सपा नगर अध्यक्ष जफरूल इस्लाम ने जनसंपर्क कर तनुज पुनिया के लिए की वोट की अपील731

👤16-05-2024-

फतेहपुर बाराबंकी। लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत 5वें चरण में लोकसभा क्षेत्र 53 मे आगामी 20 मई को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार की समय सीमा 18 मई को समाप्त हो रही है। ऐसे मे सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशी एवं उनके समर्थक ज्यादा से ज्यादा जनसंपर्क कर माहौल अपने पक्ष में करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। इसी कड़ी मे समाजवादी पार्टी की फतेहपुर नगर इकाई के अध्यक्ष सय्यद जफरूल इस्लाम पप्पू ने कस्बा फतेहपुर एवं आसपास के कई गांवों मे जनसंपर्क कर गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया को वोट करने की अपील की। जनसंपर्क करने के दौरान ने श्री जफरूल ने कहा की वर्तमान सरकार आम जनता बहुत परेशान है। युवा बेरोजगार महिला असुरक्षित एवं किसान कर्ज के बोझ से दबा जा रहा है। इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर महिलाओं को उनके बैंक खाते में 1 लाख रुपए,किसानों की कर्जमाफी एवं युवाओं को रोजगार एवं प्रत्येक गरीब परिवार को 10 किलो राशन मिलेगा।
जनसंपर्क मे जफरूल इस्लाम पप्पू के साथ सपा नगर उपाध्यक्ष मो जमील राईन,अफ्फान कमर,जाहिद टेलर,मो वलीम कुरैशी, मो आरिफ, मो अलीम, मो आलम,कामरान,एवं गुड्डू शीशम उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

16-05-2024-


फतेहपुर बाराबंकी। लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत 5वें चरण में लोकसभा क्षेत्र 53 मे आगामी 20 मई को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार की समय सीमा 18 मई को समाप्त हो रही है।...

Read Full Article
शतचंडी रूद्र महायज्ञ में उमड़ी भीड़

शतचंडी रूद्र महायज्ञ में उमड़ी भीड़ 413

👤16-05-2024-

देवरिया। भटनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत पडौली में चल रहे शतचंडी रूद्र महायज्ञ में तीसरे दिन परिक्रमा के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। वही मथुरा वृंदावन से आए रामलीला और रासलीला को देखने के लिए दिन और रात में लोगों की भारी भीड़ जुटी रही।
      बताते चलें कि ग्राम पंचायत पाडौली के पश्चिमी छोर पर स्थित मां भवानी के मंदिर पर कई वर्षों बाद शत् चंडी रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है ।आयोजन कर्ता परमा प्रसाद गोड़ के देखरेख में यह कार्यक्रम चल रहा है ।जिसमें ग्रामीणों सहित क्षेत्र की सहभागिता भी रही है ।23 मई तक चलने वाले यज्ञ समारोह में तमाम लोग आकर अपने हाजिरी दर्ज कर रहे हैं ।दिन और रात में रामलीला और रासलीला  का कार्यक्रम भी चल रहा है ।
 इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से किशोर यादव, विकास ठाकुर, कमलेश गुप्ता, अवधेश पांडे, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनय कुमार यादव, प्रभूनाथ गोड़, पन्नालाल यादव, बिक्की, प्रवीण कुमार राय, ध्रुव नारायण पासवान, महेश, मिंटू, रविंद्र, माधुरी, प्रतिभा देवी, लिलावती देवी, अंजना, शिव कुमारी, बंदना आदि मौजूद थे।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

16-05-2024-


देवरिया। भटनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत पडौली में चल रहे शतचंडी रूद्र महायज्ञ में तीसरे दिन परिक्रमा के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। वही मथुरा वृंदावन से आए...

Read Full Article
हमारे देश और समाज की धरोहर है राजनाथ शर्मा: सुप्रिया

हमारे देश और समाज की धरोहर है राजनाथ शर्मा: सुप्रिया49

👤16-05-2024-

लोकतंत्र रक्षक सेनानी का कुशल क्षेम लेने आवास पहुंची कांग्रेस प्रवक्ता।

बाराबंकी। बुधवार को गांधी भवन में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इससे पहले सुप्रिया श्रीनेत जिले के वयोवृद्ध लोकतंत्र रक्षक सेनानी एवं गांधीवादी राजनाथ शर्मा के घर बेलहरा हाउस पहुंचकर उनका कुशल क्षेम जाना और परिवारजनों से मुलाकात की। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि राजनाथ शर्मा और मेरे दिवंगत पिता हर्षवर्द्धन समाजवादी आन्दोलन के स्तंभ रहे है। उनका पुराना और लम्बा राजनीतिक इतिहास है। उन्होंने हमेशा सिविल नाफरमानी के खिलाफ आवाज उठाई है। वह आज भी लोंगो के हक और हुक़ूक़ के लिए उनके अलम्बरदार है। गांधी लोहिया की दी हुई सीख पर खड़े राजनाथ शर्मा की सियासी जिंदगी घर मकान की कभी भी बंधक नही रही। उन्होने अपना जीवन सत्ता से टकराने, सड़क गर्म करने और जेल काटने में बीता दिया। राजनाथ शर्मा हमारे देश और समाज की धरोहर है। जिनसे मिलकर मैं अपने पिता के साथ बिताए दिनों को याद कर लेती हूं। इस मौके पर पूर्व सांसद डॉ. पी.एल पुनिया, डॉ रईस अहमद खान, सपा प्रवक्ता फराज किदवई, तालिब नजीब कोकब, विनय कुमार सिंह मृत्युंजय शर्मा, श्वेता शर्मा, सत्यवान वर्मा, आशीष बाजपेई, इन्दिरा शर्मा, राजेश यादव, दिनेश टंडन, मदनी, अपनुम सिंह राठौर, संतोष शुक्ला, राजू सिंह, तौकीर कर्रार आदि कई लोग मौजूद रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

16-05-2024-


लोकतंत्र रक्षक सेनानी का कुशल क्षेम लेने आवास पहुंची कांग्रेस प्रवक्ता।

बाराबंकी। बुधवार को गांधी भवन में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया...

Read Full Article
उत्तर प्रदेशीय सेवा निवृत वरिष्ठ प्राथमिक शिक्षक अलंकरण समारोह 2024 आयोजित

उत्तर प्रदेशीय सेवा निवृत वरिष्ठ प्राथमिक शिक्षक अलंकरण समारोह 2024 आयोजित358

👤16-05-2024-

शिक्षक सहित नगर पंचायत चेयरमैन इरशाद अहमद सम्मानित किए गए

फतेहपुर बाराबंकी। स्थानीय कंपोजिट विद्यालय मिडिल स्कूल मे उत्तर प्रदेशीय सेवा निवृत वरिष्ठ प्राथमिक शिक्षक अलंकरण समारोह 2024 का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सेवा निवृत प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद के अध्यक्ष रूपनारायण बैसवार ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप मे आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर के चेयरमैन इरशाद अहमद कमर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे खंड विकास अधिकारी श्रीमती आराधना अवस्थी उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने किया।
कार्यक्रम मे अध्यक्ष अवध शरण वर्मा,मंत्री अवधेश कुमार सिंह एवं कोषाध्यक्ष प्यारे लाल वर्मा ने नगर पंचायत चेयरमैन इरशाद अहमद कमर एवं 80 वर्ष पूर्ण कर चुके सेवा निवृत शिक्षक प्रताप सिंह,भाग्य नारायण सिंह,गोरी शंकर, मो खालिद,मुन्नी देवी,अल्ताफ हुसैन,गजराज सिंह का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। श्री इरशाद ने कहा गुरुजनों द्वारा सम्मानित किए जाने पर गर्व की अनुभूति हो रही है और संस्था के लिए हम सदैव आभारी रहेंगे।
इस अवसर पर मुख्यरूप से
देवी प्रसाद मिश्रा,सुभाष चंद्र श्रीवास्तव,रूप नारायण बैसवार, मनोकामनी एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही

🕔फहीम सिद्दीकी

16-05-2024-


शिक्षक सहित नगर पंचायत चेयरमैन इरशाद अहमद सम्मानित किए गए

फतेहपुर बाराबंकी। स्थानीय कंपोजिट विद्यालय मिडिल स्कूल मे उत्तर प्रदेशीय सेवा निवृत...

Read Full Article
मिढ़ाकुर में मकान पर गिरा बिजली का खंभा, हादसा टला

मिढ़ाकुर में मकान पर गिरा बिजली का खंभा, हादसा टला355

👤16-05-2024-

आगरा। किरावली के कस्बा मिढ़ाकुर में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) के अवर अभियंता, अधिशासी अभियंता नींद में हैं। उन्हें पता ही नहीं है कि उनके क्षेत्र में बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हैं। कहां पर लाइन कमजोर है। शिकायतों को भी नजर अंदाज कर दिया जाता है। यह इसी का परिणाम है कि बुधवार को कस्बा मिढ़ाकुर में खंभा मकान पर गिर गया। गनीमत रही कि छत पर कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा की स्थिति में बड़ा हादसा हो सकता था। थाना किरावली के कस्बा मिढाकुर में सत्यवीर सिंह के मकान पास बिजली का खंभा लगा हुआ था। वह एक साल से क्षतिग्रस्त था। बदले जाने के लिए स्थानीय  निवासियों ने लाइनमैन से लेकर अधिशासी अभियंता तक शिकायत दर्ज कराई, लकिन किसी ने कोई संज्ञान नहीं लिया। खंभा सुबह के वक्‍त सत्यवीर के मकान के छज्जे पर गिर गया। इसमें करंट दौड़ रहा था। आनन फानन में बिजली सप्लाई बंद कराई गई। वहाँ स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि लाइनमैन बिना सुविधा शुल्क के कोई काम नहीं करते हैं। तोता मुहल्ला और चौधरी थोक में दस दिन से एक ही फेस से बिजली चल रही है। शिकायत कई बार ग्रामीण कर चुके हैं। बावजूद इसके ठीक नहीं किया गया है।

शिकायत के वाद भी नहीं होती कोई सुनवाई

ग्रामीण धीरेंद्र सोलंकी, यशपाल सोलंकी, पीतम सोलंकी, तोरन सिह, गजेंद्र सिंह आदि ने आरोप तगाया है कि शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती है। अरविंद पांडेय, अधिशासी अभियता, किरावली का कहना है कि मेरे संज्ञान में नहीं था मुझसे किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। अब उसे ठीक कराया जा रह्म है। अन्य खंभों की भी पड़ताल कराई जाएगी।

🕔विष्णु सिकरवार

16-05-2024-


आगरा। किरावली के कस्बा मिढ़ाकुर में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) के अवर अभियंता, अधिशासी अभियंता नींद में हैं। उन्हें पता ही नहीं है कि...

Read Full Article
नाली में सिल्ट और गंदगी की सफाई नहीं होने पर पूर्व सभासद ने एसडीएम से की शिकायत

नाली में सिल्ट और गंदगी की सफाई नहीं होने पर पूर्व सभासद ने एसडीएम से की शिकायत35

👤16-05-2024-

आगरा। नगर पंचायत किरावली के मोहल्ला रामलाल अभुआपुरा में तीन फुट गहरे नाले सफाई नहीं होने से चौक हो गये हैं। जिसको लेकर पूर्व सभासद वीना ने क्षेत्रीय लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए एसडीएम किरावली दिव्या सिंह को फोटोग्राफी सहित शिकायत पत्र देकर नालों की सफाई की मांग की। पूर्व सभासद बीना ने कहा है कि नालों में तीन फुट सिल्ट जमी हुई है जिसके ऊपर गन्दी प्लाटिक जमी हुई है। जिससे अब नाले उफान लेने लगे हैं जिससे रास्तों में गंदा पानी भर जाता है। जिससे मच्छरों को प्रकोप बढता जा रहा है साथ ही साथ अनेक प्रकार की बीमारी भी पनपने लगी है। एसडीएम को फोटोग्राफी सहित शिकायत देकर अतिशीघ्र नालों की सफाई की मांग की है। वही एसडीएम किरावली ने अधिशासी अधिकारी सुचेता अरोड़ा को पत्र लिखकर सफाई का आदेश दिए है।

🕔 विष्णु सिकरवार

16-05-2024-


आगरा। नगर पंचायत किरावली के मोहल्ला रामलाल अभुआपुरा में तीन फुट गहरे नाले सफाई नहीं होने से चौक हो गये हैं। जिसको लेकर पूर्व सभासद वीना ने क्षेत्रीय लोगों की...

Read Full Article
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिव्यांग छात्रों के नामांकन, ड्रॉप आउट एवं उन्हें प्रदत्त सुविधाओं की हुई समीक्षा

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिव्यांग छात्रों के नामांकन, ड्रॉप आउट एवं उन्हें प्रदत्त सुविधाओं की हुई समीक्षा134

👤16-05-2024-
जनपद में दिव्यांग बच्चों के ड्रॉप आउट रोकने को होंगे विशेष प्रयास, कक्षा-एक से दिव्यांग बच्चों को चिह्नित करने, स्कालरशिप,दिव्यांग सर्टिफिकेट तैयार कराने, के दिए निर्देश

नवीन सत्र में बेसिक शिक्षा विभाग में हुए बच्चों के नामांकन की रिपोर्ट की तलब,विगत वर्ष के सापेक्ष हुए कम नामांकन पर जताई कड़ी नाराजगी तथा संबंधित की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करने के दिए निर्देश

आगरा। गुरुवार को जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में दिव्यांग छात्रों के नामांकन एवं उन्हें प्रदत्त होने वाली सुविधाओं तथा बेसिक शिक्षा विभाग की विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि शैक्षिक सत्र 2022-23 में कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक दिव्यांग छात्रों के नामांकित संख्या व  सत्र 2023-24 में हुए नामांकन का ब्योरा दिया, जिलाधिकारी ने पिछले सत्र की अपेक्षा कम नामांकन,दिव्यांग छात्रों के नामांकित संख्या में गिरावट आने पर नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि इसी माह में अभियान चला कर सभी दिव्यांग छात्रों का नामांकन सुनिश्चित कराया जाए। तत्पश्चात उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
यू डाइस के अनुसार कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक के नामांकित दिव्यांग छात्रों की संख्या को लेकर शैक्षिक सत्र 2022-23 और 2023-24 के बीच समीक्षा की गई तो लगभग प्रत्येक कक्ष से अगली कक्षा में प्रमोट होने वाले दिव्यांग छात्रों के नामांकन में गिरावट देखी गयी। जिलाधिकारी ने इसका कारण स्पष्ट करने के साथ ही इसकी विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।कक्षा- आठ से कक्षा- 9 में प्रमोट होने वाले सभी शत प्रतिशत दिव्यांग छात्रों का नामांकन कराने, फेल और पास होने वाले सभी दिव्यांग छात्रों का रिकॉर्ड तैयार करने के निर्देश दिए।
समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों हेतु प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में संचालित की जाने वाली विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में जितने भी दिव्यांग छात्र नामांकित है,उनमें पात्रता अनुसार दिव्यांग प्रमाण पत्र, दिव्यांग उपकरण आदि उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने दिव्यांग बच्चों के ड्रॉप आउट पर गंभीर चिंता जताई, जनपद में कक्षा- चार में हुए दिव्यांग बच्चों के नामांकन,कक्षा- आठ तक एक तिहाई ही रह गए। जिलाधिकारी ने कारण पूछने पर बताया गया कि जूनियर स्कूल की अधिक दूरी तथा अभिभावकों में जागरूकता का अभाव व रुचि न लेना दिव्यांग बच्चों के ड्रॉप आउट के प्रमुख कारण हैं। जिलाधिकारी ने ड्रॉप आउट बच्चों का डाटा तलब किया जिसमें पाया गया कि मंडल के अन्य जनपदों की तुलना में कक्षा-चार से कक्षा-पांच में ड्रॉप आउट जनपद आगरा में अधिक है, इस स्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा सभी बीईओ को कक्षा-एक से दिव्यांग बच्चों को चिह्नित करने, दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने, सभी को एनरोलमेंट करने,ब्लॉकवार दिव्यांगों बच्चों की कक्षा-आठ तक की सूची तैयार करने, ऐसे सभी दिव्यांग बच्चे जिनके दिव्यांग सर्टिफिकेट नहीं बने है उनकी सूची तैयार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को डीआईओएस से समन्वय कर सभी कक्षा- आठ के बच्चों की सूची उपलब्ध कराने तथा शतप्रतिशत माध्यमिक शिक्षा हेतु पंजीकृत कराने के निर्देश दिए।
गंभीर दिव्यांग बच्चे जो अपनी स्कूलिंग नहीं कर सकते उनके लिए दिव्यांगों हेतु बने बोर्डिंग स्कूल का पता कर वहां एनरोलमेंट कराने के लिए विशेष प्रयास करने को जिला दिव्यांगजन शसक्तीकरण अधिकारी तथा बीएसए को निर्देशित किया। बैठक में जिलाधिकारी ने दिव्यांग बच्चों को मिलने बाली स्कॉलरशिप की समीक्षा की, कितने दिव्यांग बच्चों को छात्रवृत्ति मिल रही है, किसको नहीं मिल रही, इस पर बताया गया कि बिना दिव्यांग सर्टिफिकेट के शतप्रतिशत बच्चों को स्कॉलरशिप नहीं मिल सकती, जिलाधिकारी ने ऐसे सभी बच्चे जिनके दिव्यांग सर्टिफिकेट नहीं बने हैं उन्हें चिह्नित कर सर्टिफिकेट बनाया जाना सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए।
बैठक में नवीन सत्र में बेसिक शिक्षा विभाग में हुए बच्चों के नामांकन की समीक्षा की, जिसमें विगत वर्ष के सापेक्ष हुए कम नामांकन पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा लक्ष्य के सापेक्ष नामांकन करने, संबंधित की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करने के कड़े निर्देश दिए। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों की बॉउंड्रीबाल, विद्युत कनेक्सन, फर्नीचर आदि के 19 पैरामीटर पूर्ण करने के निर्देश दिए, जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों के बकाया विद्युत बिल को दस दिन में जमा कराए जाने हेतु डीपीआरओ को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिन स्कूलों में बच्चों के बैठने हेतु फर्नीचर की कमी है उसकी सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में बेसिक स्कूलों के निरीक्षण हेतु जिले के अधिकारियों हेतु बने रोस्टर के अनुसार निरीक्षण न कराने पर बीएसए से नाराजगी व्यक्त की तथा नियमित निरीक्षण कराने को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत मध्यान्ह भोजन,निपुण तथा बच्चों की उपस्थित की समीक्षा की, जिसमें बताया गया कि 65.75 प्रतिशत उपस्थिति है, जिलाधिकारी ने बच्चों की 35 प्रतिशत अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की सुधार लाने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि जनपद में जल्द ही चिह्नित विभिन्न ब्लॉक के विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन सामाजिक संस्था अक्षयपात्र द्वारा वितरित किए जाने हेतु भी कार्य प्रगति पर है।
बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को उन्हें उपलब्ध कराये गये सहायता / उपकरण तथा शिक्षा की गुणवत्ता हेतु जनपद में प्रत्येक विकास खण्ड में एक कैम्प कुल 16 मेडिकल एसेसमेंट कैम्प का आयोजन कर 319 दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनवाया गया। प्रत्येक विकास खण्ड में 03-03 कैम्प लगाकर दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु उनके अभिभावकों की काउन्सिलिंग की गयी। दिव्यांग बच्चों को उपस्कर एवं उपकरण उपलब्ध कराने हेतु दो मापन कैम्प एवं दो वितरण कैम्प का आयोजन कर कुल 208 दिव्यांग बच्चों को उपकरण उपलब्ध कराये गये।दिव्यांग बालिकाओं को प्रोत्साहित किये जाने हेतु स्टाइपेन्ड के रूप में रू0 200/- प्रतिमाह दस माह हेतु 2000/- प्रति बालिका 416 बालिकाओं को धनराशि रू0 832000/- स्टाइपेन्ड प्रदान किया गया।गम्भीर रूप से दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित किये जाने हेतु एस्कार्ट एलाउन्स के रूप में रू0 600/- प्रतिमाह कुल दस माह हेतु रू० 6000/- प्रति छात्र 273 छात्रों को धनराशि रू0 1638000/- एस्कार्ट एलाउन्स प्रदान किया गया। जनपद में दिव्यांग बच्चों की शिक्षा हेतु 33 विशेष शिक्षक कार्यरत हैं जो निरन्तर शैक्षिक गुणवत्ता बढाने का प्रयास कर रहे हैं। कक्षा एक से आठ तक के सभी दिव्यांग बच्चों को (पूर्ण दृष्टि अक्षम बच्चों को छोडकर) वर्कशीट का वितरण स्पेशल / नोडल टीचर्स के के माध्यम से वितरित किया जा रहा है। दिव्यांग बच्चों का विश्व दिव्यांगता दिवस समारोह (ब्लाक एवं जनपद स्तर का) दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं जिलाधिकारी महोदय की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित करा लिया गया है।समग्र शिक्षा के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण रूप से दृष्टिबाधित 51 बच्चों को ब्रेल स्टेशनरी मैटेरियल एवं अल्प दृष्टि बाधित 94 बच्चों को लो-विजन किट जेम पोर्टल से क्रय कर वितरण किया जा चुका है। जनपद आगरा के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत 166 दिव्यांग बच्चों को दिनांक 29.11.2023 को एक्सपोजर विजिट हेतु आगरा किला एवं ताजमहल का भ्रमण कराया गया।जनपद आगरा में दिव्यांग छात्र/छात्राओं का विभिन्न कक्षाओं में शतप्रतिशत नामांकन का कार्य कराया जा रहा है। नामांकित छात्र/छात्राओं को विवरण यू-डायस पोर्टल पर फीडिंग का कार्य कर लिया गया है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार,बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गोंड, जिला दिव्यांगजन शसक्तीकरण अधिकारी सिद्धांत शर्मा,सहित बेसिक, माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

16-05-2024-

जनपद में दिव्यांग बच्चों के ड्रॉप आउट रोकने को होंगे विशेष प्रयास, कक्षा-एक से दिव्यांग बच्चों को चिह्नित करने, स्कालरशिप,दिव्यांग सर्टिफिकेट तैयार कराने, के दिए निर्देश

नवीन...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article