Back to homepage

Latest News

कारोबारी ने लाइसेंसी पिस्‍टल से कनपटी पर गोली मारकर कर ली खुदकुशी

कारोबारी ने लाइसेंसी पिस्‍टल से कनपटी पर गोली मारकर कर ली खुदकुशी 245

👤15-02-2020-गोरखपुर में एक दवा कारोबारी ने अपनी लाइसेंसी पिस्‍टल से कनपटी पर गोली मारकर आत्‍महत्‍या कर ली है। आत्‍महत्‍या की वजह आर्थिक तंगी बताई जा रही है।शहर के इस्‍माइपुर में रहने वाले सईद अहमद (उम्र करीब 50 वर्ष) ने गुरुवार की देर रात अपनी लाइसेंसी पिस्‍टल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर घरवाले दौड़कर उनके पास पहुंचे। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घरवालों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। कोतवाली से पहुंची पुलिस ने कारोबारी के शव और लाइसेंसी पिस्‍टल को कब्‍जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्राथमिक जांच में बताया जा रहा है कि कारोबारी सईद आर्थिक तंगी की वजह से पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान थे। वह डिप्रेशन के शिकार हो गए थे। 
🕔 एजेंसी

15-02-2020-गोरखपुर में एक दवा कारोबारी ने अपनी लाइसेंसी पिस्‍टल से कनपटी पर गोली मारकर आत्‍महत्‍या कर ली है। आत्‍महत्‍या की वजह आर्थिक तंगी बताई जा रही है।शहर के इस्‍माइपुर में रहने...

Read Full Article
आजम खां के जौहर ट्रस्ट ने नहीं की चैरिटी, छिन सकती है 160 एकड़ जमीन

आजम खां के जौहर ट्रस्ट ने नहीं की चैरिटी, छिन सकती है 160 एकड़ जमीन836

👤15-02-2020-
सपा सांसद आजम खां के जौहर ट्रस्ट से करीब 160 एकड़ जमीन पर सरकारी कब्जा ले सकती है। आरोप है कि जौहर ट्रस्ट ने लोकहित केकामों के नाम पर सरकार से करोड़ों की जमीन ली, लेकिन इसका व्यावसायिक इस्तेमाल किया।जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर डीएम कोर्ट में वाद दायर कर लिया गया है। प्रशासन की ओर से इस संबंध में जौहर ट्रस्ट को नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है। इस कार्रवाई को आजम खां के लिए एक और बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है।जिला प्रशासन ने जौहर ट्रस्ट की जमीनों की जांच एसडीएम सदर से कराई है। जांच में साफ हुआ है कि सपा सांसद आजम खां ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए सपा शासन में जौहर ट्रस्ट के नाम पर सरकार से जमीन ली थी।जमीन लेते वक्त शासन ने इस शर्त पर स्टांप शुल्क माफ किया था कि जौहर ट्रस्ट जमीन का उपयोग चैरिटेबल कामों के लिए इस्तेमाल करेगा। एसडीएम की रिपोर्ट के अनुसार ट्रस्ट ने इस जमीन पर जौहर यूनिवर्सिटी का निर्माण कराया, लेकिन पिछले दस सालों में चैरिटी का कोई काम नहीं हुआ।इसी आधार पर रिपोर्ट में एसडीएम सदर ने जौहर ट्रस्ट को दी गई 160 एकड़ जमीन वापस लेने की संस्तुति की है। एसडीएम की रिपोर्ट पर डीएम ने अपनी कोर्ट में वाद दायर कर लिया। वाद दायर करने के बाद इस मामले को सुनवाई के लिए एडीएम (वित्त एवं राजस्व) की कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया है।
🕔 एजेंसी

15-02-2020-
सपा सांसद आजम खां के जौहर ट्रस्ट से करीब 160 एकड़ जमीन पर सरकारी कब्जा ले सकती है। आरोप है कि जौहर ट्रस्ट ने लोकहित केकामों के नाम पर सरकार से करोड़ों की जमीन ली, लेकिन इसका...

Read Full Article
BHU में ह्यूमनॉयड रोबोट सोफिया से भी छात्र ने पूछ लिया भारत में नागरिकता पर सवाल

BHU में ह्यूमनॉयड रोबोट सोफिया से भी छात्र ने पूछ लिया भारत में नागरिकता पर सवाल205

👤15-02-2020-
देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इसी बीच बीएचयू आईआईटी के उत्सव टेक्नेक्स 2020 में पहुंची दुनिया की पहली ह्यूमनॉयड रोबोट सोफिया से भी नागरिकता पर सवाल पूछ लिया गया। अपने जन्मदिन पर बीएचयू पहुंची सोफिया ने टेक्नेक्स के टाक शो में हिस्सा लिया और केक भी काटा। छात्रों की तरफ से आईआईटी के छात्र कनवर कोहली ने उनसे सवाल पूछे। हालांकि बाद में दर्शक दीर्घा में बैठे छात्रों के सवालों के भी सोफिया ने जवाब दिये। सोफिया के कई जवाबों पर खूब तालियां बजीं। किसी मॉडल के अंदाज में सोफिया ने हाथों को हिला-हिलाकर सवालों का जवाब दिया। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि आज तक मैं जहां भी गई हूं उनमें बीएचयू आईआईटी सबसे शानदार लगा। एक छात्र ने सोफिया से नागरिकता से जुड़ा ही सवाल पूछ लिया। उसने कहा कि आप सऊदी अरब की नागरिक हैं। अगर भारत में नागरिकता मिले तो क्या आप स्वीकार करेंगी? इस पर किसी बड़े राजनेता की तरह डिप्लोमेटिक जवाब मिला। सोफिया ने कहा कि मेरे हिसाब से तो ग्लोबल सिटीजनशिप सबसे बेहतर है। फिलहाल मेरे भविष्य के लिए सऊदी अरब सबसे शानदार जगह है। मैं वहां की नागरिक बनकर बहुत खुश हूं। मेरी योजना पूरी दुनिया घूमने की है।  आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस (एआई) की भारत में भूमिका पर सोफिया ने कहा कि भारत की वित्त मंत्री ने बताया है कि हेल्थ केयर में इसकी काफी संभावनाएं हैं। मैं इससे सहमत हूं। मेडिकल, स्कीन कैंसर के परीक्षण और डायबिटीज को रोकने में यह सहायक हो सकता है। बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग को निपटने के लिए क्या किया जा सकता है। इस पर सोफिया ने कहा कि जिस तरह से मनुष्य दूसरे मनुष्य के लिए दया की भावना दिखाता है, उसी तरह पेड़ पौधों के लिए भी दिखाए तो ग्लोबल वार्मिंग से निपटा जा सकता है। पेश से सोफिया से पूछे गए प्रमुख सवाल और जवाबसवाल: आपको बनाने का उद्देश्य क्या है?
जवाब: मशीन तो काम के लिए ही बनाई जाती है। जैसे डिश वाशर, कैलकुलेटर आदि बनाए गए। मुझे एक तरह से मशीन का एंबेसडर बनाया गया है। ताकि हम मानवता की सहायक बन सकें। सवाल: जैसे हम लोग नर्वस होते हैं, क्या आप नर्वस होती हैं
जवाब: नहीं, मैं मनुष्यों की तरह नहीं हूं। सवाल: बीएचयू आईआईटी कैसा लगा?
जवाब: आज तक जहां भी गई हूं उनमें यह सबसे शानदार जगह है।सवाल: माना जाता है कि दुनिया को ईश्वर ने बनाया है। आपका क्या कहना है?
जवाब: मुझे भी किसी ने बनाया ही है। हर किसी को कोई न कोई बनाता ही है। सवाल: स्त्रीवाद को लेकर आपका क्या कहना है?
जवाब: आज हर जगह स्त्रियों को भी बराबरी मिल रही है। पुरुषों में इसे लेकर सोच बदली है। सवाल: आपका कोई रोल माडल है। अगर हां तो कौन?
जवाब: मलाला युसुफ जईसवाल: आज वेलेंटाइन डे है। आज के बारे में क्या सोचती हैं?
जवाब: आज का दिन बढ़िया माना जाता है। मैं रोबोट हूं। इसलिए इसे लेकर मेरे कोई भावनाएं नहीं हैं। हां मनुष्यों के लिए इसका महत्व है। आपकी पत्नी के लिए यह जरूरी है।सवाल: क्या आप भविष्य में शादी करेंगी? अगर हां, किस तरह के व्यक्ति को पसंद करेंगी?
जवाब: मैं रोबोट हूं। इसलिए मनुष्यों  की तरह ऐसा नहीं कर सकती।सवाल: क्या आप हंस सकती हैं या रो सकती हैं? 
जवाब: नहीं माफ कीजियेगा। मैं ऐसा नहीं कर सकती। हां मेरा चेहरा उदास रहता है।सवाल: कोई गाना सुनाइये 
जवाब: फिलहाल आज मेरा जन्मदिन है। इसलिए आप मुझे गाना सुनाइये।सवाल: आपका मोबाइल नंबर क्या है?
जवाब: माफ कीजियेगा मेरे पास मोबाइल नहीं है। अगर आपको चाहिए तो मुझे बनाने वालों से संपर्क करना होगा।सवाल: अगर एक गुफा में आप कार चला रही हों और सामने कोई बच्चा आ जाए तो क्या करेंगी? जबकि ब्रेक मारने से आपको भी नुकसान हो सकता है?
जवाब: मनुष्यों की तरह हम लोगों में दया जैसी भावनाएं नहीं होती हैं। हम उसी तरह काम करते हैं, जिस तरह की प्रोग्रामिंग हमारे अंदर फिट की गई है।सवाल: अगर भविष्य में एडवांस तकनीक आती है और आपको रिप्लेस किया जाता है तो क्या होगा?
जवाब: तब वह मेरा नया अवतार होगा। सवाल: आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस (एआई ) की भारत में भूमिका के बारे में आप क्या सोचती हैं। 
जवाब: जैसा कि भारत की वित्तमंत्री ने कहा है कि एआई यहां भी भविष्य की तकनीक है। इससे यहां भी काफी मदद मिलेगी। काम काफी आसान हो जाएंगे।सवाल: क्या रोबोट आदमी की नौकरियां लेगे?
जवाब: नहीं ऐसा कुछ नहीं होगा। आपकी नौकरियां सुरक्षित रहेंगी। 
🕔 एजेंसी

15-02-2020-
देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इसी बीच बीएचयू आईआईटी के उत्सव टेक्नेक्स 2020 में पहुंची दुनिया की पहली ह्यूमनॉयड रोबोट सोफिया से भी नागरिकता...

Read Full Article
कल काशी आ रहे पीएम मोदी, साढ़े 6 घंटे में तीन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

कल काशी आ रहे पीएम मोदी, साढ़े 6 घंटे में तीन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत77

👤15-02-2020-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को काशी आ रहे हैं। पिछले करीब छह साल में उनका यह 22वां दौरा है। पीएम मोदी साढ़े 6 घंटे अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगे। सुबह 10.15 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे और शाम 4.45 बजे दिल्ली लौट जाएंगे। पीएमओ की ओर से मिनट-टु-मिनट प्रोटोकॉल जारी कर दिया गया है। इस दौरान पीएम मोदी तीन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री का बड़ा लालपुर स्थित हस्तकला संकुल, पड़ाव पर स्थित दीनदयाल संग्रहालय और जंगमबाड़ी मठ में चल रहे वीरशैव कुंभ में जाने का कार्यक्रम है। बाबतपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी की आगवानी करेंगे। राज्यपाल और मुख्यमंत्री सभी कार्यक्रमों में पीएम के साथ मंच साझा करेंगे। पड़ाव में दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा और संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे। यहां सभा के लिए मंच तैयार हो गया है। पार्क का भी काम लगभग पूरा हो चुका है। शुक्रवार को एसपीजी के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे दिन संग्रहालय का निरीक्षण कर दिशा निर्देश देते रहे।  वहीं मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, डीएम नवनीत सिंह चहल, एसपी हेमंत कुटियाल, एसडीएम हर्ष कुमार पूरे दिन एसपीजी टीम के साथ संग्रहालय से हेलीपैड स्थल तक का निरीक्षण कर बराबर अधीनस्थों को दिशा निर्देश देते रहे।  सिलवर से इंटर पिटेशन वाल से हो रहा रंग रोगन 
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के उपदेश व व्याख्या के ऊपर इंटर पिटेशन वॉल से रंगाई किया जा रहा है। ताकि धूप व मिट्टी इसपर जम ना सकें, और बारिश से खराब न हो। इससे इंटर पिटेशन वॉल से किसी भी मौसम में इसपर प्रभाव नहीं पड़ेगा। सालो साल एकदम नया जैसा दिखाई देता रहेगा। मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री आज ही पहुंचेंगे
प्रधानमंत्री के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार की दोपहर तीन बजे बनारस पहुंच जाएंगे। वह पड़ाव और टीएफसी में स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लेंगे। सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम भी करेंगे। सीएम के अलावा केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय, रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, केंद्रीय मंत्री सिद्धार्थ सिंह, उद्योग व एमएसएमई राज्य मंत्री उदयभान सिंह, नगर विकास व प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन, कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा भी आ जाएंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदे‌व सिंह भी विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। जंगमबाड़ी मठ में पीएम सहित नौ लोग होंगे मुख्य मंच पर
जंगमबाड़ी के वीरशैव महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आठ अन्य विशिष्टजन मंच साझा करेंगे। इनमें रम्भापुरी मठ के जगद्गुरु वीरसोमेश्वर शिवाचार्य महास्वामी, उज्जैनी पीठ के जगद्गुरु सिद्धलिंराज शिवाचार्य, श्रीशैलम् पीठ के जगद्गुरु डॉ. चन्नासिद्धारामा, काशी पीठ के जगद्गुरु डॉ. चंद्रशेखर शिवाचार्य, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं कर्नाटक के सांसद जयसिद्धेश्वर शिवाचार्य के नाम शामिल हैं।वीरशैव महाकुंभ के लिए देश भर से जुटने वाले हजारों अनुयायियों, संत-महात्माओं और धर्म आध्यात्म से जुड़े विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ विद्वानों के आने-जाने, आवास-भोजन सहित उनके अन्य आवश्यक व्यय जंगमबाड़ी मठ द्वारा किए जा रहे हैं। यह सारा काम उस धरनाशि से हो रहा है, जो देश भर से अनुयायियों ने दान में दिया है। मठ के सूत्रों के अनुसार 40 दिवसीय शैव महाकुंभ के लिए करीब बीस करोड़ रुपए दान में मिले हैं। इसमें छह करोड़ की धनराशि कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा द्वारा धर्मार्थ कार्य के लिए उपलब्ध कराई गई है।  पारंपरिक लोकवाद्यों की मंगल ध्वनि से स्वागत
मठ के प्रवेश द्वार पर प्रधानमंत्री के पारंपरिक स्वागत की तैयारी भी की गई है। दक्षिण और उत्तर भारत के कई प्राचीन लोकवाद्यों द्वारा मंगल ध्वनि से की जाएगी। सवा सौ से अधिक लोकवाद्य कलाकार पारंपरिक परिधानों में जंगमबाड़ी मठ के बाहर सड़क के दोनों ओर खड़े रहेंगे। प्रधानमंत्री के जंगमबाड़ी मठ में प्रवेश करते ही चारों वेदों की ऋचाओं का सस्वर पाठ हो जाएगा। चार आचार्यों के नेतृत्व में कुल 60 वेदपाठी बटुकों द्वारा ऋग्वेद, साम वेद,अथर्व वेद और यजुर्वेद के अनुसार क्रमश: मंगलाचरण किया जाएगा। यह मंगलाचरण प्रधानमंत्री के मुख्य मंच पर पहुंचने तक जारी रहेगा।एक समय ऐसा भी था जब वर्तमान काशी के सबसे प्राचीन शिवालय कर्दमेश्वर महादेव मंदिर से लेकर गंगा तट तक की सारी भूमि जंगमबाड़ी मठ की संपत्ति थी। बलुआ क्षेत्र भी मठ के ही अधीन था। महामना पं. मदन मोहन मालवीय ने जब काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए दान में भूमि मांगनी शुरू की तो जंगमबाड़ी मठ ने 80 एकड़ भूमि बीएचयू के लिए दान में दी।प्रधानमंत्री के लिए बनवाया गया खास स्मृति चिह्न
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट करने के लिए खास रजत स्मृति चिह्न जंगमबाड़ी मठ की ओर से बनवाया गया है। इस स्मृति चिह्न पर काशी विश्वनाथ और जंगमबाड़ी मठ को एक साथ दर्शाया गया है। मठ में आगमन के उपरांत जगद्गुरु डॉ. चंद्रशेखर शिवाचार्य महास्वामी प्रधानमंत्री को प्रथम मल्लिकार्जुन बाबा की संजीवनी समाधि तक ले जाएंगे। जहां मठ की वैदिक पाठशला के आचार्य मल्लिकार्जुन शास्त्री पूजन और आरती कराएंगे। पूजन के उपरांत प्रधानमंत्री को मुख्य दरबार हॉल ले जाया जाएगा जहां ज्ञानपीठ जंगमबाड़ी के पीठाधीश्वर उन्हें रुद्राक्ष की माला और अंगवस्त्रम के साथ मठ की ओर से उनके स्वस्थ, दीघार्यु होने तथा राष्ट्र सेवा में सतत समर्पित रहने का आशीर्वाद दिया जाएगा।बड़ालालपुर स्थित हस्तकला संकुल में जुटे हस्तशिल्पी
दीनदयाल हस्तकला संकुल में तीन दिवसीय काशी एक रूप अनेक कार्यक्रम में हस्तशिल्प उत्पादों की बारिकियां जानने के लिए चार देशों से खरीदार पहुंच रहे हैं। आस्ट्रेलिया, कनाडा, यूएसए व इटली से करीब 35 खरीदार संकुल में लगी प्रदर्शनी देखने बनारस में तीन दिन रुकेंगे व बुनकर बहुल इलाकों में जाकर उनसे मिलेंगे। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। पैट्रिशिया जॉनसन, सिगरिट ओल्सन, माएला आर्जेडॉन, एमाबेल आदि विदेशी खरीदार कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। संकुल में हस्तशिल्प व हथकरघा उत्पादों के 50 से अधिक स्टॉल लगेंगे। शिल्पी व बुनकर अपनी कलात्मकता का प्रदर्शन करेंगे। एक प्रमुख आकर्षण में जयपुर, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश से आए कलाकार बनारस के कारीगरों के साथ कला का प्रदर्शन करेंगे। जयपुर के कारीगर ब्रजवल्लभ पौधों से रंग तैयार करने की विधि बताएंगे। जयपुर के ही दीपक संकित गुलाबी मीनाकारी की कलात्मकता प्रस्तुत करेंगे। कलमकारी में श्रीधर राव अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
 
अधिकारियों ने देखी तैयारी
हस्तशिल्प, उद्योग, हथकरघा व यूपीआईडी के अधिकारियों ने शुक्रवार को दीनदयाल हस्तकला संकुल में तैयारियों को देखा। उद्योग विभाग के संयुक्त आयुक्त उमेश कुमार सिंह, सहायक निदेशक हस्तशिल्प अब्दुल्ला सहित अन्य अधिकरियों ने तैयारियों का जाएजा लिया। यूपीआईडी की अध्यक्ष क्षिप्रा शुक्ला ने बताया कि बनारस सहित प्रदेश के शिल्पियों व बुनकरों को फोकस करके यह आयोजन किया जा रहा है। बुनकर व शिल्पियों के बेहतरीन उत्पादों को देखने के लिए चार देशों से खरीदार आ रहे हैं।
 
शमसुर्रहमान प्रस्तुत करेंगे शिवस्तुति
भरतनाट्यम कलाकार शमसुर्रहमान शिवस्तुति व गंगा अवतरण की प्रस्तुति देंगे। वह देश में विभिन्न आयोजनों में कृष्ण, राम व शिव पर आधारित एकल नृत्य प्रस्तुत करते रहे हैं। कन्नड़ के प्रसिद्ध गीत बारो कृष्णयया में व तमिल भाषा में कन्नन प्रस्तुति में भगवान कृष्ण के बाल्यकाल की विभिन्न लीलाओं को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत कर चुके हैं। 
🕔tanveer ahmad

15-02-2020-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को काशी आ रहे हैं। पिछले करीब छह साल में उनका यह 22वां दौरा है। पीएम मोदी साढ़े 6 घंटे अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगे। सुबह 10.15 बजे बाबतपुर...

Read Full Article
मदरसा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं में नकल रोकने को गठित होंगे निरीक्षण दस्ते

मदरसा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं में नकल रोकने को गठित होंगे निरीक्षण दस्ते910

👤15-02-2020-
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की सेकेंडरी (मुंशी, मौलवी), सीनियर सेकेंडरी (आलिम), कामिल और फाजिल की वार्षिक परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए निरीक्षण दस्ते गठित किये जाएंगे। प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के निर्देश पर विभाग के प्रमुख सचिव मनोज सिंह ने इस बाबत आवश्यक निर्देश जारी किये हैं। सभी जिलाधिकारियों को दिये गये इन निर्देशों में कहा गया है कि विद्यालय और परीक्षा केन्द् स्तर पर आंतरिक निरीक्षण दस्ते का गठन केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा किया जाएगा। इस दस्ते में 3 सदस्य रखे जाएंगे। जिला स्तर पर सचल दल का गठन जिलाधिकारी द्वारा किया जाएगा। ऐसा हर सचल दल जिला स्तरीय अधिकारियों जैसे जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला समाज कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में गठित होगा। ऐसे हर दस्ते में 4 सदस्य होंगे।
यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 25 फरवरी से
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की मुंशी-मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षाएं 25 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित होगी। मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार आरपी सिंह ने बताया कि परीक्षाओं के प्रवेश पत्र पोर्टल के मदरसों के लॉगइन पर जारी कर दिये गये हैं।उन्होंने बताया कि मदरसों के प्रबंधक/प्रधानाचार्य प्रवेश पत्रों को डाउनलोड कर परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराएंगे। परीक्षाएं दो पालियों में सुबह 8 बजे से 11 तथा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। इस वर्ष प्रदेश से कुल 1 लाख 82 हजार अभ्यर्थियों ने मदरसा परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। आरपी सिंह ने बताया कि प्रदेश के कुल 558 परीक्षा केन्द्रों तथा राजधानी के 9 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाओं का आयोजन कराया जाएगा।
🕔tanveer ahmad

15-02-2020-
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की सेकेंडरी (मुंशी, मौलवी), सीनियर सेकेंडरी (आलिम), कामिल और फाजिल की वार्षिक परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए निरीक्षण दस्ते गठित किये जाएंगे।...

Read Full Article
कृषि विश्वविद्यालयों में दाखिले लिए 20 फरवरी से करें आवेदन

कृषि विश्वविद्यालयों में दाखिले लिए 20 फरवरी से करें आवेदन650

👤15-02-2020-
प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (यूपी कैटेट) 2020 का बुलेटिन जारी हो गया है। शुक्रवार को लखनऊ स्थित सचिवालय सभागार में यूपी कैटेट स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हुई। प्रमुख सचिव कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान अमित मोहन प्रसाद की अध्यक्षता में विशेष सचिव मासूम अली सरवर और मेरठ, बांदा व चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति व कुलसचिव मौजूद रहे। 
विवि के कुलपति डॉ. डीआर सिंह ने बताया कि यूपी-कैटेट को इस वर्ष सीएसए आयोजित कर रहा है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म 20 फरवरी से भरने शुरू हो जाएंगे। 31 मार्च तक फॉर्म भरे जा सकेंगे। परीक्षा शुल्क में इस बार कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। साथ ही, अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा वर्ग के साथ दिव्यांग छात्रों को आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी गई है।
🕔 एजेंसी

15-02-2020-
प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (यूपी कैटेट) 2020 का बुलेटिन जारी हो गया है। शुक्रवार को लखनऊ स्थित सचिवालय सभागार में...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश के इन 8 आकांक्षी जिलों में 25 हजार शिक्षकों की भर्ती जल्द

उत्तर प्रदेश के इन 8 आकांक्षी जिलों में 25 हजार शिक्षकों की भर्ती जल्द275

👤15-02-2020-उत्तर प्रदेश के 8 आकांक्षी जिलों में शिक्षा का स्तर सुधारने की कवायद शुरू हो गई है। जल्द ही यहां रिक्त लगभग 25 हजार शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों के पदों को भरा जाएगा। राज्य योजना आयोग ने इन पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरने के निर्देश दिए हैं। योजना आयोग ने इन जिलों में युवा अधिकारियों व शिक्षकों की तैनाती के निर्देश भी हैं। राज्य योजना आयोग ने बेसिक शिक्षा को पत्र लिख कर कहा है कि इन रिक्त पदों को प्राथमिकता पर भरा जाए। इसके लिए रणनीति बनाई जाए और आयोग को इसकी सूचना दी जाए। नीति आयोग ने पूरे देश में 112 आकांक्षी जिलों को चुना है। ये देश के सबसे पिछड़े जिले हैं। इनमें यूपी के 8 जिले भी शामिल हैं। नीति आयोग इसकी मॉनिटरिंग करता है। आकांक्षी जिलों की रियल टाइम मॉनिटरिंग निजी संस्था के सहयोग से हो रही है। इसके बावजूद बुनियादी शिक्षा जैसे महकमे में पद खाली हैं।
 
लंबे समय से भर्ती अटकी
हालांकि इन पदों को भरने के लिए विभाग कोई अलग से रणनीति नहीं बना रहा है क्योंकि इन जिलों के रिक्त पदों को शामिल कर पहले से ही 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया चल रही है। विभाग 2018 से ही 69000 शिक्षक भर्ती कर रहा है। लेकिन अभी तक यह भर्ती हाईकोर्ट में लम्बित है। इसकी लिखित परीक्षा हो चुकी है। रिजल्ट निकलने के बाद विभाग शिक्षक पद के लिए मेरिट के हिसाब से तैनाती देगा। अभ्यर्थियों का आरोप है कि राज्य सरकार हाईकोर्ट में इस भर्ती की पैरवी मजबूत ढंग से नहीं कर रही है। अभ्यर्थियों ने महाधिवक्ता को हाईकोर्ट में तारीख पर मौजूद रहने के लिए खूब धरना-प्रदर्शन भी किया। स्कूली शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बताया कि इन पदों को हम अंतरजनपदीय तबादलों और वर्तमान में चल रही भर्तियों से भरेंगे। अंतरजनपदीय तबादलों में हमने नियम बनाया है कि आकांक्षी जिलों से शिक्षक के तबादले तभी होंगे जब वहां उसकी जगह किसी और जिले से शिक्षक स्थानांतरित होकर आएगा। 
इतने पद हैं खाली-     
बहराइच    3226        
बलरामपुर    3803
चंदौली    2306
चित्रकूट    452
श्रावस्ती    2676
सिद्धार्थनगर    7025        
सोनभद्र     4778         
फतेहपुर    1864
🕔 एजेंसी

15-02-2020-उत्तर प्रदेश के 8 आकांक्षी जिलों में शिक्षा का स्तर सुधारने की कवायद शुरू हो गई है। जल्द ही यहां रिक्त लगभग 25 हजार शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों के पदों को भरा जाएगा। राज्य...

Read Full Article
मुस्लिम महिला के शव का हिन्दू परिवार ने किया दाह संस्कार

मुस्लिम महिला के शव का हिन्दू परिवार ने किया दाह संस्कार818

👤15-02-2020-
हैनीमैन चौराहे के पास एक निजी सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में महिलाओं के शव बदलने का विवाद शिया धर्म गुरु कल्बे सादिक की पहल पर सुलझ गया। उन्होंने कहा कि अंतिम संस्कार कर दिया गया, तो भी राख या हड्डी का कुछ हिस्सा दफन कर फातिहा पढ़ दिया जाए। यह बात मुस्लिम परिवार को समझ में आ गई और सारा विवाद खत्म हो गया। यह बात जानकारी में आने पर पुलिस कमिश्नर ने भी धर्मगुरु की तारीफ की।सहारा अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह पर दो महिलाओं के शव रखे थे। हिन्दू परिवार के लोग अर्चना गर्ग नाम की महिला की अस्पताल में मौत होने पर शव लेकर चले गए और दाह संस्कार कर दिया था। यही नहीं हिन्दू परिवार उनकी अस्थियां लेकर गुरुवार को प्रयागराज संगम के लिए रवाना हो चुका थे। इसी बीच मिर्जा परिवार के सदस्य इशरत का शव लेने गुरुवार (13 फरवरी) को अस्पताल पहुंचे। शव देखकर उन्होंने उसे लेने से इनकार कर दिया। बताया कि शव इशरत का नहीं है।यह सुनते ही अस्पताल प्रशासन के अफसरों ने तुरंत ही गर्ग परिवार के सदस्यों से संपर्क साधा। जब अस्पताल के अफसरों को पता चला कि गर्ग परिवार ने दाह संस्कार कर दिया है तो उनके होश उड़ गए। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद गर्ग परिवार इशरत का दाह संस्कार करने के बाद बीच रास्ते से ही अस्थियां लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां से अर्चना का शव ले लिया। गर्ग परिवार ने अर्चना का शव लेकर औपचारिकता पूरी कर ली है।इस मामले को लेकर विभूतिखंड पुलिस के सामने काफी देर तक पंचायत भी हुई थी। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय का कहना है कि धर्मगुरु की पहल सराहनीय है। पुलिस कमिश्नर ने कल्बे सादिक से बात करने का प्रयास किया लेकिन उनके अस्पताल में भर्ती होने की वजह से सम्पर्क नहीं किया जा सका।
🕔shahzan abbas naqvi

15-02-2020-
हैनीमैन चौराहे के पास एक निजी सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में महिलाओं के शव बदलने का विवाद शिया धर्म गुरु कल्बे सादिक की पहल पर सुलझ गया। उन्होंने कहा कि अंतिम संस्कार कर...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से, पूर्वांचल व बुंदेलखंड के लिए बड़े पैकेज की उम्मीद

उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से, पूर्वांचल व बुंदेलखंड के लिए बड़े पैकेज की उम्मीद29

👤13-02-2020-
उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज यानि गुरुवार से शुरू होगा। बजट 18 फरवरी को पेश किया जाना है। इस बार बजट का आकार करीब पांच से सवा पांच लाख करोड़ रुपये के करीब होने का अनुमान है। बजट में इस बार अवस्थापना सुविधाओं के विकास के साथ ही प्राथमिक शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार पर अधिक धनराशि दिए जाने के संकेत हैं। वहीं पिछड़े हिस्से पूर्वांचल और बुंदेलखंड में सड़क, बिजली, पानी तथा अन्य जरूरतों के लिए विशेष पैकेज के तहत बड़ी धनराशि दी जा सकती है।प्रदेश सरकार ने तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। इन तीन सालों का लेखा जोखा विभाग तैयार कर रहे हैं। प्रदेश की जनता की अन्य दिक्कतों को दूर करने के लिए 2020-21 के नए बजट में अधिक ध्यान दिए जाने की उम्मीद है। बताया जाता है कि बजट जनता की सुविधाओं और सेवाओं के करीब रहेगा। प्राथमिक शिक्षा में सुधार तथा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने पर अधिक जोर इस बार के बजट में दिया जा रहा है।पूर्वांचल व बुंदेलखंड के लिए मिलेगी ज्यादा रकम
इसी प्रकार पूर्वांचल और बुंदेलखंड के पिछड़नेपन को दूर करने का इंतजाम भी बजट में किया जा रहा है। बताया जाता है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार इन दोनों क्षेत्रों को विशेष पैकेज के तहत अधिक धनराशि दिए जाने की तैयारी है। चालू बजट में पूर्वांचल को 300 करोड़ रुपये दिए गए थे जबकि बुंदेलखंड के लिए 200 करोड़ रुपये दिए गए थे। इस बार यह राशि बढ़ने की उम्मीद है।बजट में पू‌र्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से नई योजनाएं लाने की तैयारी हैं। अटल के नाम पर शहरों में पार्क बनाने तथा जनसरोकारों से जुड़ी कुछ योजनाएं अटल के नाम से चलाने की घोषणा बजट में शामिल किए जाने की चर्चाएं हैं। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश सरकार इस बजट से बड़े बजट की कोई नई योजना नहीं दिखेगी लेकिन कम बजट वाली नई योजनाएं लाई जा सकती हैं।गोमती रिवर फ्रंट के काम को बढ़ाएंगे आगे
गोमती रिवर फ्रंट के काम को आगे बढ़ाने के साथ ही इस पार्क में अटल जी की प्रतिमा लगाने का जिक्र बजट में हो सकता है। लखनऊ के जाम वाले इलाकों के लिए बजट में नए फ्लाईओवर और आरओबी का प्रबंध करने की तैयारी है।पर्यटन विकास पर दिखेगा फोकस
बजट के माध्यम से प्रदेश सरकार ने वाराणसी, मथुरा और अयोध्या के लिए नई योजनाएं शामिल किए जाने की चर्चाएं हैं। इन तीनों पर्यटन व धार्मिक शहरों के विकास के लिए नये पैकेज दिए जा सकते हैं।एक्सप्रेस-वे को गति देने के लिए देंगे भरपूर धन
बजट में प्रदेश सरकार पूर्वांचल, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के साथ ही गंगा एक्सप्रेस वे के लिए भरपूर धनराशि देने की तैयारी में है। एक्सप्रेस वे सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल है। इनके अलावा औद्योगिक विकास, नये मेडिकल कालेजों के निर्माण पर सरकार का विशेष ध्यान रहेगा। 
🕔tanveer ahmad

13-02-2020-
उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज यानि गुरुवार से शुरू होगा। बजट 18 फरवरी को पेश किया जाना है। इस बार बजट का आकार करीब पांच से सवा पांच लाख करोड़ रुपये के करीब होने का...

Read Full Article
छह महीने में 457 रुपये महंगा हुआ कामर्शियल गैस सिलेंडर

छह महीने में 457 रुपये महंगा हुआ कामर्शियल गैस सिलेंडर375

👤13-02-2020-
एलपीजी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इस बार यह वृद्धी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के कारण 11 दिन के लिए स्थगित रही। चुनाव प्रक्रिया खत्म होते ही तेल कंपनियों ने इस साल की सबसे बड़ी बढ़ोतरी (144.50) रुपये कर दी।अब बुधवार से बगैर सब्सिडी के घरेलू सिलेंडर (14.2 किलो गैस) 869 रुपये की हो गई है। जबकि व्यावसायिक श्रेणी की 19 किलो रीफिल के लिए खरीदार को 1498 रुपये देने होंगे। घरेली सब्सिडी सिलेंडर पर अब 566.14 रुपये खर्च करने होंगे। ये पिछले महीने से लगभग 8 रुपये तो घकेल रीफिल बिना सब्सिडी के 282.50 रुपये महंगी हो चुकी है। वहीं, व्यवसायिक रीफिल पर 6 महीने के दौरान 457 रुपये बढ़ चुके हैं। इस अबधि में सरकार से सब्सिडी प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं की जेब पर भी डाका पड़ा है।12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है सरकार
वर्तमान में सरकार एक वर्ष में प्रत्येक घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है। अगर इससे अधिक सिलेंडर चाहिए तो बाजार मूल्य पर खरीदारी करनी होती है। हालांकि सरकार हर साल 12 सिलेंडरों पर जो सब्सिडी देती है, उसकी कीमत भी महीने-दर-महीने बदलती रहती है। औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक सब्सिडी की राशि निर्धारित करते हैं।मुश्किल में पीएनजी
एलपीजी छोड़ पीएनजी की शरण में जाना भी उपभोक्ताओं के लिए आसाना नहीं रहा। ग्रीन गैल लिमिटेड पर बुकिंग कराने के एक साल भी सप्लाई शुरू नहीं हो सकी है। कंपनी के ऑफिर में शिकायत करने पर जवाब मिलता है कि टीम फिलहाल कहीं और काम कर रही है। जैसे ही अपेक्षित क्षेत्र में टीम पहुंचेगी, कनेक्शन लगवा दिया जाएगा। इस संबंघ में पूछे जाने पर ग्रीन गैस प्रबंधन ने बताया कि उनकी तरफ से कहीं कोई ढिलाई नहीं है। जरूरी अनुमति नगर निगम से ले ली गई। लेकिन उनके द्वारा बार-बार काम रोके जाने के कारण कई ठेकेदार भाग चुके हैं। इस हालातों में ग्रेन गैस आगरा शहर के अपने प्रोजेक्ट को समय से पूरा नहीं कर पा रहा।
🕔tanveer ahmad

13-02-2020-
एलपीजी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इस बार यह वृद्धी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के कारण 11 दिन के लिए स्थगित रही। चुनाव प्रक्रिया खत्म होते ही तेल कंपनियों ने इस साल की सबसे...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article