Back to homepage

Latest News

मध्य प्रदेश संकट पर राज्यपाल लालजी टंडन बोले-जैसी परिस्थितियां होंगी वैसा फैसला लूंगा

मध्य प्रदेश संकट पर राज्यपाल लालजी टंडन बोले-जैसी परिस्थितियां होंगी वैसा फैसला लूंगा777

👤11-03-2020-
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने लखनऊ में मंगलवार को कहा कि जैसी परिस्थितियां होंगी वैसा ही फैसला लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जरूरत के हिसाब से वह फैसला लेंगे। फिलहाल मैं 12 मार्च तक के लिए लखनऊ आया हूं। मालूम हो कि मध्य प्रदेश में हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद राज्य के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद पार्टी छोड़ी। मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीट हैं। दो विधायकों का निधन हो चुका है। 

🕔tanveer ahmad

11-03-2020-
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने लखनऊ में मंगलवार को कहा कि जैसी परिस्थितियां होंगी वैसा ही फैसला लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जरूरत के हिसाब से वह फैसला लेंगे।...

Read Full Article
लखनऊ में होली की धूमधाम के बीच दिखी आपसी एकता की मिसाल

लखनऊ में होली की धूमधाम के बीच दिखी आपसी एकता की मिसाल172

👤11-03-2020-

होली का त्योहार शहर भर में धूमधाम के साथ मनाया गया। खासकर पुराने लखनऊ में होली का उत्सव देखने लायक था। ऐशबाग, राजाबाजार, चौक, तहसीनगंज, अमीनाबाद व चौपटियां पर होली की बारात में हिन्दू-मुस्लिम एकता की झलक नजर आई। बारात में घोड़े व ऊंटों पर सवार होली के रंग में मदमस्त होरियारों की मस्ती मजा दोगुना कर गई। खड़खड़ों पर फाग और बिरहा गाती टोलियां और उन पर होने वाली गुलाल और फूलों की वर्षा ने पूरे क्षेत्र को गुलाबी कर दिया।
शहर की सबसे पुरानी होली की बारात चौक कोनेश्वर मंदिर से सुबह दस बजे शुरू हुई। होलियारों पर लोग छतों से फूल व गुलाल बरसा रहे थे। जगह-जगह पर होलियारों का स्वागत किया जा रहा था। होली की बारात चौक से कमला नेहरू मार्ग, चौक मंडी, से विक्टोरिया स्ट्रीट, बजाजा, अकबरी गेट, चौक सर्राफा होती हुई वापस चौक चौराहे पहुची। विक्टोरिया स्ट्रीट पर बीजेपी कार्यकर्ता अकील अब्बास ने होलियारों के स्वागत के लिए टेंट लगाया था। लोग एक दूसरे को गले लगाकर होली की बधाई दे रहे थे। 
बजाजा में व्यापार मंडल अध्यक्ष आरिफ ज़ैदी ने होलियारों को स्वागत गले लगा कर और उन पर फूल बरसा कर किया। वही अकबरी गेट पर व्यापार मंडल अध्यक्ष इरफान ने गुलाल व मिठाई खिलाकर होलियारों का स्वागत किया। होलिकोत्सव समिति चौक के अध्यक्ष गोविन्द शर्मा और महामंत्री अनुराग मिश्र अन्नू ने बताया कि 52 वर्षों की तरह इस वर्ष भी होली बारात में सभी वर्गों के लोग शामिल होंगे। 
चौक में चकल्लस आज 
बुधवार को चौक में आयोजित होने वाली चकल्लस में मुम्बई से दिनेश बावरा, इंदौर से अतुल ज्वाला, वाराणसी से दमदार बनारसी, इटावा से गौरव चौहान, लखनऊ से प्रख्यात मिश्र, राकेश बाजपेई, बिहार से शम्भु शिखर, मध्य प्रदेश से प्रेरठा ठाकरे, राजस्थान से डॉ. भगवान भगरन्द, गाजीपुर से डॉ. सुमन दुबे, लखीमपुर से  अनिल अमल, कानपुर से हेमन्त पाण्डेय लोगों को गुदगुदाएंगे।
चौक व गोमतीनगर में एक्सीडेंट
होली के दौरान मंगलवार को चौक में मोटरसाइकिल व कार सवार की भिडंत हो गई। घंटाघर के सामने हुए हादसे में एक बच्चे व युवक को चोट आ गई। वहीं, गोमतीनगर समतामूलक चौराहे पर नशे में घुत कार सवार तीन युवक डिवाइडर में घुस गए। तीनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। राहगीरों ने पुलिस की मदद से तीनों युवकों को अस्पताल भेजा। 

🕔tanveer ahmad

11-03-2020-

होली का त्योहार शहर भर में धूमधाम के साथ मनाया गया। खासकर पुराने लखनऊ में होली का उत्सव देखने लायक था। ऐशबाग, राजाबाजार, चौक, तहसीनगंज, अमीनाबाद व चौपटियां पर होली की बारात...

Read Full Article
रायबरेली में स्कार्पियो पेड़ से टकराई, तीन युवकों की मौत

रायबरेली में स्कार्पियो पेड़ से टकराई, तीन युवकों की मौत596

👤11-03-2020-
उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले में मंगलवार को तेज रफ्तार स्कार्पियो कार सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार तीन युवकों की मृत्यु हो गई।पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे स्कोर्पियो सवार तीन युवक नवाबगंज जा रहे थे। तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई। टक्कर इनकी भीषण थी कि पेड़ का एक हिस्सा टूट कर स्कार्पियों पर आ गिरा। हादसे में दो युवको की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई।उन्होंने बताया कि मृतको की शिनाख्त जगतपुर निवासी सत्यम सोनी, रामनगर निवासी सन्दीप प्रजापति और खुरेन्टी निवासी पंकज तिवारी के रुप में की गई। इन सबकी उम्र 23 से 24 वर्ष के बीच है। पुलिस के अनुसार गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि गाड़ी का स्पीडोमीटर दुर्घटना के बाद भी 110 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार पर अटका था।

🕔 एजेंसी

11-03-2020-
उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले में मंगलवार को तेज रफ्तार स्कार्पियो कार सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार तीन युवकों की मृत्यु हो गई।पुलिस सूत्रों...

Read Full Article
यूपी : होली के रंग में धुला कोरोना वायरस का डर, खूब उड़ा गुलाल

यूपी : होली के रंग में धुला कोरोना वायरस का डर, खूब उड़ा गुलाल494

👤11-03-2020-
आसमान पर उमड़ते घुमड़ते बादल, रिमझिम फुहारों और ठंडी हवाओं से बेपरवाह उत्तर प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में मंगलवार को जमकर होली खेली गई और रंग गुलाल की मस्ती ने कोरोना वायरस के डर को ठिठोली में उड़ा दिया। कान्हा नगरी मथुरा में अबीर गुलाल उड़ाती श्रद्धालुओं की टोली ने बांके बिहारी मंदिर में जमकर होली खेली वहीं राम की नगरी अयोध्या होली के रंग में सराबोर रही। वाराणसी में मदमस्त होलियारों ने फाग गाए तो इटावा के सैफई में यादव परिवार इस मौके पर एक मंच पर नजर आया। हालांकि गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार होली के मौके पर निकलने वाली शोभा यात्रा में हिस्सा नहीं लिया।लखनऊ में चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोगों ने खूब रंग खेला वहीं कानपुर में रिमझिम फुहारों के बीच लोगों ने होली का लुफ्त उठाया। संगम नगरी इलाहाबाद में होली खेलने के बाद लोग त्रिवेणी में डुबकी लगाने निकल पड़े। बरेली, मुरादाबाद में मुस्लिम समुदाय के युवकों ने अपने हिन्दू दोस्तों के साथ जमकर मस्ती की। मेरठ में होली के मौके पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे।

]देवरिया में होली की पूर्व संध्या पर संदिग्ध रूप से जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई। इस दौरान इक्का दुक्का इलाकों में मारपीट की मामूली घटनाओं को छोड़कर पूरे राज्य में कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। सोशल मीडिया पर भी होली का खुमार छाया रहा। लोगों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनायें दी और उनकी सुख समृद्धि की कामना की।मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं ने जमकर खेली होली
मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में तड़के से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था। मंदिर के जगमोहन में चांदी के सिंहासन में बैठे ठाकुरजी के दर्शन और रंगों की बरसात में हर भक्त आनंदित हो रहा था। इस बीच सेवायतों ने लंबी पिचकारी से टेसू का रंग डालना शुरू किया तो हर कोई प्रसादी रंग में डूबने को तैयार दिखा।
🕔tanveer ahmad

11-03-2020-
आसमान पर उमड़ते घुमड़ते बादल, रिमझिम फुहारों और ठंडी हवाओं से बेपरवाह उत्तर प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में मंगलवार को जमकर होली खेली गई और रंग गुलाल की मस्ती ने कोरोना वायरस...

Read Full Article
दिल्ली दंगों के दौरान मिली 7 लाख किलो ईंट-पत्थर

दिल्ली दंगों के दौरान मिली 7 लाख किलो ईंट-पत्थर928

👤08-03-2020-
उत्तर-पूर्व दिल्ली के दंगा प्रभावित क्षेत्रों से सात लाख किलो ईंट, पत्थर और रोड़े एकत्रित किए गए हैं। निगम इनका इस्तेमाल इंटरलॉकिंग टाइल्स बनाने में करेगा। पढ़ें रिपोर्टप्लांट में भेजा गया 
दंगे में इस्तेमाल किए गए ईंट-पत्थरों को शास्त्री पार्क स्थित प्लांट में तोड़ा किया जाएगा, जिनका इस्तेमाल इंटरलॉकिंग टाइल्स में किया जाएगा। इंटरलॉकिंग टाइल्स बनाने में रेत, पत्थर और सीमेंट आदि का प्रयोग किया जाता है। 456 जले हुए वाहन जब्त किए 
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा उत्तरी जोन के कर्मचारियों ने दंगा प्रभावित क्षेत्रों से जली हुईं 424 कार और 32 छोटे वाहन जब्त किए हैं। इन वाहनों को संबंधित क्षेत्र के थानों में जमा कराया गया है। चार दिन तक अभियान चला
पूर्वी निगम ने सोमवार को दंगा प्रभावित इलाकों से ईंट, पत्थर, रोड़े और जले वाहन एकत्रित करने का अभियान शुरू किया था, जो गुरुवार को पूरा हो गया। इस अभियान में लगभग 200 ऑटो, 80 मिनी ट्रक और 500 कर्मचारियों को लगाया गया था।पूर्वी दिल्ली नगर निगम सूचना निदेशक अरुण सिंह ने बताया कि दंगा प्रभावित इलाकों की सड़कों और गलियों से उठाए गए ईंट, पत्थर और रोड़ों का इस्तेमाल इंटरलॉकिंग टाइल्स बनाने में किया जाएगा। निगम की प्लॉट में यह काम किया जा रहा है। 
🕔 एजेंसी

08-03-2020-
उत्तर-पूर्व दिल्ली के दंगा प्रभावित क्षेत्रों से सात लाख किलो ईंट, पत्थर और रोड़े एकत्रित किए गए हैं। निगम इनका इस्तेमाल इंटरलॉकिंग टाइल्स बनाने में करेगा। पढ़ें रिपोर्टप्लांट...

Read Full Article
कोरोनो वायरस के चलते एएमयू की पांच राज्यों में होने वाली परीक्षाएं स्थगित

कोरोनो वायरस के चलते एएमयू की पांच राज्यों में होने वाली परीक्षाएं स्थगित602

👤08-03-2020-
एएमयू में दूरस्थ शिक्षा केंद्र की ओर से आयोजित होने वाली विभिन्न कक्षाओं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। यह निर्णय देश में कोराना वायरस की दस्तक के बाद लिया गया है। केंद्र की ओर से बीकॉम, एमकॉम व बीएससी की परीक्षाएं स्थगित की गई हैं। इन परीक्षाओं की नई तिथि जल्द जारी की जाएगी।एएमयू के दूरस्थ शिक्षा केंद्र में विभिन्न विषयों की पढ़ाई करायी जाती है। बीकॉम, एमकॉम, बीएससी समेत अन्य कई डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई करने के लिए विद्यार्थियों में खासा रुझान रहता है। वर्तमान में इस केंद्र से देश भर के हजारों विद्यार्थी घर पढ़ाई कर रहे हैं। केंद्र के अंतर्गत चलने वाले डिग्री कोर्स बीकॉम, एमकॉम व बीएससी की परीक्षाएं 12 मार्च से शुरू होनी थी। पांच राज्यों में होने वाली परीक्षा में पांच हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों को शामिल होना था। लेकिन परीक्षाएं फिलहाल स्थगित कर दी गई है। केंद्र के अधिकारियों का कहना है कि परीक्षाओं को कोरोना वायरस के खौफ व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा निर्देश मिलने के बाद स्थगित की गई है।इन पांच जगहों में होनी थी परीक्षाएं - अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश), मुर्शिदाबाद (बंगाल), किशनगंज (बिहार), मल्लापुरम (केरल), दिल्ली दूरस्थ शिक्षा केंद्र में चलने वाले कोर्स बीकॉम, एमकॉम व बीएससी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। यह परीक्षाएं पांच राज्यों में शामिल होनी थी, जल्द ही परीक्षा का नया कार्यक्रम जारी किया जाएगा। -प्रो. नफीस अंसारी, निदेशक, दूरस्थ शिक्षा केंद्र, एएमयू
🕔tanveer ahmad

08-03-2020-
एएमयू में दूरस्थ शिक्षा केंद्र की ओर से आयोजित होने वाली विभिन्न कक्षाओं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। यह निर्णय देश में कोराना वायरस की दस्तक के बाद लिया गया है। केंद्र...

Read Full Article
SC/ST मामले में कथावाचक देवकीनंदर ठाकुर को मिली क्लीन चिट

SC/ST मामले में कथावाचक देवकीनंदर ठाकुर को मिली क्लीन चिट859

👤08-03-2020-
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में वृंदावन के एक प्रसिद्ध भागवतवक्ता देवकीनन्दन ठाकुर और उनके दो सगे भाईयों सहित छह लोगों के खिलाफ एसी-एसटी अधिनियम के तहत दर्ज कराए गए मामले की जांच में पुलिस ने कथावाचक एवं उनके भाईयों को क्लीन चिट दे दी है। उल्लेखनीय है कि उनके खिलाफ घर में घुसकर अनुसूचित जाति समुदाय के व्यक्ति के साथ कथित मारपीट तथा पत्नी के साथ कथित छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया गया था।पुलिस ने न केवल इस मामले में कथा वाचक एवं उनके भाईयों को क्लीन चिट दे दी है बल्कि इस मामले में झूठा मुकदमा दर्ज कराने के आरोप में कथित पत्रकार दंपति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है। पुलिस ने देवकीनन्दन ठाकुर एवं उनके भाईयों के खिलाफ साक्ष्य न पाए जाने पर यह कार्यवाही की है। जबकि, रिपोर्ट में दर्ज कराए गए तीन अन्य नामजदों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दायर कर दी गई है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर के आदेश पर मामले की जांच कर रहे सीओ रिफाइनरी वरुण कुमार की रिपोर्ट मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया, \'स्वयं को पत्रकार बताने वाले थाना हाईवे की राधा वैली कालोनी निवासी पुष्पेंद्र कुमार ने भागवतवक्ता देवकीनन्दन, उनके भाई विजय शर्मा तथा श्यामसुंदर, प्रबंधक गजेंद्र, धर्मेंद्र व अमित के खिलाफ 27 फरवरी को मामला दर्ज कराया था कि इन सभी ने उसके साथ घर में घुसकर मारपीट की तथा उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ की थी। दूसरी ओर कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने बताया, \'पुष्पेंद्र एवं उसकी पत्नी द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज कराए जाने के कारण दोनों के खिलाफ भादंवि की धारा 182 के तहत एक और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसमें जल्द ही कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा।
🕔tanveer ahmad

08-03-2020-
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में वृंदावन के एक प्रसिद्ध भागवतवक्ता देवकीनन्दन ठाकुर और उनके दो सगे भाईयों सहित छह लोगों के खिलाफ एसी-एसटी अधिनियम के तहत दर्ज कराए गए मामले...

Read Full Article
यूपी : 170 करोड़ के जौहर यूनिवर्सिटी में 105 करोड़ सरकार का पैसा

यूपी : 170 करोड़ के जौहर यूनिवर्सिटी में 105 करोड़ सरकार का पैसा40

👤08-03-2020-
जौहर यूनिवर्सिटी को यूपी सरकार कभी भी अधिग्रहीत कर सकती है क्योंकि 170 करोड़ की इस यूनिवर्सिटी में 105 करोड़ रुपये सरकारी खजाने से लगे है। इतना ही नहीं यूनवर्सिटी में चकरोड और करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन भी है। प्रशासन ने इन्हीं तीन बिंदुओं के आधार पर शासन को रिपोर्ट भेजते हुए यूनिवर्सिटी के अधिग्रहण की संस्तुति की है।जौहर यूनिवर्सिटी सपा सांसद आजम खां का ड्रीम प्रोजेक्ट है। सपा शासन में जब इसे खोला गया था। अब इस यूनिवर्सिटी पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। यूनिवर्सिटी के लिए तमाम तरीके से जमीन हथियाने के आरोप सपा सांसद आजम खां पर लगे हैं। सपा सांसद इसके फेर में फंसने के बाद संकट में हैं और इस वक्त जेल में हैं। जौहर यूनिवर्सिटी में तमाम सरकारी जमीनें होने की बात कही गई है। अब इस यूनिवर्सिटी को सरकार अधिग्रहण कर सकती है। प्रशासन की ओर से जो रिपोर्ट भेजी गई है उसके मुताबिक जौहर यूनिवर्सिटी में बने भवनों की औसत लागत करीब 170 करोड़ रुपये है। रिपोर्ट के मुताबिक 170 करोड़ रुपये में से 105 करोड़ रुपये के भवन सरकारी खर्च से सरकार के विभिन्न विभागों ने बनवाए हैं। कई सड़कें भी पीडब्ल्यूडी द्वारा बनवाई गई हैं। जमीमों का कुछ हिस्सा भी सरकारी है।जौहर यूनिवर्सिटी के अधिग्रहण के लिए शासन को सुझाव दिया गया है। शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है। यूनिवर्सिटी में करीब 105 करोड़ रुपये सरकार के लगे हैं। साथ ही तमाम जमीनें भी सरकारी हैं। -आन्जनेय कुमार सिंह, जिलाधिकारीपूर्व राज्यपाल भी कर चुके हैं संस्तुति
पूर्व कांग्रेसी नेता फैसल लाला के पत्र के आधार पर पूर्व राज्यपाल राम नाइक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। यह मामला जुलाई 2019 का है। फैसल ने राज्यपाल को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने यूनिवर्सिटी में सरकारी धनराशि लगा होने के साथ ही सरकारी जमीन होने की बात कहते हुए सरकार से यूनिवर्सिटी का अधिग्रहण करने की मांग की थी,जिस पर राज्यपाल ने पत्र लिखकर कार्रवाई को कहा था।
🕔tanveer ahmad

08-03-2020-
जौहर यूनिवर्सिटी को यूपी सरकार कभी भी अधिग्रहीत कर सकती है क्योंकि 170 करोड़ की इस यूनिवर्सिटी में 105 करोड़ रुपये सरकारी खजाने से लगे है। इतना ही नहीं यूनवर्सिटी में चकरोड...

Read Full Article
महिला दिवस पर आज जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस चलाएंगी महिलाएं

महिला दिवस पर आज जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस चलाएंगी महिलाएं148

👤08-03-2020-
आज के दौर में महिलाएं पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। ये पंक्तियां विश्व महिला दिवस पर रविवार को टूंडला रेलवे स्टेशन से 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस को प्रयागराज रेलवे स्टेशन तक ले जाकर टूंडला हेडक्वार्टर की लोको पायलट, गार्ड एवं आरपीएफ महिला दल चरितार्थ करेगा। जिनको प्रयागराज स्टेशन पहुंचने पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।रविवार को विश्व महिला दिवस पर टूंडला हेड क्वार्टर से जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस को पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन तक टूंडला हेड क्वार्टर की गार्ड संचालित करेंगी। इसके अलावा ट्रेन में चालक दल, चेकिंग दल एवं महिला सुरक्षा बल तैनात होकर नया इतिहास बनाएगा। टूंडला के रेल अधिकारियों का कहना है कि अभी तक 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, जोकि लंबी दूरी की ट्रेन है। इसे टूंडला से प्रयागराज स्टेशन तक पुरुष गार्ड एवं ड्राइवर ही संचालित किया करते थे।विश्व महिला दिवस पर महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए इतने लंबे ट्रैक पर महिलाओं द्वारा ट्रेन का संचालन किया जाएगा। जो अपने आप में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। ट्रेन के प्रयागराज रेलवे स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन की महिला दल की टीम को प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ रेल अधिकारियों द्वारा सम्मानित भी किया।लोको पायलट
1-अर्चना कुमारी-(टूंडला से कानपुर तक)
2-जूली सचान- (कानपुर से प्रयागराज तक)
3-रेनू देवी यादव-(प्रयागराज से पंडित दीनदयाल उपाध्याय)गार्ड
1-भानू क्षेत्री-(टूंडला से प्रयागराज)
2-प्रज्ञा पाठक-प्रयागराज से दीनदयाल उपाध्याय तकटीटीई
1-कृष्णा शर्मा एवं पूनम सिंह(टूंडला से प्रयागराज)
2-पुष्पलता जयसवाल एवं आशा कुमारी(प्रयागराज से दीनदयाल उपाध्याय)आरपीएफ स्कॉयड
1-नेहा पाल, पुष्पा देवी, अर्चना पटेल एवं लक्ष्मी बिंद (टूंडला से दीनदयाल उपाध्याय)महिलाएं देंगी समाज को संदेश: सीपीआरओ
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह का कहना है कि विश्व महिला दिवस पर महिलाएं इस ट्रेन को चलाकर नया कीर्तिमान बनाएंगी। समाज को एक नया संदेश भी देंगी, कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में अब पीछे नहीं हैं। जिनका प्रयागराज स्टेशन पर अधिकारियों द्वारा सम्मान किया जाएगा।
🕔tanveer ahmad

08-03-2020-
आज के दौर में महिलाएं पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। ये पंक्तियां विश्व महिला दिवस पर रविवार को टूंडला रेलवे स्टेशन से 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस को प्रयागराज...

Read Full Article
महिला दिवस पर आज जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस चलाएंगी महिलाएं

महिला दिवस पर आज जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस चलाएंगी महिलाएं883

👤08-03-2020-
आज के दौर में महिलाएं पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। ये पंक्तियां विश्व महिला दिवस पर रविवार को टूंडला रेलवे स्टेशन से 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस को प्रयागराज रेलवे स्टेशन तक ले जाकर टूंडला हेडक्वार्टर की लोको पायलट, गार्ड एवं आरपीएफ महिला दल चरितार्थ करेगा। जिनको प्रयागराज स्टेशन पहुंचने पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।रविवार को विश्व महिला दिवस पर टूंडला हेड क्वार्टर से जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस को पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन तक टूंडला हेड क्वार्टर की गार्ड संचालित करेंगी। इसके अलावा ट्रेन में चालक दल, चेकिंग दल एवं महिला सुरक्षा बल तैनात होकर नया इतिहास बनाएगा। टूंडला के रेल अधिकारियों का कहना है कि अभी तक 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, जोकि लंबी दूरी की ट्रेन है। इसे टूंडला से प्रयागराज स्टेशन तक पुरुष गार्ड एवं ड्राइवर ही संचालित किया करते थे।विश्व महिला दिवस पर महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए इतने लंबे ट्रैक पर महिलाओं द्वारा ट्रेन का संचालन किया जाएगा। जो अपने आप में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। ट्रेन के प्रयागराज रेलवे स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन की महिला दल की टीम को प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ रेल अधिकारियों द्वारा सम्मानित भी किया।लोको पायलट
1-अर्चना कुमारी-(टूंडला से कानपुर तक)
2-जूली सचान- (कानपुर से प्रयागराज तक)
3-रेनू देवी यादव-(प्रयागराज से पंडित दीनदयाल उपाध्याय)गार्ड
1-भानू क्षेत्री-(टूंडला से प्रयागराज)
2-प्रज्ञा पाठक-प्रयागराज से दीनदयाल उपाध्याय तकटीटीई
1-कृष्णा शर्मा एवं पूनम सिंह(टूंडला से प्रयागराज)
2-पुष्पलता जयसवाल एवं आशा कुमारी(प्रयागराज से दीनदयाल उपाध्याय)आरपीएफ स्कॉयड
1-नेहा पाल, पुष्पा देवी, अर्चना पटेल एवं लक्ष्मी बिंद (टूंडला से दीनदयाल उपाध्याय)महिलाएं देंगी समाज को संदेश: सीपीआरओ
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह का कहना है कि विश्व महिला दिवस पर महिलाएं इस ट्रेन को चलाकर नया कीर्तिमान बनाएंगी। समाज को एक नया संदेश भी देंगी, कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में अब पीछे नहीं हैं। जिनका प्रयागराज स्टेशन पर अधिकारियों द्वारा सम्मान किया जाएगा।
🕔tanveer ahmad

08-03-2020-
आज के दौर में महिलाएं पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। ये पंक्तियां विश्व महिला दिवस पर रविवार को टूंडला रेलवे स्टेशन से 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस को प्रयागराज...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article