Back to homepage

Latest News

300 किलोमीटर दूर दुश्मन की हरकत पर रखेगा नजर, तूफान से भी तेज सूचना देगा DRDO का एयरबोर्न एयरक्राफ्ट रडार

300 किलोमीटर दूर दुश्मन की हरकत पर रखेगा नजर, तूफान से भी तेज सूचना देगा DRDO का एयरबोर्न एयरक्राफ्ट रडार505

👤05-02-2020-
बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान पाकिस्तान में रेकी करने वाला भारतीय वायुसेना का एयरबोर्न एयरक्राफ्ट नेत्र तो याद होगा। यह वही रडार युक्त एयरक्राफ्ट था जिसने पाकिस्तान के आसमान में उड़ते हुए 300 किलोमीटर तक रेकी की थी। यह पाकिस्तान के आसमान में होने वाली हलचल की पल-पल सूचना दे रहा था। इसे डीएआरडीओ बेंगलुरु ने तैयार कराया था। अब डीआरडीओ भारतीय एयरफोर्स के लिए इससे भी अत्याधुनिक एयरक्राफ्ट तैयार कर रहा है। करीब चार वर्ष में भारतीय वायुसेना को तफान से भी ज्यादा गति से सूचना देने वाला एयरक्राफ्ट रडार एयरबोर्न मिल जाएगा।डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) बेंगलुरु ने ही भारतीय वायुसेना को आसमान में सर्विलांस के लिए रडार युक्त एयरक्राफ्ट नेत्र उपलब्ध कराया था। यह वर्ष 2017 में भारतीय वायुसेना को मिला था। अभी एयरफोर्स के पास दो एयरबोर्न रडार हैं। इसी में से एक ने बालाकोट एयर स्ट्राइक में रेकी की थी। यह 300 किलोमीटर तक आसमान में होने वाली हर हरकत पर नजर रखे हुए था। करीब पांच सेकंड में सूचनाएं अपडेट कर रहा था। यानी हर पांच सेकंड में डेटा भारतीय वायुसेना को मिल रहा था कि पाकिस्तान के आसमान में क्या हो रहा है। वह पाकिस्तान के आसमान में उड़ने वाले घरेलू, लड़ाकू विमानों के साथ साथ परिन्दों तक की रिपोर्ट दे रहा था, जिससे भारत को कामयाबी मिली थी। डिफेंस एक्सपो में डीआरडीओ ने इसका प्रदर्शन किया है। सेन्टर फार एयरबोर्न सिस्टम बेंगलुरु के वरिष्ठ वैज्ञानिक अमित कुमार कहते हैं कि जल्दी ही एक और नेत्र भारतीय वायुसेना को सौंप दिया जाएगा। इससे पहले भारतीय वायुसेना को दो नेत्र दिए गए थे। एक वर्ष 2017 व दूसरा वर्ष 2019 में सौंपा गया था। डॉ. अमित बताते हैं कि डीआरडीओ बेंगलुरु अब इससे भी ताकतवर एयरबोर्न एयरक्राप्ट रडार तैयार करा रहा है। पहले बनाया गया नेत्र केवल दोनों तरफ ही 300 किलोमीटर तक नजर रखता था लेकिन नया एयरबोर्न 360 डिग्री पर काम करेगा। यानी हर तरफ से वह आसमान में होने वाली हलचल की रिपोर्ट देगा। यह तीन सेकंड में सूचनाएं अपडेट करेगा। यानी तूफान से भी ज्यादा गति से सूचनाएं अपडेट होंगी, जिससे दुश्मनों के आसमान में होने वाली हर हलचल के बारे में तेजी से जानकारी होगी। इसका भी माडल डिफेंस एक्सपो में प्रदर्शित किया गया है। इसमें करीब आठ आपरेटर बैठ सकेंगे जबकि नेत्र में करीब चार ही रहते थे।दूरी, ऊंचाई, दिशा व चाल की सटीक जानकारी देगा
बेंगलुरु में डीआरडीओ के लैब में तैयार होने वाला यह नया एयरबोर्न रडार बहुत ही सटीक जानकारी देगा। वह 300 किलोमीटर दूर दुश्मन के आसमान में होने वाली गतिविधि की इतनी सटीक जानकारी देगा कि उसमें रत्ती भर अंतर नहीं होगा। अगर कोई विमान आसमान में आ रहा है तो उसकी सही रफ्तार भी बताएगा। उसकी दूरी भी बताएगा। दिशा व उसका पूरा रूट भी भारतीय वायुसेना को बताएगा। सही जानकारी मिलने पर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान दुश्मनों के विमानों को उसी की सीमा में मार सकेंगे।
🕔 एजेंसी

05-02-2020-
बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान पाकिस्तान में रेकी करने वाला भारतीय वायुसेना का एयरबोर्न एयरक्राफ्ट नेत्र तो याद होगा। यह वही रडार युक्त एयरक्राफ्ट था जिसने पाकिस्तान...

Read Full Article
पश्चिम बंगाल: सिलीगुड़ी के रबींद्र नगर मार्केट में लगी भीषण आग

पश्चिम बंगाल: सिलीगुड़ी के रबींद्र नगर मार्केट में लगी भीषण आग535

👤05-02-2020-
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के रवीन्द्र नगर बाज़ार क्षेत्र में आग लगने से हड़कंप मच गया। सिलीगुड़ी के रबींद्र नगर मार्केट में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए मौके पर 5 फायर टेंडर की गाड़ियां मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि आग में 7 दुकानें जल गई हैं। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

🕔 एजेंसी

05-02-2020-
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के रवीन्द्र नगर बाज़ार क्षेत्र में आग लगने से हड़कंप मच गया। सिलीगुड़ी के रबींद्र नगर मार्केट में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए मौके पर 5 फायर...

Read Full Article
खुद को मुस्लिम महिलाओं का भाई कहने वाले PM मोदी उनके धरने से डरे क्यों हैं: असदुद्दीन ओवैसी

खुद को मुस्लिम महिलाओं का भाई कहने वाले PM मोदी उनके धरने से डरे क्यों हैं: असदुद्दीन ओवैसी903

👤05-02-2020-
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शनों की मद्देनजर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि खुद को मुस्लिम महिलाओं का भाई कहने वाले मोदी अब उनके धरने से डरे क्यों हुए हैं। मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग में लेते हुए ओवैसी ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) लाने पर कोई निर्णय नहीं होने से जुड़े सरकार के बयान का हवाला दिया और कहा कि प्रधानमंत्री को चुनौती है कि वह सदन में आकर जवाब दें कि क्या एनपीआर और एनआरसी से जुड़े हैं अथवा नहीं। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या सरकार एनआरसी लाएगी या नहीं। भाजपा सदस्यों की टोकाटोकी के बीच उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार के कार्यकाल में 1933 के जर्मनी के जैसे हालात हैं। हैदराबाद से सांसद ने कहा कि सीएए का विरोध कर रहे लोग अपने वजूद की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री खुद को मुस्लिम महिलाओं का भाई कहते हैं और आज जब मुस्लिम महिलाएं धरने पर बैठी हैं तो उनको मुस्लिम महिलाओं से डर क्यों लगता है? ओवैसी ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के एक बयान की ओर इशारा करते हुए कहा कि \'मुझे गोली मारो\'। इस पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और भाजपा के कुछ अन्य सदस्यों ने आपत्ति जताई तो पीठासीन सभापति बी. महताब ने कहा कि अगर कुछ आपत्तिजनक होगा तो उसे हटाया जाएगा। ओवैसी ने यह आरोप भी लगाया कि मोदी सरकार की विदेश नीति में विफलता का आलम यह है कि अब नेपाल भी भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश कर रहा है और अमेरिकी सीनेट एवं यूरोपीय संघ में भारत को लेकर टिप्पणी की जा रही है। चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस के अब्दुल खालिक ने कहा कि असम के सभी नागरिक सीएए के विरोध में हैं और 1971 के बाद जो भी आया है उसे बाहर जाना होगा। भाजपा के निहाल चंद ने आरोप लगाया कि राजस्थान सरकार मोदी सरकार की कई प्रमुख योजनाओं को लागू नहीं कर रही है और केंद्र सरकार को इस संबंध में हस्तक्षेप करना चाहिए। आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन ने कहा कि सीएए का विरोध हो रहा है कि क्योंकि यह संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। टीआरएस के रंजीत रेड्डी और कुछ अन्य सदस्यों ने भी चर्चा में भाग लिया। 

🕔tanveer ahmad

05-02-2020-
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शनों की मद्देनजर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज...

Read Full Article
नाटक में PM मोदी के लिए अपशब्द पर देशद्रोह का केस, स्कूल बोला- हमने कुछ गलत नहीं किया, कोर्ट में करेंगे बचाव

नाटक में PM मोदी के लिए अपशब्द पर देशद्रोह का केस, स्कूल बोला- हमने कुछ गलत नहीं किया, कोर्ट में करेंगे बचाव704

👤05-02-2020-
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी को लेकर कर्नाटक के एक स्कूल में छात्रों के नाटक के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर देशद्रोह के मामले में स्कूल और प्रबंधन के खिलाफ पुलिस ने जांच तेज कर दी है। मगर इस बीच स्कूल प्रबंधन ने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है और वह कानूनी तौर पर खुद का बचाव करेंगे। बता दें कि यह मामला स्कूल में 21 जनवरी को सीएए पर आयोजित एक नाटक का है, जिसमें कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपशब्द कहे गए थे, जिसे लेकर देशद्रोह का केस दर्ज हुआ था। शाहीन ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तौसीफ मदिकेरी ने कहा कि यह शाहीन ग्रुप 20,000 से अधिक छात्रों के साथ नौ राज्यों में 43 शैक्षणिक संस्थान चलाता है। उन्होंने हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया, \'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारी एक प्रधानाध्यापिका और एक छात्र की मां जेल में बंद है। इस मामले की कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होने वाली है... हम पूरी तरह से कानूनी तौर पर अपना बचाव करने का इरादा रखते हैं क्योंकि हमने कोई गलत काम नहीं किया है। 10-11 साल के एक बच्चे द्वारा गलती से एक वाक्यांश बोला गया जो गैरइरादतन था। लेकिन हमारे खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा क्यों? दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कर्नाटक के बीदर में छात्रों को नाटक करने की कथित तौर पर अनुमति देने के लिए एक स्थानीय स्कूल के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। इस नाटक में कथित रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की खराब छवि पेश की गई थी। 26 जनवरी को शाहीन स्कूल के प्रबंधन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 124 (ए) और 153 (ए) के तहत \'विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने के लिए\' भी मामला दर्ज किया गया। बता दें कि स्कूल की प्रधानाध्यापिका फरीदा बेगम और पीएम के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने वाले छात्र की मां नजमुन्निसा को 30 जनवरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सुनवाई आज यानी बुधवार को बिदर की एक अदालत में होनी है। स्कूल के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस मंगलवार को सादे कपड़ों में जांच के लिये शाहीन स्कूल पहुंची। इससे पहले 28 जनवरी को वर्दी में बच्चों से पूछताछ को लेकर पुलिस की कुछ हलकों में आलोचना हुई थी। अधिकारी ने कहा, \'आज सुबह तीन पुलिसकर्मी कर्नाटक राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों के साथ यहां आए। इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक एच बसावेश्वर भी यहां पहुंचे। पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में थे।\' पुलिस ने बच्चों और स्कूल कर्मचारियों से नाटक लिखने और वे विशिष्ट संवाद बोलने का काम करने वालों के बारे में पूछा। पुलिस पहले ही एक बच्चे की मां नजबुन्निसा को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसने कथित विवादित संवाद बोले थे। साथ ही शिक्षिका फरीदा बेगम को भी गिरफ्तार किया गया है, जो इस कार्यक्रम की देखरेख कर रही थी। बीदर के पुलिस उपाधीक्षक एच बसावेश्वर से जब संपर्क किया गया, तो उन्होंने यह कहते हुए टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि वह अभी मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने 26 जनवरी को यह मामला दर्ज किया, जब 21 जनवरी का एक वीडियो फेसबुक दिखा, जिसमें चौथी और पांचवीं कक्षा के बच्चे शाहीन स्कूल में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ एक नाटक कर रहे थे और अपने डायलॉग में वे पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे। बच्चों ने स्कूल के वार्षिक समारोह में भाग लेने के दौरान यह नाटक किया।

🕔tanveer ahmad

05-02-2020-
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी को लेकर कर्नाटक के एक स्कूल में छात्रों के नाटक के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर देशद्रोह के मामले में स्कूल...

Read Full Article
फर्जीवाड़े में रोडवेज के प्रधान प्रबंधक पर एफआईआर के आदेश

फर्जीवाड़े में रोडवेज के प्रधान प्रबंधक पर एफआईआर के आदेश748

👤05-02-2020-
रोडवेज की भर्ती में हुए फर्जीवाड़े के मामले में सीजेएम न्यायालय ने प्रधान प्रबंधक (श्रम कल्याण), परिवहन मुख्यालय लखनऊ जेएन सिन्हा, मेरठ के एआरएम नीरज सक्सेना और फर्रुखाबाद के तत्कालीन जिला विकास अधिकारी एके सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। अलीगढ़ में तैनात एआरएम वित्त प्रवीण कुमार ने अदालत में प्रार्थनापत्र देकर कहा था कि वर्ष 2011-12 में तत्कालीन प्रबंध निदेशक सिटी ट्रांसपोर्ट नीरज सक्सेना और जिला विकास अधिकारी एके सिंह ने सांठगांठ कर कूटरचित प्रशिक्षण प्रमाणपत्रों के आधार पर पीआरडी जवानों को आगरा सिटी में तैनात किया है। उन्होंने अदालत को बताया कि 29 जनवरी 2018 को आयुक्त आगरा ने अपर नगर मजिस्ट्रेट से इसकी जांच कराई तो फर्जीवाड़ा सही पाया गया, इस पर उन्होंने एफआर्ईआर दर्ज करने की संस्तुति की। यह रिपोर्ट 5 माह विलंब से प्रबंध निदेशक को अग्रसारित की गई जबकि रिपोर्ट कार्रवाई के लिए डीएम को भी भेजनी थी। एआरएम प्रवीण कुमार ने प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया कि मुख्य आरोपित नीरज को वर्ष 2012 से ऊपर के अफसरों से संरक्षण प्राप्त होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं की गई, बल्कि उन्हें ही प्रताड़ित किया गया इसलिए मजबूर होकर अदालत की शरण लेनी पड़ी। पूरे मामले को सुनने के बाद अदालत ने फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस को इसमें एफआईआर दर्ज करने के लिए  आदेशित किया है । एआरएम प्रवीण  कुमार ने बताया कि इस मामले में उन्होंने सैकड़ों प्रार्थनापत्र देकर शिकायतें कीं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, आखिरकार उन्हें न्यायालय से न्याय मिला है ।

🕔tanveer ahmad

05-02-2020-
रोडवेज की भर्ती में हुए फर्जीवाड़े के मामले में सीजेएम न्यायालय ने प्रधान प्रबंधक (श्रम कल्याण), परिवहन मुख्यालय लखनऊ जेएन सिन्हा, मेरठ के एआरएम नीरज सक्सेना और फर्रुखाबाद...

Read Full Article
आयातित हथियारों पर निर्भर नहीं रह सकते, भारत बनेगा रक्षा निर्माण का हब : राजनाथ सिंह

आयातित हथियारों पर निर्भर नहीं रह सकते, भारत बनेगा रक्षा निर्माण का हब : राजनाथ सिंह894

👤05-02-2020-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि हम रक्षा मामलों में आयतित हथियारों पर निर्भर नहीं रह सकते हैं। भारत को दुनिया भर में रक्षा निर्माण केन्द्र के रूप विकसित करना है। लखनऊ का डिफेंस एक्सपो रक्षा मामले में देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सहायक होगा। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया पहली बार वायु सेना के हवाई जहाज डोनियर लखनऊ से वाराणसी, बरेली और आगरा तक यात्री विमान सेवा उपलब्ध कराएंगे। एचएएल निर्मित 19 सीटर यह विमान सुरक्षित माने जाते हैं। लखनऊ में बुधवार से शुरू हो रहे डिफेंस एक्सपो की पूर्व संध्या पर राजनाथ सिंह व योगी आदित्यनाथ ने पत्रकार वार्ता में इस पांच दिन के मेगा इवेंट के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। राजनाथ सिंह ने कहा कि हम बहुत ज्यादा समय तक रक्षा के मामले में आयात पर निर्भर नहीं रह सकते हैं।  हमारा लक्ष्य गतिशील विश्वस्तरीय घरेलू रक्षा इंडस्ट्री बनाना है ताकि रक्षा आयात पर हमारी निर्भरता कम की जा सके। उन्होंने कहा कि इस दशक के आखिरी तक देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने से कोई नहीं रोक सकता।\r\nलखनऊ डिफेंस एक्सपो बना वैश्विक रिश्तों का सूत्रधार
राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ का यह डिफेंस एक्सपो वैश्विक संबंधों का सूत्रधार बनने जा रहा है। इस मेगा इंवेट के जरिए हमें रक्षा क्षेत्र में तेजी से बदल रही तकनीकों को जानने और उनसे जुडने का अवसर मिलेगा। डिफेंस एक्सपों के आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि जितना हमने सोचा था उससे भी बड़ा ये एक्सपो हो रहा है। यह इवेंट एक ग्लोबल बेंचमार्क के रूप में सामने आएगा। मेक इन इंडिया को आगे बढ़ाने में यह आयोजन सहायक होगा।\r\nयूपी देश का सबसे अच्छा निवेश गंतव्य, मिलेगा रोजगार : योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अपने देश में निर्मित यात्री विमान का उपयोग करने वाला यूपी देश का पहला राज्य होगा। उत्तर प्रदेश लखनऊ का डिफेंस एक्स्पो भारत को रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने, इस क्षेत्र में निर्यात की बड़ी ताकत के रूप में उभरने और व्यापक पैमाने पर रोजगार सृजन की दृष्टि से महत्वपूर्ण मंच है।\r\nभारत रक्षा उत्पादों का निर्यात भी करेगा
यूपी के लिए भी रक्षा क्षेत्र में निवेश की अपार संभावना हैं। इसीलिए करीब हजारों करोड़ के निवेश एमओयू विभिन्न कंपनियों के साथ इस आयोजन के दौरान मंजूर होंगे। उन्होंने कहा कि यूपी डिफेंस कारीडोर निवेश के नजरिए से देश से सबसे अच्छा गंतव्य है। हमने डिफेंस कॉरिडोर की पूरी तैयारी कर ली है। हमारे पास 25 हजार एकड़ लैंड बैंक है। डिफेंस क्षेत्र में निवेश के लिए उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं। डिफेंस एक्सपो 2020 भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में सहायक साबित होगा। अब भारत रक्षा उत्पादों का आयात ही नहीं निर्यात भी करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के अनुरूप देश का पहला राज्य उत्तर प्रदेश होगा, जो अपने देश में निर्मित यात्री विमान का उपयोग करेगा।\r\nमुख्यमंत्री ने कहा कि  अयोध्या, कुशीनगर और वाराणसी में इंटरनेशनल ऐयरपोर्ट का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। हमारी मंशा है कि यह एक्सप्रेस-वे जहां से गंगा जी उत्तर प्रदेश में प्रवेश करती हैं, और जहां से उत्तर प्रदेश से बिहार में प्रवेश करती हैं, वहां तक जाए। रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित इस सिंहवालोकन कार्यक्रम में कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद येस्सो नाइक, प्रदेश सरकार में मंत्री सतीश महाना प्रदेश के मुख्य सचिव आर के तिवारी भी मौजूद थे। यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी ने यूपी डिफेंस कारीडोर पर एक प्रजेंटेशन दिया। 
🕔tanveer ahmad

05-02-2020-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि हम रक्षा मामलों में आयतित हथियारों पर निर्भर नहीं रह सकते हैं। भारत को दुनिया भर में रक्षा निर्माण केन्द्र के रूप विकसित करना है।...

Read Full Article
सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में बड़ी चूक, फिजिशियन की जगह पैथोलॉजिस्ट को भेजा

सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में बड़ी चूक, फिजिशियन की जगह पैथोलॉजिस्ट को भेजा185

👤05-02-2020-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी चूक सामने आई है। दिल्ली में सोमवार को रैली करने आए मुख्यमंत्री की वीवीआईपी ड्यूटी में फिजिशियन की जगह पैथोलॉजिस्ट और नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों को भेज दिया गया। दिल्ली में पीएसओ को दिल का दौरा पड़ने पर मामला सामने आया। यह मामला मुख्यमंत्री के भी पास पहुंच चुका है। वहीं, सीएमओ ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दिल्ली में चुनावी रैली को संबोधित करने आए थे। मुख्यमंत्री की ड्यूटी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एमएमजी अस्पताल की एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के साथ ही नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मदनलाल और पैथोलॉजिस्ट एमके चौधरी की डयूटी लगाई गई। ये चिकित्सक अपनी ड्यूटी कर रहे थे, तभी पीएसओ (निजी सुरक्षा अधिकारी) को दिल का दौरा पड़ गया। दिल का दौरा पड़ते ही चिकित्सकों की टीम को बुलाया गया। दोनों चिकित्सकों ने पीएसओ को तुरंत ऑक्सीजन लगाई, उन्हें कार्डियक मॉनिटर पर रखा। इसी दौरान चिकित्सकों से फिजिशियन को बुलाने के लिए कहा गया। चिकित्सकों ने मौजूद आला अधिकारियों को बताया कि उन दोनों में से कोई फिजिशियन नहीं है। यह सुनकर वहां मौजूद अन्य लोगों ने फिजिशियन नहीं होने पर उनसे सवाल-जवाब किया।\r\nएम्स पहुंचाकर बचाई जान
दिल का दौरा पड़ने पर पीएसओ को तुरंत दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका इलाज कर जान बचाई गई। इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया है।\r\nसीएम की ड्यूटी में चूक
प्रोटोकॉल के नियमों के अनुसार मुख्यमंत्री समेत अन्य वीवीआईपी ड्यूटी में फिजिशियन समेत एनेस्थेटिस्ट की ड्यूटी लगाने का प्रावधान है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रोटोकॉल के इन नियमों का उल्लंघन किया गया। नेत्र रोग विशेषज्ञ और पैथोलॉजिस्ट को वीआईपी ड्यूटी में तैनाती पर दिल्ली के आला अधिकारियों ने मामले को मुख्यमंत्री तक पहुंचा दिया है। वहीं गाजियाबाद के सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता से भी लापरवाही के इस मामले के संबंध में पूछताछ की गई है।\r\nइस मामले की जानकारी मिली है। गाजियाबाद में फिजिशियन की कमी है। वीवीआईपी ड्यूटी में एमएमजी अस्पताल के फिजिशियन डॉ. आरपी सिंह की ड्यूटी थी, वह रविवार रात की ड्यूटी करके अस्पताल से गए थे। ऐसे में उनको दोबारा ड्यूटी में नहीं भेजा जा सकता था। भविष्य में इसका ध्यान रखा जाएगा। -डॉ. एनके गुप्ता, सीएमओ\r\nपहले भी ऐसा हो चुका है
वीआईपी ड्यूटी में चूक का यह पहला मामला नहीं है। पहले भी प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक की सुरक्षा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से ही लापरवाही की गई थी। इस मामले का पता चलने पर शासन की ओर से कार्रवाई भी की गई थी।
🕔tanveer ahmad

05-02-2020-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी चूक सामने आई है। दिल्ली में सोमवार को रैली करने आए मुख्यमंत्री की वीवीआईपी ड्यूटी में फिजिशियन की जगह...

Read Full Article
लखनऊ में डिफेंस एक्सपो का आगाज आज, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

लखनऊ में डिफेंस एक्सपो का आगाज आज, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन965

👤05-02-2020-
अगले पांच दिनों तक चलने वाली एशिया की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी \'डिफेंस एक्सपो-2020\' का आगाज आज से हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर 1:30 बजे इसका औपचारिक उद्घाटन करेंगे। रक्षा प्रदर्शनी में देश की 856 कम्पनियां व विदेश के 172 कम्पनियां उपने रक्षा उत्पादों के साथ प्रतिभाग करने के लिए पहुंच चुकी हैं। इस दौरान देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, व सीडीएस संग तीनों सेना के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे। लखनऊ के शहीद पथ के पास वृंदावन योजना के सेक्टर-15 में आयोजित होने वाले डिफेंस एक्सपो का यह 11वां संस्करण है। 43021 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैले डिफेंस एक्सपो की औपचारिक शुरुआत तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1:30 बजे करेंगे लेकिन इससे पहले सुबह 9 बजे से ही कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी। ट्रेड एण्ड बिजनेस विजिट के लिए प्रदर्शनी खुल जाएगी। सुबह 9:30 बजे से एक बजे तक तीन अलग-अलग हाल में रक्षा विषयों से जुड़े तीन सेमिनार होंगे। औपचारिक उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री दोपहर 2:45 बजे प्रदर्शनी में शामिल कम्पनियों द्वारा लगाए स्टालों का अवलोकन करेंगे। इसके बाद लाइव डेमो एरिया में थल सेना व वायु सेना के जाबांजी का प्रदर्शन होगा। आसमान में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान व हेलीकाप्टर भारतीय सेना की ताकत का प्रदर्शन करेंगे तो जमीन पर थल सेना टैंकों के माध्यम से अपनी बहादुरी का प्रदर्शन करेगी। इस दौरान 3:30 बजे स्किल डेवलपमेंट इन एविएशन एण्ड डिफेंस विषय पर सेमिनार भी आयोजित होगा। उधर कार्यक्रम का उद्घाटन होने के बाद अपराह्न 2:15 बजे गोमती रिवर फ्रंट पर भारतीय नौ सेना के कोस्टगार्ड व मार्कोज कमांडो भी विशाल समुद्र में सीमा की सुरक्षा के दौरान अपनाई जाने वाली रणनीति व कौशल का प्रदर्शन करेंगे। 

🕔tanveer ahmad

05-02-2020-
अगले पांच दिनों तक चलने वाली एशिया की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी \'डिफेंस एक्सपो-2020\' का आगाज आज से हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर 1:30 बजे इसका औपचारिक उद्घाटन...

Read Full Article
आज से पूरे उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी लागू

आज से पूरे उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी लागू815

👤05-02-2020-
बलिया में रहने वाला रामकुमार अब हापुड़ की किसी भी राशन की दुकान से अनाज ले सकेगा। राज्य सरकार बुधवार से पूरे प्रदेश में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी योजना लागू कर रही है। मुख्यमंत्री के सचिव आलोक कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। वहीं राज्य सरकार राष्ट्रीय स्तर पर राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी की तैयारी कर रही है। राज्य सरकार ने बाराबंकी, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ व बाराबंकी में पायलट के तहत राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी योजना लागू की गई थी। इसके तहत लगभग 5 लाख लोगों ने दूसरी दुकानों से राशन खरीदा था। यहां परीक्षण सफल रहने के बाद इसे पूरे प्रदेश में लागू किया गया है।खाद्य आयुक्त मनीष चौहान ने जानकारी दी है कि अब राज्य सरकार अगले कदम के रूप में पूरे देश में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी लागू करेगी ताकि प्रदेश का कोई भी व्यक्ति दूसरे प्रदेश जाने पर वहां की सार्वजनिक दर की दुकान से राशन ले सके। ई-पॉश मशीन के माध्यम से सत्यापित होने के बाद ही राशन दिया जा रहा है। ई-पॉश मशीन लागू होने के बाद 1552 करोड़ रुपये की खाद्यान्न सब्सिडी की बचत की गई है।राशन पोर्टबिलिटी शुरू होने के बाद कोटेदारों का एकाधिकार खत्म हो जाएगा। इससे सीधे तौर पर गरीबों को फायदा होगा। अक्सर सामने आता है कि गांवों में प्रधान और शहरों में पार्षद, सभासद से कोटेदारों के मजबूत गठजोड़ के चलते गरीबों को अनाज मिलने में दिक्कत होती है। वहीं जब गरीब आदमी रोजगार की आस में पलायन करता है तो उसे अपने कोटे का राशन नहीं मिल पाता।
🕔tanveer ahmad

05-02-2020-
बलिया में रहने वाला रामकुमार अब हापुड़ की किसी भी राशन की दुकान से अनाज ले सकेगा। राज्य सरकार बुधवार से पूरे प्रदेश में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी योजना लागू कर रही है। मुख्यमंत्री...

Read Full Article
क्राइम पेट्रोल व सावधान इंडिया सीरियल देख बच्चे को किया अगवा

क्राइम पेट्रोल व सावधान इंडिया सीरियल देख बच्चे को किया अगवा55

👤03-02-2020-बाहरी दिल्ली के रनहौला में दो युवकों ने क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया का सीरियल वारदात करने की योजना बना ली। रुपये कमाने के लिए दोनों आरोपियों ने 30 जनवरी को एक दो साल का बच्चे का अपहरण कर लिया। इसके बाद उसके घर वालों से पांच लाख रुपये की फिरौती मांग ली। परिजनों ने पुलिस को मामले की शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। पकड़े गए आरोपी मोहन गार्डन के रहने वाले 19 वर्षीय राहुल व कुलदीप हैं।डीसीपी डा.ए.कोन ने बताया कि 30 जनवरी को सूचना मिली की रनहौला में एक दो साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया है। बच्चे के पिता ने बताया कि फोन पर उनसे पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। इसके बाद पुलिस ने बच्चे के पिता की मदद से अपहरणकर्ताओं को फिरौती देने के लिए बुलाया। दोनों आरोपी जब रुपये लेने के लिए पहुंचे तो पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। इसके बाद आरोपियों के चंगुल से बच्चे को सकुशल छुड़ा लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे टीवी पर क्राइम पेट्रोल व सावधान इंडिय का सीरियल देखते थे। सीरिलय देखने के बाद रुपये कमाने के लिए अपहरण करने की योजना बनाई और फिर  फिरौती मांगने के लिए बच्चे का अपहरण कर लिया। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
🕔 एजेंसी

03-02-2020-बाहरी दिल्ली के रनहौला में दो युवकों ने क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया का सीरियल वारदात करने की योजना बना ली। रुपये कमाने के लिए दोनों आरोपियों ने 30 जनवरी को एक दो साल का...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article