Back to homepage

Latest News

पाकिस्तान में मारा गया खालिस्तानी नेता 'हैप्पी PhD’, भारत में कई मामलों में था वांटेड

पाकिस्तान में मारा गया खालिस्तानी नेता 'हैप्पी PhD’, भारत में कई मामलों में था वांटेड320

👤28-01-2020-
सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, नशीले पदार्थों की तस्करी से उपजे वित्तीय विवाद को लेकर खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के एक शीर्ष नेता हरमीत सिंह को पाकिस्तान के एक स्थानीय गिरोह ने मार दिया है। पंजाब में साल 2016- 17 में आरएसएस के नेता की हत्या के आरोपी हरमीत सिंह को सोमवार को लाहौर के पास डेरा चहल गुरुद्वारा में मार गिराया गया। बता दें कि कई मामलों में वह भारत में वांटेड था जिसमें पाकिस्तान से ड्रग्स व हथियारों की तस्करी शामिल थे।आधिकारियों के अनुसार वह खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के प्रमुख हरमिंदर मिंटू के बाद प्रमुख के पद को संभाल रहा था। हरमिंदर मिंटू को पंजाब पुलिस ने साल 2014 में थाईलैंड से गिरफ्तार किया था। बाद में वह नाभा जेल से भाग निकला लेकिन दोबारा पकड़ा गया। इसके बाद साल 2018 में उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई।  हरमीत सिंह अमृतसर के छेहरटा का रहने वाला था और डॉक्ट्रेट कर चुका था जिसके चलते उसे PhD भी बुलाया जाता था। पिछले दो दशक से वह पाकिस्तान में रह रहा था। अक्टूह में भारत की सूचना पर इंटरपोल ने अलग अलग देशों में खलिस्तान से जुड़े आठ आतंकियो को रेड नोटिस जारी कर दिया था। हरमीत सिंह उर्फ हैप्पी PhD इसमें से एक था। साल 2019 में पुलिस इंटेलिजेंस से  मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के केएलएफ संचालक हरमीत ने ऑपरेशन ब्लू स्टार से बरसी पर आतंकी हमले की साजिश तैयार की थी। हालांकि ये साजिश नाकाम रही।  सिंह राजासांसी के निरंकारी भवन में प्रार्थना सभा पर हुए ग्रेनेड हमले में भी संदिग्ध आरोपी था, जिसमें 2018 में तीन लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे।
🕔 एजेंसी

28-01-2020-
सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, नशीले पदार्थों की तस्करी से उपजे वित्तीय विवाद को लेकर खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के एक शीर्ष नेता हरमीत सिंह को पाकिस्तान के एक...

Read Full Article
जम्मू-कश्मीर पुलिस की बड़ी सफलता, लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को बारामूला से जिंदा पकड़ा

जम्मू-कश्मीर पुलिस की बड़ी सफलता, लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को बारामूला से जिंदा पकड़ा548

👤28-01-2020-
जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को जिंदा पकड़ लिया गया है। बारामूला से 19 साल के शाजिद फारुख डार को गिरफ्तार किया गया है।  इससे पहले गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के स्वयंभू प्रमुख कारी यासिर सहित तीन आतंकवादियों को मार गिराया। यह भारतीय सेना के लिए एक बड़ी सफलता थी। पुलिस और सेना के अधिकारियों ने बताया कि यासिर पिछले साल पुलवामा हमले में शामिल था जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान मारे गए थे। त्राल मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था। कारी यासिर पिछले साल फरवरी (आईईडी) विस्फोट और लेथपोरा (आईईडी) विस्फोट में शामिल था। वह एक आईईडी विशेषज्ञ था और उग्रवादियों की भर्ती के साथ-साथ पाकिस्तान से उन्हें लाने ले जाने में भी शामिल था। गोलीबारी में सेना के तीन जवान भी घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आईजीपी ने कहा था कि पुलिस को श्रीनगर या उसके आसपास आईईडी हमले के बारे में लगातार जानकारी मिल रहे थे। \r\n 
🕔tanveer ahmad

28-01-2020-
जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को जिंदा पकड़ लिया गया है। बारामूला से 19 साल के शाजिद फारुख डार को गिरफ्तार किया गया है।  इससे पहले...

Read Full Article
ग्राम निधि हजम करने वाले प्रधान नहीं लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव

ग्राम निधि हजम करने वाले प्रधान नहीं लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव513

👤28-01-2020-ग्राम निधि को हजम करने वाले प्रधानों की घेराबंदी पंचायत राज मंत्रालय ने शुरू कर दी है। गांव के विकास की रकम का गबन करने वाले ग्राम प्रधान अगला पंचायत का चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। घपलेबाज प्रधानों को चुनाव लड़ने के लिए जिला पंचायत राज विभाग नो-ड्यूज (अदेय) प्रमाण पत्र नहीं देगा। पंचायत राज निदेशक ने डीपीआरओ को एक-एक ग्राम पंचायत के ऑडिट के आदेश दिए हैं। डीपीआरओ ने ऑडिट अधिकारियों से जरूरी कार्रवाई करने को कहा है। ग्राम पंचायत का कार्यकाल खत्म होने की कगार पर है। इसी साल ग्राम पंचायत का चुनाव होगा। बरेली समेत पूरे प्रदेश में बड़ी तादाद में ग्राम निधि में गड़बड़ी के मामले सामने आ चुके हैं। बड़ी संख्या में ग्राम पंचायतों के जांच लंबित हैं। इतना ही नहीं ऑडिट में गबन सामने आ चुका है। इसके बाद भी ग्राम प्रधानों से वसूली की कार्रवाई नाममात्र की हुई है। पंचायत राज निदेशक किंजल सिंह ने एक-एक ग्राम पंचायत का पूरे कार्यकाल का ऑडिट कराने के आदेश दिए हैं।केंद्रीय वित्त, राज्य वित्त और परफार्मेंस ग्रांट की रकम के खर्च का ऑडिट अधिकारी मिलान करेंगे। रकम की खर्च के बिल और बाउचर समेत जरूरी दस्तावेज मुहैया कराने होंगे। एक-एक वर्ष का अलग-अलग ऑडिट किया जाएगा। ऑडिट में गबन की पुष्टि होने पर ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव से तुरंत रकम की वसूली कराने को कहा है। वसूली की रकम का जिक्र कैशबुक में भी करना होगा। ग्राम पंचायत का ऑडिट पूरा होने पर ही मौजूदा प्रधान अगला चुनाव लड़ सकेंगे। ऑडिट में एक-एक पैसे का हिसाब देने वाले प्रधान की अगला प्रधानी की चुनाव लड़ सकेंगे। 20 फरवरी तक बनवाने होंगे टॉयलेट गरीबों के शौचालय बनवाने के लिए पंचायती राज विभाग ने ग्राम प्रधान और सचिव के बैंक खातों में रकम भेजी थी। बड़ी संख्या में गरीबों के शौचालय प्रधान-सचिव ने नहीं बनवाए। कुछ अधूरे छोड़ दिए। जबकि खाते से पूरी रकम निकाल ली। पंचायत राज निदेशक ने शौचालयों का सत्यापन कराने का डेटलाइन तय कर दी है। हर हाल में 20 फरवरी तक प्रधान-सचिव को शौचालयों का निर्माण पूरा करना होगा। सभी ग्राम पंचायतों का वर्षवार ऑडिट कराने के आदेश दिए गए हैं। ऑडिट पूरा कराने वाले प्रधान ही अगला चुनाव लड़ सकेंगे। गड़बड़ी करने वालों को पंचायत राज विभाग अदेय प्रमाण पत्र जारी नहीं करेगा।धर्मेंद्र कुमार, डीपीआरओ
🕔tanveer ahmad

28-01-2020-ग्राम निधि को हजम करने वाले प्रधानों की घेराबंदी पंचायत राज मंत्रालय ने शुरू कर दी है। गांव के विकास की रकम का गबन करने वाले ग्राम प्रधान अगला पंचायत का चुनाव नहीं लड़ सकेंगे।...

Read Full Article
गंगा यात्रा : मां गंगा की पूजा के साथ यात्रा दूसरे दिन शुरू

गंगा यात्रा : मां गंगा की पूजा के साथ यात्रा दूसरे दिन शुरू37

👤28-01-2020-
बारिश और ठंड के बीच मंगलवार को  गाजीपुर और मेरठ के हस्तिनापाुर में गंगा यात्रा शुरू हुई। मंगलवार को  हस्तिनापुर में  डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा, जनशक्ति राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, व्यवसायिक शिक्षा राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने करीब 9 बजे गंगा यात्रा को हस्तिनापुर के मखदुमपुर से रवाना किया। 
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आज इस यात्रा के साथ मवाना परीक्षितगढ़ किठौर बृजघाट होते हुए बुलंदशहर तक जाएंगे। रास्ते में ब्रजघाट पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे।बुलंदशहर में ही यात्रा का रात्रि विश्राम होगा।  डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि गंगा यात्रा देश की सबसे बड़ी यात्रा है, जिससे आस्था और विश्वास जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमामि गंगे के माध्यम से एक संदेश देने का काम किया है, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा यात्रा के माध्यम से आगे बढ़ाया। गंगा को अविरल और निर्मल बनाना है यह सरकार का लक्ष्य है।वहीं गाजीपुर के कलेक्टर घाट पर बारिश और सर्द हवाओं के बीच गंगा पूजन किया गया। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने गंगा पूजन किया।  उनके साथ कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, प्रदेश के मंत्री गिरीश यादव आदि भी मौजूद थे।
🕔tanveer ahmad

28-01-2020-
बारिश और ठंड के बीच मंगलवार को  गाजीपुर और मेरठ के हस्तिनापाुर में गंगा यात्रा शुरू हुई। मंगलवार को  हस्तिनापुर में  डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, प्रभारी मंत्री श्रीकांत...

Read Full Article
योगी सरकार का बड़ा फैसला, रात दो बजे तक खुले रहेंगे बार

योगी सरकार का बड़ा फैसला, रात दो बजे तक खुले रहेंगे बार204

👤28-01-2020-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। फैसले के तहत प्रदेश के महानगरों में बार अब रात दो बजे तक खुलेंगे। महानगरों में लखनऊ, नोएडा-ग्रेटर नोएडा (गौतमबुद्धनगर), गाजियाबाद, कानपुर नगर, आगरा, प्रयागराज, वाराणसी, बरेली, अलीगढ़, झांसी, गोरखपुर, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं। अभी तक यहां रात 12 बजे तक बार खुलते थे। लेकिन शराब की दुकानें खुलने का समय रात दस बजे तक ही रहेगा।प्रमुख सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी ने बताया कि महाराष्ट्र में हाल में 24 घंटे बार खुलने की व्यवस्था की गई है। लेकिन अपन प्रदेश में केवल रात 12 बजे तक ही खुलने की व्यवस्था थी। जिससे बाहर से आने वाले पर्यटक और व्यापारी परेशान होते थे। इनके आने से ही राज्य सरकार को राजस्व मिलता है। इनकी सुविधा की दृष्टि से यह फैसला किया गया है। इसलिए बार अब रात दो बजे तक खुलेंगे। इसी तरह पंचतारा होटलों में शराब की आपूर्ति सबेरे चार बजे तक की जा सकेगी। इस सुविधा के लिए पंचतारा होटलों को 10 लाख लाइसेंस फीस के अलावा करीब छह लाख अतिरिक्त फीस देनी होगी।
🕔tanveer ahmad

28-01-2020-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। फैसले के तहत प्रदेश के महानगरों में बार अब रात दो बजे तक खुलेंगे। महानगरों में लखनऊ, नोएडा-ग्रेटर...

Read Full Article
कई जिलों में आज बारिश के आसार, वेस्ट यूपी में गिर सकते हैं ओले

कई जिलों में आज बारिश के आसार, वेस्ट यूपी में गिर सकते हैं ओले907

👤28-01-2020-
पहाड़ों पर पहुंचे सक्रिय पश्चमी विक्षोभ के असर से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज बादल छाएंगी। इसके साथ-साथ हल्की से तेज बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी। पश्चमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के पश्चिमी छोर के ऊपर दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके असर से अगले 48 घंटे गरज चमक और तेज हवा के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं, सोमवार को ठंड हवा के रुख में बदलाव से दिन में ठंड से राहत रही। लखनऊ में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 24.8 दर्ज किया गया। रात में तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से एक डिग्री कम रहा।\r\nरात में हुई बारिश, आज ओले गिरने के आसार
मेरठ सहित आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई। दिन में रुक-रुककर बारिश हुई, जबकि रात में हल्की बारिश हुई। मेरठ सहित पूरे वेस्ट यूपी में बारिश आज चरम पर होगी। दिनभर हल्की से मध्यम बारिश के साथ इक्का-दुक्का स्थानों पर ओले गिर सकते हैं।\r\nशीतलहर से गिरेगा दिन का तापमान
मौसम विभाग और निजी एजेंसी स्काईमेट के अनुसार आज वेस्ट यूपी में बारिश के आसार हैं। दिनभर में तीन से चार बार बारिश रुक-रुककर होगी रहेगी। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी आशंका है। रात तक अच्छी बारिश से पूरे वेस्ट यूपी में दिन के तापमान में बड़ी गिरावट के आसार हैं। मौसम विभाग ने अनुसार आज दिन का तापमान एक बार फिर 16 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है। इससे मंगलवार को सर्द दिन जैसे हालात बन सकते हैं। 
🕔tanveer ahmad

28-01-2020-
पहाड़ों पर पहुंचे सक्रिय पश्चमी विक्षोभ के असर से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज बादल छाएंगी। इसके साथ-साथ हल्की से तेज बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार...

Read Full Article
 कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश स्तर पर सतर्कता बरतने के निर्देश

कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश स्तर पर सतर्कता बरतने के निर्देश292

👤28-01-2020-
प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण देवेश चतुर्वेदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रदेश स्तर पर सतर्कता बतरने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि संवेदनशील देशों की सीमा से सटे जिलों, प्रमुख पर्यटन स्थलों और एयरपोर्ट पर सभी तैयारियां रखी जाएं। ऐसे जिलों में मरीजों के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड, उपचार के लिए दवाएं और चिकित्सकों के प्रयोग में आने वाली सामग्री की पूर्ण व्यवस्था कर ली जाए। वह सोमवार को योजना भवन सभागार में चीन में फैले कोरोना वायरस के प्रकोप की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रदेश को इसके संक्रमण से बचाने की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वाराणसी और लखनऊ के एयरपोर्ट पर स्थापित चिकित्सा शिविर की सूचना को प्रदर्शित रखा जाए। नेपाल, चीन, थाइलैण्ड और वियतनाम से आने वाले पर्यटकों की जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनके अस्वस्थ होने पर सरकारी चिकित्सालयों में ही भर्ती कराया जाए। उन्होंने पर्यटन विभाग से इस वायरस के प्रकोप से बचाव के लिए संवेदनशील देशों से आए पर्यटकों का ब्यौरा रखने को कहा। इस बात का ध्यान रखा जाए कि चीन की यात्रा से लौटे अथवा वहां से आए पर्यटक को नजला, सांस लेने में दिक्कत और फ्लू जैसे लक्षण दिखते हैं तो उसका प्राइवेट चिकित्सा न कराकर सरकारी अस्पताल में ही भर्ती कराया जाए। उन्होंने सभी सात एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था रखने, बुखार नापने के लिए ओरल थर्मामीटर का प्रयोग न करने, चिकित्सालयों की ओपीडी में संवेदनशील देशों से आए नागरिकों का ब्योरा रखने के भी निर्देश दिए।

🕔tanveer ahmad

28-01-2020-
प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण देवेश चतुर्वेदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रदेश स्तर पर सतर्कता बतरने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि संवेदनशील...

Read Full Article
बिहार के बाद उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस की आहट

बिहार के बाद उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस की आहट586

👤28-01-2020-
चीन में फैल रहा जानलेवा 2019-एनसीओवी कोरोना वायरस से अब तक 80 मौतें हो चुकी है। 11 देशों में दशहत फैला चुके इस वायरस की आहट उत्तर प्रदेश और बिहार तक भी पहुंच गई है। बिहार में चार और उत्तर प्रदेश में एक संदिग्ध संक्रमित मिला है। इससे पहले केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और राजस्थान में पहले ही संदिग्ध संक्रमित मिल चुके हैं।बिहार और उत्तर प्रदेश में नए मामले सामने पर केंद्र सरकार की चिंता बढ़ गई है। सभी राज्यों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को केंद्रीय कैबिनेट सचिव ने सभी मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। हवाईअड्डों पर जांच के साथ अब जहाजरानी मंत्रालय उन अंतरराष्ट्रीय बंदरगाहों पर लोगों की जांच आरंभ करेगा जहां चीन से लोग आते हैं। चीन में बिहार के 800 लोग, चार संदिग्ध संक्रमित
बिहार से कोरोना वायरस के चार संदिग्ध मरीज मिले हैं। इनमें चीन से 22 जनवरी को लौटी सारण जिले की मेडिकल छात्रा भी शामिल है। चीन के तिआन्जिन प्रांत से छपरा आई शोध छात्रा को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एकांत वार्ड में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा दो संदिग्ध सीतामढ़ी और एक मुजफ्फरपुर का निवासी है। मुजफ्फरपुर निवासी संदिग्ध का चीन से लौटने के बाद दिल्ली में इलाज चल रहा है। वहीं, सीतामढ़ी निवासी एक अन्य मरीज अभी चीन में ही है। चीन में शिक्षा, रोजगार व अन्य क्षेत्रों से जुड़े बिहार के करीब 800 लोग रह रहे हैं। इनमें करीब छह सौ मेडिकल के छात्र शामिल हैं।यूपी के महराजगंज में चीन से लौटा छात्र भर्ती
चीन से महराजगंज के एक छात्र की घर वापसी के बाद शनिवार देर रात अधिकारी जांच के लिए उसे जिला अस्पताल ले आए। उसे एकांत वार्ड में निगरानी में रखा गया है। लक्ष्मीपुर निवासी आसिफ चीन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। वह परीक्षा के बाद एक महीने की छुट्टी पर 14 जनवरी को घर आया था। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि संक्रमण की स्थिति जांच के बाद ही साफ होगी।कोरोना वायरस को लेकर ताजनगरी में एलर्ट
ताजनगरी में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एलर्ट घोषित किया है। विभाग ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से बीते एक माह में चीन से आगरा आए लोगों की जानकारी मांगी है। विभाग उनसे संपर्क करके सेहत का हालचाल जानेगा। अस्पतालों में बचाव और इलाज के इंतजाम किए गए हैं।हर जिले में आइसोलेशन वार्ड बनाएं- योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चीन में फैले कोरोना वायरस के मद्देनजर अधिकारियों को सतर्कता बरतने के खास निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने ये निर्देश सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए दिए। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि हर जिला अस्पताल एवं मेडिकल कालेज में दस बेड के आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएं। इंडो-नेपाल स्पेशल बार्डर पर कड़ी सतर्कता बरती जाए। एयरपोर्ट पर विशेष सतर्कता बरती जाए, खासतौर पर इंटरनेशनल हवाई अड्डों पर, जहां विदेशों से लोग आ रहे हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ये भी निर्देश दिए कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से लगातार संपर्क स्थापित करके समन्वय बनाकर सारी कार्रवाई की जाए।
🕔tanveer ahmad

28-01-2020-
चीन में फैल रहा जानलेवा 2019-एनसीओवी कोरोना वायरस से अब तक 80 मौतें हो चुकी है। 11 देशों में दशहत फैला चुके इस वायरस की आहट उत्तर प्रदेश और बिहार तक भी पहुंच गई है। बिहार में चार...

Read Full Article
आईआईएम लखनऊ के छात्रों को मिलेगा 58 लाख रुपये का पैकेज

आईआईएम लखनऊ के छात्रों को मिलेगा 58 लाख रुपये का पैकेज207

👤28-01-2020-
भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) लखनऊ के बैच 2018-20 में सर्वाधिक 58.47 लाख रुपये का पैकेज मिलेगा है। अंतरराष्ट्रीय कम्पनी में प्लेसमेंट पर यह पैकेज मिला है। वहीं, राष्ट्रीय स्तर की कम्पनी में सर्वाधिक 54 लाख रुपये का पैकेज मिला है। आईआईएम लखनऊ की ओर से सोमवार को यह आंकड़े जारी किए गए हैं। संस्थान के इस बैच का प्लेसमेंट 100 प्रतिशत रहा है। यह पहली बार है जब आईआईएम लखनऊ की ओर से छात्रों को मिलना वाले सैलेरी पैकेज की जानकारी सार्वजनिक की गई है।  आईआईएम लखनऊ की 34वां बैच 2018-20 के प्लेसमेंट की प्रक्रिया पूरी हो गई है। बैच के सभी 443 छात्र-छात्राओं को रिकॉर्ड टाइम में 140 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कम्पनियों ने काम करने के लिए चुना है। अच्छी बात यह है कि 443 छात्र-छात्राओं को 447 विकल्प मिले थे। आईआईएम के आंकड़ों के मुताबिक, छात्रों को औसत पैकेज 24.25 लाख रुपये का मिला है। यह सूचना स्टूडेंट्स अफेयर्स एंड प्लेसमेंट के चैयरमैन प्रो. राजेश ने दी। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि किस छात्र को और किस कम्पनी ने सर्वाधिक पैकेज दिया गया है। संस्थान द्वारा जारी जानकारी के अनुसार इनमें भारतीय और विदेशी दोनों की भागीदारी थी। आदित्य बिरला ग्रुप, अमेजन, एसेंचर, फ्लिपकार्ट एवरेस्ट ग्रुप, केपीएमजी, पीडब्लूसी, यस बैंक जैसी कंपनियों ने प्लेसमेंट किया। इसके अलावा भी कई प्रतिष्ठित कंपनियां भी इसका हिस्सा बनीं हैं। इसके अलावा ऑपरेशंस व सप्लाई चेन, जनरल मैनेजमेंट, सिस्टम व आईटी, मार्केट रिसर्च, एनालिटिक्स, सोशल मीडिया मार्केटिंग, मार्केट रिसर्च और एचआर जैसे सेक्टरों में भी काफी विद्यार्थियों ने नौकरियां प्राप्त की हैं। वहीं, अंतरराष्ट्रीय कम्पनियों में लैंडमार्क ने सर्वाधिक सात ऑफर दिए। इसके अलावा, एप्परल ग्रुप, आरपीजी ग्रुप, तुलाराम ग्रुप और ई एंड वाई कम्पनी से सबसे ज्यादा मौके दिए हैं। \r\nकन्सल्टिंग में 32%, मार्केटिंग में सबसे कम
34 बैच के छात्र-छात्राओं को सबसे ज्यादा कन्सल्टिंग/स्टैट्रिजी के क्षेत्र में काम करने का मौका मिला है। करीब 32 प्रतिशत छात्र इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए चुने गए हैं। वहीं, इस बार सेल्स/मार्केटिंग की डिमांड सबसे कम रही हैं। इसे सिर्फ 12 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने ही चुना। इसे अलावा, आईटी में 24 प्रतिशत, वित्तीय में 19 प्रतिशत और जनरल मैनेजमेंट के क्षेत्र में 13 प्रतिशत को काम करने का मौका मिला है।
🕔tanveer ahmad

28-01-2020-
भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) लखनऊ के बैच 2018-20 में सर्वाधिक 58.47 लाख रुपये का पैकेज मिलेगा है। अंतरराष्ट्रीय कम्पनी में प्लेसमेंट पर यह पैकेज मिला है। वहीं, राष्ट्रीय स्तर...

Read Full Article
 सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- हर जिले में बनाएं आइसोलेशन वॉर्ड

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- हर जिले में बनाएं आइसोलेशन वॉर्ड425

👤28-01-2020-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चीन में फैले कोरोना वायरस के मद्देनजर अधिकारियों को सतर्कता बरतने के खास निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने ये निर्देश सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए दिए। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि हर जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में 10 बेड के आइसोलेशन वॉर्ड बनाए जाएं। इंडो-नेपाल स्पेशल बार्डर पर कड़ी सतर्कता बरती जाए। एयरपोर्ट पर विशेष सतर्कता बरती जाए, खासतौर पर इंटरनेशनल हवाई अड्डों पर, जहां विदेशों से लोग आ रहे हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ये भी निर्देश दिए कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से लगातार संपर्क स्थापित करके समन्वय बनाकर सारी कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य देवेश चतुर्वेदी ने सभी जिलों के सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि नोवल कोरोना वायरस-2019\' के संक्रमण से बचाव, उपचार एवं रोकथाम के लिए प्रदेश में संवेदनशील देशों की सीमा से सटे जनपदों, प्रमुख पर्यटन स्थलों तथा एयरपोर्ट पर सभी तैयारियां रखी जाएं। ऐसे जनपदों में मरीजों के लिए अलग से आइसोलेशन वॉर्ड, उपचार हेतु दवाओं, चिकित्सकों के प्रयोग में आने वाली सामग्री की पूर्ण व्यवस्था कर ली जाए। वाराणसी और लखनऊ के एयरपोर्ट पर स्थापित चिकित्सा शिविर की सूचना को प्रदर्शित रखा जाए। नेपाल, चीन, थाईलैण्ड और वियतनाम से आने वाले पर्यटकों की जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनके अस्वस्थ होने पर सरकारी चिकित्सालयों में ही भर्ती कराया जाए। उन्होंने कहा, इस बात का खास ध्यान रखा जाए कि चीन की यात्रा से लौटे अथवा वहां से आए पर्यटक को नजला, सांस लेने में दिक्कत, फ्लू जैसे लक्षण दिखते हैं तो उसका प्राइवेट चिकित्सा न कराकर सरकारी अस्पताल में ही भर्ती कराया जाए। उन्होंने सभी सात एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था रखने, बुखार नापने के लिए ओरल थर्मामीटर का प्रयोग न करने, चिकित्सालयों की ओपीडी में संवेदनशील देशों से आए नागरिकों का ब्योरा रखने के भी निर्देश दिए।

🕔tanveer ahmad

28-01-2020-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चीन में फैले कोरोना वायरस के मद्देनजर अधिकारियों को सतर्कता बरतने के खास निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने ये निर्देश सोमवार...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article