Back to homepage

Latest News

पीएफ घोटाला : अदालत ने खारिज की एपी मिश्र की जमानत अर्जी

पीएफ घोटाला : अदालत ने खारिज की एपी मिश्र की जमानत अर्जी637

👤05-01-2020-यूपीपीसीएल पीएफ घोटाले के मामले में जेल में निरुद्ध पूर्व एमडी एपी मिश्र की जमानत अर्जी अदालत ने खारिज कर दी। मामले की सुनवाई के दौरान भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के विशेष जज संदीप गुप्ता ने अभियुक्त के अपराध को प्रथम दृष्टया गंभीर करार दिया है।6 नवंबर को एपी मिश्र को इस मामले में आईपीसी की धारा 409, 420, 467, 468 व 471 में न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। विशेष अदालत ने बाद में ईओडब्ल्यू की एक अर्जी पर अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 (बी)  व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (2) की बढ़ोत्तरी की थी। इसके बाद ईओडब्ल्यू ने इनका तीन दिन के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड भी हासिल किया था। यूपीपीसीएल के इस पीएफ घोटाला मामले की एफआईआर वर्तमान सचिव ट्रस्ट आईएम कौशल ने थाना हजरतगंज में दर्ज कराई थी।
🕔tanveer ahmad

05-01-2020-यूपीपीसीएल पीएफ घोटाले के मामले में जेल में निरुद्ध पूर्व एमडी एपी मिश्र की जमानत अर्जी अदालत ने खारिज कर दी। मामले की सुनवाई के दौरान भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के विशेष...

Read Full Article
अयोध्या: रामनवमी से राम मंदिर निर्माण शुरू करने का प्रस्ताव

अयोध्या: रामनवमी से राम मंदिर निर्माण शुरू करने का प्रस्ताव294

👤05-01-2020-
केंद्र की मोदी सरकार की ओर से अयोध्या मामले में विशेष डेस्क बनाए जाने के बाद राम मंदिर निर्माण के लिए गठित किए जाने वाले ट्रस्ट के समक्ष पहला प्रस्ताव राम नवमी से रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू करने की तिथि तय करने के रूप में लाया जाएगा।राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद और विराजमान रामलला के बीच इस बारे में प्रारंभिक सहमति बन चुकी है। यह तीनों ही चाहते हैं कि केंद्र सरकार की ओर से गठित किया जाने वाला ट्रस्ट अपना पहला काम रामजन्मभूमि पर रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू किए जाने की तिथि को तय करने के रूप में करे। विहिप के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक दिनेश जी कहते हैं कि चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी बेहद शुभ तिथि है। इस बार यह तारीख दो अप्रैल को पड़ रही है। ऐसे में यदि रामनवमी के पावन पर्व पर मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी जाए तो समूचे हिन्दू समाज को अच्छा लगेगा।विराजमान रामलला के अभिन्न सखा त्रिलोकी नाथ पांडेय भी मानते हैं कि रामनवमी मंदिर निर्माण शुरू करने के लिए सर्वमान्य तारीख बन सकती है। श्री पांडेय ने कहा कि इस बारे में अंतिम निर्णय मंदिर निर्माण के लिए शीघ्र गठित होने वाले ट्रस्ट को करना है। हम तो सिर्फ सरकार और ट्रस्ट के सामने आग्रह ही कर सकते हैं। उधर, संघ से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इस बारे में हाल ही में अयोध्या दौरे पर आए आरएसएस के सर कार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल की ओर से विहिप के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय और विराजमान रामलला के अभिन्न सखा श्री पांडेय से गोपनीय बैठकों के दौरान चर्चा की गई है।रामनवमी एक शुभ संयोग:  
इसी तरह रामजन्मभूमि न्यास की भी यही इच्छा है कि ट्रस्ट गठन के बाद सबसे पहला काम मंदिर निर्माण शुरू किए जाने की तिथि तय करने के रूप में हो। ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य कमल नयन दास कहते हैं कि हिन्दू धर्मशास्रों के अनुसार रामनवमी के अवसर पर ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था। दास ने कहा कि रामनवमी चैत्र नवरात्र का अंतिम दिवस भी होता है। यह बहुत शुभ संयोग है। इस मंगलकारी तिथि से मंदिर का निर्माण शुरू करना एक उत्कृष्ट कदम माना जाएगा।  
🕔tanveer ahmad

05-01-2020-
केंद्र की मोदी सरकार की ओर से अयोध्या मामले में विशेष डेस्क बनाए जाने के बाद राम मंदिर निर्माण के लिए गठित किए जाने वाले ट्रस्ट के समक्ष पहला प्रस्ताव राम नवमी से रामलला...

Read Full Article
लखनऊ से दिल्ली AC बस के किराए में 30 फीसदी की छूट

लखनऊ से दिल्ली AC बस के किराए में 30 फीसदी की छूट681

👤05-01-2020-
लखनऊ दिल्ली वाया एक्सप्रेस वे के रास्ते एसी बसों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। एडवांस में सीट बुक कराने पर 30 फीसदी तक किराये में छूट मिल सकती हैं। यात्रियों को ये छूट से दो तरह से मिलेगी। पहला, 20 से 30 दिन पहले सीट बुक कराने पर 15 फीसदी और दूसरा, टेलिस्कोपिक पद्वति से 15 फीसदी की छूट मिलाकर किराये में 30 फीसदी की छूट आलमबाग बस टर्मिनल से रवाना होने वाली सभी एसी बसों में मिलेगी।यह जानकारी देते हुए परिवहन निगम मुख्य प्रधान प्रबंधक (संचालन) राजेश वर्मा ने बताया कि प्रदेश में संचालित 550 एसी बसों में एडवांस सीट बुकिंग पर किराये में छूट दी जा रही है। इसके अलावा सिर्फ लखनऊ दिल्ली के बीच चल रही 52 एसी बसों में एडवांस सीट बुकिंग पर किराये में छूट के साथ टेलिस्कोपिक पद्वति से छूट मिलाकर यात्रियों को दो तरह से किराये में छूट ऑनलाइन अथवा टिकट बुकिंग काउंटर से कराने पर मिलेगी।फरवरी माह से एडवांस बुकिंग पर कम छूट मिलेगी
परिवहन निगम के एमडी डॉ राजशेखर ने बताया कि एक जनवरी से एसी बसों में एडवांस में सीट बुकिंग के साथ टेलिस्कोपिक पद्वति मिलाकर दो तरह से यात्री छूट पा रहे है। लखनऊ दिल्ली रूट पर टेलिस्कोपिक पद्वति से किराया लागू होने के बाद यात्रियों को ज्यादा छूट मिल रहा है। ऐसे में एडवांस में सीट बुकिंग में अधिकतम छूट 15 फीसदी से घटाकर साढ़े सात फीसदी करने का प्रस्ताव है। जोकि जनवरी में बोर्ड बैठक में मंजूरी लेकर फरवरी माह से एडवांस सीट बुकिंग पर छूट को कम किया जाएगा।एडवांस सीट बुकिंग पर इस प्रकार मिलेगी छूट5 से 9 दिन पहले- 5 फीसदी10 से 19 दिन पहले- 10 फीसदी20 से 30 दिन पहले- 15 फीसदी
🕔tanveer ahmad

05-01-2020-
लखनऊ दिल्ली वाया एक्सप्रेस वे के रास्ते एसी बसों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। एडवांस में सीट बुक कराने पर 30 फीसदी तक किराये में छूट मिल सकती हैं। यात्रियों...

Read Full Article
ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर घूसखोरी का खुला खेल :अजय कुमार लल्लू

ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर घूसखोरी का खुला खेल :अजय कुमार लल्लू796

👤04-01-2020-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आरोप लगाया है कि प्रदेश के पुलिस महकमे में जिले के जिले खरीदे और बेचे जा रहे हैं। यह सिर्फ पुलिस विभाग का मसला नहीं है बल्कि पूरी सरकार घूसखोरी और भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी हुई है। प्रदेश अध्यक्ष ने गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कप्तान वैभव कृष्ण की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि पांच पेज की रिपोर्ट पूरे महकमे में भ्रष्टाचार और घूसखोरी का क्या आलम है? इसको बया कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी कहां हैं? उनको सामने आकर यह स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर प्रदेश में चल क्या रहा है?
प्रदेश अध्यक्ष ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि यह तो मात्र एक उदाहरण है। पूरा प्रदेश भ्रष्टाचार और घूसखोरी से परेशान है। हर विभाग में इस तरह की शिकायत रोजाना आती रहती हैं। उन्होंने  कहा कि प्रदेश के हर विभाग में भ्रष्टाचार और घूसखोरी का खेल चल रहा है। पूरे प्रदेश में आम जनता प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार और घूसखोरी से त्रस्त है। उन्होंने कहा है कि एक अपराधी जिस पर गैंगेस्टर लगा हो, जो फिरौती वसूलता हो वह पुलिस महकमे में ट्रांसफर पोस्टिंग करा रहा है, इससे यह भी साबित होता है कि अपराधियों का सरकार से रिश्ता क्या है? उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो तो कई बड़े लोग बेनकाब होंगे। श्री लल्लू ने मांग की कि  प्रदेश के हर विभाग की न्यायिक जांच होनी चाहिए ताकि आम जनता को भ्रष्टाचार और घूसखोरी से राहत मिल सके।
🕔tanveer ahmad

04-01-2020-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आरोप लगाया है कि प्रदेश के पुलिस महकमे में जिले के जिले खरीदे और बेचे जा रहे हैं। यह सिर्फ पुलिस विभाग का मसला नहीं है बल्कि पूरी...

Read Full Article
पेपर लीक की पुष्टि, दोबारा होंगी चारों पेपर की परीक्षाएं

पेपर लीक की पुष्टि, दोबारा होंगी चारों पेपर की परीक्षाएं703

👤04-01-2020-
लखनऊ विश्वविद्यालय के  एलएलबी (त्रिवर्षीय) पाठ्यक्रम का पेपर लीक हुआ था। ‌विश्वविद्यालय की तीन सदस्यीय आंतरिक जांच समिति ने इसकी पुष्टि कर दी है। समिति की रिपोर्ट के आधार पर शुक्रवार को विश्वविद्यालय ने सभी चार पेपर रद्द कर दिए हैं। अब इन पेपरों की दोबारा परीक्षा होगी। इसका नया कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। उधर, विश्वविद्यालय प्रशासन के इस फैसले से छात्रों ने काफी नाराजगी है। छात्रों का कहना है कि बिना किसी गलती के उन्हें परेशान किया जा रहा है। आरोपियों और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। सबको परेशान करना गलत है।बता दें कि, बीती 11 दिसम्बर को लखनऊ विश्वविद्यालय में पेपर लीक प्रकरण सामने आया था। परीक्षार्थी रिचा मिश्रा को विश्वविद्यालय के कुल शिक्षकों द्वारा फोन पर पेपर बताए जाने के ऑडियो लीक हुए थे। तब तक एलएलबी (त्रिवर्षीय) पाठ्यक्रम  के तृतीय सेमेस्टर के चार पेपर हो चुके थे।  पेपर वास्तव में लीक हुआ था या नहीं, इसकी जांच के लिए विश्वविद्यालय ने कार्यपरिषद के सदस्य प्रो. एसके द्विवेदी, केएनआईटी सुलतानपुर के निदेशक प्रो. जेपी पाण्डेय और पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो. चमन मेहरोत्रा की तीन सदस्यीय समिति बनाई थी। दो दिन पहले ही इस समिति ने रिपोर्ट दी है।जांच में पेपर लीक की पुष्टि : रिपोर्ट के आधार पर फैसला लेने के लिए विश्वविद्यालय में शुक्रवार को परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी चार पेपर की परीक्षा निरस्त कर देने का फैसला लिया गया है। चार पेपर का नया परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। यह परीक्षाएं 10 जनवरी से होगी।
 एलएलबी (त्रिवर्षीय) तृतीय सेमेस्टर का संशोधित कार्यक्रम
10 जनवरी : पेपर 1- ह्यूमन राइट्स लॉ
13 जनवरी : पेपर 2- प्रॉपर्टी लॉ
15 जनवरी : पेपर 3 - कॉमर्शियल लॉ
17 जनवरी : पेपर 4 - लेबर लॉ
20 जनवरी : पेपर 5 - इंश्योरेंस लॉ
22 जनवरी : पेपर 6 - एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ
24 जनवरी : पेपर 7- कम्पनी लॉ
🕔tanveer ahmad

04-01-2020-
लखनऊ विश्वविद्यालय के  एलएलबी (त्रिवर्षीय) पाठ्यक्रम का पेपर लीक हुआ था। ‌विश्वविद्यालय की तीन सदस्यीय आंतरिक जांच समिति ने इसकी पुष्टि कर दी है। समिति की रिपोर्ट के...

Read Full Article
यूपी में एडेड हाईस्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए मांगा गया रिक्त पदों का ब्योरा

यूपी में एडेड हाईस्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए मांगा गया रिक्त पदों का ब्योरा494

👤04-01-2020-यूपी में एडेड जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से रिक्त पदों के अधियाचन मांगे हैं। प्रदेश में 3049 एडेड स्कूल हैं। एडेड स्कूलों में अभी तक प्रबंधतंत्र ही भर्ती करता था लेकिन इसमें होने वाले फर्जीवाड़े के चलते अब राज्य सरकार सीधी भर्ती कर रही है और इसके लिए लिखित परीक्षा का जिम्मा परीक्षा  नियामक प्राधिकारी को सौंपा गया है। हालांकि पहले जुटाये गये ब्यौरे में लगभग 4 हजार रिक्त पद थे। लेकिन अब नये सिरे से जनशक्ति निर्धारण कर पदों का आकलन किया जाएगा। बीते वर्ष जनवरी में राज्य सरकार ने नये सिरे से पदों के आकलन का आदेश जारी किया और जून में भर्तियों पर रोक लग गई। लिहाजा अब नये सिरे से पदों का ब्यौरा जुटाया जा रहा है। अभी लगभग 24 हजार पद इन स्कूलों के लिए सृजित है। लेकिन सरकार का मानना है कि एडेड स्कूलों में बच्चों की संख्या कम हो रही है और लम्बे समय से जनशक्ति निर्धारण न होने से शिक्षकों की संख्या ज्यादा हो सकती है। लिहाजा नये सिरे से मानकों के मुताबिक संख्या तय की जाएगी।न्यूनतम 3 शिक्षक होंगे
सहायताप्राप्त स्कूलों में जनशक्ति का निर्धारण 1990 में किया गया था। उसमें न्यूनतम 4 शिक्षक, एक प्रधानाचार्य और 1-1 चपरासी व लिपिक के पद अनुमन्य किए गये थे। लेकिन अब  सरकार ने लिपिक व चपरासी का पद खत्म करते हुए इन स्कूलों में शिक्षकों के न्यूनतम 3 पद निर्धारण के आदेश दिये हैं। 100 से ज्यादा बच्चे होने पर ही प्रधानाध्यापक का पद मान्य होगा। स्कूलों में 35 बच्चों पर एक शिक्षक होना चाहिए।  राज्य सरकार एडेड स्कूलों में शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का वेतन देती है।   
🕔tanveer ahmad

04-01-2020-यूपी में एडेड जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से रिक्त पदों के अधियाचन मांगे हैं। प्रदेश में 3049 एडेड...

Read Full Article
यूपी बोर्ड परीक्षा 2020: 10वी 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, एग्जाम एडमिट कार्ड मिलने के बाद मिला सुधार का एक और मौका

यूपी बोर्ड परीक्षा 2020: 10वी 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, एग्जाम एडमिट कार्ड मिलने के बाद मिला सुधार का एक और मौका760

👤04-01-2020-
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे 27405 स्कूलों के 56 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। बोर्ड इन छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र जारी करने के बाद नाम या अन्य सूचनाएं सुधारने का एक और मौका देने जा रहा है। यह पहली बार होगा की प्रवेश पत्र छपने के बाद अभ्यर्थियों को नाम, माता-पिता के नाम आदि में संशोधन का मौका मिलेगा।बोर्ड ने प्रवेश पत्र पर इस आशय की जानकारी छापी है कि अभिभावक अपने लड़के या लड़की का नाम व अन्य सूचनाएं चेक कर लें। यदि कोई त्रुटि रह गई है तो संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य से संपर्क कर उसे सुधरवा लें। इसके लिए परिणाम घोषित होने से पहले एक बार और वेबसाइट खोली जाएगी। इस साल बोर्ड ने पहली बार अभिभावकों से भी नाम सही होने का प्रमाणपत्र लिया है। वेबसाइट पर एक बार संशोधन हो चुका है। लेकिन इसके बावजूद बोर्ड एक और मौका देने जा रहा है ताकि नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि आदि में संशोधन के लिए छात्र-छात्राओं को परेशान न होना पड़े। हाईकोर्ट के आदेश पर इस बार बोर्ड अंग्रेजी व हिन्दी दोनों भाषाओं में अंकपत्र सह प्रमाणपत्र जारी करने जा रहा है। इसके चलते नाम में त्रुटि होने की आशंका भी दोगुनी हो गई है। बोर्ड का लक्ष्य है कि एक भी बच्चा संशोधन के लिए भटकता दिखाई न पड़े।\r\n31 जनवरी तक स्कूलों को मिलेंगे प्रवेश पत्र
10वीं-12वीं के प्रवेश पत्र 31 जनवरी तक स्कूलों को मिल जाएंगे। बोर्ड जिला विद्यालय निरीक्षकों को 25 जनवरी तक परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र, उपस्थिति पत्रक, परीक्षा केंद्रवार नामावली आदि उपलब्ध कराएगा। जो 31 जनवरी तक स्कूलों को भेजे जाएंगे। इसके बाद फरवरी के पहले सप्ताह में छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र मिलेंगे। 
🕔tanveer ahmad

04-01-2020-
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे 27405 स्कूलों के 56 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। बोर्ड इन छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र...

Read Full Article
यूपी बोर्ड परीक्षा 2020: 10वी 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, एग्जाम एडमिट कार्ड मिलने के बाद मिला सुधार का एक और मौका

यूपी बोर्ड परीक्षा 2020: 10वी 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, एग्जाम एडमिट कार्ड मिलने के बाद मिला सुधार का एक और मौका623

👤04-01-2020-
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे 27405 स्कूलों के 56 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। बोर्ड इन छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र जारी करने के बाद नाम या अन्य सूचनाएं सुधारने का एक और मौका देने जा रहा है। यह पहली बार होगा की प्रवेश पत्र छपने के बाद अभ्यर्थियों को नाम, माता-पिता के नाम आदि में संशोधन का मौका मिलेगा।बोर्ड ने प्रवेश पत्र पर इस आशय की जानकारी छापी है कि अभिभावक अपने लड़के या लड़की का नाम व अन्य सूचनाएं चेक कर लें। यदि कोई त्रुटि रह गई है तो संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य से संपर्क कर उसे सुधरवा लें। इसके लिए परिणाम घोषित होने से पहले एक बार और वेबसाइट खोली जाएगी। इस साल बोर्ड ने पहली बार अभिभावकों से भी नाम सही होने का प्रमाणपत्र लिया है। वेबसाइट पर एक बार संशोधन हो चुका है। लेकिन इसके बावजूद बोर्ड एक और मौका देने जा रहा है ताकि नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि आदि में संशोधन के लिए छात्र-छात्राओं को परेशान न होना पड़े। हाईकोर्ट के आदेश पर इस बार बोर्ड अंग्रेजी व हिन्दी दोनों भाषाओं में अंकपत्र सह प्रमाणपत्र जारी करने जा रहा है। इसके चलते नाम में त्रुटि होने की आशंका भी दोगुनी हो गई है। बोर्ड का लक्ष्य है कि एक भी बच्चा संशोधन के लिए भटकता दिखाई न पड़े।\r\n31 जनवरी तक स्कूलों को मिलेंगे प्रवेश पत्र
10वीं-12वीं के प्रवेश पत्र 31 जनवरी तक स्कूलों को मिल जाएंगे। बोर्ड जिला विद्यालय निरीक्षकों को 25 जनवरी तक परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र, उपस्थिति पत्रक, परीक्षा केंद्रवार नामावली आदि उपलब्ध कराएगा। जो 31 जनवरी तक स्कूलों को भेजे जाएंगे। इसके बाद फरवरी के पहले सप्ताह में छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र मिलेंगे। 
🕔tanveer ahmad

04-01-2020-
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे 27405 स्कूलों के 56 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। बोर्ड इन छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र...

Read Full Article
सोने के दाम 41 हजार के पार, जानें कब तक हो सकता है सस्ता

सोने के दाम 41 हजार के पार, जानें कब तक हो सकता है सस्ता694

👤04-01-2020-
सोने के दाम बढ़ते ही सर्राफा बाजार में एक बार फिर खरीदारों के घटने की आशंका बढ़ गई। दूसरी तरफ बेचने वालों की उम्मीद अच्छी बनी है। शुक्रवार को बाजार में न ग्राहक ज्यादा आए और न ही बुलियन से ज्वैलर्स ने कोई खरीदारी की। बताया जा रहा है कि 15 जनवरी को अमेरिका और चीन के बीच में ट्रेड हस्ताक्षर होना तय है। अगर यह हस्ताक्षर और समझौता हो गया तो सोना सस्ता हो सकता है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियां भी अपना असर दिखाएंगी। फिर भी सोने के दाम में कमी की उम्मीद जताई जा रही है। 15 जनवरी के बाद से सहालगों का भी दौर शुरू हो जाएगा। जानें क्यों बढ़ा सोने का दाम
इंडिया बुलियन एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन लि. के राष्ट्रीय महासचिव सुरेन्द्र मेहता कहते हैं कि सोना के दाम बढ़ने का कारण वैश्विक गतिविधियां हैं जिसमें अमेरिका द्वारा इराक में किया गया हमला भी है। इसके बाद कच्चे तेल और सोने के दाम में जबरदस्त उछाल आया है। उन्होंने कहा कि इस हमले के बाद अरब खाड़ी में जो हालात पैदा हुए हैं यह आगे भी सोना के दाम पर असर डालेंगे। अगर यह तनाव शांत हो गया तो दाम कम होंगे और नहीं हुए तो सोना के दाम और भी बढ़ सकते हैं।बुलियन और सोना कारोबारी राहुल गुप्ता कहते हैं कि सोने का दाम अचानक दो हजार के ऊपर बढ़ जाने से एक तो खरीदार कम होंगे वहीं बाजार में सोना बेचने वाले आयेंगे। इसका सीधा कारण है कि अगर कोई भी ग्राहक इस समय नगद सोना बिक्री करना चाहेगा तो उसे लगभग 39,900 रुपए का दाम मिल सकता है। महंगा होने से खरीदारी पर पड़ेगा असर :  बुलियन और ज्वैलर्स उमेश पाटिल का कहना है कि पिछली बार दस ग्राम में एक हजार का उछाल आया था तो खरीदारी लगभग 60 से 70 प्रतिशत गिर गई थी। वहीं, बिकवाली 80 प्रतिशत बढ़ गई थी। अब इधर दो दिन की उछाल को देखेंगे। सोना 2100 रुपए प्रति दस ग्राम महंगा हुआ है। ऐसे में बाजार के अंदर बिकवाली अच्छी होने की उम्मीद है। अभी सहालग शुरू होने में दो हफ्ते का समय है। ऐसे में निवेशक भी बिकवाली के सोने पर पैनी नजर रखे हुए हैं। वहीं बाजार में आए एकाध खरीदारों ने कहा कि अगर सोना ऐसे ही बढ़ता रहा तो आगे जेवर खरीदने के बारे में भी सोचना पड़ेगा।हर महीने किस दिन सबसे महंगा रहा सोनातारीख                     दाम 
02 फरवरी 2019    32000 रुपये
20 फरवरी 2019    34000 रुपये
01मार्च 2019    33000 रुपये
10 अप्रैल 2019    32294 रुपये
13 मई 2019    32532 रुपये
25 जून 2019    34839 रुपये
19 जुलाई 2019    35382 रुपये
29 अगस्त 2019    39383 रुपये
04 सितम्बर 2019    39846 रुपये
25 अक्टूबर 2019    38569 रुपये
01 नवम्बर 2019    38584 रुपये
30 दिसम्बर 2019    39091 रुपये
02 जनवरी 2020    40335 रुपये
03 जनवरी 2020    41200 रुपये
नोट:- यह आंकड़ा सर्राफ कैलाश चन्द्र जैन की कारोबारी डायरी से। 
🕔tanveer ahmad

04-01-2020-
सोने के दाम बढ़ते ही सर्राफा बाजार में एक बार फिर खरीदारों के घटने की आशंका बढ़ गई। दूसरी तरफ बेचने वालों की उम्मीद अच्छी बनी है। शुक्रवार को बाजार में न ग्राहक ज्यादा आए...

Read Full Article
नागरिकता कानून को लेकर विदेशी मीडिया में सरकार का पक्ष रखेगी भारतीय जनता पार्टी

नागरिकता कानून को लेकर विदेशी मीडिया में सरकार का पक्ष रखेगी भारतीय जनता पार्टी931

👤03-01-2020-
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विदेशी मीडिया में कई झूठी और भ्रामक खबरें छपने पर सरकार और भाजपा दोनों सक्रिय हो गई हैं। मामले का संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से विदेश मंत्रालय को निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों में विदेशों में स्थित भारतीय दूतावास और वाणिज्य दूतावास को उस देश के मीडिया संस्थानों से संपर्क साधने और कानून के बारे में सरकार के विचारों से अवगत कराने को कहा गया है। इस मुहिम की जिम्मेदारी खुद विदेश मंत्री एस. जयशंकर संभाल रहे हैं। इधर, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भी विदेशी मीडिया में छवि सुधारने और सरकार के विचारों को उन तक पहुंचाने के लिए प्रवक्ताओं की एक कमेटी गठित की है। यह कमेटी विदेशी मीडिया प्रतिनिधियों से बात करेगी और भारत सरकार का पक्ष रखेगी। इस कमेटी का नेतृत्व सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कर रहे हैं। कमेटी में जी.वी.एल. नरसिम्हा राव और सुधांशु त्रिवेदी को रखा गया है। जावड़ेकर के मुताबिक, वह जल्द ही विदेशी मीडियाकर्मियों से मिलेंगे और सरकार का पक्ष रखेंगे। सूचना प्रसारण मंत्रालय से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुश्किल ये है कि विदेशी मीडिया एक तरफा खबर छाप रही है। ये सरकार से न तो संपर्क साधते हैं और न ही उनका पक्ष छापते हैं। ऐेसे में भर्म की स्थिति पैदा हो रही है, जिसको दूर किया जाना जरूरी है।

🕔tanveer ahmad

03-01-2020-
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विदेशी मीडिया में कई झूठी और भ्रामक खबरें छपने पर सरकार और भाजपा दोनों सक्रिय हो गई हैं। मामले का संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article