Back to homepage

Latest News

बर्खास्त डीएसपी देविंदर सिंह पर कसा शिकंजा, कोर्ट ने 15 दिनों की NIA हिरासत में भेजा

बर्खास्त डीएसपी देविंदर सिंह पर कसा शिकंजा, कोर्ट ने 15 दिनों की NIA हिरासत में भेजा693

👤24-01-2020-आतंकवादियों की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार जम्मू कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक दविंदर सिंह को गुरुवार (23 जनवरी) को यहां एक विशेष अदालत में पेश किया गया जहां से उसे और चार सह-आरोपियों को 15 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया गया। एनआईए ने सिंह के साथ गिरफ्तार हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी के भाई सैयद इरफान को भी आज गिरफ्तार कर लिया और उसे भी अदालत में पेश किया।अधिकारियों ने बताया कि सिंह को उन दो आतंकवादियों के साथ विशेष एनआईए अदालत में पेश किया गया जिन्हें वह जम्मू कश्मीर से बाहर भेजने में मदद कर रहा था। इनके दो सहयोगियों को भी अदालत में पेश किया गया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सभी पांच लोगों से पूछताछ के लिए उनकी 15 दिन की हिरासत मांगी। अदालत ने आग्रह स्वीकार कर लिया। आरोपियों को बख्तरबंद वाहन में अदालत लाया गया। उनके चेहरे ढके हुए थे। अदालत परिसर के बाहर कई मीडियाकर्मी मौजूद थे। गत सप्ताहांत जांच अपने हाथ में लेने वाली एनआईए इन लोगों को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम से बुधवार (22 जनवरी) को यहां लेकर आई थी। गिरफ्तारी के बाद दविंदर सिंह को निलंबित किया जा चुका है।केंद्रीय गृह मंत्रालय से आदेश मिलने के बाद एनआईए ने देविंदर और तीन आतंकवादियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक दिन पहले बुधवार को एनआईए ने श्रीनगर में देविंदर सिंह के घर पर फिर से छापे मारे थे।  गौरतलब है कि 11 जनवरी को हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर नवीद बाबू, उसके साथी रफी और इरफान नाम के एक वकील के साथ कुलगाम के पास हाईवे पर एक कार से गिरफ्तार किया गया था। वह कथित रूप से इरफान के साथ पाकिस्तान यात्रा करने में मदद करने के लिए नवीद को जम्मू ले जा रहे थे।
🕔tanveer ahmad

24-01-2020-आतंकवादियों की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार जम्मू कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक दविंदर सिंह को गुरुवार (23 जनवरी) को यहां एक विशेष अदालत में पेश किया गया जहां से उसे और चार सह-आरोपियों...

Read Full Article
निर्भया के दोषियों से पूछी गई अंतिम इच्छा, चारों ने साधी 'चुप्पी'

निर्भया के दोषियों से पूछी गई अंतिम इच्छा, चारों ने साधी 'चुप्पी'955

👤24-01-2020-
निर्भया के मुजरिमों को फांसी पर लटकाये जाने का \'डेथ-वारंट\' जारी होने के बाद से, जमाने में जितना कौतूहल-कोलाहल मचा है। तिहाड़ जेल में फांसी-घर से चंद कदम की दूरी पर फंदे पर झूलने की उल्टी गिनती कर रहे हत्यारे उतनी ही \'चुप्पी\' साधे बैठे हैं। इसके पीछे कारण या फिर हत्यारों की आगे की क्या रणनीति हो सकती है? इस सवाल का जबाब उन्हीं के पास हैं। अभी तक चार में से किसी भी मुजरिम ने तिहाड़ प्रशासन द्वारा पूछे जाने के बाद भी यह नहीं बताया है कि उनकी अंतिम इच्छा आखिर है क्या-क्या?तिहाड़ जेल (दिल्ली जेल) के महानिदेशक संदीप गोयल ने एजेंसी से बात करते हुए कहा, \'अदालत से डेथ-वारंट जारी होने के बाद जो कानूनी प्रक्रिया अमल में लानी चाहिए हम वो सब अपना रहे हैं। इसी के तहत चारों मुजरिमों से तिहाड़ जेल प्रशासन ने उनकी अंतिम इच्छा भी कुछ दिन पहले पूछी थी। अभी तक चार में से किसी ने भी कोई जबाब नहीं दिया है।\' संदीप गोयल ने कहा, \'जेल प्रशासन ने चारों मुजरिमों से पूछा था कि डेथ-वारंट अमल में लाए जाने से पहले वे किससे किस दिन किस वक्त जेल में मिलना चाहेंगे? संबंधित के नाम, पते और संपर्क-नंबर यदि कोई हो तो लिखित में जेल प्रशासन को सूचित कर दें। ताकि वक्त रहते अंतिम मिलाई कराने वालों को जेल तक लाने का समुचित इंतजाम किया जा सके।\'जेल महानिदेशक के मुताबिक, \'नियमानुसार दूसरी बात यह पूछी गयी थी चारों से कि क्या उन्हें अपनी कोई चल-अचल संपत्ति अपने किसी रिश्तेदार, विश्वासपात्र के नाम करनी है? अगर ऐसा है तो संबंधित शख्स/रिश्तेदार का नाम पता भी जेल प्रशासन को उपलब्ध करा दें। गुरुवार तक चार में से किसी भी मुजरिम ने फिलहाल दोनों ही सवालों का जबाब नहीं दिया है। जैसे ही उनका जबाब मिलेगा, जेल प्रशासन उसी हिसाब से इंतजाम शुरू कर देगा।\' तिहाड़ जेल के एक अन्य अधिकारी ने कहा, \'चारों मुजरिमों ने चूंकि दोनों में से किसी भी सवाल का जवाब अभी तक लिखित रूप से नहीं सौंपा है। लिहाजा फिलहाल उनकी जेल में बाकी कैदियों की तरह ही सप्ताह में दो दिन परिवार वालों से मिलाई करा दी जा रही है। हां, फांसी की सजा अमल में लाए जाने वाले दिन से पहले उन्हें (मुजरिमों को) अंतिम बार किससे जेल में और कब मिलना है? यह फिलहाल लंबित ही है। हालांकि अगर फांसी लगने वाले दिन से पहले तक, समुचित समय के साथ मुजरिमों ने दोनों ही सवालों का जबाब नहीं दिया, तो जेल प्रशासन मान लेगा कि उन्हें कुछ नहीं कहना-सुनना है।\'
🕔tanveer ahmad

24-01-2020-
निर्भया के मुजरिमों को फांसी पर लटकाये जाने का \'डेथ-वारंट\' जारी होने के बाद से, जमाने में जितना कौतूहल-कोलाहल मचा है। तिहाड़ जेल में फांसी-घर से चंद कदम की दूरी पर फंदे पर...

Read Full Article
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट: छूटे परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारित

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट: छूटे परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारित 348

👤24-01-2020-
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के जिन परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं छूट गई हैं, उनकी परीक्षाएं   31 जनवरी तक होंगी। डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा ने प्रैक्टिकल के परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिया है। भूगोल की प्रैक्टिकल परीक्षा जीआईसी, गृह विज्ञान की जीजीआईसी, संगीत गायन प्रयागराज मंडल के परीक्षार्थियों की महिला सेवा सदन इंटर कॉलेज, संगीत वादन प्रयागराज मंडल के परीक्षार्थियों की नवीन महिला सेवा सदन इंटर कॉलेज, भौतिक विज्ञान की जीआईसी, कम्प्यूटर प्रयागराज मंडल के सभी परीक्षार्थियों की शिवचरण दास कन्हैया लाल इंटर कॉलेज, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान की प्रैक्टिकल परीक्षा जीआईसी में होगी। प्रयागराज, झांसी और चित्रकूट मंडल के कृषि शस्य विज्ञान भाग-1, कृषि भाग-1 कृषि वनस्पति विज्ञान, कृषि भौतिकी एवं जलवायु विज्ञान, कृषि अभियंत्रण, कृषि भाग-2 कृषि शस्य विज्ञान, कृषि भाग-2 कृषि जंतु विज्ञान, कृषि पशुपालन, कृषि रसायन की प्रैक्टिकल परीक्षाएं ईश्वर शरण इंटर कॉलेज तथा सैन्य विज्ञान की प्रैक्टिकल परीक्षा केपी इंटर कॉलेज में होगी। प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, झांसी तथा चित्रकूट मंडल के काष्ठ शिल्प के परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा सीएवी इंटर कॉलेज, प्रयागराज, झांसी, चित्रकूट मंडल के सिलाई की प्रैक्टिकल परीक्षा ईश्वर शरण बालिका इंटर कॉलेज तथा लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, झांसी, चित्रकूट के र्बैंंकग एवं कन्फेक्शनरी की प्रैक्टिकल परीक्षा महिला सेवा सदन इंटर कॉलेज व टेक्सटाइल्स डिजाइन की परीक्षा जगत तारन गल्र्स इंटर कॉलेज में होगी। प्रयागराज, झांसी, चित्रकूट के  खाद्य एवं फल संरक्षण के परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा डीपी गल्र्स इंटर कॉलेज, पाक शास्त्र की महिला ग्राम इंटर कॉलेज सूबेदारगंज, परिधान रचना सज्जा की जगत तारन गल्र्स इंटर कॉलेज, बुनियादी स्वास्थ्य कार्मिक पुरुष की बाला प्रसाद कुशवाहा इंटर कॉलेज बलरामपुर बरेठी, फोटोग्राफी और आटोमोबाइल्स की सेवा समिति विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आशु लिपि टंडण हिन्दी की सुभाष इंटर कॉलेज छीतूपुर बालापुर, सचिवीय पद्धति की विद्यावति महर्षि कृष्ण इंटर कॉलेज हंडिया, टंडण हिन्दी की प्रैक्टिकल परीक्षा बीपी कुशवाहा इंटर कॉलेज बलरामपुर बरेठी में होगी। मानव विज्ञान, नृत्य कला, नर्सरी शिशु प्रशिक्षण, पुस्तकालय विज्ञान की प्रैक्टिकल परीक्षा कानपुर नगर, ग्रंथ शिल्प की लखनऊ, बुनाई तकनीक, धुलाई एवं रंगाई की इटावा, रेडियो टेलीविजन की चित्रकूट, मधुमक्खी पालन की औरैया, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी की बांदा, फसल सुरक्षा की रायबरेली, पौधशाला  चित्रकूट, एकाउंटेंसी, र्बैंकग की लखनऊ, सहकारिता की औरैया, मुद्रण की उन्नाव,एम्ब्रॉएडी व कंप्यूटर तकनीक व रखरखाव की लखनऊ में होगी। 

🕔tanveer ahmad

24-01-2020-
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के जिन परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं छूट गई हैं, उनकी परीक्षाएं   31 जनवरी तक होंगी। डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा ने प्रैक्टिकल के परीक्षा...

Read Full Article
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट: छूटे परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारित

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट: छूटे परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारित 965

👤24-01-2020-
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के जिन परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं छूट गई हैं, उनकी परीक्षाएं   31 जनवरी तक होंगी। डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा ने प्रैक्टिकल के परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिया है। भूगोल की प्रैक्टिकल परीक्षा जीआईसी, गृह विज्ञान की जीजीआईसी, संगीत गायन प्रयागराज मंडल के परीक्षार्थियों की महिला सेवा सदन इंटर कॉलेज, संगीत वादन प्रयागराज मंडल के परीक्षार्थियों की नवीन महिला सेवा सदन इंटर कॉलेज, भौतिक विज्ञान की जीआईसी, कम्प्यूटर प्रयागराज मंडल के सभी परीक्षार्थियों की शिवचरण दास कन्हैया लाल इंटर कॉलेज, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान की प्रैक्टिकल परीक्षा जीआईसी में होगी। प्रयागराज, झांसी और चित्रकूट मंडल के कृषि शस्य विज्ञान भाग-1, कृषि भाग-1 कृषि वनस्पति विज्ञान, कृषि भौतिकी एवं जलवायु विज्ञान, कृषि अभियंत्रण, कृषि भाग-2 कृषि शस्य विज्ञान, कृषि भाग-2 कृषि जंतु विज्ञान, कृषि पशुपालन, कृषि रसायन की प्रैक्टिकल परीक्षाएं ईश्वर शरण इंटर कॉलेज तथा सैन्य विज्ञान की प्रैक्टिकल परीक्षा केपी इंटर कॉलेज में होगी। प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, झांसी तथा चित्रकूट मंडल के काष्ठ शिल्प के परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा सीएवी इंटर कॉलेज, प्रयागराज, झांसी, चित्रकूट मंडल के सिलाई की प्रैक्टिकल परीक्षा ईश्वर शरण बालिका इंटर कॉलेज तथा लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, झांसी, चित्रकूट के र्बैंंकग एवं कन्फेक्शनरी की प्रैक्टिकल परीक्षा महिला सेवा सदन इंटर कॉलेज व टेक्सटाइल्स डिजाइन की परीक्षा जगत तारन गल्र्स इंटर कॉलेज में होगी। प्रयागराज, झांसी, चित्रकूट के  खाद्य एवं फल संरक्षण के परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा डीपी गल्र्स इंटर कॉलेज, पाक शास्त्र की महिला ग्राम इंटर कॉलेज सूबेदारगंज, परिधान रचना सज्जा की जगत तारन गल्र्स इंटर कॉलेज, बुनियादी स्वास्थ्य कार्मिक पुरुष की बाला प्रसाद कुशवाहा इंटर कॉलेज बलरामपुर बरेठी, फोटोग्राफी और आटोमोबाइल्स की सेवा समिति विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आशु लिपि टंडण हिन्दी की सुभाष इंटर कॉलेज छीतूपुर बालापुर, सचिवीय पद्धति की विद्यावति महर्षि कृष्ण इंटर कॉलेज हंडिया, टंडण हिन्दी की प्रैक्टिकल परीक्षा बीपी कुशवाहा इंटर कॉलेज बलरामपुर बरेठी में होगी। मानव विज्ञान, नृत्य कला, नर्सरी शिशु प्रशिक्षण, पुस्तकालय विज्ञान की प्रैक्टिकल परीक्षा कानपुर नगर, ग्रंथ शिल्प की लखनऊ, बुनाई तकनीक, धुलाई एवं रंगाई की इटावा, रेडियो टेलीविजन की चित्रकूट, मधुमक्खी पालन की औरैया, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी की बांदा, फसल सुरक्षा की रायबरेली, पौधशाला  चित्रकूट, एकाउंटेंसी, र्बैंकग की लखनऊ, सहकारिता की औरैया, मुद्रण की उन्नाव,एम्ब्रॉएडी व कंप्यूटर तकनीक व रखरखाव की लखनऊ में होगी। 

🕔tanveer ahmad

24-01-2020-
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के जिन परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं छूट गई हैं, उनकी परीक्षाएं   31 जनवरी तक होंगी। डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा ने प्रैक्टिकल के परीक्षा...

Read Full Article
वाराणसी के बेनिया में जुटान के लिए कई खातों में भेजे गये थे रुपये

वाराणसी के बेनिया में जुटान के लिए कई खातों में भेजे गये थे रुपये126

👤24-01-2020-
वाराणसी के बेनियाबाग मैदान में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन के दौरान गुरुवार को गिरफ्तार छह लोगों से पूछताछ और उनके मोबाइल आदि की जांच में पता चला है कि यहां भारी जुटान की तैयारी थी।लहुराबीर और कच्चीबाग स्थित आजाद पार्क में भी जुटने की अपील की गई थी। कुछ लोगों के खातों में इसके लिए रुपये भी भेजे गये थे। बेनिया से जिन लोगों की गिरफ्तारी की गई है, उनमें मऊ व कुछ अन्य जनपदों से आये लोग थे। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि प्रायोजित तरीके से शहर में अलग-अलग जगहों पर भारी जुटान के बाद प्रदर्शन की तैयारी थी। 
इसके लिए कुछ लोगों के खाते में रुपये भेजे गये हैं। जांच कराई जा रही है कि कौन फंडिंग कर रहा है। प्रश्रय देने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा। 15 लोगों की तस्वीरें जारी, पांच हजार का इनाम
पुलिस ने बेनिया में प्रदर्शन के आरोपित 15 फरार लोगों की तस्वीरें जारी की है। इनके बारे में सूचना देने वालों को पुलिस की ओर से 5000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। सूचनादाता का नाम गुप्त रखा जाएगा।बेनिया का फर्जी वीडियो वायरल
बेनिया की घटना के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें बताया जा रहा है, पुलिस बेरहमी से लोगों पर लाठियां बरसा रही है। डीएम ने इसे फर्जी वीडियो बताया है। इस तरह के वीडियो वायरल करने वालों को चिह्नित कर उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
🕔tanveer ahmad

24-01-2020-
वाराणसी के बेनियाबाग मैदान में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन के दौरान गुरुवार को गिरफ्तार छह लोगों से पूछताछ और उनके मोबाइल आदि की जांच में पता...

Read Full Article
महिलाओं और बच्चों को आगे कर रहे हैं दंगाई - योगी आदित्यनाथ

महिलाओं और बच्चों को आगे कर रहे हैं दंगाई - योगी आदित्यनाथ791

👤24-01-2020-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को विरोध करने और अभिव्यक्ति की आजादी है। इसकी आड़ में किसी को आगजनी और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से जब भरपाई की जा रही है तो वे कहने लगे कि हमसे गलती हो गई। अब माहौल खराब करने वाले महिलाओं और बच्चों को आगे कर रहे हैं। सरकार इसका समाधान निकलेगी।सीएम ने कहा कि देश के खिलाफ नारेबाजी करने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा होगा। उन्होंने विरोधी दलों को आड़े हाथ लिया। कहा कि वोट बैंक की खातिर विरोधी दल जिन समस्याओं का समाधान नहीं होने देना चाहते थे, उन्हें मोदी सरकार ने हल कर दिया है। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया है। भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ किया है। तीन तलाक जैसी कुप्रथा को खत्म किया। इससे विपक्ष बौखला गया है।शरणागत की रक्षा भारत की परंपरा
मुख्यमंत्री ने कहा कि शरणागत की रक्षा करना भारत की परंपरा रही है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए नागरिकता संशोधन कानून बनाया गया है। यह कानून अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश में प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को शरण देगा। यह नागरिकता देने वाला कानून है, किसी की नागिरकता छीनने वाला नहीं। लेकिन कांग्रेस, सपा और बसपा सहित अन्य विरोधी दल जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं।नड्डा की उपलब्धियां भी गिनाईं
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि जब उन्हें लोकसभा चुनाव में यूपी का प्रभारी बनाया गया, तब पार्टी को ऐतिहासिक सफलता मिली। उनके स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा मंत्री के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि 1947 से 2016 तक यूपी में महज 12 मेडिकल कॉलेज थे लेकिन उनके कार्यकाल में दो एम्स, 15 राजकीय मेडिकल कॉलेज और हर जिले को दो-दो मेडिकल वैन सहित तमाम सुविधाएं मिली हैं।बांके बिहारी से शुरू जय श्रीराम पर भाषण खत्म
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोठी मीना बाजार मैदान में अपने चिर परिचित अंदाज में नजर नहीं आए। हालांकि, खास बात यह रही कि स्वयं को ब्रजभूमि से जोड़ते हुए उन्होंने भारत माता की जय के बाद बांके बिहारी लाल की जय का जयकारा लगवाया। तब बड़ी संख्या में लोग खड़े हो गए और दोनों हाथ उठाकर जयकारा लगाया। करीब 15 मिनट के भाषण का अंत उन्होंने जयश्रीराम के जयकारे के साथ किया। तब भी भीड़ ने दोनों हाथ उठाकर जयकार लगाया।
🕔tanveer ahmad

24-01-2020-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को विरोध करने और अभिव्यक्ति की आजादी है। इसकी आड़ में किसी को आगजनी और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने...

Read Full Article
: स्वामी चिन्मयानंद ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में दी पैरोल की अर्जी

: स्वामी चिन्मयानंद ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में दी पैरोल की अर्जी626

👤24-01-2020-दुष्कर्म मामले में आरोपी पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद के पैरोल के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है। अर्जी में चिन्मयानंद के खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कहा गया है कि इलाज कराने को उन्हें कुछ समय के लिए जेल से रिहा किया जाए। स्वामी चिन्मयानंद की नियमित जमानत पर हाईकोर्ट में आदेश सुरक्षित है। एलएलएम छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में जेल में निरुद्ध स्वामी चिन्मयानंद की जमानत सेशन कोर्ट से खारिज हो चुकी है। हाईकोर्ट में जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद 16 नवंबर को आदेश सुरक्षित कर लिया गया। आदेश में विलंब के कारण पैरोल अर्जी दाखिल कर कुछ समय के लिए जेल से रिहा करने की मांग की है। इस अर्जी पर 27 जनवरी को सुनवाई होने की संभावना है। प्रयागराज। बुलंदशहर में एलएलएम छात्रा से दुराचार के मामले की मॉनीटरिंग कर रही इलाहाबाद हाईकोर्ट की खंडपीठ ने आरोपी स्वामी चिन्मयानंद की पक्षकार बनाने की अर्जी खारिज कर दी है। यह आदेश न्यायमूर्ति मनोज मिश्र एवं न्यायमूर्ति दीपक वर्मा की खंडपीठ ने दिया है। कोर्ट ने कहा कि वह पीड़िता व परिवार की सुरक्षा और एक मामले में जरूरी आदेश के लिए केस की मॉनीटरिंग कर रही है। मामले की विवेचना कर रही एसआईटी ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। अदालत मुकदमे की सुनवाई कर रही है। ऐसे में पक्षकार बनने की अर्जी अर्थहीन हो चुकी है। 
🕔tanveer ahmad

24-01-2020-दुष्कर्म मामले में आरोपी पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद के पैरोल के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है। अर्जी में चिन्मयानंद के खराब स्वास्थ्य...

Read Full Article
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएए के बहाने खेला दलित कार्ड

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएए के बहाने खेला दलित कार्ड685

👤24-01-2020-भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गुरुवार को एक ओर जहां तेवर सख्त दिखे, वहीं उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून के बहाने दलित राजधानी में एक साथ कई निशाने साधने से भी गुरेज नहीं किया। उन्होंने सीएए के बहाने दलित कार्ड खेलते हुए भविष्य की रणनीति की ओर भी इशारा किया।दलितों की राजधानी कहे जाने वाले आगरा में भाजपा अध्यक्ष ने सीएए को स्पष्ट करते हुए विरोधी दलों खासकर बसपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि दलित नेता भी इसको समझ नहीं पा रहे हैं। वास्तविकता ये है कि भारत आने वाले लोगों में सबसे ज्यादा दलित ही हैं। 2022 में विधानसभा चुनाव को देखते हुए अभी से ही दलितों में सेंधमारी करने के लिए उन्होंने कहा कि दलितों को अब समझ जाना चाहिए कि उनका भला चाहने वाला कौन है।भाजपा अध्यक्ष का इशारा साफ था कि दलितों का हितैषी होने का दावा करने वाले उन्हें गुमराह कर रहे हैं। भाजपा ही ऐसी पार्टी है, जो उनका भला करने के लिए प्रतिबद्ध है। नड्डा दलित राजधानी से अपना खास रिश्ता बताने से भी नहीं चूके। उन्होंने स्वयं को भावनात्मक रूप से भी जोड़ने की पुरजोर कोशिश की। उन्होंने रैली में आए लोगों को याद दिलाया कि लोकसभा चुनाव के दौरान जब वह प्रदेश प्रभारी बने थे तो सबसे पहले बैठक लेने आगरा ही आए थे। कार्यकारी अध्यक्ष बने, तब भी सबसे पहले यहीं आए और अब जब अध्यक्ष निर्वाचित हुए तो भी सबसे पहले यहीं सीएए की रैली करने के लिए आए हैं।इस दिशा में काम करने की तैयारी
‌आगरा। विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही तैयारियां कर रही विभिन्न पार्टियों को नड्डा का दलित कार्ड बेचैन करने वाला हो सकता है। इस समाज के वोटरों में पार्टी अध्यक्ष ने जिस तरह से अपना भरोसा जताया और उनके प्रति भाजपा की भावनाओं को बताया, उससे पार्टी अध्यक्ष की रणनीति का भी पता चलता है कि वह इस समाज के लोगों में पैठ बनाना चाहते हैं। भविष्य में पार्टी इस दिशा में काम करने के लिए तैयारी कर सकती है।
🕔tanveer ahmad

24-01-2020-भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गुरुवार को एक ओर जहां तेवर सख्त दिखे, वहीं उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून के बहाने दलित राजधानी में एक साथ कई निशाने साधने से भी...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश के मेरठ में बनेगा देश का पहला जानवरों का युद्ध स्मारक

उत्तर प्रदेश के मेरठ में बनेगा देश का पहला जानवरों का युद्ध स्मारक116

👤24-01-2020-
आरवीसी के जांबाज कैटल, जिन्होंने कारगिल की ऊंची चोटियों व कश्मीर घाटी में वीर जवानों के साथ देश की आन, बान और शान को बढ़ाया, इनके साहस और वीरता को देखते हुए मेरठ के आरवीसी सेंटर में देश का पहला वार मेमोरियल फॉर एनीमल बनने जा रहा है। आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज को इन सेवाओं के लिए भारत के पहले युद्ध स्मारक की मेजबानी दी जाएगी। यह स्मारक उन पशुओं के योगदान को समर्पित होगा, जिन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान और कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों में सेना की मदद की। रेमाउंट एंड वेटरनरी कोर (आरवीसी) में इस वक्त एक हजार से अधिक कुत्ते, 15 सौ घोड़े और पांच हजार खच्चर शामिल हैं। मेरठ कैंट स्थित आरवीसी सेंटर में युद्ध स्मारक का निर्माण होगा। इसमें देश के जांबाज कैटल को शामिल कर उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी। कारगिल युद्ध में पशुओं के साथ रहे उनके हैंडलर्स को भी इसमें शामिल किया जा सकता है। ये स्मारक सेवा जानवरों के लिए समर्पित है। यह देश का पहला पशु युद्ध स्मारक होगा। बताया जा रहा है कि मानसी नामक लैब्राडोर को वर्ष 2016 में कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियानों में उसकी भूमिका को कुत्तों के लिए सेना के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया था। मानसी याद किए जाने वाले जानवरों की सूची में सबसे ऊपर है।\r\nसूत्रों के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय से मंजूरी मिलते ही जल्द ही यहां युद्ध स्मारक का निर्माण शुरू हो जाएगा। आरवीसी सेंटर में इसके लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है। प्रारंभिक डिजाइन को फ्रीज भी कर दिया गया है।\r\nअंकित किए जाएंगे सेवा नंबर
स्मारक में कुत्ते, 350 हैंडलर, कुछ घोड़ों और खच्चरों के नाम व सेवा नंबर अंकित किए जाएंगे। ये नंबर याद रखने का टोकन होगा और आरवीसी सैनिकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक होगा। कुत्ते का सर्वोच्च सम्मान मारणोपरांत प्रेषण में उल्लेख होना है। वहीं, डॉग हैंडलर द्वारा जीता गया सर्वोच्च पुरस्कार शौर्य चक्र है, जो देश का तीसरा सबसे बड़ा शौर्य वीरता पुरस्कार है।\r\nये है कुत्तों की प्रजाति
लैब्राडोर, जर्मन शेफर्ड और बेल्जियन शेफर्ड (मलिंसिन) सेना के कैनाइन कार्य बल के मुख्य आधार हैं। आरवीसी ने कुछ मुधोल हाउंड्स (कर्नाटक से एक स्वदेशी कुत्ते की नस्ल) को विस्फोटक पहचान के लिए परीक्षण के आधार पर पेश किया है।\r\nआरवीसी के पास है करीब साढ़े सात हजार पशुओं की फौज
आरवीसी सेंटर में लगभग साढ़े सात हजार पशुओं की फौज है। इसमें एक हजार से अधिक कुत्ते, पांच हजार खच्चर व 15 सौ घोड़े शामिल हैं। ये कुत्ते विभिन्न भूमिकाओं के लिए प्रशिक्षित किए जाते हैं। इसमें विस्फोटकों का पता लगाना, ट्रैकिंग, हमला, पैदल सेना की गश्त, खोज व बचाव शामिल हैं।\r\nआरवीसी सेंटर देश का बड़ा सेंटर है। इसमें वार मेमोरियल फॉर एनीमल बनाने की तैयारी चल रही है। मेरठ में देश का सबसे बड़ा वार मेमोरियल फॉर एनीमल बनाने की कवायद हो रही है - (रि.) मेजर जनरल बीएस पंवार
🕔tanveer ahmad

24-01-2020-
आरवीसी के जांबाज कैटल, जिन्होंने कारगिल की ऊंची चोटियों व कश्मीर घाटी में वीर जवानों के साथ देश की आन, बान और शान को बढ़ाया, इनके साहस और वीरता को देखते हुए मेरठ के आरवीसी...

Read Full Article
डीजी को मेल भेज गिड़गिड़ाया घोटाला का मास्टर माइंड हामिद

डीजी को मेल भेज गिड़गिड़ाया घोटाला का मास्टर माइंड हामिद57

👤24-01-2020-
अवैध रेल टिकटों की कमाई से टेरर फंडिंग का खुलासा होने के बाद दबोचे जाने की आशंका से डरे हामिद ने डीजी आरपीएफ अरुण कुमार को गुरुवार को ईमेल के जरिए आठ पेज का लेटर भेजा है। मेल में अवैध सॉफ्टवेयर के जरिए तत्काल कोटे के ई-टिकट में सेंधमारी के लिए उसने ‘आईआरसीटीसी’ और ‘क्रिस’ को जिम्मेदार ठहराया है। उसने आईआरसीटीसी और क्रिस की वेबसाइटों में ढेरों कमियां गिनाते हुए उन्हें सेंधमारी से फुलप्रूफ करने की बात कहते हुए चुनौती भी दे डाली है।अपने ‘एएनएमएस’ सॉफ्टवेयर के जरिए भेजे ई-मेल में उसने बताया है कि पहली दफा सीबीआई बेंगलुरु द्वारा पकड़े जाने के बाद 2016 से 2019 के बीच वह आईआरसीटीसी की वेबसाइट ITAF@irctc.co.in पर 500 से अधिक बार पीडीएफ फाइल मेल कर बता चुका है कि उनकी वेबसाइट में वे कौन-कौन सी कमजोरियां हैं जिसका फायदा उसके जैसे ई-टिकट का अवैध कारोबार करने वाले उठा रहे हैं। साथ में यह भी बताया था कि कौन-कौन सी सावधानी बरती जाए तो कभी कोई भी उनकी साइट को हैक नहीं कर पाएगा।डीजी को भेजे गए ई-मेल में हामिद ने लिखा है कि सीबीआई द्वारा पकड़े जाने के बाद 2016 में उसने क्रिस (सेंटर फॉर रेलवे इन्फार्मेशन सिस्टम) नई दिल्ली के चाणक्यापुरी स्थित ऑफिस पर जाकर उनकी सारी कमियां बताई थीं। सीबीआई को भी लेटर लिखकर वाकिफ कराया था लेकिन उसकी बातों को हवा में उड़ा दिया गया।अब इधर दो-तीन के अंदर मीडिया में नाम और फोटो सार्वजनिक होने के बाद पकड़े जाने के डर से आशंकित हामिद ने डीजी आरपीएफ से कहा है कि उसकी गर्लफ्रेंड उससे नाराज हो गई है। उसकी शादी टूट जाएगी। वह गलत नहीं है। नादान समझ कर माफ कर दीजिए।25 से हमेशा के लिए बंद कर देगा ‘एएनएमएस’ साफ्टवेयर
डीजी आरपीएफ को भेजे लेटर में हामिद ने कहा है कि वह खुद 25 जनवरी से अपना ‘एएनएमएस’ सॉफ्टवेयर हमेशा के लिए बंद कर देगा। इसके बाद भी इस धंघे में लिप्त सैकड़ों लोग अपने सॉफ्टवेयर का नाम एएनएम रखकर चलाएंगे और आरोप उस पर लगते रहेंगे। सवाल किया है कि क्या गारंटी है कि उसके द्वारा अपना सॉफ्टवेयर बंद कर देने के बाद अन्य लोग अवैध साफ्टवेयर के जरिए ई-टिकट का काला धंधा बंद कर देंगे?आईआरसीटीसी की वेबसाइट में दर्जनों कमियां और उपाय बताया है हामिद नेमैन इन मिडिल (एमआईएम) यूज करके सभी सॉफ्टवेयर का नेटवर्क स्कैन कर सिक्योरिटी को फिक्स कर दें।क्यों नहीं एंटी डंपिंग मेथड यूज करते हैं जिससे आईओएस या एंड्रायड क्रैक न हो।पोर्ट स्कैनिंग क्यों नहीं यूज करते हैं जिससे बैड ट्रैफिक आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर पहुंचे ही नहीं।क्यों नहीं आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टाइप एन्क्रप्शिन यूज करते हैं जिसे कोई क्रैक ही नहीं कर पाएगा।इंटरनेट पर मौजूद सिक्योरिटी सिस्टम को प्रयोग करने की बजाय प्राइवेट प्रोटेक्शन या एन्क्रप्शिन का इस्तेमाल करें।गूगल और फेसबुक की तरह खुद का सिक्योरिटी सिस्टम क्यों नहीं डेवलप करते हैं?एक आईपी से एक आईआरसीटीसी आईडी लॉगइन सेट कर दीजिए। इससे फर्जी आईडी वालों की कहानी खत्म हो जाएगी।फाल्स आईडी को स्कैन कर जुटाई गई सभी फर्जी आईडी को ब्लॉक क्यों नहीं करते हैं।एंटी डंपिंग, एंटी क्रैकिंग आदि ये सब टेक्निक पब्लिक को नहीं बताना चाहिए।मुझे हायर कर लीजिए सारा सिस्टम बुलेटप्रूफ कर दूंगा
हामिद ने डीजी आरपीएफ से गुजारिश की है कि वह उसे हॉयर कर लें। रेलवे की वेबसाइट का इतना लूप होल वह जानता है जितना रेलवे के कम्पूटयर इंजीनियर नहीं जानते हैं। ई-मेल के जरिए आईआरसीटीसी के एक अधिकारी के नाम का उल्लेख करते हुए बताया है कि उनके व्हाट्सएप नंबर पर लूप होल और सिक्योरिटी संबंधी सारी जानकारी भेजते हुए उसे फालो करने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। हामिद के मुताबिक आईआरसीटीसी और क्रिस को वह सैकड़ों दफा मेल कर चुका है लेकिन किसी ने उसकी बात को तवज्जों नहीं दी। बताया कि रेलवे की वेबसाइट इतनी कमजोर है कि कम्प्यूटर का अच्छा जानकार मिनटों में पूरे रेलवे को हैक कर सकता है। उसने गुजारिश की है कि उसे हायर कर लिया जाए। बदले में वह ऐसा सिक्योरिटी सिस्टम डालेगा कि ई-टिकट की कालाबाजारी इतिहास के पन्नों सिमट कर रह जाएगी। कोई भी उसके द्वारा बनाए गए सिक्योरिटी सिस्टम को तोड़ नहीं पाएगा।
🕔tanveer ahmad

24-01-2020-
अवैध रेल टिकटों की कमाई से टेरर फंडिंग का खुलासा होने के बाद दबोचे जाने की आशंका से डरे हामिद ने डीजी आरपीएफ अरुण कुमार को गुरुवार को ईमेल के जरिए आठ पेज का लेटर भेजा है।...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article