Back to homepage

Latest News

उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने दिया भरोसा, निर्दोष व्यक्तियों के खिलाफ नहीं होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने दिया भरोसा, निर्दोष व्यक्तियों के खिलाफ नहीं होगी कार्रवाई541

👤28-12-2019-
डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि प्रदेश में किसी भी निर्दोष व्यक्ति के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होगी। प्रदर्शन के दौरान हिंसा की घटनाओं के संबंध में दर्ज कराए गए मुकदमों की निष्पक्ष विवेचना कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को पूरे प्रदेश में जुमे की नमाज सकुशल सम्पन्न हुई। प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। सभी जिलों में पीस कमेटी की बैठकों में समाज के संभ्रांत व्यक्तियों से बातचीत कर उनका पूरा सहयोग लिया गया। इसके अलावा मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों के साथ फुट पेट्रोलिंग करके पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। सोशल मीडिया पर भी सतर्क निगाह रखी गई। इसके तहत प्रदेश के 21 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कराई गईं। \r\nमुकदमों की निष्पक्ष विवेचना के निर्देश  
डीजीपी ने कहा कि सीएए के विरोध से संबंधित मुकदमों की विवेचना के संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। सभी एडीजी जोन, आईजी-डीआईजी रेंज व जिलों के पुलिस कप्तानों को पारदर्शी विवेचना के पर्यवेक्षण के लिए उत्तरदायी बनाया गया है। उन्हें कहा गया है कि मुकदमों की निष्पक्ष एवं गुणवत्तापरक विवेचना कराई जाए और किसी भी दशा में निर्दोष व्यक्ति का उत्पीड़न न होने पाए। इसके साथ ही ठोस साक्ष्यों का संकलन कर उपद्रवियों की गिरफ्तारी करने एवं षड्यंत्रकारियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
🕔tanveer ahmad

28-12-2019-
डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि प्रदेश में किसी भी निर्दोष व्यक्ति के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होगी। प्रदर्शन के दौरान हिंसा की घटनाओं के संबंध में दर्ज कराए गए मुकदमों की...

Read Full Article
काशी में सीएम योगीः भीषण ठंड में देर रात रैन बसेरों का मुख्यमंत्री ने जाना हाल

काशी में सीएम योगीः भीषण ठंड में देर रात रैन बसेरों का मुख्यमंत्री ने जाना हाल562

👤28-12-2019-
दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार की शाम काशी पहुंचे सीएम योगी ने समीक्षा बैठक की और विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के साथ ही कारिडोर का निरीक्षण किया। भीषण ठंड में काशी के रैनबसेरों का क्या हाल है यह भी जानने सीएम योगी टाउनहॉल पहुंचे। यहां की व्यवस्थाएं देखी और कुछ लोगों से बातचीत भी की। एक दिन पहले लखनऊ में सेल्टर होम का सीएम ने निरीक्षण किया था। इसी को ध्यान में रखते हुए सीएम के आने से पहले ही सेल्टर होम की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर दी गई थी। कई सेल्टर होम में तो सीएम के आने से कुछ घंटे पहले ही बेड और गद्दों का इंतजाम कराया गया था।रात नौ बजकर 40 मिनट पर टाउनहॉल पहुंचे सीएम योगी ने शेल्टर होम में सभी से उनका नाम, पता और उनके काम के बारे में जानकारी ली। सीएम योगी ने वहां रह रहे लोगों से पूछा किसी ने आपसे यहां रहने का पैसा तो नहीं मांगा।  बिहार के कैमूर जिले के सेतुराम से सीएम ने पूछा कहां से आए हैं आप, यहां कोई तकलीफ तो नहीं है। मैदागिन की कमला देवी, जौनपुर के राजेश, दारानगर के कमरूद्दी हाशमी से सीएम योगी ने हालचाल पूछा और सुविधाओं के संबंध में बातचीत की। शेल्टर होम में सीएम योगी करीब 10 मिनट रुके, उन्होंने पलंग के चादर उठाकर गद्दों की गुणवत्ता परखी। नजदीक ही बने शौचालय का भी निरीक्षण किया। 
गुरुवार को ही टाउनहॉल शेल्टर होम में नगर निगम ने पलंग लगाई है। यहां एक महीने से लोग रह रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री के आने की सूचना पर अफसरों ने नई चादर बिछाए हैं। कंबल उपलब्ध कराए हैं। शेल्टर होम से मुख्यमंत्री के जाने के बाद चर्चा रही कि क्या कल भी ये पलंग, नई चादरें, कंबल सहित पानी पीने की व्यवस्था व सफाई होगी। 
🕔tanveer ahmad

28-12-2019-
दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार की शाम काशी पहुंचे सीएम योगी ने समीक्षा बैठक की और विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के साथ ही कारिडोर का निरीक्षण किया। भीषण ठंड में काशी के रैनबसेरों...

Read Full Article
फिरोजाबाद में बवाल के दौरान सिपाही अजय की तकदीर बने कदीर

फिरोजाबाद में बवाल के दौरान सिपाही अजय की तकदीर बने कदीर938

👤28-12-2019-
फिरोजाबाद के हाजी कदीर ने सामाजिक समरसता और सौहार्द की मिसाल पेश की है। हाजी कदीर ही वो शख्स थे, जो बवालियों के बीच फंसे सिपाही की तकदीर बनकर आए। उन्होंने उसकी न केवल जान बचाई, बल्कि घर में पनाह देकर सिपाही को सकुशल घर पहुंचाया। सिपाही के घरवालों ने भी कदीर के इस एहसान को माना और उन्हें अपने घर बुलाकर मिठाई खिलाई और धन्यवाद दिया।
हुआ यूं कि 20 दिसंबर को हुए बवाल के दौरान थाना उत्तर में तैनात एक सिपाही अजय कुमार, नैनी ग्लास के पास उपद्रवियों के बीच फंस गया था। बवालियों ने उसे काफी पीटा। ये पता चलते ही पास ही रहने वाले हाजी कदीर मौके पर पहुंचे और सिपाही को बचा लिया। वे सिपाही अजय को अपने घर ले गए और वहां पनाह देकर सिपाही की वर्दी बदलवाई और सादा कपड़े पहनाकर रात को थाना रसूलपुर तक ले जाकर छोड़ा।कदीर गत बुधवार को सिपाही की ड्रेस देने थाने पहुंचे तो मामला खुला था। गुरुवार को सिपाही के घरवालों ने कदीर को घर बुलवाया और धन्यवाद दिया। इस दौरान सिपाही की बेटी ने खुद हाथों से कदीर को मिठाई खिलाई।
🕔tanveer ahmad

28-12-2019-
फिरोजाबाद के हाजी कदीर ने सामाजिक समरसता और सौहार्द की मिसाल पेश की है। हाजी कदीर ही वो शख्स थे, जो बवालियों के बीच फंसे सिपाही की तकदीर बनकर आए। उन्होंने उसकी न केवल जान...

Read Full Article
यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षा फरवरी में, शामिल होंगे 1.85 लाख अभ्यर्थी

यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षा फरवरी में, शामिल होंगे 1.85 लाख अभ्यर्थी855

👤28-12-2019-
उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं में इस बार 1.85 लाख अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षाएं फरवरी 2020 में होंगी। बोर्ड के अनुसार वार्षिक परीक्षाओं के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है। तय तिथि तक कुल 1.85 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा फार्म भरा है। पिछले वर्ष 2.05 लाख अभ्यर्थियों ने फार्म भरा था लेकिन परीक्षा में केवल 1.65 लाख ही बैठे थे। इस बार परीक्षा फार्म तो कम अभ्यर्थियों ने भरा है लेकिन बोर्ड का मानना है कि ड्राप आउट कम होंगे। 

🕔tanveer ahmad

28-12-2019-
उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं में इस बार 1.85 लाख अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षाएं फरवरी 2020 में होंगी। बोर्ड के अनुसार वार्षिक परीक्षाओं के लिए फार्म...

Read Full Article
अटल की प्रतिमा का अनावरण: मोदी ने कहा, झूठे अफवाहों में न फंसे, हिंसा ठीक नहीं

अटल की प्रतिमा का अनावरण: मोदी ने कहा, झूठे अफवाहों में न फंसे, हिंसा ठीक नहीं71

👤26-12-2019-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को लोकभवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व दोनों उप मुख्यमंत्री मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने 25 फिट कांस्य की प्रतिमा के अनावरण के बाद अपने भाषण में हिंसक प्रदर्शन करने वाले लोगों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि झूठे अफवाहों में फंसने वाले अपने हक और दायित्व का ध्यान रखें। 
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम चुनौतियों को चुनौती देने के लिए निकले हैं। सुलभता सभी तंत्र को सुनिश्चित करना है। अटकाने के बजाय सुलझाने का माध्यम बने। मोदी ने कहा, हमारी सरकार के लिए सुशासन का अर्थ है-सुनवाई, सबकी हो। सुविधा, हर नागरिक तक पहुंचे। सुअवसर, हर भारतीय को मिले। सुरक्षा, हर देशवासी अनुभव करे, और सुलभता, सरकार के हर तंत्र की सुनिश्चित हो।
योगी सरकार की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य सुविधाओं को गांव-गांव तक सुलभ कराने का जो अभियान यहां की सरकार ने चलाया है, वह यूपी के लोगों के जीवन को आसान बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ये भी संयोग है कि आज सुशासन दिवस के दिन, यूपी का शासन जिस भवन से चलता है, वहां अटल जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया है। उनकी यह भव्य प्रतिमा, लोकभवन में कार्य करने वाले लोगों को सुशासन की, लोकसेवा की प्रेरणा देगी। इसके अलावा अटल जी को समर्पित अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया गया है।
पीएम ने कहा, जो लखनऊ बरसों तक अटल जी की संसदीय सीट रही हो, वहां आकर, शिक्षा से जुड़े, स्वास्थ्य से जुड़े संस्थान का शिलान्यास करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। अटल जी कहते थे, जीवन को टुकड़ों में नहीं देखा जा सकता, उसको समग्रता में देखना होगा। यही बात सरकार के लिए भी सत्य है, सुशासन के लिए भी सत्य है। सुशासन भी तब तक संभव नहीं है, जब तक हम समस्याओं को संपूर्णता में,समग्रता में नहीं सोचेंगे। उन्होंने कहा 6 हजार करोड़ से यूपी समेत सात राज्यों का भूजल स्तर सुधारा जाएगा। 
उन्होंने कहा कि रोहतांग टनल का नाम अटल जी के नाम पर किया गया है। अटल जी की प्रतिमा सुशासन और सम्मान का संदेश देती रहेगी। अटल जी के नाम पर यूपी में स्वास्थ्य सेवा का शुभारंभ मेरे लिए सम्मान है। अटल जी ने लखनऊ में सैकड़ों विकास का काम शुरू किया था। राजनाथ सिंह जी अटल की विरासत को संवार और निखार रहे हैं। 
आयुष्मान योजना पर मोदी ने कहा, आयुष्मान से सत्तर लाख लोगों का मुफ़्त इलाज हुआ है। ये लोग आशा छोड़ चुके थे। अकेले यूपी ने 11 लाख लोगों ने लाभ लिया। जन औषधि योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है। दवाओं के दाम में कमी लाए हैं।
भारत 2020 में मजबूती से आगे बढ़ रहा है। 370 पर हमने समस्या दूर की। हमने कठिन समस्या आराम से दूर की।  सबकी धारण चूर चूर हो गईं है। हमने राममंदिर का समाधान शांति पूर्ण ढंग से किया। शरणार्थियों को नागरिकता देने का रास्ता निकाला है। आत्मविश्वास से भरा भारत बीसवीं सदी में बढ़ा है। 
इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के लखनऊ आगमन पर मैं उनका स्वागत करता हूं। अटल जी की कर्मभूमि उत्तर प्रदेश रही है। यूपी सरकार ने अटल जी की प्रथम कर्मभूमि बलरामपुर का चयन किया है। केजीएमयू के सेटेलाइट सेंटर को बलरामपुर में स्थापित किया जाएगा।
योगी ने कहा कि अटल जी की प्रतिमा लोकभवन में हमें हमारी प्रतिबद्धता को याद दिलाएगी। पहले 75 में सिर्फ 15 जनपदों में मेडिकल कॉलेज थे। अब 45 जनपदों में मेडिकल कॉलेज होने जा रहे हैं। 7 मेडिकल कॉलेज में प्रवेश शुरू हुआ है। गोरखपुर एम्स में ओपीडी शुरू हुई है। रायबरेली एम्स में भी ओपीडी शुरू हो रही है। 13 नए मेडिकल कॉलेज की अनुमति हमें मिली है। 49 मेडिकल कॉलेज, 17 डेंटल, 210 नर्सिंग, 89 पैरामेडिकल की संबद्धता अटल विवि से होगी।
इस अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अटल जी के संसदीय क्षेत्र लखनऊ का प्रतिनिधित्व करने का मुझे मौका मिला है। लखनऊ लोकसभा क्षेत्र की जनता की ओर से सभी का अभिनंदन। राजनाथ ने सीएम योगी को अटल जी की प्रतिमा लगाने के लिए बधाई दी। अटल जी की स्मृतियां हमारे लिए अटल है। अटल जी ने भारत ही नहीं विश्व को अपने विचार से प्रभावित किया। रक्षामंत्री ने कहा, अटल जी के बाद किसी ने अगर चुनौतियों को स्वीकार किया है तो वह पीएम मोदी हैं। 

🕔tanveer ahmad

26-12-2019-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को लोकभवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा...

Read Full Article
कोहरे ने थामी वंदेभारत और राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों की रफ्तार

कोहरे ने थामी वंदेभारत और राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों की रफ्तार684

👤26-12-2019-
\r\nइस ठंड में ट्रेन का सफर यात्रियों के लिए मुसीबत बन गया है। जीपीएस आधारित डिवाइस लगाकर कोहरे में ट्रेनों की रफ्तार बनाए रखने के सारे दावे फेल साबित हो रहे हैँ। ऊंचा किराया देकर वंदेभारत और राजधानी से सफर करने वाले भी ट्रेनों की सुस्त चाल से परेशान हैं।\r\nप्रयागराज एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस के साथ बुधवार को वंदेभारत एक्सप्रेस भी कोहरे का शिकार हो गई। नई दिल्ली से इलाहाबाद आने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस क्रमश: तीन व ढाई घंटे विलंब से आईं। नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत भी कोहरे में फंस गई। नई दिल्ली से चली वंदेभारत एक्सप्रेस 1.45 घंटे तथा वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन 2.05 घंटे देर से इलाहाबाद जंक्शन पहुंची।\r\nइलाहाबाद जंक्शन होकर जाने वाली नई दिल्ली-कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस सात घंटे लेट आई। पश्चिमी यूपी और इलाहाबाद के बीच लाइफलाइन माने जाने वाली संगम एक्सप्रेस मेरठ से इलाहाबाद जंक्शन पहुंचने में 9 घंटे विलंबित हो गई। इसी प्रकार हावड़ा से कालका जाने वाली कालका मेल 4.30 घंटे, आनंद विहार टर्मिनस-रीवां एक्सप्रेस 8.00 घंटे विलंबित रहीं।  \r\nविलंब से आने वाली ट्रेनें 
नंबर          ट्रेन                         विलंबित 
12423  कोलकाता राजधानी         7.00 घंटे  
22435  वंदे भारत एक्स          2.05 घंटे 
22436  वंदे भारत एक्स          1.45 घंटे  
12418   प्रयागराज एक्स          3.00 घंटे 
22438  हमसफर एक्स            2.35 घंटे 
14164   संगम एक्स           9.00 घंटे 
12311   कालका मेल            4.30 घंटे
12303  पूर्वा एक्स             1.35 घंटे 
12428  एएनवीटी-रीवां एक्स      8.00 घंटे 
12311  कालका मेल            4.55 घंटे 
20801  मगध एक्स            4.30 घंटे 
18102  मूरी एक्स              4.30 घंटे       
 \r\nघंटों विलंब से चलने वाली ट्रेनों के छूटने का समय बदला 
नंबर         ट्रेन                समय            विलंब 
14163    संगम एक्स         17.45           2.45 घंटे  
22435   वंदे भारत एक्स      15.00 बजे      1.55 घंटे 
12302   राजधानी एक्स       16.55 बजे      2.50 घंटे 
11055   गोदान एक्स          12.40 बजे      1.45 घंटे 
11061   लोतिट-दरभंगा एक्स  12.40 बजे      1.40 घंटे 
12304   पूर्वा एक्स            17.35 बजे      1.00 घंटे 
12322   कोलकाता मेल        21.30 बजे      3.30 घंटे 
12398   महाबोधि एक्स        12.10 बजे      3.20 बजे 
12404   जयपुर-इला एक्स    15.20 बजे      4.00 घंटे 
12427   रीवां-एएनवीटी एक्स  16.00 बजे      3.40 घंटे 
🕔tanveer ahmad

26-12-2019-
\r\nइस ठंड में ट्रेन का सफर यात्रियों के लिए मुसीबत बन गया है। जीपीएस आधारित डिवाइस लगाकर कोहरे में ट्रेनों की रफ्तार बनाए रखने के सारे दावे फेल साबित हो रहे हैँ। ऊंचा किराया...

Read Full Article
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने डीजीपी से मांगा जवाब

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने डीजीपी से मांगा जवाब724

👤26-12-2019-
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान उप्र में हुई हिंसा के दौरान मानवाधिकारों के हनन को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) सख्त हो गया है। एनएचआरसी ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ.पी. सिंह को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है। डीजीपी को चार सप्ताह में जवाब सौंपना है।एनएचआरसी ने कई शिकायतों का संज्ञान लेते हुए डीजीपी को नोटिस जारी किया है। नोटिस में हिंसा के दौरान हुई मौतों, इंटरनेट सेवाओं को बाधित किए जाने और पुलिसकर्मियों द्वारा लोक व निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे बिंदुओं पर जवाब मांगा गया है।आयोग को की गई शिकायतों में पूरे प्रदेश में एक साथ धारा 144 लागू कर लोगों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने से रोकने, इंटरनेट सेवाएं बाधित किए जाने से हुई दिक्कतों, पुलिसकर्मियों द्वारा तोड़फोड़ करने पर कोई कार्रवाई न किए जाने व कई बेकसूरों को उपद्रव के मामले में पकड़े जाने के आरोप लगाए गए हैं।पुलिस का कहना है कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में हिंसात्मक प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ वह अपनी कार्रवाई तेज कर रही है। सभी संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। डीजीपी ओपी सिंह का दावा है कि शनिवार शाम के बाद से सभी जिलों में स्थिति नियंत्रण में है और कहीं कोई हिंसक प्रदर्शन नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर निगरानी और बढ़ा दी गई है। मामले में प्रदेश में अब तक 213 केस दर्ज किए जा चुके हैं जबकि 925 \'उपद्रवी\' गिरफ्तार किए जा चुके हैं।आईजी कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार ने सोमवार को बताया कि सभी जिलों में स्थिति सामान्य है। अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व भ्रामक पोस्ट करने में अब तक 81 एफआईआर दर्ज कर 120 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही ट्विटर की 7,513 प्रोफाइल, फेसबुक की 9,०76 प्रोफाइल और यू ट्यूब की 172 प्रोफाइल डिलीट कराई जा चुकी हैं।
🕔tanveer ahmad

26-12-2019-
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान उप्र में हुई हिंसा के दौरान मानवाधिकारों के हनन को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) सख्त हो गया है। एनएचआरसी...

Read Full Article
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने डीजीपी से मांगा जवाब

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने डीजीपी से मांगा जवाब688

👤26-12-2019-
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान उप्र में हुई हिंसा के दौरान मानवाधिकारों के हनन को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) सख्त हो गया है। एनएचआरसी ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ.पी. सिंह को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है। डीजीपी को चार सप्ताह में जवाब सौंपना है।एनएचआरसी ने कई शिकायतों का संज्ञान लेते हुए डीजीपी को नोटिस जारी किया है। नोटिस में हिंसा के दौरान हुई मौतों, इंटरनेट सेवाओं को बाधित किए जाने और पुलिसकर्मियों द्वारा लोक व निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे बिंदुओं पर जवाब मांगा गया है।आयोग को की गई शिकायतों में पूरे प्रदेश में एक साथ धारा 144 लागू कर लोगों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने से रोकने, इंटरनेट सेवाएं बाधित किए जाने से हुई दिक्कतों, पुलिसकर्मियों द्वारा तोड़फोड़ करने पर कोई कार्रवाई न किए जाने व कई बेकसूरों को उपद्रव के मामले में पकड़े जाने के आरोप लगाए गए हैं।पुलिस का कहना है कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में हिंसात्मक प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ वह अपनी कार्रवाई तेज कर रही है। सभी संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। डीजीपी ओपी सिंह का दावा है कि शनिवार शाम के बाद से सभी जिलों में स्थिति नियंत्रण में है और कहीं कोई हिंसक प्रदर्शन नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर निगरानी और बढ़ा दी गई है। मामले में प्रदेश में अब तक 213 केस दर्ज किए जा चुके हैं जबकि 925 \'उपद्रवी\' गिरफ्तार किए जा चुके हैं।आईजी कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार ने सोमवार को बताया कि सभी जिलों में स्थिति सामान्य है। अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व भ्रामक पोस्ट करने में अब तक 81 एफआईआर दर्ज कर 120 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही ट्विटर की 7,513 प्रोफाइल, फेसबुक की 9,०76 प्रोफाइल और यू ट्यूब की 172 प्रोफाइल डिलीट कराई जा चुकी हैं।
🕔tanveer ahmad

26-12-2019-
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान उप्र में हुई हिंसा के दौरान मानवाधिकारों के हनन को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) सख्त हो गया है। एनएचआरसी...

Read Full Article
अयोध्या में आतंकी हमले की आशंका, बढ़ाई गई सुरक्षा

अयोध्या में आतंकी हमले की आशंका, बढ़ाई गई सुरक्षा771

👤26-12-2019-
रामनगरी में एक बार फिर से सुरक्षा बलों की सरगर्मी बढ़ गयी है। पुलिस प्रशासन के अधिकारी किसी प्रकार का इनपुट मिलने से इनकार कर रहे हैं। वह कहते हैं कि अयोध्या हमेशा से संवेदनशील रही है। इसके कारण यहां एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए औचक जांच चलती रहती है।सूत्रों के अनुसार आतंकी सरगना मसूद अजहर की बातचीत को डिकोड किए जाने के बाद अयोध्या सहित देश के कई संवेदनशील स्थानों पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है। बुधवार को सीओ अयोध्या अमर सिंह के नेतृत्व में टेढ़ी बाजार क्षेत्र में चार पहिया सहित दो पहिया वाहनों की चेकिंग की गयी। जांच के दौरान फिलहाल कुछ नहीं मिला। इससे पहले खुफिया टीम भी अधिग्रहीत परिसर के आसपास के इलाके में सक्रिय रही।आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद फैला सकता है गड़बड़ी
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की ओर से आतंकी कार्रवाई की आशंका जताई गयी है। इसकी पुष्टि लखनऊ व दूसरे शहरों में पकड़े गये पीएफआई सदस्यों से मिले संदिग्ध सामानों व साहित्यों से भी हुई है। मालूम हो कि वर्ष 2005 में यहां रामजन्मभूमि पर लश्करे तैय्यबा के फिदाईन दस्ते के आतंकियों ने हमला बोला था। यह अलग बात है कि वह सभी सुरक्षा बलों के जवाबी हमले में मारे गये। छह दिसम्बर 92 की घटना के बाद से ही अयोध्या आतंकी संगठनों के निशाने पर है। वर्ष 1998-99 में भी हनुमानगढ़ी पर जीप में कुकर बम रखा गया था लेकिन बंदरों ने इसका खुलासा कर दिया और समय रहते उसे डिफ्यूज कर दिया गया।
🕔 एजेंसी

26-12-2019-
रामनगरी में एक बार फिर से सुरक्षा बलों की सरगर्मी बढ़ गयी है। पुलिस प्रशासन के अधिकारी किसी प्रकार का इनपुट मिलने से इनकार कर रहे हैं। वह कहते हैं कि अयोध्या हमेशा से संवेदनशील...

Read Full Article
सर्दियों की छुट्टी में शिक्षकों को नहीं मिलेगी राहत, आना होगा स्कूल

सर्दियों की छुट्टी में शिक्षकों को नहीं मिलेगी राहत, आना होगा स्कूल430

👤26-12-2019-
जाड़े की आकस्मिक छुट्टियों में सरकारी प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को स्कूल जाना होगा। भले ही जिलों में सर्दियों के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया हो। सरकारी प्राइमरी स्कूलों के कैलेण्डर में जाड़े का अवकाश नहीं है।बीते दिनों बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ हुई वीडियो कांफ्रेसिंग में महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरण आनंद ने बीएसए की तरफ से आ रहे सवालों पर स्पष्ट किया कि शिक्षकों को इस दौरान स्कूल आना होगा। केवल शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा और स्कूल बच्चों के लिए बंद रहेगा।इस दौरान शिक्षक स्कूल आकर कागजी कार्यवाहियों को पूरा करेंगे। शिक्षकों को ऑपरेशन कायाकल्प व कम्पोजिट ग्रांट आदि से हो रहे कामों आदि का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करना है। ऑपरेशन कायाकल्प में स्कूलों में होने वाले निर्माण कार्यों का ब्योरा प्रेरणा पर अपलोड करना है। इसी के आधार पर अगले शैक्षिक सत्र की कार्ययोजना तैयार की जानी है। इस वर्ष लगभग 90 हजार स्कूलों में टाइल्स, बाउंड्रीवॉल का काम ऑपरेशन कायाकल्प के तहत करवाया गया है। वहीं लर्निंग आउटकम के नतीजों के आधार पर शिक्षकों को कार्ययोजना भी तैयार करनी है। फरवरी में एक बार फिर इसकी परीक्षा होनी है।अभी तक शीतलहर की छुट्टियों में शिक्षकों के स्कूल आने को लेकर स्पष्ट निर्देश नहीं है। दो वर्ष पहले तक सरकारी स्कूलों में भी 15 दिनों तक सर्दियों का अवकाश दिया जाता था। लेकिन इसे खत्म कर दिया गया क्योंकि शीतलहर में जिलाधिकारी अपने जिलों में स्थानीय आधार छुट्टियां करते हैं। 
🕔tanveer ahmad

26-12-2019-
जाड़े की आकस्मिक छुट्टियों में सरकारी प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को स्कूल जाना होगा। भले ही जिलों में सर्दियों के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया हो। सरकारी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article