Back to homepage

Latest News

मायके ले जाने के मना किया तो पत्नि ने की हत्या

मायके ले जाने के मना किया तो पत्नि ने की हत्या507

👤21-08-2019-पत्नी को बाइक से मायके ले जाने से मना करने को लेकर शुरू हुए विवाद में सोमवार की देर रात पत्नी ने पति की हत्या कर दी। इसके बाद पत्नी ने परिजनों को सूचना दी और विलाप करने लगी। शक तब हुआ जब लोगों ने युवक के गले पर गहरा निशान देखा। युवक की मां की तहरीर पर पत्नी व युवक के सगे भाई को हिरासत में ले लिया है। अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में जट्टारी के गांव निगुना सिगुना में दौलतराम उर्फ कल्लू (28) पुत्र नौरंगी लाल प्रजापति ईंट भट्ठे पर मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। साल 2014 में उसकी शादी बुलंदशहर के गांव औरग मीरपुर निवासी रतन सिंह की बेटी मिथलेश से हुई थी। सावन पर मिथलेश ने दौलतराम से बाइक से मायके चलने के लिए कहा। दौलतराम के मना करने पर दोनों के बीच विवाद हो गया और तनाव जारी था। सोमवार की रात दंपति में फिर विवाद हुआ। आधी रात बात मिथलेश ने परिजनों को जगाया और दौलतराम की हालत की जानकारी दी। जब परिजनों ने देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। शोर सुनकर आसपास के लोग भी जमा हो गए। लोगों को युवक की मौत पर शक तब हुआ जब उसके शरीर पर चोट के निशान देखे। परिजनों को बताया तो उन्होंने भी सुबह पुलिस को सूचना दी। पुलिस की जांच में पता चला कि दौलतराम की हत्या दूध चलाने वाली रई से की गई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मां से तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पत्नी मिथलेश व दौलतराम के छोटे भाई केहरी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।थाना प्रभारी संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि मृतक की मां पुसिया देवी की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कल्लू की मौत घरेलू कलह के चलते दूध चलाने वाली रई से की गयी है।  एक वर्ष पूर्व भी कल्लू उर्फ दौलतराम  को मारने का प्रयास किया गया था। मिथलेश और उसके देवर से पूछताछ की जा रही है। गांव निगुना सिगुना में युवक की हत्या में मां की तहरीर मिली है। पत्नी पर ही हत्या का आरोप है। दोनों के बीच पिछले कई रोज से विवाद चल रहा था। पुलिस ने पत्नी व युवक के भाई से पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। - मणिलाल पाटीदार, एसपी देहात
🕔 एजेंसी

21-08-2019-पत्नी को बाइक से मायके ले जाने से मना करने को लेकर शुरू हुए विवाद में सोमवार की देर रात पत्नी ने पति की हत्या कर दी। इसके बाद पत्नी ने परिजनों को सूचना दी और विलाप करने लगी।...

Read Full Article
नाबालिग किशोरी से तमंचे के बल पर किया दुष्कर्म, बाद में दी मारने की धमकी

नाबालिग किशोरी से तमंचे के बल पर किया दुष्कर्म, बाद में दी मारने की धमकी810

👤19-08-2019-मैनपुरी के कुर्रा थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में अकेली 13 वर्षीय किशोरी के साथ गांव के ही युवक ने तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया। शिकायत करने पर युवक ने किशोरी को जान से मारने की धमकी दी। घटना के समय किशोरी के परिजन रिश्तेदारी में गए हुए थे। वापस लौटने पर परिजनों को किशोरी ने घटना की जानकारी दी। थाने पहुंचे पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कुर्रा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने थाने जाकर शिकायत की कि 16 अगस्त को वह रिश्तेदारी में गया था। घर में उसकी 13 वर्षीय पुत्री और उसकी छोटी बहन अकेली थी। छोटी बहन किसी काम से बाहर चली गई। बड़ी पुत्री घर में झाड़ू लगा रही थी। उसी समय गांव का ही करू पुत्र विनोद सिंह घर में घुस आया। उसने बड़ी पुत्री के साथ तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया। उसी समय उसकी छोटी पुत्री घर लौट आई तो आरोपी ने शिकायत करने पर दोनों पुत्रियों को तमंचे से गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी घर से भाग गया।पिता ने थाने जाकर पुलिस से की शिकायत
मैनपुरी। रविवार की सुबह पिता घर लौटा तो पुत्रियों ने घटना की जानकारी दी। पिता दोनों पुत्रियों को थाने ले गया और पुलिस को घटनाक्रम से अवगत कराया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना के बाद आरोपी फरार है। कुर्रा थाना प्रभारी ने बताया आरोपी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द उसे पकड़ा जाएगा।थाने पहुंचे पिता ने नाबालिग किशोरी के साथ गांव के ही युवक द्वारा दुष्कर्म किए जाने की तहरीर थी। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी होगी पुलिस को निर्देशित कर दिया गया है।
अजय शंकर राय, एसपी
🕔tanveer ahmad

19-08-2019-मैनपुरी के कुर्रा थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में अकेली 13 वर्षीय किशोरी के साथ गांव के ही युवक ने तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया। शिकायत करने पर युवक ने किशोरी को जान से मारने...

Read Full Article
सामान की व्यवस्था हो गई है, मेरठ को बम से उड़ा देंगे, लखनऊ तक हड़कंप

सामान की व्यवस्था हो गई है, मेरठ को बम से उड़ा देंगे, लखनऊ तक हड़कंप191

👤19-08-2019-प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारी के मोबाइल पर आई एक कॉल से खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए। कॉल करने वाले ने कहा कि सामान की व्यवस्था हो गई है। मेरठ को जल्द बम से उड़ा दिया जाएगा। लखनऊ तक हड़कंप मचा तो एटीएस, एलआईयू और इंटेलीजेंस ब्यूरो की टीमें जांच में जुट गईं। जांच में पता चला कि नाबालिग लड़कों ने अपने मामा को डराने के लिए यह कॉल की थी। टीपीनगर थाना क्षेत्र स्थित मोहकमपुर फेस-वन में हॉक्स प्रिंटिंग प्रेस है। यहां काम करने वाले मोहित पर शनिवार शाम को अज्ञात नंबर से तीन मिस कॉल आईं। उसने बैक कॉल की तो कॉल उठाने वाले युवक ने कहा कि जुबैर भाई सामान लेकर आ गए हैं। पूरी व्यवस्था हो गई है। मेरठ को जल्द बम से उड़ा दिया जाएगा। यह सुनते ही मोहित के होश उड़ गए। उसने प्रेस मालिक भागेंद्र सिंह बोहरा को सूचित किया। बोहरा ने सौ नंबर पर लखनऊ कंट्रोल रूम को सूचना दी तो हड़कंप मच गया। टीपीनगर थाने की पुलिस ने प्रिंटिंग प्रेस पहुंचकर जानकारी ली। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर इंचौली थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी 12वर्षीय आदित्य पुत्र गुलशन कुमार को उठा लिया। आदित्य ने पुलिस को बताया कि फुफेरे भाई बिजेंद्र ने कॉल की थी।  पुलिस आदित्य और बिजेंद्र को उठाकर टीपीनगर थाने ले आई। रविवार को यूपी एटीएस, एलआईयू और इंटेलीजेंस ब्यूरो की टीमों ने दोनों लड़कों से अलग-अलग कई घंटे तक पूछताछ की। बिजेंद्र ने बताया कि उनका मकसद अपने मामा मोहित को डराने का था। इसलिए वह कॉल कर इस तरह की बातें कर रहा था। पूछताछ के बाद दोनों को चेतावनी देते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली।
🕔 एजेंसी

19-08-2019-प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारी के मोबाइल पर आई एक कॉल से खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए। कॉल करने वाले ने कहा कि सामान की व्यवस्था हो गई है। मेरठ को जल्द बम से उड़ा...

Read Full Article
पिछले सरकार के दौरान हुए फोन टैपिंग केस सीबीआई को सौंपेंगी येदियुरप्पा सरकार

पिछले सरकार के दौरान हुए फोन टैपिंग केस सीबीआई को सौंपेंगी येदियुरप्पा सरकार365

👤18-08-2019-कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने कहा कि पिछली सरकार के दौरान हुए फोन टैपिंग मामले को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक दल के नेता समेत कई नेताओं ने इस मामले की जांच कराए जाने की मांग की थी।फोन टैपिंग मामला गरमायाकर्नाटक में नई सरकार आने के बाद से लगातार फोन टैपिंग का मामला गरमाया हुआ है। अब बीजेपी नेता एस. प्रकाश ने एचडी कुमारस्वामी की पिछली सरकार पर फोन टैपिंग कराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के कई शीर्ष नेता भी इस मामले की जांच की मांग कर रहे हैं और उम्मीद है कि जांच जरूर की जाएगी। पिछले करीब पांच दिन से राज्य में फोन टैपिंग का मामला गरमाया हुआ है।एएच विश्वनाथ ने भी फोन टैपिंग के लगाए आरोप जेडीएस के पूर्व नेता एएच विश्वनाथ ने पूर्व की जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार पर 300 से ज्यादा नेताओं के फोन टैपिंग और जासूसी करने के आरोप लगाए थे। विश्वनाथ खुद पूर्व की कुमारस्वामी सरकार का हिस्सा रहे थे। हालांकि बगावत करने के बाद उन्हें विधानसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. विश्वनाथ जेडीएस के प्रदेश प्रमुख थे।कुमारस्वामी ने फोन टैपिंग से किया इनकारउधर, पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी इन आरोपों को खारिज कर चुके हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- \'मैंने सबसे पहले कहा था कि मुख्यमंत्री का पद स्थायी नहीं होता। मुझे सत्ता में रहने के लिए फोन टैप कराने की कोई जरूरत नहीं थी। मेरे खिलाफ लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं।\'20 अगस्त को होगा कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तारयेदियुरप्पा ने कहा कि 20 अगस्त को कर्नाटक में मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई बीजेपी विधायक दल की बैठक नहीं होगी।गौरतलब है कि कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों के बागी होकर पार्टी से इस्तीफा देने के फैसले के बाद पूर्ववर्ती एचडी कुमारस्वामी की अगुवाई वाली कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन कर्नाटक विधानसभा में बहुमत साबित नहीं कर पाई थी। इसके बाद, बीजेपी कर्नाटक अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी गई।
🕔 एजेंसी

18-08-2019-कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने कहा कि पिछली सरकार के दौरान हुए फोन टैपिंग मामले को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस...

Read Full Article
फिर उफनाई घाघरा, खतरे के निशान से 24 सेमी ऊपर पहुंचा जलस्तर

फिर उफनाई घाघरा, खतरे के निशान से 24 सेमी ऊपर पहुंचा जलस्तर633

👤18-08-2019-विगत कुछ दिनों से शांत चल रहा घाघरा का जलस्तर तेजी से बढ़ कर खतरे के निशान से 24 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है। नेपाल के पहाड़ी इलाकों में हो रही बरसात से बैराजों द्वारा घाघरा में छोड़ा जा रहा पानी बाढ़ क्षेत्र में तबाही मचाने को बेताब है। गोंडा जिल में एल्गिन चरसड़ी बांध के साथ निर्माणाधीन रिंगबांध से घाघरा का पानी अब टकराने लगा है। जिससे बाढ़ का खतरा बांध के साथ ही क्षेत्र के लिए बढ़ने लगा है। तकरीबन एक सप्ताह से शांत चल रही घाघरा ने शुक्रवार भोर से दोबारा आंखें तरेरना शुरू कर दिया है। शुक्रवार की सुबह से एल्गिन ब्रिज पर घाघरा खतरे के निशान को पार कर चुकी थी। शाम होते होते नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर करीब 14 सेमी ऊपर आ गया। देर शाम तक नदी का जलस्तर बढ़ते क्रम में रहा। जिससे तटवर्ती इलाकों में दहसत का माहौल बना रहा। यही नहीं नदी में पानी का डिस्चार्ज शुक्रवार को 2 लाख 10 हजार 177 क्यूसेक बना रहा। जिससे आने वाले दिनों में जलस्तर में बढ़ोत्तरी की आशंका व्यक्त की जा रही है। तो वही फिर कटान की जद में बसे नकहरा, काशीपुर, बेहटा, चरपुरवा, परसावल, नैपुरा, बांसगांव गांव पर खतरा मंडराने लगा है। गांव वालों ने बताया कि पिछले 2 दिनों से लगातार चल रही कटान से नदी ने चरपुरवा, बेहटा, परसावल के पास से करीब सैकड़ों बीघे से अधिक कृषि योग्य भूमि काटकर धारा में समाहित कर लिया है। घाघरा में बाढ़ का आलम यह है कि बेहटा से लेकर नैपुरा तक घाघरा नदी लगातार बांध से टकराने लगी है। बरसात की वजह से बांध पर आए रैंनकट्स की वजह से बांध भी कई जगहों पर कमजोर हो चुका है। घाघरा के इस रूख को देख ग्रामीणों में दहशत है और ग्रामीण एक बार फिर बाढ़ की चपेट में आने के लिए सशंकित हैं। बांध पर मौजूद नकहरा के लेखपाल ने बताया कि नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इधर अभी तक निर्माणाधीन रिंगबांध का काम भी पूरा नहीं हो सका है। ऐसी स्थिति में अगर जलस्तर में इजाफा होता है तो एक बार फिर से इलाके पर बाढ़ के बादल छा सकते है।
🕔tanveer ahmad

18-08-2019-विगत कुछ दिनों से शांत चल रहा घाघरा का जलस्तर तेजी से बढ़ कर खतरे के निशान से 24 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है। नेपाल के पहाड़ी इलाकों में हो रही बरसात से बैराजों द्वारा घाघरा में...

Read Full Article
महिला को पति ने साउथ अफ्रीका से फोन पर दिया तीन तलाक

महिला को पति ने साउथ अफ्रीका से फोन पर दिया तीन तलाक280

👤18-08-2019-रामपुर में एक महिला को उसके पति ने साउथ अफ्रीका से ही टेलीफोन पर तीन तलाक दे दिया। महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। उसने पुलिस में शिकायत की तो पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। अब पुलिस भी उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। सिविल लाइंस थाने  के अजीतपुर गांव की शमशीर जहां  का विवाह नौ सितंबर 2012 को उत्तराखंड के उधम सिंह जनपद के बाजपुर थाना अंतर्गत किला खेड़ा के रिजवान के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही ससुरालियों ने दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया। महिला के पिता की मृत्यु हो चुकी है। भाई ने हैसियत के मुताबिक दहेज भी दिया था, फिर भी उससे 10 लाख रुपये की और मांग की गई। उसका पति साउथ अफ्रीका में नौकरी करता है। शादी के 22 दिन बाद ही वह साउथ अफ्रीका चला गया था। वापस आया और 20 दिन बाद साउथ अफ्रीका चला गया। ससुरालियों शमशीर जहां को ज्यादा परेशान किया तो उसने रामपुर महिला थाने में शिकायत दर्ज करा दी। इससे नाराज होकर पांच अगस्त को उसके पति ने उसे साउथ अफ्रीका से ही टेलीफोन किया और कहा कि उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, इसलिए वह उसे हमेशा के लिए अलग कर रहा है। यह कहकर उसे तीन तलाक दे दिया। मामले की शिकायत उसने फिर महिला थाने में दर्ज कराई, लेकिन अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है। महिला इंसाफ को भटक रही है। महिला ने पति की दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने की शिकायत की थी। उसकी जांच चल ही है, लेकिन तीन तलाक की कोई जानकारी नहीं दी गई है। 
रीना सिंह, महिला थाना प्रभारी
🕔 एजेंसी

18-08-2019-रामपुर में एक महिला को उसके पति ने साउथ अफ्रीका से ही टेलीफोन पर तीन तलाक दे दिया। महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। उसने पुलिस में शिकायत की तो पति ने उसे तीन...

Read Full Article
अनुच्छेद 370 के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट खफा, मीडिया पर पाबंदी हटाने में लगेगा समय

अनुच्छेद 370 के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट खफा, मीडिया पर पाबंदी हटाने में लगेगा समय738

👤17-08-2019-उच्चतम न्यायालय ने अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के खिलाफ दोषपूर्ण याचिकाएं दायर करने पर शुक्रवार को नाराजगी व्यक्त की। कोर्ट ने याचिका को अर्थहीन करार दिया। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एस ए बोबडे और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर की पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता अधिवक्ता मनोहर लाल शर्मा द्वारा दायर याचिका का कोई मतलब नहीं है। अब दोबारा याचिका दायर करने पर अगले हफ्ते सुनवाई की जाएगी।कोर्ट ने पूछा, यह किस तरह की याचिका :  सुनवाई के दौरान प्रधान न्यायाधीश ने कहा, मैंने आपकी याचिका को आधे घंटे तक पढ़ा लेकिन समझ नहीं आया कि यह किस बारे में है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता एम एल शर्मा से पूछा,यह याचिका क्या है, किस तरह का है? इसे तो खारिज किया जा सकता था लेकिन रजिस्ट्री में ऐसी ही पांच अन्य याचिकाएं भी हैं, जिनमें खामियां हैं। आगे पीठ ने कहा, आपने राष्ट्रपति का आदेश निरस्त करने का अनुरोध नहीं किया है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि इसमें क्या अनुरोध किया गया है। पीठ ने कहा, इस तरह के मामले में अगर यह याचिका है तो इसका कोई मतलब नहीं है। शीर्ष अदालत ने संबंधित वकीलों से कहा कि वे अनुच्छेद 370 को लेकर दायर अपनी छह याचिकाओं की खामियों को दूर करें और इसके साथ ही उसने सुनवाई स्थगित कर दी।सवाल
प्रधान न्यायाधीश की पीठ ने याचिका को अर्थहीन करार दिया।
कहा, याचिका को सही करके दोबारा दायर करें।मीडिया पर पाबंदी हटाने में अभी समय लगेगा
उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में मीडिया पर लगाई गई पाबंदियां हटाने के लिए दायर याचिका पर कोई निर्देश देने से पहले वह कुछ समय इंतजार करेगा। इससे पहले केंद्र ने न्यायालय को सूचित किया कि यह पाबंदियां धीरे-धीरे हटाई जा रही हैं।  मीडिया पर लगी पाबंदियां हटाने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान केंद्र ने शीर्ष अदालत से कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति में सुधार हो रहा है।
🕔 एजेंसी

17-08-2019-उच्चतम न्यायालय ने अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के खिलाफ दोषपूर्ण याचिकाएं दायर करने पर शुक्रवार को नाराजगी व्यक्त की। कोर्ट ने याचिका को अर्थहीन करार दिया।...

Read Full Article
कश्मीर पर पाकिस्तान का रुख दक्षिण एशिया में तनाव बढ़ाने वाला

कश्मीर पर पाकिस्तान का रुख दक्षिण एशिया में तनाव बढ़ाने वाला629

👤17-08-2019-कश्मीर पर पाकिस्तान के रुख को कूटनीतिक जानकार दक्षिण एशिया में तनाव बढ़ाने वाला मान रहे हैं। पाकिस्तान जानबूझकर कश्मीर के अंदरूनी इलाकों और सीमा पर तनाव भड़काने का प्रयास कर रहा है जिससे किसी भी तरह से मामले का अंतरराष्ट्रीयकरण किया जा सके। जानकारों के मुताबिक पाकिस्तान ने पीओके में आतंकी ठिकानों को सक्रिय करने से लेकर सीमा पर गोलीबारी करके तनाव बढ़ाने की कोशिश की है। उसकी ओर से कश्मीर में घुसपैठ कराने की कोशिश भी लगातार हो रही है, लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों की तत्परता से उसके सारे प्रयास विफल हुए हैं। जानकारों ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर को लेकर जिस तरह से भड़काऊ बयानबाजी कर रहा है उसकी भारी कीमत उसे चुकानी पड़ सकती है। जानकारों ने कहा कि भारत लगातार संयम भरी प्रतिक्रिया दे रहा है। लेकिन भारत के अंदरूनी मामले को लेकर अगर लगातार परेशानी पैदा करने की कोशिश की गई तो अलग अलग मंचों पर इसे लेकर भारत का रुख भी आक्रामक हो सकता है। सूत्रों ने कहा कि भारत की सभी स्थितियों से निपटने की पूरी तैयारी है। कूटनीतिक स्तर पर भारत की ओर से जवाब दिया जा रहा है। सभी प्रमुख देशों को भरोसे में लेने की कोशिश की गई है। यहां तक कि चीन को भी अपना पक्ष समझाने का प्रयास भारत ने किया है। इसके साथ ही भारत ने पाक सीमा से होने वाली आक्रामकता का जवाब देने की भी पुख्ता तैयारी की है। आतंकियों की घुसपैठ रोकने के लिए भी सेना और बीएसएफ पूरी तरह से मुस्तैद हैं। घुसपैठियों को ढेर करने की रणनीति पर सुरक्षा बल काम कर रहे हैं और घाटी में सुरक्षा घेरा मजबूत रखा   गया है।विश्लेषण
* पड़ोसी देश घाटी के अंदरूनी इलाकों में हालात बिगाड़ रहा।
* भारत लगातार संयम भरी प्रतिक्रिया दे रहा है।
🕔 एजेंसी

17-08-2019-कश्मीर पर पाकिस्तान के रुख को कूटनीतिक जानकार दक्षिण एशिया में तनाव बढ़ाने वाला मान रहे हैं। पाकिस्तान जानबूझकर कश्मीर के अंदरूनी इलाकों और सीमा पर तनाव भड़काने का प्रयास...

Read Full Article
बारूद के बीच बैठा था युवक, विस्फोट हुआ तो शरीर के चीथड़े उड़ गए

बारूद के बीच बैठा था युवक, विस्फोट हुआ तो शरीर के चीथड़े उड़ गए820

👤17-08-2019-अजगैन थाना क्षेत्र के सरोसा गांव का रहने वाला युवक बाग स्थित कमरे में शुक्रवार की सुबह पटाखा बनाते समय रखी बारुद में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भीषण था कि कमरे की छत उड़ने के साथ ही युवक की मौके पर मौत हो गई। धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। mसरोसा गांव में रहने वाला कासिम का बत्तीस वर्षीय बेटा फिरोज पटाखा बनाने का काम करता था। गांव के बाहर बाग में एक कमरे में शुक्रवार की सुबह पटाखा बनाने के लिए बारुद का मिश्रण कर रहा था। तभी विस्फोट इतना भीषण था कि धमाका होने पर कमरे छत टूटने के साथ ही फिरोज के शरीर के चिथड़े उड़ गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष अजय राज वर्मा ने बताया कि मृतक फिरोज ने 1.5 किलो का पटाखा बनाने का लाइसेंस लेने के साथ ही रिनीवल करवा रखा था।
🕔tanveer ahmad

17-08-2019-अजगैन थाना क्षेत्र के सरोसा गांव का रहने वाला युवक बाग स्थित कमरे में शुक्रवार की सुबह पटाखा बनाते समय रखी बारुद में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भीषण था कि कमरे की छत उड़ने...

Read Full Article
आजम के बाद बेटे पर प्रशासन की नजर, बुल्डोजर से रिजॉर्ट किया जमींदोज

आजम के बाद बेटे पर प्रशासन की नजर, बुल्डोजर से रिजॉर्ट किया जमींदोज835

👤17-08-2019-समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां के बाद अब उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है। अवैध निर्माण से जुड़े एक मामले में प्रशासन ने अब्दुल्ला आजम खां के रामपुर स्थित रिजॉर्ट को बुल्डोजर से जमींदोज कर दिया है।  इससे पहले जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर तमाम आरोपों में घिरे सांसद आजम खां ने लोगों से एक संदेश के जरिए भावुक अपील की थी। सोशल मीडिया पर वायरल इस लंबी अपील में आजम ने एक-एक मुद्दे पर अपना पक्ष रखने की कोशिश की है। अब्दुल्ला आजम ने पुष्टि की थी कि यह संदेश आजम खां का ही है। मैसेज में आजम खां ने कहा कि आपके दिमाग़ में बहुत सारे सवाल होंगे, लेकिन मेरा जवाब बस इतना है कि जो लोग समझते हैं सब कुछ मिट जाएगा, वे सही हो सकते हैं। लेकिन मैं एक इतिहास लिख गया। एक इंसान गली का बाशिंदा हुकूमतों की मुखालफतों के बावजूद एक अज़ीम उल शान इदारा क़ायम करने में कामयाब हुआ। यूनिवर्सिटी के स्टाफ़ और अपने छात्रों से कहना चाहता हूं कि मैंने इंसानी बिरादरी की जो कराहती हुयी तस्वीर देखी है, उसकी दुखन मेरे दुखों से कहीं ज़्यादा है।  घड़ी कठिन हो सकती है लेकिन बच्चों सच यह भी है कि सच को मनवाने में देर हो सकती है शिकस्त नहीं। इम्तिहान की इस घड़ी में जिसने जितना साथ दिया, हमें उसका ज़्यादा शुक्रगुजार होना चाहिए। जिन्होंने साथ नहीं दिया या जो डर गए उन पर भी हमको आगे भरोसा करना चाहिए, लेकिन अगर किसी की ग़द्दारी का सबूत आपको मिल जाये तो फिर उसे कभी माफ़ नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह किसी एक का नहीं आने वाली नस्लों का नुक़सान होगा।
🕔tanveer ahmad

17-08-2019-समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां के बाद अब उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है। अवैध निर्माण से जुड़े एक मामले में प्रशासन ने अब्दुल्ला आजम खां के रामपुर...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article