Back to homepage

Latest News

पत्रकार की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने किया प्रर्दशन, सौपा ज्ञापन

पत्रकार की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने किया प्रर्दशन, सौपा ज्ञापन 279

👤16-05-2024-
देवरिया। प्रदेश के जौनपुर में पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या एवं प्रतापगढ़ में पत्रकार बसंत सिंह को गोली मारकर घायल किये जाने की घटनाओं को लेकर नेशनल प्रेस युनियन के प्रदेश अध्यक्ष विपुल तिवारी के बैनर तले भाटपार रानी तहसील परिसर में बृहस्पतिवार को पत्रकारों ने प्रर्दशन कर नायब तहसीलदार सुशील तिवारी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सरकार से पत्रकार को गोली मारने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुये परिजनों को 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता एवं नौकरी दिये जाने की मांग की गई। साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किये जाने तथा घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की गई।
    इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति के राष्ट्रीय प्रभारी सरदार दिलावर सिंह, मोहित शुक्ला, रामनाथ प्रसाद विद्रोही, गोल्डन बाबा, अनिल दुबे, प्रमोद गुप्ता अजय पांडेय, राघवेन्द्र कुमार मिश्र, जवाहरलाल गुप्ता, अनिरुद्ध गुप्ता, रियल अहमद कामेश वर्मा, सुदर्शन, सिद्धेश्वर तिवारी आदि लोग मौजूद थे

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

16-05-2024-

देवरिया। प्रदेश के जौनपुर में पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या एवं प्रतापगढ़ में पत्रकार बसंत सिंह को गोली मारकर घायल किये जाने की घटनाओं को लेकर नेशनल...

Read Full Article
आने वाला समय शिक्षा और तकनीक के साथ चलने का है - मंहत हेमंत दास

आने वाला समय शिक्षा और तकनीक के साथ चलने का है - मंहत हेमंत दास806

👤16-05-2024-
आचार्य श्री चंद्र देव इंटर कॉलेज के छात्र एआई माध्यम से गर्मियों की छुट्टियों मे शिक्षा ग्रहण करेंगे

फतेहपुर बाराबंकी। शिक्षा का महत्व देश के विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण है। लेकिन देश की 70 प्रतिशत जनता संसाधनों और पैसे की कमी के कारण अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा नहीं प्राप्त कर पा रही है,जैसे कि बड़े शहरों में होता है। इसकी वजह से समाज में हमेशा एक मौलिक अंतर बना रहता है।
शिक्षा की गुणवत्ता को तकनीक के माध्यम से बेहतर बनाया जा सकता है और पूरे देश के सभी वर्गों को समान शिक्षा के अवसरों से जोड़ा जा सकता है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बड़ा योगदान होगा,ऐसा विद्यम एआई के सह-संस्थापक आकाश श्रीवास्तव और अखिल श्रीवास्तव कहते हैं। उन्होंने एआई रिसर्च में देश विदेश में काम कर के काफी योगदान किया है और अब शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने और प्रैक्टिकल बनाने में काम कर रहे हैं।
एआई तकनीक को लेकर आचार्य श्री चंद्रदेव इंटर कॉलेज के प्रबंधक हेमंत दास महंत शिक्षा को लेकर कहना है कि आने वाला समय शिक्षा और तकनीक के साथ चलने का है। इसी सोच के साथ, महंत जी ने, विद्यम एआई की टीम को अपने विद्यालय में आमंत्रित किया ताकि गर्मियों की छुट्टियों में बच्चे अपने समय का सही उपयोग कर सकें, नई चीजें सीखने और तकनीक से जुड़ने के लिए। विद्यालय द्वारा 6वीं से 12वीं कक्षा के सभी बच्चों को यह मौका दिया गया कि वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी को समझें और उसका शिक्षा में उपयोग करके अपनी सफलता का मार्ग प्रशस्त करें। विद्यालय ने इस वर्ष अथक प्रयास से बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर प्रदेश की मेरिट में अच्छा स्थान बनाया है और अब तकनीक को बढ़ावा देकर एक बेहतर शुरुआत अपने विद्यालय से की है।

विद्यम एआई की टीम ने न केवल बच्चों को एआई के बारे में सिखाया बल्कि कक्षा 6 से 12 तक सभी बच्चों को निःशुल्क एआई बॉट सार्थी एप दिया। हमारे देश में शिक्षकों की कमी है और छात्रों की संख्या ज्यादा है, सार्थी ऐप इस कमी को भी पूरा करता है और शिक्षकों पर बढ़ते दबाव को भी कम करता है। सार्थी बच्चों में पढ़ाई के प्रति जिज्ञासा बढ़ाता है, और बच्चों के मन में आने वाले हर सवाल का जवाब एनसीआरटी पैटर्न के अधारित होते हुए, उनकी उम्र और कक्षा के हिसाब से पर्सनलाइज़ करके देता है।

विद्यम एआई के संस्थापकों का कहना है कि अब गाँव और शहर दोनों के बच्चे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से पढ़ेंगे और एक समान शिक्षा  प्राप्त कर सकेंगे। विद्यम एआई का संकल्प है कि वह कक्षा 6 से 12 के साथ-साथ इस शिक्षा तकनीक को प्रतियोगी परीक्षाओं, मेडिकल, इंजीनियरिंग, कानून और अन्य क्षेत्रों में भी तेजी से लाएंगे ताकि संसाधनों की कमी के कारण छात्रों के लिए अवसरों में कमी न हो और सभी छात्रों को प्रैक्टिकल, इमर्सिव, और हाइपर-पर्सनलाइज़्ड लर्निंग मिल सके। जो कि अब तक की ऑनलाइन पढ़ाई कराने वाली बहुत सारी कंपनियाँ करने में असमर्थ रही हैं। सार्थी ऐप में छात्रों के साथ ही शिक्षकों को भी जोड़ने का प्लान है।

🕔फहीम सिद्दीकी

16-05-2024-

आचार्य श्री चंद्र देव इंटर कॉलेज के छात्र एआई माध्यम से गर्मियों की छुट्टियों मे शिक्षा ग्रहण करेंगे

फतेहपुर बाराबंकी। शिक्षा का महत्व देश के विकास में अत्यंत...

Read Full Article
अपना बूथ बचा लेना, चाहे जितनी रोकने की कोशिश की जाए वोट डालने जरूर जाना : अखिलेश यादव

अपना बूथ बचा लेना, चाहे जितनी रोकने की कोशिश की जाए वोट डालने जरूर जाना : अखिलेश यादव406

👤15-05-2024-
रुदौली (अयोध्या) देश की जनता बहुत गुस्से में है, अभी चौथा चरण ही चल रहा है, सातवां चरण आते-आते जनता का यह गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। यह बातें सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कही। वह रुदौली के मवई में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षाओं के पेपर लीक हो गये। सरकार नौकरी और रोजगार नहीं दे रही है । इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर 30 लाख सरकारी नौकरी भरी जायेगी , अग्निवीर को खत्म करेंगे । जनसभा के अध्यक्षता जिलाअध्यक्ष पारसनाथ यादव ने की। तथा संचालन जिला महासचिव बख्तियार खां ने किया । सपा मुखिया ने कहा कि किसानों के खाद की बोरी से खाद की चोरी हो रही है। बोरी से खाद की चोरी इन्होंने  पारले के बिस्कुट से सीखी। बीजेपी सरकार आई तो महगाई बढ़ेगी , सिलेंडर महंगा हो गया , क्योटो वाले सांसद आए तो सिलेंडर महंगा हुआ। बीजेपी ने वैक्सीन वाले से चंदा लिया । अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस वालों को भी जबरन वैक्सीन लगवाई गई। अब वैक्सीन बनाने वाली कंपनी का रही है कि हम वैक्सीन वापस ले लेंगे। उन्होंने जनता से पूछा यह बताओ वैक्सीन लगने के बाद क्या वापस हो सकती है। कहा कि पहले बुखार 500 mg से ठीक होता था आज 650 mg से बुखार ठीक हो रहा , गोली महंगी हुई है। बीजेपी बड़ी -बड़ी बातें कर रहीं , यह परिवार वाद की बात करते है। इंडिया परिवार ही इनको हराएगा। सपा प्रमुख अखिलेश यादव  ने कहा कि जानवरों के भूसे और दाना को भी बीजेपी वाले चट कर गए। सीएम योगी पर कसा तंज करते हुए कहा बाबा जी को जो जानवर पसंद है उन्होंने उसको ट्रेफिक की सुरक्षा का जिम्मा दे दिया है, उस जानवर की वजह से कई लोग मर गए ,उनके परिवार के लिए हमारी सरकार काम करेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ पर बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने कहा कि  दिल्ली से बनी बड़ी होल्डिंग में एक इंजन की फोटो गायब है , डबल इंजन में एक इंजन गायब हो गया । कहा कि आने वाले समय में सरकार बनी तो अनाज की गुणवत्ता और मात्रा भी बढ़ेगी पौष्टिक पैकट वाला आटा दिया जायेगा , और डाटा भी फ्री किया जाएगा , जिससे नौजवान पढ़ सके। अयोध्या के विकास में सबसे ज्यादा सपा ने काम किया । अयोध्या को लेकर नकारात्मक राजनीति हो रही , हम अयोध्या को भाईचारें की नगरी बनाना चाहते हैं , अयोध्या में जिन लोगो ने पुण्य कार्य के लिए जमीन दिया उनको सही मुआवजा दिया जाएगा । सपा सरकार ने पुलिस कंट्रोल को 100 से 112 किया पुलिस वालों ने भी रेट बढ़ा दिया , भ्रष्टाचार बढ़ा है ।सपा प्रमुख अखिलेश यादव का जनता से आवाहन करते हुए कहा कि अपना अपना बूथ बचाओ , वोट रोकने की कोशिश होगी लेकिन वोट डालने जरूर जाएं ,लोक तंत्र और संविधान को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन और सपा को वोट दें । बीजेपी फौज को कमजोर करने का काम कर रही , गरीब माताओं बहनों को लखपति बनाने के लिए हर साल एक लाख रुपए इंडिया गठबंधन सरकार देने का काम करेगी । उन्होंने फैजाबाद सांसद लल्लू सिंह को  खटारा इंजन बताते हुए कहा कि 10 साल से अयोध्या में खटारा इंजन है इसको बादलों । जनसभा को प्रदेश सचिव मुहम्मद अली, सैयद, रिजवान रसूल, चौधरी शहरयार, सैयद शाहिद हुसैन रूमी, पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप, सरफराज नसरुल्लाह, चेयरमैंन मुहम्मद राशिद, मुहम्मद आरिफ, चेयरमैंन जब्बार अली, नगर अध्यक्ष मुहम्मद आमिर खां आदि ने भी संबोधित किया।

🕔 शाहिद सिद्दीकी

15-05-2024-

रुदौली (अयोध्या) देश की जनता बहुत गुस्से में है, अभी चौथा चरण ही चल रहा है, सातवां चरण आते-आते जनता का यह गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। यह बातें सपा मुखिया अखिलेश...

Read Full Article
भाजपा के समर्थन में विधायक सुरेश पासी के साथ मेरठ एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने मांगा वोट

भाजपा के समर्थन में विधायक सुरेश पासी के साथ मेरठ एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने मांगा वोट66

👤15-05-2024-

बाजार शुक्ल, अमेठी
जगदीशपुर विधानसभा के भाजपा विधायक सुरेश पासी के साथ मेरठ से भाजपा के एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने शुक्ल बाजार के सैकड़ो गांव में लोगों से मिलकर स्मृति ईरानी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में वोट की अपील की। भाजपा कार्यकाल के विकास कार्यों को गिनाते हुए धर्मेंद्र भारद्वाज ने किसान सम्मान निधि,आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित दर्जनो विकास कार्यों को गिनाया। एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज चुनाव प्रचार के क्रम में इंदरिया में भारतीय सेना सेवानिवृत्त धर्म गुरु अमर बहादुर तिवारी से मिले उन्होंने भाजपा के सरकार बनने की भविष्य वाणी की, विश्व हिंदू परिषद के  अवधेश मिश्र ने अपने क्षेत्रीय समर्थकों  को घर घर जाकर वोट मांगने का आग्रह किया। तिवारीपुर के गिरीश चंद्र पांडेय ने गांव के शिव मंदिर में एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज के साथ भाजपा समर्थन का संकल्प लिया। हरखुमऊ ग्राम प्रधान राकेश शर्मा ने भाजपा के विकास कार्यों का व्याख्यान किया। हसनपुर तिवारी के प्रधान प्रतिनिधि राजेश मिश्रा ने गांव के सैकड़ो लोगों के समक्ष भाजपा के समर्थन में गूंजे जयघोष। एमएलसी विशंभर पट्टी जाकर विनोद सिंह पत्रकार एवम पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह से मिले, जल्दी मऊ ग्राम पंचायत में सोनू त्रिवेदी ग्राम प्रधान कितने दिन अपने बूथ पर बहुमत का भरोसा दिलाया। पांडेगंज में राजा पांडे के नेतृत्व में दर्जनों समाजसेवी भाजपा के समर्थन में एमएलसी और विधायक से मिले। देर शाम को चुनाव प्रचार के बाद कार्यकर्ताओं से चुनाव प्रचार समीक्षा की जिसमें आज के चुनाव प्रचार की कार्य योजना बनाई गई। चुनाव प्रचार में सतीश मिश्रा प्रधान संघ अध्यक्ष के साथ दर्जनों ग्राम प्रधानों ने भाजपा को अपना बूथ जितवाने का विश्वास दिलाया।

🕔असद हुसैन

15-05-2024-


बाजार शुक्ल, अमेठी
जगदीशपुर विधानसभा के भाजपा विधायक सुरेश पासी के साथ मेरठ से भाजपा के एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने शुक्ल बाजार के सैकड़ो गांव में लोगों से...

Read Full Article
धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस और पुण्यतिथि

धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस और पुण्यतिथि38

👤15-05-2024-

सोहावल अयोध्या। बुधवार भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक तहसील सोहावल प्रांगण में वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद की अध्यक्षता में बाबा महात्मा टिकैट की पुण्यतिथि और दूसरा स्थापना दिवस धूम धाम से मनाई गई और भंडारे का भी कार्यक्रम कराया गया प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने बताया कि बाबा महेंद्र सिंह टिकैत उत्तर प्रदेश में किसानों के हक के लिए किसान संगठन बनाया और किसानों के लिए गांव से लेकर दिल्ली तक किसानों के हक के लिए लड़ाई लड़ने का कार्य किया सरकार किसी की भी  रही हो पीछे हटने का नाम नहीं लिया और ना ही कभी सरकार से समझौता करने का काम किया अभी हाल में लखनऊ शक्ति भवन में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष हरनाम सिंह वर्मा ने सरकार से आंदोलन कर  किसानों के ट्यूबवेल  की बिल माफ करवाया और गन्ने का करोड़ों रुपए का पेमेंट दिलवाया  जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा किसने की हित की लड़ाई हमेशा लड़ी जाएगी और बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के नक्शे कदम पर चलकर लड़ाई लड़ते रहेंगे स्थापना दिवस में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव जगतपाल सिंह ब्लॉक अध्यक्ष राम अभिलाष यादव जगदंबा प्रसाद वर्मा जवाहरलाल तिवारी राजू निषाद राजेंद्र किसान लाजवती श्रीमती लालमति राजरानी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे

🕔मोहम्मद फहीम

15-05-2024-


सोहावल अयोध्या। बुधवार भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक तहसील सोहावल प्रांगण में वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद की अध्यक्षता में बाबा महात्मा टिकैट की पुण्यतिथि...

Read Full Article
भाजपाइयों को सत्ता से जाने का डर सता रहा है, इसलिये उनकी भाषा बदल गयी है - तनुज पुनिया

भाजपाइयों को सत्ता से जाने का डर सता रहा है, इसलिये उनकी भाषा बदल गयी है - तनुज पुनिया507

👤15-05-2024-

बाराबंकी 15 मई- संसदीय क्षेत्र बाराबंकी हमारे परिवार की राजनैतिक कर्मभूमि है यहां कि रहने वाली जनता का स्थान हमारे दिल में है इनके साथ कभी धोखा या विश्वासघात नही कर सकता यदि इनके आर्शीवाद और वोट से हमें इनकी सेवा करने का मौका मिला तो क्षेत्र की जनता की खुशहाली और विकास के लिये कोई कसर नहीं छोडूंगा और इनके सुख -दुख में हमेशा शामिल रहकर हर सम्भव समाधान का प्रयास करूंगा। उक्त बातें इण्डिया गठबन्घन के कांग्रेस प्रत्यासी तनुज पुनिया ने आज नगर पालिका परिषद बाराबंकी के लक्ष्मण पुरी वार्ड तथा विकास खण्ड सिद्धौर के ग्राम उस्मानपुर, नूरापुर कौरहापुरवा में व्यापक जनसम्पर्क अभियान तथा चौपालों में संसदीय क्षेत्र की जनता से वार्तालाप के दौरान कही नगरीय क्षेत्र में जन सम्पर्क अभियान के दौरान नगर पालिका परिषद की चेयरमैन शीला सिंह वर्मा तथा विकास खण्ड सिद्धौर में भ्रमण के दौरान पूर्व सांसद रामसागर रावत पूर्व विधायक रतन लाल राव, तथा पूर्व विधायक राममगन रावत विशेष रूप से मौजूद थे।
इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने कहा कि देश के भाजपाइयों को सत्ता से जाने का डर सता रहा है इसलिये उनकी भाषा बदल गयी है देश के अन्नदाता नौजवान किसी के बहकावे में न आयें वह इण्डिया गठबन्धन की प्राथमिकता में है देश में इण्डिया गठबन्धन की सरकार जो आपके आर्शीवाद से 4 जून के बाद बनने जा रही है बनते ही हम पहला कार्य देश के अन्नदाता का कर्ज माफ करेंगे उसको स्वामीनाथन रिपोर्ट के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य देंगे, और बेरोजगार डिग्री धारक नैजवान जिसको हमारे नेता पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी जी ने 18 वर्ष की आयु में वोट का अधिकार देकर सरकार बनाने में उसकी अहम जिम्मेदारी सौंपी थी उस बेरोजगार को 1 लाख रूपये की सालाना की पक्की नौकरी देने का काम इण्डिया गठबन्धन की सरकार करेगी किसान का कर्ज माफ हो और नौजवान को रोजगार मिले इसके लिये कांग्रेस पार्टी की गारण्टी को कानूनी रूप से अमली जामा पहनाने के लिये वर्तमान सरकार का जाना और इण्डिया गठबन्धन की सरकार का आना जरूरी है मैं आप से प्रार्थना करने आया हूँ कि अपने परिवार की खुशहाली के लिये इण्डिया गठबन्धन के पक्ष में मतदान करें।
पूर्व सांसद रामसागर रावत ने इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुये कहा कि इण्डिया गठबन्धन झूठ फरेब जुमलेबाजी की राजनीति नहीं करता है आप यकीन करें कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी की कथनी करनी में कोई अन्तर नहीं है यू0पी0ए0 की सरदार मनमोहन सिंह की सरकार में देश के किसान का 72 हजार करोड़ का कर्जा माफ हुआ था और केन्द्र की सत्ता में आते ही किसान का कर्ज माफ होगा मैं आपकों विश्वास दिलाता हूँ कि इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया एक पढ़े लिखे होनहार तेज तर्रार नौजवान हैं इन्होने रूढ़की आई0आई0टी0 से कैमिकल इन्जीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है इनके पिता पूर्व सांसद डा0 पी0 एल0 पुनिया से आप सभी परिचित हैं संसदीय क्षेत्र बाराबंकी के विकास में उनका योगदान कभी नहीं भुलाया नहीं जा सकता है मैं जमानत लेता हूँ कि आप तनुज पुनिया को हाथ के पंजे के निशान जो वोटिंग मशीन के एक नम्बर पर है उसका बटन दबाकर इनको वोट दें

🕔फहीम सिद्दीकी

15-05-2024-


बाराबंकी 15 मई- संसदीय क्षेत्र बाराबंकी हमारे परिवार की राजनैतिक कर्मभूमि है यहां कि रहने वाली जनता का स्थान हमारे दिल में है इनके साथ कभी धोखा या विश्वासघात नही...

Read Full Article
भाजपाइयों को सत्ता से जाने का डर सता रहा है, इसलिये उनकी भाषा बदल गयी है - तनुज पुनिया

भाजपाइयों को सत्ता से जाने का डर सता रहा है, इसलिये उनकी भाषा बदल गयी है - तनुज पुनिया483

👤15-05-2024-

बाराबंकी 15 मई- संसदीय क्षेत्र बाराबंकी हमारे परिवार की राजनैतिक कर्मभूमि है यहां कि रहने वाली जनता का स्थान हमारे दिल में है इनके साथ कभी धोखा या विश्वासघात नही कर सकता यदि इनके आर्शीवाद और वोट से हमें इनकी सेवा करने का मौका मिला तो क्षेत्र की जनता की खुशहाली और विकास के लिये कोई कसर नहीं छोडूंगा और इनके सुख -दुख में हमेशा शामिल रहकर हर सम्भव समाधान का प्रयास करूंगा। 
उक्त बातें इण्डिया गठबन्घन के कांग्रेस प्रत्यासी तनुज पुनिया ने आज नगर पालिका परिषद बाराबंकी के लक्ष्मण पुरी वार्ड तथा विकास खण्ड सिद्धौर के ग्राम उस्मानपुर, नूरापुर कौरहापुरवा में व्यापक जनसम्पर्क अभियान तथा चौपालों में संसदीय क्षेत्र की जनता से वार्तालाप के दौरान कही नगरीय क्षेत्र में जन सम्पर्क अभियान के दौरान नगर पालिका परिषद की चेयरमैन शीला सिंह वर्मा तथा विकास खण्ड सिद्धौर में भ्रमण के दौरान पूर्व सांसद रामसागर रावत पूर्व विधायक रतन लाल राव, तथा पूर्व विधायक राममगन रावत विशेष रूप से मौजूद थे।
इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने कहा कि देश के भाजपाइयों को सत्ता से जाने का डर सता रहा है इसलिये उनकी भाषा बदल गयी है देश के अन्नदाता नौजवान किसी के बहकावे में न आयें वह इण्डिया गठबन्धन की प्राथमिकता में है देश में इण्डिया गठबन्धन की सरकार जो आपके आर्शीवाद से 4 जून के बाद बनने जा रही है बनते ही हम पहला कार्य देश के अन्नदाता का कर्ज माफ करेंगे उसको स्वामीनाथन रिपोर्ट के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य देंगे, और बेरोजगार डिग्री धारक नैजवान जिसको हमारे नेता पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी जी ने 18 वर्ष की आयु में वोट का अधिकार देकर सरकार बनाने में उसकी अहम जिम्मेदारी सौंपी थी उस बेरोजगार को 1 लाख रूपये की सालाना की पक्की नौकरी देने का काम इण्डिया गठबन्धन की सरकार करेगी किसान का कर्ज माफ हो और नौजवान को रोजगार मिले इसके लिये कांग्रेस पार्टी की गारण्टी को कानूनी रूप से अमली जामा पहनाने के लिये वर्तमान सरकार का जाना और इण्डिया गठबन्धन की सरकार का आना जरूरी है मैं आप से प्रार्थना करने आया हूँ कि अपने परिवार की खुशहाली के लिये इण्डिया गठबन्धन के पक्ष में मतदान करें।
पूर्व सांसद रामसागर रावत ने इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुये कहा कि इण्डिया गठबन्धन झूठ फरेब जुमलेबाजी की राजनीति नहीं करता है आप यकीन करें कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी की कथनी करनी में कोई अन्तर नहीं है यू0पी0ए0 की सरदार मनमोहन सिंह की सरकार में देश के किसान का 72 हजार करोड़ का कर्जा माफ हुआ था और केन्द्र की सत्ता में आते ही किसान का कर्ज माफ होगा मैं आपकों विश्वास दिलाता हूँ कि इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया एक पढ़े लिखे होनहार तेज तर्रार नौजवान हैं इन्होने रूढ़की आई0आई0टी0 से कैमिकल इन्जीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है इनके पिता पूर्व सांसद डा0 पी0 एल0 पुनिया से आप सभी परिचित हैं संसदीय क्षेत्र बाराबंकी के विकास में उनका योगदान कभी नहीं भुलाया नहीं जा सकता है मैं जमानत लेता हूँ कि आप तनुज पुनिया को हाथ के पंजे के निशान जो वोटिंग मशीन के एक नम्बर पर है उसका बटन दबाकर इनको वोट दें

🕔फहीम सिद्दीकी

15-05-2024-


बाराबंकी 15 मई- संसदीय क्षेत्र बाराबंकी हमारे परिवार की राजनैतिक कर्मभूमि है यहां कि रहने वाली जनता का स्थान हमारे दिल में है इनके साथ कभी धोखा या विश्वासघात नही...

Read Full Article
अखिलेश यादव पहुचे अयोध्या इंडिया गठबंधन सपा लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में किया जनसभा

अखिलेश यादव पहुचे अयोध्या इंडिया गठबंधन सपा लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में किया जनसभा735

👤15-05-2024-

अयोध्या। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आज अयोध्या पहुंचे।जहाँ वे जिले के मवई क्षेत्र एक बाग में आयोजित इंडिया गठबंधन समर्थित सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन जनसभा सम्बोधित किया। वही जनसभा के बाद मीडिया से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा अयोध्या सौहार्द की राजधानी बने, अयोध्या से संदेश सकारात्मक राजनीति का जाए, अयोध्या का संदेश मिली जुली संस्कृति का है, एक दूसरे के प्रति प्रेम बढ़े और ऐसा वातावरण बने जिसमें कहीं भय की जगह ना हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने लगातार नकारात्मक राजनीति से भय का माहौल डराने का माहौल पैदा किया है, मुझे उम्मीद है अयोध्या के वासी इस बार अपने सबसे पुराने नेता अवधेश प्रसाद को चुनकर अयोध्या के विकास को और ऊंचाई पर ले जाने का काम करेंगे, भाजपा ने झूठ बोलकर जिस ऊंचाई पर पहुंचे थे अब वह ढलान पर आ गए हैं और नीचे जा रहे हैं, उनका काउंटडाउन शुरू हो गया है, जनता अब उनकी कहानी नहीं सुनना चाहती, उनके जो पुराने घिसे पिटे डायलॉग है उनको भी नहीं सुनना चाहती, जिस समय उन्हें पेपर लीक पर बात करनी चाहिए, जिस समय उन्हें नौजवानों की नौकरी पर बात करनी चाहिए,उस समय वह लोगों का ध्यान हटाना चाहते हैं अपनी बातों से, इलेक्ट्रोल बॉन्ड ने भारतीय जनता पार्टी की पोल खोल दी, पोल भ्रष्टाचार की भी खुली है और महंगाई की भी, जिस कंपनी से इन्होंने चंदा लिया है जाहिर सी बात है वह मुनाफा भी कमाएगी और जब मुनाफा कमाएगी तो स्वाभाविक है महंगाई बढ़ेगी, इस बार भाजपा के खिलाफ जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर है, 140 करोड़ जनता इन्हें 140 सीट के लिए तरसा देगी. उन्होंने कहा-भाजपा ने सिर्फ अमीरों का कर्जा माफ किया है। हमारी सरकार बनी तो हम किसानों का माफ करेंगे। हमारे युवाओं ने मेहनत की, तैयारी की। सालों तक लगे रहे कि उन्हें नौकरी मिलेगी।सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा सभी परीक्षाओं के पेपर लीक हुए..सरकार नौकरी और रोजगार नहीं दे रही।इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार श्रीवास्तव महासचिव जाफर मिशन, पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी उर्फ रुशदी मियां ,चौधरी शहरयार, छोटे लाल यादव,फिरोज खान गब्बर, एजाज अहमद, प्रवक्ता बलराम यादव,व इंडिया गठबंधन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

🕔आजम खान

15-05-2024-


अयोध्या। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आज अयोध्या पहुंचे।जहाँ वे जिले के मवई क्षेत्र एक बाग में आयोजित इंडिया गठबंधन समर्थित सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन...

Read Full Article
फोटोग्राफर के घर में लाखों की चोरी

फोटोग्राफर के घर में लाखों की चोरी554

👤15-05-2024-

आगरा। कागारौल थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ग्रामीण क्षेत्र में चोरों के आतंक से ग्रामीण भयभीत नजर आ रहे हैं। क्षेत्र में चोरों का गैंग सक्रिय है जो आये दिन एक नई चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती पर चुनौती दे रहा है। रात के अंधेरे में चोर माल पर हाथ साफ कर फरार हो जाते हैं और इलाकाई पुलिस लकीर पीटती हुई नजर आ रही है। रात अज्ञात चोरों ने कागारोल थाना क्षेत्र के गांव दयोरेठा में एक फोटोग्राफर के घर को अपना निशाना बना लिया। आधी रात को चोर घर में घुस आये और इत्मीनान से घर को खंगाल डाला। गाँव के भगवान दास शादियों में फोटोग्राफी का काम करते हैं। सोमवार की रात वह शादी में फोटोग्राफी का काम करने गए थे। घर में उनके माता-पिता व धर्मपत्नी सो रही थी। पीछे से आए चोरों ने घर से सोने चांदी के जेवरात व ड्रोन कैमरा खरीदने के लिए जमा की गई धनराशि को भी चोर चोरी कर ले गए। पीड़ित फोटोग्राफर ने पुलिस को अज्ञात चोरो के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है।

🕔विष्णु सिकरवार

15-05-2024-


आगरा। कागारौल थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ग्रामीण क्षेत्र में चोरों के आतंक से ग्रामीण भयभीत नजर आ रहे हैं। क्षेत्र में चोरों का...

Read Full Article
मंडीगुड़ बनखंडी महादेव मन्दिर से निकली खाटू श्याम निशान यात्रा , बडी संख्या में श्याम प्रेमी हुए शामिल

मंडीगुड़ बनखंडी महादेव मन्दिर से निकली खाटू श्याम निशान यात्रा , बडी संख्या में श्याम प्रेमी हुए शामिल 388

👤15-05-2024-

आगरा। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिदरपुर में स्थापित खाटू श्याम बाबा मंदिर से जुड़े भक्तों ने बुधवार को प्रातः आठ बजे करीब हाईवे स्थित बनखंडी महादेव मंदिर से निशान यात्रा निकाली। जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष भक्त हाथों में श्याम पताका लिए निशान यात्रा में शामिल हुए। 
निशान यात्रा बनखंडी महादेव मंदिर से चलकर फतेहपुर सीकरी कस्बा ,ग्राम मई,देवनारी होते हुए बिदरपुर स्थिति खाटू श्याम मंदिर पर समापन हुई। निशान यात्रा श्याम बाबा के भक्त विजयपाल सिंह के नेतृत्व में निकाली गई।

🕔विष्णु सिकरवार

15-05-2024-


आगरा। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिदरपुर में स्थापित खाटू श्याम बाबा मंदिर से जुड़े भक्तों ने बुधवार को प्रातः आठ बजे करीब हाईवे स्थित बनखंडी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article