Back to homepage

Latest News

उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल, 33 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल, 33 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट257

👤14-01-2020-उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को लखनऊ व नोएडा में पुलिस कमिश्नर के पद पर एडीजी की तैनाती के साथ ही 33 आईपीएस अधिकारियों का तबादला भी कर दिया।इलाहाबाद में एडीजी जोन के पद पर तैनात सुजीत कुमार पाण्डेय लखनऊ के पहले पुलिस आयुक्त बनाए गए हैं। वहीं मेरठ रेंज के आईजी आलोक सिंह को नोएडा का पहला नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे जावीद अहमद को डीजी फायर सर्विस बनाया गया है।नामकहां सेकहां कोसुजीत पाण्डेयएडीजी जोन प्रयागराज पुलिस आयुक्त लखनऊनवीन अरोड़ाआईजी डीजीपी मुख्यालयसंयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था लखनऊनीलाब्जा चौधरीआईजी पीएसी लखनऊसंयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध व मुख्यालयआलोक सिंहएडीजी/आईजी रेंज मेरठपुलिस आयुक्त नोएडाअखिलेश कुमार डीआईजी डीजीपी मुख्यालय संबद्धअपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था नोएडाश्रीपर्णा गांगुलीडीआईजी कारागार प्रशासन ए‌वं सुधार लखनऊअपर पुलिस आयुक्त अपराध व मुख्यालय नोएडासंदीप सालुंकेएडीजी डीजीपी मुख्यालय से संबद्धएडीजी तकनीकी सेवाएंअसीम अरुणएडीजी तकनीकी सेवाएं लखनऊएडीजी-यूपी-112जय नारायण सिंह एडीजी गोरखपुर परिक्षेत्रएडीजी कानपुर जोनप्रेम प्रकाश एडीजी कानपुर जोन कानपुर एडीजी प्रयागराज जोनप्रवीण कुमारआईजी कानून-व्यवस्था डीजीपी मुख्यालयआईजी मेरठ रेंज मेरठलव कुमारडीआईजी कारागार प्रशासन एवं सुधार लखनऊडीआईजी गोरखपुर रेंजजावीद अहमद   डीजी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापसडीजी फायर सर्विसविश्वजीत महापात्राडीजी फायर सर्विसडीजी रूल्स एवं मैनुअल लखनऊजीएल मीनाडीजी प्रतीक्षारतडीजी राज्य मानवाधिकार आयोग लखनऊडीएल रत्नमडीजी राज्य मानवाधिकार आयोग लखनऊ डीजी पुलिस मानवाधिकार सेल लखनऊसर्वश्रेष्ठ तिवारीसंबद्ध डीजीपी मुख्यालयडीसीपी लखनऊरईस अख्तरएएसपी पीएसी मुख्यालय लखनऊडीसीपी लखनऊचारू निगमएसपी अभिसूचना लखनऊडीसीपी लखनऊदिनेश सिंहएसपी पॉवर कार्पोरेशन लखनऊ डीसीपी लखनऊसोमेन वर्माएसपी क्राइम लखनऊडीसीपी लखनऊशालिनीएसपी यूपी 112 लखनऊडीसीपी लखनऊप्रमोद कुमार तिवारी एसपी रेलवे मुरादाबादडीसीपी लखनऊपूजा यादवएएसपी फतेहपुरडीसीपी लखनऊअरुण श्रीवास्तवएसपी वूमेन पॉवर लाइन लखनऊ डीसीपी लखनऊओम प्रकाश सिंहसेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर डीसीपी लखनऊनितिन तिवारी सेनानायक 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठडीसीपी नोएडाहरीश चंदरएसपी विशेष जांच लखनऊडीसीपी नोएडाबृंदा शुक्लासंबद्ध डीजीपी मुख्यालयडीसीपी नोएडासंकल्प शर्माएसपी सुरक्षा लखनऊडीसीपी नोएडामीनाक्षी कात्यानएएसपी सुलतानपुर डीसीपी नोएडाराजेश कुमार सिंहसेनानायक 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ डीसीपी नोएडाराजेश एसएसपी प्रशिक्षण एवं सुरक्षा लखनऊडीसीपी नोएडा


🕔tanveer ahmad

14-01-2020-उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को लखनऊ व नोएडा में पुलिस कमिश्नर के पद पर एडीजी की तैनाती के साथ ही 33 आईपीएस अधिकारियों का तबादला भी कर दिया।इलाहाबाद में एडीजी जोन के पद पर...

Read Full Article
नागरिक संशोधन कानून के तहत यूपी में अब तक 32 हजार शरणार्थी चिह्नित

नागरिक संशोधन कानून के तहत यूपी में अब तक 32 हजार शरणार्थी चिह्नित352

👤14-01-2020-
नागरिक संशोधन कानून की अधिसूचना जारी होने के साथ ही उत्तर प्रदेश में रह रहे शरणार्थियों की पहचान का काम तेज हो गया है। प्रदेश के गृह विभाग के आदेश पर जिलों-जिलों में डीएम ऐसे लोगों की पहचान कर रहे हैं और रिपोर्ट शासन के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी जा रही है। फिलहाल प्रदेश में अब तक 32 हजार शरणार्थियों की पहचान हुई है। माना जा रहा है कि सभी जिलों से रिपोर्ट आने के बाद यह संख्या एक लाख के करीब पहुंच सकती है।प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सोमवार को कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के तहत प्रदेश के 21 जिलों से अब तक 32 हजार शरणार्थी चिह्नित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सीएए को लेकर केंद्र सरकार की अधिसूचना जारी होने के साथ प्रदेश सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि सीएए के तहत नागरिकता के लिए पात्र शरणार्थियों को चिह्नित करते हुए उनकी सूची बनाई जाए। सीएए के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिन्दू, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध व पारसी धर्म के उन नागरिकों को भारत की नागरिकता दी जानी है, जो वर्षों से भारत में शरणार्थी के रूप में रह रहे हैं।अल्पसंख्यक होने की वजह से वे अपने देश में प्रताड़ित हो रहे थे। अब तक सर्वे से यह जानकारी सामने आ रही है कि ज्यादातर शरणार्थी पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए हैं। इनमें हिन्दू व सिख धर्म के नागरिकों की संख्या ज्यादा है। अब तक सबसे ज्यादा 21 हजार शरणार्थी पीलीभीत में मिले हैं। सभी जिलों से रिपोर्ट आने के बाद माना जा रहा है कि यह संख्या एक लाख से ऊपर पहुंच सकती है।
🕔tanveer ahmad

14-01-2020-
नागरिक संशोधन कानून की अधिसूचना जारी होने के साथ ही उत्तर प्रदेश में रह रहे शरणार्थियों की पहचान का काम तेज हो गया है। प्रदेश के गृह विभाग के आदेश पर जिलों-जिलों में डीएम...

Read Full Article
एनआरसी और सीएए को लेकर जेल गए बेगुनाहों को नहीं दी जा रही दवा

एनआरसी और सीएए को लेकर जेल गए बेगुनाहों को नहीं दी जा रही दवा386

👤14-01-2020-
लखनऊ। हाल ही में हुए एनआरसी और सीएए को लेकर प्रदर्शन में राजधानी लखनऊ की पुलिस अपनी नाकामी को छिपाने के लिए बेगुनाह लोगों कों घर से उठा लिया और उन बेगुनाहों की गिरफ्तारी किसी और जगह देखाकर उन लोगों को जेल भेज दिया है। जिन लोगों को पुलिस ने अपराधी बताकर जेल भेजा है उनको जेल में ना तो सही से खाना दिया जा रहा है और ना ही उनको दवा दी जा रही  है। बताते चलें कि सोमवार को लखनऊ के तेजतर्रार आरटीआई एक्टिविस्ट एवं सामाजसेवी तनवीर अहमद सिदीकी 12 जनवरी को सैयद मोहम्मद शमीम वह रिटायर डिप्टी एसपी शुक्ला के साथ अधिवक्ता मो० शोएब व रोबिन वर्मा से मिलने लखनऊ की जेल गए वहां पर शोएब ने बताया काफी दिक्कतें होती हैं। उन्होने बताया कि 76 वर्षीय लोकतंत्र सेनानी वरिष्ठ अधिवक्ता रिहाई मंच अध्यक्ष मुहम्मद शुऐब हृदय रोग से पीड़ित हैं और पिछले 24 दिनों से लखनऊ जेल में बन्द हैं। उन्होने बताया कि जेल के कैद में 26वां दिन लोकतंत्र सेनानी एडवोकेट मोहम्मद शोएब की तबियत खराब है तुरंत उपचार की जरूरत है। 
 

🕔 एजेंसी

14-01-2020-
लखनऊ। हाल ही में हुए एनआरसी और सीएए को लेकर प्रदर्शन में राजधानी लखनऊ की पुलिस अपनी नाकामी को छिपाने के लिए बेगुनाह लोगों कों घर से उठा लिया और उन बेगुनाहों की गिरफ्तारी...

Read Full Article
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष ने 'ब्रह्मा, विष्णु, महेश' से की कांग्रेस, NCP, शिवसेना गठबंधन की तुलना

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष ने 'ब्रह्मा, विष्णु, महेश' से की कांग्रेस, NCP, शिवसेना गठबंधन की तुलना221

👤13-01-2020-
महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष नाना पटोले ने शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकंपा) और कांग्रेस की संयुक्त सरकार की तुलना भगवान से कर दी है। रविवार को उन्होंने कहा कि शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा द्वारा गठित महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार \'ब्रह्मा, विष्णु, महेश\' की तरह है। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि यह सरकार 288 सदस्यों वाली विधानसभा में 170 विधायकों के समर्थन से अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। शिरडी में साईं बाबा मंदिर में दर्शन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए पटोले ने राज्य सरकार में शामिल न किए जाने को लेकर कई विधायकों में नाखुशी की खबरों पर कहा, \'एक परिवार में, अगर चार बेटे हैं, तो कुछ खुश हो सकते हैं और कुछ नाखुश।\' वहीं, इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने दावा किया है कि राज्य में शिवसेना के 56 विधायकों में से 35 पार्टी नेतृत्व से असंतुष्ट हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कोटे से राज्यसभा सदस्य राणे ने शनिवार रात को यहां एक कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली सरकार को \'नकारा\' सरकार करार दिया और कहा कि शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनाने में पांच सप्ताह से अधिक समय लिया। उन्होंने विश्वास जताया कि बीजेपी महाराष्ट्र की सत्ता में जरूर लौटेगी। साथ ही कहा कि बीजेपी के पास 105 विधायक हैं और शिवसेना के पास महज 56। उसमें भी 35 असंतुष्ट हैं। राणे ने यह भी कहा कि किसानों का ऋण माफ करने का ठाकरे सरकार का वादा भी खोखला है क्योंकि, इस बात की कोई समय सीमा नहीं है कि इसे कब लागू किया जाएगा।

🕔 एजेंसी

13-01-2020-
महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष नाना पटोले ने शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकंपा) और कांग्रेस की संयुक्त सरकार की तुलना भगवान से कर दी है। रविवार को उन्होंने...

Read Full Article
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष ने 'ब्रह्मा, विष्णु, महेश' से की कांग्रेस, NCP, शिवसेना गठबंधन की तुलना

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष ने 'ब्रह्मा, विष्णु, महेश' से की कांग्रेस, NCP, शिवसेना गठबंधन की तुलना554

👤13-01-2020-
महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष नाना पटोले ने शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकंपा) और कांग्रेस की संयुक्त सरकार की तुलना भगवान से कर दी है। रविवार को उन्होंने कहा कि शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा द्वारा गठित महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार \'ब्रह्मा, विष्णु, महेश\' की तरह है। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि यह सरकार 288 सदस्यों वाली विधानसभा में 170 विधायकों के समर्थन से अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। शिरडी में साईं बाबा मंदिर में दर्शन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए पटोले ने राज्य सरकार में शामिल न किए जाने को लेकर कई विधायकों में नाखुशी की खबरों पर कहा, \'एक परिवार में, अगर चार बेटे हैं, तो कुछ खुश हो सकते हैं और कुछ नाखुश।\' वहीं, इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने दावा किया है कि राज्य में शिवसेना के 56 विधायकों में से 35 पार्टी नेतृत्व से असंतुष्ट हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कोटे से राज्यसभा सदस्य राणे ने शनिवार रात को यहां एक कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली सरकार को \'नकारा\' सरकार करार दिया और कहा कि शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनाने में पांच सप्ताह से अधिक समय लिया। उन्होंने विश्वास जताया कि बीजेपी महाराष्ट्र की सत्ता में जरूर लौटेगी। साथ ही कहा कि बीजेपी के पास 105 विधायक हैं और शिवसेना के पास महज 56। उसमें भी 35 असंतुष्ट हैं। राणे ने यह भी कहा कि किसानों का ऋण माफ करने का ठाकरे सरकार का वादा भी खोखला है क्योंकि, इस बात की कोई समय सीमा नहीं है कि इसे कब लागू किया जाएगा।

🕔 एजेंसी

13-01-2020-
महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष नाना पटोले ने शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकंपा) और कांग्रेस की संयुक्त सरकार की तुलना भगवान से कर दी है। रविवार को उन्होंने...

Read Full Article
ओवौसी बोले- 'कश्मीर जाने का नाम भी लिया तो मुझे एयरपोर्ट पर ही धर लिया जाएगा'

ओवौसी बोले- 'कश्मीर जाने का नाम भी लिया तो मुझे एयरपोर्ट पर ही धर लिया जाएगा'83

👤13-01-2020-
विदेशी राजदूतों की हालिया जम्मू-कश्मीर यात्रा को लेकर नरेन्द्र मोदी सरकार की आलोचना करते हुए एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर उन्होंने कश्मीर जाने का नाम भी लिया तो उन्हें हैदराबाद हवाई अड्डे पर ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त करने के केन्द्र के फैसले की आलोचना करते हुए हैदराबाद के सांसद ने कहा कि तभी से (पांच अगस्त से) कश्मीर में इंटरनेट सेवा नहीं है। तेलंगाना में होने वाले शहरी निकाय चुनावों के मद्देनजर नारायणपेट जिले में शनिवार को एक रैली में ओवौसी ने कहा कि अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को समाप्त करना केन्द्र की दूसरी सबसे बड़ी गलती है। उसकी पहली गलती जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री शेख अब्दुल्ला की गिरफ्तारी थी। उन्होंने कहा, अनुच्छेद 370 हटे 5-6 महीने हो चुके हैं, लेकिन अभी भी इंटरनेट सेवा बाधित है। प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) ने बड़ी-बड़ी बातें की है, और कहा है कि वहां विकास होगा, जैसे कि पहले कश्मीर में कुछ नहीं हो रहा था। ओवैसी ने कहा, \'मोदी सरकार विदेशी राजदूतों को कश्मीर लेकर गई और कश्मीर की शांति उन्हें दिखाई। लेकिन, अगर मैं कह दूं कि मुझे कश्मीर जाना है कि सीआईएसएफ वाले मुझे हैदराबाद हवाई अड्डे पर ही गिरफ्तार कर लेंगे। मैंने भारतीय संविधान की शपथ ली है, लेकिन मैं वहां नहीं जा सकता, पर अमेरिका और अन्य देशों के विदेशी राजदूत वहां जा सकते हैं।\'

🕔 एजेंसी

13-01-2020-
विदेशी राजदूतों की हालिया जम्मू-कश्मीर यात्रा को लेकर नरेन्द्र मोदी सरकार की आलोचना करते हुए एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर उन्होंने कश्मीर जाने का...

Read Full Article
हिंसा के दिन हाथ में डंडे पकड़ी नकाबपोश लड़की कौन है, पुलिस ने किया खुलासा

हिंसा के दिन हाथ में डंडे पकड़ी नकाबपोश लड़की कौन है, पुलिस ने किया खुलासा784

👤13-01-2020-
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हुई हिंसा मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकाब पहने चेक शर्ट में हिंसा करने पहुंची छात्रा की पहचान कर ली है। दिल्ली पुलिस ने रविवार को उस लड़की की पहचान कर ली है, जो 5 जनवरी की शाम गुडों के बीच हाथ में डंडे लिए दिखाई दी थी। तीन जनवरी से पांच जनवरी की घटना की जांच में शामिल एसआईटी के अधिकारियों ने कहा कि हम सोमवार को लड़की को नोटिस जारी करेंगे और दो अन्य नकाबपोश लड़कों की पहचान के लिए जांच में शामिल होने के लिए कहेंगे।  नकाब में दिखने वाली यह छात्रा दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलराम कॉलेज की है। विश्वविद्यालय में कैंपस में हुई हिंसा और मारपीट के बाद मिले सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियों में यह लड़की हाथ में डंड लिए दिखाई दी थी। छात्रा ने चेहरे पर नकाब लगा रखा था। इसके साथ दो अन्य लड़के भी नकाब में दिखे थे, जिसकी पहचान पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है। यह जानकारी एसआईटी को हेड कर रहे डिप्टी पुलिस कमिश्नर जॉय टिरकी ने दी है। जेएनयू के छात्र और शिक्षक आरोप लगाते रहे हैं कि यह लड़की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्य है, मगर एसआईटी अधिकारियों ने उसके राजनीतिक संबंध पर कमेंट करने से इनकार कर दिया है। इसके अलावा, जेएनयू हिंसा की जांच कर रहे दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सात और लोगों की पहचान की है। इन नए लोगों के साथ ही पुलिस अबतक 55 लोगों की पहचान कर चुकी है, जो जांच की जद मे हैं। इन्हें जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया गया है। जांच में जुटी टीम इससे पहले पक्ष रखने के लिए जेएनयू अध्यक्ष को बुला चुकी है, जिन्होंने पुलिस के सामने अपनी बात और शिकायत रखी थी।वहीं, एक निजी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में शामिल छात्र सहित दो अन्य को भी पुलिस ने जांच के लिए बुलाया है। पुलिस का कहना है कि जो तथ्य हमारे सामने आएंगे, उसे जांच में शामिल किया जाएगा। हालांकि, एसआईटी के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि अभी जांच प्रारंभिक स्तर पर है, लिहाजा पूछताछ के दायरे में अभी और कई लोग आ सकते हैं।ग्रुप के 44 लोग पहचाने : जांच में जुटी एसआईटी ने कथित रूप से हिंसा की साजिश के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप यूनिटी अगेंस्ट लेफ्ट के 60 में से 44 लोगों की पहचान कर ली है। क्राइम ब्रांच ने इन सभी को नोटिस भेजकर जांच के लिए बुलाया है। स्टिंग में दिखाई देने वाले जेएनयू के छात्र अक्षत अवस्थी के अलावा छात्र रोहित शाह को भी जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है। अक्षत अवस्थी के हमले का हिस्सा होने की बात का खुलासा हुआ था।23 सदस्यों ने मोबाइल बंद किए : पुलिस के अनुसार, शुरुआती नोकझोक के बाद हिंसा के लिए बनाए गए ‘यूनिटी अगेंस्ट लेफ्ट’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े 23 लोगों ने अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए हैं। वहीं, कुछ घटना के बाद ही ग्रुप छोड़ चुके हैं।सर्वर तोड़े जाने के कारण नहीं मिली फुटेज
पुलिस ने सर्वर रूप में तोड़फोड़ किए जाने के कारण वहां लगे सीसीटीवी काम नहीं करने की बात कही है। इस कारण पुलिस को मौके से घटना से जुड़ा कोई भी फुटेज हासिल नहीं हो सका है। वहीं, मुख्य द्वार को छोड़ परिसर में कोई कैमरा नहीं है, इस कारण अन्य जगहों की फुटेज भी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में वायरल तस्वीर व वीडियो के माध्यम से अन्य आरोपियों की पहचान और तलाश जारी है। वहीं, सर्वर रूम में तोड़फोड़ किए जाने के आरोपों को जेएनयू छात्रसंघ ने खारिज किया है। जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने कहा है कि 4 और 5 जनवरी को उसी सर्वर से कई ई-मेल भेजे गए हैं।
🕔 एजेंसी

13-01-2020-
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हुई हिंसा मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकाब पहने चेक शर्ट में हिंसा करने पहुंची छात्रा की पहचान कर...

Read Full Article
गेस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, दृश्य देखकर पुलिस भी रह गई दंग

गेस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, दृश्य देखकर पुलिस भी रह गई दंग222

👤13-01-2020-
हरियाणा के जींद जिले के खानसर चौक के निकट गेस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि खानसर चौक स्थित गेस्ट हाउस में वेश्यावृत्ति का धंधा होता है और यहां पर बाहर से लड़कियां बुलाई जाती है, जिसके आधार पर पुलिस ने गेस्ट हाउस पर निगाह रखनी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि शनिवार देर शाम को पुलिस ने सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को फर्जी ग्राहक बना कर वहां भेजा और मोल भाव तय होने के बाद इशारा मिलते ही, पुलिस ने गेस्ट हाउस में छापेमारी की तो दो महिलाएं एवं एक व्यक्ति संदिग्ध हालात में पाए गए।पुलिस पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति की पहचान गांव बागडू निवासी श्रीराम के रूप में हुई जबकि महिलाओं की पहचान पानीपत निवासी के तौर पर हुई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
🕔 एजेंसी

13-01-2020-
हरियाणा के जींद जिले के खानसर चौक के निकट गेस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस...

Read Full Article
यूपी : 14 मेडिकल कालेजों में सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों के लिए बढ़ेंगी 399 सीटें

यूपी : 14 मेडिकल कालेजों में सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों के लिए बढ़ेंगी 399 सीटें952

👤13-01-2020-उत्तर प्रदेश के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा व 14 मेडिकल कालेजों में सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों के लिए 399 (ईडब्ल्यूएस) सीटें बढेंगी। सरकार ने इन चिकित्सा संस्थानों में अगले शैक्षिक सत्र से  399  सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव मेडिकल कौंसिल ऑफ इण्डिया (एमसीआई) को भेज दिया है।पिछले साल आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई और लखनऊ के आरएएमएल इंस्टीट्यूट  में 50-50 और चार पुराने मेडिकल कालेज कानपुर में 50,  प्रयागराज में 60,  झांसी और गोरखपुर में (ईडब्ल्यूएस) की 50-50 सीटें बढ़ी थीं। इस तरह कुल 310 सीटें इन संस्थानों और विश्वविद्यालयों में बढ़ गई थीं। इस साल के शैक्षिक सत्र में पांच नए स्वायत्तशासी मेडिकल कालेज बहराइच, अयोध्या, बस्ती, बहराइच, फिरोजाबाद और शाहजहांपुर में भी 100-100 सीटों से एमबीबीएस पढ़ाई शुरू हो गई। इसके अलावा बदायूं और ग्रेटर नोएडा के आयुर्विज्ञान संस्थान को भी इसी साल 100-100 एमबीबीएस सीटें मिली हैं। इनके लिए और अन्य नए आधा दर्जन मेडिकल कालेजों 25-25 ईडब्ल्यूएस की सीटें मांगी गई हैं। इसके अलावा दो पुराने मेडिकल कालेजों आगरा, मेरठ के लिए 37 ईडब्ल्यूएस की सीटें बढ़ाना प्रस्तावित हैं।संस्थान/ मेडिकल कालेजईडब्ल्यूएस सीटें    कुल सीटेंराजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा25125मेडिकल कालेज, आगरा  37  187मेडिकल कालेज, मेरठ37187मेडिकल कालेज, कन्नौज 25125मेडिकल कालेज, जालौन25    125 मेडिकल कालेज, अम्बेडकरनगर25 125मेडिकल कालेज, आजमगढ़  25125मेडिकल कालेज, बांदा  25  125मेडिकल कालेज, सहारनपुर25  125 मेडिकल कालेज, बदायूं25125मेडिकल कालेज, अयोध्या25125मेडिकल कालेज, बस्ती25125मेडिकल कालेज, बहराइच25125मेडिकल कालेज, फिरोजाबाद25125मेडिकल कालेज, शाहजहांपुर25125


🕔tanveer ahmad

13-01-2020-उत्तर प्रदेश के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा व 14 मेडिकल कालेजों में सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों के लिए 399 (ईडब्ल्यूएस) सीटें बढेंगी। सरकार ने इन चिकित्सा संस्थानों...

Read Full Article
डीजीपी ओपी सिंह को मिल सकता है तीन महीने का सेवा विस्तार

डीजीपी ओपी सिंह को मिल सकता है तीन महीने का सेवा विस्तार39

👤13-01-2020-
नए डीजीपी की तलाश पूरी होने तक उत्तर प्रदेश सरकार मौजूदा डीजीपी ओपी सिंह को ही तीन महीने का सेवा विस्तार देने की तैयारी में है। इससे संबंधित प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे जाने की सूचना है। हालांकि इसकी अभी किसी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है।वर्ष 1983 बैच के आईपीएस ओपी सिंह 23 जनवरी को डीजीपी के रूप में अपना दो साल का कार्यकाल पूरा करने जा रहे हैं। उनका रिटायरमेंट भी आगामी 31 जनवरी को है। उन्होंने मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए भी आवेदन किया हुआ है। इस कारण उनके सेवा विस्तार की संभावनाओं पर संशय जताया जाने लगा था। साथ ही वर्ष 1984 से लेकर 1988 बैच तक के आईपीएस अफसरों के नाम डीजीपी पद के लिए दौड़ में शामिल होने की अटकलें लगाई जाने लगीं।इस बीच शासन के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि पुलिस विभाग में ढांचागत सुधारों की रफ्तार बनाए रखने के लिए डीजीपी ओपी सिंह को सेवा विस्तार देने का फैसला किया गया। प्रदेश के दो जिलों में जल्द ही पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने जा रहा है। साथ ही 16 जनवरी से प्रदेश के 100 थानों में बीट सिस्टम लागू किया जाना है। वहीं फरवरी में डिफेंस एक्सपो का भी आयोजना है। ऐसे में डीजीपी को विस्तार दिए जाने की चर्चा है। इसके पहले डीजीपी रहे सुलखान सिंह को तीन महीने का सेवा विस्तार दो बार दिया गया था।
🕔tanveer ahmad

13-01-2020-
नए डीजीपी की तलाश पूरी होने तक उत्तर प्रदेश सरकार मौजूदा डीजीपी ओपी सिंह को ही तीन महीने का सेवा विस्तार देने की तैयारी में है। इससे संबंधित प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article