Back to homepage

Latest News

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीज मिले

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीज मिले863

👤05-02-2020-
उत्तर प्रदेश के तीन लोगों में खतरनाक कोरोना वायरस के लक्षण नजर आए हैं। संदेश के आधार पर तीन मरीजों के नमूने एकत्र किए गए हैं। जांच के लिए नमूने केजीएमयू भेजे गए हैं। अब तक सात मरीजों के नमूने कोरोना वायरस के शक के आधार पर एकत्र किए गए हैं। पहले लिए गए चार नमूनों में तीन में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से लौटे 354 यात्रियों की डिस्टिक सर्विलांस टीम ने पहचान की है। इन पर नजर रखी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इन लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। साथ ही परिवार के सदस्यों से ज्यादा न मिलने जुलने की सलाह दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस प्रभावित देश से लौटे सभी लोगों की सेहत ठीक है।मंगलवार को तीन लोगों के नमूने एकत्र किए गए हैं। इन तीनों लोग वाराणसी, नोएडा और बागपत के रहने वाले हैं। विदेशों से लौटे तीनों लोग सर्दी-जुकाम समेत दूसरे लक्षणों से पीड़ित है। इन तीनों के नमूने स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एकत्र किए हैं। जांच के लिए नमूने केजीएमयू भेजे गए हैं।अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश के सभी छह एयरपोर्ट पर अलर्ट व एडवाइजरी जारी की गई है। नेपाल से जुड़े 19 मार्गों पर चेकपोस्ट बनाए गए हैं। यहां लक्षणों के आधार पर लोगों की सेहत की जांच की जा रही है। प्रदेश के अस्पतालों में 820 बेड सुरक्षित किए गए हैं। ये कोरोना वायरस से प्रभावित चीन समेत दूसरे देशों से लौटने वाले यात्रियों के लिए सुरक्षित किए गए हैं।हेल्पलाइन नम्बर
यदि कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज कहीं नजर आता है। तो स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नम्बर पर सूचना दर्ज कराई जा सकती है। इसमें कोरोना के इलाज, जांच, भर्ती से जुड़ी समस्या सुनी जाएगी। हेल्प लाइन नम्बर 18001805145 पर 24 घंटे शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
🕔tanveer ahmad

05-02-2020-
उत्तर प्रदेश के तीन लोगों में खतरनाक कोरोना वायरस के लक्षण नजर आए हैं। संदेश के आधार पर तीन मरीजों के नमूने एकत्र किए गए हैं। जांच के लिए नमूने केजीएमयू भेजे गए हैं। अब...

Read Full Article
आयातित हथियारों पर निर्भर नहीं रह सकते, भारत बनेगा रक्षा निर्माण का हब : राजनाथ सिंह

आयातित हथियारों पर निर्भर नहीं रह सकते, भारत बनेगा रक्षा निर्माण का हब : राजनाथ सिंह22

👤05-02-2020-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि हम रक्षा मामलों में आयतित हथियारों पर निर्भर नहीं रह सकते हैं। भारत को दुनिया भर में रक्षा निर्माण केन्द्र के रूप विकसित करना है। लखनऊ का डिफेंस एक्सपो रक्षा मामले में देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सहायक होगा। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया पहली बार वायु सेना के हवाई जहाज डोनियर लखनऊ से वाराणसी, बरेली और आगरा तक यात्री विमान सेवा उपलब्ध कराएंगे। एचएएल निर्मित 19 सीटर यह विमान सुरक्षित माने जाते हैं। लखनऊ में बुधवार से शुरू हो रहे डिफेंस एक्सपो की पूर्व संध्या पर राजनाथ सिंह व योगी आदित्यनाथ ने पत्रकार वार्ता में इस पांच दिन के मेगा इवेंट के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। राजनाथ सिंह ने कहा कि हम बहुत ज्यादा समय तक रक्षा के मामले में आयात पर निर्भर नहीं रह सकते हैं।  हमारा लक्ष्य गतिशील विश्वस्तरीय घरेलू रक्षा इंडस्ट्री बनाना है ताकि रक्षा आयात पर हमारी निर्भरता कम की जा सके। उन्होंने कहा कि इस दशक के आखिरी तक देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने से कोई नहीं रोक सकता।\r\nलखनऊ डिफेंस एक्सपो बना वैश्विक रिश्तों का सूत्रधार
राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ का यह डिफेंस एक्सपो वैश्विक संबंधों का सूत्रधार बनने जा रहा है। इस मेगा इंवेट के जरिए हमें रक्षा क्षेत्र में तेजी से बदल रही तकनीकों को जानने और उनसे जुडने का अवसर मिलेगा। डिफेंस एक्सपों के आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि जितना हमने सोचा था उससे भी बड़ा ये एक्सपो हो रहा है। यह इवेंट एक ग्लोबल बेंचमार्क के रूप में सामने आएगा। मेक इन इंडिया को आगे बढ़ाने में यह आयोजन सहायक होगा।\r\nयूपी देश का सबसे अच्छा निवेश गंतव्य, मिलेगा रोजगार : योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अपने देश में निर्मित यात्री विमान का उपयोग करने वाला यूपी देश का पहला राज्य होगा। उत्तर प्रदेश लखनऊ का डिफेंस एक्स्पो भारत को रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने, इस क्षेत्र में निर्यात की बड़ी ताकत के रूप में उभरने और व्यापक पैमाने पर रोजगार सृजन की दृष्टि से महत्वपूर्ण मंच है।\r\nभारत रक्षा उत्पादों का निर्यात भी करेगा
यूपी के लिए भी रक्षा क्षेत्र में निवेश की अपार संभावना हैं। इसीलिए करीब हजारों करोड़ के निवेश एमओयू विभिन्न कंपनियों के साथ इस आयोजन के दौरान मंजूर होंगे। उन्होंने कहा कि यूपी डिफेंस कारीडोर निवेश के नजरिए से देश से सबसे अच्छा गंतव्य है। हमने डिफेंस कॉरिडोर की पूरी तैयारी कर ली है। हमारे पास 25 हजार एकड़ लैंड बैंक है। डिफेंस क्षेत्र में निवेश के लिए उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं। डिफेंस एक्सपो 2020 भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में सहायक साबित होगा। अब भारत रक्षा उत्पादों का आयात ही नहीं निर्यात भी करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के अनुरूप देश का पहला राज्य उत्तर प्रदेश होगा, जो अपने देश में निर्मित यात्री विमान का उपयोग करेगा।\r\nमुख्यमंत्री ने कहा कि  अयोध्या, कुशीनगर और वाराणसी में इंटरनेशनल ऐयरपोर्ट का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। हमारी मंशा है कि यह एक्सप्रेस-वे जहां से गंगा जी उत्तर प्रदेश में प्रवेश करती हैं, और जहां से उत्तर प्रदेश से बिहार में प्रवेश करती हैं, वहां तक जाए। रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित इस सिंहवालोकन कार्यक्रम में कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद येस्सो नाइक, प्रदेश सरकार में मंत्री सतीश महाना प्रदेश के मुख्य सचिव आर के तिवारी भी मौजूद थे। यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी ने यूपी डिफेंस कारीडोर पर एक प्रजेंटेशन दिया। 
🕔tanveer ahmad

05-02-2020-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि हम रक्षा मामलों में आयतित हथियारों पर निर्भर नहीं रह सकते हैं। भारत को दुनिया भर में रक्षा निर्माण केन्द्र के रूप विकसित करना है।...

Read Full Article
सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में बड़ी चूक, फिजिशियन की जगह पैथोलॉजिस्ट को भेजा

सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में बड़ी चूक, फिजिशियन की जगह पैथोलॉजिस्ट को भेजा645

👤05-02-2020-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी चूक सामने आई है। दिल्ली में सोमवार को रैली करने आए मुख्यमंत्री की वीवीआईपी ड्यूटी में फिजिशियन की जगह पैथोलॉजिस्ट और नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों को भेज दिया गया। दिल्ली में पीएसओ को दिल का दौरा पड़ने पर मामला सामने आया। यह मामला मुख्यमंत्री के भी पास पहुंच चुका है। वहीं, सीएमओ ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दिल्ली में चुनावी रैली को संबोधित करने आए थे। मुख्यमंत्री की ड्यूटी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एमएमजी अस्पताल की एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के साथ ही नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मदनलाल और पैथोलॉजिस्ट एमके चौधरी की डयूटी लगाई गई। ये चिकित्सक अपनी ड्यूटी कर रहे थे, तभी पीएसओ (निजी सुरक्षा अधिकारी) को दिल का दौरा पड़ गया। दिल का दौरा पड़ते ही चिकित्सकों की टीम को बुलाया गया। दोनों चिकित्सकों ने पीएसओ को तुरंत ऑक्सीजन लगाई, उन्हें कार्डियक मॉनिटर पर रखा। इसी दौरान चिकित्सकों से फिजिशियन को बुलाने के लिए कहा गया। चिकित्सकों ने मौजूद आला अधिकारियों को बताया कि उन दोनों में से कोई फिजिशियन नहीं है। यह सुनकर वहां मौजूद अन्य लोगों ने फिजिशियन नहीं होने पर उनसे सवाल-जवाब किया।\r\nएम्स पहुंचाकर बचाई जान
दिल का दौरा पड़ने पर पीएसओ को तुरंत दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका इलाज कर जान बचाई गई। इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया है।\r\nसीएम की ड्यूटी में चूक
प्रोटोकॉल के नियमों के अनुसार मुख्यमंत्री समेत अन्य वीवीआईपी ड्यूटी में फिजिशियन समेत एनेस्थेटिस्ट की ड्यूटी लगाने का प्रावधान है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रोटोकॉल के इन नियमों का उल्लंघन किया गया। नेत्र रोग विशेषज्ञ और पैथोलॉजिस्ट को वीआईपी ड्यूटी में तैनाती पर दिल्ली के आला अधिकारियों ने मामले को मुख्यमंत्री तक पहुंचा दिया है। वहीं गाजियाबाद के सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता से भी लापरवाही के इस मामले के संबंध में पूछताछ की गई है।\r\nइस मामले की जानकारी मिली है। गाजियाबाद में फिजिशियन की कमी है। वीवीआईपी ड्यूटी में एमएमजी अस्पताल के फिजिशियन डॉ. आरपी सिंह की ड्यूटी थी, वह रविवार रात की ड्यूटी करके अस्पताल से गए थे। ऐसे में उनको दोबारा ड्यूटी में नहीं भेजा जा सकता था। भविष्य में इसका ध्यान रखा जाएगा। -डॉ. एनके गुप्ता, सीएमओ\r\nपहले भी ऐसा हो चुका है
वीआईपी ड्यूटी में चूक का यह पहला मामला नहीं है। पहले भी प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक की सुरक्षा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से ही लापरवाही की गई थी। इस मामले का पता चलने पर शासन की ओर से कार्रवाई भी की गई थी।
🕔tanveer ahmad

05-02-2020-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी चूक सामने आई है। दिल्ली में सोमवार को रैली करने आए मुख्यमंत्री की वीवीआईपी ड्यूटी में फिजिशियन की जगह...

Read Full Article
आज से पूरे उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी लागू

आज से पूरे उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी लागू890

👤05-02-2020-
बलिया में रहने वाला रामकुमार अब हापुड़ की किसी भी राशन की दुकान से अनाज ले सकेगा। राज्य सरकार बुधवार से पूरे प्रदेश में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी योजना लागू कर रही है। मुख्यमंत्री के सचिव आलोक कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। वहीं राज्य सरकार राष्ट्रीय स्तर पर राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी की तैयारी कर रही है। राज्य सरकार ने बाराबंकी, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ व बाराबंकी में पायलट के तहत राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी योजना लागू की गई थी। इसके तहत लगभग 5 लाख लोगों ने दूसरी दुकानों से राशन खरीदा था। यहां परीक्षण सफल रहने के बाद इसे पूरे प्रदेश में लागू किया गया है।खाद्य आयुक्त मनीष चौहान ने जानकारी दी है कि अब राज्य सरकार अगले कदम के रूप में पूरे देश में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी लागू करेगी ताकि प्रदेश का कोई भी व्यक्ति दूसरे प्रदेश जाने पर वहां की सार्वजनिक दर की दुकान से राशन ले सके। ई-पॉश मशीन के माध्यम से सत्यापित होने के बाद ही राशन दिया जा रहा है। ई-पॉश मशीन लागू होने के बाद 1552 करोड़ रुपये की खाद्यान्न सब्सिडी की बचत की गई है।राशन पोर्टबिलिटी शुरू होने के बाद कोटेदारों का एकाधिकार खत्म हो जाएगा। इससे सीधे तौर पर गरीबों को फायदा होगा। अक्सर सामने आता है कि गांवों में प्रधान और शहरों में पार्षद, सभासद से कोटेदारों के मजबूत गठजोड़ के चलते गरीबों को अनाज मिलने में दिक्कत होती है। वहीं जब गरीब आदमी रोजगार की आस में पलायन करता है तो उसे अपने कोटे का राशन नहीं मिल पाता।
🕔tanveer ahmad

05-02-2020-
बलिया में रहने वाला रामकुमार अब हापुड़ की किसी भी राशन की दुकान से अनाज ले सकेगा। राज्य सरकार बुधवार से पूरे प्रदेश में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी योजना लागू कर रही है। मुख्यमंत्री...

Read Full Article
क्राइम पेट्रोल व सावधान इंडिया सीरियल देख बच्चे को किया अगवा

क्राइम पेट्रोल व सावधान इंडिया सीरियल देख बच्चे को किया अगवा472

👤03-02-2020-बाहरी दिल्ली के रनहौला में दो युवकों ने क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया का सीरियल वारदात करने की योजना बना ली। रुपये कमाने के लिए दोनों आरोपियों ने 30 जनवरी को एक दो साल का बच्चे का अपहरण कर लिया। इसके बाद उसके घर वालों से पांच लाख रुपये की फिरौती मांग ली। परिजनों ने पुलिस को मामले की शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। पकड़े गए आरोपी मोहन गार्डन के रहने वाले 19 वर्षीय राहुल व कुलदीप हैं।डीसीपी डा.ए.कोन ने बताया कि 30 जनवरी को सूचना मिली की रनहौला में एक दो साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया है। बच्चे के पिता ने बताया कि फोन पर उनसे पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। इसके बाद पुलिस ने बच्चे के पिता की मदद से अपहरणकर्ताओं को फिरौती देने के लिए बुलाया। दोनों आरोपी जब रुपये लेने के लिए पहुंचे तो पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। इसके बाद आरोपियों के चंगुल से बच्चे को सकुशल छुड़ा लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे टीवी पर क्राइम पेट्रोल व सावधान इंडिय का सीरियल देखते थे। सीरिलय देखने के बाद रुपये कमाने के लिए अपहरण करने की योजना बनाई और फिर  फिरौती मांगने के लिए बच्चे का अपहरण कर लिया। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
🕔 एजेंसी

03-02-2020-बाहरी दिल्ली के रनहौला में दो युवकों ने क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया का सीरियल वारदात करने की योजना बना ली। रुपये कमाने के लिए दोनों आरोपियों ने 30 जनवरी को एक दो साल का...

Read Full Article
दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा, शरजील इमाम देश छोड़कर भाग चुका होता

दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा, शरजील इमाम देश छोड़कर भाग चुका होता231

👤03-02-2020-
विवादास्पद वीडियो सामने आने के बाद देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार शरजील इमाम, पुलिस का शिकंजा कसने के बाद बिहार में अपने घर के पास स्थित एक इमामबाड़े में जाकर छिप गया था, जबकि कई राज्यों की पुलिस उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में तलाश रही थी। अंतत: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एक टीम ने उसे उसके घर के पास वाले इमामबाड़े से दबोच लिया। दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की एसआईटी से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि शरजील के पीछे अरुणाचल, दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश और असम की टीमें पड़ी हुई थीं। पुलिस से बचने के लिए शरजील इमाम हर रास्ता अपना रहा था, इसीलिए वह किसी के हाथ नहीं लग रहा था। अधिकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस अपराध शाखा ने भी अगर शरजील के भाई को पहले न दबोच लिया होता, तो हो सकता है कि शरजील देश छोड़कर भाग चुका होता। शरजील के भाई ने ही पुलिस को सुराग दिया कि शरजील इमाम भागा नहीं है, बल्कि घर के पास ही मौजूद (जहानाबाद, बिहार) इमामबाड़े में छिपा हुआ है। भाई खुद दिल्ली पुलिस के शिकंजे में था, लिहाजा वह झूठ बोलने की हालत में नहीं था। बिहार पुलिस और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त रूप से जैसे ही इमामबाड़े पर छापा मारा, कंबल ओढ़े हुए एक कोने में दुबके पड़े शरजील को पुलिस टीमों ने दबोच लिया। पुलिस को इमामबाड़े में सामने खड़ा देख शरजील गर्दन झुकाए हुए पुलिस के साथ चल दिया। गौरतलब है कि दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के स्कॉलर शरजील इमाम ने भारत के टुकड़े-टुकड़े करवाने जैसा भाषण दिया था। इस भाषण के वीडियो कई राज्यों की पुलिस के हाथ भी लग गए। असम, अरुणाचल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश की पुलिस ने देशद्रोह के मामले दर्ज कर शरजील की तलाश शुरू कर दी। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एसआईटी बिहार से उसे गिरफ्तार करके दिल्ली ले आई। फिलहाल आरोपी पांच दिनों की पुलिस हिरासत में है। दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की एसआईटी में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि शरजील का दिल्ली वाले ठिकाने से लैपटॉप मिल गया है। उसके वसंतकुंज वाले किराये के कमरे से छापे के दौरान तमाम आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। जानने की कोशिश की जा रही है कि शरजील विवादित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई के कितने करीब था।

🕔tanveer ahmad

03-02-2020-
विवादास्पद वीडियो सामने आने के बाद देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार शरजील इमाम, पुलिस का शिकंजा कसने के बाद बिहार में अपने घर के पास स्थित एक इमामबाड़े में जाकर छिप गया था,...

Read Full Article
यूपी पुलिस की दहशत से सुधरे हिस्ट्रीशीटर, अब एक लगा रहा पान तो दूसरा बेच रहा बैट्री और इन्वर्टर

यूपी पुलिस की दहशत से सुधरे हिस्ट्रीशीटर, अब एक लगा रहा पान तो दूसरा बेच रहा बैट्री और इन्वर्टर902

👤03-02-2020-
जरायम के धंधे में जिनका नाम सुनकर लोग थर्राते थे। उनही दहशत आम शहरियों के रोंगटे खड़ी कर देती थी। योगी सरकार आने के बाद खाकी के आपरेशन क्लीन ने उन हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की नींद उड़ा दी है। फुल एनकाउंटर (फुल फ्राइ), हाफ, क्वार्टर एनकाउंटर (हाफ फ्राइ) की दहशत के कारण दिनदहाड़े हत्या, लूट और डकैती की वारदात कर गुंडा टैक्स वसूलने वाले बदमाशों ने अब जरायम के धंधे से तौबा कर ली है। आये दिन पुलिस की गोली के खौफ से हिस्ट्रीशीटरों ने चाय, पान और बैट्री की दुकानें खोल ली हैं। मंडियों में पल्लेदारी करने लगे हैं। कोतवाली पुलिस का एक हिस्ट्रीशीटर सुम्मेरी लाल तो धर्म का चोला ओढकर चर्च का पादरी बन गया है। इसके अलावा सिकलापुर का रहने वाला बारादरी थाने का हिस्ट्रीशीटर बालमुकुंद इन दिनों जंक्शन से सेटेलाइट आटो चला रहा है।313 हिस्ट्रीशीटर लापता44 लाख की आबादी के बीच जिले में 2296 हिस्ट्रीशीटर हैं। इनमें से 313 हिस्ट्रीशीटर लापता चल रहे हैं। उनका आज तक सुराग नहीं लगा है। हिस्ट्रीशीटर जिले में हैं या कहीं बाहर हैं। पुलिस के अब तक के उन्हें ढूंढने के दावे खोखले निकले हैं। फरार 313 हिस्ट्रीशीटर बरेली पुलिस के लिये सिर दर्द बन गये हैं, तमाम कोशिशों के बावजूद उनका कुछ पता नहीं लग 
रहा है। चिता के साथ ही राख हुई 366 की हिस्ट्रीशीट: पुलिस ने करीब 366 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट बंद कर दी। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के आदेश से पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन किया तो पता लगा कि हिस्ट्रीशीटरों की मौत हो चुकी है। हिस्ट्रीशीटरों की मौत के बाद पुलिस ने भी उनकी हिस्ट्रीशीट को जला दिया है। थानों में अपराध के काले पन्नों से अब उन बदमाशों के नाम मिटा दिये गये हैं। जिनकी धमक से कभी मोहल्ले और कालोनियां थर्राती थीं।संजयनगर का हिस्ट्रीशीटर सोनू लभेड़ा हो गया पल्लेदारसंजयनगर का रहने वाला सोनू लभेड़ा बारादरी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। गुंडई छोड़कर सोनू लभेड़ा अब मंडी में पल्लेदारी कर रहा है। इंस्पेक्टर बारादरी नरेश त्यागी ने बताया कि उसने अपराध और अपराधियों से किनारा कर लिया है। हालांकि उसकी निगरानी की जा रही है।मौलानगर के हिस्ट्रीशीटरों ने खोली बैट्री की दुकानप्रेमनगर में मौलानगर के रहने वाले शोबी उर्फ वाजिद मस्जिद के पास रहते थे। चेन स्नेचिंग समेत लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं। इंस्पेक्टर प्रेमनगर बलवीर सिंह ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर शोबी कई साल पहले दिल्ली चला गया था। वहां उसने एक बैट्री की दुकान पर नौकरी कर ली है। मौला नगर का दूसरा हिस्ट्रीशीटर अली पाशा की रामपुर मे ससुराल है। उसने रामपुर में रोडवेज पर बैट्री की दुकान खोल ली है। भोजीपुरा का हिस्ट्रीशीटर बन गया कबाड़ीभोजीपुरा में जटुआ गांव का रहने वाल किशोर उर्फ नंद किशोर हिस्ट्रीशीटर है। उस पर करीब दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के डर से उसने अब शराफत का चोला ओढ़ लिया है। इंस्पेक्टर भोजीपुरा मनोज त्यागी ने बताया कि नंद किशोर अब कबाड़, चाली और फट्टे की दुकान करता है।  
🕔tanveer ahmad

03-02-2020-
जरायम के धंधे में जिनका नाम सुनकर लोग थर्राते थे। उनही दहशत आम शहरियों के रोंगटे खड़ी कर देती थी। योगी सरकार आने के बाद खाकी के आपरेशन क्लीन ने उन हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की...

Read Full Article
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पीएफआई के 11 सदस्य गिरफ्तार, हापुड़ में भड़काऊ पर्चे मिले

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पीएफआई के 11 सदस्य गिरफ्तार, हापुड़ में भड़काऊ पर्चे मिले955

👤03-02-2020-
पुलिस ने  वेस्ट यूपी में अलग-अलग स्थानों से पिछले 24 घंटों में  पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया)के  11 लोगों को गिरफ्तार किया। मेरठ में 20 दिसंबर की हिंसा में शामिल होने के शक में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के छह गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। रविवार को इनको स्पेशल मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। पांच अभियुक्तों को हाथोंहाथ जमानत मिल गई, जबकि एक को जेल भेज दिया गया। पुलिस अब इनके बैंक खाते खंगाल रही है। उधर, हापुड़  में  एक व्यक्ति के गिरफ्तार किया गया है। उससे भारी मात्रा में सीएए से जुड़े भड़काऊ पर्चे मिले हैं। मुजफ्फरनगर में  भी चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बिजनौर में  12 लोगों को हिरासत लिया।
मेरठ पुलिस ने शनिवार को पीएफआई सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया। देर रात तक जिलेभर में छह गिरफ्तारियां हुईं। इसमें परतापुर से कारी इरफान निवासी सैलाना, सरूरपुर से मुस्तकीम निवासी खिवाई, इंचौली से कारी ओसामा निवासी लावड़ और लिसाड़ी गेट से अय्यूब निवासी श्यामनगर, महताब निवासी अहमदनगर व शोएब निवासी इस्लामनगर को गिरफ्तार किया गया। इनसे बरामदगी कुछ नहीं हुई। पुलिस का दावा है कि ये सभी पीएफआई के सदस्य हैं। शांतिभंग की आशंका के मद्देनजर सभी के विरुद्ध धारा-151 में मुकदमा दर्ज हुआ।
रविवार को पुलिस ने छह अभियुक्तों को स्पेशल मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया। यहां से कारी इरफान को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया। शेष पांचों को हाथोंहाथ जमानत दे दी गई। पुलिस यह साबित नहीं कर पाई कि इन युवकों से किस तरह की शांतिभंग होने का खतरा था। या फिर 20 दिसंबर की हिंसा में इनकी क्या भूमिका रही। फिलहाल फंडिंग की बात भी पुख्ता नहीं हो पाई। यही वजह रही कि पुलिस को महज 151 में कार्रवाई करनी पड़ी।
 हापुड़ कोतवाली में  मुकदमा दर्ज 
 हापुड़ कोतवाली पुलिस ने नदीम निवासी गांव अठसैनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, नदीम का संबंध पीएफआई से है। पुलिस ने धर्म के नाम पर लोगों में नफरत फैलाने, दंगा भड़काने, गैर कानूनी तरीके से सभा एवं बैठक करने के साथ साथ सरकारी कर्मचारियों पर हमला करने और दूसरों की जान को खतरे में डालने के मामलें में आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
🕔tanveer ahmad

03-02-2020-
पुलिस ने  वेस्ट यूपी में अलग-अलग स्थानों से पिछले 24 घंटों में  पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया)के  11 लोगों को गिरफ्तार किया। मेरठ में 20 दिसंबर की हिंसा में शामिल होने...

Read Full Article
चंदौली में तीन किलो विदेशी सोने के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कामाख्या से कानपुर जा रहे थे

चंदौली में तीन किलो विदेशी सोने के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कामाख्या से कानपुर जा रहे थे762

👤03-02-2020-
\r\nराजस्व आसूचना निदेशालय की वाराणसी इकाई ने चंदौली के पीडीडीयू (मुगलसराय) स्टेशन पर तीन किलो सोना के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस से बरामदगी और गिरफ्तारी हुई। सोना  17 टुकड़े में लाया गया था। इसका मूल्य एक करोड़ 19 लाख रुपये है। सोना के साथ पकड़े गए तस्करों को जेल भेज दिया गया है। पकड़े गये तस्करों में कानपुर का अब्दुल सलाम और हुगली का अजीजुल रहमान है। सोना कमरबंद मे छिपा कर ले जाया जा रहा था I विदेशी सोने को कस्टम एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है। यूनिट के वरिष्ठ आसूचना अधिकारी आनंद राय ने बताया कि शनिवार सुबह नोर्थ ईस्ट एक्स्प्रेस की ए-1 बोगी से दोनों तस्करों को दबोचा गया। दोनों असम के कामाख्या से विदेशी सोना डिलिवरी के लिए कानपुर ले जा रहे थे। तस्करों ने बताया कि उनके गिरोह के लोग म्यांमार के रास्ते पूर्वोत्तर के राज्यों में तस्करी के जरिए सोना लाते हैं। फिर वहां से भारत के अन्य शहरो में भेजते हैं।
🕔tanveer ahmad

03-02-2020-
\r\nराजस्व आसूचना निदेशालय की वाराणसी इकाई ने चंदौली के पीडीडीयू (मुगलसराय) स्टेशन पर तीन किलो सोना के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस से बरामदगी...

Read Full Article
अच्छी पहल: पानी की खाली बोतल के बदले मिलेगा कूपन, फूड स्टाल पर लें 5% की छूट

अच्छी पहल: पानी की खाली बोतल के बदले मिलेगा कूपन, फूड स्टाल पर लें 5% की छूट664

👤03-02-2020-
रेल सफर के दौरान पानी की खाली बोतलों को स्टेशन परिसर में अब जहां-तहां मत फेंकिए। बल्कि स्टेशन पर लगी बॉटल क्रशर मशीन में डालिए। पानी की खाली बोतल इस मशीन में डालने पर आपको कूपन मिलेगा। यह कूपन रेलवे के खानपान स्टॉल पर दिखाकर आप पांच फीसदी की छूट पा सकते हैं। जंक्शन को साफ-सुथरा रखने के लिए उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद मंडल ने इलाहाबाद जंक्शन समेत छह स्टेशनों पर बॉटल क्रशर मशीनें लगाई हैं। इससे मिलने वाले कूपन पर खानपान सामग्री की खरीद में पांच फीसद की छूट मिलेगी। रेलवे सफर पर निकले मुसाफिर अक्सर पानी की खाली बोतल ट्रैक के किनारे, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया समेत जहां-तहां फेंक देते हैँ। अवैध वेंडिंग करने वाले इन खाली बोतलों को उठाकर इसमें पानी भरकर मुसाफिरों को दोबारा बेच देते हैँ। गंदगी से बचाव और बोतल का दोबारा इस्तेमाल रोकने के लिए रेलवे ने नया प्रयोग शुरू किया है। इलाहाबाद जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक और 10 पर एक-एक बॉटल क्रशर मशीन लगाई गई है। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मुख्य यात्री हॉल और प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर वाटर वेंडिंग मशीन के पास मशीन लगाई गई है। इस मशीन में बोतल डालने वाले मुसाफिर को एक कूपन दिया जा रहा है। इसे प्लेटफॉर्म नंबर एक के जनआहार केंद्र पर दिखाकर खानपान का सामान पांच फीसदी रियायत पर खरीदा जा सकता है। इलाहाबाद जंक्शन के अतिरिक्त अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल और मिर्जापुर स्टेशन पर मशीन लगाई गई है। अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल और इलाहाबाद जंक्शन पर दो-दो मशीनें लगी हैं जबकि शेष स्टेशनों पर अभी एक-एक मशीन लगाई गई है।  

🕔tanveer ahmad

03-02-2020-
रेल सफर के दौरान पानी की खाली बोतलों को स्टेशन परिसर में अब जहां-तहां मत फेंकिए। बल्कि स्टेशन पर लगी बॉटल क्रशर मशीन में डालिए। पानी की खाली बोतल इस मशीन में डालने पर आपको...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article