Back to homepage

Latest News

देश को बांटने की भयावह योजना है NRC, इस बार का NPR पहले से बिल्कुल अलग: चिदंबरम

देश को बांटने की भयावह योजना है NRC, इस बार का NPR पहले से बिल्कुल अलग: चिदंबरम730

👤07-01-2020-
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सोमवार (6 जनवरी) को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) भारत को बांटने के लिए इस सरकार की ओर लाई गई शरारतपूर्ण और भयावह योजना है। पूर्व गृह मंत्री ने 2020 में प्रस्तावित राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) का विरोध करते हुए कहा कि यह एनपीआर 2010 के एनपीआर से बिल्कुल अलग है और इस बार कई ऐसी जानकारियां मांगी जा रही हैं जो अप्रासंगिक हैं।संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर चिदंबरम ने संवाददाताओं से कहा, \'\'सीएए बुनियादी रूप से भेदभावपूर्ण है। तीन पड़ोसी देशों को शामिल किया गया, लेकिन श्रीलंका, म्यांमार और भूटान को छोड़ दिया गया। ऐसा क्यों? छह अल्पसंख्यक समूहों को शामिल किया गया, लेकिन मुस्लिम समुदाय को छोड़ दिया गया। ऐसा क्यों?\"उन्होंने कहा, \'\'प्रधानमंत्री ने जो आरोप लगाए हैं, उसे हम खारिज करते हैं। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि सीएए के तहत किसी को नागरिकता देने पर हमारा कोई विरोध नहीं है, हमारी आपत्ति सिर्फ यह है कि इससे क्यों कुछ लोगों अलग रखा गया है। शरणार्थियों की समस्या का समाधान सीएए नहीं है, बल्कि एक मानवीय और भेदभावरहित कानून होगा।\" उन्होंने आरोप लगाया, \'\'एनआरसी भारत को बांटने की एक भयावह और शरारतपूर्ण योजना है। इसके तहत भारत में रहने वाले हर नागरिक को अपनी नागरिकता साबित करनी होगी। यह लोकतंत्र के बुनियादी मूल्यों के खिलाफ है।\"चिदंबरम ने कहा कि विरोध प्रदर्शनों के कारण सरकार उस बात से पीछे हटने को मजबूर हुई जो गृह मंत्री और कई अन्य मंत्रियों ने कई मौकों पर कही थी। पूर्व गृह मंत्री ने दावा किया, \'\'2020 का एनपीआर 2010 के एनपीआर से बिल्कुल अलग है। 2010 में एनपीआर कुछ राज्यों में उस वक्त किया गया था जब एनआरसी से जुड़ा कोई विवाद नहीं था, असम में एनआरसी का कोई दुखद अनुभव नहीं था और सीएए का कोई मामला नहीं था।\"उन्होंने कहा, \'\'उस वक्त एनपीआर के तहत सिर्फ 15 क्षेत्रों का डेटा एकत्र किया गया था। दूसरी तरफ, 2020 के एनपीआर में कई अतिरिक्त क्षेत्रों को शामिल किया गया है जो जनगणना के हिसाब से शरारतपूर्ण और गैरजरूरी हैं।\" एक सवाल के जवाब में चिदंबरम ने कहा, \'\'हम सीएए और एनपीआर दोनों के खिलाफ हैं।\" उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आंकड़े बताते हैं कि यह सरकार पूरी स्थिति को लेकर बेखबर है और ऐसा लगता है कि वह कुछ नहीं जानती है।
🕔tanveer ahmad

07-01-2020-
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सोमवार (6 जनवरी) को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) भारत को बांटने के लिए इस सरकार की ओर लाई गई शरारतपूर्ण और भयावह योजना...

Read Full Article
हिंसा: 'फ्री कश्मीर' वाले पोस्टर को लेकर देवेंद्र फडणवीस का उद्धव ठाकरे पर तंज, पूछा- आप इसे बर्दाश्त करेंगे?

हिंसा: 'फ्री कश्मीर' वाले पोस्टर को लेकर देवेंद्र फडणवीस का उद्धव ठाकरे पर तंज, पूछा- आप इसे बर्दाश्त करेंगे?137

👤07-01-2020-
दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में हुई हिंसा के खिलाफ देश के कई शहरों में प्रदर्शन जारी है। इसका असर मुम्बई में भी देखने को मिला। इस दौरान \'फ्री कश्मीर\' का पोस्टर भी लहराया गया, जिसकी आलोचना भी हो रही है। पोस्टर को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर पूछा है कि क्या उन्हें यह बर्दाश्त है।\r\nदेवेंद्र फडणवीस ने अपने ट्वीट में लिखा, \'प्रदर्शन किस बात के लिए? \'फ्री कश्मीर\' की नारेबाजी क्यों? मुम्बई में हम ऐसे अलगाववादी ताकतों को कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं? मुख्यमंत्री कार्यालय के दो किमी की दूरी पर आजादी गैंग के द्वारा \'फ्री कश्मीर\' के नारे लगाए गए। उद्धव जी क्या आप ऐसे नारों को बर्दाश्त करेंगे?\'\r\nज्ञात हो कि जेएनयू हिंसा के खिलाफ सोमवार को देशभर में प्रदर्शन हुए। पुडुचेरी से लेकर चंडीगढ़ और अलीगढ़ से लेकर कोलकाता तक सोमवार को विभिन्न विश्वविद्यालयों में प्रदर्शन हुए। बेंगलुरु की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, आईआईटी बंबई और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) में भी प्रदर्शन हुए। \r\nवहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी जेएनयू घटना पर सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया और इस हमले के लिए वाम संगठनों को जिम्मेदार ठहराया।  
🕔 एजेंसी

07-01-2020-
दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में हुई हिंसा के खिलाफ देश के कई शहरों में प्रदर्शन जारी है। इसका असर मुम्बई में भी देखने को मिला। इस दौरान \'फ्री कश्मीर\' का पोस्टर...

Read Full Article
मैनपुरी कोर्ट गोलीकांड में 10 पुलिसवाले सस्पेंड, 7 को भेजा जेल

मैनपुरी कोर्ट गोलीकांड में 10 पुलिसवाले सस्पेंड, 7 को भेजा जेल174

👤07-01-2020-
मैनपुरी के एडीजे चतुर्थ कोर्ट में सोमवार को हुए गोलीकांड में 10 पुलिसवाले सस्पेंड किए गए जबकि एक महिला और 7 पुलिसकर्मियों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। ये जानकारी डीएम और एसपी ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर और सात सिपाही समेत कुल 10 पुलिस कर्मी सस्पेंड किए गए हैं। वहीं एक महिला और सात पुलिसकर्मी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए। बताया कि बंदी की पत्नी ने कोर्ट रूम में तमंचा पहुंचाया था। पत्नी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना को अंजाम दिलाने में एक वकील की साजिश भी सामने आ रही है। उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इन पुलिस कर्मियों को भेजा गया है जेल
मुख्य आरक्षी स्थानीय अभिसूचना इकाई विजय सिंह, मुख्य आरक्षी रमाकांत उपाध्याय, सिपाही सत्यवीर सिंह, सिपाही स्थानीय अभिसूचना इकाई दिलीप कुमार, महिला सिपाही कुसुम चाहर, सिपाही प्रदीप राजा,  सिपाही योगेंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन सभी को जेल भेजा गया है।ये पुलिसकर्मी भी किए गए हैं सस्पेंड
इसके अलावा इंस्पेक्टर न्यायालय सुरक्षा मुकेश मलिक, इंस्पेक्टर सदर हवालात विजय कुमार गौतम, सब इंस्पेक्टर सदर हवालात अजय प्रताप सिंह को सस्पेंड किया गया है। इनकी विभागीय जांच शुरू करा दी गई है।
🕔tanveer ahmad

07-01-2020-
मैनपुरी के एडीजे चतुर्थ कोर्ट में सोमवार को हुए गोलीकांड में 10 पुलिसवाले सस्पेंड किए गए जबकि एक महिला और 7 पुलिसकर्मियों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। ये जानकारी डीएम...

Read Full Article
ल्की बूंदाबांदी के बाद फिर लौटी ठंड, वेस्ट यूपी में भारी बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना

ल्की बूंदाबांदी के बाद फिर लौटी ठंड, वेस्ट यूपी में भारी बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना561

👤07-01-2020-
31 दिसंबर से 4 जनवरी तक अच्छी धूप के साथ सर्दी से राहत दिलाने वाला सूरज एक बार फिर से छुट्टी पर चला गया है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते मैदानों में रविवार से सूरज गायब है। सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी होती रही। आज और कल भी मेरठ सहित वेस्ट यूपी में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। धूप निकलने के आसार बेहद कम हैं। 48 घंटों में मेरठ और वेस्ट यूपी में अच्छी बारिश होने के आसार हैं। कल यानी 8 जनवरी को मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और बिजनौर सहित कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। 9 जनवरी से मौसम साफ होने की उम्मीद है, लेकिन मैदानों में शीतलहर की वापसी होगी। इसके बाद दिन-रात के तापमान में बड़ी गिरावट की आशंका है। रविवार को दिनभर बादल छाए रहे। इससे दिन का तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियर रिकॉर्ड हुआ जो सामान्य से कम था। सोमवार को मौसम में और बदलाव हुआ। सुबह से बूंदाबांदी एवं हल्की बारिश के शुरुआत हुई। दिनभर सूरज नहीं निकला। इससे दिन का तापमान एकबार फिर से 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को मेरठ का अधिकतम तापमान 15.2 और रात का 10.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। दिन का पारा सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस कम जबकि रात का दो डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड हुआ। दिन का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से कम पहुंचने से मेरठ में सर्द दिन जैसे हालात बने रहे। मैदानों में दिन के तापमान में 16 डिग्री सेल्सियस से कम पहुंचे अथवा पारे के सामान्य से चार से छह डिग्री सेल्सियस कम पहुंचने पर सर्द दिन जैसे हालात बनते हैं। मौसम विभाग के अनुसार शाम 5:30 बजे तक मेरठ में 0.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई।\r\nबरेली में छाए बादल, शाहजहांपुर में बूंदाबांदी
वहीं, तीन-चार दिन से अच्छी धूप खिलने का सिलसिला मंगलवार को थम गया। बरेली में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। धूप नहीं निकलने से सर्दी बढ़ गई है। शाहजहांपुर में मंगलवार सुबह बूंदाबांदी हुई। साथ में चल रही सर्द हवा ने मौसम और ठंडा कर दिया है। सोमवार रात कुछेक बूंदे गिर भी चुकी हैं।जिस तरह का मौसम है उसे देखते हुए लग रहा है कि शाम तक बरसात जरूर होगी। बारिश के बाद सर्दी बढ़ जायेगी। मौसम विज्ञान विभाग ने 7 और 8 जनवरी को तीन-तीन मिमी बारिश होने की संभावना जताई थी। मौसम विज्ञान विभाग ने 7 और 8 जनवरी को तीन-तीन मिमी बारिश होने की संभावना जताई है।\r\nदिन का पारा गिरेगा, 9 से शीतलहर
मौसम विभाग के अनुसार आज और कल बारिश के साथ ओले गिरने से दिन के तापमान में और गिरावट के आसार हैं। 48 घंटे के दिन का तापमान एकबार फिर से 10-12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। 8 जनवरी को यह 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचने के आसार हैं। 9 जनवरी से मौसम साफ हो जाएगा और इसके बाद दिन-रात के तापमान में गिरावट होगी। मैदानों में पहाड़ों से बर्फीली हवाएं एक बार फिर से हाड़ कंपाएंगी। इससे मैदानों में शीतलहर की वापसी हो जाएगी। यानी आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड, शीतलहर और सर्द दिन जैसे हालातों से दो-चार होगा पड़ेगा।\r\nएक्यूआई 284 तक पहुंचा, सुधरेगी हवा
सोमवार को मेरठ का एक्यूआई 284 रिकॉर्ड हुआ जो खराब श्रेणी में है। हालांकि बारिश होने से हवा में जल्द ही सुधार होगा और एक्यूआई 200 से नीचे पहुंचने की उम्मीद है। 9 जनवरी से मेरठ की हवा में तेजी से सुधार आएगा।
🕔tanveer ahmad

07-01-2020-
31 दिसंबर से 4 जनवरी तक अच्छी धूप के साथ सर्दी से राहत दिलाने वाला सूरज एक बार फिर से छुट्टी पर चला गया है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते मैदानों में रविवार से सूरज गायब है। सोमवार...

Read Full Article
जेएनयू हिंसा के बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी में बढ़ी चौकसी, पीएसी तैनात

जेएनयू हिंसा के बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी में बढ़ी चौकसी, पीएसी तैनात261

👤07-01-2020-
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हिंसा के बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी में चौकसी बढ़ा दी गई है। मंगलवार को यहां कक्षाएं भी शुरू हो रही हैं। कोई विरोध प्रदर्शन या हंगामा न हो, इसके लिए दोनों परिसर में पीएसी तैनात की गई है। प्रशासन का दावा है कि यूनिवर्सिटी का माहौल शांत है। यहां किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं।बता दें, जेएनयू में रविवार देर रात कुछ नकाबपोशों ने छात्रों और शिक्षकों के साथ मारपीट की। इसमें, जेएनयूएसयू अध्यक्ष समेत 25 से ज्यादा के चोटें आई हैं। राजधानी में इस घटना के विरोध में समाजवादी छात्र और एनएसयूआई उतर आई। हजरतगंज में विरोध प्रदर्शन भी किया गया।आइसा, छात्रसभा समेत अन्य पर नजर
जेएनयू के प्रकरण को लेकर को लेकर आइसा, समाजवादी छात्रसभा समेत अन्य वामपंथी विचारधारा के छात्रसंगठनों से जुड़े छात्र पर नजर है। इसी को देखते हुए सोमवार को नवीन परिसर में एक सेक्शन पीएसी तैनात की गई। वहीं, गेट पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। देर रात तक प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने कैम्पस का निरीक्षण किया। 
🕔tanveer ahmad

07-01-2020-
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हिंसा के बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी में चौकसी बढ़ा दी गई है। मंगलवार को यहां कक्षाएं भी शुरू हो रही हैं। कोई विरोध प्रदर्शन या हंगामा न हो, इसके...

Read Full Article
यूपी : योगी सरकार में इंसेफ्लाइटिस से मौतों में 65 फीसदी की कमी आई

यूपी : योगी सरकार में इंसेफ्लाइटिस से मौतों में 65 फीसदी की कमी आई708

👤07-01-2020-उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने दावा किया है कि योगी सरकार में इंसेफ्लाइटिस के आंकड़ों में भारी गिरावट आई है। यह भी दावा है कि सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदली है। 38 जिलों में इंसेफ्लाइटिस का खतरा कम हुआ है। चार दशक से पूर्वांचल के मासूमों के लिए काल बनी इंसेफेलाइटिस के मामलों में 35 फीसदी की कमी आई है। इंसेफ्लाइटिस से होने वाली मौतों के आंकड़ों में 65 प्रतिशत की कमी आई।प्रवक्ता के अनुसार पूर्वांचल में 40 लाख बच्चों का टीकाकरण हुआ। विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा से इंसेफ्लाइटिस पर  काबू पा गया। घर घर जाकर दस्तक अभियान की शुरुआत हुई। एईएस से होने वाली मृत्यु दर सिर्फ़ 3.73 फीसदी रह गई। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बेड की संख्या बढ़ी।  इंसेफ्लाइटिस के इलाज के लिए पर्याप्त मात्रा में वॉर्मर उपलब्ध कराए गए। साल 2016 में एईएस के 3911 मरीज भर्ती किए गए, जिनमें से 641 की मौत हुई। साल 2017 में मरीजों की तादाद 4724 हुई, जिनमें 655 की मौत हुई। साल 2018 से इन आंकड़ो में आई गिरावट आनी शुरू हुई। पिछले साल 3077 मरीज भर्ती हुए और मौत का आंकड़ा 248 रहा। साल 2016 में जेई की वजह से 74 लोगों की मौत हुई, वहीं 2018 में जेई की वजह से 30 लोगों की मौत हुई।
🕔tanveer ahmad

07-01-2020-उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने दावा किया है कि योगी सरकार में इंसेफ्लाइटिस के आंकड़ों में भारी गिरावट आई है। यह भी दावा है कि सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में...

Read Full Article
खनन घोटाला : ED ने गायत्री प्रजापति के दोनों बेटों को पूछताछ के लिए बुलाया

खनन घोटाला : ED ने गायत्री प्रजापति के दोनों बेटों को पूछताछ के लिए बुलाया779

👤07-01-2020-
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने खनन घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के दोनों बेटों अनिल प्रजापति व अनुराग प्रजापति को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया है। दोनों से 7 व 8 जनवरी को ईडी के लखनऊ जोन कार्यालय में आने को कहा गया है।दोनों बेटों को ईडी ने इससे पहले भी नोटिस देकर बुलाया था लेकिन वे अपना बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे थे। अब एक बार फिर उन्हें नोटिस भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार तीन बार नोटिस भेजने के बाद बयान दर्ज कराने के लिए नहीं पहुंचने पर ईडी को कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार हासिल हो जाता है। वैसे ईडी के अफसरों को उम्मीद है कि इस बार दोनों अपना बयान दर्ज कराने पहुंचेंगे। दोनों से परिवार के लोगों से जुड़ी कंपनियों और उसमें हुए निवेश के संबंध में पूछताछ होनी है। मनी लांड्रिंग के संबंध में पूर्व मंत्री के खिलाफ जांच के दौरान ईडी को पता चला था कि दर्जन भर से ज्यादा फर्जी कंपनियों में निवेश करके बड़े पैमाने पर काली कमाई को सफेद किया गया है। इन कंपनियों से पूर्व मंत्री के दोनों बेटों का \'कनेक्शन\' है।ईडी इससे पहले पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति से लंबी पूछताछ कर चुकी है। जुलाई 2019 में उनसे केजीएमयू के सीएमएस कार्यालय में पूछताछ की गई थी। उस समय वह इलाज के लिए केजीएमयू के यूरोलॉजी विभाग में भर्ती थे। ईडी को आशंका है कि गायत्री और उसके करीबियों ने खनन घोटाले से हुई कमाई से बेनामी संपत्तियां बनाईं और कंपनियां बनाकर उसमें निवेश किया। पूछताछ में वह बार-बार बहाना बनाते रहे और अपने खिलाफ शिकायतों को राजनीतिक साजिश बताते रहे। बेटों से जुड़ी कंपनियों के बारे में कोई जानकारी होने से भी वह इनकार करते रहे।
🕔tanveer ahmad

07-01-2020-
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने खनन घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के दोनों बेटों अनिल प्रजापति व अनुराग प्रजापति को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया...

Read Full Article
लखनऊ हिंसा के आरोपी दारापुरी और सदफ जफर जेल से रिहा

लखनऊ हिंसा के आरोपी दारापुरी और सदफ जफर जेल से रिहा104

👤07-01-2020-नागरिकता अधिनियम कानून के खिलाफ शहर में हिंसा, तोड़फोड़ और आगजनी के आरोप में जेल में बंद पूर्व आईजी एसआर दारा पुरी और कांग्रेस कार्यकर्ता सदफ जफर की मंगलवार सुबह जेल प्रशासन ने रिहा कर दिया। इनपर आरोप है कि सीएए के विरोध में 20 दिसम्बर को लखनऊ में हुई हिंसा में शामिल थे।इसके अलावा करीब 150 अन्य आरोपी अभी जेल में बंद हैं। कोर्ट ने शनिवार को दारापुरी और सदफ समेत 13 आरोपियों की जमानत अर्जी मंजूर कर ली थी। सोमवार की शाम देर से इनका रिहाई आदेश जेल प्रशासन को मिला था। जिसकी वजह से मंगलवार सुबह जेल प्रशासन ने कानूनी  करवाई पूरी करने बाद सुबह करीब 10 बजे इन्हें रूह कर दिया।
🕔tanveer ahmad

07-01-2020-नागरिकता अधिनियम कानून के खिलाफ शहर में हिंसा, तोड़फोड़ और आगजनी के आरोप में जेल में बंद पूर्व आईजी एसआर दारा पुरी और कांग्रेस कार्यकर्ता सदफ जफर की मंगलवार सुबह जेल प्रशासन...

Read Full Article
'पाकिस्तान में एक तरह का ना दिखाई देने वाला मार्शल लॉ लागू है'

'पाकिस्तान में एक तरह का ना दिखाई देने वाला मार्शल लॉ लागू है'843

👤06-01-2020-विभिन्न देशों में रह रहे असंतुष्ट पाकिस्तानी नागरिकों ने वॉशिंगटन में आयोजित एक सम्मेलन में एकत्र होकर पाकिस्तान में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कम होने की स्थिति में वहां मानव अधिकारों, बहुलवादी विचारों और लोकतंत्र को समर्थन देने के विभिन्न तरीकों के बारे में चर्चा की।एक बयान में कहा गया है कि दो दिनों तक चली इस चर्चा की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी ने की और यह सम्मेलन रविवार (5 जनवरी) को समाप्त होगा।उदारवादियों और बलोच, सिंधी, पश्तून और सेराकी सहित कई समुदाय से जुड़े प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया और पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति को मार्शल लॉ लागू होने जैसा बताया।इस सम्मेलन में विद्वान, पत्रकार, ब्लॉगर्स और सोशल मीडिया में सक्रिय रहने वाले लोगों ने इस सम्मेलन में भाग लिया गया जिनमें से कई निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे हैं। यह सम्मेलन पाकिस्तानियों के एक समूह साउथ एशियन्स अगेन्स्ट टेरेरिज्म एण्ड फॉर ह्यूमन राइट्स (साथ) द्वार चौथी बार आयोजित किया गया है।सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रमुख प्रतिभागियों में पूर्व सीनेटर अफरासियाब खट्टक, पूर्व राजदूत कामरान शफी, डेली टाइम्स के पूर्व संपादक राशिद रहमान, पत्रकार ताहा सिद्दीकी, गुल बुखारी, मारवी सर्मेड और कार्यकर्ता गुलालाई इस्माइल शामिल थे। इसके पहले साथ सम्मेलन का आयोजन वर्ष 2016 और 2017 में लंदन में और 2018 में वाशिंगटन डीसी में किया गया था।
🕔 एजेंसी

06-01-2020-विभिन्न देशों में रह रहे असंतुष्ट पाकिस्तानी नागरिकों ने वॉशिंगटन में आयोजित एक सम्मेलन में एकत्र होकर पाकिस्तान में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कम होने की स्थिति में वहां...

Read Full Article
'पाकिस्तान में एक तरह का ना दिखाई देने वाला मार्शल लॉ लागू है'

'पाकिस्तान में एक तरह का ना दिखाई देने वाला मार्शल लॉ लागू है'50

👤06-01-2020-विभिन्न देशों में रह रहे असंतुष्ट पाकिस्तानी नागरिकों ने वॉशिंगटन में आयोजित एक सम्मेलन में एकत्र होकर पाकिस्तान में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कम होने की स्थिति में वहां मानव अधिकारों, बहुलवादी विचारों और लोकतंत्र को समर्थन देने के विभिन्न तरीकों के बारे में चर्चा की।एक बयान में कहा गया है कि दो दिनों तक चली इस चर्चा की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी ने की और यह सम्मेलन रविवार (5 जनवरी) को समाप्त होगा।उदारवादियों और बलोच, सिंधी, पश्तून और सेराकी सहित कई समुदाय से जुड़े प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया और पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति को मार्शल लॉ लागू होने जैसा बताया।इस सम्मेलन में विद्वान, पत्रकार, ब्लॉगर्स और सोशल मीडिया में सक्रिय रहने वाले लोगों ने इस सम्मेलन में भाग लिया गया जिनमें से कई निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे हैं। यह सम्मेलन पाकिस्तानियों के एक समूह साउथ एशियन्स अगेन्स्ट टेरेरिज्म एण्ड फॉर ह्यूमन राइट्स (साथ) द्वार चौथी बार आयोजित किया गया है।सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रमुख प्रतिभागियों में पूर्व सीनेटर अफरासियाब खट्टक, पूर्व राजदूत कामरान शफी, डेली टाइम्स के पूर्व संपादक राशिद रहमान, पत्रकार ताहा सिद्दीकी, गुल बुखारी, मारवी सर्मेड और कार्यकर्ता गुलालाई इस्माइल शामिल थे। इसके पहले साथ सम्मेलन का आयोजन वर्ष 2016 और 2017 में लंदन में और 2018 में वाशिंगटन डीसी में किया गया था।
🕔 एजेंसी

06-01-2020-विभिन्न देशों में रह रहे असंतुष्ट पाकिस्तानी नागरिकों ने वॉशिंगटन में आयोजित एक सम्मेलन में एकत्र होकर पाकिस्तान में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कम होने की स्थिति में वहां...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article